Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Satna485005
क्या सच में एक ग्रामीण की आय केवल ₹3 है? जानिए पूरा मामला!
SLSanjay Lohani
Jul 25, 2025 16:31:52
Satna, Madhya Pradesh
सतना। जिले की कोठी तहसील से एक ऐसा हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है, जिसने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। तहसील कार्यालय द्वारा जारी एक आय प्रमाण पत्र में एक ग्रामीण की वार्षिक आय महज ₹3 (तीन रुपये मात्र) दर्शाई गई है। यह प्रमाण पत्र तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से दिनांक 22 जुलाई 2025 को जारी हुआ है। दस्तावेज़ में लिखा गया है कि ग्राम नायगांव निवासी श्री रामस्वरूप पिता श्री श्यामलाल की परिवारिक वार्षिक आय "तीन रुपये मात्र" है। यानी औसतन एक महीना सिर्फ ₹0.25 और रोज़ की आय एक पैसे से भी कम! प्रमाण पत्र पर स्वयं तहसीलदार के हस्ताक्षर हैं और साथ में उल्लेख भी है कि यह जानकारी "आवेदक द्वारा प्रस्तुत घोषणापत्र" के आधार पर दी गई है। मगर सवाल यह है कि तहसील प्रशासन ने बिना सत्यापन के ऐसा हास्यास्पद और लापरवाह दस्तावेज़ कैसे जारी कर दिया?
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Jul 26, 2025 09:18:32
Ayodhya, Uttar Pradesh:
ANCHOR - अयोध्या नगरी एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के उल्लास से सराबोर होने जा रही है। सावन शुक्ल तृतीया यानी 27 जुलाई से अयोध्या में प्रसिद्ध सावन झूलनोत्सव मेले का शुभारंभ होगा। यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होता है, बल्कि अयोध्या की प्राचीन परंपराओं और लोक-संस्कृति को भी जीवंत करता है। इस अवसर पर देशभर से करीब 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिससे पूरे क्षेत्र में एक उत्सव जैसा माहौल रहेगा। मेले की सबसे प्रमुख और ऐतिहासिक परंपरा मणि पर्वत से जुड़ी हुई है। कल से अयोध्या के सभी प्रमुख मठ-मंदिरों के विग्रहों को शोभायात्रा के माध्यम से मणि पर्वत ले जाया जाएगा, जहां उन्हें पारंपरिक रूप से झूला झुलाया जाएगा। यह पर्वत उस ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक है, जिसके बारे में मान्यता है कि माता सीता के विवाह पर राजा जनक ने जो मणियां भेंट की थीं, उन्हें यहीं रखा गया था। तभी से इस स्थान को मणि पर्वत कहा जाने लगा। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर की निगरानी के लिए 850 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो 70 एकड़ क्षेत्र में नजर रखेंगे। इसके अतिरिक्त, तीन हजार सुरक्षाकर्मियों को पूरे मेले और मंदिर क्षेत्र में तैनात किया गया है, जो हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे। राम मंदिर परिसर को त्रिस्तरीय सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। पहला घेरा रामपथ, रामकोट और धर्मपथ जैसे प्रमुख प्रवेश मार्गों पर रहेगा, जहां श्रद्धालुओं की जांच व निगरानी होगी। दूसरे घेरे में मंदिर की बाहरी परिधि को घेरा गया है, जबकि तीसरा और सबसे कड़ा सुरक्षा घेरा मंदिर के गर्भगृह और आंतरिक परिसर में लागू रहेगा, जहां प्रवेश विशेष अनुमति से ही होगा। सुरक्षा व्यवस्था में एटीएस, आरएएफ, एसएसएफ, सीआरपीएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस बल की संयुक्त तैनाती की गई है। यह अभूतपूर्व सुरक्षा संयोजन यह सुनिश्चित करेगा कि श्रद्धालु बिना किसी भय या बाधा के अपने आराध्य के दर्शन और झूलनोत्सव में भागीदारी कर सकें। अयोध्या की पावन भूमि एक बार फिर से अध्यात्म, भक्ति और उत्सव की त्रिवेणी में स्नान को तैयार है। Wkt - प्रवेश पांडेय संवाददाता Byte - चक्रपाणि तिवारी एसपी सिटी अयोध्या
0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Jul 26, 2025 09:18:19
Guwahati, Assam:
