Back
श्रावणी मेले का भव्य उद्घाटन: उपमुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान!
AKAshwani Kumar
FollowJul 11, 2025 12:00:58
Bhagalpur, Bihar
एंकर - श्रावणी मेले का भव्य आगाज़ हो गया है। भागलपुर के सुल्तानगंज में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , विजय सिन्हा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ,प्रभारी मंत्री संतोष सिंह, राजस्व मंत्री संजय सरावगी, भवन निर्माण मंत्री जयंतराज, कमिश्नर ,जिलाधिकारी एसएसपी ने उद्घाटन किया। इसके साथ ही सुल्तानगंज गंगा किनारे स्थायी धर्मशाला का शिलान्यास किया जो 20 करोड़ की लागत से बनेगा। कांवड़ियों की सुविधा, जिला प्रशासन की सुविधाओं की जानकारी के लिए श्रावणी मेला एप्प और श्रावणी मेला एक झलक पुस्तिका का विमोचन किया गया।
मंच से उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। मंच से उन्होने कहा कि हजार वर्षों की गुलामी की प्रतीक ने हमारे पहचान को मिटाने का काम किया था। इसलिए मैं कह रहा हूँ सरकार काम कर रही है। सरकार अपनी व्यवस्था बनाएगी। जनमानस से आग्रह है अपने घरों , दुकानों प्रतिष्ठानो के आगे अजगैबीनाथ धाम लिखें कोई रोक नहीं पायेगा। सुल्तानगंज का नाम अजगैबीनाथ धाम करने के मांग पर उन्होंने यह बातें कही। पिछले बार आये थे उम्मीद किये थे कि अजगैबीनाथ अगुवानी पुल बन कर तैयार होगा कांवड़ियों को लाभ होगा। ये भ्रष्ट लोगों की मानसिकता से नहीं बना। हमने अपने कलम से इसको डिबार घोषित किया जब तक बनाओगे नहीं तब तक कोई नया काम नहीं मिलेगा। भरष्ट मानसिकता को बढ़ने नहीं देंगे हर हाल में यह पुल बनेगा।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में जिस तरह से मरीन ड्राइव बना है सरकार से हमने आगरा किया है कि मुंगेर से सुल्तानगंज होकर भागलपुर तक 100 किलोमीटर का मरीन ड्राइव बने यह जरूर बनेगा जहां तक पुल की चिंता है यह हमारा ही ड्रीम प्रोजेक्ट है इसको सुपरस्ट्रक्चर का पुल नए स्वरूप में उस हिस्से में बनाया जाएगा। सुल्तानगंज में जल्द न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का शिलान्यास होगा जब यह बनेगा अजगैबीनाथ धाम एयरपोर्ट कहलायेगा।
Speech - विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री बिहार
Speech - सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री बिहार
Byte- सन्तोष सिंह, प्रभारी मंत्री
6
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 11, 2025 17:38:40Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा के फकीर मोहल्ले में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई घटना के बाद परिजनों में आक्रोश फैला हुआ है परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
1
Share
Report
Madhubani, Bihar:
PENSHA,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR. प्रभारी मंत्री लेसी सिंह पहुंची मधुबनी,सौराठ गांव स्थित सभागार में पेंशन लाभुकों के लिए आयोजित समारोह में की शिरकत।सामाजिक सुरक्षा के तहत बिहार में सबसे अधिक लाभुक मधुबनी में है।जिले में पेंशन साढ़े 5 लाख लाभुक को मिला है।सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर सरकार ने बुजुर्गों महिलाओं विडो के चेहरे पर मुस्कान लौटा दिया है।बढ़ी हुई पेंशन की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंच रही है।मंत्री लेसी ने कहा आज 1100 रुपये की राशि सीधे प्रत्येक लाभुक के खातों में ट्रांसफर किया गया।और प्रत्येक महीना के 10 तारीख तक उनके खाते में एग्यारह सौ की राशि पहुंच जाएगी।प्रभारी मंत्री होने के नाते जिला वासियों के तरफ से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।जिलाधिकारी आनंद शर्मा,आशीष अमन,परिमल कुमार थे मौजूद।
0
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को हरेक जगहों पर गुरु भगवान की वंदना स्तुति पूजा पाठ की चारों तरफ धूम रही है।परसपुर क्षेत्र के ग्राम कण्डरु भारी में पहुँचकर कर्नलगंज विधायक अजय सिंह ने भारीश्वर नाथ शिव मन्दिर में मत्था टेका। भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना किया। पुजारी मेवालाल से भेंटवार्ता करके मन्दिर व्यवस्था की जानकारी ली। आशीर्वाद प्राप्त करके फूल माला व अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के वंश बहादुर सिंह विशाल, सूरज सिंह, राम सिंह शामिल रहे हैं।
1
Share
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 11, 2025 17:35:07Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग के बदहाली की तस्वीरें एक बार फिर सामने आई हैं। यहाँ इमरजेंसी के बाहर लाश का सौदा करते हुए तस्वीरें वायरल हुई हैं। वायरल तस्वीरों में मृतक के परिजनों ने रो रो कर जो बताया उसे सुनकर आपकी रूह काँप जायेगी। दरअसल भदोखर थाना इलाके के मुलीहामऊ में शमशेर नाम के व्यक्ति पर मधुमखियों ने हमला कर दिया था। शमशेर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जब वो शव ले जाने लगे तो अस्पताल ने एक वाहन खराब होने और दूसरे में डीजल न होने की जानकारी दी। ऐसे में परिजन अपने वाहन की व्यवस्था कर ही रहे थे तभी आरोप है कि अस्पताल के अन्य कर्मचारी ने शव छोड़ने के पाँच सौ रुपये मांग लिये। परिजनों का कहना है कि उस कर्मचारी ने साफतौर पर कहा कि अगर पैसे नहीं दिये तो शव को मार्चुरी में रखवा दिया जायेगा। हालांकि इस मामले में सीएमएस को उनके सीयूजी नम्बर पर फ़ोन किया उसे हॉस्पिटल मैनेजर डॉक्टर बीआर यादव ने उठाया। उनसे पूरी बात बताये जाने पर उन्होंने कहा कि सीएमएस मीटिंग में हैं लेकिन मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि सभी शव वाहन चालू हालत में हैं और उनमें डीज़ल भी है। वहीं शव सौंपे जाने को लेकर पैसों की हुई मांग के मामले में जांच कराये जाने की बात कही है।
बाइट.. परिजन
1
Share
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowJul 11, 2025 17:34:59Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज ब्रेकिंग
पुलिस के सामने लाठी डंडे और पत्थर चलने का वीडियो वायरल, सड़क पर मक्का सुखाने को लेकर विवाद की खबर सामने आईं हैं, बीच सड़क से चौकी तक हुआ संग्राम, भारी भीड़ के बीच पथराव और लाठी लेकर हमला करते दिखे दबंग, परिवार के ही 2 पक्षों का आपस में हुआ था विवाद, पुलिस के सामने 2 पक्षों ने मानी गलती हुआ समझौता, गुरसहायगंज थाना क्षेत्र का मामला है।
0
Share
Report
SSSwapnil Sonal
FollowJul 11, 2025 17:34:50Patna, Bihar:
पप्पू यादव ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात
लोकेशन वैशाली
वैशाली जिला के पातेपुर थानांतर्गत डेरुआ गाँव के रहने वाले रोजगार सेवक मो. मुमताज की अपराधियों ने घर में घुसकर पत्नी एवं बच्चों के सामने ही हत्या कर दी थी, घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज वैशाली पहुंचे जहाँ उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात किया , पप्पू यादव ने दुख की घड़ी में सांत्वना व्यक्त किया ।
बाइट - पप्पू यादव
0
Share
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 11, 2025 17:34:22Rohtak, Haryana:
रोहतक रेलवे स्टेशन पर महिला को गोली मारीट्रेन में चढ़कर भाग रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा आरोपी के रिटायर्ड फौजी होने का शक
एंकर रीड़ -रोहतक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर शुक्रवार देर शाम एक युवती को गोली मारी दी गई गोली लगने के बाद युवती गंभीर रूप से घायल हो गई युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है आरोपी गोली मारते ही ट्रेन में चढ़ गया गोली चलने के बाद यात्रियों चीख-पुकार मच गई मौके पर मौजूद जीआरपी पुलिस ने आरोपी युवक की पकड़ लिया महिला की पहचान जुलाना निवासी के तौर पर हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल महिला को पीजीआई में एडमिट करवाया गया है फिलहाल महिला की हालत बहुत गंभीर है
वीओ-1-जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-2 पर महिला अपने बेटे के साथ मौजूद थी तभी आरोपी युवक ने पास मौजूद लोगों को हटने को कहा और महिला पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद महिला प्लेटफॉर्म गिर गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रेन में चढ़ने लगा लेकिन मौके पर मौजूद जीआरपी पुलिस ने आरोपी युवक की पकड़ लिया। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
बाईट -बलवान सिंह ,जी आर पी पुलिस रोहतक
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 11, 2025 17:34:08Kurukshetra, Haryana:
जींद का पहलवान रविंद्र तोमर सीएम नायब सैनी के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकला,कोई बैल, घोड़ा नहीं खुद खींच रहा बग्गी,शाहाबाद पहुचा रविन्द्र तोमर
कुरुक्षेत्र:- जींद का पहलवान रविंद्र तोमर सीएम नायब सैनी के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकल पड़ा है। रविंद्र तोमर पैदल बुग्गी चलाकर चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस पहुंचेगा। उनकी बुग्गी के आगे कोई बैल, घोड़ा या झोटा नहीं है, बल्कि रविंद्र खुद उस बुग्गी को खींच रहे हैं। रविंद्र तोमर आज जिला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में पहुंचा है।
गौरतलब है कि पहलवान रविंद्र तोमर नशे के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में बुग्गी यात्रा निकाल चुका है। वह प्रदेश सरकार द्वारा 700 गांवों को नशा मुक्त बनाने से प्रभावित हुआ। इसलिए रविंद्र ने सीएम को स्नान कराने के लिए हरिद्वार से पैदल बुग्गी चलाकर गंगाजल लाने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि पहलवान रविंद्र तोमर नशे के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में बुग्गी यात्रा निकाल चुका है। वह प्रदेश सरकार द्वारा 700 गांवों को नशा मुक्त बनाने से प्रभावित हुआ। इसलिए रविंद्र ने सीएम को स्नान कराने के लिए हरिद्वार से पैदल बुग्गी चलाकर गंगाजल लाने का निर्णय लिया है।
पहलवान रविंद्र तोमर का कहना है कि अगर सीएम सभी गांवों में शराब ठेके बंद करवा दें तो सभी 90 विधायकों, मंत्रियों को गंगाजल से स्नान करवाने का काम करेगा। रविंद्र तोमर का कहना है कि जब सीएम साहब नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं तो उनका भी फर्ज बनता है कि वह सीएम का धन्यवाद करें और धन्यवाद के रूप में 23 जुलाई को महाशिवरात्रि के दिन सीएम के चंडीगढ़ हाऊस पर 11 लीटर गंगाजल लेकर पहुंचेंगे।
बाईट:- पहलवान रविंद्र तोमर
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 11, 2025 17:33:53Kurukshetra, Haryana:
जींद का पहलवान रविंद्र तोमर सीएम नायब सैनी के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकला,कोई बैल, घोड़ा नहीं खुद खींच रहा बग्गी,शाहाबाद पहुचा रविन्द्र तोमर
कुरुक्षेत्र:- जींद का पहलवान रविंद्र तोमर सीएम नायब सैनी के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकल पड़ा है। रविंद्र तोमर पैदल बुग्गी चलाकर चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस पहुंचेगा। उनकी बुग्गी के आगे कोई बैल, घोड़ा या झोटा नहीं है, बल्कि रविंद्र खुद उस बुग्गी को खींच रहे हैं। रविंद्र तोमर आज जिला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में पहुंचा है।
