Back
कलयुगी पुत्र ने पिता की हत्या की, सिर्फ मोबाइल के लिए!
OTOP TIWARI
Jul 31, 2025 15:32:20
Surajpur, Chhattisgarh
एंकर -- सूरजपुर में कलयुगी पुत्र ने मोबाइल के लिए रुपये नहीं देने से नाराज होकर अपने पिता की डंडे से वारकर हत्या कर दी,,पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,,दरअसल प्रेमनगर थाना इलाके के हरिहरपर रिझनाबहार का यह पूरा मामला है,,बताया जा रहा है कि रामभरोस नाम का युवक अपने पिता सोमारसाय पंडो से मोबाइल खरीदने पांच हजार रुपये की मांग की,,इस पर उसके पिता ने पैसे देने से मना कर दिया इस बात से नाराज पुत्र ने पिता को धक्का देकर गिरा दिया,और डंडे उसकी बेदम पिटाई कर दी, जिसके बाद कलयुगी पुत्र वहां से भाग अपने रिश्ते के चाचा शिव भजन के घर पहुंच कर उसे घटना की जानकारी दी,,जानकारी मिलने के बाद अन्य लोगों के साथ उसके घर पहंचे शिवभजन ने देखा कि घटना में गंभीर रूप से घायल सोमारसाय की मौत हो गई है,, उसने तत्काल प्रेमनगर पुलिस को घटना की सूचना दी,,जिस पर मौके पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया पूछताछ में जुर्म कुबूल करने के बाद कलयुगी पुत्र को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया,,
बाइट -01- संतोष कुमार महतो,, एडिशनल एसपी सूरजपुर
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 01, 2025 12:00:18Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले मे गत दिनो मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव मे स्कूल बिल्डिंग गिरने के हादसे में 7 छात्रों की मौत हो गई थी वहीं 22 बच्चे घायल हो गए थे . इसी घटनाक्रम को लेकर नरेश मीणा ने भी झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया था और उनकी पुलिस अधिकारियों और जवानों से भी झड़प हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और बाद में कोर्ट ने 8 अगस्त तक नरेश मीणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसी मामले को लेकर आज मीणा समुदाय और सर्व समाज के अन्य पदाधिकारियो ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय कलेक्ट्रेट पर धरना देकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया और बाद में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पीड़ित परिवारों को एक करोड रुपए का मुआवजा देने और नरेश मीणा को तुरंत रिहा करने की मांग की।
VO 1_ मामले में मीणा समाज के पदाधिकारी और धरने पर बैठे अन्य लोगों ने बताया कि गत 25 जुलाई को मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव मे सरकारी स्कूल बिल्डिंग की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी वहीं 22 बच्चे घायल हो गए थे । इसी मामले में नरेश मीणा ने झालावाड़ के जिला अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया था सारे मामले में प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि जिस तरह अहमदाबाद प्लेन हादसे में मारे गए लोगों को एक करोड रुपए की मुआवजा राशि दी गई है । वैसे ही सरकारी स्कूल बिल्डिंग के गिरने से हुए हादसे मे मृतक बच्चो के परिजनों को भी एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए । प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि नरेश मीणा इन्हीं बच्चों के लिए न्याय मांग रहे थे जिस पर उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया । बाद में धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड भी प्रदर्शनकारी लोगों से मिले और उनका ज्ञापन लिया । वहीं सारे मामले में जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनकारी लोगों को इस हादसे में मृतक परिवारों के लिए किया जा रहे कार्यों सहायता राशि और गांव के लिए किए जाने वाले विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तो साथ ही प्रदर्शनकारी लोगों का ज्ञापन सरकार के स्तर तक भिजवाने का भी आश्वासन दिया ।
बाइट_ प्रेम मीणा, एडवोकेट (प्रदर्शनकारी)
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 01, 2025 11:51:03Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद आईआईटी आइएसएम के 45वे दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शामिल हुई।राष्ट्रपति के अलावे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,राज्यपाल संतोष गंगवार और मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी उपस्थित रहे।आईआईटी आइएसएम लोअर ग्राउंड में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था।राष्ट्रपति पास आउट हुए छात्र छात्राओं को मेडल और डिग्री प्रदान की।वही राष्ट्रपति ने अपने सम्बोधन में छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित की।
1250 छात्र छात्राओं को इस बार मेडल डिग्री दिया गया है।
छात्र छात्राओं को मेडल व डिग्री प्रदान करने के बाद राष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गई। जिला प्रशासन सुरक्षा के बीच काफिले के साथ बरवाअड्डा एयरपोर्ट लेकर पहुँचे। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की थी। एयरपोर्ट से आईआईटी आइएसएम कार्यक्रम स्थल तक जगह जगह पुलिस जवान, मजिस्ट्रेट तैनात रहे। मेडल डिग्री पाने वाले छात्र छात्राओं ने कहा कि राष्ट्रपति के हाथों उन्हें मेडल डिग्री मिला है। यह कभी भी सोचना नही था।यह अनमोल पल है।उनकी सफलता का श्रेय माता पिता को है। देश की सेवा करने का लक्ष्य है। वही कार्यक्रम में पूर्व सांसद पीएम सिंह में कहा
राष्ट्रपति संबोधन
बाइट -- सुष्मिता मिश्रा(गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा)
बाइट -- समीरन कौर(सिल्वर मेडलिस्ट, छात्रा)
बाइट -- अनुराग कुमार (छात्र)
बाइट -- आर्यिका चटर्जी, छात्र
बाइट --- आकाश पासवान , छात्र
बाइट --- पीएम सिंह, पूर्व सांसद धनबाद
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowAug 01, 2025 11:50:37Keonjhar, Odisha:
ଆଙ୍କର - କେନ୍ଦୁଝର ପୋଲିସ କୁ ବଡ଼ ସଫଳତା । ୨୧୩ ଗ୍ରାମ ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର , ୮ ଲକ୍ଷ ୩୦ ହଜାର ଟଙ୍କା, ୧୨ ମୋବାଇଲ ଜବତ ସହ ୨୧ ଜଣ ଗିରଫ । କେନ୍ଦୁଝର ଏସପି ଙ୍କ ନିର୍ଦ୍ଦେଶକ୍ରମେ ସ୍ପେଷାଲ ସ୍କ୍ୱାର୍ଡ ପକ୍ଷରୁ ୨ ଦିନ ଧରି ଆନନ୍ଦପୁର ଉପଖଣ୍ଡ ଘଷିପୁରା, ଆନନ୍ଦପୁର, ରାମଚନ୍ଦ୍ରପୁର ଏବଂ ନନ୍ଦିପଦା ଥାନା ଅଞ୍ଚଳରେ ଚଢାଉ କରିଥିଲା। ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର କାରବାର କରୁଥିବା ଅଭିଯୋଗ ରେ ବିଭିନ୍ନ ଥାନା ଅଞ୍ଚଳରୁ ୨୧ ଜଣ ଅଭିଯୁକ୍ତଙ୍କୁ ଗିରଫ କରବା ସହ ସେମାନଙ୍କ ଠାରୁ ୨୧୩ ଗ୍ରାମ ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର , ନଗଦ ୮ ଲକ୍ଷ ୩୦ ହଜାର ଟଙ୍କା ସହ ୧୨ ଟି ମୋବାଇଲ ଜବତ କରିଥିବା ନେଇ ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀରେ ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି କେନ୍ଦୁଝର ର ଅତିରିକ୍ତ ଏସପି ପ୍ରତ୍ୟୁଷ ମହାପାତ୍ର। ବିଭିନ୍ନ ସମୟରେ ଆନନ୍ଦପୁର ଉପଖଣ୍ଡ ରେ ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର କାରବାର ନେଇ ଅଭିଯୋଗ ହୋଇଆସୁଥିଲା । ଅଭିଯୋଗ ଆଧାରରେ ଶାଳପଡା ହାଟ ପଡିଆ, ଶାଳବଣି ଛକ ଆଦି ସ୍ଥାନରେ ଏହି କାରବାର ହେଉଥିବା ପୋଲିସ ପ୍ରକାଶ କରିଛି। ଏହି ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର କାରବାର ରେ ଆହୁରି ଅନେକ ବ୍ୟକ୍ତି ସଂପୃକ୍ତ ଅଛନ୍ତି ସେମାନଙ୍କୁ ଗିରଫ କରାଯିବା ସହ ଚଢାଉ ଜାରି ରହିବ ବୋଲି ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀରେ ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି ଅତିରିକ୍ତ ଏସପି।
ବାଇଟ- ପ୍ରତ୍ୟୁଷ ମହାପାତ୍ର, ଅତିରିକ୍ତ ଏସପି, କେନ୍ଦୁଝର
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowAug 01, 2025 11:50:26Jaipur, Rajasthan:
जयपुर शहर बीजेपी.. कार्यकारिणी में पॉवर का खेल, विवादों में उलझ कर हुई 'फेल'
नोट.. सूची की कॉपी अटैच,
जयपुर vishnu
जयपुर शहर भाजपा कार्यकारिणी की सूची आज अचानक बाहर आई, लेकिन तत्काल ही उसे वापस ले लिया गया। जी राजस्थान की अंदरुनी पड़ताल में सामने आया कि सूची में पूरी तरह ताकत का खेल दिखाई दिया। इसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री मंत्री, विधायक तक के नाम शामिल किए गए, लेकिन फिर भी सूची फेल हो गई। अब इस सूची को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में सवाल उठ रहे हैं??
बीजेपी में जयपुर शहर अध्यक्ष पद पर अमित गोयल की करीब 5 महीने पहले घोषणा कर दी थी। 5 महीने में अमित गोयल अपनी जिला कार्यकारिणी नहीं घोषित कर पा रहे थे। राजधानी जयपुर का जिला होने के कारण यहां पर अमित गोयल के सामने पावर का खेल चुनौती बना हुआ है इस बीच आज अचानक जयपुर शहर अध्यक्ष की ओर से जिला कार्यकारी की घोषणा कर दी गई हालांकि कुछ समय बाद ही इस कार्यकारिणी सूची को वापस ले लिया गया। पहले सूची जारी कर ले और फिर इसे वापस लेने को लेकर कार्यकर्ताओं में कौतूहल बना हुआ है। कार्यकारिणी को लेकर अलग-अलग प्रकार की चर्चाएं कार्यकर्ताओं के बीच चल रही है।
इधर कार्यकारिणी के नामों को देखकर पता चलता है कि इसमें जमकर पावर का खेल हुआ। कार्यकारिणी में किसकी कितनी चली, या किसी नेता दी गई। इसकी पूरी अंदरूनी कहानी जी राजस्थान के पास है। कार्यकाल में जयपुर शहर के जनप्रतिनिधियों नेताओं और यहां तक की संघ परिवार को भी संतुष्ट करने का प्रयास किया गया।
कार्यकारिणी में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, विधायकों तक की सिफारिश को शामिल किया गया। सूची में संतुलन बिठाने की कोशिश की गई, लेकिन फिर भी कमी रह गई ! सोशल मीडिया पर बाहर आए नाम, किसकी सिफारिश से किसको बनाया पदाधिकारी, इसकी संपूर्ण जानकारी दी राजस्थान के पास है।
34 सदस्यीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी के नाम
के आगे सिफारिश करने वालों प्रमुख हो के नाम लिखे गए हैं। सूची में मुख्यमंत्री के 2, मुख्यमंत्री कार्यालय का1, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के 4, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के 2, विधायक बालमुकुंद आचार्य के 2 नाम शामिल किए गए । इसी तरह उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ
विधायक गोपाल शर्मा, कैलाश वर्मा, अशोक परनामी, चंद्र मनोहर बटवाडा की सिफारिश पर एक-एक नाम आया है। वहीं 9 पदाधिकारी कार्य के आधार पर नियुक्त करना बताया गया।
सूची जारी तो फिर अवैध कैसे ?
