Back
चित्रकूट में हरियाली तीज: भक्तों की उमड़ी भीड़ और सुरक्षा इंतजाम!
SLSanjay Lohani
Jul 24, 2025 06:33:13
Satna, Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी चित्रकूट में हरियाली तीज के अवसर पर देर रात से ही भक्त चित्रकूट पहुंच रहे है और मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाने के बाद भगवान कामतानाथ स्वामी के दर्शन कर कामदगिरि की परिक्रमा कर रहे है। ऐसी मान्यता है कि अच्छी फसल की कामना के लिए किसान काफी तादात में यहां पहुंचते है। यूपी की लगभग 15 जनपदों से श्रद्धालु पैदल ही चित्रकूट आते है। हरियाली अमावस्या पर्व पर चित्रकूट में शुरू हुए दो दिवसीय मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बाढ़ के बाद यह पहला अवसर है जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु एक साथ चित्रकूट में एकत्र हो रहे है। इसको देखते हुए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश प्रशासन ने संयुक्त रूप से व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सतना जिला पुलिस ने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए एएसपी, डीएसपी, एसडीओपी, निरीक्षक सहित कुल 400 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। चित्रकूट के प्रमुख धार्मिक स्थलों कामतानाथ मंदिर, परिक्रमा पथ, सती अनुसुईया आश्रम, मंदाकिनी घाट आदि स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 25, 2025 16:02:05Chittorgarh, Rajasthan:
#भदेसर, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ के भदेसर क्षेत्र में स्कूलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन एक्टिव हो गया है। झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से पांच बच्चों की मौत के बाद भदेसर उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे ने भालूंडी और धीरजी का खेड़ा स्कूलों का निरीक्षण किया। खस्ताहाल भवनों में कक्षाएं नहीं लगाने और वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। आंगनवाड़ी केंद्रों की सुरक्षा पर भी खास ध्यान देने को कहा गया है। मंगरी के अघोरिया भवन की जर्जर हालत पर भी अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
1
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 25, 2025 16:01:57Hanumangarh, Rajasthan:
एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे हनुमानगढ़ की भिरानी पुलिस ने गैंगस्टरो एवं अपराधिक तत्वो का महिमामण्डन करने पर भिरानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है,जमानत पर आये हत्या के आरोपी के लिये शराब पार्टी का आयोजन कर शांतिभंग करने की आशंका 16 जनों को गिरफतार किया है और मौके से 4 बोलेरो गाडी व 1 कार जब्त की है, एसपी हरी शंकर ने बताया कि पुलिस थाना भिरानी द्वारा 24 जुलाई को हत्या के मामले मे सुनील उर्फ वीआईपी निवासी जोगीवाला की न्यायालय से जमानत होने के बाद गांव जोगीवाला मे अलग अलग स्थानो से आये युवको द्वारा शराब पार्टी का आयोजन करने के दौरान शांतिभंग की आंशका मे ये कार्रवाई की है
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 25, 2025 16:01:46Sikar, Rajasthan:
सीकर
झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरने का मामला
बिल्डिंग के मल्बे में दबने से हुई थी 7 बच्चों की मौत
बिल्डिंग गिरने के बाद जगह-जगह हो रहा है पूरे प्रदेश भर में मामले का विरोध
सीकर में भी एसएफआई ने फुका शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला
शहर के कोर्ट रोड स्थित ढाका भवन से रैली निकाल कल्याण सर्किल पर फुका शिक्षा मंत्री का पुतला
एंकर
सीकर
आज झालावाड़ के पीपलोदी ग्राम पंचायत में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से सात बच्चों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है आज घटना के बाद पूरे प्रदेश भर में जगह-जगह सरकार का विरोध किया जा रहा है वह पुतले फुके जा रहे हैं इसी दौरान आज सीकर मैं एसएफ़आई द्वारा शहर के कोर्ट रोड स्थित ढाका भवन से रैली निकाल शहर के कल्याण सर्किल पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला फुका विरोध के दौरान छात्र नेता विजेंद्र ढाका ने बताया किआज झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जो घटना घटी है उसकी एसएफआई राजस्थान और एसएफआई सीकर कड़ी निंदा करती है और दुख व्यक्त करती है वह मृत्यु के परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करती है और आज कल्याण सर्किल सीकर के ऊपर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला दहन