Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232104

चंदौली में दरोगा यादव की ट्रामा सेंटर में हुई मौत, जानें वजह!

SJSantosh Jaiswal
Jul 29, 2025 16:32:08
Chandauli, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग : चंदौली...अपडेट... - 35 वर्षीय दरोगा यादव की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत - वाराणसी ट्रामा सेंटर में दरोगा यादव की मौत - जिले के सैयद राजा थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है मृतक दरोगा यादव - सैयदराजा थाने के सोहदवार गांव का निवासी बताया गया है मृतक - अंशु यादव और रमेश यादव की हालत बताई जा रही है गंभीर - सदर कोतवाली के फत्तेपुर गांव में दोपहर में जमीनी विवाद के पंचायत के दौरान रिटायर्ड फौजी ने पट्टीदारों को मारी थी गोली.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Jul 30, 2025 05:16:42
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आई है।जहां कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।घायल अवस्था में पिता को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला छौड़ाही थाना क्षेत्र के पताही वार्ड नंबर 2 की है। घायल व्यक्ति की पहचान पताही वार्ड नंबर 2 के रहने वाले संतोष कुमार यादव के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में घायल संतोष कुमार यादव ने बताया है कि मेरा पुत्र दीपक कुमार अवैध तरीके से शराब का धंधा करता है। उन्होंने बताया है कि मेरे नाम से मोटरसाइकिल है और इस मोटरसाइकिल पर अवैध तरीके से शराब का धंधा करता है जिसका विरोध मेरे द्वारा किया गया तो इसी से नाराज होकर मेरे पुत्र दीपक कुमार ने गोली मार दिया। उन्होंने बताया है की गोली मारकर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया गोली लगने के बाद संतोष कुमार यादव बेहोश होकर वहीं गिर गया। गोली की आवाज सुनकर घर वाले वहां पर पहुंचे तो दीपक कुमार मौके से फरार था। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे जगह से उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने छौड़ाही थाना पुलिस को दी। मौके पर छौड़ाही थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइट संतोष कुमार यादव बाइट कृष्णा कुमार
0
Report
DPdnyaneshwar patange
Jul 30, 2025 05:15:56
Dharashiv (Osmanabad), Maharashtra:
धाराशिव: DHARA_VIDEO बीडचे लोण आता धाराशिव जिल्ह्यात..? महाविद्यालयीन तरुणाला अमानुष मारहाण, मारहाणीचा व्हिडिओ केला व्हायरल..!? Anc- अमानुष मारहाण करून दहशत पसरवणे आणि त्याचा व्हिडीओ समाज माध्यमात व्हायरल करने जणू हा बीड जिल्ह्याचा ट्रेंड बनला आहे. मात्र हाच ट्रेंड आता धाराशिव जिल्ह्यात पाहावयास मिळाला आहे. एका महाविद्यालीन तरुणीची ओळख का करून दिली नाही म्हणून एका तरुणाला हंटरने अमानुष मारहाण करण्यात आल्याचा धक्कादायक प्रकार धाराशिव जिल्ह्यातील उमरगा येथे समोर आला आहे. चार ते पाच जणांनी मिळून तरुणाला मारहाण करत त्याचा व्हिडिओ व्हायरल केला आहे. घटना आठ दिवसांपूर्वीची आहे. या घटनेमुळे धाराशिव जिल्ह्यात दहशतीचे वातावरण निर्माण झाले आहे. याप्रकरणी तक्रार नसल्याने अद्याप गुन्हा दाखल झाला नाही.
0
Report
AOAjay Ojha
Jul 30, 2025 05:15:41
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा शहर के उदयपुर मार्ग पर स्थित सन्मति नगर में सिवरेज लाइन की सफाई का कार्य चल रहा था, तभी सफाई के दौरान सिवरेज लाइन में बड़ी संख्या में सरकारी दवाई मिली, कर्मचारियों और स्थानीय लोनो नें सिवरेज के गड्ढे से बड़ी संख्या में सरकारी सप्लाई की सिरप की बोतले निकाली। यह सभी बोतले सरकारी है और सप्लाई के लिए थी, स्थानीय लोगों नें बताया की बड़ी संख्या में यह दवाई की बोतले है, अब यह किसने फेकि, कब फेकि यह जांच में ही पता चलेगा, और सिवरेज लाइन में और भी बोतल हो सकती है। इस पुरे मामले की जानकारी चिकित्सा विभाग कों दी है जो जांच कर रही है वीओ - सिवरेज में सरकारी दवा की बोतल बाइट - स्थानीय निवासी
0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Jul 30, 2025 05:15:16
Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR - गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर खुनी संघर्ष देखने को मिला।अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना अहले सुबह की है ज़ब व्यक्ति अपने खेत मे काम कर रहा था की पहले से घात लगाए अपराधियों ने व्यक्ति के ऊपर ताबड़तोड़ गोलिबारी कर दी। इस घटना के बाद आसपास के इलाके मे दहशत व्याप्त है कुछ समय के लिए इलाका सन्नाटा हो गया था लेकिन घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी तो पता चला की एक युवक पर अपराधियों ने गोली चलाई है। मृतक की पहचान सुनील पासवान नामक व्यक्ति के रूप मे की गई है फिलहाल पुलिस को घटना की जानकारी मिलते पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है वंही क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए बिहार और झारखण्ड के सोन टतिये इलाके मे छापेमारी कर रही है।
0
Report
Jul 30, 2025 05:11:32
New Delhi, Delhi:

ऑपरेशन सिंदूर पर आज केेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में बयान दे रहे है…उन्होंने कहा कि 8 मई को पाकिस्तान ने हमारे रिहायशी इलाकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया, लेकिन भारतीय सेना की तैयारियों और रक्षा प्रणालियों की मजबूती के चलते दुश्मन की 1 भी मिसाइल उनका कुछ नुकसान नहीं कर पाई

14
Report
RSRahul shukla
Jul 30, 2025 05:11:19
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी :- मौलाना साजिद रशीदी के बयान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, सपा महिला जिला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर अपर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन, मौलाना साजिद रशीदी के ऊपर दर्ज किया जाए मुकदमा, भाजपा सांसद के द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर की गई थी अभद्र टिप्पणी, महिला सपा जिला अध्यक्ष की मांग नहीं हुई कार्रवाई तो आगे होगा बड़ा आंदोलन। बाइट गुंजन सिंह सपा जिलाध्यक्ष अमेठी
14
Report
Jul 30, 2025 05:11:07
New Delhi, Delhi:

 चीनी सैटेलाइट फोन ट्रेस होने से पकड़े गए तीनों आतंकी, ऑपरेशन महादेव को लेकर बड़ा खुलासा, पहलगाम हमले के समय भी एक्टिव था चीनी सैटेलाइट फोन …..इसी सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल की वजह से आतंकियों के ठिकाने की जानकारी सेना को मिली…जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया…ये वही आतंकी है जिसने पहलगाम में धर्म पूछकर निर्दोषों की जान ली थी 
 

14
Report
Jul 30, 2025 05:10:55
New Delhi, Delhi:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष का जवाब दे रहे है

14
Report
Jul 30, 2025 05:10:44
New Delhi, Delhi:

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में सरकार की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया तो उधर लोकसभा में सपा के मुखिया अखिलेश यादन सरकार के बयान के बाद अपनी बात रख रहे है

14
Report
Jul 30, 2025 05:10:33
Patna, Bihar:

बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह बेहाल हो गया है…पटना के लगभग सभी वीआईपी इलाके जलमग्न हो गई है…मौसम विभाग ने कहा कि पटना में अभी और होगी बारिश... लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है
 

14
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 30, 2025 05:10:22
Mathura, Uttar Pradesh:
बरसाना में लस्सी को लेकर भिड़े दुकानदार, जमकर चले कुल्हड़; वीडियो वायरल मथुरा के बरसाना में लस्सी बेचने वाले दो गुटों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लस्सी के कुल्हड़ फेंके, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, यह घटना बरसाना कस्बे के मुख्य बाजार में हुई, जहां लस्सी की कई दुकानें हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ग्राहकों को अपनी दुकान की ओर खींचने को लेकर दो दुकानदारों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई. देखते ही देखते दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर लस्सी से भरे कुल्हड़ फेंकने लगे. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दुकानदार और उनके साथी एक-दूसरे पर कुल्हड़ बरसा रहे हैं. सड़क पर लस्सी और टूटे कुल्हड़ों का ढेर लग गया. इस दौरान कुछ ग्राहकों को भी वहां से भागते हुए देखा गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है, और रिपोर्ट दर्ज कर ली है।. स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है. इस घटना से बरसाना में स्थानीय व्यापारियों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा और उसके हिंसक रूप लेने पर चिंता जताई जा रही है. बाइट--एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत
14
Report
PSPrabhanjan Singh
Jul 30, 2025 05:09:55
Masaurhi, Bihar:

सड़क निर्माण की मांग को लेकर के हंगामा।मसौढ़ी में रोड रेलवे गुमटी के पास किया जाम   ।।मसौढ़ी । मसौढ़ी में रोड के पास स्थित तरेगना रेलवे गुमटी के पास लोगों का हंगामा देखने को मिला। सभी रेलवे गुमटी से दक्षिण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना था आरओबी निर्माण के कारण इस रोड को एप्रोच रोड बनाया गया था और आज स्थिति यह है कि सड़क कच्ची है जिसके बीच में कई गहरे गहरे गड्ढे हैं। बारिश और नाले के अभाव में सड़क की स्थिति खराब हो गई है। आए दिन गाड़ियां फसती है और लोग गिरकर चोटिल होते हैं। लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि भी पहुंचे जिनके साथ ग्रामीणों की काफी देर तक नोक झोंक हुई। फिलहाल सुबह 8:00 बजे से लगा जाम अभी तक बरकरार है। इस कारण रेलवे गुमटी के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कटारे लग गई है जिससे गुमटी से गुजरने वाले वाहन चालक की परेशानी बढ़ गई।  बाइट १ सोनू कुमार   बाइट २ विशाल कुमार बाइट ३ शंभू सिंह नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद

8
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 30, 2025 05:07:28
Sikar, Rajasthan:
सीकर मोबाइल टावर लगाने का विरोध सीकर टावर का जताया विरोध एंकर सीकर शहर के कंवरपुरा रोड स्थित वार्ड नंबर 22 में अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाने की कोशिश करने पर मोहल्ले वासियों द्वारा विरोध किया गया लोगों का आरोप है कि मोहल्ले में बिना परमिशन तीन मंजिला मकान बनाकर उसे पर अवैध रूप से रात को टावर का सामान लाकर निर्माण शुरू कर दिया टावर लगने की सूचना पर मोहल्ले वासियों ने मकान मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर मकान मालिक द्वारा गाली गलौज की गई जिस पर स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि टावर का निर्माण नहीं रोका गया तो मोहल्ले वासियों में आक्रोश बढ़ सकता है मोहल्ले में आसपास दो स्कूल होने से अभिभावकों में डर का माहौल है टावर से निकलने वाली हानिकारक रेडिएशन बच्चों और आसपास के लोगों के लिए खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकती है लोगो ने जल्द से जल्द निर्माण को रोकने की मांग की है बाइट स्थानीय निवासी
3
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 30, 2025 05:05:39
Lakhimpur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली इलाके के खैरटिया गांव के पास स्थित गुरुद्वारे में आयोजित एक कार्यक्रम में 67 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर सिख धर्म में धर्मांतरण किया है। इसके साथ ही 12 लोगों ने शपथ पत्र देकर अपने सिक्ख धर्म में वापसी की है इंडो नेपाल बॉर्डर के करीब आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और सिख संगठनों ने मिलकर लोगों को जागरूक कर सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।

1
Report
ATArun Tripathi
Jul 30, 2025 05:03:33
Umaria, Madhya Pradesh:

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से है जहां शिकार के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने बड़ा खुलासा करते हुए मगधी कोर जोन में दो वयस्क बाघों के शिकार की बात कबूल की है,पार्क की जांच टीम ने आरोपियों के कबूलनामें के बाद मगधी परिक्षेत्र में घटनास्थल का आरोपियों की मौजूदगी में मुआयना किया है,पार्क प्रबंधन ने घटना में शामिल दो और आरोपियों रामभुवन सिंह एवं दशरथ बैगा दोनों निवासी ग्राम रोहनिया को गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर घटना की और जांच के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया गया है,पार्क प्रबंधन ने आरोपियों के पास से अभी तक 13 नाखून और निचले जबड़े के दो दांत बरामत किए हैं,ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि बाकी खाल सहित अन्य अवयव कहां हैं कहीं आरोपियों ने उन्हें किसी को बेच तो नहीं दिया है, इस सनसनीखेज वारदात में जिस तरह आरोपी वारदात के पकड़ाए हैं उससे पूरा पार्क का कंजरवेशन सिस्टम हिल गया है,शिकारियों ने मगधी कोर जोन में जहां घटना को अंजाम दिया है वहां किसी आम आदमी को जाने की इजाजत नहीं है ऐसे में शिकारियों के द्वारा बाघ का प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर दो बाघों को करंट लगाकर मौत के घाट उतार देना प्रबंधन पर कई सावल खड़े करता है,जिम्मेदारों की लापरवाही और अनदेखी के कारण दो बाघ शिकारियों के निशाने पर आ गए। आरोपियों ने अपने कबूलनामें में बताया है कि उन्होंने बाघ की शिकार की घटना पहले बाघ को साल भर पहले और दूसरे को चार माह पहले मौत के घाट उतारा है।

3
Report
Advertisement
Back to top