असम सरकार द्वारा असम में लगातार बुलडोजर एक्शन चल रहा है इस दौरान खासतौर से असम के जातीय संगठन वीर लचित सेना द्वारा असम के हर एक जिले में संदिग्ध बांग्लादेशी लोगों को धर पकड़ और भागने की प्रोग्राम चल रहे हैं। इसी दौरान असम के नौगांव जिले के कोलियाबर से एक वीडियो सामने आई जहां पर लसित सेना के कार्यकर्ता एक घर में पहुंचकर वहां से कुछ संदिग्ध बांग्ला भाषा महिला और पुरुषों को भगाने की प्रोग्राम कर रहे हैं लचित सेना पहुंचकर वहां पर जो संदिग्ध लोग थे उनका 5 मिनट का समय देकर वहां से निकलने के लिए कह रहे हैं और संदिग्ध लोग वहां से भाग रहे हैं। देखा जाए तो असम में बुलडोजर चलने के कारण लोग एक जगह से दूसरे जगह पहुंच रहे हैं इस दौरान वीर लचित सेना भी संदिग्ध लोगों को भगाने की कार्यक्रम कर रहे हैं। इस बात पर असम के मुस्लिम संगठनों ने प्रतिक्रिया दी है। और नाराजगी व्यक्त की है देखा जाए तो गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि बुलडोजर एक्शन तो चल रहा है मुसलमान के घर में यह तो ठीक है परंतु अभी जो लचित सेना लोगों पर हरासमेंट जो कर रहे हैं वह सरासर गलत है अगर कोई बांग्लादेशी है तो उन्हें सरकार पुलिस द्वारा भगाया जाएगी ना की कोई संगठन उन्हें भगाएंगे जो गैरकानूनी है । वहीं दूसरी और असम के गोरिया संगठन के लीडर अशरफ अली ने भी कहा कि मुसलमान पर जुल्म हो रहा है बुलडोजर फॉरेस्ट एरिया में चल रहा है यह सही है परंतु जिन लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं उनका रहने और खाने की व्यवस्था सरकार जल्द से जल्द करें और इस तरह से दूसरे संगठन वीर लचित सेना जिस तरह से भगा रहे हैं लोगों को यह सरासर गलत है ऐसा नहीं करना चाहिए। BYTE--- ADVOCATE ELIAS AHMED Guwahati High Court ke senior advocate BYTE--- Ashraf Ali Goriya Muslim organisation ke गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
Report
ASAkash Sharma
Jul 26, 2025 09:18:07
Fazalpur, Uttar Pradesh:
Big Exclusive Breaking..... TT WITH YASHVEER MAHARAJ. ब्रेकिंग.... मुरादाबाद पहुंचे स्वामी यशवीर महाराज ने दिल्ली लखनऊ हाईवे के कावड़ मार्गो पर पड़ने वाले होटल ढाबो पर लगाए भगवान वराह के चित्र, *स्वामी यशवीर महाराज ने एस. टी. हसन पर पहलगांव आतंकी हमले मे शामिल होने का लगाया आरोप,* जब बुराई के खिलाफ आवाज उठाई जाती है तो जिन दिग्गजो का सिंघासन हिलता दिखाई देता हो तो वो आरोप भी लगाएंगे, वो बर्बाद करने कों आतंकवादी भी कहेँगे हमको औऱ कावड़ियों कों गुंडा भी कहेँगे, *एस. टी. हसन पर हमला बोलते हुए बोले यशवीर महाराज,* एस. टी. हसन ने बकबास की थी आपको उनसे पूछना चाहिए था की तुमने बिना जाँच के ये बकबास क्यों की, *जो कावड़ वालो औऱ सनातन धर्म वालो कों आतंकवादी गुंडा कहते हो वो खुद एक नंबर के आतंकवादी औऱ गुंडे है,* *गुंडे औऱ आतंकवादियों से उनके सम्बंध है,* *पहलगांव मे जो घटना हुई उसमे भी इस सांसद का ही हाथ है,* *भारत सरकार कों इसकी जाँच करनी होगी औऱ जाँच मे हमारी बात सही मिलेगी हम सन्यासी है, झूठ नहीं बोलते*, *पहलगांव हमले मे पूरी तरह से इनकी भागीदारी है,* *जब पुलिस प्रशासन इनकी जाँच करेगी तो दूध का दूध औऱ पानी का पानी निकलेगा।* *मुरादाबाद आने कों लेकर बोले यशवीर महाराज,* हम अपने सनातन धर्म के लोगो कों जगा रहे है की वो अपने होटल ढाबे चाय की दुकानों पर भगवान वराहे का चित्र लगाए, भगवान वराहे का चित्र जहाँ होगा वहां थूक मूत्र जिहादी गैंग की वो दुकाने नहीं है वहां सिर्फ सनातन धर्म के लोगो की दुकाने है, भगवान वराहे का जहाँ चित्र वहां वहां धर्म कों भ्रस्ट करने वाला नहीं बल्कि शुद्ध भोजन मिलेगा, भगवान वराहे के चित्र कों देख कर आराम से भोजन कर लें, हमने हरिद्वार मार्ग पर आवाज उठाई थी औऱ उसका परिणाम रहा किसी कावड़िये ने बिना जाँच के भोजन नहीं किया, दुकानों पर लगे QR कोड कप लेकर यशवीर