Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001
सपा सांसद डिंपल यादव का अपमान: मौलाना पर FIR दर्ज!
AAAteek Ahmed
Jul 28, 2025 06:45:30
Lucknow, Uttar Pradesh
Lucknow दिल्ली के मौलाना साजिद रशीदी के द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी को लेकर सपा नेता ने दी FIR की तहरीर मौलाना साजिद रशीदी पर एफआईआर दर्ज करने के लिए हजरतगंज कोतवाली में दी गई तहरीर सपा कार्यकर्ता एख़लाक़ का कहना मौलाना साजिद रशीदी ने ना सिर्फ उनकी पार्टी की सांसद बल्कि एक महिला का भी अपमान किया है अमर्यादित टिप्पणी कर पूरे मुस्लिम समाज को शर्मसार किया है। अब देश संविधान से चलेगा। महिला का अपमान टोपी वाला करें या फिर तिलक वाला कार्रवाई सब पर होनी चाहिए। मौलाना का यह बयान महिला के सम्मान पर हमला है। बाइट... मोहम्मद इखलाक सपा नेता
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAbhishek Gour
Jul 28, 2025 12:33:26
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- तवा डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते तवा डैम का जलस्तर बढ़ने से तवा प्रबंधन द्वारा तवा डैम के गेट खोले जा रहे हैं। जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटक तवा डैम के डिस्चार्ज पॉइंट के जलप्रपात के करीब पहुंचकर चट्टानों पर पर खड़े होकर अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे हैं और रिल्स बना रहे हैं। इसी हिस्से से काफी तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है। जिससे उनके फिसलने का खतरा बना हुआ है। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। यहां न तो कोई चेतावनी बोर्ड है और न ही निगरानी के लिए सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
0
Report
AAAteek Ahmed
Jul 28, 2025 12:33:15
Lucknow, Uttar Pradesh:
आने वाले 下12वीं载 रबीउल-अव्वल के महीने में *ProphetForAll* के नाम से चलाई जाएगी मुहीम पवित्र महीना "रबीउल-अव्वल आने वाला है इसी महीने में ''पैग़म्बर मोहम्मद साहब तशरीफ लाए थे इस बार 12वीं रबीउल-अव्वल को पैगंबर साहब की पैदाइश के 1500 साल पूरे हो जाएंगे इसी मौके पर पिछले तीन सालों से पूरे देश में *#ProphetForAll** नाम से एक खास मुहिम चलाई जा रही है ये मुहिम सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है। इसका मकसद ''पैग़म्बर मोहम्मद की सीरत - यानी दया, इंसाफ, भाईचारा और शांति का पैग़ाम सभी धर्मों, समुदायों और वर्गों तक पहुंचाना है इसी को लेकर आज लखनऊ ''ऐशबाग ईदगाह में इस साल की मुहिम के कार्यक्रम के मकसद को लेकर एक प्प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें ''मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ओर इस मुहिम की शुरुआत करने वाले ''AMP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर इदरीसी मौजूद रहे, AMP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने बताया कि हम लोग 3 साल से इस मुहिम को चला रहे हैं इसे शुरुआत मुंबई से करी गई थी इस पहली रबीउल-अव्वल से लेकर 12वीं रबीउल-अव्वल तक खास करके कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप, स्कूल कॉलेज में भी बच्चों के साथ प्रोग्राम, अस्पतालों में कोर्ट कचहरी में कार्यक्रम किए जाएंगे लोगों को जोड़ा जाएगा जिसमें गैर मुस्लिम लोग भी शामिल होंगे इस मुहिम का मकसद एक ही होगा मोहम्मद साहब की बातों का दूसरे लोगों के जेहन तक पहुंचाना TT... आमिर इदरीसी (AMP के राष्ट्रीय अध्यक्ष) बाइट....मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली
0
Report
GSGovind Soni
Jul 28, 2025 12:33:05
