Back
मधुबनी में मानव तस्कर गिरफ्तार, नाबालिग लड़की को नेपाल ले जा रहा था!
BBBindu Bhushan
Jul 29, 2025 04:30:13
Madhubani, Bihar
2907 ZBJ MDB GIRL R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी के नेपाल बॉर्डर से एक मानव तस्कर हुआ गिरफ्तार,तस्कर नाबालिग लड़की को बहलाकर ले जा रहा था नेपाल। जयनगर थाना के बेतौन्हा बॉर्डर पर SSB जवानों ने की कार्रवाई। 13 वर्षीय लड़की को युवक बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल ले जा रहा था तभी बॉर्डर पर तैनात जवानों को संदेह हुआ।जवानों ने दोनों से पूछताछ किया तो मामाला संदिग्ध लगा।एसएसबी जवानों ने युवक को हिरासत में ले लिया और अधीकारियों ने तहकीकात किया।लड़की कोलकाता की है निवासी है जबकि 26 वर्षीय युवक मधुबनी का निवासी है। , दोनों कई माह से हावड़ा पुणे दरभंगा में रहकर नेपाल जा रहा था और नेपाल में रहने का निर्णय लिया था ताकि लड़की के परिजन खोज नहीं पाए।बहरहाल लड़की को बालिका गृह भेज दिया गया है और लड़का को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MDMahendra Dubey
FollowJul 29, 2025 14:19:59Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह पन्ना स्टेट हाइवे पर सफर करने वाले लोगो को जरूरी खबर, गैसाबाद के पुल पर प्रतिबंध..
एंकर/ दमोह से इस वक़्त की बड़ी और जरूरी खबर है , जो यात्री दमोह पन्ना स्टेट हाइवे पर सफर करते है वो ये जान लें कि अब गैसाबाद के पुल पर आवागमन प्रतिबन्धित कर दिया गया है ये फैसला पुल के जर्जर होने के बाद लिया गया है और दमोह कलेक्टर ने बाकायदा इसका आदेश भी जारी कर दिया है। दरअसल दमोह पन्ना स्टेट हाइवे नम्बर 55 पर गैसाबाद में व्यारमा नदी पर बड़ा पुल बना है, ये पुल काफी पुराना है और जर्जर हो चुका है। पिछले दिनों ब्रिज कारपोरेशन और सडक परिवहन विभाग की टीम ने इस पुल की स्थिति का जायजा लिया था और पाया कि ये पुल कई जगहो से क्रेक है और इस पर आवागमन खतरे से खाली नही है। वर्तमान में जब तेज बारिश हो रही है और व्यारमा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है लिहाजा खतरा और भी बढ़ जाता है और इसे देखते हुए कलेक्टर सुधीर कोचर ने आदेश जारी कर पुल को आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित किया है और आज से ही आदेश प्रभावशील होगा। इस आदेश में वैकल्पिक मार्ग भी दर्शाए गए हैं और इनमें छोटे और भारी वाहनों के लिए अलग अलग रास्ते बताए गए हैं जिन पर चलकर लोग दमोह और पन्ना पहुंच सकते है।
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 29, 2025 14:19:52Raebareli, Uttar Pradesh:
बालाघाट–कुत्तों से जान बचाकर भागा चीतल फेंसिंग में बुरी तरह से फंसा,,
रेंजर कॉलेज से शंकर घाट के बीच की घटना,,,
वॉक पर निकले लोगों ने वन विभाग को दी जानकारी,,,,
वन अमले द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद हिरण को फेंसिंग से निकाला गया,,,,
आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से हिरण को कर दिया था घायल,,,,नगर पालिका के सुस्त राबिया के कारण बालाघाट में इन दिनो कुत्तों ने बड़ा आतंग मचा
0
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 29, 2025 14:19:45Sagar, Madhya Pradesh:
राम घाट नदी में बही गर्भवती महिला की तलाश के लिए एसडीआरएफ ही टीम सर्चिंग पर निकली
2
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowJul 29, 2025 14:19:38Mungeli, Chhattisgarh:
एंकर - मुंगेली में आज नाग पंचमी के दिन बजरंग अखाड़ा में जिला स्तरीय दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया जहां पर अलग-अलग जिले से लोग आए और अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया मुंगेली के इस अखाड़े में हर वर्ष नागपंचली के दिन पिछले 66 सालों से कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है और यहां पर दूर-दूर से लोग आकर कुश्ती का प्रदर्शन करते हैं। इस आयोजन को देखने मुंगेली वासी भी काफी उत्साहित दिखे जो गिरते पानी में भी कुश्ती देखने लोगो की भरी संख्या में भीड़ दिखी...