किया गया है एसएफआई लगातार मांग करती है कि शिक्षा पर जो खर्च हो वह बजट का दसवां हिस्सा हो वह शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाई आज केवल पीपलोदी की स्कूल ही नहीं पूरे राजस्थान के अंदर 70 से 75% स्कूल जर्जर हालत में है तो हम मांग करते हैं कि शिक्षा मंत्री फेलियर है वे शिक्षा का भगवाकरण करना चाहते हैं निजीकरण करना चाहते हैं वे शिक्षा के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं जो पूरे प्रदेश में भाजपा का राज है यह फेलियर है हम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से इस्तीफा की मांग करते हैं जो बच्चे घायल हुए हैं उनके हम स्वस्थ होने की कामना करते हैं वह मृतक बच्चों के परिवार को राहत पैकेज के रूप में सरकार परिवार में एक जान को सरकारी नौकरी और एक-एक करोड रुपए का मुआवजा दे जो बच्चे अस्पताल में है उनका मुफ्त इलाज हो वह उनके भी आर्थिक सहायता करें वह आने वाले समय में शिक्षा की मजबूती के लिए सफी हर सरकारी स्कूल का ओचिक निरीक्षण करेगी हर कॉलेज का निरीक्षण करेगी वह वह सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के लिए वहां के हालात देख तो केवल दो कमरों के अंदर 71 विद्यार्थी पड़ रहे थे यह बड़ी चिंताजनक स्थिति है इस मामले को लेकर एसएफआई राजस्थान भविष्य में कड़ा आंदोलन करेगी
बाइट विजेंद्र ढाका छात्र नेता
4
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 25, 2025 16:00:56Pilibhit, Uttar Pradesh:
MID PTC- आग इतनी विकराल थी की देखते ही देखते आस-पास फैल गई...गनीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों ने अपने वाहनों को हटा लिया वरना आग और फैल सकती थी
2
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 25, 2025 16:00:48Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के शहरी अमरपुर गांव में एक बेलगाम ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। अंजलि अपनी छोटी बहन अनीषा के साथ घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव का ही एक ट्रैक्टर तेजी से शहरी सरमेरा रोड पर गुजरा। स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर के साथ गांव के ही दो अन्य लोग ट्रैक्टर में बैठे थे। सभी आपस में ट्रैक्टर चलाने को लेकर झगड़ रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि सभी लोग नशे की हालत में थे और समोसा खा रहे थे। तभी ट्रैक्टर बेकाबू होकर घर के बाहर खेलती दोनों बच्ची पर चढ़कर निकल गई। एक बच्ची ट्रैक्टर के रोटर में फंस कर दूर तक घसीटती चली गई। अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन अनीषा को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बच्ची के शव को शहरी सरमेरा रोड पर रखकर जाम लगा दिया। जानकारी मिली है कि गांव के ही कुछ लोगों ने ट्रैक्टर मालिक को बंधक बनाकर रखा हुआ है। जबकि दो अन्य ड्राइवर मौके से फरार हो गए।
बाइट स्थानीय ग्रामीण
4
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 25, 2025 15:49:46Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में तीन शिकायतों का निपटान तो 10 शिकायतों को रखा गया पेंडिंग
भाजपा नेता के बेटे की हत्या मामले पर बोले मंत्री आरोपियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा जल्द होंगे गिरफ्तार
भाजपा नेता के बेटे की हत्या मामले पर
पानीपत जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे सामाजिक न्याय अनुसूचित एवं और पिछड़ा वर्ग मंत्री कृष्ण बेदी
जिला कष्ट निवारण की समिति की बैठक में आई 13 शिकायतें तीन शिकायतों का किया गया मौके पर निपटा और 10 शिकायतों को रखा गया पेंडिंग
कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव सिख की सरपंच भी अपनी शिकायत लेकर पहुंची जिसे ब्लॉक समिति अध्यक्ष और डी डी पीओ पर परेशान करने के आरोप लगाए
जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि जल्द से जल्द इसकी जांच करके अध्यक्ष और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
मंत्री कृष्णा बेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कष्ट निवारण समिति की बैठक मे
हरियाणा में होने वाली सेट की परीक्षा को लेकर मंत्री बेदी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की और कहा की प्रदेश में शांतिपूर्वक और पारदर्शिता के साथ यह परीक्षा ली जाएगी.. वैसे तो यह काम हरियाणा स्टाफ कलेक्ट सिलेक्शन का काम है लेकिन हरियाणा सरकार उसमें सहयोगी के रूप में कार्य कर रही है सभी जिला उपयुक्त और एसपी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं..
