Back
दिल्ली को गंदगी मुक्त बनाने का ऐतिहासिक अभियान शुरू!
SKSanjay Kumar Verma
Jul 31, 2025 09:33:52
Delhi, Delhi
दिल्ली कूड़े से आजादी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1 अगस्त से 31 अगस्त तक अभियान की शुरुवात की घोषणा की इस को लेकर बीजेपी के शकूर बस्ती से विधायक करनैल सिंह इस अभियान को लेकर कहा दिल्ली को गंदगी कूड़ा मुक्त बना कर एक बेहतर दिल्ली बनाना है और इसको लेकर इस अभियान की शुरुवात की जा रही है इस अभियान को लेकर लोगों से अपील की है कि इस अभियान में शामिल होकर दिल्ली को गंदगी मुक्त दिल्ली बनाएं
दिल्ली में विपक्ष के द्वारा जल भराव और गंदगी पर सवाल उठाए जाने को लेकर कहां की जो लोग 12 साल से सत्ता में थे उन्होंने दिल्ली के लिए कुछ भी नहीं किया विपक्ष के सवालों पर जमकर हमला बोला
टी टी
करनैल सिंह विधायक बीजेपी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAkash Sharma
FollowAug 01, 2025 06:46:50Fazalpur, Uttar Pradesh:
*NOTE :- FEED मे नोटिस कॉपी और कार्यालय के फ़ाइल विजुअल है बाकी BYTE करके जल्द फ़ाइल करेंगे।*
Story Details......
मुरादाबाद के समाजवादी कार्यालय पर संकट के बादल गहरा गए है क्योंकि जिला प्रशासन मुरादाबाद की तरफ़ से समाजवादी पार्टी मुरादाबाद कों नोटिस भेज कर 1 माह के भीतर खाली कर जिला प्रशासन कों कब्ज़ा देने का आदेश दिया गया है, साथ ही लिखा ये भी गया है की अगर ये आदेश पूरा नहीं होता है तो प्रतिदिन 1000 रुपए का जुर्माना जगह का बसूलने का जिला प्रशासन अधिकारी होगा। ये नोटिस जिलाधिकारी मुरादाबाद के कार्यालय की तरफ़ से मुरादाबाद की एडीएम फाइनेंस ने जारी किया है।
बता दें 13 जुलाई 1994 कों शासन द्वारा तत्कालीन सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव कों 250 रुपए प्रति माह पर 953.71 वर्गमीटर नजूल की भूमि आवंटित की गई थी जिसका स्वामी उत्तर प्रदेश राज्य और नगर निगम मुरादाबाद के प्रबंधन मे है, लेकिन 2022 मे मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के पश्चात् इस भवन के नामांतरण के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ़ से कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। जिसके चलते समाजवादी पार्टी कों पूर्व मे भी नोटिस जारी किया गया था।
फिलहाल अब मुरादाबाद जिला प्रशासन की तरफ़ से जो फाइनल नोटिस समाजवादी कों किया गया है उसमे इस जगह की जरूरत के लिए लिखा गया है की वर्तमान मे सरकारी योजनाओं हेतु विभाग कों शासकीय भूमियो कों आवश्यकता है और अधिकारियो के आवास की भी आवश्यकता है और ऐसी परिस्थिति मे उक्त भवन की आवश्यकता शासकीय हित मे होने के कारण उक्त भवन कों खाली कराया जाना आवश्यक है जिससे की शासकीय हित मे इसका प्रयोग किया जा सके।
नोटिस मे साफ साफ शव्दो मे समाजवादी पार्टी कों सूचना प्रदान की गई है की भवन कों नोटिस प्राप्ति के 1 माह के अंतर खाली कर उसका कब्ज़ा वाकई कब्ज़ा और दखल जिला प्रशासन कों देकर उसके दखल की प्राप्ति जिला प्रशासन से प्राप्त कर ली जाए,
तो वहीँ सख्त रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन ने इस नोटिस मे साफ कर दिया है की यदि आपने इस नोटिस की पूर्ति नहीं की तो आपके विरुद्ध इस भवन कों रिक्त कराने के लिए सक्षम न्यायलय मे वाद योजित करना पड़ेगा और आपसे 1000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से हर्जा इस्तेमाल भी जिला प्रशासन बसूल करने का जिला प्रशासन अधिकारी होगा। नोटिस संभाल कर रखियेगा ताकि वक्त जरूरत पर न्यायलय मे तलब कराया जा सके।
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 01, 2025 06:46:28Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 1/8/2025
टॉपलाइन । संभल में विवादित जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के मामले में 4 महीने से जेल में बंद विवादित जामा मस्जिद के सदर जफर अली की हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज 4 महीने बाद मुरादाबाद जेल से रिहाई हो गई है ।
