Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ashoknagar473331

अशोकनगर में सरेराह हथियारों का खौफनाक प्रदर्शन, वायरल वीडियो ने मचाई हलचल!

NJNeeraj Jain
Jul 29, 2025 16:30:32
Ashoknagar, Madhya Pradesh
अशोकनगर- जिला मुख्यालय पर सरेराह हथियारों का खुला प्रदर्शन, कलेक्टर, एसपी ऑफिस, के साथ सिटी कोतवाली से चंद दूरी पर बंदूकों का खुलकर प्रदर्शन, - कुछ लोग वीडियो में बन्दूकें हाथ में लिए हुए आ रहे नजर, - नजदीक ही सड़क किनारे लगा खम्भा भी उखड़ते हुए दिख रहा है, - वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, - सोशल मीडिया पर लोग बंदूक धारियों को कर रहे हैं टोल, - सम्बन्ध में नगर पालिका द्वारा थाना प्रभारी को दिया गया शिकायती पत्र, - अशोकनगर नगर पालिका क्षेत्र में प्रचार प्रसार का अनुबंध वाली फर्म की शिकायत के आधार पर की नगर पालिका ने शिकायत, - अमन अग्रवाल द्वारा 26 जुलाई को बंदूकधारियों के दम पर होर्डिंग के लिए लगाए गए पिलर हटाने का आरोप, - सिटी कोतवली प्रभारी जांच के उपरांत कुछ भी कहने की कर रहे हैं बात, - सिटी कोतवाली क्षेत्र के गुना रोड की घटना,
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 30, 2025 05:11:32
New Delhi, Delhi:

ऑपरेशन सिंदूर पर आज केेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में बयान दे रहे है…उन्होंने कहा कि 8 मई को पाकिस्तान ने हमारे रिहायशी इलाकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया, लेकिन भारतीय सेना की तैयारियों और रक्षा प्रणालियों की मजबूती के चलते दुश्मन की 1 भी मिसाइल उनका कुछ नुकसान नहीं कर पाई

14
Report
RSRahul shukla
Jul 30, 2025 05:11:19
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी :- मौलाना साजिद रशीदी के बयान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, सपा महिला जिला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर अपर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन, मौलाना साजिद रशीदी के ऊपर दर्ज किया जाए मुकदमा, भाजपा सांसद के द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर की गई थी अभद्र टिप्पणी, महिला सपा जिला अध्यक्ष की मांग नहीं हुई कार्रवाई तो आगे होगा बड़ा आंदोलन। बाइट गुंजन सिंह सपा जिलाध्यक्ष अमेठी
14
Report
Jul 30, 2025 05:11:07
New Delhi, Delhi:

 चीनी सैटेलाइट फोन ट्रेस होने से पकड़े गए तीनों आतंकी, ऑपरेशन महादेव को लेकर बड़ा खुलासा, पहलगाम हमले के समय भी एक्टिव था चीनी सैटेलाइट फोन …..इसी सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल की वजह से आतंकियों के ठिकाने की जानकारी सेना को मिली…जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया…ये वही आतंकी है जिसने पहलगाम में धर्म पूछकर निर्दोषों की जान ली थी 
 

14
Report
Jul 30, 2025 05:10:55
New Delhi, Delhi:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष का जवाब दे रहे है

14
Report
Jul 30, 2025 05:10:44
New Delhi, Delhi:

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में सरकार की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया तो उधर लोकसभा में सपा के मुखिया अखिलेश यादन सरकार के बयान के बाद अपनी बात रख रहे है

14
Report
Jul 30, 2025 05:10:33
Patna, Bihar:

बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह बेहाल हो गया है…पटना के लगभग सभी वीआईपी इलाके जलमग्न हो गई है…मौसम विभाग ने कहा कि पटना में अभी और होगी बारिश... लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है
 

