Back
कानपुर: गंगा किनारे महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप!
PPPraveen Pandey
FollowJul 22, 2025 04:04:58
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर ब्रेकिंग
गंगा किनारे संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप
महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान, हत्याकर फेंके जाने की आशंका
महिला का शव मिला देख लोगों की उमड़ी भीड़
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
बाइट-सत्यजीत गुप्ता-DCP पूर्वी
घटना थाना जाजमऊ के गंगापुल के पास का है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DBDURGESH BISEN
FollowJul 22, 2025 11:02:10Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेंड्रा / स्लग जाम / 22-7-25/
एंकर - गिरते पानी में कांग्रेस ने किया उग्र प्रदर्शन , रानी दुर्गावती तिराहे पर कांग्रेसियों ने बीच सड़क पर टायर जला कर लगाया सड़क जाम, लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती पर भी डिविजन इंजीनियर ऑफिस में पहुंचे ताला लगाने , लगातार हो रही बारिश के बावजूद कांग्रेसियों ने किया बीच सड़क पर आर्थिक नाकेबंदी और प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर किया गया प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम...
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमे कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में लगातार पेड़ो की कटाई एवं कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओ पर हो रहे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यवाही के विरोध व जिले में हो रही अघोषित विधुत कटौती को लेकर आज गौरेला के रानी दुर्गावती तिराहे में कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव व पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर हल्ला बोल करते हुए प्रदर्शन करते रहें इस दौरान अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी बारिश के बावजूद भी कांग्रेसी सड़कों पर बैठे रहे कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पहले से ही व्यवस्था को दुरुस्त करके रख रहा और यातायात में किसी प्रकार से लोगों को असुविधा ना हो जिसके लिए पहले से यातायात को परिवर्तित मार्ग से आवागमन सुचारू रूप से शुरू रहा,,, धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचकर भी गेट में तालाबंदी करने की कोशिश की लेकिन मौके पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों के होने के कारण तालाबंदी नहीं कर पाई,,कांग्रेसियों का आरोप है कि जिले में लगातार अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं और विभाग को लोगों की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं है,, कांग्रेसियों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी कमर कसी हुई थी और मौके पर मौजूद थी।।
बाइट उत्तम वासुदेव जिला अध्यक्ष गले मे साफ़ी डाले हुए।
बाइट डॉ के के ध्रुव पूर्व विधायक मरवाही विधानसभा।जैकेट पहने हुए।
बाइट ओम चन्देल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपीएम वर्दी पहने हुए।
0
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 22, 2025 11:01:53Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : नैनीताल रोड स्थित शारदा मार्केट में सड़क चौड़ीकरण का लाभ उठाकर होटल के कमरों को तोड़कर बनाए जा रहे करीब छह दर्जन से अधिक दुकानों पर मंगलवार को विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए नगर निगम, प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। सिटी मजिस्ट्रेट एवं जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव गोपाल चौहान ने बताया सड़क चौड़ीकरण के दौरान कुछ दुकान बनाए जाने की अनुमति दी गई थी लेकिन मानकों के विपरीत काफी निर्माण किया गया है जिस पर आज कार्रवाई की गई है जांच में सामने आया कि निर्माण कार्य बिना स्वीकृति और नियमों के खिलाफ किया जा रहा है। इस पर प्राधिकरण ने निर्माणकर्ता को चालन जारी किया था, लेकिन कार्य नहीं रोके जाने पर आज प्राधिकरण ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की, कार्यवाही के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कुछ व्यापारियों ने विरोध भी जताया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रही। विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध निर्माण पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।
बाइट : गोपाल चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट एवं संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण
1
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 22, 2025 11:01:43New Tehri, Uttarakhand:
Tehri
Name Saurabh Singh
Slug- दूरस्थ भिलंगना विकासखंड के थाती नेलचामी से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी के लिए युवा नेता प्रमोद बिष्ट एक बार फिर मैदान में।
Anchor- प्रदेश के सबसे बड़े विकासखंड और टिहरी जिले के दूरस्थ भिलंगना विकासखंड के थाती नेलचामी से युवा नेता प्रमोद बिष्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है और एक बार फिर से अपनी जीत का दावा कर रहे है,प्रमोद बिष्ट का कहना है कि पिछले पंचायत चुनाव में जनता ने उन पर विश्वास जताया था और क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कामों जनता के विश्वास पर खरे उतरे है और उन्हें विश्वास है कि अब फिर से जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो वो प्रमुख की दावेदारी भी करेंगे और सिर्फ अपने ही क्षेत्र का नहीं पूरे भिलंगना विकासखंड के विकास के लिए काम करेंगे।
Byte- प्रमोद बिष्ट,युवा प्रत्याशी
1
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 22, 2025 11:01:36Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 22/7/2025
टॉपलाइन । संभल में हिंदू मुस्लिम सौहार्द की तस्वीरें सामने आई हैं। संभल में मुस्लिमों ने आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल करते हुए जिले के एस पी कृष्ण विश्नोई के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ कांवड़ियों के जत्थे पर पुष्प वर्षा की है ,मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों को फल भी वितरित किए ।
खास बात यह थी , कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल थी , एस पी कृष्ण विश्नोई ने मुस्लिम समाज के लोगों की इस पहल की तारीफ की है ।
बाइट कृष्ण विश्नोई एस पी संभल
1
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 22, 2025 11:01:29Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
भाजपा नेता की माँ की ट्रेन में अस्थियां हुई चोरी,
इंदौर के बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी अपनी मां की अस्थियां लेकर ट्रेन से जा रहे थे हरिद्वार ,
आंख खुलने पर शोर मचाने पर चोर को ट्रेन के अंदर दबोचा,
चोर को ट्रेन के अंदर शिकाया सबक,
ट्रेन के अंदर रखी अस्थियां चुराने की की गई कोशिश,
चोरी करते चोर रंगे हाथ पकड़ा,कलश किया बरामद
इंदौर और आगरा कैंट के बीच हुई घटना,
इंदौर के रहने वाले भाजपा नेता देवेंद्र ने तुरंत रेलवे पुलिस को किया सूचित,
आगरा कैंट उतरकर जीआरपी पुलिस को सौंपा चोर,
कपिल अग्रवाल
आगरा
3
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 22, 2025 11:00:59Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में हुई बारिश ने नगर पालिका परिषद की पोल खोलकर रख दी है | जहां जरा सी देर हुई बारिश से बड़ौत के मैन बाजार में जलभराव हो गया ओर वहां से गुजर रहे काँवड़ियों को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ा | ओर कुछ काँवड़िये कुछ देर रुककर ही अपने गंत्वयों की ओर बढ़े है | दरअसल आपको बता दें कि हरिद्वार से कांवड़ लेकर काँवड़िये बड़ौत बुढ़ाना मार्ग ओर होते हुए बड़ौत के बीच बाजार रास्ते से ही हरियाणा, राजस्थान ओर दिल्ली जा रहे है लेकिन आज हुई बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोलकर रख दी है जहां जरा देर हुई बारिश से नाले उफान पर आ गए ओर रास्तो में जलभराव हो गया ओर यहाँ से गुजरने वाले काँवड़ियों को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ा है |
बाईट :--- काँवड़िया
4
Report
SKShrawan Kumar Soni
FollowJul 22, 2025 11:00:49Barwadih, Jharkhand:
पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में वज्रपात का कहर देखने को मिला। जहां खेत में काम कर रही 2 महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सहदेवा गांव में 45 वर्षीय आशा देवी और बांसडीह गांव में 40 वर्षीय मानती देवी अपने अपने खेत में धान रोप रही थी। अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसके चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। दोनों घटनाओं के बाद परिजन महिलाओं को इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।
बाइट - परिजन
4
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 22, 2025 11:00:41Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-DEAD BODY