बाइट,,01,,सदस्य (बजरंग अखाड़ा)
बाइट,,02,,सौरभ बाजपेई(बजरंग अखाड़ा)
2
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 29, 2025 14:19:31Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन। नाग पंचमी के पावन अवसर पर भगत जी सेवा संस्थान एवं विक्रम वाटिका ग्रुप द्वारा एक अनोखे कार्यक्रम ‘सांप को दूध मत पिलाओ’ का आयोजन किया गया। कोठी रोड स्थित विक्रम वाटिका परिसर में प्रातःकाल से ही काले वस्त्रों में भ्रमण प्रेमियों का जमावड़ा देखने को मिला। इस आयोजन का उद्देश्य सांपों की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और अंधविश्वास के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में उल्लास, आनंद और मस्ती के साथ व्यायाम प्रेमियों ने ‘सरिसृपों के संरक्षण एवं पर्यावरण बचाओ’ का संदेश दिया।
3
Report
PSPritesh Sharda
FollowJul 29, 2025 14:19:19Neemuch, Madhya Pradesh:
- 1 लाख 20 हजार की अफीम जब्त
- अफीम उपलब्ध कराने वाला भी धराया
एंकर: वाटर बॉटल में पानी, चाय, कॉफी भरकर ले जाना तो सामान्य बात है लेकिन कोई अफीम भरकर ले जाये तो पकड़ा जाना आसान नहीं। लेकिन तस्करों की यह स्कीम भी पुलिस की नजर से बच न सकी।
दरअसल नीमच-जावरा फोरलेन पर हरकियाखाल पुलिस चौकी के ठीक सामने एक युवक बस में बैठने के लिए आया। लेकिन वहां पुलिस की मौजूदगी देखकर वह हड़बड़ी में वापस उतर कर जाने लगा। चौकी के पुलिस कर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने युवक को रोका, इससे वह और घबराने लगा। पुलिस ने उससे पूछा बेग में क्या है युवक ने बताया बोटल है और उसमें पानी। लेकिन पुलिस कर्मी ने बॉटल हाथ मे लेकर ऊपर नीचे की तो उसमें पानी की आवाज ही नहीं आई। कुछ ठोस होने का आभास हुआ। फिर बोतल को चारों तरफ से चेक किया तो राज खुल गया। बोतल का निचला हिस्सा काटकर उसमें एक पॉलीथिन में पैक कर अफीम भरी हुई थी। पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम अफीम सहित आरोपी अनिल बागरी को गिरफ्तार कर लिया। उससे की गई पूछताछ के आधार पर अफीम उपलब्ध कराने वाले आरोपी धर्मेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है यह अफीम राजस्थान में किसी तस्कर को पहुंचाई जानी थी।
Visuals- गिरफ्त में आरोपी, पानी की बॉटल में अफीम की स्कीम, पुलिस चौकी, एसपी कार्यालय
Bite- अंकित जायसवाल, एसपी नीमच
1
Report
ADAnkush Dhobal
FollowJul 29, 2025 14:19:09Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा विधायक सुधीर शर्मा पर पलटवार किया है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि सुधीर शर्मा को इलाज की ज़रूरत है. नेगी ने कहा कि रीजनल हॉस्पिटल सुधीर शर्मा के घर के नज़दीक ही है. ऐसे में उन्हें अस्पताल में इलाज करवाना चाहिए. राजस्व मंत्री ने विधायक सुधीर शर्मा की मानसिकता पर भी सवाल खड़े किए.
