Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210427

महोबा में तेज रफ्तार कार-बाइक टक्कर, दो युवकों की मौत!

RTRAJENDRA TIWARI
Jul 28, 2025 06:48:54
Mahoba, Uttar Pradesh
PLACE-MAHOBA REPORT-RAJENDRA TIWARI DATE-28-07-2025 एंकर- महोबा जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गईं। हादसे में बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने एक घायल को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने हादसे का सबब बनी कार को कब्जे में ले लिया है और दोनों मृतक युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास में जुट गई है। वी/ओ-दरअसल घटना कबरई थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाईवे स्थित चौधरी ढाबा के पास की है। जहां तेज रफ्तार बोलेरो कार और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कबरई थाने की पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा अनुभाग पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने एक युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सड़क हादसे में एकसाथ दो युवकों की मौत से हड़कम्प मच गया। अस्पताल प्रशासन ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचना भेज दी है। फिलहाल दोनों मृतक युवकों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है। तो वहीं पुलिस ने हादसे का सबब बनी बोलेरो कार को कब्जे में ले लिया है और मृतक युवकों की पहचान के प्रयास में जुट गई है। बाईट- डॉ यतीन्द्र पुरवार ( ईएमओ जिला अस्पताल )
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Jul 28, 2025 13:15:51
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान एसएसपी ने बचाई एक बच्चे की जान,अब हो रहा है वीडियो वायरल, लोगों में हो रही है खूब चर्चा Anchor - श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर उतर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबस्थान मंदिर में जलाभिषेक करने के दौरान एसएसपी की साहस ने मासूम की जान बचा ली.दरअसल जलाभिषेक के दौरान भीड़ में अपने पिता के साथ एक मासूम बच्चे दबाने के कारण जब रोने लगा तब वहां पर मौजूद एसएसपी ने झट से उस बच्चे को अपने ओर खींचा और भीड़ से उसे बच्चे को बचा लिया,भीड़ से मासूम बच्चे जैसे ही एसएसपी के गोद में पहुचा तो राहत की सांस ली,अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.जिसकी चर्चा शहर में खूब हो रही है. दरअसल श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने को लेकर शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था,रात के तकरीबन डेढ़ बज रहे थे और जलाभिषेक के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन खुद अरघा के पास खड़े होकर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे,तभी वरीय पुलिस अधीक्षक की नजर एक पिता पर पड़ा जो उस भीड़ में अपने बच्चे के साथ परेशान दिख रहा था,तभी वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपने अंगरक्षक की मदद से किसी तरह उस मासूम बच्चे को उस परेशान पिता से अपने गोद में ले लिया और किसी तरह जब बच्चे का पिता उस भीड़ से बाहर जलाभिषेक कर निकला तो वह अपने बच्चे को वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के गोद से प्राप्त किया.जिसके बाद पुलिस के इस तरह का मानवीय चेहरा देखने के बाद शहर के लोगों में एसएसपी के इस साहस की खूब चर्चा हो रही है. AV *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
ASAmit Singh
Jul 28, 2025 13:15:44
Siwan, Bihar:
एंकर सीवान में गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है।मौत के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है।गला दबाकर हत्या करने और गर्भ में पल रहे बच्चा को गिराने का दबाव बनाने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगा है।ससुराल पक्ष के लोग शव को मृतका के चाचा के घर पर रखकर फरार हो गए है।पूरा मामला एमएच नगर थाना क्षेत्र के महुअल महाल गांव का है।