जींद में भाजपा नेता के बेटे की हत्या मामले पर मंत्री ने कहा की मे परिवार से जाकर भी मिलुगा और आरोपियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तारी किया जाएगा..
बाइट- कृष्ण बेदी, मंत्री हरियाणा सरकार
5
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 25, 2025 15:48:51Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
शास्त्रीय संगीत संध्या की सुरमयी शुरूआत,
सुर-ताल के संगम ने बांधा समां
जवाहर कला केंद्र में तीन दिवसीय संगीत कार्यक्रम की शुरूआत
रोटरी क्लब और लायंस क्लब द्वारा आईटीसी संगीत रिसर्च एकेडमी, कोलकाता के सहयोग से जवाहर कला केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत संध्या की आज शुरुआत हुई। शास्त्रीय संगीत संध्या की शुरूआत ग्वालियर-जयपुर घराने की गायन शैली से जुड़ी गायिका शतविशा मुखर्जी ने राग केदार से की। उन्होंने ‘श्याम तोहे नजर लग जाएगी...’ और जिया लागे गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपनी प्रस्तुति का समापन उन्होंने मधुर श्याम भजन ‘बाजे मुरलिया...’ से किया, जिसे सुनकर दर्शक भावविभोर हो उठे। तबले पर देबजीत पटितुंडी एवं हारमोनियम पर विनय मिश्रा ने भावपूर्ण संगत कर प्रस्तुति को और भी सरस बना दिया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत अमिता अग्रवाल द्वारा सरस्वती वंदना से हुई।
बाईट- शतविशा मुखर्जी, शास्त्रीय गायिका
6
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 25, 2025 15:48:43Jaipur, Rajasthan:
गणगौर महिला क्लब का लहरिया उत्सव
सावन का महीना और उस पर रंग-बिरंगे लहरियों का उत्सव…
जयपुर के बापूनगर स्थित साईंनाथ मंदिर में गणगौर महिला क्लब ने लहरिया उत्सव और सिंजारे का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं ने पूरे उत्साह और पारंपरिक अंदाज़ में भाग लिया। करीब 60 से 70 महिलाओं ने पारंपरिक लहरिया परिधान में सज-धजकर उत्सव की रौनक बढ़ा दी। सावन के गीतों पर जमकर नृत्य हुआ, झूले पड़े, खेल हुए और हर चेहरा सावन की उमंग में डूबा नजर आया। इस विशेष मौके पर नई नवेली दुल्हन विशाखा अग्रवाल को पारंपरिक सिंजारे पहनाए गए, जो इस त्योहार की खास परंपरा मानी जाती है।
6
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 25, 2025 15:48:32Dindori, Madhya Pradesh:
SLUG-18/08/ZMP/ DINDORI/नर्मदा ब्रिज /R-sandeep mishra
एंकर- डिंडौरी के जंगली इलाके में लगातार15घण्टों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नर्मदा सहित सभी नदी नाले उफान पर हैं। नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया है।करंजिया इलाके में करमण्डल नदी पर बना पुल डूब गया है जिससे जबलपुर अमरकंटक हाइवे में जाम लग गया हैं। हाइवे में पुल के ऊपर से बाढ़ होने के चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है ।नर्मदा नदी के ब्रिज पर एहतियात के तौर पर पुल के दोनों तरफ पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि सुबह से ही नर्मदा समेत सभी नदी नालों का जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया हैं। जिला मुख्यालय में नर्मदा नदी के सभी घाट व मंदिर जलमग्न हो चुके हैं और नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहा है।
wkt
8
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJul 25, 2025 15:48:20Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में नाबालिक किशोरी से मिलने पहुंचे दो मुस्लिम युग को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा। ग्रामीणों ने मुस्लिम युवकों पर लव जिहाद का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों मुस्लिम युवकों को ग्रामीण को छुड़ाकर हवालात में बंद कर दिया है। घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के गुनारा क्षेत्र की है। बताया जा रहा है यहां अरशद और कासिम नाम के दो मुस्लिम युवक गांव के ही रहने वाली हिंदू किशोरी लड़की से मिलने के लिए उसके घर में चुपके से घुसे थे। शोर शराबा करने पर ग्रामीणों ने दोनों मुस्लिम लोगों को पकड़ लिया। इसके बाद बिजली के खंभे से बांधकर उनकी जमकर पिटाई की गई। परिवार वालों ने किशोरी के साथ अश्लीलता करने का भी आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि लव जिहाद के जरिये किशोरी को प्रेम जाल में फंसने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मुस्लिम युवकों को ग्रामीणों के बंधन से छुड़ाया और उन्हें हवालात में बंद कर दिया है। मामले में पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाईट- अजय राय, सीओ
