Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462002
क्या पुलिस राजनीतिक दबाव में है? पीड़िता की कहानी सुनें!
DDDeepak Dwivedi
Jul 31, 2025 11:04:21
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल *पॉलिटिकल दबाव के चलते पुलिस नहीं कर रही चालान पेश* कांग्रेस कुक्षी विधायक सुरेंद्र हनी सिंह बघेल की बहू काम्या सिंह ने लगाया बड़ा आरोप चालान पेश करवाने के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता पीड़िता का आरोप पुलिस का कहना पॉलिटिकल दबाव से नहीं कर रहे चालान पेश महिला थाने में लगाया था पीड़िता ने घरेलू हिंसा मुकदमा दो बार चालान पेश करने की बढ़ा दी तारीख बाइट.. काम्या सिंह...पीड़िता..
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNAVEEN SHARMA
Aug 01, 2025 09:02:10
Bhiwani, Haryana:
बाईट : अशोक थाना प्रभारी भिवानी में दर्दनाक हादसा, कार अनियंत्रित होकर पलटी 4 युवकों की मौत, 1 गंभीर, मृतकों में 2 सगे भाई कोमल व कर्मबीर शामिल बुझा घर का चिराग दोनों भाइयों के अलावा कोई दूसरा परिवार का सहारा नहीं चारों अविवाहित , घायल अंकित शादीशुदा जिसका हिसार के अस्पताल में उपचार चल रहा घर लौटते समय हादसा पुलिस कारवाई में जुटी भिवानी के गांव अमीरवार व गांव बुढ़ेड़ा के बीच में वीरवार देर शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई ।वहीं एक की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया। हादसा उस समय हुआ जब वीरवार रात को पांचों युवक कार में सवार होकर गांव भूंगला से गांव बुढ़ेड़ा जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई और पलट गई। जिसके कारण पांचों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे का पता लगते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घायलों को संभाला। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जिसमें से दो सगे भाई थे।हादसे में 4 की मौके पर ही मौत हो गई थी।मृतकों के शव को भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया। वहीं गम्भीर युवक को हिसार रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस कारवाई में जुटी है। मृतकों की पहचान गांव बुढ़ेडा निवासी कर्मबीर, कोमल, राजेश व राकेश के रूप में हुई है। वहीं गांव बुढेड़ा निवासी अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में 2 सगे भाई कोमल व कर्मबीर शामिल हैं। दोनों भाइयों के अलावा कोई दूसरा परिवार का सहारा नहीं है। चारों अविवाहित थे । घायल अंकित शादी शुदा है जिसका हिसार के अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि कल रात को कार में सवार होकर गांव भूंगला से अपने गांव बुढ़ेड़ा आ रहे थे। इसी दौरान गांव अमीरवार-बुढ़ेड़ा एरिया में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। वहीं मामले का पता लगते ही हम मौके पर पहुंचे और उन्हें संभाला। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 1 घायल को रेफर किया है। फिलहाल घायल के बयान पर मामला दर्ज करके अगामी कारवाई की जा रही है।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 01, 2025 09:01:29
Pali, Rajasthan:
सुमेरपुर-(पाली) इन्फॉर्मर - नरेश मालवीय, 9269555515 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़, 9509822229 @Palisandeep_ @malviyanaresh सुमेरपुर उपखंड के ढोला गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में ब्यावर पाली पिंडवाड़ा टोल प्लाजा के रूट ऑपरेशन मैनेजर मूलचंद खींची ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट, हेलमेट, व सही दिशा में वाहन चलाने जैसे नियमों के पालन के लिए प्रेरित कर सकते हैं। कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें संगीता कुमावत ने पहला, कंचन चौधरी ने दूसरा व कंचन कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
0
Report
SMSURYA MOHANTY
Aug 01, 2025 09:01:24
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଶ୍ରାବଣ ମାସ ଯୋଗୁ ଆମିଷ ବେପାର ମାନ୍ଦା, ସେପଟେ ଜିଲ୍ଲାରେ ବାର୍ଡ ଫ୍ଲୁ ଚିହ୍ନଟ ପରେ କୁକୁଡ଼ା ମାଂସ ବ୍ୟବସାୟୀ ଚିନ୍ତାରେ।
