Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

Bhainsa Ganesh रैली में Godse-Bishnoi पोस्टर, sparked तीखी राजनीतिक बहस

DSDM Seshagiri
Sept 09, 2025 13:18:01
Hyderabad, Telangana
Bhainsa Incident (Nirmal, Telangana) September 4, 2025 Hyderabad: During a Ganesh Chaturthi procession in Bhainsa town, posters of Nathuram Godse (Mahatma Gandhi’s assassin) and gangster Lawrence Bishnoi were displayed. Videos and images from the event circulated on social media, sparking controversy and political debate. Speaking on this viral video Hyderabad Senior Police officer Mr Reddanna Rtd ASP, Hyderabad City Said...it is very sad to see in between police youth took part in prosession on the eve of Ganesh Chaturthi rally Lawrence Bishoni and Godse poster were fount in rally... Does this yout know who is Lawrence Bishnoi? Lawrence Bishnoi (born 1993 in Punjab) is a notorious gangster who has been in jail since 2014 but continues to run a vast criminal network across India. Sidhu Moosewala Murder (2022): His gang took responsibility for killing the Punjabi singer-politician. Baba Siddique Shooting (2024) His network was linked to the killing of Mumbai politician Baba Siddique. Bishnoi’s gang is accused of targeting minority leaders in India and abroad. Reports suggest his gang has over 700 shooters worldwide. Despite being behind bars, he controls operations through associates and digital networks. Canadian officials alleged Bishnoi’s gang has been involved in attacks on Sikh separatists abroad, creating diplomatic tension between India and Canada. Image as “Hindu Nationalist Don”: On social media, some extremist groups portray Bishnoi as a “protector of Hindus,” despite his criminal background. He said.. Bhainsa Incident Matters Displaying Godse and Bishnoi together during a religious procession is seen as provocative, mixing communal symbolism with glorification of criminal violence. It has drawn sharp criticism, and questions are being raised about law and order in Telangana even District Superintendent of Police also present in that procession no action taken where society is going...it's not got for future generations`` he added. Viral Video Link: https://www.instagram.com/reel/DOWEQRhDJoU/?igsh=MXU2bHA1aWZ1ZG12cQ==
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNitish Jha
Sept 10, 2025 19:00:17
Mumbai, Maharashtra:
*उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नेपाल में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी* : उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नेपाल में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों से फ़ोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी। उपमुख्यमंत्री ने पर्यटकों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इन सभी पर्यटकों को सुरक्षित महाराष्ट्र लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य के लगभग 150 पर्यटक नेपाल में फंसे हुए हैं और उपमुख्यमंत्री श्री शिंदे ने आज रात उनमें से कुछ से बातचीत की। उपमुख्यमंत्री ने नेपाल के एक होटल में ठहरे पर्यटकों के एक समूह से बात की और उन्हें सांत्वना दी। राज्य के मुरबाड तालुका के बड़ी संख्या में पर्यटक फंसे हुए हैं और श्री शिंदे ने भी उनसे मोबाइल फ़ोन पर बात की और कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की मदद से उन्हें महाराष्ट्र वापस लाने का प्रयास कर रही है। 0000
14
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Sept 10, 2025 18:46:01
Noida, Uttar Pradesh:
After a year of scientific scrutiny, a rock sample collected by the Perseverance rover has been confirmed to contain a potential biosignature. The sample is the best candidate so far to provide evidence of ancient microbial life on Mars. NASA Says Mars Rover Discovered Potential Biosignature Last Year A sample collected by NASA’s Perseverance Mars rover from an ancient dry riverbed in Jezero Crater could preserve evidence of ancient microbial life. Taken from a rock named “Cheyava Falls” last year, the sample, called “Sapphire Canyon,” contains potential biosignatures, according to a paper published Wednesday in the journal Nature. A potential biosignature is a substance or structure that might have a biological origin but requires more data or further study before a conclusion can be reached about the absence or presence of life. “This finding by Perseverance, launched under President Trump in his first term, is the closest we have ever come to discovering life on Mars. The identification of a potential biosignature on the Red Planet is a groundbreaking discovery, and one that will advance our understanding of Mars,” said acting NASA Administrator Sean Duffy. “NASA’s commitment to conducting Gold Standard Science will continue as we pursue our goal of putting American boots on Mars’ rocky soil.” Perseverance came upon Cheyava Falls in July 2024 while exploring the “Bright Angel” formation, a set of rocky outcrops on the northern and southern edges of Neretva Vallis, an ancient river valley measuring a quarter-mile (400 meters) wide that was carved by