Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
180016
जम्मू के नगरोटा उपचुनाव: कांग्रेस ने सीट नेशनल कांफ्रेंस को छोड़ने का बड़ा फैसला
RSRavi sharma
Oct 20, 2025 06:34:05
Jammu,
जम्मू के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए यह सीट नेशनल कांफ्रेंस के लिए छोड़ दी है, वही salaam tv से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने कहा कि 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से नेशनल कांफ्रेंस ने ज्यादा वोट लिए थे इसलिए कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के लिए यह सीट छोड़ दी है, अगर नेशनल कांफ्रेंस अपना उम्मीदवार नहीं उतरती तो क्या कांग्रेस हर्ष देव सिंह का समर्थन करेगी इस बात पर रविंद्र शर्मा ने कहा कि यह फैसला पार्टी का शीर्ष नेत्रतब करेगा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNarendra Jaiswal
Oct 20, 2025 09:23:31
Jasa, Bihar:रामगढ़ से अजीत सिंह का नामांकन, बदलाव की गूंज तेज राजद प्रत्याशी और जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह ने मोहनिया में भरा नामांकन, हरे रंग में रंगा समर्थक और लालटेन प्रतीक बना चर्चा का केंद्र。 कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी और बिहार प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय मोहनिया में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। सबसे ज्यादा चर्चा एक ऐसे युवक की रही जिसने अपने पूरे शरीर को हरे रंग में रंग लिया था। उसके चेहरे और शरीर पर जगह-जगह राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन छपा हुआ था। यह दृश्य नामांकन स्थल पर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा。 नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अजीत सिंह ने कहा कि बिहार में अब बदलाव ही सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि वे एक ऐसे बिहार की कल्पना करते हैं जहां बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन खत्म हो। पिछले 20 साल से इन मुद्दों पर संघर्ष जारी है। जनता अब बदलाव चाहती है, और हम उसी आकांक्षा को साकार करने के लिए चुनावी प्रक्रिया में शामिल हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि युवा शक्ति ही बिहार की सच्ची ताकत है और अब वक्त आ गया है कि युवाओं को रोजगार और अवसर मिलें। अजीत सिंह ने कहा कि वे अपने पिता जगदानंद सिंह के आदर्शों पर चलते हुए जनता की समस्याओं को समाधान तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं。 नामांकन के दौरान राजद के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। हरे रंग में रंगे समर्थकों ने “लालटेन जलाओ, अंधेरा भगाओ” के नारे लगाए। माहौल पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा रहा और राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ झलक रहा था。 रामगढ़ विधानसभा इस बार एक दिलचस्प मुकाबले की ओर बढ़ती दिख रही है, जहां अजीत सिंह के नामांकन के साथ राजद ने अपनी चुनावी तैयारियों को और धार दे दी है।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Oct 20, 2025 09:23:15
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए कुल 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जबकि दो अपराधी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के निर्देश पर गठित विशेष टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पु.अ.नि. अलखनाथ चौबे, पु.अ.नि. सुनील कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे। 19 अक्टूबर की सुबह जामताड़ा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक काला रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (संख्या JH21L-6959) नारायणपुर की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर पीछे बैठा व्यक्ति खेत की ओर भाग गया, जबकि बाइक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मकसूद अंसारी उर्फ बहिरा उर्फ मधुलिया, पिता – हारुन अंसारी, निवासी – दिघारी, थाना – नारायणपुर बताया। उसने खुलासा किया कि भागा हुआ उसका साथी जैनुल अंसारी उर्फ नचनिया है。 कड़ाई से पूछताछ करने पर मकसूद ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिलों को वे उपरभीठरा (करमाटांड़) के सहाबुद्दीन अंसारी तथा सुकदुडीह के बकरीद मियाँ को बेचते हैं। पुलिस ने स्वीकारोक्ति के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुल 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। गिरफ्तार अपराधियों में मकसूद अंसारी और सहाबुद्दीन अंसारी शामिल हैं। सहाबुद्दीन का आपराधिक इतिहास भी रहा है — वह जामताड़ा थाना कांड सं. 210/2024 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। फरार अपराधियों में जैनुल अंसारी उर्फ नचनिया और बकरीद मियाँ के नाम शामिल हैं। पुलिस ने दोनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 20, 2025 09:22:26
