Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
धोबीवन कुंजेर में स्कूल किताबों की अधिक कीमत के मामले में ZEO ने दुकान बंद करवाई
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 28, 2025 11:00:29
Gulmarg,
ZEO Kunzer Shuts Down Bookshop in Dhobiwan Kunzer after Overpricing of School Books Acting on complaints of overcharging and selling school textbooks at rates higher than the prescribed prices, Zonal Education Officer (ZEO) Kunzer, Alhaq Masoodi, on Friday sealed a bookshop in Dhobiwan Kunzer. According to officials, the action was taken after reports emerged that the shop was allegedly selling textbooks without following the government-approved syllabus and charging students exorbitant rates. Following the closure, the ZEO Kunzer conducted inspections across several private schools in the area to verify the syllabus and textbooks being used in classrooms. ZEO Masoodi said the drive will continue in the coming days and warned that strict action will be taken against all violators involved in exploiting students or disregarding government guidelines.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 28, 2025 11:08:35
Sikar, Rajasthan:सीकर में बजरंग कांटा पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने पर जश्न मनाया गया। झुंझुनूं जिला प्रभारी यशपाल गुर्जर व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में युवाओं ने भाजपा की घोषित नई कार्यकारिणी में सीकर निवासी श्रवण सिंह बगड़ी को प्रदेश महामंत्री तथा सीताराम पोषवाल को प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर जश्न मनाया। युवाओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। झुंझुनूं जिला प्रभारी यशपाल गुर्जर ने कहा कि श्रवण सिंह बगड़ी पार्टी के जमीनी कार्यकर्त्ता हैं। बगड़ी को दोबारा प्रदेश महामंत्री बनाए जाने से पार्टी को शेखावाटी में अधिक मजबूती मिलेगी। सीताराम पोषवाल काफी समय से पार्टी के हर मोर्चे पर सक्रिय हैं। पोषवाल को प्रदेश मंत्री बनाए जाने से पार्टी से जुड़े युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं में विशेष उत्साह है। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका देकर सम्मान दिया है。
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 28, 2025 11:08:21
Nagaur, Rajasthan:HEADLINE - मकराना में उत्कृष्ट कार्य करने पर सुपरवाइजर व बीएलओ सम्मानित, मकराना एसडीएम के सानिध्य में उपखंड कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम INTRO - भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र 113-मकराना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक सुपरवाइजर व 14 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित किया गया। BODY - शुक्रवार को उपखंड कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अंशुल सिंह ने सर्वाधिक डिजिटलाइज्ड करने वाले सुपरवाइजर धन्नाराम सहित बजरंगलाल व्यास, राजेश प्रसाद, हिमांशु कुमार, सरफुदिन, रतनाराम, बजरंगलाल चौकीदार, आनंद कुमार आर्य, इमरान, सुल्तानराम, भंवरलाल, अल्ताफ हुसैन, राजेंद्र सिंह, बनवारीलाल लखिवाल, मनमोहन को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बजरंग सिंह राठौड़, खनि अभियंता मकराना ललित मंगल, सहायक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हुक्मा राम लेगा, तहसीलदार कृष्णा शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 28, 2025 11:07:54
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 28, 2025 11:07:06
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा में आज गुस्सा फट पड़ा… IAS संतोष वर्मा के खिलाफ आक्रोश की लपटों ने सड़कों को जला दिया। ब्राह्मण समाज ही नहीं— सर्व समाज एक मंच पर उतर आया। पुतला दहन… जमकर नारेबाज़ी… और गिरफ्तारी की मांग—विदिशा की हवा में आज सिर्फ एक ही आवाज गूंजती रही— "संतोष वर्मा को जेल भेजो!" विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि पुतले पर लोगों ने थप्पड़ बरसाए, लात और जूते तक मारे, जैसे जनभावना सीधे संतोष वर्मा पर उतर आई हो। आक्रोश का आलम यह था कि भीड़ ने कहा— इंसाफ नहीं मिला तो विदिशा थमेगा नहीं। यूथ ब्राह्मण विकास परिषद और कई सामाजिक संगठनों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी विरोध में शामिल रहे और कड़ी कार्रवाई की खुलकर मांग की। विदिशा में यह विरोध सिर्फ प्रदर्शन नहीं— यह जनता का लावा है जो फट चुका है। अब सबकी नजरें सरकार पर— क्या IAS संतोष वर्मा पर कठोर कार्रवाई होगी? या आक्रोश का यह तूफान और विस्फोटक रूप लेगा?