4
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowJul 25, 2025 15:48:10Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -सरगुजा जिले में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। जहां बारिश की वजह से किसानों के कई एकड़ फसल बर्बाद हो गए हैं, तो वही आवागमन का रास्ता भी बह गया है। जिसका जायजा लेने के लिए पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ग्रामीणों के बीच पहुंचे। दरअसल मैनपाट विकासखंड में बीती रात हुई लगातार बारिश से पहाड़ी इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वही ग्रामीणों ने बताया कि बारिश की वजह से मुख्यालय तक जाने का रास्ता भी पानी में बह गया है, तो 50 किसानों के सैकड़ो एकड़ धान की फसल भी बर्बाद हो गई है। जिससे किसान काफी परेशान है। वही जानकारी लगते ही पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ग्रामीणों के बीच पहुंचे और इसकी जानकारी एसडीएम और तहसीलदार को दी। जहां एसडीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंचे पटवारी ने धान के फसलों का नुकसान के अलावा अन्य नुकसान का आकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार कर जिला कार्यालय को भेजने की बात कही है। इधर पूर्व मंत्री ने कहा कि किसानों के साल भर का मेहनत बर्बाद हो गया है तो सरकार को उचित मुआवजा देकर क्षतिपूर्ति देने की आवश्यकता है।
बाईट_01_अमरजीत भगत_पूर्व मंत्री_छत्तीसगढ़
बाईट_02_ग्रामीण
बाईट_03_ग्रामीण महिला
2
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 25, 2025 15:47:55Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर-
17 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी को तीन साल के कठोर कारावास की सुनाई सजा / 18 हजार पांच सौ रुपये के अर्थदंड से किया दंडित / प्रतिकार के रूप में पीड़िता को मिलेंगे एक लाख रुपए।
धौलपुर जिले के विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट ने 17 वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में एक आरोपी को दोषी करार देते हुए उसे तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई हैं.साथ ही 18 हजार पांच सौ रूपये के जुर्माने से दण्डित किया हैं.कोर्ट ने पीड़िता को प्रतिकार के रूप में एक लाख रुपए देने के भी आदेश दिए हैं.
विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक संतोष मिश्रा ने बताया कि पॉक्सो कोर्ट में 17 वर्षीय पीड़िता ने इस्तगासा के माध्यम से मामला दर्ज कराया था.जिसमे उसने बताया कि वह 28 मई 2023 की दोपहर को वह अपने भाई के साथ प्रमोद पाठक की दुकान पर सामान लेने गई थी.इसी दौरान दुकानदार ने उसे सामान दे दिया और उसका उसका हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने लगा.पीड़िता ने सामान दुकान पर फेंक दिया और वहां से अपने छोटे भाई के साथ घर जाने लगी तो दुकानदार प्रमोद ने उसे रोकने का प्रयास किया। आरोपी प्रमोद ने उसे धमकी भी दी.इसके बाद पीड़िता जब पढ़ने जाती तो आरोपी उससे छेड़खानी करने लगा.पीड़िता ने घटना के बारे में जानकारी अपने परिजनों को दी.पीड़िता ने महिला पुलिस थाना पर आरोपी प्रमोद के खिलाफ तहरीर दी,लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के बाद पीड़िता ने पॉक्सो कोर्ट में इस्तगासा दयार किया। इसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद महिला पुलिस थाना पर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए और आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया,जो कोर्ट से जमानत पर चल रहा हैं.
