Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

देहरादून में बादल फटने से भीषण बाढ़, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ ने बचाव शुरू किया

RRRakesh Ranjan
Sept 16, 2025 07:20:52
Noida, Uttar Pradesh
उत्तराखंड: एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने देहरादून के सहस्त्रधारा में बचाव अभियान शुरू कर दिया है क्योंकि इलाके में बादल फटने से भारी बाढ़ आ गई है और घरों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुँचा है। एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट अजय पंत कहते हैं, "जैसा कि आप देख सकते हैं, बादल फटने से स्थिति बहुत खराब है। घरों और संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है। हमें जानकारी मिली है कि मलबे में तीन लोग फँसे हुए हैं। पहाड़ियों से मलबा और पानी नीचे आ रहा है, इसलिए तलाशी अभियान रोकना पड़ा है..."
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKULWANT SINGH
Sept 16, 2025 09:19:26
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर -- यमुनानगर के प्रतापनगर के गांव आरईया वाला में अवैध रूप से संचालित शराब के ठेके को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार रंग लाया। लंबे समय से यहां के निवासी यह आरोप लगाते आ रहे थे कि शराब का ठेका अवैध रूप से गांव के बाहर चलाया जा रहा है, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें दर्ज करवाई थीं। वीओ -- एक्साइज विभाग ने मौके पर पहुंचकर ठेके का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की आपत्तियों को सही पाया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शराब का ठेका राष्ट्रीय राजमार्ग से कम से कम 120 मीटर की दूरी पर होना चाहिए तथा इसे गांव की आबादी से दूर रखा जाना अनिवार्य है। लेकिन प्रतापनगर के गांव के पास यह ठेका इन नियमों का उल्लंघन करते हुए चलाया जा रहा था। तत्काल कार्रवाई करते हुए एक्साइज विभाग ने शराब के ठेके को सील कर दिया और ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह तुरंत ठेका हटाए। साथ ही वहां से शराब के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। अधिकारियों ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाइट -- अनिल सैनी,अधिकारी एक्साइज विभाग Last वीओ -- ग्रामीणों में विभाग की इस कार्रवाई को लेकर खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि लंबे समय से गांव के पास ठेका होने से माहौल बिगड़ रहा था। अब जब विभाग ने ठेके को सील कर दिया है तो गांव के बच्चों और महिलाओं को राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कदम गांव की शांति और सुरक्षा बनाए रखने में बेहद अहम साबित होगा।
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Sept 16, 2025 09:19:13
Dhar, Madhya Pradesh:स्लग :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का धार दौरा एंकर :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल धार पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्म जोशी के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया..... वीओ :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर के दिन धार जिले के बदनावर विधानसभा अंतर्गत ग्राम भैसोला में पीएम मित्र पार्क का भूमि पूजन करेंगे जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए धार पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ता उसे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नहीं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है उन्हें सुनने के लिए देशभर के कई हिस्सों से लोग पहुंचेंगे उनकी व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे इस बात का कार्यकर्ता ध्यान रखें...... साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उमंग सिंगार के अनूपपुर में दिए गए बयान को लेकर कहां की भाजपा के नेता उमंग सिंघार के संपर्क में नहीं है उनकी खुद की लड़ाई खत्म नहीं हो रही है और सपने देखने पर कोई बेन नहीं है और ना कोई नियम है और बहुत सारे लोग हैं जो 20 - 25 वर्षों से सपने देख रहे हैं उनकी सरकार न बनना है ना कभी बनेगी बाइट :- हेमंत खंडेलवाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