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मोहनपुरा डैम के 6 गेट खोले राजगढ़ जिले में लगातार दो दिनों से बारिश का दौर जारी है इसी के चलते मोहनपुरा डैम में लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार को मोहनपुरा डैम के 6 गेट खोलकर 900 क्यों में पानी की निकासी की जा रही है। इस दौरान निचली बस्तियों में भी बारिश को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है।
0
Report
NJNitish Jha
Jul 28, 2025 12:32:57
Mumbai, Maharashtra:
TVU-17 server 82 "390 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश: साकीनाका पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, मैसूर से 187 किलो एम.डी. जब्त" मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा की गई एक सशक्त कार्रवाई में, मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने ने कर्नाटक के मैसूर में छिपकर संचालित की जा रही एक बड़ी मेफेड्रॉन (एमडी) ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी के दौरान लगभग 192.53 किलो एमडी जब्त किया गया, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 390 करोड़ रुपये है। पुलिस ने कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य घटनाक्रम: 24 अप्रैल 2025 को साकीनाका पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था, जिसमें एक शख्स पर ड्रग बेचने की कोशिश का आरोप था। इसके बाद पालघर के कामण गांव से 4.053 किलो एमडी और निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए, जिसकी कीमत 8.04 करोड़ आंकी गई। प्रारंभिक पूछताछ के बाद मुंबई के बांद्रा निवासी सलीम इम्तियाज शेख उर्फ सलीम लंगड़ा (45) को 25 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। सलीम की निशानदेही व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस टीम ने कर्नाटक के मैसूर रिंग रोड के पास बने, एक गेराज के पीछे छुपी इस फैक्ट्री पर छापा मारा। फैक्ट्री का संचालन इस तरह किया जा रहा था कि बाहर से कोई शंका न कर सके। पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त की। जब्ती का ब्यौरा: कुल जब्त एमडी ड्रग: 192.53 किलो कुल आंकी गई कीमत: लगभग ₹390 करोड़ आगे की जांच: पुलिस को असमाश है कि यह गिरोह एक बड़े रैकेट का हिस्सा है और फैक्ट्री से मिले सुरागों के जरिए आगे की जांच चल रही है। पुलिस नेटवर्क के अन्य सदस्यों को भी ट्रैक करने और गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की हालिया नशा विरोधी मुहिम की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे ड्रग तस्करों के बड़े गिरोह का नेटवर्क सामने आया है। (नोट: अन्य खबर स्रोतों में जब्ती की जगह वसई, मीरा-भायंदर और लखनऊ तक की भी जानकारी दी गई है, परंतु आपके संदर्भानुसार यह छापा कर्नाटक के मैसूर में बताया गया है, जो उपलब्ध समाचारों में नई और बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा सकता है।) DCP DATTA NALAWDE BYTE (CAM) ACCUSED VISUALS (CAM) DRUGS SHOTS (MOB)
0
Report
KBKuldeep Babele
Jul 28, 2025 12:32:50
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश आस्था की अनूठीपरंपरा एंकरोंजबलपुर में श्रावण सोमवार की मौके पर आस्था की अंगूठा परंपरा देखने को मिली यहां आगा चौक के रहने वाले अचलव गौरी पूरे शरीर में जंजीर बांधकर कावड़ यात्रा लेकर निकले हैं। गौरीघाट से नर्मदा जल लेकर लगभग 40 किलो मीटर का सफर तय कर वह कैलाश धाम पहुंचेंगे।पैर में अपने जंजीर बांधकर वह कूदते हुए धीरे-धीरे अपनी कावड़ यात्रा शुरू करते हैं उनकी यह कावड़ यात्रा कैलाश धाम मार्ग में समाप्त होगी। इस तरह कावड़ यात्रा ले जाने का उद्देश्य पूछने पर उनका कहना है कि सनातन के प्रति लोग जागरुक हो।इसके लिए वह इस तरह से जंजीरों में जकड़ कर कावड़ यात्रा कर रहे हैं भगवान शंकर पर उनकी विशेष आस्था है इस साल वह संस्कार कांवड़ यात्रा में शामिल नहीं हो पाए लेकिन इसके बाद अब वह सावन की तीसरी सोमवार में अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं बाइट अचलव गौरी श्रद्धालु
