Back
प्रतापगढ़ में मोताणे की मांग पर घर घुसकर मारपीट, दो गिरफ्तार
HUHITESH UPADHYAY
Sept 11, 2025 04:03:03
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 1109ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : मोताणे की मांग को लेकर प्रतापगढ़ में दो दिन पहले घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : मोताणे की मांग को लेकर प्रतापगढ़ में दो दिन पहले घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
धमोतर थाना अधिकारी घीसूलाल ने बताया कि बीती 8 सितंबर को थाना क्षेत्र के आकाश कुंडी निवासी शंकर मीणा की पशु के द्वारा सिंग मारने से मौत हो गई थी जिसका शव कैलाश नाथ के खेत में मिला था। इस पर मृतक शंकर के भाई लक्ष्मण और उसके परिजनों ने मोताणे की मांग करते हुए कैलाश नाथ और उसके भाई डालचंद नाथ के घरों में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। इस मामले में पीड़ितों की ओर से 14 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने जांच के बाद आज इस मामले में लक्ष्मण मीणा और धनराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JPJai Pal
FollowSept 11, 2025 07:21:36Varanasi, Uttar Pradesh:
Varanasi Breaking
वाराणसी में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के आवास से पुलिस हिरासत में लेकर तेलियाबाग सरदार वल्लभ भाई पटेल धर्मशाला में कांग्रेस जनों को अरेस्ट करके बैठाई हुई है
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowSept 11, 2025 07:21:14Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....11.9.2025
Name .... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....युवक की तालाब में डूबने से मौत
सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के चुनैहटी गाड़ा में कल शाम गांव में बने अमृतसर सरोवर पर मछली पकड़ रहे युवक जो की मंद बुद्धि भी था डोर टूट गई जिसे पकड़ने वह तालाब में उतर गया और डूबने लगा। साथ बैठे युवक ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका उसके बाद युवक ने शोर मचा दिया जिसके बाद गांव वाले इकट्ठे हो गए लेकिन तब तक युवक डूब चुका था 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गांव वालों ने युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 11, 2025 07:21:01Noida, Uttar Pradesh:
UJJAIN
- उज्जैन महाकाल मंदिर के पास मुस्लिम बाहुल्य बेगमबाग क्षेत्र में मोहन सरकार का चला बुलडोजर...
- 11 अवैध बिल्डिंग को किया जा रहा है जमीदोंज...
- शेर बानो नागौरी, मोहम्मद अकरम, शहीदुर रहमान, सरफराज, मुबारिक, मोहम्मद तौसीब, अब्दुल लतीफ, सैय्यद कमर अली, मोहम्मद सिद्दीकी कुरेशी, नासिर अली, मोहम्मद सलीम की अवैध बिल्डिंग पर चला बुलडोजर...
- आधा दर्जन पोकलेन-बुलडोजर अवैध निर्माण तोड़ने में जुटे..
- उज्जैन विकास प्राधिकरण के आवासीय भूखंडों पर धर्म विशेष के लोगों ने व्यवसायिक तौर पर किया था अवैध अतिक्रमण...
- मोहन सरकार का पीले पंजे की दहाड़..
0
Report
KPKomlata Punjabi
FollowSept 11, 2025 07:20:34Mandi, Himachal Pradesh:
करसोग उपमंडल के पांगणा की शोरशन पंचायत में पुलिस और एक वाहन चालक के बीच बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो को लेकर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि वीडियो बनाने वाला शख्स जो कि बहन का चालक था, लेकिन वह ऐसी वाहन में यात्रा कर रहा था जिसे एक नाबालिक लड़की चला रही थी तथा वहीं वाहन की पिछली सीट पर 4 बच्चे एवं एक महिला सवार थे सार्वजनिक सुरक्षा तथा बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल हस्तक्षेप किया और नियम के अनुसार सख्त कार्यवाही की, मोटर वाहन अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत चालान किया साथ ही दस्तावेज ना दिखाने पर भी कार्यवाही की गई पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मंडी पुलिस कानून का पालन सुनिश्चित करने एवं सभी नागरिकों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है...