ADAnup Das
Sept 16, 2025 09:18:46
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 16, 2025 09:18:08
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। कोटा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार का पर्दाफाश किया है।मुखबिर की सूचना पर ग्राम कलमीटार रेलवे अंडरब्रिज के पास दबिश दी गई।यहां दो आरोपी धरमदास यादव और सुनील साहू को गिरफ्तार किया गया।दोनों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप ONEREX COUGH SYRUP बरामद हुआ है।पुलिस के मुताबिक आरोपी धरमदास से 30 बोतलें और सुनील साहू से 39 बोतलें कफ सिरप जब्त की गईं।कुल 69 बोतलें यानी 6900 एमएल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब सात हजार रुपये बताई जा रही है।दोनों आरोपियों पर NDPS एक्ट की धारा 21 (C) के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना कोटा प्रभारी तोप सिंह नवरंग और एसीसीयू बिलासपुर की टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने साफ किया है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Sept 16, 2025 09:17:59
Begusarai, Bihar:राजीव कुमार-बेगूसराय 16 सितंबर 2025 स्लग-DISPUTE एंकर-बेगूसराय में पत्नी के मायके जाने और भाई से विवाद के बाद एक युवक फिल्म शोले में अभिनेता धर्मेन्द्र के स्टाइल में 33 हजार बिजली के पोल पर चढ़कर हंगामा करने लगा। जिसे देखकर लोग हैरान हो गए और उसे वक्त लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।आप तस्वीरों में देख सकते हैं 33 हजार बिजली के पोल पर युवक चढ़ा हुआ है और फिर उसे दो लोग किसी तरह समझा बुझाकर नीचे उतार रहा है। बिजली के पोल पर चढ़ने से मौके पर अफरा तफरी मच गई । सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग नीचे खड़े होकर उसे उतारने की अपील करती रहा लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दो ग्रामीणों को पोल पर चढ़ाकर किसी तरह उसे नीचे उतर गया । नीचे उतरने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई है। यह पूरा ड्रामा सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव की है। बताया जाता है कि रचियाही गांव निवासी मंटुन रजक का पुत्र राजा कुमार आज दोपहर घर में विवाद कर बिजली के 33हजार बिजली के पोल पर चढ़ गया । दरअसल राजा कुमार की पत्नी गर्भवती थी और डिलीवरी के लिए वह विवाद कर अपने मायके चली चली गई थी। उसके बाद राजा कुमार अपने घर का गोदरेज तोड़ने लगा रुपया निकलाने के लिए जिसपर उसका भाई ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया। पत्नी और‌ भाई के विवाद से नाराज होकर राजा कुमार 33 हजार बिजली के पोल पर चढ़ गया। रचियाही पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने बताया की पत्नी डिलीवरी के लिए मायके गई थी भाई से भी विवाद हुआ था इसी दोनों वजह से यह घटना घटी है। राजा कुमार करीब 45 मिनट तक बिजली के पोल पर चढ़ा रहा और हो हंगामा करता रहा, इस दौरान लोगों की सांस अटकी रही कि कोई अनहोनी की घटना ना हो जाए। आखिरकार पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिस के आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बाइट- राजेश कुमार- मुखिया
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 16, 2025 09:17:37
Raipur, Chhattisgarh:कांग्रेस की वोटर अधिकार रैली पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना. कहा- कांग्रेस को भ्रामक प्रचार नहीं करना चाहिए. मतदाता सूची में अगर गड़बड़ी है तो मतदान में भी गड़बड़ी हो जरूरी नहीं. काउंटिंग कैसे होती है राहुल गांधी को नहीं पता. संशोधन, परिवर्तन, विलोपन करने के लिए SIR होता है. कांग्रेस को SIR का विरोध नहीं करना चाहिए. क्या कांग्रेस अपनी वोट बैंक बचाना चाहती है? अगर किसी भी बांग्लादेशी का नाम वोटर लिस्ट में है तो उसे जांच कर तुरंत निकाला जाए. कांग्रेस कौन सा वोट बैंक बनाकर रखी मतदाता सूची में, किसके हट जाने का डर कांग्रेस को हो रहा? बाईट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़.....
