Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

Greater Noida police की 15 हजार इनामी बदमाश से मुठभेड़; घायल, हथियार बरामद

AAAkshay Anand
Sept 10, 2025 00:00:20
Noida, Uttar Pradesh
GreaterNoida पुलिस की 15 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश अवनीश घायल,घायल बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा जिंदा कारतूस और बाइक की बरामद,पकड़ा गया आरोपी फैक्ट्री में चोरी करने के मामले में चल रहा था फरार,पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस की गोलचक्कर के पास हुई मुठभेड़ बाइट- एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CRCHANDAN RAI
Sept 10, 2025 04:31:57
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के कचहरी चौक के पास लंगरपुर में तड़के सुबह 4 बजे ग्रेजुएशन की एक छात्रा ने संदीप परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मेधा कुमारी भागलपुर में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह यहां अपनी मां के साथ एक साल से रह रही थी। 8 साल पहले उसके पिता का देहांत हो गया था। वह दो भाई और एक बहन थी। कल शाम वह अपनी मां के साथ बाजार में गोलगप्पे खाई और रात में भी अपना मनपसंद खाना खाया। मां ने बताया कि वह किसी तनाव में नहीं लग रही थी। देर रात 3:30 बजे तक वह अपनी मां के साथ जगी थी। मां के दूसरे कमरे में सोने के लिए चले जाने के बाद वह पंखे से लटक कर झूल गई। उसके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उसका एक भाई प्रिंस तीन साल से घर छोड़कर लापता है। उसके बारे में मां ने भागलपुर थाने में कंप्लेंट भी दर्ज कराया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह कुछ गलत लोगों के संपर्क में था। उसका एक भाई ओडिशा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। आत्महत्या के कारण का अभी कुछ पता नहीं चला है। डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। लड़की के मोबाइल को जब्त कर कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं। बाइट मृतक छात्रा की मां मृतका के परिजन
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Sept 10, 2025 04:31:09
Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा के दक्षिणबहाल गांव के जोड़िया में बने डायवर्सन पर बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, जामताड़ा से चितरा को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल बारिश के कारण ध्वस्त हो चुका है। पुल से आवाजाही बंद होने के बाद ग्रामीणों ने बगल में अस्थायी डायवर्सन बना लिया था। बीती रात हुई तेज बारिश के कारण जोड़िया नदी में बाढ़ आ गई। इसी दौरान एक वैगनआर कार में सवार होकर पांच लोग चितरा से जामताड़ा लौट रहे थे। जैसे ही वाहन डायवर्सन पर चढ़ा, तेज बहाव में फंस गया और बहने लगा। कार में सवार चार लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन एक व्यक्ति नदी की धार में बह गया। लापता व्यक्ति की पहचान वेद प्रकाश के रूप में हुई है, जो जामताड़ा डीटीओ ऑफिस में पदस्थापित थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। जामताड़ा थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि— बाइट (संतोष सिंह, थाना प्रभारी जामताड़ा): लापता व्यक्ति की खोज गोताखोरों के माध्यम से की जा रही है। अगर इसमें सफलता नहीं मिलती है तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जाएगा। बाइट - राजा राम, ग्रामीण-- देर रात की घटना है डायवर्शन पर करने में यह दुर्घटना हुई है
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 10, 2025 04:30:55
