Back
हैदराबाद पुलिस ने गणेश विसर्जन के लिए 29,000 कर्मियों को तैनात किया!
DSDM Seshagiri
Sept 05, 2025 17:44:34
Hyderabad, Telangana
Hyderabad Police Gear Up for Ganesh Immersion, 29,000 Personnel Deployed
SLIG: HYD GANESH
FEED SOURCE: LIVE U 97-144
CENTER: HYDERABAD
Hyderabad: Hyderabad Police Commissioner C.V. Anand, IPS, announced that all arrangements have been finalized for the Ganesh idol immersion(Nimajjanam) scheduled to begin tomorrow. The immersion is expected to continue for nearly 40 hours, with around 50,000 idols set to be immersed at Tank Bund alone.
To ensure smooth conduct, the police have deployed 29,000 personnel across the city in shifts. In addition to the existing surveillance network, 250 new CCTV cameras and six drones will be used to monitor immersion routes and prevent untoward incidents.
The Commissioner said that special attention is being given to the Khairatabad Ganesh idol immersion, with efforts to complete it between 6:00 AM and 1:30 PM to avoid traffic congestion.
A ban on DJs has also been imposed this year after several deaths and health issues in past years were linked to loud DJ music. Anand clarified that the restriction is purely a public health measure, not a religious issue. He added that the Bhagyanagar Ganesh Utsav Samithi has extended full cooperation.
Traffic diversions, disaster response teams, and emergency medical services will also be in place, ensuring that the massive event passes off peacefully.
BYTE: CV ANAND, IPS, Hyd City Commissioner
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RGRupesh Gupta
FollowSept 05, 2025 21:19:39Raipur, Chhattisgarh:
* *रायपुर ब्रेकिंग*
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने लिखा CM को पत्र
बगीचा-जशपुर हादसे के पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख मुआवजा देने की मांग
हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल
बैज बोले – पीड़ित परिवारों को तुरंत आर्थिक मदद दी जाए
पूर्व में पत्थलगांव हादसे में भी कांग्रेस सरकार ने दी थी 50-50 लाख सहायता
घायलों को निःशुल्क और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की मांग
0
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 05, 2025 21:19:35Sambalpur, Odisha:
ଆସନ୍ତା କାଲି ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ଙ୍କ ଗସ୍ତ କୁ ନେଇ ଚୂଡାନ୍ତ ପର୍ଯ୍ୟାୟ ରେ ପ୍ରସ୍ତୁତି |ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ସମ୍ବଲପୁର ରେ ହେବାକୁ ଥିବା ରାଜ୍ୟସ୍ତରୀୟ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟଘାଟ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ଯୋଗ ଦେବେ |ପ୍ରଥେମେ ସେ ସମ୍ବଲପୁର ରେ ପହଂଚି ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କ ଦର୍ଶନ ସହ ଆଶୀର୍ବାଦ ନେବେ |ତା ପରେ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟଘାଟ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ଯୋଗ ଦେବେ |ରାତି ସାଢେ ସାତ ଟା ରେ ସେ ସମ୍ବଲପୁର ଛାଡ଼ିବେ ବୋଲି ସୂଚନା ମିଳିଛି |
Byte - ନାଉରି ନାୟକ,ଆୟୋଜକ କମିଟି,ରାଜ୍ୟସ୍ତରୀୟ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟ ଘାଟ
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowSept 05, 2025 21:19:29Jaspur, Uttarakhand:
लोकेशन रामनगर
रिपोर्टर सतीश कुमार
स्लग जश्ने ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मातम में बदली, डीजे की धमक से युवक की मौत
एंकर.- जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शुक्रवार को रामनगर में खुशी और रौनक के साथ निकाला गया था,लेकिन यह खुशियां अचानक मातम में बदल गईं,जुलूस में शामिल एक युवक की डीजे की तेज आवाज के कारण तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई,घटना के बाद उत्सव का माहौल गमगीन हो गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई.
