Back
ग्वालियर में फिर हुआ HIT & RUN, युवती की मौके पर मौत!
KSKartar Singh Rajput
Aug 20, 2025 12:18:04
Morena, Madhya Pradesh
एंकर- ग्वालियर में HIT & RUN का एक और मामला सामने आया हैं। मुरार इलाके में तेज़ रफ़्तार कार ने युवती को टक्कर मार दी, हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान कार सवार कार ले भागा। मुरार पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वीओ- भिंड जिले के रहने वाले पुष्पेंद्र राठौर परिवार सहित गदाईपुरा इलाके में किराए के मकान में रहते हैं। 2 दिन पहले पुष्पेंद्र की 22 साल की बेटी निकिता राठौर अपने मौसेरे भाई की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई थी। पूरे परिवार के साथ निकिता बड़ागांव स्थित रिसोर्ट गई थी, इसी दौरान रोड़ क्रॉस करते समय एक तेज़ रफ़्तार कार ने निकिता को टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद कार सवार कार लेकर फरार हो गया। हादसे में निकिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने कार का नंबर नोट कर लिया, मुरार पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर कार नंबर MP 07 CH 9243 के चालक के खिलाफ केस दर्ज़ कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
बाइट- रोबिन जेन, CSP ग्वालियर
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSdevendra sharma2
FollowAug 20, 2025 14:09:21Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और मौसमी बीमारियों के नियंत्रण को लेकर राजसमंद कलेक्ट्रेट में हुई अहम बैठक,,,,
कलेक्टर हसीजा बोले,मौसमी बीमारियों पर हो प्रभावी नियंत्रण, कोई कमी न रहे, मरीजों को समय पर मिले उपचार,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिला कलक्टर अरूण हसीजा ने 22 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं मौसमी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी ठोस कार्ययोजना बनाकर समन्वय के साथ कार्य करें तथा कार्यक्रम को गंभीरता से सफल बनाएं। कलक्टर हसीजा ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शत-प्रतिशत कृमि मुक्त कर बेहतर स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। उन्होंने विशेष रूप से गुणवत्तापूर्ण एंटी लार्वा गतिविधियों, समन्वित प्रयासों और ठोस कार्ययोजना पर बल दिया। बैठक के प्रारंभ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि मिट्टी जनित कृमि संक्रमण से बच्चों एवं किशोर-किशोरियों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण और बौद्धिक विकास पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि निश्चित अंतराल पर कृमि मुक्ति से संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सकता है। इस क्रम में 22 अगस्त (शुक्रवार) को कृमि मुक्ति दिवस तथा 29 अगस्त को मॉप-अप दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र सिंह खंगारोत ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा विद्यालयों, उच्च शिक्षण एवं तकनीकी संस्थानों तथा मदरसों में शिक्षक 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाएंगे। जिला औषधि भंडार प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने बताया कि जिला स्तर से सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक दवा पहुंचा दी गई है तथा शीघ्र ही विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों तक भी इसकी आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी। मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर चर्चा करते हुए सीएमएचओ डॉ. बिन्दल ने कहा कि मलेरिया, डेंगू एवं स्क्रब टाइफस नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पंचायती राज, नगर परिषद, नगर पालिका, पशुपालन एवं कृषि विभाग का सहयोग आवश्यक है। इसके अंतर्गत घरों के आसपास की झाड़ियां हटाना, फॉगिंग कराना तथा मच्छर रोधी गतिविधियों का संचालन करना शामिल है। जिला कलक्टर ने नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के आयुक्तों तथा निष्पादन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी वार्डों में फॉगिंग की कार्ययोजना बनाकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करें। वहीं सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा ने ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ियां हटवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