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 28, 2025 11:06:35
CHANDI, Harnaut, Bihar:हिलसा शहर के प्रमुख धार्मिक धरोहर और कोचिंग हब के रूप में पहचान बना चुके सूर्य मंदिर तालाब के उत्तर दिशा तथा थाने के पीछे स्थित बाली गली में आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताज़ा मामला अभी-अभी का है, जब लफंगों ने फिर से गोली चलाईं, जिसके चलते कोचिंग संस्थानों की ओर जा रहे छात्र–छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली चलने की आवाज़ थाने तक साफ़-साफ़ पहुँचती है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस इन घटनाओं को नजरअंदाज़ कर रही है. लोगों में यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतजार क्यों कर रही है? डीएसपी कुमार ऋषि राज ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. फायरिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है. दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 28, 2025 11:06:19
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन में मतदाता सूची डिजिटाइजेशन का काम अब तेज़ रफ्तार पकड़ चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया है कि पूरा जिला अब अंतिम चरण में है。 उज्जैन में मतदाता सूची डिजिटाइजेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप सिंह के मुताबिक 28 नवंबर तक 85% काम पूरा हो चुका है。 उन्होंने बताया कि जिले की पाँचों ग्रामीण विधानसभा— नागदा, खाचरोद, महिदपुर, तराना, घटिया और बड़नगर—लगभग लक्ष्य पर पहुँच चुकी हैं। बड़नगर 95% से अधिक डिजिटाइजेशन पूरा कर चुका है。 वहीं उज्जैन उत्तर में 72% और उज्जैन दक्षिण में 67% काम हो गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र का 100% काम आज ही पूरा करना है, जबकि शहरी विधानसभा का डिजिटाइजेशन 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा。 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया करीब 15 लाख 96 हजार मतदाताओं में से 13 लाख 50 हजार प्रविष्टियों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। बाकी 2 लाख प्रविष्टियाँ आज और आने वाली तारीख तक पूरी कर दी जाएँगी。 शहरी क्षेत्रों में बीएलओ को मतदाताओं को ढूंढने में दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि कई लोग पुराने पते से शिफ्ट होकर नई जगह रह रहे हैं, जबकि उनका नाम अभी भी पुराने मतदान केंद्र पर दर्ज है。 इसी वजह से जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से सहयोग की अपील की है ताकि बीएलओ सही जानकारी लेकर तेजी से काम पूरा कर सकें। मतदाता सूची को समय पर अपडेट करने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र आज 100% लक्ष्य की ओर है, जबकि शहर में 30 नवंबर तक सभी रिकॉर्ड अपडेट कर दिए जाएंगे। बाइट - संदीप सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 28, 2025 11:05:59
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- ग्वालियर एक कलयुगी चचेरे भाई ने अपनी बहन की मजबूरी का फायदा उठाकर उसका लंबे अरसे तक दैहिक शोषण किया और इस कलयुगी भाई ने बहन से पैसे भी ऐंठना चाहे जब बहन इस भाई की हरकतों से तंग आ गई यहां तक कि उसके शादी संबंध भी तुड़वा दिए तब युवती ने इंदरगंज थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया वहीं पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी कलयुगी भाई को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। दरअसल रामबाग कॉलोनी पारदी मोहल्ले में रहने वाली 28 साल की युवती ने शिकायत की है कि उसके पिता का कई साल पहले निधन हो गया था उसकी मां किसी तरह दूसरों के घरों में जाकर मेहनत मजदूरी करती है जबकि उसके दो भाई भी मजदूर हैं। छह महीने पहले एक दिन वह घर में अकेली थी तब उसके भाई ने आकर उसके साथ दुष्कर्म किया बाद में वह लड़की को बदनाम करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा। यहां तक कि इस भाई ने दो बार उसके सगाई संबंध भी तुड़वा दिए। बाद में परेशानी युवती ने अपनी मां को आरोपी की पूरी हरकत बताई और जिसके बाद इंदरगंज थाने में पहुचकर शिकायत की वहीं पुलिस ने फरियादी पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार आंगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Nov 28, 2025 11:05:43