महाराज का बयान, Qr कोड पर अंदर कर्मचारी या मालिक कौन है वो नहीं आएगा, वहां मोटे अक्षरों मे मालिक औऱ उसके कर्मचारियों का नाम औऱ मोबाइल नंबर हो। *कावड़ बनाने वालो पर यशवीर महाराज का बयान,* हरिद्वार मे हमने आवाज उठाई थी की थूक मूत्र जिहादी वाले जो कावड़ बनाते है उनसे कावड़ ना खरीदे, कावड़ कों या तो प्लास्टिक की कैन लेकर बांध ले या कलश मे, हमने ब्रजघाट पर भी जाँच कर ली है औऱ यहाँ कावड़ बनाने वाले हमारे हिन्दू भाई ही है, *विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए यशवीर महाराज बोले,* ये जो जातिवाद की बात करने वाले है सनातन धर्म कों जातियों मे बाँटने वाले, किसी कों ये दलित कहते है लेकिन वो दलित नहीं हमारा भाई है, ब्रजघाट पर हमारे अपने दलित भाई ही कावड़ बनाते है, कावड़िये उन्ही हमारे दलित भाइयो से कावड़ ख़रीदे, दलित भाई थूक मूत्र जिहादियों की तरह आपवित्र नहीं करेंगे, दलित भाइयो का बहुत बहुत धन्यवाद। TT WITH SWAMI YASHVEER MAHARAJ.
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 26, 2025 09:17:47
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Mob:- 8949522987 Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण खबर गांवा री - बुलेटिन सरकारी स्कूल में कक्षा - कक्ष की हालत जर्जर, बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़, कुम्भकर्णी नींद में जिम्मेदार अधिकारी, एंकर........ जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा शहर में खातेड़ी स्थिति श्रीमती कस्तूरी देवी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की हालत काफी बदहाल होती नजर आ रही है। यहां नन्हे-मुन्ने बच्चे जान हथेली पर रखकर पढ़ने को मजबूर हैं। जिन कमरों में बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। उन कमरों की छत से लगातार चुना झड़ रहा है, जबकि कई जगहों पर छत की पट्टियां भी टूटी हुई है। टूटी हुई पट्टियों को लोहे की एंगल लगाकर रोका हुआ है। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की आंखें अब भी मूंदी हुई हैं। ऐसा प्रतीत होता है जैसे वे किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हों। शाहपुरा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों की बदहाल स्थिति पर भाजपा नेता उपेन यादव ने चिंता जताई है।
0
Report
RRRikeshwar Rana
Jul 26, 2025 09:17:39
Dantewada, Chhattisgarh:
एंकर इंट्रो- छात्राएं प्रशासनिक अव्यवस्था पर आंसू बहा रही है. और जिम्मेदार खामोश बैठे हैं. विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है। दंतेवाड़ा से शिक्षा व्यवस्था की हैरान-परेशान करने वाली तस्वीरें आ रही है। चितालंका कस्तूरबा आवासीय आश्रम की छात्राओं ने वार्डन को हटाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया. लचर व्यवस्था भोजन,ड्रेस,किताबो की कमी,और अधीक्षिका के दुर्व्यवहार को लेकर गंभीर आरोप लगाये है।इधर दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मौके पर जाँच टीम रवाना कर मामले की जांच करवाने की बात कह रहे हैं। VO-1 दरअसल दंतेवाड़ा जिले में छात्राओं का हल्लाबोल एक बार फिर सड़कों पर नजर आया. छू लो आसमान आवासीय विद्यालय की छात्राएं सड़कों पर उतरी थीं, और अब कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियां भी प्रशासनिक अनदेखी के खिलाफ खुलकर मुखर हो गई हैं। छात्राओं ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती, इसलिए अब उन्हें खुद आगे आकर आवाज उठानी पड़ी। बता दे कि 200 छात्राएं इस विद्यालय में अध्ययनरत है. बाइट :- जिला पंचायत सदस्य (शूट पहने हुये) तूलिका कर्मा > "एक तरफ सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा दे रही है, और दूसरी ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा सुधार के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि इन आवासीय विद्यालयों में व्यवस्थाएं दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही हैं। बाईट- छात्रा (यूनिफॉर्म में) VIS शाट्स- रोते हुई और वार्डन को हटाने की जिद्द करती बच्चियां, बच्चियों को जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा समझाते हुये