जयपुर शहर भाजपा की सूची जारी की गई लेकिन तत्काल वापस ले लिया गया। इसके बाद शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण दिया कि यह सूची अवैध है वैध सूची कुछ दिनों बाद जारी की जाएगी। इस पर कार्यकर्ताओं के बीच में सवाल उठ रहा है की सूची पर अमित गोयल के हस्ताक्षर है ऐसे में अवैध कैसे हुई ? हालांकि जल्दबाजी में जारी की गई सूची हो सकती है लेकिन अवैध कैसे हुई ? जयपुर शहर अध्यक्ष इस बात का जवाब दे पाएंगे।
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 01, 2025 11:50:10Dholpur, Rajasthan:
पार्वती बांध आँगई के एक बार फिर से खुले गेट , बांध के 4 गेटों को करीब 2 -2 फ़ीट खोलकर 4217.70 क्यूसेक पानी किया जा रहा डिस्चार्ज , पार्वती बांध का जलस्तर 222.70 मीटर पर पहुँचा , सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर सहित पुलिस जाब्ता बांध पर मौजूद
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा उपखंड के आँगई पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के बाद एक बार फिर से बांध के गेट खुल गए है। पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से पानी की जबरदस्त आवक हो रही हैं। बांध के जलस्तर को लगातार बढ़ता देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पार्वती बांध के 4 गेटों को 2-2 फुट खोल दिया हैं जिससे करीब 4217 क्यूसेक पानी निकाला जावेगा। सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते आज सुबह बांध की भराव क्षमता पर पहुंच गया। एवं पार्वती बांध में लगातार पानी की आवक हो रही हैं। बांध में लगातार पानी बढ़ने की सूचना पर धौलपुर उच्चाधिकारियों के निर्णय पर बांध के 4 गेट खोल कर 4217 क्यूसेक पानी निकासी की गई। प्रशासन ने भी गिरदावर, हल्का पटवारियों को नदी किनारे स्थित गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दे दिये है। एवं सतर्कता की दृष्टि से थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं बांध पर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 01, 2025 11:50:02Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा जिले के लालसोट में मोरेल डैम लगातार ओवर फ्लो है बांध पर दो फीट से अधिक की वेस्ट वेयर चल रही है सिंचाई विभाग की माने तो वेस्ट वेयर में अब तक 1370 एमसीएफटी पानी बह चुका जो बांध की कुल भराव क्षमता का पचास प्रतिशत है वही सेंडुलाई क्षेत्र में जल भराव से स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 01, 2025 11:49:51Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी में नगर निगम और पुलिस टीम ने रस बाहर तिराहे से लेकर सुभासगंज रोड तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। टीम को देखकर दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। लोग अपना-अपना सामान उठाते दिखाई दिए। शहर के सीपरी बाजार में रास्तों और नालियों पर अतिक्रमण के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। सडक किनारे लगे अवैध दुकानों और मकानों के सामने हुये अतिक्रमण को हटाने की मुहिम नगर निगम ने शुरु की है। सडक किनारे बने अतिक्रमणों को बुलडोजर के पीले पंजे यानि जे.सी.बी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। अभियान में नगर निगम अतिक्रमण दस्ता और नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मां वैष्णो साड़ी सेंटर के सामने अवैध निर्माण को ढहाने पहुंचे नगर निगम के दस्ते से दुकानदार के बीच विवाद हो गया। अतिक्रमण दस्ते में शामिल रिटायर्ड फौजियों ने दुकानदार को खींचकर बाहर कर दिया। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की गई। एक दुकानदार का सामना जब्त करके उससे जुर्माना वसूला जाएगा।
वी/ओ.1- झांसी नगर निगम के संयुक्त नगर आयुक्त वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीपरी बाजार में जो लोग सड़क पर अवैध अतिक्रमण किए हुए हैं जिसकी वजह से नालियां अवरुद्ध है और जल निकासी में दिक्कत हो रही है। उनका अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस दौरान एक दुकानदार का सामान जब्त कर उसके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।
