Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
सोपोर फल मंडी पर हाईवे ब्लॉकेज: करोड़ों का नुकसान, ट्रक फंसे
WMWaqar Manzoor
Sept 13, 2025 06:32:34
Ganderbal,
Sopore, Sept 13: A peaceful protest was held at Asia’s second-largest fruit mandi in Sopore on Saturday against the blockade of the Jammu-Srinagar National Highway due to fresh landslides at several places. President of the Sopore Fruit Mandi, Fayaz Ahmad Malik, while talking to media he expressed concern over the crisis. He said thousands of fruit-laden trucks remain stranded on the highway, causing estimated losses of ₹1,000 to ₹1,200 crore. Malik urged the authorities to immediately clear the route and allow traffic movement toward Jammu to prevent further damage to the perishable produce. Appealing to Lieutenant Governor Manoj Sinha, he requested a two-day traffic clearance window exclusively for trucks carrying fruit. He also stressed the urgent need to restore train services from Sopore, pointing out that the region is a major hub for fruit and agricultural exports. Malik added that growers have already faced severe financial losses this season due to repeated transportation disruptions.
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAjay Dubey
Sept 13, 2025 10:45:25
Singrauli, Madhya Pradesh:एंकर.....सिंगरौली। जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र में कबाड़ का अवैध धंधा तेजी से फैलता जा रहा है। आलम यह है कि इस कारोबार की आड़ में इलाके के बच्चे और युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और चोरी-चकारी से लेकर गंभीर अपराधों की राह पकड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाने के पीछे ही कबाड़ की कई दुकानें धड़ल्ले से संचालित हो रही हैं। इन दुकानों में चोरी का सामान तक खरीदा-बेचा जाता है। कई बार पुलिस ने जिले के अलग-अलग कबाड़ दुकानों से चोरी का माल बरामद भी किया, लेकिन विंध्यनगर थाना के पीछे चल रहे इस कारोबार पर आज तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। यही वजह है कि लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस की चुप्पी के पीछे वजह क्या है। ग्रीनहाट बस्ती के लोगों का कहना है कि कबाड़ कारोबार ने यहां का माहौल बिगाड़ दिया है। छोटे-छोटे बच्चे पाइप और लोहे की चोरी कर कबाड़ दुकानों में बेच रहे हैं। यहां तक कि एनटीपीसी की पाइपलाइन तक काटकर कबाड़ियों को बेची जा रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस धंधे की वजह से नाबालिग बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं। लोग बताते हैं कि इलाके में गांजा, हेरोइन और अन्य ड्रग्स आसानी से पहुंच रहे हैं और कबाड़ दुकानों की आड़ में इनका गोरखधंधा भी पनप रहा है। हालांकि, इस पूरे मामले पर सीएसपी पन्नू परस्ते का कहना है कि पुलिस समय-समय पर अभियान चलाकर कबाड़ कारोबारियों पर कार्रवाई करती रही है। थाने के पीछे चल रहे इस धंधे की भी संवेदनशीलता से जांच कराई जाएगी। अगर बिना बिल का लोहा या अवैध सामान मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इलाके के लोगों के बीच यही सवाल गूंज रहा है कि पुलिस का आश्वासन हकीकत में कब बदलेगा और आखिर कब तक यह अवैध कारोबार बच्चों और युवाओं को नशे और अपराध की राह पर धकेलता रहेगा। बाइट रहवासी, बाइट पुन्नू परस्ते सीएसपी सिंगरौली
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Sept 13, 2025 10:40:48
Harda, Madhya Pradesh:स्लग - मरने के बाद अर्थी बनाने तक कि जगह नही एंकर - मनुष्य जीने के लिए हाड़ तौड़ मेहनत कर सुखी जीवन जीना ओर मारने के बाद 2 गज जमीन की चाहत रखता है लेकिन मारने के बाद अगर वही 2 गज जमीन न मिले तो परिजनों पर ओर मरने वाले कि आत्मा क्या कहती होगी यह हम सोच भी नही सकते वीओ - दरअसल हरदा जिला मुख्यालय की विकास नगर कालोनी के निवासी राकेश राठौर के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस राठौर की ऑटो पलटने से मौत हो गई जिसके पोस्टमार्टम के बाद शव को राकेश के घर लेजाया जा रहा था लेकिन राठौर के घर जाने वाले रास्ते की हालत इतनी खराब है कि शव घर तक ले जाना दूभर हो गया कालोनी वासियों ने चंदा कर पुराने मकान का मलवा डलवाकर ओर सेंटिन की प्लेटें रास्ते मे बिछाकर बड़ी मुश्किल से लोंगो ने शव को घर तक पहुचाया लेकिन शव तो जैसे तैसे घर पहुँच गया लेकिन अंतिम यात्रा के लिए अर्थी बनाने की जगह नही थी कि बाहर सड़क पर परिजन ओर रिश्तेदार अर्थी बना सके जिसके लिए फिर चंदा किया गया और घर के सामने सड़क पर मुरम ओर मलवा डलवाकर अर्थी बनाई गई और जैसे तैसे शव का अंतिम संस्कार किया गया वीओ 2 हरदा जिले की कालोनियों का यह हाल है कि निकलने के लिए सड़क नही है निस्तार के पानी निकालने के लिए नालियां नही है खाली प्लाटों में वर्षा का पानी भरा है जिससे बीमारियां फेल रही है और नगर पंचायत कोई काम नही करवा रही है बस अवैध कालोनी होने और कानून का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेती है और ज्यादा शिकायत करो तो जनप्रतिनिधि धमकाने लगते है मृतक प्रिंस राठौर के पिता राकेश राठौर ने नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया से वार्ड में व्याप्त गंदगी की शिकायत की थी तब अध्यक्ष पति राजू कमेडिया ने राकेश को धमकाते हुए कहा था कि तझे ज्यादा नेतागिरी आती है ज्यादा नेतागिरी दिखाएगा तो तेरे घर मे पानी भर दूंगा तेरा घर तुड़वा दूंगा बाइट1 - राकेश राठौर मृतक का पिता बाइट2 - महेश कालोनीवासी बाइट3- कमलेश पाटीदार, CmO नपा हरदा
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 10:40:36
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Sept 13, 2025 10:39:33
Pendra, Chhattisgarh:दुर्गेश सिंह बिसेन / Zee मीडिया / पेंड्रा / स्लग लाइटिंग / 13-9-25 एंकर -आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ट्रैक्टर मालिक समेत 1 मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है,,दोनो कल शाम ट्रेक्टर में रेत भरने के लिए सोननदी गए हुए थे उसी दौरान मौसम बिगड़ा और बारिश जारी हो गई बचने के लिए दोनो पेड़ के नीचे पहुचे तभी जोरदार गर्जना हुई और आकाशीय बिजली की चपेट में दोनो आ गए और मौके पर ही दोनो की दुःखद मौत हो गई,, पूरी रात परिजन दोनों को ढूंढते रहे, पेंड्रा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।। पेंड्रा थाना क्षेत्र के सिलपहरी माल टोला में सोननदी से रेत लेने ट्रैक्टर में गए कमलेश प्रजापति और वंदना बाई दोनोआकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और दोनो की मौके पर ही मौत हो गई ,,कल शाम को कमलेश और वंदना ट्रैक्टर से सोननदी पहुचे और रेत भर रहे थे पर अचानक मौसम बिगड़ने लगा और देखते ही देखते तेज गर्जना होने लगी जिसके बाद ट्रैक्टर सड़क पर छोड़कर दोनो पास के एक पेड़ के नीचे बारिश से बचने को पहुचे पर उसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और कमलेश प्रजापति,और वंदना बाई दोनो उसकी चपेट में आ गए और दोनो की मौके पर ही दुखद मौत हो गई,,दोनो के शरीर मे झुलसने के भी निशान देखे गए है,,परिजनों की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है कमलेश प्रजापति अडी गांव का रहने वाला है जबकि वंदना बाई mp के करंजिया की रहने वाली है और मझगवां गांव में अपने रिश्तेदार के घर रहकर रोजी मजदुरी करती थी,,फिलहाल शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।।। बाइट जानकी वाकरे परिजन बाइट राधे लाल प्रजापति परिजन
3
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 13, 2025 10:39:19
Gonda, Uttar Pradesh:ये इनपुट शाम सात बजे के बुलेटिन के लिये है 1209ZUP_GND_CMO_BAYAN_R1 वीओ- वही गोंडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है अस्पताल को सील कर दिया गया है। विस्तृत जांच और कार्रवाई के लिए एडिशनल सीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम गठित की गई है। भाजपा कार्यालय के पास एसवीएस प्राइवेट नर्सिंग होम बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। जहां पर कल फोन के माध्यम से जानकारी मिली थी कि दो बच्चों की मौत हो चुकी है मेरे द्वारा डॉक्टरों की टीम मौके पर जांच के लिए भेजी गई थी। जांच टीम को मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला भवन स्वामी और संचालक की भी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। एक मृत बच्चे को लेकर उसका पिता बाहर खड़ा हुआ था और एक बच्चे की अंदर NICU में मौत हो चुकी थी। मौके पर जो नर्सिंग स्टाफ मौजूद थी उसने अपना नाम बताने से मना कर दिया था NICU में ताला लगाकर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल को सील कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी कठोर से कठोर की जाएगी अगर कोई मरीज वहां पर भेज रहा था तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बाइट- डॉ. रश्मि वर्मा- मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा। वीओ- वहीं मोहित कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी की डिलीवरी थी जिला महिला अस्पताल में लेकर आया था। जहां मेरी पत्नी को लड़का हुआ था अंदर जब मेरे बच्चे को चेक किया गया तो डॉक्टर परवेज इकबाल खान ने बताया गया कि गंदा पानी पी लिया है। मैं इसके बाद बाहर तो हमें एक व्यक्ति ने बताया जिससे मैं नहीं पहचानता डॉ.परवेज इकबाल खान की अस्पताल है वहां लेकर के जाओ बढ़िया अस्पताल है बच्चा ठीक हो जाएगा। इसके बाद मैं डॉक्टर परवेज इकबाल खान के अस्पताल में लेकर भाजपा कार्यालय के पास गए जहां पर बोर्ड नही लगा था वहां दिखाया। वहां पर डॉ.परवेज इकबाल खान ने मेरे बच्चे को देखा उन्होंने कहा कि फिर जमा कर दो इसके बाद मैंने 1 हजार रुपए फीस जमा कर दिया। लगातार बोलते रहे कि बच्चा ठीक हो जाएगा चौथा दिन हमसे बोले कि बच्चा खत्म हो गया है। जब मैं बच्चा लेने गया तो मुझसे कहा गया की 49000 जमा कर दो फिर अपने बच्चों को लेकर के जाना। मैं डॉक्टर से पूछा कि हमारा बच्चा क्यों मर गया तो डॉक्टर ने कहा कि मैं नहीं जानता पैसा वहां पर डॉक्टर के स्टाफ ने मांगा था। डॉ.परवेज इकबाल खान जिला महिला अस्पताल में काम करते हैं यह अस्पताल उन्हें द्वारा चलाए जा रहा था। फिर मैं इसके बाद डायल 112 बुला करके पुलिस कर्मियों को बुलाया जब वह लोग अंदर गए तो उन्होंने मुझे बच्चा दिया है कहे कि लेकर जाओ। मैं यहां डीएम के यहां एप्पलीकेशन देने आया हूँ मुझे इंसाफ चाहिए। दिन में तीन बार देखने के लिए बच्चों को डॉक्टर परवेज इकबाल खान आते थे। बाइट- मोहित कुमार- पीड़ित। वीओ- वहीं पूरे मामले को लेकर के करनैलगंज से भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा कि बहुत ही शर्मनाक बयान है गोंडा सीएमओ का हमारी सरकार कार्यवाही करेगी और अति शीघ्र कार्रवाई होगी। बाइट- अजय सिंह- विधायक करनैलगंज। Visual
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Sept 13, 2025 10:39:06
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 13, 2025 10:38:54
Raipur, Chhattisgarh:रायपुर के निजी होटल में डेंटल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के साथ ही बड़ी तादाद में दांत के डॉक्टर मौजूद रहें. कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए स्वस्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि बस्तर के दूरस्थ क्षेत्र में इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को लेकर सरकार का बड़ा फैसला. जल्द फिर से शुरू होगा बाइक एम्बुलेंस. इमरजेंसी में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में मिलेगी सहूलियत. वहीं डेंटल कॉन्फ्रेंस के मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी के अधिकांश काम पूरा किए हैं. प्रदेश के जीएसडीपी लगातार बढ़ रहा है. मेडिकल कॉलेज की संख्या 1 से बढ़कर प्रदेश में 15 हो चुका है. आयुष्मान योजना का फायदा भी लोगों को मिल रहा है बाईट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ बाईट- श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़.....
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 13, 2025 10:38:30
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 13, 2025 10:38:20
Sawai Madhopur, Rajasthan:assembly-Sawai Madhopur informar-Rashid mobile9413816529 district-Sawai Madhopur एंकर- मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के समीप भूखा रोड स्थित काला डगरे के बंधे में 2 दिन से लापता 55 वर्षीय अधेड़ रामसिंह गुर्जर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां बंधें में शव तैरता देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया जहां मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मृतक रामसिंह गुर्जर कल सुबह भैंस चराने के लिए गया था देर शाम को भैंस वापिस घर आ गई परंतु रामसिंह घर नहीं आया परिजनों ने रामसिंह को आसपास काफी तलाश किया परंतु उसका कोई पता नहीं चला आज ग्रामीणों को भूखा रोड स्थित काला डगरा के बंधे में रामसिंह का शव तैरता मिला जहां ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द दिया वहीं मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 13, 2025 10:37:15
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार को शुरू हुई। दो दिन की भर्ती परीक्षाओं में 37 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है। शनिवार को दोपहर की पारी में परीक्षा शुरू हुई। इसके लिए 28 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें साढ़े नौ हजार अभ्यर्थी शामिल हों रहे हैं। रविवार को दो पारियों में परीक्षा होगी। बाहरी जिलों से अभ्यर्थियों के आने और बाहर जाने के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने 25 अतिरिक्त बसें लगाई हैं। रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। नोडल अधिकारी एडीसीपी धन्नाराम ने बताया कि शनिवार को 28 सेंटरों पर दोपहर 3 से 5 बजे परीक्षा हो रही है। रविवार को 43 सेंटर पर दो पारियों सुबह 10 से 12 व दोपहर 3 से 5 बजे परीक्षा होगी। दोनों ही पारियों में 14-14 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। वॉक थ्रू राकेश भारद्वाज जी राजस्थान
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Sept 13, 2025 10:37:09
Sirsa, Haryana:एंकर रीड- ब्यूटीपार्लर का काम दिलवाने के बहाने फतेहाबाद से लाकर नाबालिग कशोरी को 10 हजार रूपये में बेचे जाने को सनसनीखेज मामला सामने आया है। खरीददार युवक ने किशोरी को बरनाला रोड स्थित होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी को बेचने वाली महिला पूजा ने युवक को ब्लैकमेल करने के लिए षड़यंत्र रचा। महिला अपने साथी के साथ किशोरी को लेकर महिला थाने पहुंची और खरीददार युवक पर किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। महिला को किशोरी को खुद की बेटी बताया और महिला थाना में शिकायत दी। पुलिस को महिला की बातों पर संदेह हुआ तो किशोरी से अकेले में बातचीत की गई। पूछताछ में किशोरी से सारे मामले का खुलासा किया। उसने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर का सामान लेने के लिए हिसार गई थी। वह फतेहाबाद की रहने वाली है। हिसार में उसकी मुलाकात पूजा से हुई जो वहां मसाज सेंटर चलाती थी। पूजा ने किशोरी को ब्यूटी पार्लर का काम दिलवाने का झांसा दिया। महिला मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गिरोह चलाती है। कुछ समय पूर्व वह हिसार से सिरसा के मेला ग्राउंड में आकर रहने लगी। यहीं एक युवक ने महिला को अविवाहित युवती दिलवाने का प्रस्ताव रखा। दोनों में सौदा 10 हजार रूपये में तय हो गया। महिला पूजा ने फतेहाबाद में रहने वाली किशोरी से संपर्क किया और उसे ब्यूटी पार्लर का काम दिलवाने का झांसा दिया। किशोरी उसके झांसे में आ गई। इसके बाद महिला पूजा अपने एक साथी सहित युवक को लेकर फतेहाबाद में पहुंची। फतेहाबाद ये गाड़ी में किशोरी को साथ लेकर सिरसा आई। यहां युवक किशोरी को बरनाला रोड स्थित होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने किशोरी के बयानों के आधार पर महिला, उसके साथी व दुष्कर्म करने वाले युवक को काबू कर लिया। आज तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वाॅयस01-डीएसपी राजेश कुमार ने महिला थाना में पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में किशोरी के बयानों पर दुष्कर्मी युवक, बेचने वाली महिला व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बाईट-राजेश कुमार, डीएसपी, सिरसा।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 13, 2025 10:36:09
Jaipur, Rajasthan:SOG के फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के खुलासे के बाद कई विभागों में हलचल तेज,जेईएन संयुक्त भर्ती की होगी जांच आशीष चौहान जयपुर-SOG के फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के खुलासे के बाद कई विभागों में हलचल तेज है.फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र मामले में अभी और लोक सेवकों पर गाज गिर सकती है.हाल ही में मुख्य सचिव ने सभी विभागों में दिव्यांग लोक सेवकों की जांच के आदेश निकाले थे,जिसका असर अब विभागों में होने लगा है.पंचायतीराज विभाग लगे JEN संयुक्त सीधी भर्ती 2024 में दिव्यांगों की जांच के आदेश जारी किए है.15 सितंबर को दिव्यांग लोकसेवकों से दस्तावेज मंगवाए है.ये दिव्यांगजन मेडिकल जांच के लिए नहीं पहुंचे तो अपात्र माना जाएगा.SOG ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाले 29 लोक सेवकों के लिए बड़ा खुलासा किया था,जिसमें मेडिकल करवाया तो फर्जी दिव्यांगजनों की सच्चाई सामने आ गई. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में attched है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top