Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342001

जोधपुर: मुख बधीर छात्रों का सड़क पर प्रदर्शन, पुलिस ने की समझाइस!

BBBhupendra Bishnoi
Jul 31, 2025 08:48:57
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर माता का थान इलाके से बड़ी खबर मुख बधीर छात्र बैठे सड़कों पर विद्यालय के बाहर से निकल रही सड़क पर बैठे छात्र छात्रावास में व्यवस्थाओं का लगा रहे आरोप सूचना के बाद माता का थान थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर छात्रों से समझाइस की शुरू
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAtul Kumar Yadav
Aug 01, 2025 05:50:19
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा शिवदयालगंज स्थित एक काम्प्लेक्स के बाहर से कल सुबह 4 बजे एक ई-रिक्श चोरी किए जाने का मामला सामने आया है जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी वीडियो में सांप देखा जा सकता है कि किस तरीके से एक युवक आता है आसपास देखने के बाद ई रिक्शा को धक्का देकर पीछे ले जाता है और फिर उसे स्टार्ट करके लेकर फरार हो जाता है। धानेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले शमशेर सिंह की तहरीर पर नवाबगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आज सुबह ई-रिक्शा को बरामद कर लिया है पूरे मामले की जांच नवाबगंज थाने की पुलिस कर रही है। दरअसल धानेपुर थाना क्षेत्र के ठाकुर गांव गणेश पुर ग्रंट निवासी शमशेर सिंह पुत्र मानसिंह कटरा शिवदयालगंज में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं और ई-रिक्शा चलाकर जीविकोपार्जन करते हैं। कल सुबह करीब 4 बजे उनका ई-रिक्शा एक काम्प्लेक्स के बाहर से चोरी हो गया था। चोरी की घटना घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी थी। चोरी हुआ ई-रिक्शा अयोध्या-लोलपुर मार्ग पर गंगाजली रसोई के पास से बरामद कर वाहन स्वामी को सुपुर्द कर दिया गया है। चोर की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे पकड़ करके जेल भेजा जाएगा। सीसीटीवी कैमरे में उसका चेहरा साफ आया है लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पा रही है पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Aug 01, 2025 05:49:49
Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर - तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बोर्ड से टकराई, हादसे में बाइक सवार 1 युवक की मौके पर मौत, 2 युवक गंभीर रुप से घायल, घायलों का सिविल अस्पताल पत्थलगांव में उपचार जारी, पत्थलगांव थानाक्षेत्र में लंजियापारा की घटना।
4
Report
DCDilip Chouhan
Aug 01, 2025 05:49:43
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत जयपुर से जैतारण जाते समय कुछ देर के लिए सरमालिया चौराहे पर रूके। जहां पर सरमालिया के ग्रामीणों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत सत्कार के दौरान ग्रामीणों ने सरमालिया स्कूल में विगत चार माह पूर्व आधी के दौरान गिरे टीनशेड की जानकारी देते हुए उसे शीघ्र ही दुरूस्त करवाने की मांग की। जिस पर मंत्री गहलोत ने डीएमएफटी फंड या आपदा प्रबंधन से पुन निर्माण का भरोसा दिलाया।
3
Report
KSKamal Solanki
Aug 01, 2025 05:49:38
Dhar, Madhya Pradesh:
एंकर - असली सोना चेक करवा कर शिक्षक से 10 लाख रुपए लेकर 2 किलो सोने के नकली सिक्के भरी थेली थामकर ठग रफू चक्कर - धार जिले में सोने चांदी के पुराने सिक्कों का लालच देकर 10 लाख रुपए की ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है , जिसमें एक वरिष्ठ शिक्षक - मजदूर बने ठग गिरोह के जाल में ऐसे फंसे कि उन्होंने अपने घर के सोने के आभूषणों को गिरवी रखकर करीब 5 किलो करोड़ो मूल्य के सोने के सिक्के कम कीमत पर पानी की चाहत में अपनी मेहनत के 10 लाख रुपए गवा दिए , यह पूरा सनसनीखेज घटनाक्रम धार जिले के कुक्षी से जुड़ा है जहां अलीराजपुर जिले के नानपुर निवासी वरिष्ठ शिक्षक रामेश्वर वाणी 26 जुलाई को नानपुर में स्थित अपने पुत्र पीयूष वाणी की किराना की दुकान पर बैठे थे , जहां पर शाम करीब 6 बजे एक व्यक्ति उनकी की दुकान पर आया और डेढ़ सौ रुपए का किराना आदि सामान खरीदता है , इस दौरान शिक्षक रामेश्वर वाणी को वह व्यक्ति खुद के पास पुराने चांदी के सिक्के होना बताता है , जो उसे मजदूरी करते वक्त खुदाई में मिले होने की बात कहता है और उन्हें बेचना बताता