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर पुलिस ने भाजपा नेता को गोली मारने वाले हत्या के प्रयास के आरोपी को अवैध देशी कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने भाई से झगड़ा कर रहा था। तभी मिलने आए दोस्त भाजपा नेता ने बीच बचाव कराया तो उसने गोली चला दी थी। गोली भाजपा नेता के गाल को रगड़कर निकली थी। जिससे वहां घायल हो गया था। घटना महाराजपुरा के डीडी नगर इलाके की थी। वही पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी है。 महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर में पांच दिन पहले आनंद नगर निवासी रोबिन शर्मा अपने मित्रों के साथ डीडी नगर में अपने दोस्त रोहित गुर्जर से मिलने आया हुआ था। जब वह दोस्त रोहित गुर्जर के घर पहुंचा तो पार्क में रोहित और उसका भाई मोहित गुर्जर आपस में विवाद कर रहे थे। मोहित अपने भाई को गालियां दे रहा था। रोबिन ने दोनों को बीच बोलने की कोशिश की तो यह मोहित गुर्जर को पसंद नहीं आया। तभी मोहित अपनी थार गाड़ी से अवैध देशी कट्टे निकाल लाया और उस पर फायरिंग कर दी। गोली चलाते देखकर रोहित तो भाग गया था। लेकिन रोबिन के gाल में गोली लग गई थी। गोली मारने के बाद आरोपी मोहित गुर्जर कर फरार हो गया था। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घयाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन पुलिस को उसकी तलाश के दौरान आज सूचना मिली कि भाजपा नेता पर गोली चलाकर हत्या के प्रयास का आरोपी मोहित गुर्जर को लक्ष्मणगढ़ पुलिया के पास देखा गया है। इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर उसकी थार गाड़ी से देशी कट्टे बरामद कर जप्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 20, 2025 09:21:08
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल बीजेपी छोड़ राजद में आए पूर्व खनन मंत्री बोले— न्याय नहीं मिला बीजेपी में, अब तेजस्वी के नेतृत्व में बदलाव की बयार लेकर उतरेंगे चुनाव मैदान में। कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार के पूर्व खनन मंत्री बृज किशोर बिंद ने राजद के टिकट पर अनुमंडल कार्यालय भभुआ में सोमवार को अपना नॉमिनेशन फाइल किया। बृज किशोर बिंद पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हुआ करते थे, लेकिन जदयू नेता जमा खान के पार्टी में शामिल होने के बाद उनका टिकट कट गया। टिकट नहीं मिलने से नाराज़ होकर उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और राजद का दामन थाम लिया। नॉमिनेशन के बाद पत्रकारों से बातचीत में बृज किशोर बिंद ने कहा कि कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर राजद ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे एक-एक वोट राजद प्रत्याशियों को देकर तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत बनाएं और बिहार में बदलाव की नई दिशा तय करें। उन्होंने कहा, “जब न्याय की उम्मीदें खत्म हो जाती हैं, तो ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं। बीजेपी में मुझे न्याय नहीं मिला, इसलिए मैं राजद में शामिल हुआ। लालू प्रसाद यादव हमेशा से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहे हैं और मैं उसी विचारधारा के साथ आगे बढ़ूंगा।” पूर्व मंत्री ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल एकजुट हैं और कोई दिक्कत नहीं है। नॉमिनेशन वापसी का समय अभी बाकी है, आगे देखिए क्या राजनीतिक खेल होता है। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि चैनपुर सीट पर उनसे कोई नहीं लड़ेगा, विरोधी आपस में लड़ते रह जाएंगे, जबकि लालटेन छाप काफी आगे निकल चुका है। बृज किशोर बिंद ने कहा कि जनता ने ही उन्हें टिकट दिलवाया है, उनकी कोई व्यक्तिगत औकात नहीं, जनता ही उन्हें जीताकर विधानसभा भेजेगी। उन्होंने अपने चुनावी मुद्दे गिनाते हुए कहा कि पढ़ाई, लिखाई, दवाई, किसान और नौजवानों को रोजगार देना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में परिवर्तन की बयार चैनपुर से उठेगी और उसका असर पटना तक दिखाई देगा। बृज किशोर बिंद, पूर्व खनन मंत्री एवं राजद प्रत्याशी, चैनपुर विधानसभा