जानकारी के मुताबिक रामनगर के ग्राम शक्तिनगर निवासी 22 वर्षीय कासिम सैफी पुत्र मुशर्रफ सैफी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल था,रामनगर के भवानीगंज से शुरू हुआ जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए रानीखेत रोड पर पहुंचा, इसी दौरान कासिम अपने दोस्तों के साथ डीजे की धुन पर जश्न मना रहा था,तभी अचानक डीजे की तेज धमक से उसकी तबीयत बिगड़ गई.
मौजूद लोगों ने तुरंत कासिम को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया,परिजन और साथी उसे काशीपुर अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही कासिम ने दम तोड़ दिया.
कासिम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया,जुलूस में शामिल लोगों और मोहल्लेवासियों की खुशियां गम में बदल गईं,जहां सुबह से ही ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर उल्लास का माहौल था, वहीं शाम तक पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। मृतक के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा.
कासिम की असमय मौत से पूरे शक्तिनगर मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई,पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बताया कि कासिम हमेशा मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का था,उसकी अचानक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है, लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे, लेकिन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के बाद स्थानीय लोग डीजे की तेज आवाज को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उनका कहना है कि तेज धमक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है और प्रशासन को इस पर कड़ी रोक लगानी चाहिए, जश्न के मौके पर जिस तरह खुशियां मातम में बदलीं, उसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowSept 05, 2025 21:19:20Bihar:
समस्तीपुर के विभूतिपुर में आक्रोशित लोगों नेविभूतिपुर थाने में घुसकर जमकर हंगामा किया ।एसडीपीओ ने आक्रोशितों को समझाबुझाकर किया शांत ।
एंकर :समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगौली मंदा पंचायत के मंदा गांव वार्ड 8 में गुरुवार की देर रात्रि मारपीट एवं दुष्कर्म के प्रयास मामले के आरोपी उमेश साह, उसके भाई जीवछ साह एवं पिता रामनंदन साह को गिरफ्तार करने गई । इस दौरान रामनंदन साह और उसके पुत्र उमेश साह को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। इसपर परिजनों ने झूठा मुकदमा दर्ज होने एवं निर्दोष व्यक्ति को छोड़ देने की गुहार लगाई। इसी दौरान एक पुलिस कर्मी ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया देने के साथ ही परिजनों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए आज आक्रोशित लोगों ने थाने पर आकर जमकर हंगामा किया ।साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट किया गया ।इसमें एक सिपाही रोहित कुमार भी जख्मी हो गए। अन्य सिपाही कक्ष के दरवाजे को भी पीटा। इसकी जानकारी पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया । इस पर उन्हें भी भीड़ का सामना करना पड़ा। वहीं इसकी जानकारी पर पहुंचे कानून की जानकारों ने कार्रवाई की बातें कहते हुए डरा धमका कर लोगों को शांत किया। इसके बाद लोगों ने थाना के सामने जमीन पर बैठकर गिरफ्तार रामनंदन साह एवं उसके पुत्र उमेश साह को छोड़ने एवं मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांगे करने लगे। वहीं आक्रोशित लोगों ने थाना लाकर गिरफ्तार दोनों पिता पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे। लोगों का कहना था कि परिजनों के साथ मारपीट कर पुलिस बहुत ही गलत किया है।एक प्रसूता के साथ भी बूरी तरह मारपीट किया। घटना के बाद सभी पुलिस कर्मी एक्टिव हो गए। वहीं इसकी जानकारी पर आनन फानन में इंस्पेक्टर मनोज कुमार और एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा दल-बल के साथ विभूतिपुर थाना परिसर पहुंचे। इसके बाद मौजूद सभी लोगों को थाना परिसर से हटाया। साथ ही थाना से लेकर सिंघिया घाट-हरिचक पथ किनारे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभूतिपुर मुख्य गेट तक पुलिस छावनी में तब्दील रहा। वहीं पुलिस बल इस परिसर में मौजूद लोगों को हटाती रही। एसडीपीओ ने बताया कि महिला के साथ मारपीट करने की जानकारी मिली है। इन बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।
वाइट : आक्रोशित ग्रामीण
वाइट : संजय कुमार सिन्हा ,एसडीपीओ
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowSept 05, 2025 21:19:12Kawardha, Chhattisgarh:
एंकर
शिक्षक दिवस के अवसर पर पंडरिया क्षेत्र में एक भव्य शिक्षक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने विशेष रूप से शामिल होकर लगभग 2000 शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मान-पत्र व उपहार भेंट किए गए और उनके योगदान की सराहना की गई।
