Back
INS उदयगिरि: भारतीय नौसेना की नई ताकत, क्या चीन को मिलेगी चुनौती?
NJNitish Jha
FollowJul 10, 2025 04:36:58
Mumbai, Maharashtra
MOBILE BYTR
Commodore Johnson Odakkal, Indian Navy (Retd)
भारतीय नौसेना ने हाल ही में प्रोजेक्ट 17A स्टील्थ फ्रिगेट्स (जैसे INS उदयगिरि, तारागिरि, महेंद्रगिरि आदि) को शामिल करके हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति और सामरिक क्षमता को मजबूत किया है। इन युद्धपोतों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये 75% स्वदेशी तकनीक से बने हैं, अत्याधुनिक हथियारों और सेंसरों से लैस हैं, और पारंपरिक एवं गैर-पारंपरिक दोनों तरह के समुद्री खतरों से निपटने में सक्षम हैं।
प्रमुख बिंदु:
INS उदयगिरि, प्रोजेक्ट 17A के तहत बना दूसरा स्टील्थ युद्धपोत, जुलाई 2025 में नौसेना को सौंपा गया। इसे बनाने में केवल 37 महीने लगे, जो एक रिकॉर्ड है।
प्रोजेक्ट 17A के तहत कुल 7 युद्धपोत बन रहे हैं, जिनमें से दो (INS नीलगिरि और INS उदयगिरि) नौसेना को मिल चुके हैं, बाकी 2026 तक शामिल हो जाएंगे।
इन युद्धपोतों में सुपरसोनिक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें, मीडियम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, 76 मिमी गन और तेज़ फायरिंग क्लोज-इन वेपन सिस्टम लगे हैं।
हर फ्रिगेट का विस्थापन लगभग 6,670 टन है, लंबाई 149 मीटर, अधिकतम गति 28 समुद्री मील और 225 कर्मियों की क्षमता है।
रणनीतिक महत्व:
हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य और नौसैनिक मौजूदगी भारत के लिए चुनौती है। चीन के पास लगभग 600 युद्धपोत हैं, जिसमें तीन एयरक्राफ्ट कैरियर और 50 सबमरीन (15 न्यूक्लियर) शामिल हैं, जबकि भारत के पास लगभग 145 युद्धपोत हैं।
चीन "स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स" रणनीति के तहत हिंद महासागर के आसपास के देशों में बंदरगाह और सैन्य आधार बना रहा है, जिससे उसकी क्षेत्रीय पकड़ मजबूत हो रही है।
भारत का 95% समुद्री व्यापार इसी क्षेत्र से होकर गुजरता है, इसलिए नौसेना की ताकत बढ़ाना देश की सुरक्षा और व्यापार के लिए जरूरी है।
आत्मनिर्भरता और रक्षा उत्पादन:
इन युद्धपोतों के निर्माण में देश की 200 से अधिक MSME कंपनियों ने भागीदारी की, जिससे रक्षा उत्पादन में भारत की स्थिति और मजबूत हुई है।
यह तेज़ स्वदेशीकरण और 2047 तक पूरी तरह आत्मनिर्भर नौसेना की दिशा में बड़ा कदम है। फिलहाल भारतीय शिपयार्डों में लगभग 60 युद्धपोत निर्माणाधीन हैं।
निष्कर्ष:
प्रोजेक्ट 17A के ये युद्धपोत न केवल भारतीय नौसेना की तकनीकी और सामरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि हिंद महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी का प्रभावी जवाब भी हैं। इससे भारत की समुद्री सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और क्षेत्रीय संतुलन को मजबूती मिलती है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
IKIsateyak Khan
FollowJul 10, 2025 14:02:20Danapur, Bihar:
Headline
पालीगंज के रानीतालाब थाना क्षेत्र में बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या
Anchor- पटना जिले में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम हो चुका है एक तरफ जहां प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने के लिए लाख कोशिश कर रही है इसके बावजूद भी अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं। पटना से सटे रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में घर के बाहर बगीचे में टहल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधी में गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मृतक व्यक्ति की पहचान रामाकांत यादव के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक रामाकांत यादव शाम को अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे थे तभी कुछ अपराधी आते हैं अचानक से रामाकांत यादव के ऊपर फायरिंग करने लगते हैं जिसमें गोली रामाकांत यादव के शरीर में लगती है जिसके बाद वो जमीन पर गिर जाते है। और अपराधी मौके से फरार हो जाता है घायल अवस्था में परिवार के लोग बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराते हैं जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक रामाकांत यादव पिछले कई सालों से बालू के कारोबार से जुड़े हुए हैं हालांकि हत्या का पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।इधर घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है।
