Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

सेंडाइ में मोदी का भव्य स्वागत: लोगों ने लगाए ‘मोदी सैन स्वागत’ के नारे!

NKNaveen Kumar Kashyap
Aug 30, 2025 06:16:45
Noida, Uttar Pradesh
प्रधानमंत्री के सेंडाइ पहुंचने पर लोगों ने लगाए ‘मोदी सैन स्वागत’ के नारे
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDShankar Dan
Aug 30, 2025 12:03:30
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-मोहनगढ़ रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे जैसलमेर के मोहनगढ़, पूर्व MP स्व. कर्नल सोनाराम चौधरी को दी श्रद्धांजलि जैसलमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे। इस दौरान वे मोहनगढ़ स्थित स्वर्गीय कर्नल सोनाराम चौधरी की शोकसभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने स्व. कर्नल सोनाराम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि कर्नल सोनाराम चौधरी का योगदान समाज और क्षेत्र के लिए अविस्मरणीय है। उनके निधन से प्रदेश ने एक ईमानदार, जुझारू और समाजसेवी व्यक्तित्व खो दिया है। शोकसभा में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी,भाजपा जिला अध्यक्ष दलपत मेघवाल सहित जैसलमेर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और ग्रामीण भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी से मिलकर कर्नल सोनाराम के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। कर्नल सोनाराम, जो चार बार सांसद तथा एक बार विधायक रहे, का हाल ही में दिल्ली में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ में किया गया। प्रदेशभर से हजारों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Aug 30, 2025 12:03:21
Delhi, Delhi:
दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना नदी में शनिवार शाम 4:00 बजे यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई जहां यमुना खतरे के निशान के साथ बह रही, जो तस्वीर आप देख रहे हैं या तस्वीर शनिवार शाम 4:00 की तस्वीर है जहां कालिंदी कुंज यमुना नदी में लगातार जलस्तर में इजाफा देखा जा रहा है, यह जलस्तर हथिनीकुण्ड बैराज से रुक रुक कर छोड़े जा रहे पानी की वजह से बढ़ रहा है. जहां आमतौर पर कालिंदी कुंज का भोलाघाट सूखा रहता है वही जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद भोला घाट का चबूतरा भी डूब गया है. भोला घाट पर रहने वाले भोले ने बताया कि रुक-रुक कर पानी छोड़ा जा रहा है इस वजह से जलस्तर मे बढ़ोतरी हो रही है. one to one
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Aug 30, 2025 12:03:02
Bhiwani, Haryana:
बाइट : अभय चौटाला राष्ट्रीय अध्यक्ष-इनेलो भिवानी के बवानी खेड़ा के अभय चौटाला के निशाने पर हुड्डा और CM ! वोट चोरी पर हुड्डा व कानून व्यवस्था पर CM की खिंचाई की कहा, लोगों के सामने कांग्रेस का असली चेहरा आ चुका है BJP की B टीम के रूप में कौन काम करता है, ये सभी लोग जान चुके हैं JJP ने लोगों से विश्वासघात किया, उसके सबूत मिल चुके हैं भाजपा से लोग परेशान हैं, अगली सरकार इनेलो की होगी वोट चोरी के मुद्दे पर हुड्डा पर गरजे अभय चौटाला बोले, भूपेन्द्र हुड्डा से बड़ी वोट चोरी करना कोई नहीं जानता राज्यसभा में स्याही बदलकर और उचाना में बृजेन्द्र को हराकर वोट चोरी की जो खुद वोट चोर हैं, वो चोरी चोरी चिल्ला रहे हैं हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवालिया पिट चुका है CM नायब सैनी द्वारा पुलिस को फ्री हैंड करने पर भड़के अभय चौटाला बोले, एक साल से सो रहे थे क्या, अब ये बात कहकर बचना चाहते हैं CM लोगों ने CM सामाजिक सुरक्षा के लिए बनाया था सारे प्रदेश का नाश करके