मुरादाबाद की जेल से रिहा होने के बाद सदर जफर अली फिल्मी अंदाज में खुली कार में संभल पहुंचे , संभल पहुंचने पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समर्थकों ने सदर जफर अली का भारी स्वागत किया है , मुस्लिम समर्थकों के द्वारा सदर जफर अली को फूल माला पहनाकर कंधों पर बैठाकर शहर में जुलूस भी निकाला गया ।
सदर जफर अली की रिहाई की खुशी में जमकर आतिशबाजी की गई है ,पटाखे छोड़े गए ...हाईकोर्ट से जमानत पर 4 महीने बाद जेल से रिहा हुए सदर जफर अली ने अपनी रिहाई को अल्लाह का करम और कोर्ट पर अपना भरोसा बताया है ।
बाइट .जफर अली , सदर विवादित जामा मस्जिद संभल
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 01, 2025 06:46:19Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
700 वर्ष पुरानी मजार को क्षतिग्रस्त करने के मामले में शराबी युवक की तलाश
पुलिस मौके पर माहौल मैं शांति बनाने का प्रयास
शराबी युवक की तलाश जारी
अराजक तत्वों ने मजार को क्षतिग्रस्त करने का किया प्रयास
अराजक तत्वों ने खान बहादुर बाबा की मजार में लगी जाली को तोड़कर मजार को किया छातिग्रस्त
मजार पर लगे टाइलो को तोड़कर अराजक तत्वों ने फैलाई अराजकता
खान बहादुर बाबा की 700 वर्ष पुरानी बताई जा रही है मजार
सूचना पर सीओ कायमगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल में जुटे
मजार क्षतिग्रस्त की सूचना पर ग्रामीणों की लगी भीड़
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम मटकी शिवरई अचरा मार्ग का मामला
बाइट--खुश्बू खा मौलाना
बाइट--संजय वर्मा क्षेत्राधिकार
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 01, 2025 06:46:11DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़
हरियाणा कैबिनेट की बैठक शुरू
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बैठक जारी।।
बैठक में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर, कृष्ण लाल पंवार, विपुल गोयल, आरती राव , कृष्ण बेदी, महिपाल ढांडा, रणबीर गंगवा और राज्य मंत्री राजेश नागर समेत तमाम मंत्री मौजूद।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 01, 2025 06:46:06Greater Noida, Uttar Pradesh:
2C INPUT
बुलंदशहर के चिंगरावटी में 2018 में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की भीड़ ने हत्या कर दी थी ।इस मामले में बुलंदशहर जिला न्यायालय ने पांच आरोपियों को हत्या का दोषी माना है और बाकी लोगों को दंगा बलवा का दोषी माना है ।इस मामले में आज सजा सुनाई जाएगी ।इसको लेकर सुबोध कुमार की पत्नी रजनी सिंह ने कहा कि कोर्ट जो भी फैसला सुनाएगी, वह सही फैसला होगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए, हमने लंबी लड़ाई लड़ी है, हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि दोषी अगर हाई कोर्ट जाएंगे तो हम भी इस मामले में इंसाफ के लिए अंत तक लड़ाई लड़ेंगे।
वन टू वन -- रजनी सिंह
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 01, 2025 06:46:00Delhi, Delhi:
आज दिल्ली में आपदा प्रबंधन को देखते हुए एक कॉल होती है कि दिल्ली में लगभग 55 जगह पर आपदा प्रहरियों को बुलाया जा रहा है कारण का दिल्ली में अर्थक्वेक अर्थक्वेक की काल के बाद जब विवेक विहार स्थित इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली केंपस पहुंच गया तो वहां फायर कर्मियों को आज का भी सामना करना पड़ा एसडीएम विवेक विहार इस पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे थे जहां पर दिल्ली फायर सर्विस सीआईएसफ दिल्ली पुलिस दिल्ली सिविल डिफेंस बीएसईएस एवं अन्य सभी एजेंसीज में पहुंचकर आपसी समन्वय के साथ इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया जिसमें गुरु गोविंद सिंह यूनिवर्सिटी के लोग भी शामिल थे
0
Report
JPJai Pal
FollowAug 01, 2025 06:45:51Varanasi, Uttar Pradesh:
आईआईटी बीएचयू के एसोसिएट प्रोफेसर की पत्नी ने की सुसाइड.