14
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 30, 2025 05:10:22
Mathura, Uttar Pradesh:
बरसाना में लस्सी को लेकर भिड़े दुकानदार, जमकर चले कुल्हड़; वीडियो वायरल मथुरा के बरसाना में लस्सी बेचने वाले दो गुटों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लस्सी के कुल्हड़ फेंके, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, यह घटना बरसाना कस्बे के मुख्य बाजार में हुई, जहां लस्सी की कई दुकानें हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ग्राहकों को अपनी दुकान की ओर खींचने को लेकर दो दुकानदारों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई. देखते ही देखते दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर लस्सी से भरे कुल्हड़ फेंकने लगे. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दुकानदार और उनके साथी एक-दूसरे पर कुल्हड़ बरसा रहे हैं. सड़क पर लस्सी और टूटे कुल्हड़ों का ढेर लग गया. इस दौरान कुछ ग्राहकों को भी वहां से भागते हुए देखा गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है, और रिपोर्ट दर्ज कर ली है।. स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है. इस घटना से बरसाना में स्थानीय व्यापारियों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा और उसके हिंसक रूप लेने पर चिंता जताई जा रही है. बाइट--एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत
14
Report
PSPrabhanjan Singh
Jul 30, 2025 05:09:55
Masaurhi, Bihar:

सड़क निर्माण की मांग को लेकर के हंगामा।मसौढ़ी में रोड रेलवे गुमटी के पास किया जाम   ।।मसौढ़ी । मसौढ़ी में रोड के पास स्थित तरेगना रेलवे गुमटी के पास लोगों का हंगामा देखने को मिला। सभी रेलवे गुमटी से दक्षिण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना था आरओबी निर्माण के कारण इस रोड को एप्रोच रोड बनाया गया था और आज स्थिति यह है कि सड़क कच्ची है जिसके बीच में कई गहरे गहरे गड्ढे हैं। बारिश और नाले के अभाव में सड़क की स्थिति खराब हो गई है। आए दिन गाड़ियां फसती है और लोग गिरकर चोटिल होते हैं। लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि भी पहुंचे जिनके साथ ग्रामीणों की काफी देर तक नोक झोंक हुई। फिलहाल सुबह 8:00 बजे से लगा जाम अभी तक बरकरार है। इस कारण रेलवे गुमटी के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कटारे लग गई है जिससे गुमटी से गुजरने वाले वाहन चालक की परेशानी बढ़ गई।  बाइट १ सोनू कुमार   बाइट २ विशाल कुमार बाइट ३ शंभू सिंह नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद

8
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 30, 2025 05:07:28
Sikar, Rajasthan:
सीकर मोबाइल टावर लगाने का विरोध सीकर टावर का जताया विरोध एंकर सीकर शहर के कंवरपुरा रोड स्थित वार्ड नंबर 22 में अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाने की कोशिश करने पर मोहल्ले वासियों द्वारा विरोध किया गया लोगों का आरोप है कि मोहल्ले में बिना परमिशन तीन मंजिला मकान बनाकर उसे पर अवैध रूप से रात को टावर का सामान लाकर निर्माण शुरू कर दिया टावर लगने की सूचना पर मोहल्ले वासियों ने मकान मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर मकान मालिक द्वारा गाली गलौज की गई जिस पर स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि टावर का निर्माण नहीं रोका गया तो मोहल्ले वासियों में आक्रोश बढ़ सकता है मोहल्ले में आसपास दो स्कूल होने से अभिभावकों में डर का माहौल है टावर से निकलने वाली हानिकारक रेडिएशन बच्चों और आसपास के लोगों के लिए खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकती है लोगो ने जल्द से जल्द निर्माण को रोकने की मांग की है बाइट स्थानीय निवासी
3
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 30, 2025 05:05:39
Lakhimpur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली इलाके के खैरटिया गांव के पास स्थित गुरुद्वारे में आयोजित एक कार्यक्रम में 67 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर सिख धर्म में धर्मांतरण किया है। इसके साथ ही 12 लोगों ने शपथ पत्र देकर अपने सिक्ख धर्म में वापसी की है इंडो नेपाल बॉर्डर के करीब आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और सिख संगठनों ने मिलकर लोगों को जागरूक कर सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।