बाइट-वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव .....संयुक्त नगर आयुक्त, नगर निगम झांसी
0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowAug 01, 2025 11:49:30Auraiya, Uttar Pradesh:
name:gaurav srivastava
locwtion:auraiya
anchor: औरैया जनपद में यमुना नदी खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर बह रही है ऐसे में औरैया सदर तहसील और अजीतमल तहसील के कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। दो दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है ऐसे में उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है हालांकि जिला प्रशासन ने ऊंचे स्थानों पर कैंप लगाकर उनके रहने की व्यवस्था की है साथ ही उन्हें लंच और डिनर भी बांटा जा रहा है। आज औरैया सदर विधायक गुड़िया कठेरिया और डीएम डॉक्टर इन मणि त्रिपाठी ने गांव में पहुंचकर बाल की स्थिति का जायजा लिया साथ ही उन्हें बाढ़ राहत सामग्री भी वितरण की। जिला प्रशासन ने बाढ़ राहत सामग्री में आटा चावल तेल दाल मोमबत्ती शहद और जरूरी सामान दिया गया अगर सिक्योरिटी गांव की बात करें तो वहां पर पूरा गांव जलमग्न है वैसे मैं वहां के 200 परिवारों को सामग्री वितरित की गई। जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि यमुना में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है और उम्मीद है जताई कि आज शाम से बाढ़ का पानी कम होने लगेगा इसके बाद कुछ राहत मिलेगी। वहीं सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने कहा बाढ़ प्रभावित लोगों को हर जरूर का सामान मुहैया कराएगी।
बाइट: डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी डीएम
बाइट:गुड़िया कठेरिया सदर विधायक औरैया
2
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowAug 01, 2025 11:48:58Delhi, Delhi:
दिल्ली के महापौर सरदार राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए देय संपत्ति कर पर 10 प्रतिशत छूट की समय-सीमा को 31 अगस्त, 2025 तक बढ़ा दिया है। यह निर्णय करदाताओं की सुविधा, कर आधार को व्यापक बनाने और राजस्व संग्रहण में वृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में करदाता आगे आ रहे हैं और निगम को कर भुगतान को लेकर उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है। इसी सक्रिय भागीदारी को ध्यान में रखते हुए पहले छूट की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ाया गया था। अब करदाताओं के सकारात्मक रुख और ‘सुनियो योजना 2025-26’ की सफलता को देखते हुए इस छूट अवधि को और एक माह बढ़ाकर 31 अगस्त 2025 तक कर दिया गया है।
स्थायी समिति की अध्यक्ष सुश्री सत्या शर्मा ने कहा कि सुनियो योजना और 10% छूट करदाताओं के बीच लोकप्रिय हो रही है और राजस्व संग्रहण को प्रोत्साहित कर रही है। अब, करदाताओं की उत्साहजनक भागीदारी और ‘सुनियो योजना 2025-26’ की सफलता को देखते हुए यह अवधि और एक माह के लिए, 31 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है।
सुश्री सत्या शर्मा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 31 अगस्त 2025 तक अपना संपत्ति कर जमा कर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाएं और दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर राजधानी के विकास में भागीदार बनें।
1
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowAug 01, 2025 11:48:42Raisen, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
रायसेन-इन दिनों मूँग ख़रीदी में
व्यापारी बन रहे किसानो के लिए बड़ी मुसीबत।
किसानो की जगह व्यापारियों की मूंग की हो रही तुलाई।
सरकार द्वारा किसानो की मूंग तुलाई की व्यवस्था की गई,लेकिन हो रही व्यापारियों की मूँग तुलाई।
बरेली एसडीएम संतोष मुद्गल का व्यापारी को डाटते हुए और उसे जेल भिजवाने का कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। SDM ने कहा पकडे गए तो ठीक कर दिए जाओगे...
जिले के देवरी का मामला...
