Back
आजमगढ़ में युवक का शराब के नशे में पुलिस के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा!
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 04, 2025 10:04:24
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
शहर कोतवाली क्षेत्र में चौक के समीप शराब के नशे में युवक ने पुलिस के साथ किया हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में चौक के समीप शराब के नशे में दबंग युवकों द्वारा राहगीर से विवाद के दौरान पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ भी विवाद कर बदसलूकी करते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
V.O. :- यह वीडियो कल देर शाम का बताया जा रहा है, जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के चौक के पास 112 नंबर पीआरबी के सिपाही रहे। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पीआरबी के पुलिस कर्मियों के साथ दबंग युवक नशे की हालत में सड़क पर गंदी-गंदी गाली देते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा है। जहां पुलिस कर्मी उसे पकड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बारे में एसपी सिटी ने बताया कि यह घटना थाना कोतवाली क्षेत्र चौक की है। जहां पर दो पहिया पीआरबी जवान थाना कंधरापुर के जो पेट्रोल लेने के लिए हर्रा की चुंगी गये हुवे थे, रास्ते में लौटते समय तीन अज्ञात व्यक्ति एक राहगीर से विवाद कर रहे थे। उस राहगीर द्वारा मदद के लिए पुलिस को पुकारा, आवाज सुनकर पीआरबी के जवान पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। वह तीनों अज्ञात व्यक्ति पीआरबी कर्मचारियों के साथ भी वाद-विवाद में हाथापाई और अभद्रता करने लगे। इस संबंध में पीआरबी के कर्मचारियों की तरफ से तहरीर दी गई है। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Bite :- मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर आजमगढ़
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 04, 2025 13:50:10Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। जुलाई महीने में चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिले से लापता और अपहृत 151 बच्चों को पुलिस टीमों ने देशभर के अलग-अलग राज्यों से बरामद कर परिजनों से मिलाया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में बिलासपुर जिले ने पूरे राज्य में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उदाहरण पेश किया है।अभियान की शुरुआत से पहले जिले के जिम्मेदार अफसरों ने लंबित मामलों की समीक्षा की और प्रत्येक केस की संवेदनशीलता से विवेचना के निर्देश दिए गए। तकनीकी साधनों के साथ मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया, जिससे कई बच्चों की मौजूदगी दूसरे राज्यों में ट्रेस हुई। इसके बाद अलग-अलग टीमों का गठन कर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में रवाना किया गया, जहां से बच्चों को दस्तयाब कर सकुशल वापस लाया गया।इस अभियान के जरिए कई ऐसे बच्चे जो 6 से 9 सालों से लापता थे, अपने परिवारों से फिर मिल पाए। परिजनों के चेहरे पर भावुक कर देने वाली मुस्कान देखने को मिली और उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया। वहीं इस उत्कृष्ट कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और टीमों को नगद इनाम देने की घोषणा भी की गई है। बता दें कि इसके पहले जून माह में चलाए गए ऑपरेशन तलाश में भी बिलासपुर जिले ने 1056 गुम महिला-पुरुषों को ढूंढ कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया था....
बाइट–रजनेश सिंह
SSP बिलासपुर
0
Report
DBDURGESH BISEN
FollowAug 04, 2025 13:50:04Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेंड्रा / स्लग मंत्री / 4- 8- 25
एंकर - प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साहब आज पेंड्रा दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा एवं अटल चबूतरे का अनावरण एवं लोकार्पण किया, इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने पेंड्रा नगर पंचायत में 2 करोड़ 36 लख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया साथ ही 3 करोड रुपए के विकास कार्यों के लिए राशि भी स्वीकृत की, उन्होंने घोषणा करी की बहु प्रतीक्षित पेंड्रा बाईपास के प्राक्कलन का पुनरावलोकन चल रहा है शीघ्र ही इस पर भी काम होगा... जिले के बच्चों के कंपटीशन एग्जाम के लिए पेंड्रा नगर पालिका को 4 करोड रुपए के नालंदा परिसर की सर्व सुविधा युक्त लाइब्रेरी की स्वीकृति भी प्रदान की गई है...
