Back
गया पुलिस ने 24 घंटे में अपहृत युवक को किया सकुशल बरामद!
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 08, 2025 10:31:38
Gaya, Bihar
अपहरण और फिरौती मामले के एक अपराधी को किया गया गिरफ्तार,अपहृत युवक को सकुशल बरामदगी के 24 घंटे के अंदर एक अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र में हुए अपहरण और फिरौती के मामले में गया पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वंही गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया है। इस सफलता के बाद इमामगंज पुलिस पदाधिकारी कमलेश कुमार ने इमामगंज थाना में एक प्रेसवार्ता कर इस अपहरण और फिरौती के मामले में गिरफ्तार अपराधी को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा कि इमामगंज थाना क्षेत्र में जो अपहरण हुआ था उसमें हमलोगों ने सफलता पूर्वक अपहृत को बरामद किया था और उसमें प्राथमिकी दर्ज की गई थी और कल रात्रि में छकरबन्ध थाना क्षेत्र के पिछुलिया गांव रहनेवाले प्राथमिक अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार-पिता कुलेश्वर यादव उम्र 29 साल है। जिसको अपने निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है। वंही उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों के बारे में सूचना संग्रह किया जा रहा है और अनुसंधान की जा रही है और जल्द ही साक्ष्य के आधार पर अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी को सुनिश्चित किया जाएगा। वंही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल किया है। जब अपहृत को पकड़कर जंगल मे ले जाया गया और पुलिस की भी रेकी की है ताकि अपहृत को अपने कंट्रोल में रखा सके और पुलिस की रेकी की थी और अपराध करने में पूरा सहयोग किया है। बरहाल अब देखना यह है कि अपहरण और फिरौती के मामले में गया पुलिस अन्य अभियुक्तों को कब तक गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजती है और इस अपहरण कांड का खुलासा करती है।
हम आपको बता दे कि अपहृत युवक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था। लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी और अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।विशेष टीम के द्वारा त्वरित और तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर छकरबन्ध के पिछुलिया जंगल मे सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस के कार्रवाई को देखते हुए और परिणामस्वरूप अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओं द्वारा भयवश मुक्त कर दिया गया। अपहृत युवक मुन्नवर खान उर्फ तब्बू खान थाना कोठी को इमामगंज थाना क्षेत्र के नकटी पूल के पास से सकुशल बरामद किया गया था।
बाइट:- कमलेश कुमार, एसडीपीओ इमामगंज गया
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AYAmit Yadav
FollowAug 08, 2025 14:46:34Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली.....रक्षाबंधन के मौके पर कोटपूतली एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बहनों से एक अनोखी अपील की है। उन्होंने कहा कि इस बार राखी बांधते समय बहनें अपने भाइयों से सिर्फ एक वचन लें—मोटर व्हीकल एक्ट का पालन करने का। बाइक चलाते समय वह हेलमेट पहने साथ ही पीछे वाले को भी हेलमेट पहनाए। कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। बाइक /गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें। ड्रिंक एंड ड्राइव ना करें। यह सबसे बड़ा रक्षा सूत्र ये ही है जो कोटपूतली की बहने अपने भाइयों को बांधेगी। बिश्नोई ने बताया कि सड़क हादसों के मामलों में बीकानेर के बाद कोटपूतली-बहरोड़ जिला दूसरे स्थान पर है। इस पर रोक लगाने के लिए NHAI के साथ मिलकर अवैध कट बंद कराए जा रहे हैं। साथ ही, निराश्रित पशुओं की समस्या को लेकर गौशालाओं से बातचीत की जाएगी ताकि गोवंश सुरक्षित रहे और किसी को नुकसान न पहुंचे। अंत में उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि रक्षाबंधन का त्यौहार खुशी और उल्लास के साथ मनाएं, लेकिन सड़क सुरक्षा के नियमों को जीवन का हिस्सा बनाएं।
बाइट:--01...एसपी देवेंद्र बिश्नोई...
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 08, 2025 14:46:27Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....8.8.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर कई दिन से हो रही बारिश के रुकने पर निकली धूप के बाद हुआ बड़ा हादसा,कच्चा मकान भरभरा कर गिरा, मकान के मलबे में 6 लोग दबकर हुए गंभीर घायल, 15 वर्षीय बच्चे की मौत, दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में पसरा मातम,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों की सहायता से मलबे में दबे लोगों की बहार निकाला कर
सीएचसी भिजवाया,डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया ,थाना फतेहपुर क्षेत्र की मुजफ्फराबाद चौकी के शेखपुरा गांव में हादसा हुआ है।
बाइट...सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
0
Report
PSPiyush Sahu
FollowAug 08, 2025 14:46:12Sagar, Madhya Pradesh:
सागर
रक्षाबंधन के एक दिन पहले सागर से दुखद खबर
रिछावर गांव की बेबस नदी में 4 युवक हुए लापता
सूत्रों के अनुसार पिकनिक मनाने रिछावर गांव पहुंचे थे युवक
मौके पर पहुंची सानौधा थाना पुलिस, तलाश जारी
अब तक युवकों की पहचान की पुष्टि नहीं
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowAug 08, 2025 14:46:03Sidhi, Madhya Pradesh:
AVB:- मध्य प्रदेश के सीधी में जी मीडिया का खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है, सीधी जिला अस्पताल में गलत उपचार और चिकित्सकों की लापरवाही से हुई प्रसूता महिला की मौत की खबर को दिखाए जाने के बाद रीवा कमिश्नर ने मामले को संज्ञान लिया है,बल्कि कमिश्नर बीएस जामोद ने तीन सदस्यी टीम गठित कर पूरे मामलें की तत्काल जांच कर तथ्यात्मक जाँच रिपोर्ट माँग है,कमिश्नर के इस जाँच कमेटी में SDM नीलेश शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है,वहीं डॉ. एस.बी. अवधिया संयुक्त संचालक और डॉ. ज्ञानेश मिश्रा उपसंचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा संभाग को गठित समिति का सदस्य बनाया गया है,दरसल कोलदहा गाँव निवासी प्रसूता पूजा केवट को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया है इसके बाद से उसकी हालत बिगड़ने लगी उसके कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गई, प्रसूता पूजा के मौत के बाद तीन बेटियां अब अनाथ हो गई हैं यही वजह है कि परिवार जनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर प्रसूता पूजा का शव रखकर हंगामा किया था, मामले में लगातार बदहाल हुई स्वास्थ्य व्यवस्था और लग रहे आप को लेकर कमिश्नर ने संज्ञान लिया है यही वजह है समिति गठित कर जांच के निर्देश दिये गयें है, सीधी जिले के प्रभारी ADM अंशुमन राज ने बताया है कि जिला अस्पताल में उपचार के दरमियान प्रसूता महिला की हुई मौत के बाद रात में कमेटी गाठित कर विशेष चिकित्सकी दल के निगरानी में महिला का पीयम करया गया था,दूसरे दिन कमिश्नर ने तीन सदस्यी टीम गाठित कर जांच रिपोर्ट माँग है,पूरे मामलें में अब जांच जारी है जो साक्ष्य और तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसकी रिपोर्ट तैयार कर टीम कमिश्नर को प्रस्तुत करेगी,जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही तय हो सकेगी।।
बाइट 1पीड़ित परिजन
बाईट :2अंशुमन राज प्रभारी ADM जिला पंचायत सीईओ सीधी।।
0
Report
VVvirendra vasinde
FollowAug 08, 2025 14:45:50Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-बड़वानी के समीप छोटी कसरावद नर्मदा पुल से अज्ञात कारणों के चलते धार जिले के सिंघाना के युवक ने नर्मदा में लगाई छलांग,लाइफ सपोर्ट रिंग डालने पर युवक की बची जान एसडीईआरएफ टीम ने युवक का रेस्क्यू कर उसे भेजा अस्पताल
Vo- बड़वानी के समीप नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है वहीं इस बीच छोटी कसरावद नर्मदा पुल से एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते नर्मदा में नदी में छलांग लगा दी लेकिन लाइफ सपोर्ट रिंग से युवक की जान बच गई बता दें के नर्मदा नदी में छलांग लगाने की पूर्व में भी कई घटनाएं घटित हो चुकी है जिसके चलते नगर पालिका द्वारा नर्मदा नदी में लाइफ स्पोर्ट रिंग डाली गई है जिससे कई लोगों की अब तक जान बच चुकी है आज भी युवक को लाइफ स्पोर्ट की रिंग ने बचा लिया वंही सूचना मिलते ही डायल 100 एवं एसडीईआरएफ टीम ने त्वरित नर्मदा तट पर पहुंच युवक का रेस्क्यू कर उसे हॉस्पिटल भिजवाया है
Byte– बलिराम जमरे – सैनिक,SDERF
0
Report
SJSubhash Jha
FollowAug 08, 2025 14:45:29Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव से तटबंध के अंदर शुरू हुआ कटाव, कई घर कटे, लोगों में दहशत।
एंकर= कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव से कोसी तटबंध के अंदर के गाँव मे कटाव तेज हो गया है। जिसके चलते कई घरों के कटकर कोसी नदी में विलीन होने की जानकारी मिल रही है।
हालांकि कोसी नदी का जलस्तर में अभी फिलहाल कमी है। आज 4 बजे दोपहर कोसी बराज से 1 लाख 55 हजार 775 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है। लेकिन कोसी के जानकार कहते हैं कि जब कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद फिर जलस्तर घटने लगता है तो कोसी तटबन्ध के अंदर कटाव तेज हो जाता है।
यह तश्वीर कोसी तटबंध के अंदर बसे किसनपुर प्रखंड के दुवियाही पंचायत के वार्ड 07 बेला गोठ गाँव का है। बताया गया कि वार्ड नं 7 बेला गोठ गाँव में कोसी नदी से तेज गति से कटाव हो रहा है।
गाँव के लोगों ने कहा कि अब तक दो दर्जन के करीब घर कोसी नदी के कटाव की जद में आ चुका है। बताया गया कि बस्ती से सटकर कोसी नदी बहने लगी है जिसके चलते गांव में कटाव तेज है। और कई घर के और कटाने की संभावना भी है। गाँव मे हो रहे कटाव को लेकर जो शेष घर हैं उसको उजाड़कर लोग बाहर ऊंचे स्थानों पर ले जा रहे हैं। ताकि कोसी के कटाव से सुरक्षित जगह पर रह सके।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 15 दिनों से कटाव हो रहा है। अब तक 24 घर कोसी नदी के कटाव में कट चुका है। इतना ही नहीं तेजी से कटाव भी जारी है। जिसके चलते बस्ती में जो शेष घर बचे हैं उसको आनन फानन में लोगों द्वारा हटाया जा रहा है। ताकि सामान सहित घर दूसरे जगह ऊंचे स्थानों पर जाकर वहां आशियाना डालकर रहा जा सके।
इस बाबत किसनपुर के सीओ शुशीला कुमारी ने बताया कि वहां कटाव होने की सूचना मिली है। हमने कटाव स्थल का जायजा भी लिया है। जानकारी मिली है कि कटाव से पहले घरों को हटा दिया गया था। फिलहाल पीड़ित परिवारों के बीच पॉलीथिन का वितरण किया गया है।
बाइट= स्थानीय।
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 08, 2025 14:32:58Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 0808ZTJALG_RAIN_AFTTER15
Assigned by -
Date- 08 -08-25
File _VDO 4Photo
Byte -
जळगाव
जळगावात तब्बल १५ दिवसांपासून दांडी मारलेल्या पावसाने आज सायंकाळी हजेरी लावली
जळगाव शहरासह जिल्ह्यातल्या अनेक भागांमध्ये तब्बल अर्धा तास हून अधिक मुसळधार पाऊस झाला..
सायंकाळच्या सुमारास अचानक आलेल्या पावसाने शाळकरी विद्यार्थ्यांसह चाकरमान्यांची मोठी धांदल उडाली होती..
मुसलदार पावसामुळे जळगाव शहरात रस्ता लागत उंच सकल भागात पाणी वाहत असल्याचा पाहायला नाही...
पंधरा दिवसांपासून पाऊस नसल्यामुळे तापमानात वाढ होऊन प्रचंड उकाड्याचा त्रास नागरिकांना सहन करावा लागत आहे
या पावसामुळे पक्षी देखील ओला चिंब होऊन आनंद घेताना पाहायला मिळाले
तर दुसरीकडे हेच अद्यापही पुरेसा पाऊस नसल्यामुळे पीक संकटात सापडलेले असून शेतकरी संकटात सापडला आहे..
आज तब्बल अर्धा तासापर्यंत झालेल्या मुसळधार पावसामुळे वातावरणात काही प्रमाणात गारवा निर्माण झाला असून शेतकऱ्यांना सुद्धा दिलासा मिळाला आहे..
2
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 08, 2025 14:32:46Munger, Bihar:
रेल एसपी ने 7.5 लाख के 40 खोए मोबाइल असली मालिकों को लौटाए, फोन पाकर चेहरों पर दिखी खुशी।
जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में किउल डीएसपी ऐजाज हाफिज मनी सहित जमालपुर, भागलपुर, किउल, झाझा, नवादा, शेखपुरा एवं बड़हिया के थानेदार शामिल हुए। संचालन रीडर राहुल कुमार ने किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रमण चौधरी ने सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुभकामनाएं दी। कहा, अब दो दिन और शेष बचे हैं श्रावणी मेले के समापन में।
इस दौरान एसआरपी ने बारी बारी से थानावार कांडों की समीक्षा की। कहा, फरियादियों के साथ व्यवहार हमेशा नरम हो, इसका सभी पदाधिकारी पूरा ध्यान रखेंगे। कहा की शिकायत आने पर कार्रवाई तय रूप से की जाएगी। इस दौरान पुलिस सभागार में शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद 40 मोबाइल को उनके असली मालिकों को लौटाया भी। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये आंकी गई।
एसआरपी रमण चौधरी के निर्देश पर साइबर सेल और सर्विलांस टीम की मदद से इन मोबाइलों को ट्रैक किया। बरामद मोबाइल मिलने से नागरिकों ने रेल पुलिस की इस पहल की सराहना की। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से सतर्क रहने और साइबर अपराध की किसी भी घटना की तुरंत सूचना देने की अपील की।
एसआरपी ने बताया कि जुलाई माह में कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। जबकि 11 वारंट तथा 3 कुर्की जब्ती का भी निष्पादन किया गया। कहा कि मद्य निषेध के तहत प्रतिवेदित 8 कांडों में लगभग 267 लीटर देशी और विदेशी शराब भी जब्त की गई है। इसके अलावा 1 देशी पिस्टल, 2 मैगजीन और 3300 रूपये नगद भी बरामद किया गया है।
4
Report
BKBIMAL KUMAR
FollowAug 08, 2025 14:32:35Anandpur Sahib, Punjab:
डेस्क रिपोर्टर बिमल शर्मा द्वारा सौंपी गई स्टोरी स्थान श्री कीरतपुर साहिब फाइल फोल्डर - 0808ZP_APS_ATTACK_R श्री अमृतसर साहिब के युवाओं द्वारा गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में भीख मांगने के संबंध में उठाया गया मुद्दा एंकर -- - श्री अमृतसर साहिब के कुछ युवाओं ने आज कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब और साथ लगती अनाज मंडी में जाकर झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद जिला बाल कल्याण अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस अवसर पर उक्त युवाओं ने कहा कि उन्होंने पंजाब से भीख मांगने वाले छोटे बच्चों को ले जाने के लिए एक आंदोलन शुरू किया है ताकि इन बच्चों को भीख मांगने से हटाया जा सके और स्कूलों में भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण विभाग को इस बारे में सारी जानकारी देने के बावजूद, विभाग देरी से पहुंचा और झुग्गियों से भीख मांगने वाले छोटे बच्चे जो भाग कर झुग्गियों में चले गए क्योंकि विभाग ने उन्हें पहले ही सूचित कर दिया था। वीओ1 -- - इस संबंध में विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने किसी को कोई सूचना नहीं दी है, वे समय-समय पर अपने इलाके का निरीक्षण करते हैं और पिछले कई दिनों से वे झुग्गियों में आकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं और बच्चों को भीख मांगने से रोक रहे हैं और जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं उनके आधार कार्ड भी बना रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उक्त श्री अमृतसर साहिब से आए युवकों द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं। वे पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में फूल चढ़ाने आने वाले लोग खुद ही उन्हें कुछ न कुछ सामान दे जाते हैं, जिसके लिए लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए, जबकि इन बच्चों को स्कूल बस, कॉपी, किताबें और वर्दियां दी जानी चाहिए ताकि ये बच्चे स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकें, या फिर इन्हें बर्तन, कपड़े व अन्य सामान आदि सहित कोई अन्य सामग्री नहीं दी जानी चाहिए। वीओ2 इस मौके पर मौके पर पहुंचे कीरतपुर साहिब पुलिस स्टेशन सुपरिंटेंडेंट जतिन कपूर ने कहा कि उन्हें झुग्गियों में हो रहे शोर के बारे में पता चला था और वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है।
1
Report
AAAbhishek Aadha
FollowAug 08, 2025 14:32:13Noida, Uttar Pradesh:
abhishekaadha
नई दिल्ली
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का बयान
उत्तरलाई एयरपोर्ट को लेकर सदन में उठाए सवाल का मिला सरकार से जवाब
सरकार ने कहा उत्तरलाई एयरपोर्ट को उड़ान योजना में किया है शामिल
उम्मेदाराम ने कहा सरकार ने कर दी थोथी घोषणा, लेकिन अभी तक काम नहीं किया शुरू
बाड़मेर में रिफाइनरी के काम और रेल सुविधा न होने के कारण एयरपोर्ट की सख्त जरूरत है- बेनीवाल
लेकिन सरकार बाड़मेर के उड्डयन विकास पर गंभीरता से नहीं कर रही काम
सत्यपाल मलिक को लेकर बोले बेनीवाल
सत्यपाल मलिक के जीवन के आखिरी दिन कष्टदायी रहे
सत्यपाल मलिक को नहीं मिला राजकीय सम्मान, इससे देश के किसानों में निराशा
3
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 08, 2025 14:32:09Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी पूंछ थाना क्षेत्र के भारद्वाज मार्केट उस वक्त हड़कंप मच गया जब मार्केट के दुकानों की छत पर गाय की बछिया चढ़ गई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मार्केट के लोग छत पर गाय को देखकर घबरा गए और गाय देखकर छत पर भागने लगी तभी इसकी सूचना गौ रक्षक दल को दी गई। इसके बाद गौ रक्षा दल के सदस्यों ने आसपास के लोग की मदद से किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद गाय की बछिया को छत से नीचे उतारा गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
1
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 08, 2025 14:31:41Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर विशिष्ट न्यायाधीश SC/ST कोर्ट, अनीता सिंदल ने बानसूर थाना क्षेत्र में 11 वर्ष पुराने दोहरे हत्याकांड के तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.
विशेष लोक अभियोजक योगेन्द्र सिंह खटाना ने बताया कि 18 दिसंबर 2014 को मृतक महेन्द्र गुर्जर के भाई रामस्वरूप ने FIR दर्ज कराई थी. कि उसका भाई महेन्द्र और महेश किसी कार्यक्रम से मोटरसाइकिल से खोहरी से इंद्राणा जा रहे थे. जैसे ही वे चासी का वाला तिराहे पर पहुंचे. आरोपियों सेडाराम, महेश उर्फ मुरेश और अनिल सिंह ने पूर्व योजना के तहत घात लगाकर दोनों पर लाठी, फरसी और माउजर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर हालत के चलते सबसे पहले अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. उसके बाद प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल सवाई मानसिंह चिकित्सालय (एसएमएस) में भर्ती कराया .जहां गंभीर चोटों के कारण दोनों की अस्पताल में मौत हो गई. कोर्ट ने इसे नृशंस और जघन्य हत्या मानते हुए तीनों को दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
बाइट___योगेन्द्र सिंह खटाना ,विशिष्ट लोक अभियोजक
2
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 08, 2025 14:31:33Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
नेशनल हाईवे 21 पर सड़क हादसा
ट्रेलर व कार में भिड़ंत
हादसे में दो लोगों की हुई मौत
आधा दर्जन लोग हुए घायल
पुलिस घायलों को निकालने में जुटी
लोगों की भीड़ हुई जमा तीन घायल
घायलों को भेजा जा रहा जिला अस्पताल,
सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैलाई के पास की घटना
दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में न 21 पर कैलाई गांव के समीप भीषण सड़क हादसे में एक युवती सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो युवती सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को बमुश्किल कार से निकालकर दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद में जयपुर रैफर कर दिया गया वहीं मृतक युवक और युवती के शवों को सिकंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है पुलिस की माने तो कार सवार लोग जयपुर से अपने गांव टोडाभीम क्षेत्र में स्थित भजेड़ा जा रहे थे उस दौरान ट्रॉले का पीछे का हिस्सा निकलकर हाईवे पर रह गया और आगे का हिस्सा रोड क्रॉस कर दूसरी तरफ आ गया और कार से भीड़ गया हादसे के दौरान कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी थम गया पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर दूर किया और यातायात को सुचारू करवाया साथ ही हादसे को लेकर भी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस ने हादसे की सूचना जब मृतक के परिजनों को दी तो वहां भी रो-रोकर कोहराम मच गया ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
2
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 08, 2025 14:31:25Kota, Rajasthan:
KOTA
चंबल नदी की डाउनस्ट्रीम में दो बच्चों के डूबने से जुड़ी खबर,
नगर निगम के गोताखोरों ने सफलतापूर्वक दोनों शवों को किया बरामद,
नदी किनारे पर नहाने गये दोनों बालक,15 व 16 वर्षीय दोनों बालको का नाम अली,
इसी दौरान एक फिसला, दूसरा बचाने के चक्कर में डूबा,
35 फीट अंडर वाटर स्कूबा डाइविंग गोताखोर गौरीशंकर एवं जितेंद्र सालवी ने निकाले बच्चों के शव
1
Report
VPVinay Pant
FollowAug 08, 2025 14:31:16Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– राखी के त्यौहार को देखते हुए जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा में निर्भया स्क्वाड और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के साथ ही सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही कमिश्नरेट के चारों जिलों में विशेष एहतियात बरतने और मनचलों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं अभय कमांड सेंटर से भी शहर के चप्पे–चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ.रामेश्वर सिंह सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं और तमाम अधिकारियों को फील्ड में गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं।
बाइट– डॉ.रामेश्वर सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर– जयपुर
नोट– फीड TVU से भेजी गई है।
2
Report