Back
जोधपुर में न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन: क्या सरकार सुन रही है?
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 25, 2025 12:36:28
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर प्रदेशभर में न्यायिक कर्मचारियों के कैडर पुनर्गठन के मुद्दे पर 18 जुलाई से सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन कर रहे है। जिला न्यायिक कर्मचारी संघ की ओर से जोधपुर महानगर कोर्ट परिसर में अपना आंदोलन कर रहे है। शुक्रवार को न्यायिक कर्मचारी संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर सरकार को सदबुद्धि देने के लिए मंत्रोचार के साथ सदबुद्धि यज्ञ किया गया। न्यायिक कर्मचारियों का कहना है कि लम्बे समय से कैडर पुनर्गठन की मांग की जा रही है लेकिन सरकार इन मांगों पर ध्यान नही दे रही है। ज्ञापन देकर कई बार मांग भी की गई लेकिन समाधान नही होने की वजह से अब सामूहिक अवकाश लेकर अपना आंदोलन चला रहे है। ऐसे में हालाकि न्यायिक कार्य भी बाधित हो रहा है लेकिन जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती आंदोलन जारी रहेगा।
बाइट अनिल जोशी अध्यक्ष न्यायिक संघ
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADAnkush Dhobal
FollowJul 26, 2025 09:32:46Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- शनिवार को कारगिल विजय दिवस की 26वीं जयंती पर शिमला में जिलास्तरीय समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में उपायुक्त अनुपम कश्यप के साथ अन्य अधिकारियों ने कारगिल युद्ध के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों में लगभग 20 फीसदी जवान हिमाचल प्रदेश से सम्बंधित हैं। कठिन परिस्थितियों में हिमाचल प्रदेश के जवान कभी भी पीछे नहीं हटे। इसी वजह से हिमाचल प्रदेश को वीरभूमि भी कहा जाता है। कारगिल युद्ध के समय हमारे सैनिकों ने बेहद कठिन चुनौतियों का सामना किया।
VO—- समारोह में जिला शिमला से सम्बंधित सात पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। इसमें सेवानिवृत्त 19 जेएके राइफल्स के सूबेदार मेजर दिवाकर दत्त शर्मा, 19 जेएके राइफल्स के सूबेदार मेजर राम लाल शर्मा, 14 जेएके राइफल्स के सूबेदार वेद प्रकाश शर्मा, 13 जेएके राइफल्स हवलदार राम लाल, 10 जेएके राइफल्स नायक प्रवीण और 14 जेएके राइफल्स नायक जय सिंह शामिल रहे। इस दौरान शिमला की अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने कहा कि जिस परिवार का सदस्य सैनिक के तौर पर देश की सेवा कर रहा है, उनका परिवार किस तरह गर्व महसूस करता है। जब कोई सैनिक वीरगति प्राप्त करता है, तो फिर परिवार के दु:ख को महसूस करना आसान नहीं है। हमें सैनिक परिवारों का हमेशा सम्मान करना चाहिए।
Elements
Visuals and ADM Byte
0
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 26, 2025 09:32:41Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
रिपोर्ट सुन्दरम
अपराध को लेकर चिराग पासवान का नीतीश कुमार की सरकार पर सबसे बड़ा हमला
चिराग पासवान ने कहा कि पूरी तरीके से अपराधियों के सामने प्रशासन पुलिस नतमस्तक हो चुकी है
चिराग पासवान से पूछा गया कि गया में होमगार्ड की महिला अभ्यर्थी को जब बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजा जा रहा था तो उसके साथ एंबुलेंस में दुष्कर्म किया गया इस सवाल पर उन्होंने सरकार पुलिस पर सबसे बड़ा हमला कर दिया
चिराग पासवान ने कहा कि कहा कि एक के बाद एक बिहार में जिस तरीके से आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला बनती जा रही है और पुलिस और प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक बन चुकी है
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना घट क्यों रही है बिहार में जिस तरीके से हत्या पर ल की घटना हो रही है एक के बाद एक के बाद ऐसी श्रृंखला बन गई है ऐसे लग रहा है प्रशासन पूरी तरीके से नाकामयाब हो चुका है ऐसी घटना को रोकने के लिए
अगर ऐसा ही चला रहा तो आने वाले दिनों में बहुत ब्यावर स्थिति उत्पन्न हो चुकी है और होगी.