नगर पालिका बनने के बाद पहले दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री का पंद्र नगर पालिका क्षेत्र में अतिथि स्वागत किया गया उसके बाद उन्हें लड्डुओं से तौला गया,
मंचीय कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का निर्माण स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की दूर दृष्टि से ही हुआ था इसलिए हमने ही बनाया है और हम ही सवारेंगे, बरसात के बाद पूरे प्रदेश में सभी जगह सड़कों के मरम्मत का काम होगा, नई सड़क बनाई जाएगी जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, कार्यक्रम की बाद प्रदेश में 400 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना में बड़ा फेरबदल करते हुए 100 यूनिट मुफ्त बिजली करने की घोषणा पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह सरकार का बड़ा कदम है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूर्य घर योजना हमने चलाई है , ताकि लोग अपने घरों में बिजली का उत्पादन करें, लोग हाफ नहीं मुफ्त में बिजली पाएं और उससे लाभ भी कमाएं....
राहुल गांधी के सी पर किए गए टिप्पणी के बाद सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार पर कहां की यह तो कांग्रेस और विपक्ष की आदत बन गई है देश के संवैधानिक संस्थाओं एवं सेना पर प्रश्न चिन्ह उठाना, सेना के शौर्य को नमन करने एवं बधाई देने के बजाय उसकी आलोचना करना उचित नहीं है इसी तरह वे चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं और जब चुनाव आयोग उन्हें बुलाता है तो जवाब देने जाते नहीं है, वे संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने, सेना को नमन करने के बजाय उन्हें निराश करने , उनके हौसले के तोड़ने का काम कर रहे हैं जो उचित नहीं है....
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी रखने के मामले पर भी उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने संज्ञान लिया है निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी....
बाइट - अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 04, 2025 13:49:46Ratlam, Madhya Pradesh:
सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार को रतलाम पूरी तरह शिवमय हो उठा। शहर के प्रमुख शिवालयों से शाही सवारियाँ, गाजे-बाजे और मनमोहक झाँकियों के साथ निकलीं।
प्राचीन गड़ कैलाश मंदिर से निकली सवारी में केबिनेट मंत्री चेतन काश्यप ने भगवान गड़ कैलाश की पालकी स्वयं उठाई और भक्ति भाव से शामिल हुए। कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी अमित कुमार ने भी श्रद्धा से पालकी उठाकर शाही सवारी का सम्मान बढ़ाया।
धराड़ महाँकाल मंदिर से निकली शाही सवारी की अगुवाई बेटियों ने की, जो घोड़े पर सवार होकर धर्म ध्वजा लेकर चलीं। बेटियों की यह भागीदारी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
वहीं बिलपांक स्थित प्राचीन विरुपाक्ष महादेव मंदिर से निकली सवारी में ''भूतों की टोली'' ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा — विविध वेशभूषा और भक्ति में रंगी टोली ने वातावरण को अलौकिक बना दिया।
सावन के इस पावन अवसर पर रतलाम में आस्था, संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। शिवभक्तों की भारी भीड़, घंटियों की गूंज और हर-हर महादेव के जयघोष से शहर शिवमय हो उठा।
WT_SHAHI_SAWARI_R. MP4
1
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 04, 2025 13:49:20Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
OPEN PTC- बागपत में लव जिहाद और जेल से धर्मांतरण करने का दवाब बनाने का मामला सामने आया है
CLOSE PTC- पुलिस ने आरोपी फानू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है...और मामले की जांच में जुट गई है
4
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 04, 2025 13:49:13Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 0408JALG_MIDC_POLICE_ACTION
Assigned by -
Date-04 -08-25
File _VDO 4Photo
Byte -
जळगावात लिफ्ट देण्याच्या बहाण्याने चारचाकी वाहनात बसून वृद्धाचे 25 हजार लांबविणाऱ्या दोन चोरट्यांना एमआयडीसी पोलिसांनी अटक केली आहे..