आईआईटी बीएचयू परिसर में रहने वाले एक एसोसिएट प्रोफेसर की पत्नी ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या.
हरिता चौधरी (43), जो कंप्यूटर साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर रविंद्र चौधरी की पत्नी थीं।
घटना आज सुबह 6 बजे आचार्य गोपाल त्रिपाठी शिक्षक आवासीय परिसर में हुई।
पुलिस के अनुसार, हरिता चौधरी पिछले एक साल से डिप्रेशन से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू कर दी है, फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 01, 2025 06:45:43Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
देसी शराब की दुकान पर आधा दर्जन बदमाशों ने मुंह बांधकर असलहे के बल पर सेल्समैन से मारपीट कर 3 हजार रुपये लेकर फरार, वारदात सीसी कैमरे में कैद।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद है, जहां बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस के लिए चुनौती बन रही है। बीती रात जिले के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत महुला चौकी से मात्र एक किलो मीटर की दुरी पर महुला बाजार में एक देसी शराब की दुकान पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने मुंह बांधकर असलहे के बल पर जबरदस्ती शराब की मांग करने लगे। जब सेल्समैन ने मना किया और दुकान बंद करने लगा, उस दौरान बदमाशों ने खिड़की तोड़ते हुए और असलहे से भयभीत करके मारपीट करते हुए फरार हो गये। यह पूरी वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई है।
V.O. :- इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी पर पीड़ित ने लिखित किया कि घटना के दौरान 3 हजार हजार रूपए लेकर बदमाश चले गये। बताया गया कि विशाल गौड निवासी अंजगरा मसरर्की नैनीजोर थाना रौनापार की देसी शराब की दुकान महुला बाजार के नाम से है। दुकान को रात्रि करीब 10 बजे के आसपास सेल्समैन प्रकाश यादव निवासी सतनारायण की मडई थाना बरहरगंज जिला गोरखपुर का दुकान बंद करने जा रहा था। उस दौरान आधा दर्जन की संख्या में मुंह बांधकर असलहा लिए बदमाश पहुंचे और जबरदस्ती शराब की मांग करने लगे सेल्समैन ने मना किया और दुकान बंद करने लगा इस दौरान बदमाशों ने खिड़की तोड़ते हुए और असलहे से भयभीत करके मारपीट करते हुए फरार हो गए। आरोप है कि उस दौरान बदमाशों ने सीसी टीवी का कैमरा को तोड़कर 3 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल में जुटी।
Bite :- 1. विशाल गौड, दुकान मालिक
2. प्रकाश यादव, सेल्समैन
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 01, 2025 06:45:38Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0108ZUP_FZB_SCROLL_R)
Date--01/08/2025
न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद
फिरोजाबाद - जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव निजामपुर गढूंमा में दो पक्षों में मारपीट, जमकर हुआ पथराव।
फिरोजाबाद -- जिले के नारखी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोडर में बाइक सवार को रौंदा, हादसे में तीन की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया तीनों से अधिक जाम।
फिरोजाबाद -- जिले के मेडिकल कालेज में डायलिसिस इंचार्ज ने स्टाफ के साथ मिलकर गार्ड को पीटा।
फिरोजाबाद -- जिले में देर रात पहुंचा पूर्व विधायक की बेटी का शव, डेढ़ वर्षीय बच्चे ने दी मुखाग्नि।
फिरोजाबाद -- जिले में शासन की सख्ती के बाद बगैर मान्यता के चल रहे चार विद्यालय सीज।
फिरोजाबाद -- जिले में 85 स्कूलों में 123 अध्यापक ज्यादा, किया जाएगा समायोजन।
फिरोजाबाद--
फिरोजाबाद- डीएम ने एका, अरांव और जसराना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चार्जशीट।
फिरोजाबाद - जिले में स्थित चूड़ी कारखानों में अब मजदूरों पर रहेगी सीसीटीवी की नजर।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowAug 01, 2025 06:45:32Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
0108ZDN_KTH_TRAIN_R
कैथल में रिटायर्ड पुलिसकर्मी की ट्रेन के आगे कूदकर दर्दनाक खुदकुशी, इलाके में शोक की लहर
एंकर : कैथल शहर में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने करनाल रोड स्थित रेलवे फाटक पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान हुड्डा सेक्टर-18 निवासी कृष्ण दहिया (65 वर्ष) के रूप में हुई, जो हरियाणा पुलिस से रिटायर थे। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल पैदा कर दिया।
