Back
मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई से लूट की वारदात को अंजाम दिया!
MKManitosh Kumar
FollowJul 23, 2025 07:31:27
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में बाइक सवार हथियार से लैस अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई से लूट की वारदात को दिया अंजाम,बाइक से पहुंचे अपराधियों ने दुकानदार के विरोध करने पर चलाई गोली,मौके से खोखा हुआ बरामद
Anchor - मुजफ्फरपुर में बाइक सवार हथियार से लैस अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम दिया है और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.वही लुट का विरोध करने पर अपराधियों द्वारा गोली चलाने की बात भी सामने आई है.वहीं मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है.
दरअसल पूरा मामला मंगलवार की शाम का है जब मनियारी थाना क्षेत्र के रमचन्द्रा पेट्रोल पंप के समीप स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स पर चार बाइक पर सवार होकर 6 अपराधकर्मी पहुंचे और गल्ला व्यवसाई को गन पॉइंट पर अपने कब्जे में लेकर तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देते हैं और जब व्यवसाई ने लुट का विरोध किया तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए गोली चला दिया है और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.घटना की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही मौके पर मनियारी थाना अध्यक्ष पहुंच कर मामले की जांच की और अब आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गई है. साथ ही पीड़ित गल्ला व्यवसाई थाने पर पहुंच मामले की लिखित शिकायत कर रहे हैं.
पीड़ित गल्ला व्यवसाई मनोज कुमार ने बताया कि 6 की 7 की संख्या में आए अपराधी हथियार के बल पर गोली मारने की धमकी देते हुए शांत बैठने को कहा और वे लोग करीब डेढ़ लाख रुपए लूट कर हम लोगों को दुकान में के अंदर बंद कर फरार होगा.
बाइट - मनोज कुमार, पीड़ित दुकानदार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 23, 2025 17:15:17Latehar, Jharkhand:
एंकर : - लातेहार जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक चरम पर है आज हेरहंज थाना क्षेत्र के हुम्बू में हाथियों की झुंड ने तबाही मचा दी है । ग्रामीणों के कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है वही हाथियों की झुंड ने स्कूल भवन को भी क्षतिग्रस्त किया है हालांकि घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारी को सूचना दे दी है । सूचना के बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पर निकल चुकी है ग्रामीणों ने बताया अभी अभी हमलोग 8 बजे घर मे थे तभी हाथियों की झुंड गाव आ पहुचा । हाथियों के झुंड को गाव में देखकर ग्रामीणों ने घर से बाहर निकल गए और हल्ला मचाना शुरू कर दिया है वही हाथियों के झुंड आने से हमसभी ग्रामीण पृरी रात जागकर बिताऊंगा । ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है जल्द से जल्द हाथियों के झुंड को भगाए ।
संजीव कुमार गिरि लातेहार
0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 23, 2025 17:01:38Bundi, Rajasthan:
हिंडोली बूंदी
बड़ानयागाँव में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा का रात्रि चौपाल का आयोजन
एंकर..हिण्डोली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ानयागाँव पर जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया देर शाम जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ग्रामपंचायत भवन पहुँचे और आमजन के अभाव अभियोग सुने व सम्बंधित अधिकारियो को मौके पर ही समस्याओ के समाधान के निर्देश दिए रात्रि चौपाल में 8 वा मिल से बड़ानयागाँव तक जर्जर सड़क, व् चौराहे पर नाले से अतिक्रमण हटाने,नाला सफाई, व् सहकारी समिति में खाद के साथ अन्य अटैचमेंट सामग्री देने सहित राजस्व मामलो की शिकायते मिली जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियो से चर्चा करके नियमानुसार उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया चौपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी शिवराज मीणा, तहसीलदार कमलेश कुमार मीणा, विकास अधिकारी रामकुमार डुकिया सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे जिला कलेक्टर से अधिकारियो को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा आमजन को पहुंचाने के निर्देश दिए