मृतका मनीषा कुमारी की शादी 5 माह पूर्व महाराजगंज के सन्नी कुमार पांडेय से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। परिजनों ने बताया कि शुरुआती दिनों में सब ठीक रहा, लेकिन फिर ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ना, गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। मनीषा ने भाई को कॉल कर बताया कि उस पर तीन माह के गर्भ को गिराने और मायके से तीन लाख रुपये लाने का दबाव डाला जा रहा है। कुछ देर बाद जब भाई ने दोबारा कॉल किया तो नंबर बंद मिला।जिसके अनहोनी की आशंका को लेकर वह अपने बहन के ससुराल महाराजगंज पहुंचा, जहां घर पर ताला लगा हुआ था।इसी बीच ससुराल के लोग शव को लेकर मृतका के चाचा के घर आए और शव को कमरे में रखकर फरार हो गए।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। बाइट टू बाइट मृतका के चाचा। मृतका का भाई।
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 13:15:38
Sri Ganganagar, Rajasthan:
वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर HYPER LOCAL जिला-श्रीगंगानगर विधानसभा-अनूपगढ़ लोकेशन-अनूपगढ़ दीपक अग्रवाल-9928092000 हैडलाइन जिला युवा कांग्रेस ने SDM को सौंपा टायर इंट्रो (एंकर) अनूपगढ़ के एसडीएम कार्यालय में जिला युवा कांग्रेस के द्वारा आज प्रदर्शन करते हुए एसडीएम सुरेश राव को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और वही जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सुरेश राव को मुख्यमंत्री तक भिजवाने के लिए एक टायर भी सौंपा है। जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साहिल कामरा ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि बड़े ही दुःख की बात है कि झालावाड़ के पीपलोदी गांव में स्कूल हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को उनका अंतिम संस्कार सुखी लड़कियां नहीं होने के कारण टायरों से करना पड़ा। जिला युवा कांग्रेस ने एसडीम सुरेश साहब को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर झालावाड़ के जिला कलेक्टर और संबंधित दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की मांग करते हुए एसडीएम कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष साहिल कामरा ने बताया कि झालावाड़ के पीपलोदी गांव में घटित घटना से पूरा प्रदेश और संपूर्ण देशवासी दुखी है, लेकिन इस बीच राजस्थान सरकार का ऐसा क्रूर चेहरा सामने आया जिससे संपूर्ण हिन्दू समाज और मानवीय संवेदनाएं भी शर्मसार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो बच्चे काल के गाल में समा गए उनके अंतिम संस्कार टायर से किए गए जो हमारे संस्कारों के नैतिक पतन को दर्शाती है। जिला कलेक्टर और दोषियों को निलंबित करने की मांग की जिलाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी घृणित घटना के बावजूद वहां के जिला कलेक्टर पर अभी तक कोई कार्यवाही न होना राजस्थान सरकार पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि तत्काल प्रभाव से जिला कलेक्टर और संबंधित सभी जवाबदारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। मुख्यमंत्री को भेजने के लिए दिया टायर जिला युवा कांग्रेस ने आज प्रदर्शन के बाद एसडीएम को मुख्यमंत्री को भिजवाने के लिए एक टायर भी सौंपा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज हम मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से टायर भेज रहे है। क्योंकि मुख्यमंत्री ने इस घटना के जवाबदारों पर कोई कार्यवाही नहीं की है, ऐसा प्रतीत होता है कि ये अंतिम संस्कार उन्हें पसंद आया है, ऐसे स्थिति में हम ये टायर मुख्यमंत्री जी को तोहफे के रूप में दे रहे है। बाईट- साहिल कामरा, जिलाध्यक्ष, जिला युवा कांग्रेस विजुअल We ट्रांसफर से लिंक https://we.tl/t-Jeng0OhH8N
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Jul 28, 2025 13:15:33
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ बिना खाद्य लाइसेंस चल रही उत्पादक इकाई पर कार्रवाई, CMHO डॉ विकास मारवाल के निर्देशन में हुई कार्रवाई, रानी में लाइसेंस नही होने के बावजूद भी हो रहा था संचालन, खाद्य कारोबार के दौरान 3200 लीटर तेल किया जब्त, जिसमें सरसो एवं पोमोलीन तेल के टीन थे मौजूद, निर्माण इकाई से 5 सेम्पल लेकर जनस्वास्थ्य लेब में भिजवाए, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हुई है कार्रवाई, आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित आहार उपलब्ध हो यही मंशा है राज्य सरकार की ।