विशिष्ट लोक अभियोजक मिश्रा ने बताया कि प्रकरण में सात गवाह पेश कर दस्तावेजों को सावित कराया। प्रकरण में न्यायाधीश राजकुमार ने दोनों पक्षों की बहस और लोक अभियोजक की दलील सुनने के बाद शुक्रवार को 42 वर्षीय प्रमोद पाठक पुत्र नेत्रपाल पाठक को दोषी करार देते हुए तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई हैं साथ ही 18 हजार पांच सौ रूपये का जुर्माना से दण्डित किया हैं.कोर्ट ने पीड़िता को प्रतिकार के रूप में एक लाख रुपए देने के भी आदेश दिए हैं.
Byte:-संतोष मिश्रा,विशिष्ट लोक अभियोजक,पॉक्सो कोर्ट
6
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 25, 2025 15:47:43Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
भारतीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक शिव कुमार शर्मा ग्राम तज पहुंचे और पीड़ित किसान से की मुलाकात
उन्होंने किसान को अपने किसान संगठन की तरफ से कृषि उपकरण देने की घोषणा की
सीहोर - मध्य प्रदेश प्रवास पर आए भारतीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा कक्का जी सीहोर जनपद के गांव तज पहुंचे .. उन्होंने हल में बैल की तरह जुतकर खेती करने वाले 90 साल के किसान अमर सिंह से की मुलाकात
किसान से शिव कुमार शर्मा ने कहा की देश के सभी किसान हितैषी संगठनों को उनकी वायरल तस्वीर देखकर बहुत दुख हुआ ...केंद्रीय कृषि मंत्री के गृह जिले में किसानों के दर्द की यह तस्वीर सब कुछ बयां करने वाली है ...लेकिन किसान संघ आपके साथ है
- उन्होंने प्रदेश और केंद्र की सरकार को किसानों के हित में काम करने से विमुख बताया और कहा की सरकार फेल है ...
- इस मौके पर उन्होंने किसान अमर सिंह को अपने किसान संगठन की तरफ से एक जोड़ी बैल , तथा कृषि उपकरण देने की घोषणा की
Byte -शिवकुमार शर्मा ,
6
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 25, 2025 15:47:32Sheopur, Madhya Pradesh:
•खिरकाई में दहशत फैलाने वाले बदमाशों के ठिकाने का पुलिस ने किया भंडाफोड
•चंदा बसूली के लिए प्रयुक्त हथियार किए बरामद ।
• पुलिस पर नजर रखने में आसानी हो इसलिए रोड किनारे जंगल में बना रखा था बदमाशों ने अड्डा।
•जंगल में बने अड्डे के लिए मुरैना श्योपुर ग्वालियर तीनों जिलों की आसान पहुँच वाले स्थान का किया था चुनाव ।
•तीनों जिलों की सीमावर्ती खिरकाईयों पर रहती थी बदमाशों की नजर ।
• जबरन चंदा बसूली करने के बाद सुरक्षित ठिकाने पर पहुँच जाते थे बदमाश ।
• तीन गिरफ्तार आरोपियों से चंदा बसूली के लिए प्रयुक्त अवैध हथियार पुलिस ने किए जब्त
• बदमाशों के ठिकाने से तीन बंदूक हुई जप्त
•कल पुलिस ने किया था गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार पूछताछ के बाद जंगल में बनाए गए ठिकाने से हथियार बरामद
बाइट - वीरेंद्र जैन एसपी श्योपुर
7
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 25, 2025 15:47:23Damoh, Madhya Pradesh:
अति बारिश की चेतावनी के मद्देनजर कल स्कूल कालेज बन्द...
एंकर/ एम पी के दमोह जिले में कल अति बारिश की चेतावनी के मद्देनजर तमाम सरकारी और निजी स्कूल कॉलेज आंगनबाड़ी केंद्र बन्द रहेंगे। कलेक्टर सुधीर कोचर ने ये आदेश जारी किया है। कलेक्टर कोचर के मूताबिक जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही है उनमें परीक्षाएं होंगी स्कूल समय परिवर्तन करना चाहे तो वो कर सकते हैं बाकी जगहों पर कल छुट्टी घोषित की गई है।
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
6
Report