VO—- ग़ौर हो कि सुधीर शर्मा ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बिना नाम लिए राजस्व मंत्री पर तंज किया था. जगत सिंह नेगी ने सिराज में विरोध के दौरान उनकी गाड़ी पर लगे तिरंगे के अपमान की बात कही थी. इसके बाद ही सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसे ‘तिरंगे का नहीं लफ़ंगे का अपमान’ बताया था. हालांकि सुधीर शर्मा ने अपनी पोस्ट में कहीं भी जगत सिंह नेगी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन अब इस पोस्ट के बाद हिमाचल की राजनीति में एक बार फिर बवाल नज़र आ रहा है.
बाइट—- जगत सिंह नेगी, राजस्व मंत्री
0
Report
SGSatpal Garg
FollowJul 29, 2025 14:19:04Patran, Punjab:
पातडा़ं से सतपाल गर्ग
सटोरी। सब-डिवीजन पातड़ां के गांव नयाल में ट्रक चालक देविंद्र सिंह और उसके सहायक प्रितपाल के द्वारा आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। ट्रक मालिक और अन्य पर मारपीट व बेइज्जती करने का आरोप लगाते हुए दोनों ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद पातड़ां पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। तीन दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिवार ने मृतकों के शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने में सामाजिक और धार्मिक संगठनों के नेता भी गांव नयाल पहुंचे और परिवार को हरसंभव समर्थन देने का आश्वासन दिया। एससी कमिशन के मेंबर, ओडिशा व राजस्थान ट्रक यूनियनों के नेता, विभिन्न जथेबंदियों के नेता और स्थानीय लोग लगातार धरने में भाग ले रहे हैं।वहां हलका राजपुरा के पूर्व विधायक हरदियाल सिंह कंबोज ने मौके पर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग प्रशासन के सामने रखी। तीन दिन से पातड़ां-समाना मुख्य मार्ग पर चल रहे इस धरने के कारण यातायात पूर्णतः बाधित हो गया है।
स्कूल बसों को भी लंबा रास्ता तय कर जाना पड़ रहा है, जिससे आम जनता और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
प्रशासनिक बातचीत रही नाकाम, धरना खत्म करने से इंकार
धरने को खत्म करवाने के लिए प्रशासन की कई बार गांव कमेटी के साथ बातचीत हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।
एडीसी पटियाल ाईशा सिंगल, एसपी (हेडक्वार्टर) वैभव चौधरी, एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार, डीएसपी इंद्रपाल चोहान और डीएसपी जसविंदर सिंह टिवाना ने मौके पर पहुंचकर परिवार को समझाने की कोशिश की और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और धरना जारी रखने का ऐलान किया। धरना स्थल पर पहुंचीं एडीसी पटियाला ईशा सिंगल ने मृतकों के परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने 2-2 लाख रुपये की सरकारी सहायता राशि देने की घोषणा भी की।एसपी (हेडक्वार्टर) वैभव चौधरी ने जानकारी दी कि इस मामले में एक आरोपी देसा सिंह को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
बाईट हरदियाल कंबोज पुर्व विधायक राजपुरा
बाईट राज कूमार उड़ीसा से
बाईट धरना कारी आगू
बाईट एस पी पटियाला
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 29, 2025 14:17:50Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के लादिया क्षेत्र में स्थित भगवान देवनारायण मंदिर को लेकर दो पक्षों में विवाद गहरा गया है. एक पक्ष इसे भैरू बाबा का मंदिर मानता है. जबकि दूसरा पक्ष इसे भगवान देवनारायण का मंदिर बता रहा है. इसी को लेकर आज गुर्जर समाज की बैठक आयोजित हुई. विकास समिति के अध्यक्ष बाबूलाल ने बताया कि कुछ समय पहले असामाजिक तत्वों ने शराब पीकर मंदिर परिसर की पवित्रता भंग की थी. उस दौरान मंदिर की मरम्मत करवाई गई थी. तभी पंडित उमाशंकर के बेटे योगेश, जयदेव और सुनील ने दावा किया कि यह मंदिर भैरू बाबा का है. तभी बाबूलाल ने बताया और उनका असली मंदिर प्रताप बंद पर स्थित है. इसको लेकर भारी विवाद हुआ था और पुलिस को भी मौके पर आना पड़ा था.
बाबूलाल ने आरोप लगाया कि तहसीलदार व पटवारी ने बिना मौके का निरीक्षण किए घर बैठे रिपोर्ट तैयार कर दी. बैठक में मामले को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई.