अटकेतील चोरट्यांकडून 25 हजार रुपये रोख तसेच चारचाकी वाहन हस्तगत करण्यात आले आहे....
अर्शद शेख रज्जाक शेख व अताउर रेहमान मोहम्मद शकील असे अटकेतील दोघांचे नाव आहे...
जळगावात कालिंका माता मंदिर परिसरातून 70 वर्षीय वृद्धाला लिफ्ट देण्याच्या बहाण्याने चार चाकीमध्ये बसून त्याचे कडील 25 हजार रुपये लांबवण्याची घटना घडली होती...
याप्रकरणी एमआयडीसी पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल झाल्यानंतर गुन्ह्याचा पोलिसांनी उलगडा केला असून दोघांना अटक केली आहे..
2
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 04, 2025 13:49:07Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ एसीबी टीम ने भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए झालावाड़ नगर परिषद के एक एलडीसी और उसके दलाल को 30 हजार रुपए रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों ट्रेप किया है। पूछताछ में यह रिश्वत नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला के कहने पर लेना बताया गया। परिवादी के अनुसार उसकी कृषि भूमि को पर्यटन इकाई भवन होटल में कन्वर्ट करवाने की एवज में मांगी गई थी।
मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी चौकी की एएसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि एक परिवादी द्वारा शिकायत मिली थी, कि उसकी मुंडेरी गांव स्थित भूमि को होटल में कन्वर्ट करवाने हेतु नगर परिषद में बीते 4 वर्षों से फाइल लगी हुई है। आयुक्त द्वारा फाइल पर साइन हो चुके, लेकिन सभापति द्वारा उसे पर साइन करने की एवज में 50 हजार रुपए की राशि मांगी गई। बाद में उसके द्वारा 30 हजार राशि देना तय हुआ। सभापति द्वारा नगर परिषद के एलडीसी आकाश कलोसिया से मिलने के लिए कहा गया। आकाश कलोसिया ने रिश्वत राशि नगर परिषद से कुछ दूर स्थित एक टेंट हाउस संचालक को देने को कहा।
परिवादी द्वारा रिश्वत राशि टेंट हाउस संचालक अजय कुमार को देते ही एसीबी टीम ने उसे तथा नगर परिषद के एलडीसी आकाश कलोसिया को रंगे हाथों ट्रैप कर लिया।
एसीबी टीम द्वारा आरोपी एलडीसी के कार्यालय, बैंक खातों व आवास की भी तलाशी की जा रही।
उधर एसीबी द्वारा नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला को भी आरोपी माना गया है, ऐसे में उसके आवास की भी तलाशी की जाएगी। फिलहाल सभापति संजय शुक्ला एसीबी की गिरफ्त से दूर है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 04, 2025 13:48:57Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर प्रदूषित होती जोजरी और दम तोडती जमीने यह कहानी जोजरी के पास रहने वाले हजारों किसानों,जीव जन्तुओ की जो जोजरी के प्रदूषण की वजह से सालों से परेशान है। जिम्मेवार हमेशा एक ही जवाब देते हुए है समाधान किया जाएगा। चुनाव के समय यहा पर 1400 करोड रूपए के प्रोजेक्ट की घोषणा के साथ शिलान्यास भी किया गया लेकिन प्रोजेक्ट अभी तक आगे नही बढा है जिसकी वजह से बारिश के दिनों में हालत और भी खराब हो गई। गांवों में घरो में श्मसान और स्कूलों तक प्रदूषित व रंगीन पानी नजर आने लगा है। ऐसे में जब सरकार नही सुन रही है तो "जोजरी लूणी नदी बचाओं संघर्ष समिति" द्वारा मेलबा, धवा में कल सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन हो रहा हैं । संघर्ष समिति से जुडे करणसिंह उचियारडा एवं पूर्व विधायक मलखान सिंह ने कहा कि भगवान सत्ता के कर्णधारो को सदबुद्धि प्रदान कर सके, जिससे अन्नदाता को राहत