किसानो की शिकायत मिलने पर पहुंचे थे एसडीएम संतोष मुद्गल
बरेली एसडीएम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से हो रहा वायरल।
वायरल वीडियो में एसडीएम संतोष मुदगल लगा रहे है फटकार और पुलिस से जांच करने का दे रहे है आदेश।
1
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 01, 2025 11:48:04Bhagalpur, Bihar:
एंकर - बिहार में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण SIR की प्रक्रिया पूरी हुई। बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पब्लिश हुई । इसको लेकर बिहार समेत देश के राजनीतिक गलियारों में सियासी पारा चढ़ गया। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को भी धमकी दे डाली है। इसपर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सब जमा हो चुका है किसिको कोई शिकायत नहीं है सिर्फ उनलोगों के अलावे जो बांग्लादेशियों को वोटर बनाना चाहते हैं। घुसपैठियों को यहां वोट देने का अधिकार है क्या। सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के नियमो का पालन करना चाहिए। राहुल गांधी ने तो चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकाया है। यह तब देता है आदमी कब हारने लगता है। नेता प्रतिपक्ष होकर ऐसी भाषा बोलना भारत के लोकतंत्र में ठीक नहीं है।
Byte- मनोज तिवारी, भाजपा सांसद
3
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 01, 2025 11:47:28Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। पर्यटन के क्षेत्र को बढावा देने और यात्रीयो की सुविधा के लिए राजनांदगांव यातायात पुलिस ने एक अनोखा नवाचार किया है जिसके तहत ऑटो रिक्शा पर युनिक नंबर लिखवाए जा रहे हैं । इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को ऑटो रिक्शा चालकों की पहचान करने और उनसे संपर्क करने में आसानी प्रदान करना है यातायात पुलिस ने आटो रिक्शा और ई रिक्शा को एक यूनिक नम्बर दिया है इसके साथ हि आटो रिक्शा मे चालक का नाम और मोबाईल नम्बर लिखवाया गया है इसके साथ हि पुलिस कंट्रोल रुम का मोबाईल नम्बर लिखवाया गया है यह पहल विशेष रूप से उन पर्यटकों अथवा आटो रिक्शा सवार यात्रीयो के लिए उपयोगी होगी जो शहर में नए हैं और ऑटो रिक्शा का उपयोग करना चाहते हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि ऑटो रिक्शा पर युनिक नंबर होने से पर्यटक अथवा आटो सवार आसानी से उस ऑटो रिक्शा की पहचान कर सकते हैं जिसका उपयोग उन्होंने किया है, खासकर यदि उन्हें कोई सामान या दस्तावेज छूट गया हो ।
बाईट -- राहुलदेव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
आटो रिक्शा मे युनिक नम्बर होने से पर्यटक या फिर आटो सवार को किसी ऑटो रिक्शा चालक के साथ कोई समस्या आती है तो वे आसानी से यातायात पुलिस से संपर्क कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें ऑटो रिक्शा का नंबर पता होगा बहरहाल यातायात पुलिस की यह पहल पर्यटकों की सुरक्षा में भी मदद करेगी वही ऑटो रिक्शा चालकों और पर्यटकों के बीच पारदर्शिता भी लाएगी जिससे दोनों के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय वातावरण बनेगा यातायात पुलिस की यह पहल राजनांदगांव में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों के लिए एक सुरक्षित और सुखद अनुभव बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित होगा ।
2
Report
GZGAURAV ZEE
FollowAug 01, 2025 11:47:21Kasganj, Uttar Pradesh:
शिक्षिका व मकान मालिक की नाबालिक बेटी के अश्लील फोटो वीडियो बनाकर दुष्कर्म किया पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में किराए के मकान में रह रही शिक्षिका व मकान मालिक की नाबालिक बेटी के अश्लील फोटो वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर उनके साथ कई बार दुष्कर्म किया शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल मामला जनपद कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र का है वादिया ने थाना सोरों में तहरीर देकर अवगत कराया कि अभियुक्त चाहत अल्वी पुत्री नईम, खुशनूर पुत्र मुन्ने खान कस्बा सोरों के निवासी है वादिया व उसके मकान मालिक की नाबालिक पुत्री के अश्लील फोटो,वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने की घटना कारित की है पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