DATE:-22.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। नगर थाना पुलिस ने कुरौता स्टेशन के समीप सड़क किनारे से एक अज्ञात युवती के शव को बरामद किया है।नगर थानाध्यक्ष सुनील सहनी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश मे जूटी है।नगर थानाध्यक्ष सुनील सहनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती का शव पानी मे है।और ग्रामीणों के द्वारा शव को पानी से निकाल कर सड़क किनारे रखा गया है।फिलहाल शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।प्रथमदृष्टया पुलिस पानी मे डुबने या सर्पदंश से मौत की वजह मान रही है।हालांकि पोस्टमार्टम और एफएसएल जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खूलासा हो पाएगा।वहीं पुलिस शव के शिनाख्त मे जूटी है।
बाइट - सुनील साहनी, नगर थानाध्यक्ष, लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 22, 2025 11:00:35Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में रेवा पुल पर ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर,टक्कर के बाद पिकअप चालक पिकअप के साथ गिरा नारायणी गंडक में,काफी मशक्कत के बाद पिकअप चालक का शव बरामद
Anchor -मुजफ्फरपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है,जहां कैंटेंर ट्रक और पिकअप की जबरदस्त टक्कर के बाद पिकअप चालक पिकअप के साथ नारायणी गंडक नदी में जा गिरा है.घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और मौके पर अपराध तफरी की स्थिति बन गई.घटना की सूचना पर पहुंची सरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची,जहां स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम की मदद से कई घंटे के मशक्कत के बाद पिकअप के चालक को जिंदा बचा लिया गया, लेकिन पिकअप पर सवार उसके मालिक की मौत हो गई.साथ ही क्रेन के मदद से पिकअप को नदी से निकाला गया. बताया जा रहा है कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर बाजार स्थित पानी टंकी चौक निवासी रघुनाथ साह का 25 वर्षीय पुत्र पुत्र पप्पू कुमार सब्जी का थोक विक्रेता था.जो प्रतिदिन पटना सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर मोतीपुर सब्जी मंडी में लाकर बिक्री करने का काम करता था.वहीं देर रात भी वह पटना सब्जी मंडी से सब्जी लेकर अपने पिकअप से मोतीपुर के लिए आ रहा था,तभी जिले के सरैया थाना क्षेत्र के नारायणी गंडक नदी के रेवा पुल पर एक कैंटेनर ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई.जिसके बाद चालक पिकअप सहित नदी में जा गिरा.वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप गाड़ी को नदी से बाहर निकाल लिया.वहीं सूचना पर पहुंची SDRF की टीम और गोताखोरों की मदद से कई घंटों के मशक्कत के बाद पिकअप मालिक पप्पू कुमार के शव को बरामद कर लिया है.वहीं पुलिस बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरे मामले को लेकर स्थानीय गोताखोर सह पूर्व मुखिया गणिनाथ साहनी ने बताया रेवा पुल के ऊपर कंटेनर ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई उसके बाद पिकअप पर सवार दो व्यक्ति पिकअप के साथ नदी में गिर पड़ा इसके बाद एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोर की मदद से एक व्यक्ति को बचा लिया गया जबकि दूसरा व्यक्ति की मौत हो गई.जिसके डेड बॉडी को भी बाहर निकाल लिया गया है.
बाइट - गणिनाथ सहनी, पुर्व मुखिया सह गोताखोर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
3
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 22, 2025 11:00:27Patna, Bihar:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनना चाहिए के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि क्या बनना चाहिए नहीं बनना चाहिए यह नीतीश कुमार ही बताएंगे हम सफेद कपड़ा पहन के आए हैं विरोध हो ही रहा है sir को लेकर विपक्ष के विरोध पर कहा कि जो मुद्दा है उसे पर विरोध हो रहा है
तेज प्रताप ने कहा मेरा सदा जीवन उच्च विचार है मै सिर्फ शनिवार को कला कुर्ता पहनता हूं मेरे ऊपर शनिचरा ग्रह है
सदन आ रहे हैं हाजिरी बना रहे हैं चले जा रहे हैं जब पूछा गया सदन में जाते तो आवाज बुलंद होती तो तेज प्रताप ने कहा आवाज मेरा ऐसा ही बुलंद है
बाइट--- तेज प्रताप यादव राजद विधायक
1
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 22, 2025 11:00:18Delhi, Delhi:
दिल्ली में बारिश के बाद हुआ जल भराव,बांध रोड पर 3 फीट पानी भरा यातायात प्रभावित