गौरतलब है कि पहलवान रविंद्र तोमर नशे के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में बुग्गी यात्रा निकाल चुका है। वह प्रदेश सरकार द्वारा 700 गांवों को नशा मुक्त बनाने से प्रभावित हुआ। इसलिए रविंद्र ने सीएम को स्नान कराने के लिए हरिद्वार से पैदल बुग्गी चलाकर गंगाजल लाने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि पहलवान रविंद्र तोमर नशे के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में बुग्गी यात्रा निकाल चुका है। वह प्रदेश सरकार द्वारा 700 गांवों को नशा मुक्त बनाने से प्रभावित हुआ। इसलिए रविंद्र ने सीएम को स्नान कराने के लिए हरिद्वार से पैदल बुग्गी चलाकर गंगाजल लाने का निर्णय लिया है।
पहलवान रविंद्र तोमर का कहना है कि अगर सीएम सभी गांवों में शराब ठेके बंद करवा दें तो सभी 90 विधायकों, मंत्रियों को गंगाजल से स्नान करवाने का काम करेगा। रविंद्र तोमर का कहना है कि जब सीएम साहब नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं तो उनका भी फर्ज बनता है कि वह सीएम का धन्यवाद करें और धन्यवाद के रूप में 23 जुलाई को महाशिवरात्रि के दिन सीएम के चंडीगढ़ हाऊस पर 11 लीटर गंगाजल लेकर पहुंचेंगे।
बाईट:- पहलवान रविंद्र तोमर
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 11, 2025 17:33:22Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
पत्नी की बरामदगी को पुलिस के साथ गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
भतीजे कालीचरण संग फरार हुई चाची ऊषा की बरामदगी को पुलिस के साथ गया था मृतक
आगरा पुलिस को मिली थी हरिद्वार में महिला की लोकेशन
लोकेशन मिलने के बाद आगरा की बरहन पुलिस पति महावीर और एक अन्य रिश्तेदार के साथ पहुंची थी हरिद्वार
हरिद्वार से लौटे वक्त महावीर की हुई तबियत खराब,रास्ते में एक हॉस्पिटल में लेकर पहुंची पुलिस
पुलिस के अस्पताल पहुंचने से पहले ही महावीर ने तोड़ा दम,डॉक्टर्स ने किया था मृत घोषित
आगरा पुलिस मौत के बाद महावीर के शव को लेकर आई पोस्टमार्टम हाउस
पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत की हुई पुष्टि
पुलिस के शव गांव लेकर पहुंचते ही गांव वालों और परिजन ने जताया आक्रोश
शव सड़क पर रख महावीर के बच्चों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर लगाया जाम
जाम की सूचना पर पहुंचे एसीपी एत्मादपुर और तहसीलदार ने मदद का दिलाया भरोसा,
प्रशासन के आश्वासन के बाद ही हुआ मृतक महावीर का अंतिम संस्कार
आगरा के बरहन क्षेत्र का है पूरा मामला
बाइट जैकी/रिश्तेदार
बाइट संतोष/मृतक के साथ गया रिश्तेदार
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
MPManish Purohit
FollowJul 11, 2025 17:33:08Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सीतामऊ थाना क्षेत्र के चायखेड़ी के पास एक अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ,,हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है ,, कार सवार गुजरता के बड़ोदरा से दिल्ली जा रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हुआ
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 11, 2025 17:32:37Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन,
विक्रम विश्वविद्यालय, महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय और विकास प्राधिकरण के विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया,
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उज्जैन को कई सौगात दी । वह इंदौर से सीधे उज्जैन पहुंचे । यहां वे सबसे पहले शिप्रा विहार क्षेत्र में पहुंचे जहां विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए वाणिज्यिक परिसर का लोकार्पण किया इस परिसर में बड़े स्तर के भूखंड बनाए गए है जिन्हें पूरी तरह व्यावसायिक उपयोग के लिए दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यहीं से विक्रम विद्यालय और महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के 63 करोड रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने
नानाखेड़ा स्थित विकास प्राधिकरण के नवनिर्मित काम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। इस काम्प्लेक्स का नाम प्रतिकल्पा रखा गया है। 68 करोड़ रुपए के इस सात मंजिला भवन में व्यावसायिक और आवासीय परिसर है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि
आज उज्जैन में अलग-अलग विकास के कामों के… 65 करोड़ से उच्च शिक्षा विभाग की
दोनों विश्वविद्यालय – विक्रम विश्वविद्यालय और पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय – के निर्माण कार्यों के एक साथ भूमिपूजन, लोकार्पण का काम हमने किया है।
बीते समय में भी कई सारे एग्रीकल्चर संकाय से लेकर, कई सारे और नए कोर्स खुले हैं।
अभी-अभी यहां पर डेयरी और इस प्रकार के नए नवाचार करते हैं, उनके कोर्स भी खोले गए हैं।
पूरे प्रदेश के अंदर उच्च शिक्षा विभाग बहुत बेहतर तरीके से काम कर रहा है।
साथ ही साथ यहां उज्जैन में 'प्रतिकल्प' नाम का, 68 करोड़ की लागत से, आवासीय कम कमर्शियल इस प्रकार के एक बड़े भवन का लोकार्पण किया गया।
और उज्जैन में कई धार्मिक दृष्टि से, बड़ी संख्या में जो यात्रियों का आवागमन है – ऐसे में प्राधिकरण के द्वारा उनको भूखंड और उनके लायक बड़े कमर्शियल भूखंड, पूरा कमर्शियल बेल्ट – एक नया डेवलप किया गया है।
इसके साथ-साथ दो नई स्कीम लॉन्च की गई हैं। स्कीमों के माध्यम से भी आवासीय बड़े पैमाने पर, बड़े सेक्टर को जोड़ने का प्रयास किया गया।
कुल मिलाकर के, 375 करोड़ के आसपास के अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन हुआ है।
सावन का पहला महीना बाबा महाकाल का आशीर्वाद है। हमने बाबा महाकाल के मंदिर के पास ही, पर्यटन विकास निगम का एक अद्भुत होटल बनाया है।
और उसमें सभी प्रकार के वीवीआईपी लोग भी रात में रुक सकें, सामान्य लोग भी रुक सकें – मंदिर के पास ही वह सब प्रबंधन मिले।
अभी बहुत दूर सर्किट हाउस में जाना पड़ता है।
हमने प्रयोग किया है कि उसी स्थान पर मैं खुद रात रुकूंगा और सुबह की भस्म आरती में शामिल रहूंगा।
क्योंकि हमारे लिए यात्रियों की व्यवस्था के साथ-साथ नगर के आवागमन में भी बार-बार ट्रैफिक में कष्ट न हो।
इसलिए हमने दो-तीन नए निर्णय भी लिए हैं, जिसमें हमारे वीवीआईपी मंदिर के पास ही रुककर के, उनका अपना कार्यक्रम बनाएं – ताकि शहर की बाकी व्यवस्था में कोई बाधा नहीं आए।
उसी प्रकार से भविष्य में हेलीपैड हम पास में बनाने वाले हैं, ताकि बार-बार पूरे शहर का ट्रैफिक जाम न करना पड़े।
मैं उम्मीद करता हूं कि यह जो नया रोड निकला है, खासकर जो 4 लेन हमने बनाए हैं – यह भविष्य की दृष्टि से जब करोड़ों लोग यहां आएंगे…
जैसे हमने घाट बनाए, तो लगभग घाट बनने के बाद 24 घंटे के अंदर 5 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर सकें – इतना बड़ा प्रबंधन कर रहे हैं।
इसी प्रकार से सारे चौड़े मार्ग एवं व्यवस्थाओं के बनने के बाद, नगर के अंदर अगर 1–2 करोड़ की आबादी भी आ जाए तो निर्बाध रूप से उनके आने-जाने का प्रबंधन रहे।
सिंहस्थ के दरमियान जब करोड़ों लोग रहेंगे – और हमने सबने देखा है कि जो प्रबंधन बढ़िया हुए थे इलाहाबाद में – उससे सीख लेते हैं और क्या-क्या अच्छा हो सकता है, हम सब कर रहे हैं।
क्योंकि हमारी प्रदेश सरकार का संकल्प है कि विकास के मामले में किसी प्रकार से हमारा राज्य भी किसी राज्य से पीछे न रहे।
वो सब जोड़ें जिसके कारण से विकास की अवधारणा भी पूरी हो सके और भविष्य में यात्रियों को सुविधा भी मिल सके।
यह ऐसी नगरिया है, उज्जैन – केवल उज्जैन वालों के लिए नहीं है। यह प्रदेश का गौरव और देश की शान है।
जब विश्व का सबसे बड़ा मेला होने वाला है – इस मेले के प्रबंध हमें समय रहते करने पड़ेंगे।
इसलिए वो सारे प्रबंधन हम कर रहे हैं जिनकी आवश्यकता है।"
बाइट--डॉ मोहन यादव--मुख्यमन्त्री