समारोह में अपने संबोधन के दौरान विधायक बोहरा ने कहा, शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले नहीं होते, वे समाज के निर्माणकर्ता होते हैं। हर सफल व्यक्ति के पीछे किसी न किसी शिक्षक की प्रेरणा होती है।उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक जीवन की दिशा तय करते हैं और उनके योगदान को शब्दों में बांधा नहीं जा सकता।
इस विशेष अवसर पर शिक्षकों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को और भी रंगारंग बना दिया। गायन, कविता-पाठ और नृत्य के माध्यम से शिक्षकों ने अपने भीतर छुपे प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत किया।
सम्मान प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने विधायक भावना बोहरा के इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल शिक्षक सम्मानित महसूस करते हैं, बल्कि उन्हें और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक भी उपस्थित रहे। समारोह की व्यवस्था और संगठन की हर किसी ने सराहना की
बाइट_मधु वर्मा शिक्षिका
बाइट_कन्हैया साहू शिक्षण
बाइट_भावना बोहरा पंडरिया विधायक
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowSept 05, 2025 21:19:04Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में बच्चों के विवाद में दबंगों ने महिला को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट,तीन गिरफ्तार
हरदोई में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में एक महिला की मारपीट कर हत्या कर दी गई।दरअसल खेलते समय बच्चों के बीच हुई कहासुनी के बाद उनके घर वाले आक्रोशित हो गए। इसके बाद एक पक्ष ने लामबंद होकर दूसरे पक्ष के घर जाकर हमला कर दिया और घर में मौजूद एक महिला को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।
हरदोई में सुरसा थाना क्षेत्र के सथरा गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।गांव के दबंगों द्वारा महिला रहिमनी ऊर्फ आलिया (40) को लाठी-डंडों से पीटा गया।आलिया की इलाज के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।मृतका के पति रज्जाक के मुताबिक गुरुवार की सुबह उनके बच्चे गली में खेल रहे थे जहां मुसब्बर के बच्चों के साथ उनका विवाद हो गया।जिसके बाद गांव के ही मुसफ्फर ऊर्फ गबदू, शेरअली,नसीम सहित नन्ही लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए।घर में महिला आलिया को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए,लेकिन तब तक हमलावर गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए।गंभीर हालत में आलिया को जिला अस्पताल लाया गया,जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है।
बाइट -- अंकित मिश्रा सीओ सिटी हरदोई
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowSept 05, 2025 21:18:27Dudu, Rajasthan:
लोकेशन:चाकसू
जिला:जयपुर
विधानसभा:चाकसू
संवाददाता:दिलीप चौधरी
स्थानीय संवाददाता:मुकुट शर्मा
@ mukutsharmazee
मो.9001563265
चाकसू (जयपुर )
क्षेत्र में बारिश से बिगड़े हालात पर प्रशासन अलर्ट मोड में,
कोटखावदा क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का अधिकारियों ने लिया जायजा,
झापदा में बरसात में ही जायजा लेते दिखे अधिकारी,
संभागीय आयुक्त पूनम, जिला कलेक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी ने क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लिया जायजा, अधिकारियों ने आमजन से सीधा संवाद कर समस्याओं को समझा,
संबंधित स्थानीय अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश ,जल भराव से प्रभावित इलाकों में पानी की शीघ्र निकासी, तेज बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों से बाधित आवागमन को सुचारू करने सहित आम जन को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए दिए निर्देश,
कोटखावदा में पिछले 1सितंबर से 4 सितंबर तक 340 MM बारिश के बाद बन गए बाढ़ के हालात,
कई गांव ढाणियां जलमग्न,
कोटखावदा, देहलाला, ठिकरिया मीणान झापदा सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति,
शहर से कई गांवो का संपर्क टूटा,
फसलें पानी में डूबने से भारी नुकसान ,
निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक रामावतार बैरवा,
चाकसू SDM शिवचरण शर्मा सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद ,
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowSept 05, 2025 21:18:24Hyderabad, Telangana:
Tablike jamath meeting in Tirupati District Chandragiri is scheduled on 13-14th on this Andhra Pradesh Sadhuparishad President speaking to Zee Media said ``why meeting in Temple City Tirupati? we don't allow to conduct meetings in Tirupati only Balaji Naamsmaran to be held in Tirupati how come permission is given for meeting in Tirupati I personally request AP CM & Dyp CM to cancel permission and take it serious... this kind of meeting is to be taken serious and deep investigation to be held.`` Sri Srinivasananda Swamiji said.