इधर मृतक के भतीजा सह मुखिया राहुल कुमार का कहना है कि 15 साल पूर्व भी मेरे पिताजी उमाकांत यादव की भी गोली मार का हत्या कर दी गई थी।
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 10, 2025 14:01:58Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग दो शराब तस्कर गिरफ्तार
- लग्जरी वाहन से कर रहे थे शराब की तस्करी
- 148 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद
- बरामद शराब कि कीमत वाहन सहित 8 लाख रुपए
- पड़रौना कोतवाली के बांसी चौकी का मामला।
बाइट- कुंदन सिंह,सीओ,कुशीनगर
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने आज माधोपुरा मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर सड़क की दुर्दशा पर चिंता जताई। यह सड़क मात्र छह माह पूर्व ही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई थी, लेकिन उचित ड्रेनेज व्यवस्था के अभाव और जल निकासी में कमी के चलते कुछ ही समय में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,निरीक्षण के दौरान विधायक राजपुरोहित ने क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी आहोर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से चर्चा कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए।उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाले मैटेरियल का उपयोग होना चाहिए ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ रहे और नागरिकों को बार-बार परेशानी का सामना न करना पड़े
0
Share
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 10, 2025 14:01:27Fatehabad, Haryana:
[09/07, 9:53 pm] Ajay: ब्यान अजाने हरदेश पत्नी सतपाल वासी मकान न0.818/8 पुरानी डी.सी. ओफिस मो 7015272155
ब्यान किया है कि उपरोक्त पते का रहने वाली हूँ और घरेलु औरत हूँ मेरे चार बेटे है गौरव तीसरे नम्बर का है मेरे बेटे गौरव की शादी विजेता पुत्री सतीश कुमार वासी शान्ति नगर नजदीक ब्रहमपुरी कुटीया के साथ हिन्दु रीति रीवाज के अनुसार हुई थी और मेरा बेटा वा पुत्रवधु दोनो हिसार में ही प्राईवेट नौकरी करते थे फिर मेरा बेटे गौरव व पुत्रवधु विजेता के बेटी पैदा हुई बेटी पैदा होने के बाद मेरा बेटा व उसकी पत्नी हिसार आ गये उसके बाद कभी कबार ही मेरा बेटा व पुत्रवधु हमारे पास आते थे एक साल के बाद मेरे बेटे व पुत्रवधु ने आना जाना बन्द कर दिया। जब मेरे पति का देहान्त 2022 में हुआ था तब मेरा बेटा अकेला ही अपने पिता के दाह संस्कार पर आया था। जो दो दिन तक हमारे पास रहा था मेरे बेटे वा पुत्रवधु के बीच किसी बात को लेकर मन मुटाव चल रहा है मुझे इस बात का भी पता नहीं था और ना ही कभी मुझे मेरे बेटे व पुत्रवधु ने इस बारे में बताया वो दोनो हिसार ही रहते थे जब मेरे पति की तेहरवी थी उस समय मेरा बेटा घर पर आया था उसके बाद मेरे बेटे का हमारे साथ कोई सम्पर्क नहीं हुआ। ना तो मेरा बेटा हमारे पास आया और ना हम मेरे बेटे के पास गये। मेरे बेटे व पुत्रवधु अपनी मन मर्जी करते थे और मेरे कहने सुनने से बहार थे मैंने व मेरे बेटे अजय ने कभी भी इनकी शादी शुदा जीवन मे किसी प्रकार की दखल अदाजी नहीं दी मैने आपको सच्चाई बतला दी है मैने अपना ब्यान लिखा दिया पढ़ लिया जो ठीक है।
[09/07, 9:59 pm] Ajay: ब्यान अजाने अजय पुत्र सतपाल वासी मकान न0.818/8 पुरानी डी. सी. ओफिस मो 7015272155