Dumka, Jharkhand:दुमका कांग्रेस पार्टी अब अपने पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रवक्ता की खोज करने मे जुट गई है। देश स्तर से लेकर जिला स्तर तक मिडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम चला कर प्रवक्ता बनाने के लिए वैसे लोगों की तलाश मे जुटी है जो कांग्रेस पार्टी से प्रेरित होकर अच्छा वक्ता बन सके। इसके लिए आने वाले लोगों को साक्षात्कार के माध्यम से उन लोगों का चयन किया जाएगा और उन्हें जिला स्तर से लेकर देश स्तर तक प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा जो पार्टी को आगे बढ़ने का काम करेगा। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से एक रजिस्ट्रेशन नंबर इशू कराया गया है जिसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद कांग्रेस पार्टी के संयोजक के द्वारा sाक्षात्कार लेने के बाद प्रवक्ता पद दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य है कि आने वाले समय में वैसे लोग जो कांग्रेस पार्टी से प्रेरित हैं और एक अच्छे वक्ता के रूप में सामने आ सकते हैं वैसे लोगों को जोड़कर कांग्रेस पार्टी मजबूत बनना चाहती है जिससे आने वाले समय में कांग्रेस लोगों के बीच अपनी बातों को रख सके।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 28, 2025 11:05:23
Siwan, Bihar:सीवान में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। हसनपुरा के राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा को 15 हजार की रिश्वत लेते टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्व कर्मचारी ने श्रेयस नामक व्यक्ति से परिमार्जन करने के लिए 65 हजार रुपए की डिमांड की थी। गिरफ्ताऱ दिलीप कुमार सिन्हा हसनपुरा ब्लॉक के राजस्व कर्मचारी है। विजिलेंस डीएसपी की अगुवाई में छह सदस्यों की टीम ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा हसनपुरा के गोपालपुर में अपना प्राइवेट ऑफिस भी चलाते है। राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा ने श्रेयस कुमार व्यक्ति से परिमार्जन करने के लिए 65 हजार रुपए की डिमांड की थी। जिसके बाद 15 हजार रुपए में राजस्व कर्मचारी काम करने को तैयार हो गए थे। इसी बीच 10 नवंबर को पीड़ित ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद 25 नवंबर को सत्यापन किया गया। जिसमें मामला सही पाया गया। मामले सही पाए जाने के बाद 27 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज कर दी गई। इसके बाद विजीलेंस की टीम राजस्व कर्मचारी के प्राइवेट ऑफिस में पहुंची और राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल विजिलेंस की टीम गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को अपने साथ लेकर जाने की तैयारी में लगी हुई है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 28, 2025 11:05:07