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 11, 2025 17:31:45Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमुनियाबाग कंपोजिट शराब की अंग्रेजी और बियर की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने बड़ी इत्मीनान से दुकान का शटर तोड़कर सेंध लगाई और अंदर घुसकर 1 लाख 10 हजार रुपये नकद चोरी की है और चोरी करके जाते समय 24 बीयर व 7 शराब की बोतलें चुरा लेकर गए है। इस पूरी चोरी की घटना कंपोजिट अंग्रेजी और बियर शराब की दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से चोर चोरी कर रहे हैं और जाते समय बीयर और शराब की बोतल भी चोरी करके ले जा रहे हैं। वायरल सीसीटीवी फुटेज में एक शातिर चोर कच्छा पहने और अपने मुंह पर गमछा लपेटे दुकान के अंदर घूम-घूम कर चोरी करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। चोर ने बिना किसी हड़बड़ाहट के बड़े आराम से पूरी वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में उसकी शातिराना हरकतें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर काफी अनुभवी था। घटना को बीते 48 घंटे से अधिक का समय हो चुका है लेकिन पुलिस अभी तक चोर को पकड़ने में नाकाम रही है। इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। क्षेत्र में इस तरह की वारदातें बढ़ने से लोगों में भय का माहौल है और वे पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने और उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यह पूरी चोरी की घटना बीते 8 जुलाई देर रात्रि की बताई जा रही है देहात कोतवाली पुलिस अब पूरी मामूली की जांच में जुटी हुई है।
CCTV
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 11, 2025 17:31:16Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
#Jalore#Sanchore- सांचौर पुलिस की ऑपरेशन सपोलिया के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध की कार्यवाही,धारा 207 एमवी एक्ट मे जब्तशुदा वाहन पीकअप ट्रोला में मिला 2.285 किलोग्राम अफीम का दूध,थाने में पिक अप को खड़ा करने के बाद ASI सुरेंद्रसिंह को मुखबिर से ट्रोले में अफीम के दूध होने की मिली थी सूचना, पुलिस ने पीकअप ट्रोला चालक केसाराम देवासी निवासी कूड़ा के विरूध एनडीपीएस एक्ट में किया मामला दर्ज,IPS कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने की कार्यवाही
@Bhajanvishnoi63 @HBNReport @JalorePolice
1
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 11, 2025 17:31:09Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में आज जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले के जनजाति बहुल कोटड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोगरूद में रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। जिला कलक्टर मेहता आज देर शाम गोगरूद पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केंद्र परिसर में जाजम पर बैठक कर ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने नवीन सड़क निर्माण, मनरेगा के तहत कार्यों की स्वीकृति, स्थानीय विद्यालय में कक्षा-कक्षों की मरम्मत, वनाधिकार पट्टे, नवीन आंगनबाड़ी की स्वीकृति आदि विषयों पर परिवेदनाएं दी। जिला कलक्टर ने प्रत्येक परिवादी को तसल्ली से सुना और आत्मीय संवाद किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकतानुसार प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आवश्यक मांगो पर अमल करते हुए शीघ्र स्वीकृतियां जारी की जाएंगी। इस मौके पर जिला कलक्टर के गोगरूद पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत परिसर में हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, कोटड़ा एसडीएम हँसमुख कुमार, तहसीलदार लालाराम, बीडीओ सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मोजुद रहे।
बाईट - नमित मेहता, जिला कलक्टर, उदयपुर
0
Share
Report