0
Report
DSdevendra sharma2
Jul 26, 2025 09:17:27
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
महोदय फाइल में विजुअल ज्यादा होने के कारण we ट्रांसफर से भेजे गए हैं जिसका लिंक यह है,,, https://we.tl/t-4WzBn9nH3K @devendra_jpr राजसमंद झालावाड़ जिले में हुए हादसे के बाद जी मीडिया की राजसमंद जिले में ग्राउंड रिपोर्ट, ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान जी मीडिया संवाददाता देवेंद्र शर्मा पहुंचे धोइंदा स्थित सरकारी स्कूल में, धोइंदा का सबसे बड़ा सरकारी स्कूल कहा जाता है राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धोइंदा, राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र में आता है धोइंदा का यह सरकारी विद्यालय, ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान विद्यालय में छत के लीकेज की समस्या, प्रार्थना हाल में प्लास्टर गिरने और ग्राउंड में पानी भर होने की समस्या आई सामने, जी मीडिया की ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान जर्जर भवन में बैठे हुए थे बच्चे, जी मीडिया के कहने पर ऐसे में तुरंत प्रभाव से स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को दूसरे कक्ष में किया शिफ्ट, धोइंदा स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता हुआ है खेल में कई पदक, राजस्थान स्तर पर 16 विद्यार्थी, तो भारत स्तर पर 8 विद्यार्थियों ने जीता हुआ है पदक, वन,2,वन,,, टीचर और बच्चे जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
UCUmesh Chouhan
Jul 26, 2025 09:17:22
Jhabua, Madhya Pradesh:
थाना क्षेत्र के ग्राम बेंगनबर्डी से एक बड़ी घटना सामने आई है। जंहा एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के साथ मारपीट की ओर फिर पेट्रोल डालकर प्राइवेट पार्ट में आग लगा दी। मामले में पेटलावद पुलिस ने 24 जुलाई को एफआईआर दर्ज की है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी शांतिलाल मेडा निवासी हवारुंडा ने बताया की सारंगी चोकी क्षेत्र के ग्राम बैगनबर्डी में एक शादी समारोह में गया था, जंहा दुल्ला पिता अम्बाराम भूरिया निवासी बेंगनबर्डी अपनी पत्नी के साथ आया था। दुल्ला भूरिया ओर में पहले से एक दूसरे को जानते है, हमने करीब तीन साल साथ मे ही काम किया था। शादी समारोह के दौरान हमने साथ मे बैठकर शराब पी थी। कुछ देर बाद दुल्ला भूरिया की पत्नी ने कहा कि मेरे पति ने अधिक शराब पी ली है और इन्हें मेरे घर ले जाने में मेरी मदद कर दो, ऐसे में मेरे द्वारा दुल्ला की पत्नी के कहने पर दुल्ला को उसके घर छोड़ दिया और फिर में पुनः शादी में लौट गया। कुछ देर बाद आरोपी दुल्ला भूरिया वापस आया और बिना वजह मेरे साथ मारपीट करने लगा और फिर मेरी जान लेने की नियत से पेट्रोल डालकर मेरे प्राइवेट पार्ट पर आग लगा दी। जिससे मैं बेहोश हो गया जब उठा तो पता चला कि मेरे प्राइवेट पार्ट को जला दिया गया है। घटना में फरियादी शांतिलाल बुरी तरह से जख्मी हुआ है। जिसका उपचार पेटलावद सिविल अस्पताल में किया गया। घटना के बाद से आरोपी दुल्ला भूरिया फरार है। जिसकी पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है, हालांकि पूरे विवाद के कारणो का खुलासा अभी नहीं हो पाया है की आखिर आरोपी द्वारा फरियादी के साथ इतनी बड़ी घटना को क्यों अंजाम दिया गया? यह तो जांच का विषय है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने बीएनएस की धारा 124(1), 124 (2) में मामला दर्ज कर लिया है। बाइट...अनुरक्ति सबनानी sdop पेटलावद