0
Report
DRDamodar Raigar
Jul 28, 2025 13:15:20
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद  जयपुर  एंकर - उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में जनसुनवाई की,,,,, इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आमजन ने अपनी समस्याएं उपमुख्यमंत्री के सामने रखी,,,,,,जनसुनवाई में आए लोगों ने मुख्य रूप से बिजली, पानी, सड़क, नाली और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी समस्याएं रखी,,,,,, उपमुख्यमंत्री ने हर शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर त्वरित समाधान के लिए कहा,,,,, दिया कुमारी जी ने कहा कि - जन समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार की प्राथमिकता है,,,, प्रदेशवासियों को राहत देने और शासन की संवेदनशीलता को धरातल तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह जनसुनवाई आयोजित की जाती है,,,,, गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री सप्ताह में दो दिन नियमित रूप से जनसुनवाई करती हैं, जिसमें हर वर्ग के लोग अपनी व्यक्तिगत या सामूहिक समस्याओं को लेकर आते हैं,,,, उपमुख्यमंत्री स्वयं सभी प्रकरणों की निगरानी करती हैं और संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश देती हैं,,,,उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं को केवल कागज़ों में दर्ज न करें, बल्कि समय पर समाधान किया जाए,,,,,जनसुनवाई में उमड़ी भीड़ ने इस प्रक्रिया में विश्वास जताया और समाधान के आश्वासन के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार जताया,,,,,,
0
Report
NMNitesh Mishra
Jul 28, 2025 13:03:10
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- पुरे झारखण्ड प्रदेश में मरीजों को सुविधा मुहैया करवाने वाले 108 ऐम्बुलेंस पायलट और सहकर्मी आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये है । सम्मान फाउंडेशन कर्मियों की मानें तो कंपनी के द्वारा धनबाद में 47 ऐम्बुलेंस संचालीत है जिसमें 150 कर्मी कार्यरत हैं ।पर कंपनी के द्वारा पिछले छः माह से समय पर न तो वेतन दिया जा रहा है और न ही मेंटनेंश यहां तक अभी तक किसी भी कर्मी को ज्वाईनिंग लेटर ऐसे में कर्मियों को काफी मुसिबतो का सामना करना पड़ रहा है हलांकी कर्मियों ने हड़ताल पर जाने से 14 दिन पुर्व स्वास्थ विभाग और जिले के उपायुक्त को लिखित सुचना दी गयी थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई थक हार कर हड़ताल पर जाना पड़ा हलांकी कर्मियो की समस्या पर भारतीय मजदुर संघ ने भी अपना समर्थन दिया है । बाइट--- दिनेश कुमार यादव पायलट काले सर्ट में बाइट--- रविन्दर शर्मा पायलट ब्लु सर्ट
3
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Jul 28, 2025 13:02:39
Kondagaon, Chhattisgarh:
जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहाँ एक नाबालिग छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर मोटरसाइकिल से अगवा कर दुष्कर्म किया गया। घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,  जबकि घटना में शामिल एक अन्य नाबालिग सहयोगी को भी बाल न्याय कानून के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 17 फरवरी 2025 की रात लगभग 9 बजे की है। पीड़िता एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल थी, तभी उसका परिचित एक नाबालिग बालक उसे बात करने के बहाने शादीघर से बाहर ले गया। बाहर पहले से ही उसका एक अन्य पूर्व सहपाठी गुडेश्वर मरकाम मोटरसाइकिल लेकर मौजूद था। दोनों युवकों ने जबरन पीड़िता को मोटरसाइकिल में बैठाया और खेत में बनी एक लाड़ी (झोपड़ी) की ओर ले गए। पुलिस के मुताबिक, खेत पहुंचने के बाद नाबालिग बालक वहां से लौट गया जबकि गुडेश्वर मरकाम (20 वर्ष) ने पीड़िता को डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने FIR में बताया कि आरोपी ने घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की रिपोर्ट मिलते ही फरसगांव पुलिस ने अपराध क्रमांक 100/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 65(1), 351(3), 3(5) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  आरोपी गुडेश्वर मरकाम, निवासी बेसवापारा गारे (रांधना) को पूछताछ में जुर्म स्वीकारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नाबालिग सहयोगी को बाल न्याय प्रक्रिया के तहत निरुद्ध किया गया है। बाइट -संजय सिंदे थाना प्रभारी,