0
Report
AMAnkit Mittal
Jul 28, 2025 12:32:40
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
*FOR 6 PM & 8PM ; INPUT- HINDU MUSLIM VOXPOP YOGI TENURE* योगी आदित्यनाथ ने बनाया रिकॉर्ड, UP के लगातार सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने.. योगी ने कैसे क्राइम कंट्रोल किया..लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त किया..दंगाइयों, माफियाओं की कमर तोड़ी.. *योगी के कार्यकाल पर हिंदू और मुसलमानों की बाइटें मंगवा दीजिए..* बाइट =दिलशाद पहलवान बाइट =आदिल बाइट =वसिम कुरैशी बाइट =सुरेश बाइट =प्रहलाद बाइट =अमित
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Jul 28, 2025 12:32:26
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
2807ZMP_RJN _PROTEST _R एंकर। अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार जिला कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरने पर बैठे।छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के तहत धरने पर बैठे तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की प्रमुख मांग उचित संसाधन मुहैया कराने की है।उनका कहना है कि उनसे काम तो लिया जा रहा है लेकिन उनके पास संसाधनों की कमी है सारे काम ऑन लाइन और डिजिटल होते जा रहे है लेकिन उनके पास मानव संसाधनों के साथ यांत्रिक संसाधनों की कमी है इसके कंप्यूटर लेपटॉप सहित उपकरणों के अलावा स्टाफ की भी भारी कमी है जिसकी वजह से लोक सेवा गारंटी सहित आम लोगो के काम सही समय पर नहीं हो पा रहे है। तहसीलदारों की ये भी मांग है कि वेतन विसंगति दूर की जाए और पदोन्नति पॉलिसी में भी बदलाव किया जाए।तहसीलदारों की मांग है कि झूठी शिकायतों के आधार पर कई तहसीलदारों को बगैर जांच किए निलंबित किया गया है उन सभी को काम पर बहाल किया जाए तहसीलदारों की एक दिवसीय हड़ताल की वजह से जिले की सभी तहसील कार्यालयों में काम काज प्रभावित रहा।आम लोगो के राजस्व संबंधी कामों पर विराम लगा रहा बाइट। 01 कमल किशोर साहू। तहसीलदार। किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
GSGovind Soni
Jul 28, 2025 12:32:16
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ में पुलिया पर तेज बहाव के बीच मरीज को लेने आई एम्बुलेंस राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ विकास खंड ओर ब्यावरा विधानसभा के ग्राम पगारा ओर मोई के बिच स्थित सुखड़ नदी के पुल पर दिन भर पानी ऊपर बहता है ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर है। ऐसे में भारी बारिश के बीच एक इमरजेंसी पेसेंट को एम्बुलेंस लेने आई ओर लेकर पुल पार कर अस्पताल भी लेकर चली गई। बड़ा पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से बड़ा पुल बनवाने की मांग की है।
0
Report
MKManitosh Kumar
Jul 28, 2025 12:32:04
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के औराई गैंगरेप पीड़िता से मिलने SKMCH पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम,स्थानीय थाना पर लगाया गंभीर आरोप,कहा पुलिस पहले कारवाई की होती तो यह घटना नहीं होती,बिहार में अब गुंडाराज क़ायम है Anchor - मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में नाबालिग़ महादलित लड़की से हुए रेप और जानलेवा हमले के बाद पीड़िता से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम मुजफ्फरपुर के SKMCH पहुंचे और ईलाज करा रहे पीड़िता से मिलने के बाद कहा पीड़िता के माथे में गंभीर चोट है,करीब 16 हड्डियों के टूटने की बात कही जा रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने SKMCH में पीड़िता से मुलकात करने के बाद परिजनों से पूरा मामला जाना.