बाइट__बाबूलाल,,विकास समिति के अध्यक्ष
(सफेद शर्ट में बुर्जुग )
बाइट..... सोहनलाल.... समिति के पदाधिकारी।
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 29, 2025 14:17:28Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
:::
Anchor:::मानसून के बीच जयपुर की सड़कों पर सफर अब और सुरक्षित बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) संतोष कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर और ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर सुधार के लिए कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में नगर निगम और जेडीए को निर्देश दिए गए कि बारिश में जिन स्थानों पर पानी भरता है। वहां मड़ पम्प लगाकर जल निकासी करवाई जाए और सड़कों के गड्ढों को तत्काल भरा जाए। इसके अलावा एनएचएआई के 23 ब्लैक स्पॉट की स्थिति की समीक्षा करने के लिए पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त जांच टीम गठित कर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। एडीएम संतोष मीणा ने बिजली, पानी, सिवरेज आदि कार्यों के लिए की जाने वाली रोड कटिंग को विभागीय समन्वय से करने को कहा ताकि आमजन को बार-बार परेशानी का सामना न करना पड़े। ट्रैफिक डीसीपी सुमीत मेहरड़ा ने एजेंसियों को निर्देश दिए कि टोल नाकों के हर केबिन पर हर पारी में पर्याप्त स्टाफ तैनात किया जाए ताकि वाहन चालकों को समय की बर्बादी और असुविधा न हो। साफ-सुथरे शौचालय और जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में तय किया गया कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले ‘गुड समैरिटन’ को सम्मानित किया जाएगा। इनके बारे में अस्पतालों, एम्बुलेंस, ब्लैक स्पॉट आदि पर पोस्टर और स्टीकर लगाकर जागरूकता फैलाई जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने हेलमेट, सीट बेल्ट, तेज रफ्तार, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल जैसी उल्लंघनों पर सख्त प्रवर्तन कार्रवाई के निर्देश दिए। अंडर रन प्रोटेक्शन डिवाइस, रिफ्लेक्टिव टेप, अनधिकृत पार्किंग जैसी समस्याओं को भी दूर किया जाएगा। साथ ही स्कूल के प्रवेश व निकास पर सावधानी, बाल वाहिनी योजना का पालन, साइकिल चालकों की सुरक्षा और सड़क सुरक्षा क्लबों को सक्रिय करने के भी निर्देश बैठक में दिए गए। इस बैठक में PWD, ट्रैफिक पुलिस, JDA, NHAI, चिकित्सा और स्वास्थ्य, परिवहन विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
SRSHRIKANT RAUT
FollowJul 29, 2025 14:17:23Yavatmal, Maharashtra:
AVB
Anchor : कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे विधानसभेत रमी खेळल्यानंतरही राजीनामा देत नाही याचा अर्थ अजितदादाचं पक्षात काही चालत नाही, सरकारमध्ये ते शून्य झाले आहे असा घणाघाती टोला बच्चू कडू यांनी लगावला आहे.
अजित पवारांच्या हाती बजेट असलं तरी कोणाला तरी उपहार दाखविल्याशिवाय त्यांना ते वाचता येत नाही. ना सरकार मध्ये ना पक्षात अशी विचित्र अवस्था दादांची झाली आहे.
सरकारला भिकारी केलंच पन शेतकऱ्यांनाही भिकारी म्हणायला माणिकराव कोकाटे मागे पुढे पाहत नाही. कृषीमंत्री शेतकरी हिताचा नसावा हे दुर्भाग्य असल्याचेही बच्चू कडू म्हणाले.