मिले सके अन्यथा किसानों को राहत नहीं मिलने की कड़ी में पश्चिमी राजस्थान में जोजरी, लूणी नदी बचाओं जन आंदोलन की रुपरेखा रख कर सड़क से संसद एवं विधानसभा घेराव तक लड़ाई लड़कर किसानों को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होने कहा कि जोजरी रिवर फ्रंट की कोरी काल्पनिक रचना रचकर लोकसभा चुनाव की आचार सहिंता लगने से चार घंटे पहले ताबड़तोड़ टैक्टर टोली में सालावास शिलालेख रखकर पहुंचे और शिलान्यास में शिलालेख लगाकर जनसभा में इन्होने घोषणा करते हुए कहा की 31 किलोमीटर जोजरी, लूणी नदी जिनसे जोधपुर बालोतरा जिले की 16 लाख आबादी फैक्ट्रियों के केमिकल युक्त दूषित जलप्रवाह से प्रभावित हैं उन्हें राहत प्रदान करने के भारत सरकार के नेशनल रिवर कंजर्वेटिव डायरेक्ट्रेट ने नदी के शुद्धिकरण का जिम्मा लिया हैं जिसके लिए लगभग 1400 करोड़ खर्च होंगे तथा प्रथम चरण के लिए 175 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर चार सीवरेज प्लांट की स्वीकृति दी हैं । लेकिन आज तक केवल डीपीआर बनवाने की बाते ही हो रही है। मानवीय संवेदानाओं को ठेस पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, इसलिए किसानों के मन में उनके हक और अधिकारों पर हो रहे कुठाराघात को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त हैं। इसीलिए सदबुद्धि यज्ञ कर सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे है।
बाइट मलखानसिंह पूर्व विधायक
बाइट करणसिंह उचियारडा संघर्ष समिति
4
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 04, 2025 13:48:46Nagaur, Rajasthan:
*परबतसर की क्रय विक्रय सहकारी समिति में 25 लाख की लागत से बनेगा गोदाम*
*विधायक रामनिवास गावड़िया और पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया सहित सैकड़ो लोग रहे उपस्थित*
*समिति परिसर में किया गया पौधारोपण*
*25 लाख की लागत से बनेगा क्रय विक्रय सहकारी समिति का गौदाम*
परबतसर-
परबतसर क्रय विक्रय सहकारी समिति में 25 लाख की लागत से बनने वाले गौदाम का शिलान्यास समिति अध्यक्ष भंवरसिंह राठौड, उपाध्यक्ष अणदाराम चोयल, पवन जोशी, लादूराम चौधरी, भैरूराम गिंगोली द्वारा किया गया। पंडित गिरधारीलाल पारीक ने मंत्रोच्चार से विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास करवाया।
इस मोके पर विधायक रामनिवास गावडिया ने कहा कि परबतसर क्रय विक्रय सहकारी समिति किसानो के हित में कार्य कर रही है। समिति के माध्यम से किसानो को खाद, बीज, कीटनाशक, और कृषि सामग्री उचित दामों पर उपलब्ध करवाई जा रही है। गौदाम के निर्माण के बाद समिति की स्टोरेज क्षमता बढ जाएगी।
इस मोके पर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरियां ने कहा कि भाजपा और विकास साथ साथ है। ये दो पहिए है जो साथ-साथ चलते है। परबतसर की आवश्यकता के अनुरूप मुख्यमंत्री एवं मंत्री महोदय ने 25 लाख की हाथो हाथ स्वीकृति दी। इसके लिए उनके आभारी है। किनसरियां ने समिति के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसान हितैषी नीतियों पर कार्य कर रही है। और परबतसर क्षेत्र में सहकारी संस्थाएं इन नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने में अहम योगदान दे रही है।