अब पुलिस को फ्री हैंड कर रहे हैं 25 सितंबर को रोहतक में देवीलाल जंयती पर होने वाली रैली का निमंत्रण देने पहुँचे थे अभय चौटाला कहा, 51 विधानसभा कवर हो चुकी, 8 सितंबर तक पूरा हरियाणा कवर हो जाएगा लोगों में देवीलाल जंयती को लेकर उत्साह है, रोहतक रैली पिछे के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी भिवानी के बवानी खेड़ा पहुँचे इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने कानून व्यवस्था पर सीएम नायब सैनी व वोट चोरी पर पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने जेजेपी पर फिर से लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की जयंती 25 सितंबर को इनेलो रोहतक में मनाने जा रही है। देवीलाल जयंती पर इनेलो रोहतक में बड़ी रैली करेगी। जिसको लेकर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला हर हलके में मीटिंग कर लोगों को रोहतक पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को बवानीखेड़ा हलके की मीटिंग की गई। जिसमें अभय व प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा सहित कई नेता पहुँचे। इस दौरान इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने सबसे पहले कहा कि वो 51 हलकों की मीटिंग ले चुके हैं और 8 सितंबर तक प्रदेश के हर हलके को कवर कर लेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों में देवीलाल जयंती को लेकर बड़ा जोश हैं। ऐसे में रोहतक रैली अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी। साथ ही कहा कि अब लोग के सामने कांग्रेस का असली चेहरा आ चुका है कि कौन भाजपा की बी टीम के रूप में काम करता है। वहीं जेजेपी ने भी लोगों से जो विश्वासघात किया, उसके भी सबूत सामने आ चुके हैं। अभय ने कहा कि लोग भाजपा से परेशान हैं। ऐसे में अगली सरकार इनेलो की होगी। वोट चोरी के मुद्दे पर अभय चौटाला ने पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेन्द्र हुड्डा पर जमकर कटाक्ष किए। अभय ने आरोप लगाया कि सबसे बड़ी वोट चोरी करना हुड्डा से ज़्यादा कोई नहीं जानता। हुड्डा ने पहले राज्यसभा में स्याही बदल कर और अब उचाना में कांग्रेस उम्मीदवार रहे बृजेन्द्र को हरवा कर वोट चोरी की। उन्होंने कहा कि खुद वोट चोरी करने वाले चोरी चोरी चिल्ला रहे हैं। इसके साथ ही हरियाणा में बेकाबू कानून व्यवस्था पर अभय चौटाला ने सीएम नायब सैनी पर खूब बरसे। अभय ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवालिया पीट चुका है। वहीं सीएम द्वारा पुलिस को फ्री हैंड करने को लेकर कहा कि अभी एक साल तक सीएम सो रहे थे क्या ? प्रदेश का नाश करके अब पुलिस को फ्री हैंड करने की बात कह कर बचना चाहते हैं। अभय ने कहा कि नायब सैनी को लोगों ने सीएम खुद की और सामाजिक सुरक्षा को लेकर बनाया था। देश में वोट चोरी और हरियाणा में कानून व्यवस्था का मुद्दा गरमाया हुआ है। शायद यही कारण है कि अभय चौटाला ने इन दोनों मुद्दों पर कांग्रेस व भाजपा को घेरा है।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Aug 30, 2025 12:02:47
Madhubani, Bihar:
3008 ZBJ MDB FIR MLA R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN बिस्फी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने रहिका थाना में दिया आवेदन। राजद के राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद के पुत्र आशिफ अहमद और सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव यादव पर प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया आवेदन। जान से मारने की साजिश रचने का लगाया आरोप।कल अखबार के चौपाल कार्यक्रम में कुछ लोगों ने भाजपा विधायक से की थी बदसलूकी और की नारेबाजी। बाइट हरिभूषण ठाकुर विधायक बचौल