2
Report
SBSharad Bhardwaj
Jul 28, 2025 13:02:32
Delhi, Delhi:
पालम मे तेज बारिस के चलते गली से लेकर मुख्य सड़क तक वॉटर लॉगिंग की समस्या खड़ी हुई. जनता परेशान हुई तेज बारिश हुई लेकिन पालम की जनता का गुस्सा शांत नहीं हुआ पालम विधानसभा में वॉटर लॉगिंग की समस्या ने क्षेत्र के नेताओं की ओर प्रशासन की पोल खोल दिए लोकेशन... पालम एंकर... दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई तो कहीं पर सुखा रहा गया साउथ वेस्ट पालम विधानसभा में जमकर झमाझम बारिश हुई है उमस गर्मी से लोगो को राहत तो मिली लेकिन गली से लेकर मुख्य सड़क तक लोगों के लिए बारिश आफत बन गई वॉटर लॉगिंग की समस्या खड़ी हुई है पालम की गलियों मे जगह जगह जलभाव हो गया मुख्य सड़क पर भी जलभाव हो गया तेज बारिस हुई लेकिन पालम की जनता आग बबुला हो गुस्सा शांत नहीं हुआ वाटरलॉगिं ने क्षेत्र नेताओं से लेकर प्रशासन की पोल खोल कर रख दी जनता का कहना वर्षो से समस्या है पक्का समाधान नहीं हुआ वॉटर लॉगिंग की समस्या जो हो रही है इसका जिम्मेदार क्षेत्र के नेताओं को और प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं वॉटर लॉगिंग के चलते पालम की जनता परेशान है लोगों के वहां खराब हो रहे हैं लोग वॉटर लॉगिंग के अंदर से चलने को मजबूर हो रहे हैं पिटुसी.... शरद भारद्वाज... जनता
1
Report
NZNaveen Zee
Jul 28, 2025 13:02:23
Rewari, Haryana:
घर मे घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर उनका यौनशोषण कर वीडियो बनाने व लाखों की ज्वैलरी लूट के मामले में दो गिरफ्तार..... फरीदाबाद व राजगढ़ में ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं आरोपी.... कोर्ट में पेशकर रिमांड के दौरान की जाएगी रिकवरी व बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी.... एंकर - हरियाणा के रेवाड़ी स्थित थाना सदर अंतर्गत आने वाले एक गांव में घर मे घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर उनका यौनशोषण कर वीडियो बनाने व गन पवाइन्ट पर लाखों की ज्वैलरी लूट के मामले में रेवाड़ी पुलिस ने एक लंबी जदोजहद के बाद दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी जिला महेंद्रगढ़ के रहने वाले संजू व रामगोपाल हैं। फरीदाबाद व राजगढ़ में ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं आरोपी। विओ- पुलिस उपाधीक्षक डॉ.रविंदर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कुछ समय पूर्व थाना सदर अंतर्गत आने वाली एक युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि चार बदमाश उनके घर मे घुस गए जब वह ऒर अन्य घर की महिलाएं अकेली थी। सबसे पहले बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर रेप करने की कोशिश व अश्लील हरकतें की जिसका वीडियो उन्होंने शिकायतकर्ता के मोबाइल से बनाया और जाते वक्त मोबाइल भी दे गए। जाते जाते उन्होंने शिकायत अनुसार घर मे रखी 22 तोले सोने की ज्वैलरी भी गन प्वाइंट पर लूट कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि शुरू में मामला कुछ फर्जी लगा क्योंकि आरोपियों द्वारा अभद्रता करने का वीडियो शिकायतकर्ता के मोबाइल से बनाना और फिर जाते समय मोबाइल वापिस देना और कोई ठोस साक्ष्य न मिलने के अभाव में आरोपी खुले घूमते रहे। लगातार पुलिस टीमों द्वारा दबिश देने व साइंटिफिक जांच जे आधार पर कल दो मुख्य आरोपियों संजू व रामगोपाल को गिरफ्तार किया गया है और अब कोर्ट में पेशकर इनसे रिमांड के दौरान घटना में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल बरामद कर बाकी दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बाइट - पुलिस उपाधीक्षक,डॉ.रविंदर कुमार रेवाड़ी।
4
Report
ASArvind Singh
Jul 28, 2025 13:02:17