नागौर सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक जयपाल गौदारा ने कहा कि परबतसर क्रय विक्रय सहकारी समिति में 500 मेट्रिक टन के गौदाम का निर्माण हो रहा है वह आगामी समय में बहुत ही उपयोगी होगा। क्योंकि इस समिति को गौण मण्डी का दर्जा मिला हुआ है। जो खरीद होगी और खरीद में जो भण्डारण के लिए इस गौदाम का उपयोग हो सकेगा। क्योंकि भारत सरकार ये प्रयास कर रही है कि जंहा पर खरीद हो वही पर भण्डारण हो जाए। इसके लिए गौदाम की आवश्यकता होगी। हमारा सौभाग्य है कि नागौर और डीडवाना कुचामन में जो पहला गौदाम स्वीकृत हुआ है वो परबतसर क्रय विक्रय सहकारी समिति में हुआ है। इस मोके पर पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश सेन, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीभगवान बंग, समिति अध्यक्ष भंवरसिंह ढूंढिया ने भी संबोधित किया।
1
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 04, 2025 13:48:40Sikar, Rajasthan:
ONLY FOR SUPERFAST
0408ZRJ_SIK_KISAN_SABHA_R
सीकर
दस अगस्त को होगी बड़ी सभा
एंकर
राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस ने सीकर शहर के 2041 के मास्टर प्लान के खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान किया है। किसान कांग्रेस की ओर से आज सीकर में प्रेस वार्ता कर आंदोलन का ऐलान किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव भगवान नागा ने कहा कि मास्टर प्लान के नाम पर किसानों को लूटने का काम किया जा रहा है और किसान कांग्रेस इसका विरोध करती है। सरकार ने जो मास्टर प्लान का ड्राफ्ट प्रकाशन किया है उसमें देखकर साफ लगता है कि किसानों की जमीन हड़पना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ लगातार आंदोलन किया जाएगा और 10 अगस्त को कृषि मंडी में बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा और मास्टर प्लान का विरोध किया जाएगा।
बाइट शिव भगवान नागा अध्यक्ष
1
Report
VKVarun Kaushal
FollowAug 04, 2025 13:48:15Samrala, Punjab:
Varun Kaushal
Samrala
ਲੈਂਡ ਪੂਲਿੰਗ ਦੇ ਵਿਰੁੱਧ ਆਰ ਪਾਰ ਦੀ ਲੜਾਈ ਲਈ ਸੰਯੁਕਤ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚੇ ਨੇ 24 ਅਗਸਤ ਨੂੰ ਸਮਰਾਲਾ ਚ ਮਹਾ ਰੈਲੀ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲਾਨ :- ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਰਾਜੇਵਾਲ
SKM ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਪੰਜਾਬ ਭਰ 'ਚ ਹਰ ਰੋਜ਼ 10 ਪਿੰਡਾਂ ਚ ਮੰਗਲਵਾਰ ਤੋਂ ਲਗਾਤਾਰ ਢੋਲ ਮਾਰਚ ਅਤੇ ਜਾਗੋ ਕੱਢ ਕੇ ਲੈਂਡ ਪੁਲਿੰਗ ਪੋਲਿਸੀ ਵਿਰੁੱਧ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਕਰਨਗੇ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਰੈਲੀ ਵਿੱਚ ਰਿਕਾਰਡ ਤੋੜ ਇਕੱਠ ਹੋਵੇਗਾ ।
Byte :- ਬਲਵੀਰ ਸਿੰਘ ਰਾਜੇਵਾਲ
4
Report
DSDeepesh shah
FollowAug 04, 2025 13:47:44Vidisha, Madhya Pradesh:
राजस्थान के झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार एक्शन मोड में।
जिला प्रशासन ने जर्जर स्कूल भवनों को तोड़ने के दिए आदेश।
PWD विभाग ने जिलेभर में 297 जर्जर स्कूल भवनों को किया चिन्हित।
वैकल्पिक व्यवस्था न होने के चलते बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित।
क्षतिग्रस्त माध्यमिक और प्राथमिक शालाओं को कराया गया खाली।
विदिशा जिला प्रशासन ने क्षतिग्रस्त शासकीय माध्यमिक और प्राथमिक शालाओं को तोड़ने का आदेश जारी किया है। PWD विभाग के इंजीनियरों ने जिलेभर के 297 ऐसे स्कूल भवन चिन्हित किए हैं जिनकी या तो पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त है या फिर कुछ कमरे। शिक्षा विभाग ने जर्जर भवनों में बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिबंध लगाया है और जल्द ही बुलडोजर की कार्यवाही की जाएगी। वैकल्पिक व्यवस्था न होने के चलते बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। कुछ स्कूल तो ऐसे हैं जिनमें समय से पहले छुट्टी कर दी जाती है और कुछ में शिक्षकों ने बच्चों को स्कूल आने से ही मना कर दिया है।