है , तथा शिक्षक से कहता है कि आप अगर खरीदना चाहते हैं तो मैं 800 रु में एक सिक्का आपको बेच दूंगा व शिक्षक का मोबाइल नम्बर लेकर चला जाता है , फिर उसी रात्रि में शिक्षक रामेश्वर वाणी के मोबाइल पर वह व्यक्ति फोन कर बताता है कि मुझे खुदाई में पीले सिक्के भी मिले हैं जो मुझे समझ नहीं आ रहा , अगर आपको देखना है तो कुक्षी आ जाओ , जिस पर 27 जुलाई रविवार को उक्त शिक्षण रामेश्वर उनकी पत्नी और पुत्र पीयूष के साथ कार से नानपुर से बताए स्थान धार जिले के कूक्षी स्थित रम्पी डंपी स्कूल के गेट पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पहुंचते है , यहां पर एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम संतोष प्रजापति व साथ में एक महिला जिसे वह अपनी मां व एक अन्य पुरुष को अपना मामा बताता है , इस दौरान शिक्षक व परिवार ने इन लोगों के आते हुए कार के अंदर से ही मोबाइल से फोटो वीडियो भी बना लिए थे , इसके बाद वे लोग कार में आकर बैठ जाते है , तथा उन लोगों ने पीले कलर की थैली में रखे करीब 5 किलो वजन के सोने जैसे दिखते सिक्के दिखाएं व बोला कि पहले इनको आप चेक कर लो फिर आगे की बात करेंगे , ओर शिक्षक रामेश्वर वाणी को थैली में से एक सिक्का निकाल कर चेक करने को दे दिया , जिस पर शिक्षक ने ग्राम सुसारी में एक सुनार से उक्त सिक्का चेक करवाया जिस पर सुनार ने उक्त सिक्के को सोने का होना बताया , जिसके बाद सिक्के के सोने के होने की पुष्टी के बाद ठगो ने थैली में भरे सभी सिक्कों की कीमत 40 लाख रुपए बताई , इसके बाद लंबी बातचीत के बाद शिक्षक ने 10 लाख रुपए में सौदा तय कर लिया और करोड़ो के सोने को 10 लाख में मिलने की चाहत में अपने घर के सोने के आभूषण गिरवी रखकर बैंक से गोल्ड लोन से 10 लाख रुपए का लोन लेकर 29 जुलाई को सुबह करीब पौने 8 बजे अलीराजपुर से कुक्षी में बताए स्थान पर पहुच कर सिक्कों की थैली ठगो से ले ली और 10 लाख रुपए उन्हें दे दिए , इसके बाद शिक्षक रामेश्वर वाणी उनकी पत्नी व पुत्र अपने अलीराजपुर जिले के नानपुर घर आ गए जहां उन्होंने एक बार फिर स्थानीय सोनार से उक्त सिक्के चेक करवाए तो सुनार ने उन्हें उक्त सिक्के पीतल के होना बताया , जिस पर शिक्षक व परिजनों के होश उड़ गए और वे पुनः सिक्कों को लेकर ग्राम सुसारी पहुंचे जहां पहले चेक करने वाले सुनार को फिर सिक्के चेक करने को दिए तो उसने भी उन सिक्को को नकली होना बताया , जिस पर ठगाए शिक्षक ने तुरंत सन्तोष प्रजापति नामक उक्त ठग के मोबाइल पर फोन लगाया पर उसका फोन बंद आया , इसके तुरंत बाद शिक्षक व परिवार कुक्षी पहुंचा जहां उन ठगों की तलाश की गई पर वे ठग बताई जगह से गायब हो चुके थे , जिसके बाद खुद को ठगा पा कर शिक्षक रामेश्वर वाणी व पूरा परिवार कुक्षी थाने पर पहुंचा जहां थाना प्रभारी राजेश यादव को एक आवेदन सोपा व पूरे मामले की जानकारी दी ,व ठगों के द्वारा की गई जालसाजी की घटना बताते हुए उनका पूरा हुलिया बताया , व वीडियो भी दिए , जिस पर पुलिस इस पूरे मामले में शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही है , इधर पूरे घटनाक्रम को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक उप महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह कहा है कि अलीराजपुर जिले के लोगों के साथ हुई उक्त घटना के दोषी लोगों के कूक्षी कनेक्शन की पड़ताल कर कड़ी कार्रवाई कर शीघ्र ही ठग गिरोह और पीड़ितों के रुपए पुलिस जप्त करने की कार्रवाई कर रही है , जले FIR होगी साथ ही आम लोगों से भी आग्रह है कि इस तरह लालच में आकर गलती ना करें और कोई इस तरह ठगी के प्रयास करता नजर आवे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें जिससे लोगों को इस तरह के जालसाजो के चक्कर में फंसने से बचाया जा सके
1
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Aug 01, 2025 05:49:28
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट.. त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन...देवरिया एंकर... देवरिया जनपद में तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ई रिक्शा को ठोकर मार रही है । और ई रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है । और उसमें बैठी सवारियां सड़क पर आ जाती हैं । जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो यह वीडियो देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र का निकला । जहां विगत कल पशु तस्करों ने गोवंश लदी गाड़ी तेज रफ्तार से पीछे से ई रिक्शा को ठोकर मार दी। जिसमें ई रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए । इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पैर में गोली लगी है ।