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 30, 2025 12:02:41
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना पटना के गांधी मैदान में आज काफ़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हुआ , छात्रों ने आगे की रणनीति बनाई …. दरअसल ये फ़ैसला लिया गया है की 4 सितंबर को एक बार फिर से STET परीक्षा कराने की माँग को लेकर अभ्यर्थियों का पटना में महाजुटान होगा …. बता दे की STET परीक्षा कराने की माँग को लेकर चौथी बार सड़क पर उतरेंगे अभ्यर्थी …. छात्र नेता सौरव ने कहा 3 सितम्बर तक सरकार माँगो को नहीं सुनेगी तो होगा आंदोलन। बाइट : सौरव , छात्र नेता
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 30, 2025 12:02:36
Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर  शंभूगंज गांव में दहेज प्रताड़ना को लेकर विवाहिता की हत्या पुलिस अधजली  शव को किया बरामद पति गिरफ्तार।  टेटिया बंबर प्रखंड क्षेत्र के हरपुर थाना अंतर्गत शंभूगंज गांव में बीती शुक्रवार की रात्रि दहेज प्रताड़ना को लेकर एक विवाहिता की हत्या पीट कर की गई साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया लेकिन विवाहिता के मायके वालों ने पुलिस के सहयोग से शव को घर से बरामद किया। मृतिका की पहचान शंभूगंज निवासी अजीत कुमार की 35 वर्षीय पत्नी संगीना कुमारी के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए शिव नगर निवासी मृतिका के पिता वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2013 में मेरे पुत्री की शादी शंभूगंज निवासी अजीत कुमार से हुई थी ।जिससे एक 8 वर्षीय पुत्र भी है। मेरे पुत्री के साथ उसके पति और ससुराल वालों का व्यवहार शादी के बाद से ही अच्छा नहीं था। हमेशा पैसे के डिमांड करते रहते थे 27 अगस्त को भी फोन कर अजीत कुमार ने  पांच लाख रुपये की मांग की थी और कहा कि मुझे व्यवसाय करना है मैंने असमर्थता दिखाई तो उसने धमकी दिया था कि यदि पैसा नहीं दिए तो आपकी बेटी को मार देंगे और मेरी पुत्री को इन लोगों ने मार भी दिया। पीड़ित पिता ने बताया  जब वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि संगीना मृत अवस्था में घर की सीढ़ी पर अर्धजली पड़ी हुई है। उनके पहुंचते ही पति अजीत कुमार, चाचा ससुर सुरों मंडल, चचेरा देवर नीतीश कुमार समेत अन्य ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। उन्होंने  बतया की पुलिस ने मौके से उसके पति अजीत कुमार को हिरासत में ले ली गई। बाइट  बीरेंद्र कुमार सिंह मृतिका का पिता  बाइट :  रघुनंदन सिंह मृतिका का परिजन  बाइट :प्रिया कुमारी मृतिका बहन  बाइट : मृतिका का पुत्र   वही तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि  बीती रात हरपुर थाना अध्यक्ष सोनू कुमार को सूचना मिली कि एक महिला की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में हुई है और सुसराल वाले उसके शव को गायब करने का प्रयास पति एवं अन्य लोगों द्वारा किया जा रहा है। थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि घर में सीढ़ी के पास एक शव पड़ा हुआ है, जो संगीना कुमारी का था। उन्होंने बताया की पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था, उसी को लेकर घटना सामने आ रही है। जो भी मामला होगा वह अनुसंधान में स्पष्ट हो जाएगा।हत्या के आरोप में मृतका के पिता ने आवेदन दिया है। प्राथमिक दर्ज कर पुलिस ने पति अजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बाइट सिंधु शेखर तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  सूत्रों की माने तो मृतक महिला का अबैध संबंध गांव में ही किसी युवक के साथ था जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था.