ब्यान किया है कि उपरोक्त पते का रहने वाला हूँ और पत्रकार का काम करता हूँ हम चार भाई है गौरव तीसरे नम्बर का है मे भाई गौरव की शादी विजेता पुत्री सतीश कुमार वासी शान्ति नगर नजदीक ब्रहमपुरी कुटीया के साथ हिन्दु रीति रीवाज के अनुसार हुई थी और दोनो पति पत्नी हिसार में ही प्राईवेट नौकरी करते थे फिर मेरा भाई गौरव के बेटी पैदा हुई बेटी पैदा होने के बाद मेरा भाई व उसकी पत्नी हिसार आ गये उसके बाद कभी कबार मेरा भाई व उसकी पत्नी हमारे पास आते थे मगर कुछ समय बाद दोनों ने आना जाना बन्द कर दिया। जब मेरे पिता का देहान्त 2022 मे हुआ था तब मेरा भाई अकेला मेरे पिता के दाह संस्कार पर आया था। जो दो दिन तक हमारे पास रहा था तब मुझे पता चला मेरा भाई अपनी पत्नी विजेता के साथ अब नही रहती मुझे नहीं पता की क्यो नही रहती उसके बाद मेरा भाई हिसार चला गया फिर जब मेरे पापा की तेहरवी थी उस समय मेरा भाई घर पर आया था उसके बाद मेरे भाई का हमारे साथ कोई सम्पर्क नही हुआ। ना तो मेरा भाई हमारे पास आया और ना हम मेरे भाई के पास गये। मेरा मेरे भाई व उसकी पत्नी से कोई लेना देना नही है हमारा इसमे कोई कसुर ना है मैने अपना ब्यान लिखा दिया पढ़ लिया जो ठीक
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 10, 2025 14:01:11Purnia, Bihar:
SLUG - AIMIM 10 JULLY
REPORT - J P MISHRA
PURNEA
ANCHOR -- एआइएमआइएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने पूर्णिया में गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया को कहा है कि 11 तरह के डॉक्यूमेंट के अलावे आधार और राशन कार्ड को भी शामिल किया जाए । उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया । साथ ही कहा कि वैसे लोग जिन्हें अन्य कागजात नहीं है उन्हें भी वेरिफिकेशन करवाने में आसानी होगी । वही इलेक्शन कमीशन द्वारा कम समय में इस कार्य को किए जाने को तुगलक की फरमान बताया ।
बाईट -- अख्तरुल इमान ,प्रदेश अध्यक्ष एआइएमआइएम
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 14:00:54Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- श्रावण कावंड की बैठक
रिपोर्ट-
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- श्रावण मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। काशीपुर में दोनों राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की अंतरराज्यीय समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। गोष्ठी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, मुरादाबाद मंडल के डीआईजी मुनिराज, जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर नितिन भदौरिया, एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। दोनों राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की। इस समन्वय बैठक से कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात की सुगमता और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने में दोनों राज्यों की पुलिस को सहयोग मिलेगा। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ऊधमसिंहनगर जिला बेहद संवेदनशील है। इसे गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड के कुमाऊं और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के अधिकारियों के साथ इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आपसी तालमेल को बढ़ाना, कांवड़ियों के सुगम आवागमन के लिए यातायात प्रबंधन की रणनीति बनाना, यात्रा से संबंधित खुफिया जानकारियों को साझा करना था। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। गोष्ठी में दोनों राज्यों के अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर अपनी-अपनी सुरक्षा योजनाओं का विस्तार से आदान-प्रदान किया।
बाइट- दीपक रावत, कुमाऊं कमिश्नर
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 10, 2025 14:00:42Karauli, Rajasthan:
गंभीर नदी में डूबने से युवक की मौत,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - हिण्डौन- गंगापुर मार्ग पर कटकड पुलिया के पास गंभीर नदी में नहाते समय एक 40 वर्षीय युवक रमेश मीणा, निवासी ग्राम मैडी की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही वजीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए वजीरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार गत दिवस करौली के पांचना बांध का जल स्तर बढ़ने से गेट खोलकर गंभीर नदी में पानी छोड़ा गया था, जिसके कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था। गुरुवार को मेढ़ी गांव निवासी रमेश मीणा कटकड़ पुलिया के पास नदी में नहाने के लिए उतरा, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रमेश के शव को नदी से बाहर निकाला।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 10, 2025 14:00:35Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी शहर में हुई मूसलाधार बारिश,एक घंटे में गिरा तीन इंच पानी बाजार में हुआ जलभराव,पीजी कॉलेज पानी से घिरा,कोर्ट परिसर में कामकाज प्रभावित