उन्होंने कहा जिन लोगों के साथ इस तरह की घटना हुई है उनसे जाकर हाल पूछिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि चुनाव के कारण यह हो रहा है सरकार को बदनाम करने के लिए मैं भी मानता हूं लेकिन आखिर जिम्मेदारी तो पुलिस प्रशासन सरकार की है ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ऐसी घटना रुक क्यों नहीं रही है
कोई भी अपराधी आपके राज्य में अपराधी घटनाओं को कैसे अंजाम दे रहा है निकम्मा हो चुका है या तो यह अपराध रोकने में बिल्कुल निकम्मा हो चुके हैं या लीपापोती कर रहे हैं या इनके बस का नहीं है अपराध रोकना
बिहार और बिहारी को सुरक्षा देना इनको बस का नहीं है
मैं सरकार से आगरा करता हूं जरूरी है समय रहते इसके ऊपर कारवाई की जाए
मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं. जहां अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है उन्होंने कहा कि इस पर नियंत्रण जरूरी है नहीं तो बिहार और बिहारी के जिंदगी से होता हुआ खिलवाड़ बहुत बुरे अंजाम तक जाएगा
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 26, 2025 09:32:05Jaipur, Rajasthan:
प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है... मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में आज कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, अजमेर, जयपुर और भरतपुर में भी भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 और 28 जुलाई को दक्षिण-पूर्व और पूर्वी राजस्थान में जबरदस्त बारिश हो सकती है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। लोगों से अपील की गई है कि निचले इलाकों से दूर रहें, सुरक्षित स्थान पर रहें
बाइट– राधेश्याम शर्मा, निदेशक, मौसम विभाग, जयपुर
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 26, 2025 09:31:30Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -बीकानेर से खबर
बीकानेर पहुंचे प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर,
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ की अहम बैठक,
जिले की जर्जर इमारतों की स्थिति की कर रहे समीक्षा,
झालावाड़ हादसे के बाद राज्य सरकार ने अपनाया सख्त रुख,
प्रदेशभर में प्रभारी मंत्री कर रहे हैं समीक्षा बैठकें
कहा - पाँच दिन में मुख्यमंत्री ने जायज़ा मांगा है राजस्थान की सभी बिल्डिंग का,
चिकित्सा का तो पहले ही दे दिया, अब सभी बिल्डिंग की बात है,पीडब्ल्यूडी की एजेंसियां ही बता सकती है की किसकी क्या हालात है,
पिछले दो साल में बजट कहा तक पहुचे और विलंब है तो क्यों है उसकी भी समीक्षा कर रहे,
वही बरसात,बीमारी और फ़सलो को
कहा कहा नुक़सान हुआ,
वृक्षारोपण सहित सभी विभागी की समीक्षा कर रहे
Intro - बीकानेर के प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले की जर्जर इमारतों की स्थिति, बरसात से नुकसान, स्वास्थ्य सेवाएं, वृक्षारोपण और फसलों को हुए नुकसान की विस्तार से समीक्षा की गई।
प्रभारी मंत्री ने झालावाड़ हादसे का हवाला देते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बीकानेर जिले में स्थित पुरानी और खतरनाक इमारतों की तुरंत पहचान कर, उनकी मरम्मत या ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि “जनता की सुरक्षा से बड़ा कोई विषय नहीं है, लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलों से पाँच दिन में रिपोर्ट तलब की है, जिसमें पीडब्ल्यूडी की एजेंसियों को बताना होगा कि किन भवनों की स्थिति खतरनाक है। मंत्री ने यह भी जोड़ा कि पिछले दो वर्षों में आवंटित बजट की प्रगति और किसी भी विलंब के कारणों की भी समीक्षा की जा रही है।
बैठक में जिला कलेक्टर, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, आपदा प्रबंधन, कृषि और चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Logsheet
shorts
बाईट - गजेन्द्र सिंह ख़ीवसर (प्रभारी मंत्री )
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 26, 2025 09:31:25Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर में जारी बारिश के दौर से आज मलूसार रोड इलाके के शांतिपुर क्षेत्र में एक मंदिर का हिस्सा धराशाही हो गया... स्थानीय लोगों की सजकता के चलते मंदिर परिसर को खाली किया गया और साथ ही निगम को इसकी सूचना दी गई.. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची निगम की टीम ने क्षेत्र वासियों से चर्चा कर और आम राय लेकर मंदिर में स्थापित प्रतिमा को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर जेसीबी की मदद से मंजर मंदिर भवन को पूरी तरह से धराशाई कर किसी भी संभावित हादसे को टाला गया
बाइट - देवेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 26, 2025 09:30:22Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा के पतवाड़ी गांव से सटे सेक्टर 2 और 3 की ग्रीन बेल्ट में बनी अवैध मार्केट पर शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर चला। सुबह 6 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में दो दर्जन दुकानें ध्वस्त कर दी गईं। इस कार्रवाई में लगभग एक लाख वर्ग मीटर ग्रीन बेल्ट की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया। प्राधिकरण ने मलवा हटाने के साथ ही पौधरोपण भी शुरू करा दिया है।
ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर रोड पर सेक्टर 2 और 3 से सटी ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण कर आसपास के कुछ लोगों ने मार्केट बना लिया था। यह ग्रीन बेल्ट पतवाड़ी गांव के खसरा संख्या 663, 668, 670, 725, 729, 730, 739, 740 और 741 आदि की जमीन पर स्थित है। यहां पर अवैध रूप से ऑटोमोबाइल, अल्युमिनियम वर्क्स और मार्बल की दुकानें चल रहीं थीं। प्राधिकरण की तरफ से इन दुकानों को हटाने के लिए नोटिस जारी की गई , लेकिन इन लोगों ने दुकानें नहीं हटाईं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में उद्यान विभाग और भूलेख विभाग की टीम ने भारी संख्या में नोएडा पुलिस बल की मौजूदगी में शनिवार सुबह 6 बजे से कार्रवाई शुरू की और करीब 4 घंटे तक लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान एडिशनल सीपी हृदेश कठेरिया, एसीपी वीर सिंह, एसीपी दीक्षा सिंह और एसीपी वर्णिका सिंह, आसपास चौकी और कोतवाली पुलिस व कमांडो मौजूद रहे। आठ जेसीबी और इतने ही डंपर लगाकर तोड़फोड़ और मलवा हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई को ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अतिक्रमण हटाने गई टीम और नोएडा पुलिस की सराहना की है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने चेतावनी दी है कि ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। अतिक्रमण करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी, किसी भी तरह की संपत्ति खरीदने या किराए पर लेने से पहले प्राधिकरण से जानकारी अवश्य कर लें, कि वह संपत्ति अनधिकृत तो नहीं है। ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त जमीन पर पौधरोपण शुरू कर दिया गया है।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 26, 2025 09:30:07DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ बिग ब्रेकिंग
हरियाणा बीजेपी छोटी टोली की हुई बैठक
मुख्यमंत्री नायब सैनी , हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली रहे मौजूद
संगठन महामंत्री, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, अर्चना गुप्ता रहे मौजूद
सरकार और संगठन से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
*हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक 29 तारीख को होगी*
*15 अगस्त के बाद सीएम के होंगें जिलों के प्रवास कार्यक्रम*
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 26, 2025 09:22:43DMC, Chandigarh:
CET परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान
प्रथम चरण की परीक्षा बहुत अच्छे से हुई संपन्न- मुख्यमंत्री
बाकि के चरणों की बची हुई परीक्षा के लिए प्रशासन की है पूरी तैयारी- मुख्यमंत्री
किसी भी बच्चे को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े उसके लिए सभी तैयारियां की गई- मुख्यमंत्री
सभी प्रशासनिक अधिकारियों का अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद-मुख्यमंत्री
सभी अभ्यर्थियों को साधुवाद और मेरा आशीर्वाद, और उनके सुखद भविष्य की कामना- मुख्यमंत्री
1
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 26, 2025 09:22:18Betul, Madhya Pradesh:
बैतूल-अमरावती स्टेट हाईवे पर झल्लार थाना क्षेत्र के केरपानी घाट पर वर्षों पुराना विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। हादसे के चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यह स्टेट हाईवे मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र से जोड़ने वाला एक अहम मार्ग है, जिससे आमजन और परिवहन दोनों प्रभावित हुए हैं। पेड़ हटाने की कार्यवाही तुरंत शुरू करने की मांग वाहन चालक कर रहे है। वाहन चालक दो घंटे से जाम में फंसे हुए है।
बाइट - वाहन चालक
1
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 26, 2025 09:22:09Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम ढीलापुर में एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया ,बुजुर्ग को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया ,जहां उसकी मौत हो गई ,परिजनो का आरोप है कि 70 बषीँय रामकिशन अहिरवार खेत पर जा रहे थे इसी दौरान खेत के जमीन पर बने आवास के पुराने विवाद को लेकर गंगाराम अहिरवार, गोविन्दी अहिरवार ने रास्ते में रुककर बुजुर्ग के साथ मारपीट की, जब वह चिल्लाया तो पीछे से आ रहे उनके बेटे अनन्तराम ने बचाने का प्रयास किया तब तक वह मारपीट कर घायल अवस्था में वृद्ध को छोड़ भाग वह भाग गए,परिवार का आरोप है की बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट कर हत्या की गई है हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है वही मृत शव को जिला अस्पताल लाया गया है...