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन- चंबल (खंडार) स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. No.-7742826995 जिला संवाददाता- अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन: कोटा बैराज से छोड़ा 5 लाख क्यूसेक पानी, चंबल में उफान 25 गांव हाई अलर्ट पर, 2019 जैसे हालात की आशंका। एंकर इंट्रो: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में बहने वाली चंबल और बनास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कोटा बैराज और कालीसिंध से छोड़े गए 5 लाख क्यूसेक पानी के बाद हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रशासन ने चंबल और बनास नदी के किनारे बसे 25 से ज्यादा गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। खंडार उपखंड में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कोटा बैराज से 3 लाख और कालीसिंध से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पालीघाट पर चंबल अभी भले ही चेतावनी स्तर से 5 मीटर नीचे बह रही हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सबसे ज्यादा चंबल और बनास से प्रभावित होने का खतरा सेंवती खुर्द, पाली, धर्मपुरी, मीना खेड़ी, बौहना, सोनकच्छ, नरोड़ा, अनियाला, बड़वास, सेंवती कलां, बागौरा, मदपुरी, बिंजारी, खिरखड़ी, अजीतपुरा, धीरौली, नरवला, जयलालपुरा, निचला क्यारदा, तालड़ा, डूंगरी, सांवटा, नायपुर, बरनावदा, अक्षयगढ़, पिलेंडी, खटकड़ आदि गांव शामिल है। खबर:- एसडीएम ज्योत्सना खेड़ा, तहसीलदार पुष्कर सिंह, और थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने जल आपदा प्रबंधन टीम के साथ गांव-गांव जाकर निरीक्षण किया। ग्रामीणों को निचले इलाकों में नहीं जाने की सख्त हिदायत दी गई है। SDRF, पटवारी, गिरदावर को मुख्यालयों पर तैनात किया गया है। हर गांव में गोताखोर, जेसीबी, ट्रैक्टर और भामाशाहों की सूची बनाई जा रही है। साथ ही सभी सरकारी स्कूलों में 10-10 कट्टे मिट्टी भरकर रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बैकग्राउंड:- चंबल की बाढ़ से खंडार के 25 गांवों की करीब 29 हजार आबादी प्रभावित होती है। इनमें से 17 गांव चंबल के किनारे हैं, जबकि 8 गांव बनास नदी के आसपास बसे हैं। 2019 की बाढ़ अब भी लोगों के जेहन में ताजा है — जब सेना बुलानी पड़ी थी, घर-मकान डूबे थे, और फसलें तबाह हो गई थीं। ऐसे ही हालात 2022 और 2023 में भी देखे गए थे। अब जब कोटा बैराज से एक बार फिर 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, तो प्रशासन को 2019 जैसी आपदा की आशंका सताने लगी है।वहीं चंबल और बनास की बढ़ती लहरों से खंडार और आसपास के गांवों में डर का माहौल है। विजुअल/फोटो अटैच।
4
Report
NSNiroj Satapathy
Jul 28, 2025 13:02:10
Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ଧାନ କିଣା କୁ ନେଇ ପ୍ରଶାସନିକ ତଦନ୍ତ ହେଲା। ଏସ ଏଚ ଜି ପରିବର୍ତ୍ତନ ଉଦ୍ୟମ ବିଫଳ ହେଲା। କୋଟପାଡ଼ ଅଞ୍ଚଳରେ ଏପରି ଘଟିଛି ଘଟଣା। ବାଇଟ - ଏସ ଏଚ ଜି ସଭ୍ୟା। ବାଇଟ - ଚାଷୀ।
2
Report
DKDARSHAN KAIT
Jul 28, 2025 13:02:00
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में मौसम ने ली करवट,जिले में हुई तेज बारिश,लोगों को उमश भरी गर्मी से मिली राहत कुरुक्षेत्र:- जिला कुरुक्षेत्र में मौसम ने अचानक से करवट ली है।जिले में तेज बारिश हुई है। जिसकी वजह से लोगों को उमश भरी गर्मी से राहत मिली है। आपको बता दे की बीते कई दिनों से जिले में बहुत ज्यादा उमश भरी गर्मी हो रही थी। और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वही अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज बारिश हो गई। जिले में काफी देर तक यह तेज बारिश हुई है जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन इस अचानक हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है।
2
Report
KBKuldeep Babele
Jul 28, 2025 13:01:51
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश शास्त्री ब्रिज इलाके में स्पा सेंटर पर छापा स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा था देह व्यापार डिवाइन यूनिक सैलून और स्पा पर छापा दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार शिवांश राजपूत अली हैदर को किया गया गिरफ्तार स्पा सेंटर के संचालक की तलाश जारी जबलपुर पुलिस ने कि स्पा सेंटर परकरवाई क्यूआर कोड और अनैतिक गतिविधियों वाले सामान हुए जप्त लंबे समय से मिल रही थी शिकायत जांच करने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई बाइट सोनू कुर्मी सी एस पी ओमती