घटना का विवरण
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कृष्ण दहिया गुरुवार सुबह करीब 6 बजे अपनी सफेद स्कूटी पर घर से निकले। वह सीधे करनाल रोड के रेलवे फाटक पर पहुंचे और वहां से गुजर रही ट्रेन के सामने कूद गए। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया, जबकि स्कूटी और अन्य सामान को पुलिस ने कब्जे में लिया।पुलिस जांच शुरू,
सुसाइड नोट नहीं मिला
सिविल लाइन थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।स्थानीय लोगों में शोक, था शांत स्वभाव
बाइट: इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, एसएचओ सिविल लाइन थाना
बाइट: राहगीर
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 01, 2025 06:45:23Ghaziabad, Uttar Pradesh:
।
गाजियाबाद की सड़कों पर अचानक अफरा-तफरी मच गई जब एक बिल्डिंग से तेजी से काला धुआं निकलने लगा, सायरनों की गूंज से पूरा इलाका कांप उठा और लोग चीखते-चिल्लाते बाहर भागते नजर आए। हवा में जैसे ही खतरे की गंध फैली, फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर दौड़ीं और स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सायरन बजाते हुए पहुंच गई। चारों ओर ऐसा माहौल बन गया मानो शहर पर कोई बड़ा कहर टूट पड़ा हो।
इसी बीच कुछ लोग घबराकर ऊपरी मंजिलों से छलांग लगाने लगे, लेकिन वहां मौजूद वॉलंटियर टीम ने मौके की नज़ाकत समझते हुए जाल फैलाकर लोगों की जान बचाई। फायर टीम ने आग बुझाने के लिए दमकल की धारें छोड़ीं, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायल और बेहोश लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भेजा।
लेकिन रुकिए... ये कोई असली हादसा नहीं था — बल्कि एक हाई-इंटेंसिटी मॉकड्रिल थी, जो गाजियाबाद प्रशासन द्वारा भूकंप, आग और गैस रिसाव जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारियों को जांचने के लिए की गई थी।
इस मॉकड्रिल में आपदा प्रबंधन के हर पहलू को परखा गया — कैसे वक्त पर टीमें पहुंचती हैं, कैसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाता है और कैसे जान बचाने की रफ्तार को बढ़ाया जा सकता है। सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने इस लाइव अभ्यास को किसी फिल्मी सीन से कम नहीं माना।
प्रशासनिक अधिकारीयो ने बताया कि इस तरह की मॉकड्रिल न केवल सरकारी मशीनरी को अलर्ट रखती है बल्कि आम लोगों को भी आपदा के वक्त समझदारी से काम लेने की सीख देती है।
बाइट - अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद (चश्मा लगाए)
बाइट - अजीत सिंह, एसडीएम मोदीनगर
बाइट - अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowAug 01, 2025 06:45:07Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - में मॉक ड्रील
भूकंप और रसायनिक घटनाओं के दौरान कैसे करे बचाव पर मॉक ड्रील
गुरूग्राम में 5 जगहों पर कि गईं मॉक ड्रील
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नगर निगम, जिला प्रशासन, दमकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस,सिविल डिफेन्स और स्वयंसेवकों के बीच ताल मेल बनाने को लेकर मॉक ड्रील
उद्योग, शॉपिंग सेंटर, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र पर कि गईं मॉक ड्रील
राहत बचाव के लिए सभी संसाधनों को किया गया एक्टिव
एंकर
गुरुग्राम में आज अभियान सुरक्षा चक्र के तहत मॉक ड्रील की गई इस मॉक ड्रिल के मार्फत अलग-अलग जगह पर भूकंप और रासायनिक घटनाओं के दौरान किस तरह से बचाव किया जाए इसको लेकर अभ्यास किया गया.. गुरुग्राम के देवीलाल स्टेडियम में कंट्रोल रूम बनाया गया और ड्रोन के द्वारा पुरी अभ्यास केन्द्रो पर निगरानी भी रखी गई.. इस मॉडल का मुख्य उद्देश्य सभी विभाग और स्वयंसेवको के बीच तालमेल बनाने के लिए किया गया था जिसमें भूकंप के बाद जो स्थिति उत्पन्न होती है उनसे किस तरह से निपट जाए और एक साथ नगर निगम जिला प्रशासन पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ दमकल विभाग इस सभी टीमें मिलकर ऐसी परिस्थितियों में काम कर सके.. गुरुग्राम किस सेक्टर 31 पोलो क्लिनिक,स्टार मॉल, स्कूल और औद्योगिक क्षेत्र में मॉक ड्रील कि गई जिसमें कुल पांच जगहों को सुनिश्चित किया गया था..