बाइट... अनन्तराम अहिरवार,बेटा
बाइट... महादेव अहिरवार, परिजन
बाईट-अरूण कुमार सोनी -सीएसपी
2
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 26, 2025 09:21:15Sagar, Madhya Pradesh:
चार लोगों की खुदकुशी मामले ने प्रशासन की टीम पहुँची घटनास्थल.. एसडीएम ने कहा सुसाइड नोट मिला उस पर जांच होगी..
एंकर/ सागर के खुरई थांने के टिहरी गावँ में चार लोगों की सुसाइड मामले में अब जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। इलाके के एसडीएम के साथ अन्य अधिकारी और पुलिस टीम ने मौक़ाय वारदात का दौरा किया और हालात जाने है। एसडीएम के मुताबिक पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ होगा की मौत और मौतो की वजह क्या है। एसडीएम के अनुसार एक सुसाइड नोट मिला है ये जानकारी मिली है लेकिन अभी उन्होंने उसे पढ़ा नही है लेकिन जो नोट मिला है उसके आधार पर ही पुलिस जांच करेगी। फिलहाल इन चार चार मौतों के मामले में खुरई पुलिस चुप्पी साधे हुए है और जांच पूरी होने के बाद ही कोई जानकारी देने की बार कर रही है।
बाईट- मनोज चौरसिया (एसडीएम खुरई सागर)
4
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 26, 2025 09:20:51Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में युवती का शव पुलिस ने कब्र से बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया हैं।सीओ बड़ौत और एसडीएम की मोजूदगी में कब्र खोदकर शव बाहर निकाला गया।आरोप है कि युवती प्रेमी के संग घर से फरार हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने उसको बरामद कर हत्या कर दी थी और शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया था ।गांव में हत्या की चर्चा फैलने पर पुलिस ने आज शव को बाहर निकलवाया है और पीएम के लिए भिजवाया। ताकि पता चल सके कि लड़की की हत्या हुई है या टीबी की बीमारी के चलते नेचुरल डेथ।सीओ ने बताया कि मामले में पुलिस जांच के बाद हत्या के कारण पता चलेंगे जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दे कि दोघट थाना के पलड़ा गांव से 14 जुलाई को घर से प्रेमी संग गई सानिया को उसके परिजनों ने हिमाचल प्रदेश के उन्ना जिले से बरामद किया था ।जो गांव के रहने वाले प्रेमी सागर के साथ घर से चली गई थी।जिसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में सानिया की मौत हो गई थी और परिजनों ने टीबी के चलते मौत की बात कहकर शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया था।जिसके बाद गांव में चर्चा हुई के परिजनों ने सानिया की हत्या कर शव को दफन करवाया है उसी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में पड़ताल करते हुए आज शव को कब्र से निकलवाया है।अब पीएम रिपोर्ट के बाद शव ही मौत का राज उगलेगा।
बाईट :--- विजय कुमार (सीओ बड़ौत)
बाईट :--- मनीष यादव ( एसडीएम बागपत )
2
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowJul 26, 2025 09:20:27Gulmarg, :
Taleem Se Tarakki: North Kashmir Education Festival
''''Taleem se Taraqee'''' - With this inspiring theme, a significant stride was taken today towards securing a brighter future for the youth of Kashmir. particularly the students of North Kashmir. The Indian Army, in collaboration with the District Administration of Kupwara, Baramulla and Bandipora organised "North Kashmir Education Fest-2025" at Subhan Sports Stadium, Sopore. The objective of the event was to provide an opportunity rich platform to students to avail higher education avenues in premier institutions across the country
Reputed colleges and universities from across India participated in the event and enabled the students in selecting suitable courses and academic streams aligned with their aspirations, Students received insights into a wide array of academic fields including business, science, engineering, humanities, arts and social sciences. Additionally. scholarships worth Rs 3 Crore were announced by participating colleges to support meritorious students from underprivileged and tribal backgrounds.