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Oct 20, 2025 09:20:00
Patran, Punjab:दीपावली पर बाजारों में सन्नाटा, ग्राहकों की कमी से मंदी की मार; बर्तन व्यापारियों के चेहरे पर लौटी रौनक ऐकर । दीपावली का त्योहार नजदीक है, लेकिन इस बार बाजारों में वह चहल-पहल नजर नहीं आ रही, जो आमतौर पर त्योहार से पहले हुआ करती थी। शहर के मुख्य बाजारों और गलियों में दुकानदारों ने सजावट कर अपने-अपने स्टॉल सजा लिए हैं, पर ग्राहक न के बराबर दिख रहे हैं। ग्राहकों की कमी से अधिकांश दुकानदारों को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है। बाजार में कपड़ा, मिठाई और सजावटी सामान की बिक्री में भारी गिरावट देखी जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि महंगाई और आर्थिक तंगी के कारण इस बार लोगों की जेब ढीली नहीं हो रही। पिछले सालों की तुलना में बिक्री में करीब 40 से 50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, बर्तन व्यापारियों के चेहरे पर इस बार कुछ मुस्कान जरूर लौटी है। दीपावली पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, इसी वजह से लोग मंदिरों और घरों में उपयोग के लिए बर्तन खरीदने बाजार पहुंचे। दुकानदारों ने ग्राहकों को बताया कि बर्तन खरीदना न सिर्फ परंपरा है बल्कि यह समृद्धि और शुभता का प्रतीक भी है। स्थानीय दुकानदार ने बताया कि “इस बार बाकी सामान की बिक्री भले ही कम हो, लेकिन बर्तन की डिमांड बढ़ी है। लोग तांबे, पीतल और स्टील के बर्तन ज्यादा पसंद कर रहे हैं.” ग्राहकों ने भी बताया कि इस बार दीपावली कुछ फीकी लग रही है। बढ़ती महंगाई के कारण लोग सोच-समझकर ही खरीदारी कर रहे हैं। गांवों और कस्बों में भी भीड़ कम नजर आ रही है। नतीजा यह कि—बाज़ारों में रौनक तो है, पर वह पहले जैसी नहीं। मंदी की मार और जेब पर बढ़ते बोझ ने त्योहार की चमक को कुछ फीका कर दिया है。
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 20, 2025 09:19:39
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 20, 2025 09:19:11
Chatra, Jharkhand:दीपोत्सव को लेकर बाज़ार हुआ गुलजार, दीये, पटाखे और पूजन सामग्री की खरीदारी को उमड़ी भीड़ चतरा : दीपावली पर्व को लेकर चतरा का बाजार पूरी तरह रौनक से भर गया है। जगह-जगह सजे स्टॉलों और मिष्ठान भंडारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मिट्टी के बने पारंपरिक दीयों से लेकर रंग-बिरंगे पटाखों और पूजन सामग्री तक की धड़ाधड़ खरीददारी हो रही है। बाजार में पटाखों के स्टॉलों पर 120 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के पटाखे उपलब्ध हैं। लोग अपनी-अपनी जरूरत और बजट के अनुसार पटाखों की खरीददारी कर रहे हैं। वहीं, मिठाई की दुकानों पर भी पूजा-अर्चना और उपहार स्वरूप वितरण के लिए ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना को लेकर बाजार में कमल के फूल, पान के पत्ते, रुई की बत्तियाँ, मिट्टी के दीपक और करंज तेल की भी जबरदस्त बिक्री हो रही है। दीपावली की तैयारियों में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी उत्साह से भरे नज़र आ रहे हैं। “बाइट 1 : इस बार ग्राहकों की संख्या पिछले साल से ज़्यादा है, खासकर दीये और करंज तेल की बिक्री बढ़ी है।” बाइट 2 : दीपावली की पूजा में पारंपरिक सामग्री का विशेष महत्व है, इसलिए हर चीज़ सोच-समझकर खरीद रहे हैं।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 20, 2025 09:18:57
Jamui, Bihar:जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन चकाई विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रत्याशी सावित्री देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया। वे चार बार के विधायक रहे स्वर्गीय फाल्गुनी प्रसाद यादव की पत्नी हैं। नामांकन के दौरान पार्टी समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी और माहौल राजद के नारों से गूंज उठा। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए सावित्री देवी ने कहा कि इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है और उनकी जीत तय है। उन्होंने कहा कि पिछली बार कोरोना काल की वजह से चुनाव प्रचार प्रभावित हो गया था, जिसके कारण हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार पूरा जनसमर्थन उनके साथ है। उन्होंने कहा, "हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि चकाई की जनता इस बार हमें जीत दिलाएगी। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव के संदेश को घर-घर पहुंचाया जाएगा। जनता दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार चाहती है और महागठबंधन वही सरकार देने जा रहा है।" सावित्री देवी ने आगे कहा कि यदि वे चुनाव जीतती हैं तो क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगी और बेरोजगारी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर काम करेंगी। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन 243 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है और इस बार बिहार में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 20, 2025 09:18:46
Jamui, Bihar:जमुई :बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में झाझा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला और उनके विकास मॉडल को खोखला बताया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार जनता बदलाव के मूड में है और झूठे वादों से ऊब चुकी है। उन्होंने आत्मविश्वास जताते हुए कहा— "हमारी जीत तय है। झाझा की जनता राजद के साथ है और इस बार परिवर्तन निश्चित है।" लालू यादव और तेजस्वी पर जताया भरोसा राजद नेता ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आभार जताते हुए कहा कि वे सामाजिक न्याय और समरसता की राजनीति को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा— "लालू जी ने हमेशा गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज उठाई है। हम उनके मिशन को और आगे ले जाने का संकल्प लेकर मैदान में उतरे हैं।" 2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील जयप्रकाश यादव ने साफ कहा कि बिहार में अब बदलाव की बयार चल रही है और जनता रोजगार तथा सम्मान चाहती है। उन्होंने जनता से अपील की— "2025 में तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाइए। बिहार में रोजगार की बहार लाई जाएगी और युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा किए जाएंगे।" बाइट:जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद प्रत्याशी, झाझा विधानसभा
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 20, 2025 09:18:32
Jasa, Bihar:बीजेपी छोड़ राजद में आए पूर्व खनन मंत्री बोले— न्याय नहीं मिला बीजेपी में, अब तेजस्वी के नेतृत्व में बदलाव की बयार लेकर उतरेंगे चुनाव मैदान में। कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार के पूर्व खनन मंत्री बृज किशोर बिंद ने राजद के टिकट पर अनुमंडल कार्यालय भभुआ में सोमवार को अपना नॉमिनेशन फाइल किया। बृज किशोर बिंद पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हुआ करते थे, लेकिन जदयू नेता जमा खान के पार्टी में शामिल होने के बाद उनका टिकट कट गया। टिकट नहीं मिलने से नाराज़ होकर उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और राजद का दामन थाम लिया। नॉमिनेशन के बाद पत्रकारों से बातचीत में बृज किशोर बिंद ने कहा कि कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर राजद ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे एक-एक वोट राजद प्रत्याशियों को देकर तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत बनाएं और बिहार में बदलाव की नई दिशा तय करें। उन्होंने कहा, “जब न्याय की उम्मीदें खत्म हो जाती हैं, तो ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं। बीजेपी में मुझे न्याय नहीं मिला, इसलिए मैं राजद में शामिल हुआ। लालू प्रसाद यादव हमेशा से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहे हैं और मैं उसी विचारधारा के साथ आगे बढ़ूंगा।” पूर्व मंत्री ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल एकजुट हैं और कोई दिक्कत नहीं है। नॉमिनेशन वापसी का समय अभी बाकी है, आगे देखिए क्या राजनीतिक खेल होता है। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि चैनपुर सीट पर उनसे कोई नहीं लड़ेगा, विरोधी आपस में लड़ते रह जाएंगे, जबकि लालटेन छाप काफी आगे निकल चुका है। बृज किशोर बिंद ने कहा कि जनता ने ही उन्हें टिकट दिलवाया है, उनकी कोई व्यक्तिगत औकात नहीं, जनता ही उन्हें जीताकर विधानसभा भेजेगी। उन्होंने अपने चुनावी मुद्दे गिनाते हुए कहा कि पढ़ाई, लिखाई, दवाई, किसान और नौजवानों को रोजगार देना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में परिवर्तन की बयार चैनपुर से उठेगी और उसका असर पटना तक दिखाई देगा।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top