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 16, 2025 09:17:31
Jalore, Rajasthan:जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर #Sanchore#Jalore- सांचोर कबड्डी के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रेफरी द्वारा गलत निर्णय देने का आरोप,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरसीम में चल रही है 69 वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता,हिण्डवाड़ा व देवड़ा की छात्रा वर्ग के बीच सेमीफ़ाइनल मुकाबले का मामला,अम्पायरों ने मैच के अंतिम समय मे सुपर टेकल के 2 पॉइंट की जगह दिया एक पॉइंट,जबकि दो पॉइंट देने पर मैच होता बराबर,बराबर मैच होने पर दोनों टीमो को 5-5 रेड का दिया जाता है अवसर,हिण्डवाड़ा की छात्राएं बैठी मैदान में धरने पर,मैच रेफरी भूराराम व शंकरलाल पर गलत निर्णय देने का आरोप
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 16, 2025 09:17:18
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - छातापुर में सड़क पुल पुलिया की कमी को लेकर VIP नेता का सरकार पर बड़ा हमला. एंकर - VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा लगातार छातापुर विधान सभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में संजीव मिश्रा छातापुर विधानसभा क्षेत्र के ठरहा बलुआ पहुंचे. जहां जितिया पूजा के अवसर पर आयोजित मेले में स्थानीय लोगों ने VIP नेता संजीव मिश्रा का जोड़दार ढंग से स्वागत किया. इस मौके पर मेले में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल पहलवानों से मिलकर VIP नेता ने उनका हौंसला बढ़ाया. और दंगल में जीतने वाले पहलवानों को पुरस्कार भी दिया. मेले में महिला पहलवानों का दंगल भी आयोजित किया गया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं इस मौके पर संजीव मिश्रा ने छातापुर विधानसभा क्षेत्र की बदहाली को लेकर सरकार पर जमकर हमला भी किया. संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर इलाके में सबकुछ बदहाल है सड़क पुल पुलिया कि कमी है. शिक्षा स्वास्थ्य बिजली नल जल तमाम योजनाएं बदहाल है. भ्रष्टाचार चरम पर है. जिससे आम जनता त्रस्त है. कहा कि छातापुर के कई इलाकों में जर्जर सड़क चलने लायक़ नहीं है. खासकर बारिश के दिनों में स्थिति नारकीय हो जाती है. संजीव मिश्रा ने कहा की कई जगहों पर वहाँ के लोग वर्षों से नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इसे अनदेखी कर रही है. ऐसे में छातापुर कि जनता बदलाव के मूड में है और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर दिखेगा. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 16, 2025 09:17:02
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर जिला में भारी बरसात के चलते सीरखड्ड में बढ़े जलस्तर ने मचाई तबाही, जलशक्ति विभाग घुमारवीं को हुआ लाखों रुपये का नुकसान तो 20 योजनाएं हुई प्रभावित, मेला ग्राउंड में घुसा खड्ड का पानी. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- बिलासपुर जिला के घुमारवीं में हुई भारी बरसात ने एक बार फिर सीर खड्ड ने अपना कहर बरपाया है। सोमवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण खड्ड में बढ़े जलस्तर ने पूरे क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी है। इस प्राकृतिक आपदा से न केवल आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि सरकारी विभागों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। गौरतलब है कि सीर खड्ड जो कि जाहू से लेकर बलघाड़ तक बहती है, हर वर्ष बरसात के मौसम में अपना रौद्र रूप दिखाती है. लेकिन इस मानसून की मूसलाधार बारिश में ही इस सीरखड्ड का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी सबसे बड़ी मार जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं पर पड़ी है। विभाग के अनुसार खड्ड पर आधारित घुमारवीं खंड के अंतर्गत कुल 62 पेयजल योजनाएं संचालित की जा रही थीं। बीती रात भारी बारिश की वजह से करीब 20 योजनाएं प्रभावित हुई हैं जबकि 4 योजनाओं को काफ़ी नुकसान पहुंचा है, जिससे विभाग को लगभग लाखों का नुकसान हुआ है। इन पेयजल योजनाओं के बाधित हो जाने से पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई है। इसके साथ ही सीरखड्ड के बढ़ते जलस्तर के कारण खड्ड का पानी मेला ग्राउंड में भी घुस गया है. इस बात की जानकारी देते हुए जलशक्ति विभाग घुमारवीं के सहायक अभियंता मस्त राम चौहान ने बताया कि घुमारवीं के तहत सीर खड्ड में करीब 62 पेयजल योजनाएं बनाई गई है मगर सोमवार रात को हुई बारिश से करीब 20 योजनाओं को नुकसान पहुंचा है, जिसमें 4 योजनाएं काफ़ी प्रभावित हुई हैं पंप हाउस में 4 फुट तक पानी घुस गया है जिससे मशीनरी को नुक़सान पहुंचा है. वहीं इन योजनाओं में गाहर-सवार-पधयान, दधोल-कल्लन-पड़यालग, बधाघाट और डिग्री कॉलेज की योजना है जहाँ पंप हाउस में पानी घुसने से नुक़सान हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा की खड्ड का जलस्तर कम होते ही 16 योजनाओं को ठीक कर बहाल कर दिया जाएगा मगर 4 योजनाएं जो ज़्यादा प्रभावित हुई हैं उन्हें ठीक करने में कुछ दिनों का समय लग सकता. बाइट- मस्त राम चौहान, सहायक अभियंता, जलशक्ति विभाग घुमारवीं, जिला बिलासपुर.