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-22 गांव के आराध्य सोमेश्वर देवता का देवगोति मेला,क्षेत्र के लोग आज भी संजोए हुए अपनी संस्कृति को रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती विकासखंड मोरी के 22 गांव के आराध्य देव सोमेश्वर देवता का देवगोति मेला आजकल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है।यह मेला शुरुआत में बडासु पट्टी के ढाटमीर गांव में 10-11 दिन तक मनाया जाता है उसके बाद गंगाड और ओसला गांवों में देवगोति मेला मनाया जाता है।मेले आयोजन से क्षेत्र के लोगों ने आज अपनी संस्कृति को जिंदा रखा है। वी ओ-01 मोरी विकासखंड के पंचगाई पट्टी , अडोर पट्टी बड़ासु पट्टी सहित अन्य पट्टियों के 22 गांव के ग्रामीण 10 दिनों तक क्षेत्र के आराध्य सोमेश्वर देवता की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलन करने के पश्चात पहाड़ी गीतों , पहाड़ी नृत्य तांदी रासो , चौपोती और लामण गीत पर पहाड़ी परिधान में पुरुष एवं महिलाएं एक दूसरे का हाथ पकड़कर चक्र बनाकर तांदी गीतों पर खूब नृत्य करते है इसमें गांव की युवक और युवतियां भी शामिल होती है।और सभी सोमेश्वर देवता के देवगोति मेले को उत्सव के रूप में मनाते है। बाइट-01 ग्रामीण महिला वी ओ -02 22 गांव के ग्रामीण देवगोति मेले को इसलिए मनाते है कि इस समय भेड़पालकों की भेड़-बकरियां बुग्यालों से वापस गांव की ओर आती हैं।इसके उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया जाता है साथ ही ग्रामीण सोमेश्वर देवता से प्रार्थना करते हमारी फसलें अच्छी हो और क्षेत्र में सुख समृद्धि खुशहाली रहे।ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अच्छी बात यह है कि यहां से कोई भी पलायन नहीं होता है औरअपनी पौराणिक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए यहां के लोग लगातार प्रयास करते रहते हैं। बाइट-02ग्रामीण युवा बाइट-03 चेन सिंह रावत ग्रामीण
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Sept 10, 2025 04:30:44
Haldwani, Uttarakhand:
हल्द्वानी: मीरा मार्ग स्थित बाजार की दुकान में लगी भीषण आग देर रात हुआ अग्निकांड आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग पहुंचा मौके पर वैशाली इम्पोरियम नाम की कपड़े की दुकान में लगी आग कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू दुकान का सामान जलकर हुआ राख
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Sept 10, 2025 04:30:33
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name_Dileep Mishra लखीमपुर खीरी की मझगई थाना इलाके के मुर्गहा गांव में एक नाले में अपना आशियाना बनाकर बैठे मगरमच्छ ने खेत से चारा लेने गए ग्रामीण पर हमला कर उसे नाले के अंदर खींच ले गया इससे पहले उसके साथ मौजूद उसका साथी और मौके पर मौजूद लोग सक्स को मगरमच्छ से बचा पाते तब तक सक्स की मौत हो चुकी थी। मगरमच्छ द्वारा किए गए इस हमले के बाद इलाके सनसनी फैल गई है । वही मौके पर पहुंचे वन विभाग में नाले में मौजूद मगरमच्छ को पकड़कर कहीं अन्य जगह शिफ्ट करने की तैयारी करने में जुट गया है। मामला कुछ इस प्रकार घटित हुआ मुर्गहा गांव का रहने वाला बाला श्रीवास्तव अपना काम खत्म करके खेत से वापस लौट रहा था उसके साथ उसका दोस्त मंगल भी था। सूतिया नाला पार करते समय घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने युवक पर हमला कर दिया। और युवक को गहरे पानी में खींच ले गया। उसके साथ मौजूद उसके दोस्त मंगल भी बचाने के लिए नाले में कूद गया और काफी जद्दोजहद के बाद मगरमच्छ से छुड़ा लाया ।लेकिन तब तक बाला की मौत हो चुकी थी। तात्कालिक सहायता के रूप में वन विभाग ने 5000 की नगद धनराशि पीड़ित के परिजनों को दी है वहीं घटना के बाद में कोहराम मच गया है। बाइट _ परिजन1,2
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 10, 2025 04:25:00
Gonda, Uttar Pradesh:
चोर कह कर युवक को पकड़ कर खंभे में बांध कर दी ताल बानी सजा,पुलिस के आने पर युवक की बची जान गोण्डा।आज रात करीब 9 बजे इटियाथोक थाना क्षेत्र के विशुनपुर संगम पंचायत के मधईजोत मजरे मे लोगो ने कथित चोर को पकडकर पोल से बाँधकर खूब मारा पीटा,सर व मुँह से खून निकलने के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है।पुलिस को सुचना मिलने पर, पुलिस आकर अपने साथ कथित चोर को ले गई लोग आक्रोषित रहे और पुलिस के विरोध में नारे लगाए,घटना का वीडियो हो रहा वायरल।
1
comment0
Report
Sept 10, 2025 04:19:34
New Delhi, Delhi:

यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया. उन्होंने भारत से दोस्ती पर एक नया पोस्ट किया, जिसपर पीएम मोदी ने भी जवाब दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएं भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी. ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं. हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.

2
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Sept 10, 2025 04:17:07
Chatra, Jharkhand:
BREAKING CHATRA  चतरा : जिले के पत्थलगडा प्रखंड में हुए वज्रपात की घटना में 20 बकरियों की मौत हो गई। यह घटना नोनगांव पंचायत के लेंबोइया गांव के समीप घटी है। घटना से 5 पशुपालको को भारी नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि क्षेत्र में हो रही बारिश से बचने के लिए बकरियां एक पेड़ के नीचे खड़ी थीं। आसमानी बिजली गिरने से सभी बकरियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि हादसे के समय कुछ लोग वहीं मौजूद थे, लेकिन बज्रपात से कुछ देर पहले ही पास के एक घर में चले गए थे, जिससे उनकी जान बच गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।
3
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 10, 2025 04:16:55
Ranchi, Jharkhand:
बिहार में हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के बाद अब देश भर में एसआईआर कराने की तैयारी है। आज दिल्ली में तमाम राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीयों के साथ बैठक बुलाई गई है। बैठक में अन्य विषयों के साथ साथ स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर भी चर्चा होगी। दिल्ली में होने वाली इस बैठक पर झारखंड के सत्ताधारी दल हमलावर हैं। झारखंड कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की चुनाव आयोग पूरी तरह से बौखला गई है।सुप्रीम कोर्ट ने भी आयोग को लताड़ लगाई है।अब आधार कार्ड मान्य हो ये बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला है।चुनाव आयोग जो वोट चोरी करा रही थी अब विराम लगेगा। बाइट....राकेश सिन्हा,कांग्रेस जेएमएम मनोज पांडे ने कहा कि जो अपने आप को लोकतंत्र के प्रहरी बोलते हैं वो जनादेश का अपमान नहीं कर सकते हैं। और झारखंड विधानसभा ने एसआईआर के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया है यह राज्य की जनता की आवाज है। वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग किया जो बैठक है चर्चा एसआईआर पर भी होगी ।और एसआईआर राज्य में लागू करने का मन केंद्र बना रही है।बिहार में एंटी बीजेपी वोटर्स को स्लैश किया गया। हम झारखंड में एसआईआर बिल्कुल नहीं होने देंगे। बाइट....मनोज पांडेय,जेएमएम एसआईआर पूरे देश में लागू होना चाहिए।सुप्रीम कोर्ट इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है।कोई भी देशवासी इससे छूटेगा नहीं। लेकिन जितने भी खुश बैठी हैं उन्हें चिन्हित कर बाहर निकल जाएगा। भाजपा नेता रमेश सिंह ने कहा कि जो भी लोग विरोध कर रहे हैं उनका अपना एजेंडा है। अगर निर्वाचन आयोग चाहती है तो देश भर में स्पेशल इंटेंसिव रिपोर्ट किया जाएगा बाइट....रमेश सिंह,बीजेपी नेता धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
2
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 10, 2025 04:16:47
Ranchi, Jharkhand:
राजधानी रांची के दुर्गा सोरेंन चौक पर आज दुर्गा सोरेन जयंती मनाई जाएगी।दुर्गा सोरेंन जयंती के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दुर्गा सोरेन जयंती समारोह में शामिल होंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि इस जयंती समारोह की तमाम तैयारियां पूरी कर ली जा चुकी है। हर वर्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन दुर्गा सोरेन जयंती समारोह में शामिल होते थे। लेकिन अब गुरुजी हमारे बीच नहीं है उनकी कमी खेलेगी।लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। आज दोपहर 11:00 के बाद जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा बाइट....मुस्ताक आलम(झामुमो,जिला अध्यक्ष राँची
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 10, 2025 04:15:15
Ujjain, Madhya Pradesh:
महाकालेश्वर मंदिर में छत्रपति क्रिड़ा मंडल बालाजी नगर, छत्रपति संभाजी नगर महाराष्ट्र द्वारा महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में ढोल-तासे की भव्य प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक त्रिंबक भाऊ तुपे एवं कैलाश केरनाल एवं मण्डली द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया दर्शन एवं अन्य व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित किया गया।
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 04:10:03
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर। गोरखपुर प्रवास के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राप्त भ्रमण के बीच पशु पक्षियों की सेवा कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अबैद्यनाथ जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर दराज से आए हुए फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और मौजूद संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने जनता दर्शन के दौरान आई हुई पीड़िता की बच्ची को विद्यालय में दाखिला दिलाने की बात कही।
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 04:10:00
Muskara, Uttar Pradesh:
मुस्करा थाना क्षेत्र के उपरहका गांव निवासी राहुल ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8:00 बजे उनके पिता भोजराज को उसकी सगी चाची रज्जन देवी और उसके बेटे सचिन ने अपने दोस्त प्रदीप के साथ मिलकर लाठी डंडों से पीट कर लहुलुहान कर दिया। मारपीट के पीछे गांव में पिता द्वारा चुगलखोरी की बात कही जा रही है। जबकि पीड़ित के बेटे राहुल ने इस बात को नकारते हुए कहा कि अन्य किसी बात की खुन्नस के चलते पिता के संग मारपीट की है और जान से मारने की कोशिश की है ।
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 04:08:38
Kathmandu, Bagmati Province:

नेपाल में Gen-Z के प्रदर्शन के आगे झुक मंगलवार को प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया, लेकिन हालात अभी भी सामान्य नहीं हैं. भारत के विदेश मंत्री की ओर से 9 सितंबर को एडवाइजरी जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था, “नेपाल में बढ़ते हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को स्थिति स्थिर होने तक वहां की यात्रा टालने की सलाह दी जाती है. अभी नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थानों में ही आश्रय लें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें. उन्हें नेपाल के अधिकारियों के साथ-साथ काठमांडू में भारतीय दूतावास से स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की भी सलाह दी जाती है. इस बीच नेपाल से भारत लौट रहे लोगों ने वहां की दहशत की कहानी खुद सुनाई

2
comment0
Report
Sept 10, 2025 04:06:17
Kathmandu, Bagmati Province:

नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों से हालात बिगड़े, प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, पीएम, राष्ट्रपति के निजी आवास में आग लगा दी. सुरक्षा बलों से उनके हथियार छीन लिए, 3 पूर्व पीएम के घर पर हमला भी किया. पूर्व पीएम झालानाथ खनाल के घर में आग लगा दी, जिसमें उनकी पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार की गंभीर रूप से जलकर मौत हो गईं. इस बीच जी न्यूज की टीम नेपाल के संसद भवन पहुंची, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

4
comment0
Report
Advertisement
Back to top