Jaipur, Rajasthan: districts KOTPUTLI_BAHROR विधायक सभा KOTPUTLI इंट्रो: --कोटपूतली.... राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और जिला प्रभारी सचिव पुखराज सैन ने बीडीएम जिला चिकित्सालय सहित सरकारी विद्यालय आंगनबाड़ी केंदो का औचक निरक्षण किया। प्रभारी सचिव ने आपातकालीन सेवाओं, ट्रोमा सेंटर, ब्लड बैंक, आईसीयू, डायलेसिस यूनिट, एसएनसीयू, एमसीएच और अन्य वार्डों का जायजा लिया। मरीजों और परिजनों से सीधे बातचीत करके उपलब्ध सुविधाओं, दवाओं और जांचों की स्थिति जानी और सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने स्टाफ उपस्थिति, उपकरणों के रखरखाव, साफ-सफाई और बेड शीट बदलने की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने अस्पताल आने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और पात्रतानुसार लाभ पहुंचाने को आवश्यक बताया। औषधि पार्क और श्री अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जताया। चिकित्सालय प्रशासन की ओर से बताया गया कि रोजाना 2.5 से 3 हजार ओपीडी और करीब 175 आईपीडी मरीज सेवा ले रहे हैं। अस्पताल में सोनोग्राफी, एक्स-रे, डायलेसिस और ईसीजी जैसी सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं।एमएनडवाई स्टोर में 618 दवाएं, 178 सर्जिकल और 53 सूचर आइटम उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी, एसडीएम Ramvartar मीणा, तहसीलदार Ramdhana Gurjar, CMHO Dr. Ashish Singh Shekhawat सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी सचिव पुखराज सैन ने गोपालपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में भी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने मिड-डे-मील की गुणवत्ता, रसोई की साफ-सफाई और पोषाहार सामग्री की जांच की। विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई और होमवर्क की स्थिति परखते हुए शिक्षकों को नियमित और प्रभावी शिक्षा सुनिश्चित करने को कहा। विद्यालय परिसर में फैली निर्माण सामग्री को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी, शिक्षा विभाग के अधिकारी और आईसीडीएस टीम मौजूद रही। बाइट: --पुखराज सैन प्रभारी सचिव कोटपूतली_बहरोड़ जिला।
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Nov 28, 2025 11:04:49
Dantewada, Chhattisgarh:सेवा से निष्कासित अतिथि शिक्षकों ने आज जिले कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नाराज़गी जताई। प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि वे वर्ष 2014 से दक्षिण बस्तर के अंदरूनी इलाकों में लगातार सेवाएं दे रहे थे, लेकिन जैसे ही क्षेत्र में नक्सलवाद की स्थिति सामान्य होने लगी, प्रशासन ने उन्हें बेरोजगार कर दिया। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में कुल 272 शिक्षक सेवा दे रहे थे, जिनमें से 105 को वापस बुलाया गया, जबकि 166 शिक्षकों को दोबारा नियुक्त नहीं किया गया। इनमें ज़्यादातर अंदरूनी क्षेत्रों में काम करने वाले शिक्षक शामिल हैं। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उन्होंने उस समय काम किया, जब अधिकारी वहां जाते थे, न जनप्रतिनिधि। अपनी जान जोखिम में डालकर उन्होंने बच्चों को स्कूल से जोड़े रखा, शाला त्यागी बच्चों को घर-घर जाकर वापस स्कूल लाया। लेकिन अब उनमें से शिक्षकों को दरकिनार किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि उनका वेतन शासन की राशि से नहीं, बल्कि जिला खनिज न्यास (DMF) फंड से दिया जाता था—यह वही पैसा है जो जिले के विकास के लिए निर्धारित है। बावजूद इसके, अधिकारियों द्वारा फंड की कमी का हवाला देकर शिक्षकों को बाहर कर दिया गया। अतिथि शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि सभी निष्कासित शिक्षकों को तत्काल सेवा में बहाल नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा और अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। स्थिति – कलेक्ट्रेट गेट पर बैठे अतिथि शिक्षकों के दृश्य बाइट – मनकू जायसवाल, अतिथि शिक्षक (नीले शर्ट में) भरत यादव, अतिथि शिक्षक प्रियंका जायसवाल, अतिथि शिक्षक
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Nov 28, 2025 11:04:22