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 16, 2025 09:16:14
Ranchi, Jharkhand:आज 251 अभ्यर्थी को चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। लाभार्थी काफी खुश है, बाइट: अजित कुमार(सिटी SP) 251 चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण किए गए हैं मुख्यमंत्री का सपना है कि झारखंड के लोगों को ज्यादातर नौकरी मिल सके इन चौकीदारों से झारखंड पुलिस को बल मिलेगा सूचना संकलन अपराध नियंत्रण में काफी सहायता मिलेगा सभी चौकीदारों से झारखंड पुलिस में चौकीदारों के साथ मिलकर रांची मैं अफीम की खेती पर रोक लगाया जाएगा। बाइट:लाभार्थी यह मेरा लास्ट अटेम्प्ट था 40 साल हो गया है, चौकीदार नियुक्ति पत्र मिलने से हम बहुत खुश है, मुख्यमंत्री ने इतना जल्दी नियुक्ति पत्र बनता है इसके लिए मैं धन्यवाद करती हूं, आज हम बहुत खुश हैं साल का मेहनत सफल हुआ है इसलिए अच्छा लगारहा है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 16, 2025 09:16:03
Ranchi, Jharkhand:दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति के नेतृत्व में गुरुजी के पैतृक गांव नेमरा से रांची तक पदयात्रा किया था। पदयात्रा में शामिल लोग रांची पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर गुरुजी को भारत रत्न देने का मांग रखा था। और इसके बाद आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके घर की पवित्र मिट्टी व ज्ञापन सौंपे, उन्होंने बताया कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो गुरु शिबू सोरेन के सुपुत्र भी है और राज्य के मुख्यमंत्री भी हैं नेमरा पैतृक गांव के मिट्टी लेकर आए हैं आज हम लोग वह मिट्टी को उनके हाथ में सौंप दिया, गुरु जी भारत रत्न के हकदार है और ऐसे महान व्यक्ति को भारत रत्न मिलना चाहिए ,हम राज्य के एक आम जन होने के नाते हम लोग नेमरा से 86 किलोमीटर पैदल चलकर रांची पहुंचे थे,7 तारीख को , एक-दो दिन में हम महामहिम राज्यपाल को भी मिट्टी को सौंपेंगे हम देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन सौंपेंगे, ताकि शिबू सोरेन को भारत रत्न मिल पाए, मुख्यमंत्री काफी ज्यादा खुश थे, बाइट:उत्तम यादव(अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा शक्ति मोर्चा)
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 16, 2025 09:15:47
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना पटना को जाम मुक्त बनाने के लिए ऑटो और ई रिक्शा को परमिट प्रक्रिया से जुड़ना होगा. पटना शहरी क्षेत्र को जाम मुक्त बनाने के लीए लिया गया है निर्णय. जोनवार परमिट जारी करने का निर्णय लिया गया है. इस कड़ी मे पुरे पटना शहरी क्षेत्र को तीन जोन मे बाटा गया है. येलो जोन, ग्रीन जोन, और ब्लू जोन. इसके अलावा रिज़र्व मे चलने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रिज़र्व जोन ( वाइट जोन ) का निर्धारण किया गया है. पटना मे 75 हजार ऑटो रिक्शा निबंधित है, जिसमे केवल 16 हजार ऑटो रिक्शा को ही ग्रामीण क्षेत्रो के लीए परमिट दिया गया है. बाकी ऑटो रिक्शा शहरी क्षेत्र मे चल रहे है. इन वाहनों को 2014 से ही परमिट नहीं किया जा रहा है. सभी वाहन मालिक जोनवार आवेदन कर सकते है. किसी भी एक जोन और उसके अंतर्गत 3 रूट के लिए आवेदन कर सकते है. शहरी क्षेत्र मे जनता की सुविधा और जाम मुक्त बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है WT
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top