Anchor /vo: राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह हुई बारिश के बाद दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में जल भराव की समस्या देखी जा रही है इसी करी में देवली विधानसभा क्षेत्र के बांध रोड पर बारिश के बाद जबरदस्त जल भराव देखा गया जहां हर सड़क पर तकरीबन 2 से 3 फीट पानी भरा हुआ था जिससे लोगों को यातायात करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कई लोग तो जल भराव होने की वजह से सड़कों पर बने गड्ढे पता नहीं चल पाया और वह अपने वाहन के साथ उस गड्ढे में फस गए तो वहीं कुछ लोग गिरते हुए भी दिखाई दिए. जबकि दिल्ली सरकार ने यह दावा किया था कि इस बार के बारिश में दिल्ली के किसी भी इलाके में जल भराव की समस्या देखने को नहीं मिलेगी लेकिन उन दावों की पोल आज के हुई बारिश ने खोल दी है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी दिल्ली में बारिश होती है बांध रोड पर इसी तरह जल भराव देखने को मिलता है आज भी बारिश के बाद जल भरा हुआ है जिसके कारण हम लोगों को काफी समस्याएं हो रही है हम लोग कहीं भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
बाईट : स्थानीय लोगों की
4
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 22, 2025 10:49:11Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा के पदम नगर थाना क्षेत्र में सांप का खेल दिखाने के दौरान एक युवक को सांप ने डस लिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने सपेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
20
Report
RRRikeshwar Rana
FollowJul 22, 2025 10:39:46Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग :-
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्यवाही के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दंतेवाड़ा के रावन डेंग चौक पर किया चक्का जाम।
कांग्रेसियों ने आर्थिक नाकेबंदी करते हुए केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों को दबाने का काम कर रही है।
चौक-चौराहों पर यातायात बाधित हुआ, वहीं मौके पर सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है।
18
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 22, 2025 10:39:35Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। जिला पुलिस अधीक्षक रतनसिंह के निर्देश पर मंगलवार को यातायात पुलिस तथा परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से बाल वाहिनियों की चैकिंग की। इस दौरान बिना परमिट बच्चों का परिवहन कर रही नीजी स्कूलों की तीन बसों तथा चार टैंपों को जब्त किया। इस दौरान र्कावाहीं टीम ने सभी पर 64 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल मंगलचंद ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक रतनसिंह के निर्देश पर मंगलवार को शहर के चांग गेट क्षेत्र में बाल वाहिनियों की चैंकिंग की गई। इस दौरान बिना परमिट स्कूलों बच्चों का परिवहन कर रही बसों तथा टैंपों को जब्त किए गए। साथ ही इनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाहीं की गई। कार्यवाहीं के दौरान एमवीआई जलसिंह मीना, हैड कांस्टेबल मंगलचंद, श्रवणसिंह, सुरेन्द्रसिंह, गुलाब काठात तथा दौलतसिंह आदि शामिल रहे।
BITE_ हैड कांस्टेबल मंगलचंद
17
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 22, 2025 10:39:30Karauli, Rajasthan:
सड़क निर्माण कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर लीलौटीं गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - बझेड़ा ग्राम पंचायत के लीलौटी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने गांव में सड़क निर्माण कराने, स्कूल के लिए खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन और क्षेत्र में लेपर्ड के मूवमेंट की समस्या का समाधान कराने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
लीलौटी गांव निवासी विकास पप्पू राम मीणा, रघुवीर, प्रेमराज, चैन सिंह, देशराज आदि ने बताया कि गांव में लंबे समय से लेपर्ड का मूवमेंट बना हुआ है, जिससे ग्रामीण डरे और परेशान हैं। कई बार वन विभाग और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विद्यालय में खेल मैदान नहीं है, जबकि आसपास पर्याप्त चरागाह भूमि उपलब्ध है। ऐसे में उन्होंने खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन की मांग की है।
गांव के लोगों ने यह भी बताया कि गांव के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव में सड़क निर्माण कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा कि इन समस्याओं को पहले भी प्रशासन के सामने कई बार रखा गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। इस बार उन्होंने समाधान की जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
बाइट - ग्रामीण
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
12
Report