1
Report
ATArun Tripathi
Jul 30, 2025 05:03:33
Umaria, Madhya Pradesh:

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से है जहां शिकार के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने बड़ा खुलासा करते हुए मगधी कोर जोन में दो वयस्क बाघों के शिकार की बात कबूल की है,पार्क की जांच टीम ने आरोपियों के कबूलनामें के बाद मगधी परिक्षेत्र में घटनास्थल का आरोपियों की मौजूदगी में मुआयना किया है,पार्क प्रबंधन ने घटना में शामिल दो और आरोपियों रामभुवन सिंह एवं दशरथ बैगा दोनों निवासी ग्राम रोहनिया को गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर घटना की और जांच के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया गया है,पार्क प्रबंधन ने आरोपियों के पास से अभी तक 13 नाखून और निचले जबड़े के दो दांत बरामत किए हैं,ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि बाकी खाल सहित अन्य अवयव कहां हैं कहीं आरोपियों ने उन्हें किसी को बेच तो नहीं दिया है, इस सनसनीखेज वारदात में जिस तरह आरोपी वारदात के पकड़ाए हैं उससे पूरा पार्क का कंजरवेशन सिस्टम हिल गया है,शिकारियों ने मगधी कोर जोन में जहां घटना को अंजाम दिया है वहां किसी आम आदमी को जाने की इजाजत नहीं है ऐसे में शिकारियों के द्वारा बाघ का प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर दो बाघों को करंट लगाकर मौत के घाट उतार देना प्रबंधन पर कई सावल खड़े करता है,जिम्मेदारों की लापरवाही और अनदेखी के कारण दो बाघ शिकारियों के निशाने पर आ गए। आरोपियों ने अपने कबूलनामें में बताया है कि उन्होंने बाघ की शिकार की घटना पहले बाघ को साल भर पहले और दूसरे को चार माह पहले मौत के घाट उतारा है।