4
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 23, 2025 17:01:29Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने न सिर्फ अपने आप बच्चों के साथ लंच किया बल्कि सीडीओ व तहसीलदार को भी स्कूल में। लंच कराया। दरअसल डीएम ने ग्राम मथुदांडी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने मांग कर मिड डे मील खाया। इतना ही नहीं उन्होंने सीडीओ को भी खिलाया और साथ में तहसीलदार को भी मिड डे मील खिलवाया। निरीक्षण के दौरान डीएम जूते उतार कर रसोई में जाने लगे तभी तहसीलदार ने तेजी के साथ बढ़कर जूते उतारकर रसोई का निरीक्षण किया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। शौचालय निरीक्षण के दौरान पानी न आने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और इसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। साथी ही भोजन की गुणवत्ता और बेहतर करने के निर्देश दिए। डीएम का कहना है कि जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय मॉडल प्राथमिक विद्यालय बने।
3
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 23, 2025 17:01:07Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....23.7.2025
Name.. Neena jain
location... saharanpur
anchor.....मस्जिद को सियासत का मंच बनाना नाक़ाबिले क़बूल है” — मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा
रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मुहिब्बुल्लाह नदवी, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कुछ महिला प्रतिनिधियों के साथ एक मस्जिद के अंदर, इमाम के मुसल्ले के क़रीब बैठक करते हुए जो वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उन्होंने देश भर में नाराज़गी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है।
इस घटना पर दुनिया भर के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए देवबंदी उलमा की तरफ़ से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। इस समय मक्का के सफर पर मौजूद जाने-माने देवबंदी आलिम-ए-दीन मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने वहाँ से बयान जारी करते हुए इस हरकत पर सख़्त एतराज़ जताया है।
मौलाना ने कहा कि मस्जिद अल्लाह का घर है, इबादत की जगह है, इसे सियासी मक़सदों के लिए इस्तेमाल करना शरीयत के सरासर खिलाफ़ है। मस्जिदें इबादत, तिलावत और रूहानी सुकून का मरकज़ हैं, न कि सियासी मीटिंग का।”
उन्होंने आगे कहा कि मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी को इस अमल पर अल्लाह से तौबा करनी चाहिए और अवाम के सामने आकर अपने इस ग़लत क़दम का एतराफ़ करते हुए माफ़ी मांगनी चाहिए।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी इस मसले को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
“इबादतगाहों का अदब, तक़दुस और पाकीज़गी हर सियासी क़दम से ऊपर होनी चाहिए। किसी को यह हक़ नहीं कि वह मस्जिद को अपनी सियासत का मंच बना ले।” — मौलाना ने ज़ोर देते हुए कहा।
मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा का यह बयान उस वक़्त आया है जब सोशल मीडिया पर मुसलमानों की बड़ी तादाद इस कृत्य की आलोचना कर रही है और मस्जिदों की पाकीज़गी की हिफ़ाज़त की माँग कर रही है।
बाइट...कारी इश्हाक गोरा संरक्षक जमीयत दावतुल मुस्लिमीन
2
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 23, 2025 17:00:52Prayagraj, Uttar Pradesh:
भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत,
बालश्रम व मानव तस्करी के मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत,
विधायक जाहिद बेग के जेल से बाहर आने का रास्ता हुआ साफ।
एंकर --
समाजवादी पार्टी के भदोही से विधायक जाहिद बेग को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मानव तस्करी और बालश्रम मामले में हाईकोर्ट ने जाहिद बेग की जमानत याचिका मंजूर कर लिया है। हाईकोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद विधायक जाहिद बेग के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने जाहिद बेग की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना आदेश सुनाया है।