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Aug 30, 2025 12:02:28
Panchkula, Haryana:
*PANCHKULA BREAKING......... पंचकूला में बरसाती नदी पार करने का वीडियो हुआ वायरल। जान जोखिम में डालकर लोग नदी नाले पार करने को मजबूर। पंचकूला के मोरनी क्षेत्र में रहने वाले लोग बरसात के इन दिनों में जान जोख़िम में डाल कर अपने घरों से बाहर आते जाते हैं। बरसात ने पक्के रास्तों को तहस नहस कर दिया है तो बरसाती नदी और नाले लक्ष्मण रेखा बने हुए हैं। तस्वीरों में देखिए गांव से बाहर आने जाने के लिये लोग कैसे उफनते बरसाती नाले को जान जोख़िम में डाल कर पार कर रहे हैं। यह काम इतना जोख़िम भरा है कि कई कई युवक इकठ्ठा होकर इस चुनौती को पार करते हैं जबकि कोई अकेला यदि ऐसा प्रयास करे तो जान पर ही बन आए। इन हालातों में लोगों में प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी हैं।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Aug 30, 2025 12:02:18
Jammu, :
भारतीय सेना द्वारा जम्मू तवी नदी पर बनाया गया पुल आज आम जनता के लिए खोल दिया गया, भारतीय सेना ने कल एक ही दिन में इस पुल का निर्माण किया था और आज इस पुल को PWD department को handover किया, इस दोरान पहले भारतीय सेना के वाहनों का एक काफिला pull se पहले गुजरा, इस दोरान लोगों ने सेना का शुक्रिया किया, इस दौरान बोलते हुए विधायक विक्रम रंधावा ने भारतीय सेना की तारीफ की और कहा कि सेना हमेशा आम लोगों के साथ खड़ी रहती है और आज जब जम्मू के लोगों को पुल की जरूरत थी सेना सामने आयी और इक ही दिन में पुल बना दिया
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Aug 30, 2025 12:02:13
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ मटकुल नदी पर हादसा युवक बहा ग्राम कुकरावद में मटकुल नदी के रपटे पर अचानक पानी बढ़ गया। इसी दौरान नेपानगर से ससुराल आए दिनेश प्रजापति पानी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों ने बताया कि वह करीब आधा किलोमीटर तक बहते चले गए।पेड़ की डाल पकड़कर बैठे रहे, फिर दोबारा गिरे पैर फिसलने से दिनेश प्रजापति नदी में जा गिरे। तेज बहाव के बीच उन्होंने पेड़ की डंगाल पकड़कर काफी देर तक खुद को संभाले रखा। लेकिन कुछ देर बाद वे फिर नदी में गिर गए।ग्रामीणों ने जोखिम उठाकर बचाई जान गांव के लल्लू कहार, शुभम कहार और राहुल प्रजापति ने जान जोखिम में डालकर नदी में छलांग लगाई। तीनों ने ट्यूब की मदद से दिनेश को बाहर निकाला। बाइट01 _बलराम पटेल ग्रामीण, कई सालों से इस जगह पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक काम नहीं हुआ।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Aug 30, 2025 12:01:57
Jhajjar, Haryana:
बहादुरगढ़ में शुरू हुई हरियाणा स्टेट वाटर पोलो प्रतियोगिता। हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री की देखरेख में शुरू हुई प्रतियोगिता। एच एल सिटी में स्थित चैम्पियन्स एक्वेटिक अकेडमी में चल रही प्रतियोगिता। सिरसा ने जींद की टीम को हरा के जीता प्रतियोगिता का पहला मुकाबला। प्रतियोगिता में पुरुषों की 8 और महिलाओं की 5 टीमें ले रही हिस्सा। कल होगा प्रतियोगिता का समापन। एंकर:- बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी में हरियाणा स्टेट वॉटर पोलो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री की देखरेख में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सिरसा और जींद के बीच खेला गया। मुकाबला बेहद रोचक था। जींद और सिरसा की टीम ने प्रतियोगिता में एक दूसरे के खिलाफ पहले 6-6 गोल किए। जिसके चलते दोनो टीमें बराबरी पर रही। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का मौका दोनों टीमों को मिला। जिसमें जींद ने पांच शॉट में दो गोल किए, वहीं सिरसा ने चार शॉट में तीन गोल करके मैच जीत लिया। हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा स्टेट वॉटर पोलो प्रतियोगिता 2 दिन तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में पुरुषों की आठ टीमें और महिलाओं की पांच टीमें हिस्सा ले रही है। अलग-अलग जिलों से आई टीमों के रहने और खाने की व्यवस्था भी बहादुरगढ़ में एसोसिएशन की तरफ से की गई है। उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है और इसी अवसर पर बहादुरगढ़ में कल हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था और आज दो दिवसीय वाटर पोलो गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा वॉटर पोलो गेम्स के समापन के अवसर पर हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल बहादुरगढ़ पहुंचेंगे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करेंगे। अनिल खत्री ने बताया कि इस बार हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन खेलों को उत्सव के तौर पर मान रही है। अब हरियाणा के कोने-कोने से बेहतर तैराक निकलकर सामने आ रहे हैं। जो आगे चलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। बाइट:- अनिल खत्री उपाध्यक्ष हरियाणा ओलंपिक संघ एवं महासचिव हरियाणा तैराकी संघ। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Aug 30, 2025 12:01:48
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- बनखेड़ी के पीएमश्री कन्या शाला में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां स्कूल टूर और अन्य सामग्री खरीदी के नाम पर लाखों रुपये के बिल लगाकर घपला किया गया। इस मामले में 60 विद्यार्थियों को 7 बसों से भोपाल टूर पर ले जाने के लिए करीब 1 लाख 35 हजार रुपये निकाले गए, लेकिन हैरानी की बात यह है कि बसों के भुगतान वाले बिल में एक स्कूटर का नंबर भी शामिल था। इसके अलावा,नकली दुकान से स्टेशनरी खरीदी का भुगतान भी किया गया। मामला उजागर होने पर अब विभाग इस शिकायत की जांच कर रहा है। वीओ01- सतपुड़ा दूर एंड ट्रेवल्स के नाम पर बने बिल में लिखा नंबर एमपी 04 पी 0438 स्कूटर का है। कई नंबर बसों के हैं,जो आई नहीं। दूसरी बस नंबर एमपी 04 पीए 2569 बस भोपाल के देहली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) स्कूल की स्कूल बस है। बिल से 1 लाख 35 हजार रुपए का भुगतान किया गया। तीसरी बस एमपी 04 पीए 2569 भी कहीं और स्कूल में संचालित हो रही है। उसको नाम पर 18500 रुपए का बिल भुगतान किया गया। 29 जनवरी 2025 को भी दो अलग-अलग स्थानों पर दूर के लिए 2 बसें किराए पर बुलाई गई थी। यह बस बनखेड़ी से सतधारा एवं अनहोनी गई थी जबकि इस टूर के लिए बस आई ही नहीं और भुगतान कर दिया गया। वीओ02- स्कूल में एक स्टेशनरी का बिल पास किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह दुकान बनखेड़ी में है ही नहीं। स्कूल में झूले नहीं हैं लेकिन विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्कशॉप के नाम पर 30 हजार का भुगतान कर दिया। बिना दिनांक का एक बिल संदीप टेंट हाउस के नाम का जिसमें सीलिंग पर्दा, झालर साउंड लगाने के लिए 15 हजार का भुगतान किया है। इस तरह घपले किए गए। मामले में डीईओ का कहना है कि एक जांच टीम गठित कर दी गई है। टीम द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। दो दिनों का समय जांच टीम को दिया गया है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। बाइट(A1)- शिकायतकर्ता बाइट(A2)- ज्योति प्रहलादी ( डीईओ नर्मदापुरम )
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 30, 2025 12:01:40
Ganderbal, :
The Fruit Growers Association Kashmir, in a meeting held at Asia’s second-largest fruit mandi in Sopore, urged the Jammu and Kashmir government to immediately reopen the Jammu–Srinagar National Highway, stressing that the closure is causing heavy losses to apple growers. One of the member of association said that apple crops are ready for transportation, and on average, around 200 trucks loaded with produce move out of the Valley every day. However, due to the continuous highway closure, apples have started getting damaged. Appealing for urgent intervention, the association requested the authorities to prioritize restoration of the highway to safeguard the livelihood of thousands of growers dependent on the horticulture sector.