As a major milestone in fostering a progressive environment in the Valley, the event reflected the collaborative efforts of the Indian Army, civil administration and the Awam in promoting educational empowerment.
The fest witnessed enthusiastic participation from over 3000 students, who benefited from focused and aptitude based valuable career guidance. The aspiring youth were also made aware about the opportunities available for joining the Indian Army through the ''''Know Your Army'''' campaign. As education is the cornerstone of a peaceful and prosperous future, this Indian Army initiative stands as a testament to that belief. Steering the youth towards knowledge and self reliance, this small step has been hailed by the local populace as one of the major building blocks for ''''Naya'''' Kashmir.
visual and bytes official
2
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 26, 2025 09:20:22CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।करोड़ों की सौगात न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: रहूंई नगर पंचायत में नगर विकास एवं आवास विभाग की लगभग दो करोड़ 75 लाख की लागत से तैयार आठ योजनाओं का उद्घाटन नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया। राबड़ी देवी के बयान पर, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव की जान को खतरे की बात कही थी, सांसद कौशलेंद्र कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव को किसी बाहरी खतरे से नहीं, बल्कि अपने परिवार से ही खतरा है। लालू परिवार में सत्ता की अंदरूनी लड़ाई चल रही है, जहां भाई-बहन और बड़े-छोटे भाई एक ही पद के लिए संघर्ष कर रहे हैं।"तेज प्रताप यादव के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर सांसद ने साफ कहा, हम कभी नहीं चाहेंगे कि तेज प्रताप एनडीए में आएं। हम जानते हैं कि उनके आने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा।"बिहार में 70,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के आरोपों पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा, नीतीश कुमार के शासनकाल में हर काम पारदर्शिता के साथ हुआ है। अगर कोई घोटाले का आरोप है तो यह जांच का विषय है।
बाइट:कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू सांसद नालंदा
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
1
Report
STSumit Tharan
FollowJul 26, 2025 09:20:08Jhajjar, Haryana:
झज्जर में दूसरी शिफ्ट की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी
एसडीएम बेरी रेणुका नांदल ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
दूसरी शिफ्ट में 3694 परीक्षार्थी 14 परीक्षा केंद्रों पर देंगे परीक्षा
एसीपी सुरेंद्र कंबोज ने कहा, जिले में शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हुई पहली शिफ्ट की परीक्षा
दूसरी शिफ्ट की परीक्षा भी शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस तैनात
परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 का नहीं होने दिया जाएगा उल्लंघन
परीक्षा केंद्रों पर दो डीसीपी, सात एसीपी समेत 500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रहे तैनात
2 डीसीपी 7 एसीपी पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री, जिला उपायुक्त ने सँभाला हुवा है मोर्चा।
एंकर
झज्जर में दूसरी शिफ्ट की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
झज्जर। जिले में आयोजित परीक्षाओं की दूसरी शिफ्ट को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जुटी रही। एसडीएम बेरी रेणुका नांदल ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दूसरी शिफ्ट में कुल 3,694 परीक्षार्थी 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। एसीपी सुरेंद्र कंबोज ने जानकारी दी कि पहली शिफ्ट की परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा भी पूरी तरह शांतिपूर्वक आयोजित करने के लिए सभी इंतजाम पुख्ता हैं।
परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। दो डीसीपी, सात एसीपी समेत करीब 500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा में तैनात हैं। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री और जिला उपायुक्त स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की गुंजाइश न रहे।
बाइट एसडीएम रेणुका नांदल
वाक थ्रू
झज्जर
सुमित कुमार
2
Report