water rushing into Jezero Crater long ago. “This finding is the direct result of NASA’s effort to strategically plan, develop, and execute a mission able to deliver exactly this type of science — the identification of a potential biosignature on Mars,” said Nicky Fox, associate administrator, Science Mission Directorate at NASA Headquarters in Washington. “With the publication of this peer-reviewed result, NASA makes this data available to the wider science community for further study to confirm or refute its biological potential.” The rover’s science instruments found that the formation’s sedimentary rocks are composed of clay and silt, which, on Earth, are excellent preservers of past microbial life. They also are rich in organic carbon, sulfur, oxidized iron (rust), and phosphorous. “The combination of chemical compounds we found in the Bright Angel formation could have been a rich source of energy for microbial metabolisms,” said Perseverance scientist Joel Hurowitz of Stony Brook University, New York and lead author of the paper. “But just because we saw all these compelling chemical signatures in the data didn’t mean we had a potential biosignature. We needed to analyze what that data could mean.” First to collect data on this rock were Perseverance’s PIXL (Planetary Instrument for X-ray Lithochemistry) and SHERLOC (Scanning Habitable Environments with Raman & Luminescence for Organics & Chemicals) instruments. While investigating Cheyava Falls, an arrowhead-shaped rock measuring 3.2 feet by 2 feet (1 meter by 0.6 meters), they found what appeared to be colorful spots. The spots on the rock could have been left behind by microbial life if it had used the raw ingredients, the organic carbon, sulfur, and phosphorus, in the rock as an energy source. In higher-resolution images, the instruments found a distinct pattern of minerals arranged into reaction fronts (points of contact where chemical and physical reactions occur) the team called leopard spots. The spots carried the signature of two iron-rich minerals: vivianite (hydrated iron phosphate) and greigite (iron sulfide). Vivianite is frequently found on Earth in sediments, peat bogs, and around decaying organic matter. Similarly, certain forms of microbial life on Earth can produce greigite. The combination of these minerals, which appear to have formed by electron-transfer reactions between the sediment and organic matter, is a potential fingerprint for microbial life, which would use these reactions to produce energy for growth. The minerals also can be generated abiotically, or without the presence of life. Hence, there are ways to produce them without biological reactions, including sustained high temperatures, acidic conditions, and binding by organic compounds. However, the rocks at Bright Angel do not show evidence that they experienced high temperatures or acidic conditions, and it is unknown whether the organic compounds present would’ve been capable of catalyzing the reaction at low temperatures. The discovery was particularly surprising because it involves some of the youngest sedimentary rocks the mission has investigated. An earlier hypothesis assumed signs of ancient life would be confined to older rock formations. This finding suggests that Mars could have been habitable for a longer period or later in the planet’s history than previously thought, and that older rocks also might hold signs of life that are simply harder to detect. “Astrobiological claims, particularly those related to the potential discovery of past extraterrestrial life, require extraordinary evidence,” said Katie Stack Morgan, Perseverance’s project scientist at NASA’s Jet Propulsion Laboratory in Southern California. “Getting such a significant finding as a potential biosignature on Mars into a peer-reviewed publication is a crucial step in the scientific process because it ensures the rigor, validity, and significance of our results. And while abiotic explanations for what we see at Bright Angel are less likely given the paper’s findings, we cannot rule them out.” The scientific community uses tools and frameworks like the CoLD scale and Standards of Evidence to assess whether data related to the search for life actually answers the question, Are we alone? Such tools help improve understanding of how much confidence to place in data suggesting a possible signal of life found outside our own planet. Sapphire Canyon is one of 27 rock cores the rover has collected since landing at Jezero Crater in February 2021. Among the suite of science instruments is a weather station that provides environmental information for future human missions, as well as swatches of spacesuit material so that NASA can study how it fares on Mars. Managed for NASA by Caltech, NASA JPL built and manages operations of the Perseverance rover on behalf of the agency’s Science Mission Directorate as part of NASA’s Mars Exploration Program portfolio.
14
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 10, 2025 18:45:53
Noida, Uttar Pradesh:
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ बारां बारां-जगदीश पुरा रोड दांता केलवाड़ा पर दिखा राहगीरों को कॉमन करैत, राहगीरों ने आधा दर्जन लोगों को शिकार बना चुके साइलेंट किलर कॉमन करैत को उतारा मौत के घाट, एशिया महाद्वीप के सबसे जहरीले साँपो में होती है कॉमन करैत की गणना, कॉमन करैत अब तक क्षेत्र में तीन मासूम एवं एक विवाहिता की ले चूका है जान, बड़ी मशक्क़त के बाद केलवाड़ा के चिकित्सको दो जनों की बचाई जान, कॉमन करैत का केलवाड़ा क्षेत्रवासियों में बना हुआ है बेहद ख़ौफ़,
14
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 10, 2025 18:45:40
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली.... - टुरिस्ट बस मे बैठने को लेकर शिक्षक और छात्र में हुए विवाद ने पकड़ा तूल - छात्र के तहरीर पर विभिन्न धाराओं में शिक्षक पर मुकदमा दर्ज - 09 सितम्बर को आदित्य नरायन राजकीय इण्टर कालेज चकिया से छात्रों को लेकर टूर जा रही थी टुरिस्ट बस - 560 बच्चों के लिए किया गया था 10 बस रिजर्व - छात्राओं के बस मे बैठने के जीद मे अड़ा था इण्टर का छात्र अनुराग सैनी - शिक्षक के मना करने पर हुई हाथापाई, - शिक्षक दिनेश यादव ने बस से छात्र को उतारा निचे - तहरीर के अनुसार-10 सितंबर को प्राब्लम होने पर छात्र पहुंच पहुंचा जिला अस्पताल - प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर स्थिति गंभीर होने पर छात्र अनुराग सैनी को ट्रामा सेंटर किया रैफर - पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई प्रचलित - चकिया कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मे स्थित इण्टर कालेज का मामला बाईट :- रघुराज, सीओ चकिया, चन्दौली. चंदौली। चकिया नगर पंचायत स्थित आदित्य नारायण इंटर कॉलेज के शैक्षणिक भ्रमण पर जा रही बस में मंगलवार को बड़ा हंगामा हो गया। कक्षा 12वीं के छात्र अनुराग सैनी द्वारा जबरन छात्राओं की बस में बैठने को लेकर विवाद खड़ा हुआ। बता दें कि 9 सितम्बर को कॉलेज प्रशासन ने 560 छात्रों के शैक्षणिक शैक्षणिक भ्रमण के लिए कुल 10 बसें रिजर्व की थीं। इसी दौरान कक्षा 12 का छात्र अनुराग सैनी छात्राओं की बस में बैठने की ज़िद पर अड़ गया। मौके पर मौजूद शिक्षक दिनेश यादव ने छात्र को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बना। शिक्षक दिनेश कुमार यादव ने बस में चढ़ रहे छात्र को नीचे उतारने का कोशिश किया तो छात्र अपने गुरु जी से भिड़ गया। मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षक को छात्र की पिटाई करनी पड़ गई। इस मामले में छात्र की मां ममता सैनी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी शिक्षक दिनेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। आरोप है कि इस दौरान शिक्षक दिनेश कुमार तथा द्विगेस कुमार ने छात्र को बस से नीचे उतारकर पिटाई कर दी। आरोप हैं कि घटना के दूसरे दिन बुधवार को छात्र अनुराग की हालत बिगड़ने लगी। जिस पर उसे चकिया संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव निवासिनी छात्र की मां ममता सैनी ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए चकिया कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने बेटे के गले में आईडी कार्ड की रस्सी और गमछा लपेटकर दबाया, जिससे उसकी जान खतरे में पड़ी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर शिक्षक दिनेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
14
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 10, 2025 18:45:29
Noida, Uttar Pradesh:
PROTEST ZN_DEL_PRAMOD_CLG_PROT_TU (वॉकथ्रू) दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव होने हैं चावन से ठीक पहले नामांकन को लेकर साउथ कैंपस के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में छात्र कालेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं दरअसल इन छात्रों का आरोप है कि कल 14 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए भरे गए थे जिनमें से तेरा नामांकन को कॉलेज प्रशासन ने रद्द कर दिया हालांकि कॉलेज की तरफ से तो कमरे पर कोई भी सामने नहीं आया लेकिन बताया जा रहा है कि चुनाव वहीं छात्र लड़ सकता है जिसकी अटेंडेंस 75 फ़ीसदी या उससे ज्यादा हो लेकिन छात्रों का आरोप है की नियमों की अनदेखी करते हुए कॉलेज प्रशासन ने तेरा छात्रों के अध्यक्ष पद के नामांकन रद्द किए हैं और इसी के विरोध में मोतीलाल नेहरू कॉलेज के छात्र कॉलेज परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं एतिहात भरते हुए दिल्ली पुलिस भी कॉलेज के बाहर तैनात है फिलहाल छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों के विजुअल्स हैं। कॉलेज के विजुअल है। पुलिस के विजुअल है। कॉलेज के बाहर से छात्रों के साथ बात करते हुए डिटेल में वॉकथ्रू किया है।
14
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 10, 2025 18:45:21
Noida, Uttar Pradesh:
PROTEST ZN_DEL_PRAMOD_CLG_PROT_TU (वॉकथ्रू) दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव होने हैं चावन से ठीक पहले नामांकन को लेकर साउथ कैंपस के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में छात्र कालेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं दरअसल इन छात्रों का आरोप है कि कल 14 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए भरे गए थे जिनमें से तेरा नामांकन को कॉलेज प्रशासन ने रद्द कर दिया हालांकि कॉलेज की तरफ से तो कमरे पर कोई भी सामने नहीं आया लेकिन बताया जा रहा है कि चुनाव वहीं छात्र लड़ सकता है जिसकी अटेंडेंस 75 फ़ीसदी या उससे ज्यादा हो लेकिन छात्रों का आरोप है की नियमों की अनदेखी करते हुए कॉलेज प्रशासन ने तेरा छात्रों के अध्यक्ष पद के नामांकन रद्द किए हैं और इसी के विरोध में मोतीलाल नेहरू कॉलेज के छात्र कॉलेज परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं एतिहात भरते हुए दिल्ली पुलिस भी कॉलेज के बाहर तैनात है फिलहाल छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों के विजुअल्स हैं। कॉलेज के विजुअल है। पुलिस के विजुअल है। कॉलेज के बाहर से छात्रों के साथ बात करते हुए डिटेल में वॉकथ्रू किया है।
14
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 10, 2025 18:45:10
Noida, Uttar Pradesh:
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ बारां बारां-जगदीश पुरा रोड दांता केलवाड़ा पर दिखा राहगीरों को कॉमन करैत, राहगीरों ने आधा दर्जन लोगों को शिकार बना चुके साइलेंट किलर कॉमन करैत को उतारा मौत के घाट, एशिया महाद्वीप के सबसे जहरीले साँपो में होती है कॉमन करैत की गणना, कॉमन करैत अब तक क्षेत्र में तीन मासूम एवं एक विवाहिता की ले चूका है जान, बड़ी मशक्क़त के बाद केलवाड़ा के चिकित्सको दो जनों की बचाई जान, कॉमन करैत का केलवाड़ा क्षेत्रवासियों में बना हुआ है बेहद ख़ौफ़,
14
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 10, 2025 18:34:21
Jaipur, Rajasthan:
महेश पारीक, जयपुर 9829793993 दाने दाने में केसर का दम का दावा करने वाले शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस राज्य उपभोक्ता आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब गजेंद्र सिंह ठाकुर की अपील पर दिए आदेश अपील में अधिवक्ता सुमन शेखावत ने बताया विमल पान मसाला के हर दाने में केसर का दावा है भ्रामक केसर की बाजार में कीमत है करीब 4 लाख रुपए किलोग्राम जबकि पान मसाला का पाउच आता है 5 रुपए का अपील में इन कलाकारों को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार भी वापस लेने की गुहार साथ ही पान मसाला का उत्पादन व विक्रय रोकने सहित 50 लाख रुपए का दंड लगाने की है गुहार अपील में जिला आयोग के गत 12 अगस्त के आदेश को दी है चुनौती जिला आयोग ने परिवाद को किया था खारिज