RZRajnish zee
FollowAug 20, 2025 14:09:11Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
130 वां संविधान संशोधन विधेयक को लेकर राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि सरकार की मंशा सही नहीं है जिसे चाहे उसे फसाना और जिसे चाहे उसे बाहर करना ऐसे में कानून की धज्जियां उरई जा रही है बिल लाकर राजनीतिक स्वार्थ सादिक विरोधियों को जेल में डालने की इनकी कुत्सित मानसिकता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं
बाइट 1 शक्ति यादव, आरजेडी प्रवक्ता
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि देश के संविधान निर्माता ने भी या नहीं सोचा होगा कि भ्रष्टाचारियों और दुराचारी जेल में रहने के बावजूद सट्टा जेल से ही संचालित करेंगे। केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है विद्या के लाने का इसका स्वागत करते हैं कोई केंद्रीय मंत्री रहे मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री यदि उनकी गिरफ्तारी होती है तो कानून के तहत तहसीलदार प्रावधान के अनुसार कार्यवाही होगी साथी हुए पदचित भी होंगे ऐसे में राजनीतिक भ्रष्टाचारियों लंपटों और ऐसे ही लोगों को सत्ता से दूर करने के लिए यह विधेयक है।
बाइट 2 नीरज कुमार,जेडीयू प्रवक्ता बाइट अटैच है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर का बयान
आप बिल किस परिपेक्ष में ला रहे हैं प्रतिशोध की भावना से या राष्ट्र सेवा की भावना से। पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से प्रतिशोध की राजनीति की है,उनकी मंशा प्रतिशोध की है..विपक्ष को बिना अपराध के बिना किसी एफआईआर के राजनैतिक प्रतिद्वंदी को जेल भेजे और नरेंद्र मोदी को कोई चुनौती न दें।
बाइट 3 राजेश राठौर, कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता
नोट बीजेपी की बाइट MANGAL IV से मंगल पांडे मंत्री की भेजी गई है
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 20, 2025 14:08:38Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग...
वासुंदरी जवळील काळू नदीवरील पूल पाण्याखाली....
दोन्ही तीरावर नागरिक अडकले...
पुलावरील पाणी खाली होण्याची पाहात आहेत वाट...
ॲंकर...
तीन दिवसांपासून पावसाने धुमाकूळ घातला असून सर्वत्र पूर सदृश परिस्थिती निर्माण झाली आहे. यात कल्याण तालुक्यातील काळू नदीला महापूर आला असल्याने वासुंद्री गावाजवळ असणाऱ्या पुलावरून नदीच्या पूराचे गेल्याने पुल पाण्याखाली गेलाय. यामुळे या परिसरातील नागरिक पूलाच्या दोन्ही बाजूला अडकून पडले असल्याचे चित्र पाहायला मिळते. यामुळे या ठिकाणचं जाने जीवन मात्र विस्कळीत झालं आहे. पूलावरील पाणी ओसरण्याची नागरिक वाट पाहत आहेत. यामुळे या गावातील नागरिकांचा शहराशी संपर्क तुटला आहे.
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 20, 2025 14:08:21Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग...
१२ तास उलटून गेले तरी टिटवाळ्यातील रस्ता पाण्याखालीच...
रस्त्यावरील पाणी ओसरण्याच्या प्रतिक्षेत नागरिक...
ॲंकर...
सकाळी सहा वाजल्यापासून टिटवाळा गणपती मंदिर ते रेल्वे स्थानक हा मुख्य रस्ता पाण्याखाली गेला आहे. काळू नदीला पूर आल्याने पूराचे पाणी या रस्त्यावर आले आहे. या रस्त्यावरील संपूर्ण वाहतूक सकाळ ठप्प झाली आहे. यामुळे लगतच्या ग्रामीण परिसरातील, टिटवाळा मंदिर व रेल्वे स्थानक परिसरातील नागरिक अडकून पडले आहेत. जवळ जवळ १२ तासांचा प्रदीर्घ काळ उलटून ही परिस्थिती जशीच्या तशी आहे. रस्त्यावरील पाणी अद्याप कमी झाले नसल्याने नागरीक पाणी कमी होण्याची वाट पहात आहेत. यामुळे दोन्ही बाजूला नागरीक पाणी ओसरण्याची वाट पाहत आहेत.