बता दें कि भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के घर में सितंबर 2024 में नौकरानी की संदिग्ध मौत के बाद बालश्रम विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की थी, इस दौरान विधायक के घर में नाबालिग युवती काम करते हुए पाई गई थी, जिसके आधार पर बालश्रम विभाग ने मानव तस्करी और बालश्रम के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमे विधायक जाहिद बेग के साथ उनकी पत्नी और बेटे को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद जाहिद बेग ने खुद को निर्दोष बताते हुए हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी। जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने जाहिद बेग को मामले में साक्ष्य और परस्थितियों को देखते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।
बाइट -- जीशान मजहर, याची के वकील
2
Report
RRRaju Raj
FollowJul 23, 2025 17:00:05Delhi, Delhi:
अमित कौशिक, डीसीपी स्पेशल सेल
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सर ने pro खालिस्तान पर काम करने के लिए एक सेल की अलग यूनिट बनाई है जिसका नाम आपरेशन सेल रखा गया है जो की खालिस्तान जुड़े संगठनों पर काम करेगी।
स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक गुर्गे आकाश दीप इंदौर से गिरफ्तार किया है, जो कि दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्पलाई मे वांटेड था। किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड अटैक हुआ था बटाला मे, उस अटैक मे शामिल था, ये अटैक 7 अप्रैल 2025 में हमला हुआ था।
उस समय पर BKI आतंकी संगठन की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड किया था, की बटाला के थाना में BKI की तरफ से अटैक किया गया था, उस पोस्ट में दिल्ली का भी जिक्र किया गया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट थी और सेप्शल सेल इस एंगल पर काम कर रही थी
आकाश दीप उर्फ बाज इससे पहले गुजरात मे छिपा हुआ था, कंस्ट्रक्शन साइट पर क्रेन के ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था जिससे आरोपी पुलिस की हत्थे न चढ़ सके।
आकाश दीप एब्रॉड बेस हैंडलर के डायरेक्ट संपर्क में था फिलहाल इसका रोल वेरीफाई किया जा रहा है कि बटाला पुलिस थाने अटैक में इसका क्या रोल था इसके अलावा अब तक कितने ठिकाने बदल चुका हैं और कौन-कौन से खालिस्तानी आतंकी इसके संपर्क है।
3
Report
ASAmit Shrivastav
FollowJul 23, 2025 16:47:57Dewas, Madhya Pradesh:
देवास में फर्जी फेसबुक आईडी से भड़काऊ और अभद्र पोस्ट करने के आरोपी हर्ष वर्मा को बुधवार को जब कोर्ट में पेश किया गया, तो वहां मौजूद भीड़ ने उसके साथ मारपीट की । पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर आरोपी को जैसे तैसे बचाया। महापौर समेत अन्य नेताओं की शिकायत पर मंगलवार देर शाम को ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के अनुसार, चामुंडा नगर निवासी हर्ष वर्मा ''दर्पण देवास'' नाम की फर्जी फेसबुक आईडी से कई दिनों से आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। वह महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणियां भी कर रहा था। इतना ही नहीं इस फर्जी आईडी से रोजाना शहर के नेताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं
इस मामले में कई नेताओं ने कोतवाली थाने में सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
11
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 23, 2025 16:47:47Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
:
जेल से छूटने पर आरोपी का हुआ भव्य स्वागत
-कारों का काफिला पहुंचा हुई आतिशबाजी