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 30, 2025 12:01:06
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3008ZRJ_PRTP_WATERFALL_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : छोटीसादड़ी में झमाझम बारिश से छलक उठा भंवर माता का झरना, तालाब लबालब एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र में करीब डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने सूखे हालात झेल रहे लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। आसमान से बरसी मेघों की मेहरबानी ने न सिर्फ मौसम सुहावना बना दिया बल्कि सूखी पड़ी नदियों और तालाबों में नई जान भी भर दी। बारिश थमते ही लोग भंवर माता मंदिर परिसर और आसपास के नदी-नालों की ओर उमड़ पड़े, जहां प्रकृति के मनमोहक नजारे देखने को मिले। छोटीसादड़ी उपखंड का प्रसिद्ध भंवर माता मंदिर एनीकट पानी से लबालब हो गया और एनीकट के छलकते ही 70 फीट ऊंचाई से गिरने वाला झरना पूरे वेग के साथ बहना शुरू हो गया। यह नजारा देखने के लिए आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। तेज गर्जना के साथ करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई बारिश से क्षेत्र की प्रमुख जाखम, सुकड़ और झांप नदियां भी लंबे समय बाद बह निकलीं। छोटे-बड़े सभी नदी-नाले उफान पर आने से तालाबों और जलाशयों में भरपूर पानी की आवक हुई। हालांकि, नदियों के उफान पर आने से नीमच मार्ग, महूडिया मार्ग, गोमाना मार्ग और आदिवासी अंचल को जोड़ने वाले रास्ते बाधित हो गए। इससे कई ग्रामीण घंटों तक अपने-अपने गांवों में फंसे रहे और पानी का स्तर नीचे उतरने का इंतजार करते रहे। लंबे इंतजार के बाद हुई इस झमाझम बारिश ने न सिर्फ खेतों को संजीवनी दी है बल्कि लोगों को भी राहत पहुंचाई है।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Aug 30, 2025 12:00:58
Sirohi, Rajasthan:
एंकर : सिरोही के माउंट आबू से आबू रोड जाने वाले मार्ग पर सागवान मोड़ के नजदीक एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर छिपावेरी पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं थाना अधिकारी प्रदीप डांगा भी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। पुलिस ने बताया कि कंकाल के पास पैंट और बेल्ट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। वहीं पास ही एक पेड़ पर दुपट्टानुमा कपड़ा लटका हुआ मिला है। प्राथमिक जांच में कंकाल नर का होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंकाल की हड्डियां इधर-उधर बिखरी हुई पाई गई हैं, जिससे संभावना है कि घटना को कई दिन हो चुके हैं। फिलहाल कंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 30, 2025 12:00:48
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में आज भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस भवन में घुसकर हंगामा करने एवं हाथपाई के विरोध में आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कैंटीन चौक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से देश के प्रधानमंत्री का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक अमिता भूषण ने बताया है कि आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस भवन में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया है एक काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता राहुल गांधी से डर गए हैं और डर के कारण गुंडागर्दी पर बीजेपी के कार्यकर्ता उतरकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस भवन में घुसकर हंगामा किया। उन्होंने कहा है कि आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एसपी को आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज करने का गुहार लगाया गया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के गुंडागर्दी से डरने वाला नहीं है और उसके सामने डटकर लड़ने के लिए हम लोग तैयार हैं। आपको बताते चले कि पिछले दिनों राहुल गांधी के सभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता जी के ऊपर अभ्रद टिप्पणी की गई थी। इसी के विरोध में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव का पुतला जलाने के बाद कांग्रेस भवन में घुसकर हंगामा किया था। हंगामा होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता के बीच भिडंत हो गया था और साथ ही साथ हाथापाई भी हो गए था। बाइट अमिता भूषण पूर्व विधायक बाइट सुबोध कुमार कांग्रेस कार्यकर्ता बाइट बृजेश कुमार प्रिंस कांग्रेस कार्यकर्ता
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top