0
Report
BBBindu Bhushan
FollowAug 20, 2025 14:07:54Madhubani, Bihar:
2008 ZBJ MDB STUDENT R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में सैकड़ों इंटरमीडिएट छात्रों के भविष्य से खिलवाड़,स्कूल प्रशासन की लापवाही से छात्रों का नही हुआ रजिस्ट्रेशन। इंटर के 230 छात्रों का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन,गुस्साए छात्रों ने हेडमास्टर और टीचर को स्कूल में बनाया बंधक।,मामला पंडौल प्रखण्ड के लक्ष्मीश्वर एकेडमी स्कूल का है। स्कूल कर्मियों की लापरवाही से छात्रों का एक साल हुआ बर्बाद।
बिहार में सरकारी विद्यालय का ऐसा हाल पहले शायद ही आपने कभी सुना होगा ,जहां इंटर में पढ़ रहे बच्चों का एग्जाम फॉर्म रजिस्ट्रेशन ही नहीं किया गया है। मामला मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड के सरिसबपाही गांव स्थित लक्ष्मीश्वरी एकेडमी प्लस टू स्कूल का है । इस स्कूल में इंटर के तीनों फैकल्टी को मिलाकर 297 बच्चों का नामांकन किया गया , यहां तक तो सब ठीक था लेकिन इसके बाद स्कूल के द्वारा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं किया गया । जिन 67 छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया उनका विषय ही बदल दिया गया साथ ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर होने वाले छात्रों और अभिभाववकों के हस्ताक्षर के जगह स्कूल के कर्मचारी ने ही हस्ताक्षर कर फॉर्म अपलोड कर दिया ।
अब सवाल ये ही की उन 230 छात्रों के भविष्य का क्या होगा , जिनका रजिस्ट्रेशन इस स्कूल के प्रधानाध्यापक की लापवाही से नहीं हो सका।
अब ऐसे छात्रों ने आक्रोशित होकर स्कूल के हेडमास्टर सहित शिक्षकों को स्कूल में बंधक बना कर अपना रोष प्रकट किया है। इस मामले में हेडमास्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने चौंकाने वाली बात बतायी है। हेडमास्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि इस मामले को लेकर वो विधायक और मंत्री तक से लगातार मिल रहे है और जल्द ही इस मामले का निदान किया जाएगा।बहराहाल छात्रों से रजिस्ट्रेशन की राशि वसूलने का बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया ऐसे में देखना है लापरवाही प्रिंसिपल और कर्मियों पर क्या कार्रवाई होती है।मामला छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है और बच्चों का एक वर्ष बर्बाद कर दिया गया है।एचएम ने कहा प्रयास कर रहे हैं नेताओं से भी मिले हैं ।अब सवाल उठता है जब रजिस्ट्रेशन का डेट जुलाई माह में ही समाप्त हो गया तो अब कैसे होगा रजिस्ट्रेशन।
बाइट : ताराकांत मिश्र अभिभावक
बाइट : मनीषा कुमारी छात्र
बाइट चंद्रमोहन ठाकुर प्रधानाचार्य
0
Report
SRSANJAY RANJAN
FollowAug 20, 2025 14:07:45Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
“अरवल स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, भिखारी ठाकुर की लोकधारा से गूंजा मंच”
Anc -अरवल जिला के 25वां स्थापना दिवस (सिल्वर जुबली) के इस मौके पर जिले में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बिहार की समृद्ध संस्कृति से लेकर गंगा-जमुनी तहज़ीब तक का शानदार समायोजन पेश किया।स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच पर जब बच्चों ने भिखारी ठाकुर की लोकधारा प्रस्तुत की, तो पूरा माहौल लोक संस्कृति में रंग गया।
छठ की आस्था के गीतों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया, वहीं कव्वाली की तान ने गंगा-जमुनी तहज़ीब का संदेश पूरे इनडोर स्टेडियम में गूंजा दिया।जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने जिले की 25 वर्षों की विकास यात्रा को साझा किया। उन्होंने कहा कि अरवल ने भौगोलिक चुनौतियों को पार कर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सामाजिक ढांचे में नई पहचान बनाई है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री हरी साहनी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में जिले के हजारों लोग, स्कूली बच्चे और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
BYTE जिला पदाधिकारी
0
Report
RKRaj Kishore