14
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 10, 2025 18:34:05
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवतियां अचानक थाने पहुंचीं और अपने ही परिवार से सुरक्षा की मांग कर डाली। पुलिस तब सकते में आ गयी , जब यह बात सामने आई कि दोनों युवतियां बचपन से साथी रही हैं और अब एक-दूसरे से निकाह कर साथ रहना चाहती हैं। दरअसल, इनमें से एक युवती का कुछ दिनों बाद निकाह तय हो चुका था, लेकिन जब दोनों युवतियों ने परिवार को अपनी इच्छा बताई तो उन्होंने सख्त विरोध कर दिया। सुबह से शाम तक थाने में लगातार समझाइश का दौर चलता रहा, लेकिन दोनों युवतियों ने साफ इंकार कर दिया कि वे परिजनों के साथ नहीं जाएंगी। आखिरकार पुलिस ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए दोनों युतियों को उनकी ही मर्ज़ी से वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
14
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 10, 2025 18:33:50
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....10.9.2025 Name... Neena jain location.. saharanpur anchor....सहारनपुर में मृत्यु भोज की कुप्रथा को खत्म करने की पहल,बसपा नेता ने पत्नी की तेरहवीं पर भोज नहीं दिया, समाज में मिली सराहना सहारनपुर के विनय विहार में सामाजिक बदलाव की नई शुरुआत हुई है। बसपा नेता हंसराज गौतम ने अपनी पत्नी की तेरहवीं पर मृत्यु भोज नहीं देने का फैसला किया। उनके इस कदम को समाज में सराहा जा रहा है। भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराज गौतम ने बताया कि 21 सितंबर से ग्रामीण क्षेत्रों में मृत्यु भोज खत्म करने की मुहिम शुरू हुई थी। अब यह पहल शहर में भी पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मृत्यु के बाद दिखावे में पैसा खर्च करना या कर्ज लेना उचित नहीं है। गांवों में इस रिवाज के कारण कई परिवार कर्ज में डूब जाते हैं। लोग सामाजिक दबाव में हजारों-लाखों रुपये खर्च कर भोज का आयोजन करते हैं। कहीं लड्डू-रसगुल्ले तो कहीं महंगे पकवान बनवाते हैं। यह सिर्फ दूसरों को दिखाने के लिए होता है। हंसराज गौतम ने कहा कि उनके परिवार का हर सदस्य इस फैसले के साथ है। उन्होंने सभी समाज से इस दिशा में आगे आने की अपील की है। विनय विहार में कई लोगों ने मौके पर ही प्रण लिया कि वे भी अपने परिवार में मृत्यु भोज का आयोजन नहीं करेंगे।सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग मिलकर इस कुप्रथा का विरोध करें। इससे आने वाले समय में यह प्रथा समाप्त हो सकती है। सहारनपुर से शुरू हुई यह पहल अब पूरे प्रदेश में फैल रही है। बाईट:;-जयराज गौतम ने भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष
12
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 10, 2025 18:33:40
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- नेपाल हिंसा बॉर्डर अलर्ट रिपोर्ट- स्थान- ऊधमसिंहनगर एंकर- पड़ोसी देश नेपाल में हुए बवाल के बाद उत्तराखंड पुलिस और खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर आ गई हैं। नेपाल बॉर्डर से लगे कुमाऊं के क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही है, भारत नेपाल बॉर्डर पर उत्तराखंड पुलिस SSB के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग भी कर रही है। IG कुमाऊ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया की इंडो नेपाल बॉर्डर पर नेपाली और भारतीय नागरिकों का मूवमेंट प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है, साथ ही यदि किसी प्रकार की सूचना किसी भी नागरिक को मिलती है तो वह उसको उत्तराखंड पुलिस या SSB के साथ साझा कर सकता है। इंडो नेपाल बॉर्डर पर किसी भी तरह की कोई समस्या ना आये इसको लेकर ख़ुद IG कुमाऊं ने ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के साथ नेपाल बॉर्डर का दौरा किया। IG कुमाऊं के मुताबिक भारत सरकार और मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा मिले निर्देशों के क्रम में इंडो नेपाल बॉर्डर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बाइट- रिद्धिम अग्रवाल, IG कुमाऊं