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 11, 2025 07:20:17Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आगरा के दो युवकों सहित चार युवकों अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया
धौलपुर निहालगंज पुलिस व सैंपऊ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार युवकों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है निहालगंज थाना पुलिस ने राठौड़ कॉलोनी व कैथरी रिसॉर्ट के पास की कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निहालगंज पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टे बरामद किए हैं।
निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि कारवाई मुखबिर की सूचना पर की गई पुलिस ने आगरा जिले के रहने वाले दीपू वर्मा (23) और साहब सिंह (23) को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो देसी कट्टे बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है
वही दूसरी कारवाई सैंपऊ थाने के एएसआई अजय सिंह के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मैरिज होम से शुभम शर्मा (26) और बसई नवाब पुलिया से दीपक (18) को पकड़ा। दोनों राजाखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से दो देसी कट्टे और कारतूस मिले हैं
0
Report
SDShankar Dan
FollowSept 11, 2025 07:20:02Jaisalmer, Rajasthan:
पोकरण,जैसलमेरपोकरण कस्बे के पास प्रेम प्रसंग के चलते युवक की निर्मम हत्या
19 वर्षीय अनीश की प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
बदमाशो ने अल सुबह घर पर धावा बोलकर की मारपीट
मारपीट के बाद युवक अनीश की हो गई मौत
पोकरण अस्पताल में रखा गया मृतक का शव,
सूचना के बाद CO पोकरण भवानी सिंह व SHO छतरसिंह पहुचे राजकीय अस्पताल,
कासम खा की ढाणी पँचपीपली का है मामला
अस्पताल में लोगो की भारी भीड़ हुई जमा
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 11, 2025 07:19:35Noida, Uttar Pradesh:
अयोध्या (उत्तर प्रदेश): सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने नेपाल की स्थिति पर कहा, "नेपाल में जो आकस्मिक घटना हुई वो दुर्भाग्यपूर्ण है और दुखद है जिसमें वहां का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। नेपाल हमारा पड़ोसी देश है और हमारे अच्छे संबंध रहे हैं...जो वहां चल रहा है वो देश हित में नहीं है और साथ ही साथ उसका संदेश अच्छा नहीं है। हमारे जनपद अयोध्या के 8-10 लोग वहां पर गए थे जो कि फंसे हुए हैं। जैसे हमें जानकारी मिली हमने पीएम को पत्र लिखा और गृह मंत्री से मैं आज बात करूंगा। मुझे उम्मीद है कि लोगों को निश्चित तौर से राहत मिलेगी। मैं उनके परिवारजनों को विश्वास दिलाता हूं कि हम पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं और निश्चित तौर से 2-3 दिन में आपके जो परिवार के लोग वहां पर फंसे हैं हम उन्हें लाने में सहायक होंगे।"
2
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowSept 11, 2025 07:19:22Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
प्रकाश सिन्हा
पटना में अपराधियों का तांडव जारी।
चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास रोड नंबर 17 में बुधवार देर रात बाइक सवार अपराधियों ने 45 वर्षीय राजद नेता आला राय को गोलियों से भूना।
इलाज के दौरान पीएमसीएच में हुई मौत
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा और तीन जिंदा कारतूस किया बरामद।
वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल।
अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी पुलिस।
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowSept 11, 2025 07:19:09Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में देर रात लगी भीषण आग,
लाखों का सामान जल कर हुआ खाक,
1 कार 2 ई रिक्शा ,पान का खोखा जला
गरीब खोखे संचालक योगी सरकार आर्थिक मदद की मांग
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowSept 11, 2025 07:19:02Noida, Uttar Pradesh:
NOIDA
फर्जी महिला कस्टम अधिकारी गिरफ्तार
हापुड़ के मोहल्ला खाई की रहने वाली 'अलीशा' फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर घूम रही थी
कस्टम अधिकारी की वर्दी भी पहनी हुई थी
नोएडा के सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को नोएडा पुलिस ने इस फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया
गिरफ्तारी के बाद फर्जी कस्टम अधिकारी झटपटाने लगी और पुलिस से छोड़ने की बात करने लगी
पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी कस्टम अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया!!