FollowAug 20, 2025 14:07:30Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-DY_ CM
DATE:-29.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर से बड़ी सौगात दी है। जिले में विकास की रफ्तार को नई दिशा देने के लिए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मौजूदगी में 70 करोड़ की 12 बड़ी व महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास किया गया। शहर के विद्यापीठ चौक पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम एवं पथ निर्माण मंत्री ने संयुक्त रूप से इन योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान लखीसराय डीएम मिथलेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। जिन योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया गया। इनमें NH-80 से चितरंजन पथ तक 2.30 किलोमीटर पीसीसी सड़क का उन्नयन, कवैया चौक से थाना तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण, लखीसराय बाईपास पर सर्विस लेन का नवीकरण, हलसी से मंझवे पथ का चौड़ीकरण, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा में आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट निर्माण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि आज का शिलान्यास कार्यक्रम लखीसराय के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान दोनों नेताओं ने महागठबंधन के ''वोट अधिकार यात्रा '' को लेकर राहुल -तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा।
बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार।
बाइट- नितिन नवीन,पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 20, 2025 14:07:23Bihar:
डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय रोसड़ा का निरीक्षण किया ।
एंकर : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी डॉ.स्वप्ना गौतम मेश्राम ने रोसड़ा अनुमंडल पुलिस कार्यालय का किया निरीक्षण किया । निरीक्षण के बाद उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से सभी थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों के अनुसंधान के बारे में जानकारी लेते हुए कार्यालय में रखें सभी रिकॉर्ड संधारित रिपोर्ट की समीक्षा की। डीआईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोसड़ा डीएसपी कार्यालय का औपचारिक निरीक्षण था। कार्यालय के सभी रिकॉर्ड संधारित की समीक्षा करते हुए बेहतर संधारण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है। डीआईजी ने कहा कि आगामी चुनाव एवं क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए है। क्षेत्र के सभी मुख्य चौराहों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने ,पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त रखने और रात्रि गस्ती निश्चित रूप से करने को कहा गया है। सभी महत्वपूर्ण कांडों का त्वरित अनुसंधान करने और पुराने कांडों का निष्पादन हर हाल में पूरा करने को लेकर निर्देशित किया है। इस मौक पर समस्तीपुर एसपी अरविंद प्रताप सिंह रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा के साथ सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।
बाइट : स्वप्ना गौतम मेश्राम,डीआईजी
0
Report
YMYadvendra Munnu
FollowAug 20, 2025 14:07:15Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के एनएच-33 स्थित होटलों और रेस्टोरेंट्स में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर कुल 6 होटल सील कर दिए और लगभग 40 जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। जांच में खुलासा हुआ कि ये होटल 2-2 घंटे के लिए कमरे किराए पर देकर देह व्यापार को बढ़ावा दे रहे थे। होटल संचालक और मैनेजर हर ग्राहक से अलग-अलग रेट वसूल कर अवैध कमाई कर रहे थे।...
पुलिस ने मौके से 16 रजिस्टर, 1 लैपटॉप, 19 मोबाइल, 5 सीसीटीवी डीवीआर, 43 कंडोम, 2 डायरी, 41050 रुपये नगद, 2 रसीद बुक, 1 स्वीट डिजायर कार सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया है। होटल मालिकों द्वारा ऑनलाइन भुगतान का भी रिकॉर्ड पुलिस के हाथ लगा है। छापेमारी में शामिल 12 अधिकारियों और दर्जनों पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।...