एंकर-हत्या के प्रयास के मुकदमे में जेल से जमानत पर छूटे नजीराबाद के रंजीतनगर रेलवे लाइन निवासी राहुल राजपूत उर्फ नन्नू का जेल के बाहर साथियों ने किया भव्य स्वागत। चकेरी निवासी रोहित वर्मा पर हुए जानलेवा हमले में उसकी पत्नी इंद्राणी ने आरोपी के खिलाफ चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद सोमवार को राहुल जेल से जमानत पर छूटा तो जेल के बाहर करीब दो दर्जन कारों और 200 बाइकों के साथ वीआइपी रोड पर साथियों ने उसकी रिहाई का जश्न मनाते हुए रोड शो किया और सड़क जाम कर आतिशबाजी की। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा हैl पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया है अगर कोई आपराधिक संहिता पाई जाती है तो वीडियो के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
बाइट- अभिषेक पांडे एसीपी चकेरी
5
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 23, 2025 16:47:37Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने न सिर्फ अपने आप बच्चों के साथ लंच किया बल्कि सीडीओ व तहसीलदार को भी स्कूल में। लंच कराया। दरअसल डीएम ने ग्राम मथुदांडी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने मांग कर मिड डे मील खाया। इतना ही नहीं उन्होंने सीडीओ को भी खिलाया और साथ में तहसीलदार को भी मिड डे मील खिलवाया। निरीक्षण के दौरान डीएम जूते उतार कर रसोई में जाने लगे तभी तहसीलदार ने तेजी के साथ बढ़कर जूते उतारकर रसोई का निरीक्षण किया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। शौचालय निरीक्षण के दौरान पानी न आने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और इसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। साथी ही भोजन की गुणवत्ता और बेहतर करने के निर्देश दिए। डीएम का कहना है कि जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय मॉडल प्राथमिक विद्यालय बने।
5
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 23, 2025 16:47:20Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने न सिर्फ अपने आप बच्चों के साथ लंच किया बल्कि सीडीओ व तहसीलदार को भी स्कूल में। लंच कराया। दरअसल डीएम ने ग्राम मथुदांडी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने मांग कर मिड डे मील खाया। इतना ही नहीं उन्होंने सीडीओ को भी खिलाया और साथ में तहसीलदार को भी मिड डे मील खिलवाया। निरीक्षण के दौरान डीएम जूते उतार कर रसोई में जाने लगे तभी तहसीलदार ने तेजी के साथ बढ़कर जूते उतारकर रसोई का निरीक्षण किया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। शौचालय निरीक्षण के दौरान पानी न आने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और इसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। साथी ही भोजन की गुणवत्ता और बेहतर करने के निर्देश दिए। डीएम का कहना है कि जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय मॉडल प्राथमिक विद्यालय बने।
4
Report
RRRaju Raj
FollowJul 23, 2025 16:47:03Noida, Uttar Pradesh:
15 अगस्त से देश में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी
गुजरात ats दिल्ली पुलिस ओर यूपी ats की टीम के कॉर्डिनेशन कर ज्वाइंट ऑपरेशन कर अलकायदा के aqis मॉड्यूल के चार आतंकी को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो गुजरात और एक दिल्ली और एक नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
यह चारों आतंकी इंटरनेट के जरिए आपस में संपर्क में थे
इंस्टाग्राम में एक ग्रुप भी बना रखा था।और देश में 15 अगस्त से पहले बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
नार्थ दिल्ली के फर्श बाजार इलाके का रहने वाला मोहम्मद फैक को भी गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है। मोहम्मद फैक की उम्र 23 साल है और यह डिलीवरी बॉय का काम करता था। परिवार वालों का कहना है कि मोहम्मद फैक ज्यादातर समय फोन में बीताता था । वह किस से क्या बात करता था, यह जानकारी नहीं है । उत्तरी दिल्ली के फर्स बाजार में मोहम्मद फैक अपने परिवार के साथ कई सालों से किराए पर रह रहा था। फिलहाल दिल्ली पुलिस भी मोहम्मद फैक के घर पर परिवार वालों से पूछताछ कर रही है कि आखिर अलकायदा से मोहम्मद फैक कैसे जुड़ा और देश में किस बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में था ।
वहीं नोएडा के छिजारसी से पकड़ा गया आतंकी जीशान
गुजरात ATS की टीम रात एक दुकान से जीशान को किया को गिरफ्तार किया है।
छिजारसी के एक मोबाइल दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का करने आता था जीशान