3
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Jul 30, 2025 05:03:17
Kondagaon, Chhattisgarh:
यह वह मार्ग है जो न केवल कोंडागांव जिले के लिए बल्कि पुरे बस्तर की लाइफ लाइन मानी जाती है क्योंकि यह मार्ग बस्तर वासियों को राजधानी से जोड़ती है लेकिन कई वर्षों से सड़क का हाल बेहाल है आम लोगों के साथ खास लोग भी इस मार्ग मे बने गड्डो मे अब सड़क लताश कर रहे है  आम से खास यानी बस्तर मे रेल यात्री सेवा नहीं होने से इसी मार्ग से मंत्री, विधायक, कलेक्टर से लेकर तमाम वी आई पी भी इसी मार्ग बस्तर आते है और बस्तर से राजधानी जाते है मगर इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है  मरीजों को सबसे ज्यादा तकलीफ उठानी होती है एमरजेंसी मे बस्तर से रेफर किये मरीजों को राजधानी बेहतर उपचार हेतु पहुंचाने मे घंटो लग जाते है कई बार देर होने से जान माल का नुकसान तक उठाना पड़ता है  क्या कहते है अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के ई ई प्रज्ञानंद कहती है की उन्हें कैमरे मे कुछ नहीं कहना है ह्ना फोन पर सवाल करने पर बताया की 5 लाख अभी खनीज न्यास निधि से कलेक्टर ने राशि जारी की है जिसे बरसात के बाद मरम्त का कार्य करवाया जायेगा सवाल यह की इसका हमेशा के लिए समाधान क्यों नहीं  जो राशि जारी की गईं है वह उठ के मुँह मे जीरा के बराबर भी नहीं है हर बार बारिश मे गड्डे गर्मी मे धूल से लोग बीमार और परेशान हो रहे है   हालांकि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा बाईपास की स्वीकृति हो चुकी है जिस पर कब कार्य शुरू होगा यह कहना मुश्किल है क्योंकि इससे पूर्व भी बाईपास का कार्य जिस ठेकेदार ने शुरू किया था उसे 10 वर्षों मे भी पूरा नहीं कर सका अब और नई स्वीकृति तो मिल चुकी है मगर और कितने वर्ष इस सड़क को बनने में लगेंगे यह कह पाना मुश्किल है  वाक थ्रू.... आम लोगों की बाइट
4
Report
KAKapil Agarwal
Jul 30, 2025 05:03:09
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग, तेज उफान के साथ खतरे के निशान 130 मीटर के करीब पहुंची चंबल नदी खतरे के निशान को पार करने को बेताब दिखी चंबल नदी,129.5 मीटर पर पहुंची चंबल लगातार बढ़ रहा जलस्तर,लगातार बढ़ रहे जलस्तर व बाढ़ की आशंका को देख प्रशासन अलर्ट तेज उफान व तेज बहाव के साथ प्रति घंटा 20 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा चंबल नदी का जलस्तर प्रशासन ने चंबल नदी के किनारे 38 गांव में कराई मुनादी,हाई अलर्ट जारी चंबल नदी में आयीं भयंकर बाढ़ के चलते 38 गांव प्रभावित,एक दर्जन के सम्पर्क मार्गो में भरा बाढ़ का एक दर्जन तटवर्ती गांव का तहसील मुख्यालय से टूटा संपर्क, संपर्क मार्ग में भरा बाढ़ का पानी उप जिलाधिकारी बाह हेमंत कुमार ने SDRF टीम व मोटर वोट को किया अलर्ट कंट्रोल रूम से बाढ़ प्रभावित गांव की लेखपाल व कानूनगो से लगातार अपडेट ले रहे उप जिलाधिकारी बाह तेज उफान व तेज बहाव के साथ प्रति घंटा 20 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा चंबल नदी का जलस्तर पिनाहट घाट चंबल नदी का मामला कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
SPSohan Pramanik
Jul 30, 2025 05:03:00
Pakur, Jharkhand:
सलग - आवास / 30 JULY एरिया - पाकुड़ रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फ़ॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले में 501 लाभुकों के पीएम जनमन आवास योजना का गृह प्रवेश हुआ...डीसी मनीष कुमार ने पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत नरोत्तमपुर पंचायत के रामचंद्रपुर गांव में प्रधानमंत्री जनमन आवास में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया...लाभुकों को प्रेशर कुकर, शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया...इस दौरान लाभुकों में ख़ुशी देखी गयीं... आज पाकुड़ जिला के सभी प्रखण्डों में पीएम जनमन के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया...पूरे जिले में 501 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया... जिसमे पाकुड़ प्रखंड में 55, हिरणपुर प्रखंड में 53, लिट्टीपाड़ा में 263, अमड़ापाड़ा में 29, महेशपुर प्रखंड में 60, पाकुड़िया प्रखंड में 41 लाभुकों ने अपने पीएम जनमन के तहत गृह प्रवेश किया... पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत नरोत्तमपुर पंचायत के रामचंद्रपुर गांव में पीएम जनमन आवास योजना के लाभुकों को डीसी मनीष कुमार ओर डीडीसी महेश कुमार संथालिया एवं मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से लाभुक के नवनिर्मित पीएम जनमन आवास का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश कराया...लाभुक ने सरकार व जिला प्रशासन के प्रति अपना आभार जताया... कहा कि हमलोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं था... कच्चे मकान में किसी तरह गुजर बसर करते थे...सरकार के मदद से आज हमलोगों के पास पक्का का मकान बन गया... इसके पश्चात सभी ने मिलकर पौधारोपण किया... मौक़े पर मनीष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना की शुरुआत देश के कमजोर जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है...इस योजना के अंतर्गत आदिवासी समुदायों को आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही है...ताकि अब तक सबसे निचले तबके के जरूरतमंद इन लोगों को समाज के अन्य तबके जैसा ही सुविधा उपलब्ध हो सके , ताकि इनका जीवनस्तर सुधरने के साथ ही सामाजिक स्तर में भी सुधार आए... पीएम जनमन योजना योजना के तहत लाभुकों को दो कमरों और किचेन युक्त पक्का मकान बनाकर दिया गया... आज पूरे जिले में 501 पीएम जनमन योजना के तहत एक साथ गृह प्रवेश कराया गया... बाइट -1-मनीष कुमार, डीसी, पाकुड़
0
Report
MGMohd Gufran
Jul 30, 2025 05:02:36
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सुल्तानपुर से सपा सांसद रामभुआल निषाद इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे, एनबीडब्ल्यू के खिलाफ सपा सांसद रामभुआल निषाद हाईकोर्ट पहुंचे, सपा सांसद ने हाईकोर्ट से एनबीडब्ल्यू कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की, हाईकोर्ट ने रामभुआल की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब, तीन सप्ताह के अंदर राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश, 28 अगस्त को अब मामले में हाईकोर्ट अगली सुनवाई करेगा, रामभुआल निषाद पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शस्त्र के इस्तेमाल का है आरोप, गोरखपुर न्यायालय ने रामभुआल निषाद के खिलाफ जारी किया है गैर जमानती वारंट, सपा सांसद रामभुआल निषाद ने गैर जमानती वारंट के साथ ट्रायल कोर्ट की संपूर्ण कार्यवाही को हाईकोर्ट से रद्द करने की मांग की है, 25 जनवरी 2020 को गोरखपुर के बड़हलगंज थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, बेचू यादव नाम के व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके शस्त्र का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उपयोग का है आरोप, तत्कालीन डीएम के निर्देश पर हुई जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद दर्ज हुआ था मुकदमा।
0
Report
Advertisement
Back to top