इस कार्रवाई में कुल 17 होटल संचालक, मैनेजर और स्टाफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनमें होटल संचालक अजय कुमार, विशाल कुमार, रिजित कुमार मेहता समेत कई प्रमुख नाम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इन सभी पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।...
S.P अंजनी अजन की चेतावनी – अवैध धंधा बंद करो, वरना सीधे जेल भेजे जाओगे"...
एसपी ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट कहा कि शहर में किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल और रेस्टोरेंट्स को चेतावनी दी गई है कि यदि आगे से इस तरह के धंधे में कोई भी शामिल पाया गया तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा।
हजारीबाग में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने साफ किया है कि इस कार्रवाई का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होगा, बल्कि आगे भी ऐसे धंधों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।...
byte
anjani anjan sp hazaribag
0
Report
RSRavikant Sahu
FollowAug 20, 2025 14:07:08Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया। इस कार्रवाई में एमवीआई और ट्रैफिक पुलिस की टीम शामिल रही।
वाहन जांच अभियान के दौरान कुल 38 वाहनों की जांच की गई। नाबालिग छात्रों द्वारा वाहन चलाए जाने पर दो मोटरसाइकिलों को जब्त कर न्यायालय भेजा गया।
वहीं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल एक लाख अट्ठाईस हजार पांच सौ रुपये का ऑनलाइन चालान काटा गया और ग्यारह ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए।
0
Report
APAnand Priyadarshi
FollowAug 20, 2025 14:06:55Chaibasa, Jharkhand:
एनकाउंटर पर सुदेश महतो का बड़ा सवाल – “जहां इतनी अच्छी सरेंडर पॉलिसी है, वहां सूर्या हांसदा का एनकाउंटर क्यों?”
ANCHOR READ:- गोड्डा जिले में समाजसेवी और पूर्व राजनेता माने जाने वाले सूर्या हांसदा उर्फ सूर्यनारायण हांसदा के एनकाउंटर को लेकर अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आजसू पार्टी के सुप्रीमो और केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने इस मुठभेड़ पर सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
चक्रधरपुर में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे सुदेश महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा –
“झारखंड में जहां सरकार ने सरेंडर पॉलिसी के जरिए खूंखार नक्सलियों को भी नया जीवन जीने का अवसर दिया है, वहां सूर्या हांसदा का एनकाउंटर क्यों किया गया? आखिर इसकी क्या मजबूरी थी?”
महतो ने साफ कहा कि उन्हें सूर्या हांसदा की आपराधिक पृष्ठभूमि की गहराई का अंदाजा नहीं है, लेकिन यह सवाल जरूर खड़ा होता है कि जब हत्या जैसे संगीन मामलों में लिप्त नक्सलियों को भी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का मौका दिया जा रहा है, तो फिर एक समाजसेवी और राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले शख्स के लिए ऐसा रास्ता क्यों नहीं अपनाया गया।
इससे पहले सूर्या हांसदा के परिजनों ने भी इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना है कि सूर्या हांसदा माफियाओं के खिलाफ खड़े थे, और षड्यंत्र के तहत उन्हें फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया गया। यही कारण है कि यह मामला संसद तक गूंज चुका है।
अब सुदेश महतो के बयान से सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवालों की नई बौछार शुरू हो गई है। विपक्ष का आरोप है कि अगर राज्य में सरेंडर पॉलिसी इतनी मजबूत है, तो एनकाउंटर की नौबत क्यों आई? क्या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है?
इधर बिहार में राहुल गाँधी के चल रहे वोट चोरी यात्रा पर ज्यादा कुछ बोलने से सुदेश महतो बचते नजर आये. उन्होंने कहा की दोनों के बीच मामला चल रहा है. एक तथ्य पेश कर रहा दूसरा जवाब दे रहा है. इसपर वे कुछ नहीं कह सकते हैं. इसपर उनका जवाब देना इतना आसान नहीं है.