राजस्थान के झालावाड़ में हुई घटना के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए जिले के 297 जर्जर प्राथमिक और मिडिल स्कूल भवनों को चिन्हित कर लिया है जिन पर जल्द ही बुलडोजर चलाया जाएगा। सर्व शिक्षा मिशन द्वारा इन स्कूल भवनों का सर्वे कराया गया है, जिसके जो भवन या कमरे क्षतिग्रस्त हैं उन्हें चिन्हित कर जल्द ही तोड़ने की कार्रवाई के निर्देश जारी हुए हैं।
विदिशा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोठीचार खुर्द का प्राथमिक शाला भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और जगह-जगह से पानी टपक रहा है इस कारण शिक्षक ने 8 दिनों के लिए बच्चों की छुट्टी कर दी है। शिक्षक का कहना था कि गांव में कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने के चलते बच्चों की छुट्टी की गई है।
बाइट - ग्रामीण।
प्राथमिक शालाल लश्करपुर के सहायक शिक्षक मनोज व्यास का कहना है कि यह भवन करीब 1965 में बना था और वह अब पूरी तरह इस क्षतिग्रस्त हो चुका है। वर्तमान में माध्यमिक शाला के एक कक्ष में कक्षाएं संचालित की जा रही है। कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चे एक साथ बैठते हैं जिससे पढ़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बाइट - मनोज व्यास, सहायक शिक्षक।
शासकीय प्राथमिक शाला सांकल खेड़ा कलां के शिक्षक अखिलेश कुशवाह ने स्कूल की जल्दी छुट्टी इसलिए कर दी क्योंकि क्षतिग्रस्त कक्षाओं में पानी भरा हुआ था। उनका कहना हैं स्कूल में 4 कमरे हैं जिनमें पानी भरा हुआ है सरकार ने इन्हें तोड़ने का आदेश जारी किया है। 1 हाल बचा है जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। सभी का सिलेवश अलग है जिससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है।
बाइट - अखिलेश कुशवाह
कलेक्टर अंशुल गुप्ता का कहना है कि हर भवन की एक आयु सीमा होती है, ऐसे पुराने स्कूल भवन या कक्ष जो क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं जिनमें दुर्घटनाओं की आशंका है उनको तोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं।
बाइट - अंशुल गुप्ता, कलेक्टर, विदिशा।
1
Report
DNDinesh Nagar
FollowAug 04, 2025 13:47:32Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
सीहोर जिले के रेहटी थाना अतर्गत आने वाले ग्राम कलवाना नहर रोड पर पिकअप(ऑटो) वाहन पलटा,
पिकअप ( ऑटो) वाहन पलटने से 11 लोग हुए घायल, घायलों का रेहटी अस्पताल में चल रहा है इलाज,
कावड़ यात्रा से वापस आ रहे थे सभी पिकअप( ऑटो )वाहन में सवार लोग।
सभी घायल सामूगांव के रहने वाले,घायलों में महिला बच्चे भी शमिल।
2
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 04, 2025 13:47:21Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
राजधानी रायपुर के गोगांव मेन रोड पर चला निगम का बुलडोजर.. करीब एक दर्जन अवैध दुकानों पर चला निगम का बुलडोजर.. दुकानदारों ने जमकर किया विरोध.. स्थानीय दुकानदारों का आरोप- चुनिंदा दुकानों पर की गई कार्रवाई.. निगम का दावा जिन अवैध दुकानों से यातायात हो रही थी बाधित.. उन डदुकानों पर की गई कार्रवाई..