वॉक थ्रू - देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 01, 2025 06:34:13Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी में जानकी मंदिर भूमि पूजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। 8 अगस्त को सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जानकी मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। भूमि पूजन के उपरांत पुनौरा धाम परिसर में श्रद्धालु समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के कोने कोने से साधु संतों का आगमन होने जा रहा है। इसको लेकर आज से निमंत्रण भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर में आज नगर विधायक मिथिलेश कुमार और बीजेपी जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अक्षत तुलसी भेंट कर निमंत्रण देने का कार्य शुरू कर दिया है। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु समागम में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की जा रही है।
बाइट - मनीष कुमार गुप्ता बीजेपी जिलाध्यक्ष
1
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 01, 2025 06:34:04DMC, Chandigarh:
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
आज होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में सुबह 11:00 बजे सचिवालय में होगी बैठक
बैठक में सभी मंत्री रहेंगे मौजूद
*कैबिनेट बैठक के लिए 18 एजेंडें तय किए गए हैं*
महिला एवं बाल विकास विभाग ग्रुप बी सेवा नियम 1997 में संशोधन
हरियाणा सिख गुरूद्वारा (प्रबंधन) अधिनियम 2014 में संशोधन
हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास के अंतर्गत स्क्रुटनी फीस, लाइसेंस फीस, स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट चार्जेस में बढ़ोतरी संबंधित विषय
विकास योजनाओं के आवासीय क्षेत्र में नर्सिंग होम स्थापित करने के संबंध में नीति
राजस्व रास्तों से संबंधित सुख सुविधा अधिकार प्रदान करने की नीति
हरियाणा विधानसभा ( सदस्य चिकित्सा सुविधा) नियम 1988 में संशोधन
हरियाणा जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण नियम 2025 को अधिसूचित करवाने संबंधित
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम को दिए जाने वाले ऋण की गारंटी सीमा 25 करोड़ से बढ़कर 35 करोड रुपए करने संबंधित
हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन अधिनियम 1975 की धारा 91 के अंतर्गत समय-समय पर संशोधित की गई किफायती आवास योजना 2013 में संशोधन
औद्योगिक / कृषि क्षेत्र में औद्योगिक कॉलोनी के विकास के लिए औद्योगिक लाइसेंस नीति में संशोधन
एग्रो मॉल पंचकूला के आवंटियों की शिकायतों का निवारण
एटीएफ पर VAT को युक्ति संगत बनाने संबंधित
*इन 18 एजेंडों के अलावा कुछ एजेंडें कैबिनेट बैठक में मौके पर भी रखें जा सकते हैं*
21 अगस्त के करीब हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो सकता है। मानसून सत्र की तारीखों पर आज कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम ( HKRN) के तहत लगे कर्मचारियों के लिए SOP पर चर्चा हो सकती है
लाडो लक्ष्मी योजना, माइनिंग विभाग से जुड़े विषय पर चर्चा हो सकती है
2
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 01, 2025 06:33:51Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। बरेली में आवारा सांडों का आतंक, सड़क पर दो सांडों की लड़ाई की भेंट चढ़ी सड़क किनारे लगी चाय की दुकान, सांडों की लड़ाई में तहस नहस हुई चाय की दुकान, गनीमत रही कि कोई भी जनहानि इसमें नहीं हुई,चाय की दुकान में बैठे लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान, सांडों की लड़ाई की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र की घटना,
4
Report