0
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 26, 2025 09:17:06
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- सरदारशहर लोकेशन-सरदारशहर स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत मोबाइल-9024381575 @manoj98346 सरदारशहर। जर्जर स्कूल भवन में जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं छात्र, स्कूल की खोखली दीवारें दिखा रही व्यवस्थाओं को ठेंगा, क्या हादसा होने के बाद जागेगा प्रशासन, जर्जर स्कूल भवन के चलते खुले में पढ़ने को मजबूर देश का भविष्य, बार बार अधिकारयों को अवगत करवाने के बाद भी नहीं टूट रही अधिकारियों की नींद बड़ा सवाल ? कैसे चमकेगा देश का भविष्य! चूरू। सिस्टम तभी काम करता है जब कोई हादसा हो जाता हैं या फिर कहे सिस्टम की नींद तब टूटती है जब कोई हादसा होता हैं। झालावाड़ में हुए हादसे के बाद पूरा देश शोक में हैं। शासन प्रशासन भी अब हरकत में आया है और जांच, कार्रवाई, कमेटी वो ही घिसीपिटी बाते हो रही हैं, जो अमूमन इस प्रकार के हादसों के बाद होती हैं। राजनीतिक दल भी एक दूसरे पर इस दर्दनाक हादसे का ठिकरा फोड़ रहे हैं। लेकिन सवाल बड़ा यह है कि हादसों से पहले जिम्मेदारों की नींद क्यों नहीं खुलती। प्रदेश में अब भी ऐसे अनेकों स्कूली भवन है जो सिस्टम के शिकार है, जिनकी दीवारें जर्जर हो चुकी हैं। लेकिन प्रशासन का ध्यान अभी उनकी ओर नहीं गया हैं। चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के गांव कालूसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की खोखली दीवारें सिस्टम को ठेंगा दिखा रही हैं। यह विद्यालय 12 क्लास तक संचालित हो रहा हैं। लेकिन इस स्कूल के भवन की दीवारें खोखली और भवन के कमरे जर्जर होने के चलते यहां पर हर समय हादसों का खतरा बना रहता हैं। स्कूली बच्चे हर समय खौफ के साए में रहते है। हालांकि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए मजबरन स्कूल स्टाफ की ओर से बच्चों को जजर्र कमरों में ना बिठाते हुए बाहर ही आसमान के नीचे बैठाकर पढ़ाई करवाई जा रही हैं। ऐसे में कैसी पढ़ाई यहां बच्चे कर पाते होंगे यह समझा जा सकता हैं। 50 साल से ज्यादा पुराना है भवन कालूसर गांव की राजकीय स्कूल के भवन के कमरों की ज्यादातर दीवार जर्जर हो चुकी हैं। कमरों में मोटी मोटी दरारें आ चुकी हैं ऐसे में ग्रामीणों ने अब इन कमरों को बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बंद करवा दिया हैं। गांव के सरपंच फुंसे खान ने बताया कि स्कूल के जर्जर दो कमरे बहुत पहले ही गिरा दिए गए ताकि हादसा ना हो, इसके अलावा अब भी कई सालों से हमारे गांव की स्कूल के ज्यादातर कमरे जर्जर है। हमारे द्वारा कई बार प्रशासन और विधायक व सांसद को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ हैं। बारिश के समय में हालत ओर खराब हो जाते है क्योंकि बारिश में बच्चों को बिठाने तक की जगह नहीं रहती। खंडर कमरों में बच्चों को बिठा नहीं सकते और सही कमरे स्कूल में 4 ही है, बारिश में पूरे स्कूल परिसर में पानी भर जाता है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बारिश में होती हैं। वहीं गांव के रिटायर्ड सूबेदार व पूर्व सरपंच भवरू खां ने बताया कि विधालय की सुध कोई भी नेता नहीं ले रहा है हमारे विद्यालय को नए भवन की आवश्यकता हैं। हमें जनप्रतिनिधियों से सिवाय आश्वाशन के कुछ नहीं मिला। बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने पर विवश विद्यालय के कमरे जर्जर होने के चलते मजबूरन बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ना पड़ रहा हैं। क्योंकि विद्यालय के चार कमरे ही सही अवस्था में है। ऐसे विद्यालय 12 क्लास तक होने के चलते ज्यादातर क्लास के विद्यार्थियों को कमरों के बाहर ही बिठाया जाता हैं। विद्यार्थियों