2
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 01, 2025 05:49:22
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच में तालाब के किनारे शौच करने गए बालक को मगरमच्छ ने दबोचा, मगरमच्छ ने बालक को जबड़े में दबोचकर खींचने का किया प्रयास, बालक की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मसक्कत से बचाया, लोगों के प्रयास से बालक को छोड़कर भागा मगरमच्छ शिकार छोड़ पानी में भागा, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन परिजनों ने बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती, थाना खैरीघाट के महंतपुरवा निवासी है 12 वर्षीय करण चौहान, बहराइच के थाना खैरीघाट के महंतपुरवा स्थित तालाब का मामला, *बाइट: करण चौहान, घायल बालक*
2
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 01, 2025 05:49:13
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- सरकारी स्कूल की जमीन पर दबंगो का कब्जा, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के साबला उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत वलाई के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल साकारखाईया को आवंटित 3 बीघा जमीन पर गाँव के दबंगो द्वारा कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है | ग्रामीणों ने कब्जे को हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया वही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर स्कूल की जमीन से कब्जा हटाने की मांग की है | बॉडी- डूंगरपुर जिले की वलाई पंचायत के वार्ड पंच दिनेश मीणा के नेतृत्व में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे | जहा गाँव के दबंगों द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल साकारखाईया को आवंटित 3 बीघा जमीन पर कब्ज़ा करने के विरोध में प्रदर्शन किया | इस मौके पर वार्ड पंच दिनेश मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल साकारखाईया को 3 बीघा जमीन आवंटित की गई थी | लेकिन गाँव के दबंगों द्वारा उक्त जमीन पर कब्ज़ा करके मकान व दुकानों का निर्माण कर दिया गया है | जिसकी शिकायत पंचायत को भी की गई थी लेकिन पंचायत ने भी नोटिस देकर इतिश्री कर दी और कब्जे को हटाया नहीं गया है | इधर ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है | वही जिला कलेक्टर से स्कूल की जमीन से कब्जा हटाने की मांग की है | बाईट- दिनेश मीणा वार्ड पंच वलाई अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
3
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Aug 01, 2025 05:49:01
Dudu, Rajasthan:
लोकेशन रेनवाल विधानसभा फुलेरा इनफॉर्मर जगदीश सबल रिपोर्टर दिलीप चौधरी मो.9414513590 @Jagdishrenwal @jprdilip रेनवाल (जयपुर) लगातार तीन दिन से हो रहे रिमझिम बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित, सावन की झड़ी लगने से आमजन हुआ परेशान, लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी हुई प्रभावित, स्कूली विद्यार्थियों और वाहन चालकों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना, पालिका क्षेत्र में जगह-जगह भरा बरसात का पानी, जोशी मोहल्ला,बस स्टैंड, बाईपास तिराहा पर दुपहिया वाहन चालकों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना, रेनवाल सहित ग्रामीण इलाके में रिमझिम बरसात का दौर जारी, एंकर...रेनवाल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से रिमझिम बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। सावन की झड़ी लगने से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में बाधा उत्पन्न हो रही है। स्कूली विद्यार्थियों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका क्षेत्र के जोशी मोहल्ला, बस स्टैंड और बाईपास तिराहा जैसे इलाकों में बरसात का पानी भर गया है, जिससे खासकर दुपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है। लगातार हो रही बारिश से शहर की सड़कों और गलियों में कीचड़ व जलभराव की स्थिति बन गई है।
3
Report
AYAmit Yadav
Aug 01, 2025 05:48:56