4
Report
SKSundram Kumar
Jul 28, 2025 13:01:42
Patna, Bihar:
लोकेशन पटना : रिपोर्ट सुंदरम बीजेपी बिहार के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक से लालू यादव की मुगलिया सल्तनत के और औरंगजेब ने दाराशिहकोह की बोली ले ली पोस्ट की गई जिसके बाद बिहार में सियासत गर्म हो गई कांग्रेस प्रवक्ता ने डॉ स्नेहाशीष वर्धन, ने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी एनसीईआरटी के किताब से मुगलों का इतिहास मिटाने में लगी हुई है वह अपने सोशल मीडिया हैंडल से अब मुगलों के इतिहास की जानकारी दे रही है अभी कंफर्म है कि यह पूरी तरीके से कंफ्यूज पार्टी है बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, कांग्रेस वहीं जदयू प्रवक्ता मधुरेंद्र पाण्डेय पांडे ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव जी हैं उनका राजनीतिक आचरण कहीं से भी राजद के हितों के अनुकूल नहीं है और अब तक की एक गतिविधि बताती है नोटों को अपनी पार्टी की चिंताएं नहीं पार्टी की भविष्य की. हमारी पूरी सहानुभूति तेज प्रताप यादव जी के साथ है वहीं दूसरी ओर लाल जी के दूसरे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव वंशवाद की थाली में पुरस्कार राजनीति में है. बाइट : मदुरेंद्र पाण्डेय, प्रवक्ता जनता दल यूनाइटेड वही आरजेडी प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि नीतीश बीजेपी सरकार जनता के मूल मुद्दों से ध्यान भटका कर इधर-उधर की बात करते रहते हैं बिहार की जनता मूल मुद्दे पर टिकी हुई है और बिहार की जनता जानना चाहती है पिछले दिनों जो कैग के रिपोर्ट ने खुलासा किया बिहार की जनता की गाड़ी कमाई 71000 करोड़ रुपया एनडीए सरकार ने लूट लिया घोटाला कर लिया. लोगों को बताना चाहिए कि आखिर पैसा कहां गया बिहार में अपराधियों का राज क्यों है बाइट : अरुण यादव प्रवक्ता राजद वही बिहार बीजेपी के प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि इतिहास के पन्नों में लिखी हुई बातें फिर एक बार बिहार में देखने को मिल रहा है जिस प्रकार से औरंगजेब ने अपने भाई दाराशिकोह को बर्बरता पूर्ण हत्या करने का काम किया था बिहार में भी एक राजनीतिक दल द्वारा अपने ही परिवार के सदस्य को ठिक उस प्रकार की साजिश करने काम किया जा रहा है बाइट : पीयूष शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
0
Report
NJNarendra Jaiswal
Jul 28, 2025 13:01:33
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहे दो युवकों को मोहनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार । वियो - कैमूर जिले के मोहनिया पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनकी बाइक को जप्त कर लिया है । गिरफ्तार आरोपियों में कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव का राजगृही शाह का पुत्र पिंटू गुप्ता और कुदरा थाना क्षेत्र के नाटेया गांव के जितेंद्र कुमार गुप्ता का पुत्र प्रिंस कुमार गुप्ता बताया जा रहा है। दोनों आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगे बाइक पर मोहनिया में जा रहे थे तभी वाहन जांच के दौरान इन दोनों को पुलिस ने पकड़ा है। वहीं बाइक के इंजन नंबर और चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया मोहनिया थाना अंतर्गत बाइक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में एक बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर पकड़ाया जिसका नंबर प्लेट इंजन नंबर और चेचिस नंबर तीनों गलत है। जिस मामले में दो लोगों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जांच में मामला सही पाया गया इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के पिंटू गुप्ता और नटेया के प्रिंस कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल नंबर प्लेट फर्जी जांच में पाया गया है। गाड़ी का कागज आरोपी द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है। इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर गाड़ी के बारे में पता लगाया जा रहा है। बाइट - प्रदीप कुमार - डीएसपी मोहनिया
0
Report
Advertisement
Back to top