24 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम चाहत अल्वी पुत्री नईम, खुशनूर पुत्र मुन्ने खान
एएसपी राजेश भारती
4
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 01, 2025 11:47:13Panna, Madhya Pradesh:
1-- कृष्णगढ़ में हुई युवक की सनसनीखेज हत्या का हुआ खुलासा।
2-- बहन से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए युवक की हत्या की गई
3--.घटना में शामिल दो आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
4-- मृतक से तंग आकर शराब पिलाकर , पत्थर पटक कर की गई हत्या ।
एंकर - पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कृष्णगढ़ में बीते 29-30 जुलाई 2025 की दरमियानी रात में हाट बाजार में 26 वर्षीय युवक लोकपाल लोधी की लाश मिली थी । इस अंधे हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही धर्वेंद्र लोधी सहित एक नाबालिक आरोपी ने मृतक द्वारा उसकी बहन के साथ छेड़खानी करने के चलते उसे शराब पिलकर मौत के घाट उतार दिया था।
बीओ :- पुलिस ने शक के आधार पर दोनो को अभिरक्षा मे लिया और कडाई से पूछताछ की गई । जिसमें दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक द्वारा आरोपियों की बहन के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी,कई बार समझाने के बावजूद न मानने पर शराब पिलाकर योजना बनाकर , पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई ।
बाइट - त्रिवेंद्र त्रिवेदी (थाना प्रभारी पवई)
4
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowAug 01, 2025 11:46:50Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -निजी स्कूलों से ज्यादा सैलरी पाने वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के सामान्य ज्ञान ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। जहां जिले में कई स्कूल जुगाड़ में संचालित हो रहे है तो कही जर्जर भवन में। जिले के जिम्मेदार अधिकारी शिक्षा व्यवस्था का बँटाधार कर रहे है। ऐसे में सरकार का करोडो व लाखों रुपये शिक्षा व्यवस्था को लेकर बर्बाद होता हुआ नजर आ रहा है।
वीओ_01_सरगुजा जिले के मैनपाट विकास खंड के सुपलगा में प्राथमिक शाला किराए के कच्चे मकान में संचालित किया जा रहा है। जिसकी वजह से शिक्षक और बच्चों को बरसात और ठण्ड में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जी मिडिया की ग्राउंड रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि जिले के कई ऐसे स्कूल किराए के भवन व जर्जर स्कूल भवन में स्कूल का संचालन किया जा रहा हैं, तो वही निजी स्कूल से ज्यादा सैलरी पाने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षकों को सामान्य ज्ञान तक की जानकरी नहीं है, ना ही बच्चो को कौन-कौन सा विषय पढ़ाया जाना हैं यह भी पता नहीं। वही पास के अभिभावकों ने भी बताया कि इस प्राथमिक शाला स्कूल में पढ़ाई नहीं होने पर हम प्राइवेट स्कूल में हमारे बच्चों को पढ़ने के लिए भेज रहे हैं।
वन टू वन_01_सुशील कुमार बखला और शिक्षक
बाईट_01_दिलमतिया मिंज_अभिभावक
वीओ_02_खराब शिक्षा व्यवस्था की जानकारी जब जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई तो उन्होंने कहा कि शिक्षकों को राज्य स्तरीय ट्रेनिंग दी जा रही है, साथ ही कहा कि सामान्य ज्ञान के सवाल शिक्षकों से नहीं करने चाहिए। वही किराए के मकान में संचालित हो रहे प्राथमिक शाला को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेने की बात कही है।
बाईट_02_डॉ दिनेश कुमार झा_जिला शिक्षा अधिकारी_सरगुजा
वीओ_03_गौरतलब है कि जिले के कलेक्टर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षकों के साथ ट्रेनिंग के अलावा बच्चों के खाने पीने तक की व्यवस्थाओं का जायजा समय-समय पर लेते हैं। लेकिन ऐसी शिक्षा व्यवस्था से क्या फायदा, जहां किराए के मकान में स्कूलों का संचालन हो रहा हो और शिक्षकों को सामान्य ज्ञान की जानकारी ना हो तो कैसे बढ़ेगा इंडिया।
3
Report