Tirupati local Mr Lakshman Said ``its not fair to allow such meeting in Tirupati when Pahalgum incident happened in India in such a situation how come these meetings allowed in temple city...`` he added.
Mahesh Degela Hindu activist from Tirupati speaking to Zee Media said ``when several countries banned such organizations how can AP govt give official permission for meeting in Tirupati Mr Mahesh added.
Note: ATK Mallik +91 9985717787 meeting organizer & Secretary from Tirupati not interested in speaking.. avoided to speak on record)
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 05, 2025 21:18:07Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ धर्मान्तरण की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। मामला टेकर रोड क्षेत्र का है, जहाँ एक मकान में काफी संख्या में लोग इकट्ठा थे। जानकारी के अनुसार, यहाँ धार्मिक प्रार्थना के जरिए इलाज किया जा रहा था। मौके पर मौजूद युवक विक्रम खुद को डॉक्टर बताकर लोगों के सिर पर हाथ रखकर धार्मिक प्रार्थना कर रहा था। लेकिन जैसे ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे, विक्रम मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि मकान में जिले के बाहर और शहर के बाहर से जंनजातीय समाज के भी लोगों को बुलाया गया था और यहाँ ईसाई धर्म की किताबें और दीवार पर क्रॉस का निशान भी मिला है। उनका कहना है हिन्दू संगठन का आरोप है की यह पूरा मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा हुआ है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहन जांच में जुटी हुई है। यह साफ होना अभी बाकी है कि वास्तव में यहाँ धार्मिक कार्यक्रम हो रहा था या फिर धर्मांतरण की कोशिश की जा रही थी। पुलिस की तफ्तीश के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पाएगा।
लेकिन सिर पर हाथ रख इलाज की तस्वीर मे मामले को और संदेहास्पद बना दिया है और कई सवाल खडे हो रहे है
बाइट - कमलेश ग्वालियारी ( हिन्दू जागरण मंच जिला पदाधिकारी
0
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowSept 05, 2025 21:17:56Noida, Uttar Pradesh:
अशोक चक्र तोड़ने वाले देशद्रोही है ऐसे लोगों को कठोर सजा मिलनी चाहिए अशोक चक्र के बगल में एक और चिन्ह था उसको तो नहीं तोड़ा लेकिन अशोक चक्र को तोड़ा इससे उनकी साफ मानसिकता समझ में आती है
बाइट
विनोद बंसल
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowSept 05, 2025 21:17:13Dudu, Rajasthan:
रिपोर्टर दूदू - दिलीप चौधरी
@ jprdilip
दूदू (जयपुर)
डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा रहे दूदू के दौरे पर, बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा।
दूदू के सेवा गांव में पहुंचकर किसानों के हालातों का लिया जायजा, किसानों ने डिप्टी सीएम को सुनाई परेशानियाँ।
डिप्टी सीएम ने फसल ख़राबे पर जताई चिंता, अधिकारियों की बैठक लेकर तत्काल फसल ख़राबे का सर्वे कराने के दिए निर्देश।
साथ ही अधिकारियों को कोताही नहीं बरतने की दी हिदायत।
डिप्टी सीएम ने ट्रैक्टर पर बैठकर लिया बाढग्रस्त गाँवों का जायजा, किसानों के हालात देखकर जताई चिंता।
इस मौके पर डिप्टी सीएम द्वारा प्रभावित व पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित की गई।