3
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 04, 2025 13:47:12Nagaur, Rajasthan:
SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL
STORY SLUG -
ASSEMBLY - MAKRANA
LOCATION - MAKRANA
DISTRICT - DIDWANA KUCHAMAN
REPORTER - ABDUL RAHIM GESAWAT
----------------//--------------//----------------‐-
HEADLINE - मकराना क्षेत्र के शुरू हुए टोल को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना,
मकराना विधायक, परबतसर विधायक सहित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मंगलाना टोल के सामने सड़क पर दिया धरना
INTRO - हाल ही में मकराना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के नए टोल शुरू किए गए हैं, जिसका लगातार विरोध किया जा रहा हैं। सोमवार को मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, आरएलपी नेता अमर सिंह चौधरी सहित सैकड़ो लोग मंगलाना रोड़ स्थित टोल नाके पर पहुंचे। जहां धरना देकर एक सभा का आयोजन किया।
BODY- उक्त जनप्रतिनिधियों ने उपखंड अधिकारी मकराना अंशुल सिंह की मौजूदगी में टोल कंपनी प्रतिनिधि से वार्ता की। जिसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकला। जिसके बाद विधायक व जनप्रतिनिधि टोल पर पहुंचे और सड़क पर बैठकर टोल को बंद करवा दिया। विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि उक्त टोल नियमविरुद्ध और अनुचित हैं। उन्होंने जब तक मांगे पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा। विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा कि क्षेत्र में हर तरफ टोल लगाने से जनता परेशान हैं। स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त करना ही होगा। आरएलपी नेता अमर सिंह व कॉमरेड मोतीलाल शर्मा ने भी मांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रहने की बात की। संगमरमर व्यापार मंडल अध्यक्ष रियाज गौड़ ने कहा कि टोल से व्यापार को भी हानि पहुंच रही हैं। इस दौरान सैकड़ो की संख्या लोग धरने पर बैठे रहे और टोल मुक्त करने की मांग की
----------------//-------------//-----------------
ABDUL RAHIM GESAWAT
ZEE MEDIA
MAKRANA
MOB.9252705391, 8619120314
@GesawatRahim
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 04, 2025 13:47:04Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए खनिज विभाग ने लगातार कार्रवाई करते हुए खनिज माफियाओं की नींद उड़ा दी है.. बीते कुछ दिनों से चल रही जांच और छापेमारी में कई वाहन जब्त किए गए हैं, जिनमें बिना अनुमति खनिज का परिवहन किया जा रहा था.. खनिज अधिकारी की टीम ने बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर अवैध परिवहन रेत से लदे ट्रकों और ट्रैक्टरों की जांच की.. पिछले एक सप्ताह में 10 से अधिक ट्रैक्टर व हाइवा वाहन जब्त किया गया है, जिन पर खनिज संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज, विभाग के अनुसार, यह अभियान केवल कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अवैध खनन रोकने के लिए सर्वे, ड्रोन मॉनिटरिंग और लोक सूचना तंत्र को भी सशक्त किया जा रहा है.. खनिज अधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में किसी भी हाल में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..
बाइट- किशोर गोलखाडे (खनिज अधिकारी)
0
Report