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़).....विराटनगर के राजकीय स्वास्थ्य केंद्र के हालात इतने बुरे हैं कि इन दिनों में रात्रि के समय इमरजेंसी में समय एक भी चिकित्सक व कार्मिक दिखाई नहीं देते हैं ऐसी ही एक वानगी सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखने को मिल रही है वायरल वीडियो में रात्रि में कुछ मरीज इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों को दिखाने के लिए आए थे लेकिन अस्पताल में एक भी कार्मिक व चिकित्सक नहीं मिला सभी कार्मिक व चिकित्सक नदारद मिले जबकि मरीज करीब एक से डेढ़ घंटे तक वहां इंतजार करते रहे हालांकि जी मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन जब मामला मीडिया में आया तो उसके बाद में पीड़ित लोग भी सामने आए हैं जिन्होंने मीडिया के सामने अपनी आप बीती बताई। विराटनगर बंधमुजफ्फुर निवासी भूपेंद्र गुर्जर ने बताया कि मैं रात्रि को मेरी पत्नी को दिखाने के लिए अस्पताल गया था लेकिन अस्पताल में एक भी चिकित्सक नहीं मिला और वहां पर सभी चिकित्सक नदारद थे आपातकालीन कक्ष के अंदर पंखे चल रहे थे लेकिन वहां कोई भी चिकित्सक नहीं मिला इन हालातों को देखते हुए यह लगता है चिकित्सा व्यवस्थाओं के नाम के ऊपर एक तरफ राज्य व केंद्र सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन दूसरी ओर चिकित्सक व कार्मिक अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे जिससे इनका खामियांजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। इस तहर के लापरवाली के मामले मे चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारी क्या प्रसंज्ञान ले पाते हैं या फिर हमेशा की तरह ढाक के तीन पात देखने को मिलेगा। बाईट:--01...भूपेंद्र गुर्जर पीड़ित.....
1
Report
AMANIL MOHANIA
Aug 01, 2025 05:48:47
Nuh, Haryana:
Story :- नूंह जिले के सामान्य अस्पताल अल आफिया में डिलिवरी के समय डाक्टरों से कटा नवजात शिशु का हाथ, परिजनों लगाए डाक्टरों पर गंभीर आरोप।  मामले की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। नवजात शिशु के परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत  नूंह जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली है। जहां अल आफिया नागरिक अस्पताल  मांडी खेड़ा में डिलीवरी कराने आई एक महिला के सिजेरियन ऑपरेशन के बाद उसके नवजात शिशु का हाथ काट दिया गया। जब महिला के तीमारदारों ने डॉक्टरों से इसका कारण पूछा तो उक्त डॉक्टरों ने बच्चे के हाथ में हल्का सा ब्लेड लगने की बात कही। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा। परिजनों का आरोप है कि जब उक्त डॉक्टरों से जानबूझकर हाथ काटने के बारे में बोला गया था तो डॉक्टरों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए धक्के मारकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने कानूनी कार्रवाई करने पर महिला और बच्चे को जहर का टीका देकर मारने की बात कही। फिलहाल पीड़ित शिशु को रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में मुकीम निवासी दोहा ने बताया कि 30 जुलाई को उनकी भाभी सरजीना की डिलीवरी होनी थी। उन्होंने अपनी भाभी को शाम करीब साढ़े 6 बजे अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा के लेबर रूम में भर्ती करा दिया गया था। डॉक्टर ने करीब 3 घंटे के बाद उनकी भाभी की सिजेरियन ऑपरेशन कर डिलीवरी कर दी। थोड़ी देर बाद डॉक्टर बाहर आए और कहने लगे कि उनकी भाभी की डिलीवरी हो चुकी है,लेकिन बच्चे के हाथ पर ब्लेड से हल्का सा कट लग गया। पीड़ित ने बताया कि जब अंदर जाकर देखा बच्चे का हाथ बाजू से अलग था और हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी। जब डॉक्टरों को इसके बारे में बोला गया तो वह तैस में आ गए और गाली गलौज करते हुए धक्के मारकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने गुस्से में कहा कि हमने जानबूझकर हाथ काटा है जो करना है कर लो। अगर कानूनी कार्रवाई की तो जच्चा बच्चा को जहर का टीका देकर मार देंगे। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और मौके पर डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। जब परिजन बच्चे को लेकर नल्हड़ मेडिकल कॉलेज नूंह पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने बच्चे को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर लापरवाह डाक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। क्या कहते हैं अल आफिया अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट  इस बारे में जब अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ संजीव मेहता से फ़ोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि डिलीवरी के समय नवजात शिशु के हाथ में इंफेक्शन होने की बात सामने आई है। जिसकी वजह से हाथ कट गया है। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। अगर आप्रेशन के दौरान कोई लापरवाही बरतने का मामला सामने आता है तो कार्रवाई जरूर होगी। Byte :- राहुल खान परिजन। Byte  :- हनसीरा परिजन।
0
Report
RKRakesh Kumar
Aug 01, 2025 05:48:37
Delhi, Delhi:
मॉकड्रिल यमुनापार राजधानी दिल्ली में आज मॉकड्रिल का आयोजन किया गया देशभर में भूकंप के तेज झटकों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। तो वहीं कई हादसे से भी सामने आए हैं। इसी के चलते आज यमुना पार के उत्तर पूर्वी दिल्ली गोकुलपुर मेट्रो स्टेशन पर भूकंप के तेज सको से बिल्डिंग कॉलेप्स की कॉल दमकल विभाग कर्मचारी को मिलती है। राजधानी दिल्ली में सुबह 9:बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए । इसका केंद्र उत्तराखंड माना गया राजधानी दिल्ली में आए दिन भूकंप के झटको की वजह से दिल्ली में जगह-जगह हादसे देखने को मिल रही है यमुनापार उत्तर पूर्वी जिले के गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन में कैजुअल्टी पाई गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार-पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे फायर विभाग, डिजास्टर मैनेजमेंट, सिविल डिफेंस, एमसीडी कर्मचारी दिल्ली पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आकर बचाव राहत कार्य किया और घायल लोगों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भिजवाया गया जहां घायल लोगों का इलाज चल रहा है आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं किस तरीके से बचाव राहत दल घायल व्यक्तियों को बाहर निकाल रहा है । जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.3 थी जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली में भूकंप के भारी झटका महसूस किए गए बाइट -- rakesh chawla
0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 01, 2025 05:47:51
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। शहर के टाटगढ़ रोड स्थित ब्रह्मानंद धाम में श्रीमद भागवत कथा पूर्णाहुति के मौके पर प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रसादी के पूर्व धाम में प्रवचन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को प्रवचन सुनाए। इस दौरान महामंडलेश्वर ने सृष्टि की संरचना प्रसंग का वर्णन किया। प्रवचनों के पश्चात कथा में शामिल होने वाले संतों को विदाई दी गई। इसके पश्चात धाम में प्रसादी का आयोजन किया गया। प्रसादी कार्यक्रम में बडी संखया में शहरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
0
Report
APA. Piyush Shukla
Aug 01, 2025 05:47:39
Noida, Uttar Pradesh:
वीरेन्द्र कुमार सिंह, सासंद सपा टीटी रिपोर्टर - अजस्र पीयूष हिन्दू धर्म में आंतकवाद हो ही नहीं सकता ये राजनीतिक के लिए कोई कुछ भी कह देता है किसी धर्म को आतंकवाद से जोड़ना ग़लत है कोई धर्म चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम वह आतंकवाद का समर्थन नहीं करता है भगवा रंग हमारे धर्म का प्रतीक है इसका राजनीतिकरण भाजपा करती है जो सनातन होगा वो आतंकवाद हो ही नहीं सकता है
0
Report
UCUmesh Chouhan
Aug 01, 2025 05:47:07
Jhabua, Madhya Pradesh:
आज सुबह इंदौर अहमदाबाद हाइवे पर देवझिरी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई....जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां आगे की कार्यवाही जारी हे....
0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 01, 2025 05:47:02
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर विधानसभा इलाके में स्कूल बिल्डिंग के ठीक पीछे पेड़ पर रस्सी से लटका मिला नाबालिग का शव.. संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला शव.. पास के ही गांव का बताया जा रहा मृतक.. पुलिस आत्महत्या की जता रही आशंका.. विधानसभा थाना क्षेत्र का मामला..
0
Report
Advertisement
Back to top