सैनिक कम्युनिकेशन नाम के दुकान से गुजरात ATS ने जीशान को किया गिरफ्तार किया है।
दो आरोपी गुजरात से गिरफ्तार किए गए है।
गुजरात ats के सूत्रों मुताबिक इन्हें पाकिस्तान से आने वाले टाइम में बड़ा टास्क मिलने वाला था।
इनके पास अलकायदा से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले है। जिसकी जांच की जा रही है।
4
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 23, 2025 16:46:52Khargone, Madhya Pradesh:
शर्मसार करने वाला मामला सामने आया
अपने ही बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म
पुलिस में मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार
एकर-खरगोन जिले के कसरावद बलकवाड़ा थाना की खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।
पुलिस ने मामला दर्ज किया । जिसमे एक नाबालिक बेटी ने अपने ही पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक चौदह साल की नाबालिक लड़की ने अपने मामा मामी के साथ चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमे उसने बताया की में घर का काम करती हु आज से करीब एक महीने पूर्व 20 जून 2025 को दोपहर दो बजे मेरे पिता मुझे लकड़ी लेने खेत पर ले गए थे। वहा मेरे पापा ने मुझे पकड़कर नीचे गिरा दिया था।तभी में चिल्ला चोट करने लगी तो मेरा मुंह दबा दिया और में भागने की कोशिश करने लगी तो मुझे पत्थर मारा जिससे मेरे उलटे नैन पर लगा।फिर मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया।और मुझे धमकी दी की किसी को घर बताया तो तुझे और तेरी मम्मी को जान से मार दूंगा।जिसके कारण उसने किसी को घटना नहीं बताई फिर उसके करीब दस दिन बाद फिर करीब ग्यारह बजे मेरे पापा मुझे घर से शराब ले जाने का बोलकर ले जाने लगे तो मेरी मम्मी ने रोका तो मम्मी के ऊपर चिल्ला चोट करी और मुझे अपने साथ
गांव की नदी तरफ लेकर गए।और वहा जबरदस्ती गलत काम किया।फिर मैने मम्मी को सुबह घटना के बारे में बताया तो मेरी मम्मी ने पापा से लड़ाई झगड़ा किया और धमकी दी की किसी को घटना के बारे में बताया तो तुम सभी को जान से मार दूंगा।
तो मेरी मम्मी मुझे और मेरे भाई को लेकर मामा मामी के घर चली गई थी।
VISUAL -1&2&3
बाइट - रितेश यादव थाना प्रभारी बलकवाडा़
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
3
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 23, 2025 16:46:46Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर,
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा धौलपुर पहुंचे जहां उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
मंत्री सुमित गोदारा ने कहा है कि राजस्थान सरकार सामाजिक न्याय की भावना के तहत पात्र परिवारों तक खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पहुँचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बताया कि देश में अपनी तरह का यह पहला प्रयास गिव-अप अभियान प्रदेश में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है, जिसके तहत संपन्न परिवार स्वेच्छा से योजना से बाहर हो रहे हैं, जिससे वास्तविक जरूरतमंदों को उनका अधिकार मिल सके।
बुधवार को धौलपुर कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं की समीक्षा बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपात्र व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें योजना से हटवाया जाए और पात्र लोगों को प्राथमिकता से जोड़ा जाए। बैठक में जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, सीईओ जिला परिषद ए एन सोमनाथ सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे
खाद्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्राथमिकता है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुँचे। उन्होंने अधिकारियों से समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश भर में गिव-अप अभियान की सराहना हो रही है इसे और व्यापक ढंग से चलाया जाए।
विस्तृत जांच कर अपात्र लोगों के नाम हटाएं
खाद्य मंत्री ने बताया कि धौलपुर जिले में अब तक 39,394 लाभार्थियों ने स्वयं योजना का लाभ छोड़ दिया है, जबकि 63,700 व्यक्तियों को ई-केवाईसी नहीं कराने के चलते योजना से अलग किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले की प्रत्येक राशन दुकान की जांच कर अपात्र व्यक्तियों को गिव-अप के लिए प्रेरित किया जाए।