0
Report
SKSundram Kumar
FollowSept 11, 2025 07:18:52Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
पटना पहुंचने पर केंदीय मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि बिहार जिस तरह से विकास के प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है 2015 में जब मैं काम कर रहा है था तो आज मैं देख रहा हूं कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार बहुत आगे बढ़ रहा है आज हम विकास के कार्यों के लिए ही विकसित कर रहे हैं जिस तरह से बिहार आगे बढ़ रहा है आने वाले दिनों में बिहार के जो युवा है अलग-अलग स्टेट में काम करने जाते हैं उनको जाना नहीं पड़ेगा यहां पानी की उपलब्धता है तो इंडस्ट्री में काम करने में बहुत बड़ा मौका मिलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट में कई विकास कार्यों में बहुत बड़ा अमाउंट बिहार को दिया गया है और विकास की ओर बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है
बाइट... सीआर पाटिल केंदीय मंत्री
0
Report
MSManish Sharma
FollowSept 11, 2025 07:18:41Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर....अलीगढ़ में दबंगई का शिकार हुई एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। मामला बन्नादेवी थाना इलाके के रघुवीरपुरी का है।
वीओ...महिला के कमरे का ताला टूटने को लेकर दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। हैरान करने वाली बात यह है कि मारपीट करने वाले महिला के अपने ही परिवार के लोग बताए जा रहे हैं। घटना के दौरान महिला का बेटा मोबाइल पर वीडियो बना रहा था, लेकिन आरोपियों ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया।
यह पूरी घटना लाइव वीडियो के जरिए सामने आई है, जिसके आधार पर पीड़ित महिला ने इलाके की पुलिस से शिकायत की है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 11, 2025 07:18:31Noida, Uttar Pradesh:
*मुस्लिम मूर्तिकारों के दुर्गा मूर्ति बनाने पर रोक लगाई हिंदू उत्सव समिति ने,निर्माण कारखाने में छापामार कार्रवाई में कार्टून मूर्ति भड़के हिन्दू वादी नेता,मूर्तिकारों से पूछा धर्म*
- दुर्गा मूर्ति निर्माण कारखाने पहुचे हिंदू संगठन,मूर्ति को कार्टून रूप देखकर भड़के और हिन्दू मूर्तिकारों धर्म पूछते नजर आए...
- दुर्गा मूर्ति निर्माण कारखानों में आज हिन्दू उत्सव समिति का चेकिंग अभियान...
- भोपाल के परमार भवन साकेत नगर RRL के पास दुर्गा प्रतिमा पण्डाल पर निरीक्षण कर रहे हिंदू संगठन...
- कही भी अलग प्रतिमा जो हमारे धर्म अनुसार नही उनको नही बनाये...
- कोई भी प्रतिमा कार्टून रूप में न बनाये यह संस्कृति बचाओ मंच व हिन्दू उत्सव समिति द्वारा कारीगरों को समझाइस दे रहे है...
- मूर्ति बनाने काले कारीगर गैर हिन्दू न हो ये अभियान संस्कृति मंच चला रहा है...
- भोपाल में हिंदू उत्सव समिति दुर्गा प्रतिमा निर्माण कारखाने में छापामार कार्रवाई कर रही है... हिंदू संगठन ने प्रतिमा निर्माण कारखाने में कार्टून टाइप की प्रतिमा निर्माण देखकर भड़क गए और कहा कि इस कार्टून टाइप प्रतिमा को विराजमान नहीं होने देंगे... जिसने भी बुकिंग की है ऐसे निर्माण की वह तत्काल रद्द की जाए...
- हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों ने दो टूक कहा मुस्लिम मूर्तिकार दुर्गा प्रतिमा नहीं बनाएंगे...
- हमें आशंका है कि वह मिट्टी में थूक मिलाकर हमारे धर्म की पवित्रता को अशुद्ध कर सकते हैं...
(PTC- PRAMOD SHARMA)
(वॉक थ्रू -)
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowSept 11, 2025 07:18:20Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला कैंट में बारिश रुकने के कई दिन बाद भी इंडस्ट्री एरिया का पानी नही उतरा है। उसके लिए की गई व्यवस्था नाकाफी पड़ती दिखाई दे रही है। इंडस्ट्री एरिया में जलभराव से इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज इंडस्ट्री एरिया का कई बार दौरा भी कर सख्त आदेश दे चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद इलाके से पानी नही उतर पाया।
वॉक थ्रू रिपोर्टर अमन कपूर।
0
Report
SKSunny Kumar
FollowSept 11, 2025 07:17:46Patna, Bihar:
पटना ब्रेकिंग
रिपोर्टर : Sunny
वीरेंद्र नारायण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तिरहुत प्रमंडल के 3 ठिकानो पर विशेष निगरानी की रेड...
विशेष निगरानी इकाई बिहार पटना के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पटना,पूर्णिया और मुजफ्फरपुर स्थित आवासीय परिसर एवं कार्यालय में आय से अधिक संपत्ति मामले में रेड...
वीरेंद्र नारायण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के विरुद्ध विशेष निगरानी इकाई थाना कांड संख्या 18/25 दिनांक 10.09.25 धारा 13(1)(b) सह पठनीय 13(2) सह पठनीय 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं 61 (2)( ए) बी एन एस के अंतर्गत दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में श्री वीरेंद्र नारायण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के द्वारा लगभग 3.75 करोड़ की अवैध आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है।
पटना और मुजफ्फरपुर में वीरेंद्र नारायण के आवास पर छापेमारी हुई तो वही पूर्णिया में उनके ड्राइवर के आवास पर छापेमारी हुई....
wt, visual...
0
Report