बाड़ी में
गुरु पूर्णिमा के दिन मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छा गए। करीब तीन बजे से तेज बारिश होने लगी। एक घंटे चली इस मूसलाधार बारिश से शहर में जलभराव हो गया। शहर के सर्राफा बाजार और कपड़ा मार्केट में पानी इतनी तेजी से पहुंचा की दुकानों के अंदर तक चला गया। इससे दुकानदारों को वाइपर और अन्य साधनो से पानी निकलना पड़ा। वही कहार गली में तो कमर तक पानी हो गया। ऐसे में दुकानदारों को अपनी दुकान बंद करने पर मजबूर होना पड़ा।
करीब एक घंटे मुसलदार बारिश के बाद रिमझिम बारिश का दौर लगातार कई घंटे जारी रहा। इससे लोगो ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की वही शहर के कोर्ट परिसर में तेज बारिश के चलते दीवारों से मिट्टी और पानी निकलने लगा। वकीलों को अपने बस्तों पर पानी आने से खाली कर सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी पड़ी। ऐसे में बारिश के दौरान कोर्ट का कामकाज भी प्रभावित हुआ।
कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती शर्मा ने बताया कि करीब 200 वर्ष पुरानी रियासतकालीन जर्जर इमारत में कोर्ट संचालित है। जिसको पीडब्ल्यूडी कंडम घोषित कर चुका है। बार संघ ने इसको लेकर न्यायिक अधिकारियों के साथ एसडीएम,कलेक्टर को ज्ञापन दिया है और सीएम तक को पत्र लिखा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। अभी पूरे सावन के साथ बारिश के 3 महीने शेष हैं कोई भी दुर्घटना हो सकती है।
वहीं धौलपुर रोड स्थित शहर के गवर्मेंट पीजी कॉलेज के चारो तरफ पानी भराव हो गया है ऐसे में कॉलेज को जाने वाला पिछले रास्ता तो पानी से पूरा डूब गया है वही अन्य रास्तों पर भी पानी भर रहा है ऐसे में कॉलेज का कामकाज प्रभावित हो रहा
बाड़ी में बरसा 89 एमएम करीब सवा तीन इंच पानी :-
उपखंड के तहसील कार्यालय में बाढ़ राहत शिविर में लगे वर्षा मापक यंत्र में गुरुवार को सुबह 08 बजे से शाम चार बजे तक 89 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वरिष्ठ गिरदावर विजेंद्र गोयल ने बताया कि गुरुवार को सुबह से लेकर शाम चार बजे तक 89 एमएम बारिश दर्ज हुई है जो 3 इंची से अधिक है।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 10, 2025 14:00:25Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स कल देश भर में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही कई विवाद खड़े हो गए हैं। इस पूरे मामले पर कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा साहू और छोटे बेटे तरुण साहू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तरुण ने कहा कि यह फिल्म किसी धर्म और समुदाय के खिलाफ नहीं है। यह फिल्म उसे सोच के खिलाफ है, जिसके कारण उसके पिता की हत्या की गई। इस फिल्म के जरिए आतंकी साजिश और सोच का पर्दाफाश किया गया है। जिससे देश के लोगों में जागरूकता आए। उनके पिता के साथ क्या हुआ उसकी सच्ची कहानी हर देशवासी तक पहुंच पाएगी। तरुण ने कहा कि घटना की 3 साल बाद भी दोषियों को सजा नहीं मिली है। दो आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। अगर यह मामला लम्बा खिंचता है तो सम्भव है सभी को जमानत मिल जाए।
बाईट- तरुण साहू, कन्हैया लाल के बेटे
बाईट- यशोदा साहू, कन्हैया लाल की पत्नी
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 10, 2025 14:00:14Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जौनपुर के कैराकत इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई...जब 11वीं क्लास की छात्रा ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की
CLOSE PTC- सुसाइड नोट में छात्रा ने इस कदम के लिए अपने परिवार को जिम्मेदार ठहराया है...
जौनपुर थाना केराकत पर सूचना प्राप्त हुई कि एक छात्रा द्वारा स्कूल के पाचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया गया है, पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर छात्रा को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
बाईट अजीत कुमार रजक क्षेत्राधिकारी केराकत,
बाईट अजीत कुमार रजक सीओ केराकत
0
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 10, 2025 13:56:26Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का अनूठा अंदाज दिखा के अवसर पर जगह-जगह भंडारे में सांसद ने अपने हाथों से गरमा गरम पूरियां तली।
2
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली-मोबाइल छीेनने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |9जुलाई को थाना चन्दापुर क्षेत्र अन्तर्गत पूरे चौधरी मजरे सिकन्दरपुर के पास रोड से दिव्यनाथ पुत्र नेवल किशोर निवासी तिवारीपुर बडा मजरे सैमरौता थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी से बाइक सवार 2 अज्ञात व्यक्ति मोबाइल छीन कर भाग गये। थाना चन्दापुर पर इसका अभियोग पंजीकृत किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना चन्दापुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग बीएनएस से संबंधित अभियुक्त दयाशंकर उर्फ दड्या पुत्र राम उदित निवासी ग्राम गैरावां थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को छिनैती के मोबाइल के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा
9
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 10, 2025 13:38:52Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के सिलवानी गुरुवार को दोपहर के समय स्टेट हाईवे-15 पर सिलवानी-सागर मार्ग पर स्थित ग्राम सिंहपुरी के पास दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में रिटायर्ड एसडीओपी अभिमन्यु मिश्रा (उम्र 66 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र राहुल मिश्रा (35 वर्ष) सहित तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, अभिमन्यु मिश्रा अपने बेटे राहुल के साथ सागर जिले के ढाना गांव से कार द्वारा सिलवानी की और आ रहे थे। वहीं दूसरी कार में सवार जितेंद्र और मनोज जो भोपाल से टैक्सी कोटे की गाड़ी में सवार होकर सिलवानी होते हुए सागर जिले के बंडा की ओर जा रहे थे दोनों वाहन ग्राम सिंहपुरी के समीप आमने-सामने भिड़ गए।
हादसे में अभिमन्यु मिश्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। राहुल मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल सिलवानी से भोपाल रेफर किया गया। अन्य दो घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अनिल मौर्य और थाना प्रभारी पूनम सविता तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचे
1
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 10, 2025 13:38:42Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
बदमाश सोनू एंजिल धराया
पुलिस ने निकाला जुलूस
अपराधी सोनू एंजिल पर लगभग 2 दर्जन मामले दर्ज
हत्या में प्रयास मामले में चल रहा था फरार
कमला नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
बाइट..निरूपा पांडेय,थाना प्रभारी..
1
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 10, 2025 13:38:35Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के वार्ड नम्बर 8 का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मरीज जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। उन्हें ड्रिप चढ़ाई जा रही है। वहीं एक मरीज की ग्लूकोज की बोतल तीमारदार पकड़े हुए पैदल जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं की पोल खुलती दिख रही है।
वी/ओ.1- दरअसल एक वीडियो में एक मरीज जमीन पर बैठा है। उसके बगल में ग्लूकोज की बोतल का स्टैंड लगा हुआ है। इसके जरिये उसे डिप चढ़ाई जा रही है। दूसरे में एक मरीज जमीन पर लेटा हुआ है और उसे भी डिप चढ़ रही है। उसके पास एक महिला बैठी है। इस बीच एक स्टाफ नर्स आकर मरीज की ड्रिप को हटा देती है। तीसरे वीडियो में कुछ तीमारदार वार्ड में जमीन पर लेटे दिख रहे हैं। सीएमएस डॉ. सचिन माहुर ने सफाई देते हुए कहा कि जो वीडियो दिख रहा है उसमें इलाज नहीं हो रहा है। इन मरीजों को वार्ड में शिफ्ट किया गया था और वहां बेड अलॉट हो रहा था।
बाइट-डॉ. सचिन माहुर ....सीएमएस, मेडिकल कॉलेज झांसी
0
Share
Report