को होती है परेशानी विद्यालय कहने को 12 वी तक है लेकिन विद्यायल में बच्चों के बैठने लायक केवल चार कमरे ही सही हैं। बाकी सब जर्जर हैं। ऐसे में जिस कमरे में बच्चों के लिए खाना बनाया जाता है उसी कमरे में क्लास भी चलती है साथ ही साथ कम्प्यूटर लेब में भी कक्षाए संचालित की जाती है और उन्हीं में विद्यार्थियों को बांटने के लिए किताबें भी रखी हैं। विद्यालय के पूर्व छात्र तौफीक खान ने बताया कि पहले भी इसी विद्यालय के दो कमरों को गिराया गया था क्योंकि वो बहुत ज्यादा जर्जर हो गए थे। वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल कंचन स्वामी ने बताया कि विद्यालय का भवन जर्जर ही हैं। एक हॉल और दो कमरे तो एक दम जर्जर हैं। इसमें बाउंड्री भी नहीं हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भवन सही नहीं हैं। हमारी ओर से भी विभाग को अवगत करवाया गया हैं। मजबूरन हमे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए खुले में बिठाना पड़ रहा हैं। हमारी स्कूल 1 से 12 तक है लेकिन सुरक्षित कमरे 4 ही हैं। यदि स्कूल में नए कमरे या भवन बने तो व्यवताओं में सुधार हो सकता हैं। वहीं बड़ा सवाल यही हैं कि ऐसे पढ़ेंगे बच्चे तो कैसे आगे बढ़ेंगे बच्चे, क्या ऐसे चमकेगा देश का भविष्य ? क्या किसी हादसे के बाद ही बदलाव होगा स्कूल में? यहां फिर इस खबर को देखने के बाद प्रशासन की नींद टूटेगी और बच्चों को नया भवन मिलेगा। जी मीडिया के लिए चूरू के सरदारशहर से मनोज कुमार प्रजापत की रिपोर्ट बाइट- 1 कंचन स्वामी, प्रधानाचार्य साड़ी पहन रखी है और कुर्सी पर बैठी है। बाईट- 2 इरफान खान, शिक्षक ब्ल्यू कलर का शर्ट पहन रखा है। बाईट- 3 तौफीक खान, ग्रामीण युवा ब्लैक कलर का शर्ट पहन रखा है। बाईट- 4 भंवरु खां, पूर्व सरपंच सफेद चोला पहन रखा है चश्मा लगा हुआ है और सर पर टोपी है। बाइट- 5 फुसे खान, सरपंच सफेद कलर का चोला पहन रखा है और सर पर टोपी है। बाइट- 6 से 9 विद्यालय की छात्राएं छात्राओं की बाइट के अंत में सभी के नाम बोले गए हैं।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 26, 2025 09:16:59
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी का दौरा, सर्किट हाउस में मीडिया से हुए रूबरू, भील प्रदेश की मांग के मामले में सांसद राजकुमार रोत पर साधा निशाना, कहा सांसद राजकुमार ने जो नक्शा बताया वो अंग्रेजो व माओवाद के समय का एंकर इंट्रो- प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री व डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी आज डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे | अपने दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए | जिसमे उन्होंने सरकार की उपलब्धियो को गिनाया साथ ही भील प्रदेश की मांग के मामले में बीएपी के सांसद राजकुमार रोत पर जमकर निशाना साधा | बॉडी- प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री व डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी अपने एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंचे | डूंगरपुर सर्किट हाउस पहुँचने पर पुलिस के जवानो ने मंत्री को गार्ड ऑफ ओनर दिया वही इसके बाद अधिकारियों व भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया | इसके बाद प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की | इस मौके पर प्रभारी मंत्री खराड़ी ने बीएपी के सांसद राजकुमार रोत की भील प्रदेश की मांग करने के मामले में पलटवार किया मंत्री ने कहा कि जाति या भाषा के नाम पर राज्य की मांग गलत है | ऐसी मांगो से देश में अलगाववाद पैदा हो सकता है | उन्होंने सांसद राजकुमार रोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद राजकुमार ने भील प्रदेश का जो नक्शा बताया है वो अंग्रेजो व माओवाद के समय का नक्शा है | उन्होंने कहा कि ये सब बोलने वाले सिर्फ मुखौटा है इनके पीछे माओवाद और ईसाइयत सहित अन्य संस्थाए है | इधर पत्रकार वार्ता में मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भारत आदिवासी पार्टी और कांग्रेस पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टिया अवसर वादी होकर आदिवासियों के नाम पर सिर्फ व्यापार करती है | बाईट- बाबूलाल खराड़ी प्रभारी मंत्री अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