BYTE:- सुदेश महतो - केंद्रीय अध्यक्ष, आजसू
0
Report
MTMadesh Tiwari
FollowAug 20, 2025 14:06:13Bihar:
ATTN : BIHAR DESK / 20.08.2022
FROM : MADESH TIWARI / GOPALGANJ
SLUG : 2008_ZBJ_GOP_MINISTER_R
ANCHOR:- गोपालगंज में आज शिक्षा मंत्री व एससी एसटी कल्याण मंत्री ने शिक्षा विभाग में मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के परिजनों को अनुकम्पा के तहत नियुक्ति पत्र सौंपा 104 लिपिक व 11 परिचारी समेत कुल 115 को आज मंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा
गोपालगंज में शिक्षा विभाग में मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के परिजनों ने नौकरी को लेकर आवेदन दिया था जिसके तहत आज 178 अभ्यर्थियों को लिपिक व परिचारी में नियुक्ति पत्र दिया गया
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं कि बिहार में अनुकम्पा धारियों को नौकरी दी जा रही है स्कूलों में लिपिक व परिचारी के पद स्वीकृत किये गए व 5 हजार 373 लोगो को प्रथम चरण में नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है वही गोपालगंज मे 115 नियुक्ति पत्र वितरण किया गया
बाइट-सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री,बिहार
0
Report
MSManish Singh
FollowAug 20, 2025 14:06:05Mumbai, Maharashtra:
date)-20.08.25
report/-manish kumar singh ara bihar
Anchor/-बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हर राजनीतिक पार्टी अपनी अपनी तैयारी में पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है ।इसी कड़ी में आज भोजपुर जिले के बड़हरा में एनडीए गठबंधन के बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने सरकार के जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिले के बड़हरा में आज बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ,मंत्री लेशी सिंह ,मंत्री मदन साहनी, मंत्री जमा खान ,मंत्री सुमित सिंह ,सहित कई जाने-माने राजनीतिज्ञों ने अपनी सहभागिता जन संवाद कार्यक्रम में दिखाई ।इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सभी मंत्रियों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए का सरकार बनना तय है। इसलिए लोगों को एनडीए के लिए अभी से मन बना लेना होगा। वही मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष के लोग वोट चोरी की बात कर रहे हैं जो कि सरासर गलत है, सरकार ने खुलकर मतदाताओं के लिए बी एक ओ के द्वारा नाम जुड़वाने और नाम कटवाने के लिए द्वार खोल रखा है और वही काम सरकार करवा भी रही है। उन्होंने कहा कि बड़हरा के विकास के लिए सरकार ने कई बड़ी योजना दी है और आगामी आने वाले समय में भी कई योजनाएं देने की बात चल रही है। जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर बड़हरा में भारी भीड़ देखने को मिली।
बाइट/-अशोक चौधरी(ग्रामीण कार्य विकाश मंत्री बिहार सरकार)
0
Report
RZRajnish zee
FollowAug 20, 2025 14:05:57Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor 130 बा संविधान संशोधन बिल को लेकर बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यह बढ़िया है क्योंकि राजनीति में सुचित्रा बड़ी बात है और यदि कोई बड़े पद पर बैठा व्यक्ति पर किसी तरह के मामले होते हैं और वह जेल में है ऐसे में जेल से सरकार चलाना या संवैधानिक बड़े पद पर रहना कहीं से भी उचित नहीं है लिहाजा यह सरकार बढ़िया कानून लाने जा रही है। मंगल पांडे ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिना बात का बतंगड़ बना रहे हैं एक महीना दावा खारिज अभियान को लेकर है लेकिन यहां कोई मामला न रखकर झूठ में वे लोग आम जनता को गुमराह कर रहे हैं, मंगल पांडे से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने
वन टू वन विद मंगल पांडेय मंत्री बिहार सरकार
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 20, 2025 14:05:47Ranchi, Jharkhand:
प्रोजेक्ट बिल्डिंग में सांप मिलने से मचा हड़कंप
सांप पकड़ने के लिए रमेश स्नैक्सेवर को बुलाया गया
सांप का किया गया रेस्क्यू
0
Report