13
comment0
Report
MSManish Singh
Sept 10, 2025 18:33:23
Mumbai, Maharashtra:
date/-10.09.25 report/-manish kumar singh ara bihar anchor/-आज बड़हरा प्रखण्ड मुख्यालय पर एक दिवसीय राजद का धारना आयोजन बड़हरा विधानसभा के पूर्व राजद विधायक - सरोज यादव के नेतृत्व में किया गया। जिसमे आठसूत्री माँग रखा गया है।इस धारण प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा सरकारी सहयोग से बाढ़ पिड़ितों को मुआवजा दिलवाने हेतु एवं नया नाम जोड़ना है। इस धरना प्रदर्शन के दौरान प्रखंड परिसर के बाहर अफरा तफरी का माहौल रहा।साथ ही मुआवजा से वंचित बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने की मांग प्रमुख रूप से छाया रहा।राजद के इस धरना ने प्रखंड में काफी देर तक काम बाधित रहा। बाइट/सरोज यादव(पूर्व विधायक बड़हरा)
13
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Sept 10, 2025 18:33:06
Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा आगरा के शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा में एक मकान का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 4 से 5 लोग मलबे में दब गए हैं। शाहगंज क्षेत्र में सराय ख्वाजा इलाके में एक मकान का छज्जा अचानक गिर गया, जिसके नीचे एक ही परिवार के 4 से 5 लोग दब गए हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना शाहगंज पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँच गया।इस समय मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम तेज़ी से चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी प्रभावित लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
12
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 10, 2025 18:32:34
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने मनकामेश्वर महादेव का किया दर्शन, फिल्म की शूटिंग के लिए प्रयागराज पहुंची थीं सारा अली खान, लाइन प्रोड्यूशर अरविंद यादव के साथ मनकामेश्वर मंदिर में सारा अली खान ने दर्शन किया, दर्शन के बाद मंदिर के महंत श्रीधरानंद महराज का लिया आशिर्वाद, यमुना तट पर स्थित विश्व प्रसिद्ध मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुंची थीं सारा अली खान, कुछ दिनों पहले काशी में गंगा आरती में भी शामिल हुईं थीं सारा अली खान, पति पत्नी और वो की शूटिंग पिछले कई दिनों से प्रयागराज में चल रही है, शूटिंग के बाद समय निकालकर सारा अली खान मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुंची थीं।
13
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 10, 2025 18:32:19
Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी। शहर की कोतवाली पुलिस ने तुलसीवन रोड से एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है। महिला जन्नत खानम बांग्लादेश के चांदपुर के बाबू घाट की रहने वाली है। वह पिछले एक साल से स्थानीय युवक कबीर के साथ रह रही थी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। कबीर तुलसीवन रोड पर ज्ञानदीप स्कूल के पास रहता है। दोनों का दावा है कि उन्होंने शादी कर ली है। कोतवाली एसएचओ अमित शर्मा के नेतृत्व में एसआई हरवीर सिंह और महिला कांस्टेबल पुष्पा व नीरू मामले कक लेकर महिला से पूछताछ और मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 126/170 के तहत कार्रवाई की है। महिला का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहां से उसे डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा। बाड़ी सीओ महेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों के साथ स्टेट और सेंट्रल आईबी को भी दी गई है।
10
comment0
Report
Advertisement
Back to top