Navi Mumbai, Maharashtra:बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मुम्बई में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर BMC, सिविल सोसाइटी और पॉल्यूशन कंट्रोल के अधिकारियों समेत 5 सदस्यीय टीम बनाने का निर्देश दिया. यह टीम मुंबई के एक खास इलाके में घूमेगी और 15 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी कि कंस्ट्रक्शन साइट्स पर एयर पॉल्यूशन कंट्रोल करने की गाइडलाइंस का पालन हो रहा है या नहीं. टीम में बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) का एक अधिकारी, हेल्थ डिपार्टमेंट और महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (MPCB) का एक कर्मचारी होगा..दो लोग सिविल सोसाइटी से होंगे जिनके नाम कोर्ट में मौजूद वकीलों ने सुझाए थे. चीफ जस्टिस श्री चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम ए अंखड की बेंच एक सुओ मोटो याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिस पर कोर्ट ने एयर क्वालिटी खराब होने के बाद 2023 में सुनवाई शुरू की थी, जब उसने कहा कि AQI की समस्या से निपटने में कुछ समय लगेगा। चीफ जस्टिस ने कहा, "इसमें कुछ समय लगेगा। दिल्ली 15-20 साल से संघर्ष कर रही है। मुंबई में वे यह कर सकते हैं। मुंबई को कुछ फायदे हैं।" शुक्रवार को सुनवाई के दौरान, एमिकस क्यूरी एडवोकेट दैरुस खंबाटा ने बताया कि गाइडलाइंस लागू हैं और यह सिर्फ़ अधिकारियों द्वारा उन्हें असरदार तरीके से लागू करने के बारे में है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मुंबई में लगभग 1000 कंस्ट्रक्शन साइट हैं और ज़्यादातर गाइडलाइंस का पालन नहीं करती हैं। इसके अलावा गाड़ियों से होने वाला एमिशन एक बड़ी चिंता थी. आखिर में, बेंच ने कहा, "गाड़ियों से होने वाले पॉल्यूशन से आसानी से निपटा जा सकता है और हर कोई जानता है कि सड़क पर क्या होता है। हम ऐसा कोई ऑर्डर पास नहीं करना चाहते जिससे उन्हें लाइसेंस मिल जाए...वे चालान काटना शुरू कर देंगे, वे गाड़ियां ज़ब्त करना शुरू कर देंगे। ऑर्डर से नागरिकों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। क्या हम कुछ लोगों, एक कमेटी से कह सकते हैं..." खंबाटा ने बताया कि हाई कोर्ट के पहले के ऑर्डर से पहले से ही एक कमेटी मौजूद है। हालांकि, बेंच ने कहा, "एक्सपर्ट्स कमेटी टेक्निकैलिटी पर जाती है। अगर कुछ लोग जाकर चेक कर सकते हैं और कुछ डेटा इकट्ठा किया जा सकता है तो हम उनसे पालन करने के लिए कह सकते हैं." NGO वनशक्ति की ओर से पेश हुए वकील जनक द्वारकादास ने कहा कि वह चीफ जस्टिस के घर के पास टहलने जाते हैं और वालकेश्वर में उनके घर के पास तीन कंस्ट्रक्शन साइट्स पर कोई नियम का पालन नहीं होता देखते हैं, जबकि एक कंस्ट्रक्शन साइट "रूलिंग पार्टी के एक ताकतवर MLA" की है. बेंच ने कहा कि कॉर्पोरेशन कंस्ट्रक्शन साइट्स के साथ भी मनमानी कर सकता है। बेंच ने कहा, "अगर नियम का पालन नहीं होता है, तो कॉर्पोरेशन क्लोजर नोटिस जारी करना और कंस्ट्रक्शन साइट्स को बंद करना शुरू कर देता है... हमें लगता है कि एक टीम को प्रदूषण वाले एरिया की पहचान करने के लिए एरिया का सर्वे करना चाहिए और फिर हम उनसे ऐसा करने के लिए कह सकते हैं." BMC की ओर से पेश हुए वकील मिलिंद साठे ने बताया कि कॉर्पोरेशन के पास 94 स्पेशल स्क्वाड हैं जो कंस्ट्रक्शन साइट्स की जांच करते हैं। बेंच ने निर्देश दिया कि स्क्वॉड द्वारा पिछले एक साल में किए गए काम का डेटा सेव किया जाए ताकि जरूरत पड़ने पर कोई भी इसकी जांच कर सके, साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट्स पर CCTV और सेंसर बोर्ड लगाने की डिटेल्स भी दी जाएं. बेंच ने यह भी निर्देश दिया कि पतझड़ शुरू होने से पहले हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से लोगों को एयर पॉल्यूशन से बचाने के लिए एक अवेयरनेस प्रोग्राम के तौर पर हेल्थ एडवाइज़री जारी की जानी चाहिए। कोर्ट ने यह भी सुझाव दिया कि रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर सरकार लोगों को फ्री में मास्क दे सकती है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top