0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 01, 2025 09:01:13
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले के डीडवाना गांव से ढाबा ढाणी जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता है रास्ते में गहरे गहरे गड्ढों के साथ कीचड़ होने से लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि रास्ते को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि उनकी आवाजाही सुगम हो सके
0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 01, 2025 09:01:04
Dausa, Rajasthan:
लालसोट,दौसा दौसा जिले के लालसोट के डूंगरपुर में चार अगस्त को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का दौरा प्रस्तावित है जिसके चलते कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने डूंगरपुर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । 4 अगस्त को है विधायक रामबिलास मीना का जन्म दिवस है और बिल्वपत्र समापन कार्यक्रम आयोजन है जिसमें सीएम के शामिल होने की बात कही जा रही है
0
Report
VVvirendra vasinde
Aug 01, 2025 09:00:47
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को ट्राले ने मारी टक्कर 8बसे 10 लोग घायल Vo-बड़वानी जिले के सिलावद थाना क्षेत्र के ग्राम वेदपुरी के पास एक ट्राले ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी पिकअप में करीब 20 से 30 मजदूर भरे हुवे थे जो मजदूरी करने जा रहे थे तभी ट्राले ने टक्कर मार दी जिसमे करीब 8 से 10 मजदूर घायल हो गए पिकअप वाहन को पीछे से तेज रफ्तार ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन में सवार 8 से 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो घायलों में नाबालिग भी शामिल है जिन्हें सिलावद के शासकीय अस्पताल ले जाया गया जंहा से गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है जंहा उनका उपचार जारी
0
Report
PSPradeep Soni
Aug 01, 2025 09:00:10
Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 8505005949 @sunil_jangid29 ख़बरां गांव री... बगरू (जयपुर) महान् डिग्गीपुरी को मेलों दिखा द ढोला... सावन की फुहारों के बीच नाचते-गाते श्रद्धालु डिग्गीपुरी हुए रवाना, श्री कल्याण सेवा सत्संग मंडल के तत्वावधान में डिग्गी कल्याण जी की 38वीं पदयात्रा हुई रवाना, पुष्प सज्जित रथ पर विराजमान हुए श्रीजी महाराज, श्री बिहारी जी महाराज मंदिर में विधिवत् ध्वज पूजन किया गया, कस्बे के गाजे बाजे के साथ निकली गया शोभायात्रा, मंडोर, फागी ओर चौसला में होगा रात्रि विश्राम व जागरण। 4 अगस्त को डिग्गी कल्याण महाराज के मंदिर पहुंच करेंगे ध्वजार्पण। एंकर... सावन की फुहारों के बीच मनोहारी भजनों पर मस्ती में नाचते गाते सैकड़ों महिला पुरुष पदयात्री आज बगरू से डिग्गीपुरी स्थिति श्री कल्याण महाराज के दर्शनों के लिया रवाना हुए, कस्बे के श्री बिहारी जी महाराज के मंदिर में पंडित बृजेश शर्मा के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ विधिवत् ध्वज पूजन कर श्री कल्याण सेवा सत्संग मंडल के तत्वावधान में 38वीं पदयात्रा को रवाना किया, पुष्प सज्जित झांकी में सवार श्रीजी महाराज की गाजे बाजे के साथ कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई, इस दौरान ग्रामीणों के पुष्पवर्षा कर पदयात्रा का स्वागत किया और आरती उतारी, पदयात्रा आज मंडोर ग्राम में रात्रि विश्राम करेगी, जहां भजन संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा, मंडल संरक्षक ओमप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि पदयात्रा 4 अगस्त को श्री डिग्गी कल्याण महाराज के दरबार पहुंचेगी जहां गाजे बाजे के साथ ध्वजार्पण कर श्रीजी महाराज के दर्शन के साथ पदयात्रा संपन्न होगी।
0
Report
KSKuldeep Singh
Aug 01, 2025 08:59:25
Gobindpura, Punjab:
ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਲੈਂਡ ਪੁਲਿੰਗ ਪੋਲਸੀ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਭਾਰਤੀ ਕਿਸਾਨ ਯੂਨੀਅਨ (ਮਾਨ) ਦੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਹਾਲੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਲਵੰਤ ਸਿੰਘ ਨੰਡਿਆਲੀ ਨੇ ਆਪਣੇ ਸਾਥੀਆਂ ਸਮੇਤ ਡੀਸੀ ਮੋਹਾਲੀ ਨੂੰ ਮੰਗ ਪੱਤਰ ਸੌਂਪਿਆ। ਕਿਸਾਨ ਆਗੂ ਬਲਵੰਤ ਸਿੰਘ ਨੰਡਿਆਲੀ ਨੇ ਆਖਿਆ ਕਿ ਲੈਂਡ ਪੁਲਿੰਗ ਪੋਲਸੀ ਨਾਲ ਵੱਡੇ ਪੱਧਰ ਤੇ ਨੁਕਸਾਨ ਪੁਜੇਗਾ। ਕਿਸਾਨ ਆਪਣੀ ਜਮੀਨ ਤੇ ਖੇਤੀਬਾੜੀ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਸਹਾਇਕ ਧੰਦੇ ਕਰ ਰਹੇ ਨੇ। ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਲੈਂਡ ਪੁਲਿੰਗ ਪੋਲਿਸੀ ਨਾਲ ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰੀ ਵਧੇਗੀ ਇਸ ਸੰਬੰਧ ਚ ਅੱਜ ਡੀਸੀ ਮੋਹਾਲੀ ਨੂੰ ਮੰਗ ਪੱਤਰ ਸੌਂਪਿਆ ਗਿਆ ਹੈ।
3
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 01, 2025 08:50:33
Nagaur, Rajasthan:
मेड़ता सिटी (नागौर) दो लाख की ठगी करने वाले तीन आरोपियों से महिलाओं की ड्रेस में करवाई परेड, महिलाओं की ड्रेस में ही आरोपी ठगी की वारदात देते थे अंजाम, पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट किया पेश, आरोपियों ने 21 जुलाई को कृषि मंडी रोड की थी ठगी, पुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा, थानाधिकारी धर्मेश दायमा सहित पुलिस साथ रहे मौजूद, नागौर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन मे की कारवाही,
1
Report
PSPradeep Soni
Aug 01, 2025 08:50:28
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Mob:- 8949522987 Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण शाहपुरा में जर्जर भवनों पर गरजा नगर परिषद का बुलडोजर शाहपुरा नगरपरिषद के आयुक्त शुभम गुप्ता मौके पर मौजूद खतरा बने खंडहरों व जर्जर भवनों को किया जा रहा ध्वस्त संपत्ति मालिकों की अनदेखी पर प्रशासन ने कार्रवाई की शुरू, लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज, एंकर.....जयपुर जिले के शाहपुरा शहर में कई सालों से खड़े जानलेवा खंडहरों पर अब शाहपुरा नगरपरिषद ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नगरपरिषद ने जर्जर व खतरनाक भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है....नगरपरिषद आयुक्त शुभम गुप्ता ने बताया कि शहरभर में चिन्हित किए गए 20 जर्जर भवनों में से कई को नोटिस देने के बावजूद स्वेच्छा से नहीं गिराया गया। उन्होंने कहा कि अब ऐसी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है, और पहले चरण में कई खंडहरों को ध्वस्त किया गया है, जबकि शेष पर कार्रवाई जारी रहेगी । प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी भवन मालिक ने अब भी चेतावनी को नजरअंदाज किया, तो एफआईआर दर्ज कर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। आयुक्त के मुताबिक, इन खंडहरों से स्कूली बच्चों, राहगीरों और रहवासियों की सुरक्षा खतरे में थी। नगरपरिषद की इस सक्रियता को लेकर नागरिकों में राहत की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यदि यह कार्रवाई समय रहते नहीं होती, तो कोई बड़ी अनहोनी टलना मुश्किल था। बाईट- 1- रमेश कुमावत, स्थानीय 2- शुभम गुप्ता, आयुक्त नगरपरिषद शाहपुरा
3
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 01, 2025 08:50:17
Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन ,पाली इनफॉर्मर,सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ मारवाड़ जंक्शन वीसी सभागार में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन उपखंड प्रशासन एवं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश से मारवाड़ जंक्शन वीसी सभागार में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, कार्यक्रम में ब्लॉक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महावीर सिंह जोधा के नेतृत्व निर्देशन में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर मिश्रीलाल बंजारा एवं बसंत जोशी द्वारा मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की एवं अभियान की जानकारी दी गई ,आगामी चुनावों के मध्य नजर मतदाता सूचियां में सुधार सूचीयो के अंतिम प्रकाशन रिपोर्ट की जानकारी दी गई, इस मौके पर राजनैतिक दलों की आपत्तियों सुझावों को सुना गया कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा निर्वाचन आयोग के पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी गई कार्यक्रम में मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के समस्त राजनेतिक दलों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए
4
Report
PSPradeep Soni
Aug 01, 2025 08:50:11
Jaipur, Rajasthan:
एंकर- कृषि उपज मंडी समिति चौमूं में "हरियालो राजस्थान" कार्यक्रम की श्रृंखला में वृक्षारोपण के कार्यक्रम का मंडी प्रांगण में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंडी सचिव सुश्री वृतिका शर्मा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान के तहत चौमूं ही नहीं अपितु सम्पूर्ण राजस्थान में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
3
Report
RSRahul shukla
Aug 01, 2025 08:50:02
Amethi, Uttar Pradesh:
धारदार हथियार से गला काटकर महिला की हत्या घर से पांच सौ मीटर दूर मिला महिला का खून से लतपथ शव फोरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर अमेठी में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई जहां गुरुवार की शाम सब्जी लेने बाजार गई एक महिला का घर से 500 मीटर दूर खेत मे शव मिलने से हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच जुट गई।घटनास्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। घटनास्थल से पुलिस को ब्लेड भी बरामद हुए हैं। दरअसल ये पूरा जामो थाना क्षेत्र के गौरा गांव का है जहाँ के रहने वाले दादू की 45 वर्षीय पत्नी इलाइची गुरुवार की शाम पास के ही बाजार धर्मगतपुर में सब्जी खरीदने गई थी।इलाइची जब घर नही पहुँची तो परिजनों जे उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कही पता न चला।आज सुबह घर से पांच सौ मीटर दूर खेत मे खून से लतपथ शव पड़ा था।ग्रामीणों में तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही जामो पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई।घटनास्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है।घटनास्थल से पुलिस को ब्लेड भी बरामद हुई है। बाइट अखिलेश वर्मा पुलिस उपाधीक्षक गौरीगंज अमेठी बाइट प्रदीप परिजन
0
Report
PSPramod Sharma
Aug 01, 2025 08:49:51
Delhi, Delhi:
*4.5 करोड़ बैंक फ्रॉड का आरोपी उदित खुल्लर UAE से गिरफ्तार कर भारत लाया गया..* *CBI ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4.5 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में वांछित आरोपी उदित खुल्लर को UAE से भारत डिपोर्ट करवा लिया है।* *उदित खुल्लर पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंकों से लोन लेने का आरोप है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन अलग-अलग होम लोन के ज़रिए करीब 4.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। जांच में सामने आया है कि उसने जिन प्रॉपर्टीज़ के कागज़ बैंकों में दिए थे, वो असली नहीं थे और न ही उसकी मालिकियत वाली थीं।* *CBI ने INTERPOL और अबूधाबी पुलिस के सहयोग से उसे UAE में पकड़ा और भारत लाने में कामयाबी पाई। शुक्रवार को उदित खुल्लर को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर लाया गया।* *CBI ने जानकारी दी है कि INTERPOL के ज़रिए पिछले कुछ वर्षों में 100 से ज़्यादा भगोड़ों को भारत वापस लाया गया है।*
0
Report
RVRajat Vohra
Aug 01, 2025 08:49:39
Jammu, :
*जम्मू कश्मीर में लगातार बारिश से उज्ज दरिया का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, निचले इलाकों में अलर्ट जारी* REPORTER: RAJAT VOHRA, JAMMU कठुआ जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में जारी मूसलधार बारिश के कारण उज्ज दरिया का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। उज्ज दरिया का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और दरिया या नालों के पास न जाएं। प्रशासन ने संबंधित विभागों को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं, जबकि राहत एवं बचाव टीमों को तैयार रखा गया है।
1
Report
Advertisement
Back to top