GSGovind Soni
Jul 26, 2025 09:15:38
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से सात मासूम बच्चों की जान चली गई। जबकि 29 बच्चे घायल हो गए। राजगढ़ जिले में भी प्रशासन इसी तरह के हादसे का इंतजार कर रहा है। जिले में अब भी क‌ई ऐसे स्कूल है जिनकी बिल्डिंग या तो क्षतिग्रस्त हो गई है या फिर उनमें से बारिश का पानी टपक रहा है। जी मीडिया संवाददाता गोविंद सोनी के द्वारा राजगढ़ जिले के ऐसे ही स्कूलों की पड़ताल की । जिसमें सामने आया कि राजगढ़ जिले के ब्यावरा में स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थित प्राचार्य कक्ष की बिल्डिंग से बारिश का पानी टपक रहा है। जिससे कक्ष में रखें रिकॉर्ड सहित अन्य सामान भीग गए। इतना ही नहीं विद्यालय के कक्ष कक्ष क्रमांक 9 में भी बारिश का पानी टपकने से डर के साए में कक्षा ग्यारहवीं और कक्षा नर्सरी के बच्चे अध्यनरत करने को मजबूर है। इस मामले में जब प्राचार्य से बात की गई तो उनका कहना है कि बारिश के कारण लगातार पानी टपकने से डर का खतरा बना हुआ है। मरम्मत को लेकर प्राचार्य को भी अवगत करा दिया गयाहै। वहीं प्राचार्य एन एस सिकरवार ने बताया की बिल्डिंग काफी पुरानी होने और पास में लगी बिल्डिंग में जॉइंट होने के कारण इस तरह की स्थिति बन रही है। उन्होंने कहा कि HM कक्ष में स्थिति गंभीर ज्यादा बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मरम्मत के लिए बजट उपलब्ध नहीं हो पाया था। इस बार फिर से शासन को पत्र लिखा है बजट आने पर मरम्मत कर दी। जाएगी। WT गोविंद सोनी, रिपोर्टर राजगढ़ व्हाइट बाइट एन एस सिकरवार, प्राचार्य बाइट Hm
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 26, 2025 09:15:15
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Mob:- 8949522987 Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्र की दुर्दशा, कुम्भकर्णी नींद में जिम्मेदार अधिकारी, एंकर........ जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा स्थित शेरपुरा में स्कूल भवन में संचालित हो रही आंगनबाड़ी केंद्र की हालत जर्जर है। यहां बच्चे जान हथेली पर रखकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। जिस कमरे में आंगनबाड़ी संचालित हो रही है, उस कमरे की छत से लगातार चुना झड़ रहा है, जबकि कई जगहों पर छत के सरिए भी बाहर निकल रहे हैं। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की आंखें अब भी मूंदी हुई हैं। अधिकारियों को सब कुछ पता होने के बावजूद कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 26, 2025 09:15:08
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर :: खबर श्रीगंगानगर जिले उपखण्ड क्षेत्र श्रीकरणपुर से जहां कारगिल विजय दिवस की 26 वीं वर्षगांठ पर अंतर्राष्ट्रीय नग्गी बोर्डर स्थित शहिद स्मारक पर भव्य और उत्साहपूर्ण हुआ कार्यक्रम का आयोजन हुआ,इस दौरान कारगिल वीरों के शौर्य और सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,समारोह में मेजर जनरल NR जाखड़, एसएम**, जी.ओ.सी. अमोघ डिविजन,वरिष्ठ सैन्य अधिकारी,EO संदीप बिश्नोई ,NCC कैडेट,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में मौजूद रहे साथ ही स्कूली बच्चों और NCC कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ सेना द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई !
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 26, 2025 09:11:58
Baran, Rajasthan:
बारां जिले के अंत ब्लॉक के हापहेड़ी स्कूल का के हालात खराब जर्जर हालत में स्कूल भवन का जायजा लिया हमारे संवाददाता ने wt_लक्ष्मीचंद नागर। वॉक थ्रू वॉट्सएप पर भेजा है।
0
Report
SLSanjay Lohani
Jul 26, 2025 09:11:51
Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के सिंहपुर ग्राम में आयोजित मातृ शक्ति उत्सव में शामिल होने डॉ मोहन यादव सभा स्थल में पहुंचे, साथ में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रतिमा बागरी , सांसद विधायक है मौजूद। इस दौरान मुख्यमंत्री डा मोहन यादव सिंहपुर में 34 करोड़ 81 लाख लागत के निर्माण कार्य का भूमिपूजन और मुख्यमंत्री करेगे 25 करोड़ 71 लाख रुपए लागत के कार्यों का लोकार्पण किया।
0
Report
RKRaj Kishore Soni
Jul 26, 2025 09:11:35
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर रायसेन जिले के बेगमगंज में सेंट थॉमस कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के 50 बच्चे बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गए... बच्व्हेओं से भरी स्कूल बस स्कूल के मेनगेट के ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन बस की छत में फंस गई जिन्हे तार ऊंचे करके बमुश्किल निकाली गई बस। बस में सवार करीब 50 स्टूडेंट्स गंभीर हादसे का शिकार होते हुए बाल -बाल बचे । स्कूल के मेनगेट के ऊपर से निकली बिजली लाइन खतरे की घंटी है जो कभी भी गंभीर घटना के लिए जिम्मेदार हो सकती है। घटना आज सुबह की है। जब सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के करीब 50 स्टूडेंट का बैंड ग्रुप भोपाल जाने के लिए एक निजी बस से निकाला था लेकिन मेन गेट के ऊपर से निकली विद्युत लाइन बस के ऊपर छत में फंस गई । जिसे बमुश्किल बस के हेल्पर द्वारा तारों को ऊंचा करके बस को निकाला गया। बच्चों का शौभाग्य कि उस समय बिजली नहीं थी। वरना एक बड़ी अनहोनी को नहीं रोक सकता था । बस चालक का कहना है कि जब वह बस को गेट से स्कूल के अंदर लेकर गया तो उस समय लाइन फंसने जैसी कोई बात नहीं हुई लेकिन लौटते समय बस की छत विद्युत लाइन में फंस गई लेकिन गनीमत रही कि उस समय शायद बिजली गोल थी और तारों में करंट प्रवाहित नहीं हो रहा था। फंसे हुए तारों को बस के हेल्पर द्वारा ऊंची करके निकाला गया। वही स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कई बार बिजली अधिकारियों को इस संबंध में आवेदन भेजे जा चुके हैं लेकिन अभी तक उन पर कोई विचार नहीं होने से स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है । बाइट = सिस्टर मरीना प्राचार्य
0
Report
Advertisement
Back to top