उन्होंने प्रवर्तन अधिकारियों, निरीक्षकों, पटवारियों, ग्रामसेवकों एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर इस अभियान को गति देने को कहा। अपात्र लाभार्थियों को यदि स्वेच्छा से नाम नहीं हटाया गया हो, तो उन्हें नोटिस जारी कर वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक राशन दुकान के बाहर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के साइनेज आवश्यक रूप से लगे हों जिला रसद अधिकारी श्री कल्याण सहाय करोल ने जानकारी दी कि जिले में गिव-अप अभियान के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी
प्रदेशभर में 23.80 लाख से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से छोड़ा लाभ
खाद्य मंत्री ने बताया कि 1 नवम्बर 2024 से शुरू हुए गिव-अप अभियान के तहत अब तक प्रदेश में 23,80,228 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से योजना का लाभ छोड़ा है। उन्होंने धौलपुर के संपन्न परिवारों से भी अपील की कि वे इस सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें ताकि जरूरतमंदों को उनका अधिकार मिल सके।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा राशन डीलरों का कमीशन 10 प्रतिशत कर समय पर भुगतान सुनिश्चित किया गया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 5 किलो गेहूं, 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत लाभ मिल रहा है
byte 1 सुमित गोदारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री
4
Report
GSGovind Soni
FollowJul 23, 2025 16:46:08Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ के शहद खेड़ी में पुलिया पार करते हुए 14 वर्षीय बालक बहा
राजगढ़ जिले तलेन के समीप ग्राम शहद खेड़ी मे पुलिया पार करते हुए एक बालक बह गया। इस घटना के बाद मौके पर राजगढ़ की रेस्क्यू टीम पहुंची और बालक का रेस्क्यू कर शव बरामद किया गया जानकारी के अनुसार बुधवार को शहद खेड़ी निवासी बालक सचिन केलकर पिता संजय केलकर व कृष्णपाल पिता दीवान सिंह सेन दूध देने पास के गांव नाहली गए हुए थे। दूध देकर नाहली से लौटते वक्त बीच में पढ़ने वाले रपटें पार करते समय दोनों बह गए । कृष्ण पाल ने जेसे तेसे पेड़ की झाड़ियां को पकड़ा फिर लोगों द्वारा उसे बचाया गया। लेकिन दूसरा बालक सचिन केलकर बह गया इस घटना के बाद मौके पर नायब तहसीलदार तलेन व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे हैं रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर शाम को शाम को बालक का शव बरामद किया।
6
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 23, 2025 16:45:58Ujjain, Madhya Pradesh:
महाकाल मंदिर की सवारी में देरी को लेकर कुछ समय पहले पुलिस समीक्षा में पुजारियों को जिम्मेदार ठहराए जाने की बात सामने आई थी। इसको लेकर एक समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुई, जिससे पुजारी समाज आहत हुआ।
इस मामले में पुजारी महेश जी ने नाराजगी जताते हुए यह भी कहा था कि यदि सम्मान को ठेस पहुंची तो अगली सवारी में पुजारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।
हालांकि अब मंदिर समिति और पुजारी समाज के बीच संवाद के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। महेश पुजारी जी ने कहा कि मंदिर समिति की ओर से पुजारियों के खिलाफ कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं हैं, और समिति ने यह स्पष्ट किया है कि रिपोर्ट प्रशासन की समीक्षा पर आधारित थी।
उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य विरोध नहीं, परंपरा की रक्षा और भगवान की पालकी की सुरक्षा है। जब भीड़ बेकाबू होती है तो कई बार पालकी को भी खतरा होता है। पिछली सवारी में हमारे कई पुजारी घायल हुए थे। हमारी सिर्फ यही अपेक्षा है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों।”
महेश पुजारी ने यह भी कहा कि मंदिर समिति और पुजारी समाज ने बीते कई दशकों से मिलकर काम किया है, और भविष्य में भी यह सहयोग बना रहेगा। वर्तमान में इस विषय को यहीं विराम दिया जा रहा है।
बाइट - महेश पुजारी महाकाल मंदिर
4
Report