डिप्टी सीएम ने किसानों को फसल ख़राबे का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowSept 05, 2025 21:14:52Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
आगरा में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को दी उमस में राहत
लेकिन आसमान से बरसी राहत बनी शहर वासियों के लिए आफत
शहर में जगह जगह हुआ भीषण जलभराव
आगरा के ताज महल जाने वाले मुख्य मार्ग यमुना किनारे हाथीघाट पर भरा कई फुट पानी
बाइक डूबी,आवागमन हुआ बाधित,जाम में फंसे लोग
शहर के प्रमुख स्थानों पर भी हुआ भीषण जलभराव,
रामबाग,बिजली घर,रामनगर की पुलिया,कमला नगर,वाटर वर्क से बल्केश्वर वाले रोड पर भरा कई फुट पानी
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowSept 05, 2025 21:06:22Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
पिता-पुत्र ने पुलिस पर लगाया आरोप। पूछ ताछ के नाम पर पुलिस ने घरऔर थाना में लाठी डंडे से जमकर की मारपीट। पुलिस ने कहा की ऐसा कोई मामला नहीं सिर्फ पूछ ताछ के बाद पिता -पुत्र को पीआर बाउंड भरकर छोड़ दिया।
मुंगेर दरअसल मामला है की शुक्रवार को धरहरा थाना की पुलिस मुफसिल थाना की पुलिस के सहयोग से एक हत्या के मामले में फरार अभियुक्त साक्षी की गिरफ्तारी को लेकर मय दरियापुर निवासी विजय कुमार सिंह के घर पहुंची जंहा हत्या के अभियुक्त नहीं मिलने पर पुलिस ने विजय कुमार सिंह और उसके पुत्र बंटी कुमार को पूछ ताछ के लिए थाना ले आयी जिसके बाद पीआर बाउंड भरवाकर पिता -पुत्र को छोड़ दिया गया।
वही पुलिस को छोड़ने के बाद पिता -पुत्र इलाज के लिए सदर अस्तपताल में भरती हुए जंहा वे मुफसिल थाना के एएसआई अभिषेक कुमार, धरहरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बंटी कुमारी और निजी चालक पर आरोप लगाते हुए कहा की ये लोग हत्या के एकअभियुक्त को गिरफ्तारी के लिए हमारे घर मय दरियापुर पहुंचे जंहा उन्होंने अभियुक्त के बारे में पूछ ताछ की तो हमलोगो ने कहा की वह यंहा पर नहीं है जिसके बाद पुलिस जबरदस्ती कर घर में घुसने का प्रयास किया लेकिन हमलोगो ने पुलिस को घर में घुसने नहीं दिया जिसके बाद पुलिस ने हम दोनों को पकड़कर घर में ही मारपीट करने लगे ,इतना करने के बाद बाद पुलिस हमदोनो को मुफसिल थाना लेकर आये। जंहा अभियुक्त के बारे में पूछ ताछ के दौरान लाठी डंडे से मारपीट की और जब पुलिस को कोई जबाब नहीं मिला और थक गए तो उन्होंने बचने के लिए पीएआर बाउंड भरवाकर हम दोनों को छोड़ दिया। उन्होंने कहा की पुलिस हमदोनो को बेहरमी से मारपीट की ,जिसके कारण शरीर पर गंभीर चोट है ,पुलिस से पानी पिने के लिए मांगी तो पुलिस ने नहीं दिया और मारपीट करता था। उन्होंने कहा की पुलिस द्वारा हमलोगो के ऊपर किये गए अत्याचार को लेकर एसपी ,डीआईजी और कोर्ट का सहारा लेंगे।
बाइट विजय सिंह घायल
बाइट बंटी कुमार घायल
वही सदर अस्तपताल में इलाज कर रहे चिकित्सक बी एन सिंह ने बताया की दो लोग इलाज के लिए पहुंचे थे जंहा उसके शरीर पर बुरे तरीके से मारपीट की चोटे थी। उन्होंने बताया की पूछ ताछ के दौरान दोनों ने बताया की पुलिस ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है। उन्होंने कहा दोनों का इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर है।
बाइट : बी एन सिंह सदर अस्तपताल चिकित्सक
वही इस मामले को लेकर जब मुफिसल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने कहा की थाना में ऐसी घटना नहीं हुई है। उन्होंने बताया की हत्या एक अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर धरहरा थाना की पुलिस मुफस्सिल थाना के सहयोग के साथ मय दरियापुर में विजय सिंह के घर छापेमारी की गयी, जहाँ पुलिस फरार अभियुक्त नहीं मिला जिसके बाद पूछ ताछ के लिए विजय सिंह और उसके पुत्र बंटी सिंह को मुफसिल थाना ले आयी। जंहा पूछ ताछ के बाद पिता -पुत्र को पीआर बाउंड पर छोड़ दिया है।
दरअसल मामला ही की धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में 11 फरबरी को सुसराल वालो ने एक नवविहाहिता ममता कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी इसी मामले में मृतिका की माँ मृतिका के पति प्रशांत कुमार सिंह , ससुर संजय सिंह , सास नीतू देवी ,ननंद सिमरन कुमारी और साक्षी कुमारी सहित अज्ञात के विरुद्ध धरहरा थाना में मामला दर्ज किया है। इसी मामले में कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी के लिए वारंट निकला था। पुलिस को सूचना मिली हत्या में संलिप्त सभी महिला मुफसिल थाना क्षेत्र के मय दरियापुर निवासी विजय सिंह के घर मौजूद थी इसी सूचना पर धरहरा थाना की पुलिस ने मुफसिल थाना की पुलिस के सहयोग लेकर अभियुक्त को पकड़ने के लिए विजय सिंह के घर पहुंची थी जंहा घर वालो और पुलिस के बीच नोक झोंक हुई जिसके बाद पिता -पुत्र को पकड़कर पुलिस ने मुफसिल थाना में पूछ ताछ के बाद पीआर बाउंड पर छोड़ दी। वही सदर एडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
बाइट अभिषेक आनन्द एडीपीओ सदर मुंगेर
0
Report
BBBimal Basu
FollowSept 05, 2025 21:03:14Basirhat, West Bengal:
বলে 2C তে ছবি
সারা বছর তৃণমূলী আর ভোটের সময় সনাতনী ভাতা নিয়ে ভোট দিচ্ছে বিজেপিতে সম্প্রতি তৃণমূল সাংসদ মহুমা মৈত্র মতুয়া সম্প্রদায় নিয়ে এই অপমান কর মন্তব্য করার প্রতিবাদে হিঙ্গলগঞ্জ থানায় FIR করল বিজেপির নেতা কর্মীরা ।
বিমল বসু বসিরহাট
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 05, 2025 21:00:20Noida, Uttar Pradesh:
*भगवा झंडे पर भईजानो ने लिखा इस्लाम जिंदाबाद तो भड़के हिंदू संगठन*
- एमपी में ईद उल मिलाद उन्नबी के जुलूस में कही सिर तन से जुदा के नारे तो कही फिलिस्तीन झंडे लहराए गए तो अब खण्डवा में भगवा झंडे पर इस्लाम जिंदाबाद लिख जुलूस में लहराया गया तो हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा...
- खंडवा में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में आपत्तिजनक गाने बजाए जाने और भगवा ध्वज लहराए जाने को लेकर हिंदू संगठन ने कोतवाली थाने में किया प्रदर्शन...
- ईद मिलादुन्नबी पर खंडवा में निकाले गए जुलूस में बजे आपत्तिजनक गाने को लेकर समस्त हिंदू समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में शुक्रवार रात्रि को खंडवा कोतवाली थाने में रात्रि में इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया। हिंदू समाज में समस्त ऑडियो और वीडियो के साथ खंडवा जिला प्रशासन को शिकायती आवेदन दिया है और इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। हिंदू संगठन का आरोप है की शहर में भगवा ध्वज पर इस्लाम जिंदाबाद लिखवा कर उसे लहराया गया। ईद मिलादुन्नबी की रैली में पाकिस्तान आर्मी के भारत में प्रतिबंधित गाने भी बजाए गए। लिहाजा हिंदु संगठन के लोगों ने शहर काजी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल इस मामले में खंडवा एसपी ने जांच की आदेश दिए हैं।
बाइट- माधव झा -संयोजक, हिंदू जागरण मंच खंडवा
बाइट - अभिनव वारंगे, सीएसपी,खंडवा
0
Report