उसके बाद मुजफ्फरपुर के पूर्वी के एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर से भी मिल कर मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि औराई में एक महादलित लड़की को मोबाइल रिचार्ज कराने जाने के दौरान दुकान में शटर लगाकर गैंग रेप किया गया,फिर उसे जान से मारने की नियत से सीतामढ़ी फेंक दिया गया, लेकिन पुलिस तू से नहीं खो सकी बाद मैं परिजनों ने इस थी जानकारी इकट्ठा कर फिर लड़की को खोज निकाला. उन्होंने कहा पीड़ित परिवार इसके पहले ही भी इसको लेकर स्थानीय थाना मैं शिकायत किया था,अगर स्थानीय थाना पहले के आरोपों पर कार्रवाई की होती तो आज बच्ची की ये हालत नही होती. दरिंदों ने उसके साथ साथ दुकान थी किया और उससे साथ दरिंदगी करते हुए बुरी तरह से मारपीट भी किया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट हैं और 16 हड्डियां टूटी हुई हैं. वहीं इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने स्वस्थ मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज की उचित व्यवस्था नहीं है और उनके तरफ से रेफर करने के लिए रोक लगा दिया गया है.जिससे बिहार में गुंडाराज कायम हैं,अपराधियों का बोलबाला हैं,ये सरकार टोटली फेल हैं. बाइट - राजेश राम, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
NSNARENDER SHARMA
Jul 28, 2025 12:31:43
Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद - सड़क हादसे में 15 वर्षीय लड़के की मौत, मामा घायल ! एंकर- फरीदाबाद के सदर थाना क्षेत्र में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 15 साल के एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका मामा घायल हो गया। हादसा पहलादपुर-डीग सड़क पर हुआ।जानकारी के अनुसार, पहलादपुर गांव निवासी जतिन अपने मामा सतबीर के साथ बाइक पर डीग गांव से घर लौट रहा था। जैसे ही वे पहलादपुर और डीग गांव के बीच पहुंचे, तभी अचानक खेतों से पेड़ों की टहनियों से भरा एक ट्रैक्टर सड़क पर आ गया। बाइक ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई और जतिन का सिर ट्रॉली से जोर से टकरा गया। सिर पर गंभीर चोट लगने से जतिन की मौके पर ही मौत हो गई। उसके मामा सतबीर ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जतिन अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता की पहले ही बीमारी के चलते मौत हो चुकी थी। वह अपनी मां के साथ अपने मामा के गांव में ही रहता था और 9वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ था। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। गांव वालों का कहना है कि ट्रैक्टर और उसका चालक दोनों पहलादपुर गांव के ही रहने वाले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जतिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बाइट- बृजलाल ( मृतक जतिन का नाना )
0
Report
DKDAVESH KUMAR
Jul 28, 2025 12:31:27
Delhi, Delhi:
राजधानी की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, * *दिल्ली के महापौर सरदार राजा इक़बाल सिंह* ने आज *दिल्ली नगर निगम मुख्यालय, डॉ. एसपीएम सिविक सेंटर में आयोजित एक औपचारिक समारोह के दौरान 336 सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उप महापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सत्य शर्मा, नेता सदन श्री प्रवेश वाही, पार्षद, श्री योगेश वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त (डीईएमएस) श्री अनिल कुमार एवं दिल्ली नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महापौर श्री सरदार राजा इक़बाल सिंह ने कहा, “सफाई कर्मचारी एमसीडी की स्वच्छता प्रणाली की रीढ़ हैं। वे दिन-रात मेहनत करके दिल्ली को स्वच्छ और रहने योग्य बनाते हैं। भाजपा शासित एमसीडी अपने सफाई कर्मचारियों को सम्मान, स्थायित्व और सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।” महापौर सरदार राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि इन 336 कर्मचारियों के नियमितीकरण से यह स्पष्ट होता है कि एमसीडी अपने अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को सभी सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है। नियमित हुए कर्मचारियों में 172 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, 28 करुणामूलक आधार पर नियुक्त सफ़ाई कर्मचारी, तथा 136 (पूर्व में छूटे) सफाई कर्मचारी शामिल है। महापौर ने सभी नव-नियमत कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया कि नगर निगम सफाई कर्मचारियों के कल्याण को प्राथमिकता देता रहेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें उनके सभी अधिकार एवं सेवाओं का समुचित सम्मान प्राप्त हो। समारोह का समापन एमसीडी नेतृत्व द्वारा दिल्ली भर में स्वच्छता मानकों को बनाए रखने और राजधानी को और अधिक स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के संकल्प के साथ हुआ।
0
Report
PSPramod Sinha
Jul 28, 2025 12:31:21
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा पहुंची जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा...  जगह-जगह हुआ यात्रा का स्वागत...* एंकर.... खंडवा में पवित्र श्रावण माह में हर साल निकलने वाली जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा ओंकारेश्वर से मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर सोमवार को खंडवा पहुंची। इस कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में कावड़िया शामिल हुए।  बोल बम के जयकारों और ढोल बाजे के साथ कंधे पर कावड़ लिए कांवड़ियों ने  नगर भ्रमण किया। आखिर में महादेवगढ़ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया। कावड़ यात्रा की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।  वी ओ,शनिवार को  ओंकारेश्वर से नर्मदा जल लेकर रवाना हुई यह कावड़ यात्रा आज खंडवा शहर में पहुंची। इंदौर रोड से होते हुए यह कावड़ यात्रा शहर के सभी प्रमुख रास्तों से गुजरी। शहर में जगह-जगह कावड़ियों का फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। अंत में यह कावड़ यात्रा  प्राचीन महादेव मंदिर पहुंची  जहां कावड़ियों ने नर्मदा जल से महादेव का जलाभिषेक किया। कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। ड्रोन कैमरे से इस पूरी कावड़ यात्रा की निगरानी की गई। इस कावड़ यात्रा को लेकर सुबह से ही कुछ मार्गों से परिवहन डाइवर्ट किया गया था। Footage
0
Report
KYKaniram yadav
Jul 28, 2025 12:31:10
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - आगर मालवा जीले के सुसनेर से राजस्थान को जोड़ने वाले पिड़ावा राजस्थान मार्ग पर पुलिया के ऊपर पानी बह रहा है। पानी और तेज बहाव को अनदेखा करते हुए आम लोग महिला पुरुष और बड़े-बड़े वाहन तेज गति से बह रहे पानी और पुलिया पर अत्यधिक पानी होने के बावजूद भी पुलिया को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं कई मोटरसाइकिल ऐसी है जिन्हें पीछे से दो व्यक्ति धक्का देकर वहां से निकलना की कोशिश कर रहे हैं तो कुछ निजी वाहन भी पुलिया में दो-दो फीट तक डूब जाने के बाद भी उसे पार कर रहे हैं चुंकि बारिश अत्यधिक हो रही है और ऐसे में इस तरह की लापरवाही कोई बड़ी हानि पहुंचा सकती है यहां पर कई पैदल यात्री भी अपने कपड़ों को ऊपर करके इस नदी से पुलिया को पार करते हुए दिखाई दिए। महिलाएं भी काफी लापरवाही बरतते हुवे नदी को पार करती हुई दिखाई दी है। आपको बता दे की यहाँ दो दिन से तेज बारिश के कारण प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टिया भी की हुई है।
0
Report
AAAteek Ahmed
Jul 28, 2025 12:30:51
Lucknow, Uttar Pradesh:
आने वाले 下12वीं载 रबीउल-अव्वल के महीने में *ProphetForAll* के नाम से चलाई जाएगी मुहीम पवित्र महीना "रबीउल-अव्वल आने वाला है इसी महीने में ''पैग़म्बर मोहम्मद साहब तशरीफ लाए थे इस बार 12वीं रबीउल-अव्वल को पैगंबर साहब की पैदाइश के 1500 साल पूरे हो जाएंगे इसी मौके पर पिछले तीन सालों से पूरे देश में *#ProphetForAll** नाम से एक खास मुहिम चलाई जा रही है ये मुहिम सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है। इसका मकसद ''पैग़म्बर मोहम्मद की सीरत - यानी दया, इंसाफ, भाईचारा और शांति का पैग़ाम सभी धर्मों, समुदायों और वर्गों तक पहुंचाना है इसी को लेकर आज लखनऊ ''ऐशबाग ईदगाह में इस साल की मुहिम के कार्यक्रम के मकसद को लेकर एक प्प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें ''मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ओर इस मुहिम की शुरुआत करने वाले ''AMP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर इदरीसी मौजूद रहे, AMP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने बताया कि हम लोग 3 साल से इस मुहिम को चला रहे हैं इसे शुरुआत मुंबई से करी गई थी इस पहली रबीउल-अव्वल से लेकर 12वीं रबीउल-अव्वल तक खास करके कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप, स्कूल कॉलेज में भी बच्चों के साथ प्रोग्राम, अस्पतालों में कोर्ट कचहरी में कार्यक्रम किए जाएंगे लोगों को जोड़ा जाएगा जिसमें गैर मुस्लिम लोग भी शामिल होंगे इस मुहिम का मकसद एक ही होगा मोहम्मद साहब की बातों का दूसरे लोगों के जेहन तक पहुंचाना TT... आमिर इदरीसी (AMP के राष्ट्रीय अध्यक्ष) बाइट....मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली
0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jul 28, 2025 12:30:43
Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 28/07/25 नितिन चावरे स्लग रोड कटनी जिले के केवलारी ग्राम पंचायत के सर्रा गांव के लोग जलाशय के वाटर कैनाल के रपटे का जाने जाने के लिए करते है उपयोग बारिश में रपटे के ऊपर बहता है पानी बच्चे बूढ़े महिला सभी करते है इस खतरनाक रास्ते का उपयोग एंकर कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र का केवलारी ग्राम पंचायर के ग्राम सर्रा के ओर उसके आस पास के चार गांव के लोग रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर जलाशय के वाटर कैनाल के रपटे से रात दिन निकलते है जंगल क्षेत्र में बना इस कैनाल में बारिश के दिनों में सर्रा टैंक काफी भर जाता है जिसके बाद इस के ऊपर से पानी तेज बहाव के साथ बहता है और काई होने के कारण निकलने वाले लोग फिसल कर गिर भी जाते है छोटे छोटे बच्चे इसी रास्ते से स्कूली बच्चे इस खतरनाक रास्ते से स्कूल जाते है लोग राशन लेने के लिए या अस्पताल जाने के लिए सबसे नजदीक होने के कारण सब कोई जान हथेली पर रख कर इस खतरनाक जगह से निकलते है वी ओ 1 ग्रामीणों की माने तो एरिगेशन जल संसाधन विभाग ने सर्रा टैंक के वेस्टेज वाटर कैनाल के रपटे से चार गान के लोग दिन रात निकलते है ये नजदीक रास्ता है अगर हम मुख्य मार्ग से गांव जाएंगे तो 12 से 15 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है इस लिए गांव वाले इसी रोड से ओर स्कूल के छात्र रिस्क लेकर निकलते है सरपंच की माने तो उसने यहां से रास्ते बनाने के लिए कई आवेदन दिए है पर जल संसाधन विभाग ने टेक्निकल मामला बताकर अपना पलड़ा झाड़ लिया है क्षेत्रीय विधायक को भी समस्या से अवगत कराया गया है पर कोई पहल नहीं हुई है बाइट 1 अनिल पटेल सरपंच बाउट 2 ग्रामीण छात्र छात्राएं बाइट 3 ग्रामीण वी ओ2 वही इस पूरे मामले में एरिगेशन जल संसाधन विभाग के अधिकारी का कहना है कि सर्रा गांव की समस्या के बारे में हमें पता है इस का जमने भौतिक परीक्षण भी किया है पर टेक्निकल कारणों के चलते हम वहां से रास्ता नहीं बना सकते है बाइट ए आर सिद्दकी एरिगेशन विभाग प्रमुख
0
Report
Advertisement
Back to top