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 29, 2025 14:17:14Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-भालू का मूवमेंट-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 29 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाईगर रिजर्व की सुरक्षा दीवार पर आज एक भालू काफी देर तक चहलकदमी करता रहा । सुरक्षा दीवार पर भालू की चहलकदमी को देखकर रणथंभौर रोड से गुजरने वाले वाहनों के पहिये थम गये और वाहन चालक अपने वाहनों को रोककर भालू की तस्वीरें अपने मोबाईल कैमरों में कैद करने लगे ,इस दौरान वाहन चालकों व पैदल गुजरने वाले राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गई । भालू के रणथंभौर की सुरक्षा दीवार पर चहलक़दमी की सूचना पर वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर जमा भीड़ को दूर किया ,साथ ही वाहन चालकों को मौके से हटाया ,तब जाकर रणथंभौर रोड पर यातायात सुचारू हुवा ,सुरक्षा दीवार पर 15 / 20 मिनिट चहलक़दमी करने के बाद भालू फिर रणथंभौर के जंगल की ओर लौट गया ।
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 29, 2025 14:16:51Munger, Bihar:
सीता कुंड को राजकीय मेला दर्जा दिए जाने को लेकर भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। मंत्रिमंडल की बैठक में आज प्रसिद्ध सीता कुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज ही मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया है। सीता कुंड का मेला एक माह तक चलता है यह माघ माह की पूर्णिमा से शुरू होकर फागुन की पूर्णिमा तक आयोजित किया जाता है। यहां राज्य के विभिन्न हिस्सों से दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं।वही सीताकुंड को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने के बाद भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कहा की सीता कुंड पर्यटन के क्षेत्र में बहुत ही अपेक्षित था लेकिन आज राज्य सरकार ने सीताकुंड को राजकीय मेला का दर्जा देने से अब इसका पूरा विकास होगा। उन्होंने कहा प्रत्येक वर्ष माघी मेला यहां होता है जो लगभग एक महीने का होता है जंहा मुंगेर सहित कई जिले के श्रद्धालु इस मेले में पहुंचते है। उन्होंने कहा राजकीय मेला का दर्जा मिलने अब सरकार इस और ध्यान देगी और पर्यटक भी अब सीताकुंड आएंगे और जिससे आस -पास इलाके में विकास के साथ लोगो को रोजगार मिलेगा।
बाइट प्रणव कुमार यादव भाजपा विधायक
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 29, 2025 14:16:19Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के चंदनडीह का रहने वाला वाला एक युवक मंगलवार की दोपहर उसरी नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गया। अब - तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।घटना मंगलवार करीब दोपहर 2 बजे की है। चंदनडीह निवासी राजेश पांडे (पिता- होरिल पांडेय) अपने छोटे भाई अनुज पांडे के साथ उसरी नदी में नहाने गया था। इस दौरान अचानक नदी का बहाव तेज हो गया और दोनों भाई उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से अनुज को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन राजेश पानी के तेज धार में बह गया। सूचना मिलते ही पचम्बा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव अभियान शुरू कराया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में सघन तलाश जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है।इधर, प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश और नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि नदी या नाले के पास न जाएं, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। राजेश की तलाश में जुटे परिजन और ग्रामीण अभी भी उम्मीद लगाए हुए हैं कि वह सुरक्षित मिल जाए। पुलिस और प्रशासन की टीम राहत कार्य में लगातार लगी हुई है।
बाईट : ग्रामीण
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 29, 2025 14:16:12Rudraprayag, Uttarakhand:
*त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025: रुद्रप्रयाग में मतगणना कार्मिकों को दिया गया दो पालीय में प्रशिक्षण*
*मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में अगस्त्यमुनि में संपन्न हुआ प्रशिक्षण सत्र*
एंकर।। आगामी 31 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग में निष्पक्ष एवं व्यवस्थित मतगणना सुनिश्चित करने हेतु आज विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के सभागार कक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण सत्र मुख्य विकास अधिकारी (उप जिला निर्वाचन अधिकारी) राजेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
Vo ।। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के कुल 470 मतगणना कार्मिकों को दो पालियों में प्रशिक्षित किया गया। प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों, मतगणना प्रक्रिया, गोपनीयता और निष्पक्षता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी (उप जिला निर्वाचन अधिकारी) राजेन्द्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि मतगणना एक अत्यंत जिम्मेदार एवं संवेदनशील कार्य है, जिसमें प्रत्येक कार्मिक की भूमिका अहम होती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन करें और किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचें, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनी रहे।
मास्टर ट्रेनरों द्वारा कार्मिकों को मतगणना प्रपत्रों की भराई, बैलट बॉक्स की गिनती, गोपनीयता की सुरक्षा और आवश्यक उपकरणों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।।
बाइट।। राजेंद्र सिंह रावत मुख्य बिकास आधिकारी रुद्रप्रयाग
0
Report