Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201

बलरामपुर में PM जनमन योजना की सड़क कुछ महीनों में ही टूट गई!

Shailendra SINGH BAGHEL
Jul 06, 2025 04:04:32
Balrampur, Uttar Pradesh
एंकर बलरामपुर जिले में 4 करोड़ 13 लाख 65 हजार रुपये की लागत से बनी PM जनमन योजना की सड़क बनने के महज कुछ ही महीनों के भीतर ही टूटने लगी ,जिसमे अब ठेकेदार भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सड़क में पैच रिपेयरिंग की जगह गिट्टी डालकर खाना पूर्ती कर रहा है ,,जिसको लेकर ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है ,,तो वही मामले में एसडीएम ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है !! वीओ 01 उबड़ खाबड़ और टूटी फूटी सड़क बलरामपुर विकासखंड के गोविंदपुर गांव की है जो अभी कुछ ही महीने पहले बनकर तैयार की गई थी और इसकी लागत 4 करोड़ 13 लाख 65 हजार रुपये है जिसकी निर्माण एजेंसी PMGSY विभाग है ,,6 किलोमीटर की सड़क अब कई जगहों पर टूट गई है ,,तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि पहली ही बरसात में नई नवेली सड़क कैसे खाई में तब्दील होते दिखाई दे रही है ,,,सड़क निर्माण के पहले अगर रिटर्निंग वाल का निर्माण कर दिया जाता तो शायद आज ये तस्वीरे निकलर सामने नही आती,,,हैरानी की बात तो यह है कि जिले में PM जनमन योजना से बनी सड़क की ये कोई पहली तस्वीर नही इसके पहले भी खटवा बरदर गांव में 2 करोड़ की लागत से बनी सड़क महज महीने भर में ही टूटने की खबर करीब हप्ते भर पहले ज़ी मीडिया ने दिखाई थी,,, एक तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाकर गांव गांव में विकास का सपना देख रहे है तो दुसरी ओर निम्मेदारो द्वारा योजना में जमकर पलीता लगाया जा रहा है ,,,जिससे बलरामपुर जिले में मोदी के सपनों की सड़क का अब हाल बेहाल है ,,,ग्रामीणों ने ठेकेदार और MPGSY विभाग पर घटिया निर्माण का आरोप लगा रहे है तो वही SDM साहब मामले में जांच हवाला दे रहें है लेकिन SDM साहब का आस्वासन कभी पूरा हो पायेगा भी या नहीं ये जरूर देखने वाली बात रहेगी !! अंत में दो सवाल सरकार की योजनाओं की निगरानी रखने की जिम्मेदारी क्या स्थानीय विधायक सांसद के साथ जनप्रतिनिधियों की नही होती या फिर जनमन योजना की सड़क में भ्रष्टाचार को लेकर सभी जानकर भी अनजान बने हुए है !! निर्माण एजेंसी और ठेकेदार आखिर किसके सह पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना पर बट्टा लगा रहे है ,तभी तो PMGSY विभाग के जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है बाइट ग्रामीण बाइट उपसरपंच बाइट ग्रामीण बाइट आनंद राम नेताम SDM WT मौके से
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement