Back
गणपति विसर्जन: पचानवा जवाई नदी में उमड़ा भक्तों का हुजूम!
HBHeeralal Bhati
Sept 03, 2025 11:01:14
Jalore, Rajasthan
पचानवा जवाई नदी मे गणपति विसर्जन की उमड़ा हुजूम
आहोर जालोर
आहोर के पचानवा जवाई नदी में बुधवार सुबह से ही उम्मेदपुर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश चतुर्थी से लेकर देवझूलनी ग्यारस तक बनाए गए गणपति महोत्सव के बाद बुधवार को देवझूलनी ग्यारस जवाई नदी पचानवा में गणपति विसर्जन को लेकर दिन भर जवाई नदी में हुजूम उमड़ता नजर आया। देवझूलनी ग्यारस पर गजानंद जी की पूजा अर्चना के साथ डीजे साउंड की धुन पर नाचते गाते ट्रैक्टर ट्राली पिकअप सहित अन्य वाहनों में सवार होकर पचानवा जवाई नदी पर पहुंचकर रिद्धि सिद्धि के दाता की विधिवत पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना की गूंज के साथ रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गजानंद जी को नदी में धूमधाम से विसर्जन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उम्मेदपुर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई दीपसिंह राठौड़ उपस्थित थे।
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 05, 2025 03:04:03Kushinagar, Uttar Pradesh:
0109ZUP_KSN_MAJNU_R
0209ZUP_KSN_PKG_MAFI
0309zup_ksn_majnu_r
0409zup_ksn_molest_viral
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug:- सीएम योगी की सख़्ती का असर… ऑपरेशन मजनूं के तहत 300 गिरफ्तार
एंकर:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ… जिनके नाम से ही अपराधियों में दहशत और बेटियों के दिल में भरोसा जागता है।सीएम योगी के मिशन शक्ति को कुशीनगर पुलिस ने ऑपरेशन मजनूं से जोड़ा और फिर जो नतीजे आए… उसने पूरे प्रदेश को चौंका दिया..अब तक 300 मजनू… कान पकड़कर माफी मांग चुके हैं। ये तस्वीरें बता रही हैं कि योगी राज में बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों का हश्र क्या होता है।
देखिए प्रमोद कुमार की ये खास रिपोर्ट।
विओ:- कुशीनगर की ये तस्वीरें कोई नई नही हैं बल्कि पिछले तीन दिनों से कुशीनगर पुलिस का शुरू किया गया ऑपरेशन मजनूं के तहत रोजाना मजनुओं को पकड़ा जा रहा हैं..पहली तस्वीर कुशीनगर के बुद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज से जुड़ी हैं.. जहां कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा ने मिशन शक्ति के तहत छात्राओं से सवांद किया और कॉलेज के अंदर बाहर हो रही परेशानी जिनमें छिटाक़सी,छेड़खानी या अन्य किसी समस्या को लेकर भरोसा दिलवाया की आप की सुरक्षा की जिमेदारी पुलिस की हैं..फिर क्या पुलिस को तुरंत शिकायत मिली और तत्काल पुलिस ने 5 मजनुओं पर एक्शन लेते हुए उन मजनुओं को पकड़ा गया जो बेटियों की सुरक्षा में सेंधमारी कर रहे थे..उनके साथ छेड़खानी और छिटाक़सी कर रहे थे..पुलिस ने अब यही मजनू कान पकड़ माफी मांग रहे हैं.. शिकायत में एक छात्रा ने कोचिंग सेंटर चलाने वाले टीचर को भी गिरफ्तार किया जो कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ बेड टच करता था..उन्हें गलत निगाह से छेड़छाड़ करता था..लेकिन अब यह गुरु जी भी कान पकड़ माफी मांग रहे हैं..बुद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा अब पुलिस के ऑपरेशन मजनू की तारीफ कर रही हैं और बता रही है कि वह कितनी सुरक्षित महसूस कर रही हैं.. अब कोई आवारा लड़का स्कूल के बाहर नही दिख रहा।
बाइट:- कोचिंग सेंटर शिक्षक
बाइट:- छात्रा
बाइट:- छात्रा
विओ:- दूसरी तस्वीर उदित नारारायन इंटरमीडिएट कॉलेज से जुड़ी हुई हैं जहाँ भी एसपी कुशीनगर ने मिशन शक्ति के छात्राओं के सवांद किया और उनसे शिकायत भी मिली और तत्काल एक्शन भी हुआ...और 7 मजनुओं को गिरफ्तार भी किया गया जिसमें एक अंकल भी शामिल थे जो अक्सर बेटियों के साथ छेड़खानी करते थे अब हाथ जोड़ कान पकड़ माफी मांग रहे हैं...
बाइट:- आरोपी
बाइट:- आरोपी
विओ:- तीसरी तस्वीर पड़रौना कोतवाली के नगर कस्बे की हैं जहां रोशन आलम नाम का मुस्लिम युवक रोजाना एक हिन्दू बेटी के साथ छेड़खानी करता था..भाई के सामने जब मुस्लिम युवक ने नम्बर मांगा तो वीडियो बन गया और जब वायरल हुआ तो कुछ घण्टों में मुस्लिम आवारा मजनू को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर जो हुआ आपके सामने हैं।..कान पकड़ माफी मांग रहे हैं
बाइट:- आरोपी
विओ:- अब बात करते हैं ऑपरेशन मजनू की शुरुआत कैसे हुई तो यह तीसरी तस्वीर भी देख लीजिए जहां से इसका शुभारंभ हुआ..मामला यू था कि रामकोला थाना क्षेत्र के एक कॉलेज की छात्रा ने पुलिस को शिकायत किया कि दो आवारा लड़के उसे रोजाना छेड़ते हैं..पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की तो छेड़खानी करने वाले दोनो लड़के 25 25 हज़ार के इनामिया बदमाश असलम और जुल्फिकार निकले..पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो यह धरे गए लेकिन गिरफ्तारी से पहले यह इनकी कुशीनगर पुलिस से मुठभेड़ हुई..मुठभेड़ के बाद दोनो के पैरों में गोली लगी.. और पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया..और ऑपरेशन व्हील चेयर को रिटेन्स कर इन दोनों सड़क छाप गुंडों की माफी मांगते हुए व्हील चेयर परेड करवाया...जिसके बाद कुशीनगर पुलिस ने शुरू कर दिया ऑपरेशन मजनू और ऑपरेशन के पहले दिन 124 मजनुओं को गिरफ्तार कर ऐसी माफी परेड करवाई की अब पुलिस तो छोड़िए अब वह अपने घर के गली मोहल्लों में नही दिख रहे हैं।..कुशीनगर पुलिस ने ऑपरेशन मजनू के तीनों दिनों के अभियान में अब तक 300 के करीब मजनुओं को सबक सिखाते हुए गिरफ्तार किया हैं.. और इस अभियान को लगातार चलाने की बात कहते हुए यह साफ कर दिया है कि यूपी में बेटियों को छेड़ा तो उसका अंजाम इससे बुरा होगा..कुशीनगर पुलिस के ऑपरेशन मजनू को लेकर स्थानीय महिलाएं सराहना कर रहे हैं तारीफ कर रहे है और पुलिस के इस एक्शन को सही ठहरा रहे हैं..ये है सीएम योगी आदित्यनाथ की मजबूत कानून व्यवस्था की असली तस्वीर।जहां बेटियों की सुरक्षा है सबसे ऊपर…और जहां मजनुओं का ठिकाना है सिर्फ जेल...यूपी अब योगी राज में सचमुच सुरक्षित प्रदेश बन रहा है।
बाइट:- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर
बाइट:- स्थानीय
बाइट:- स्थानीय
एंकर:- तो आपने देखा… ऑपरेशन मजनूं कैसे बन चुका है कुशीनगर में उन मजनुओं के लिए खौफ का दूसरा नाम।जहां पहले स्कूल-कॉलेज के बाहर खड़े होकर बेटियों की राहें रोकने वाले लड़के… अब घर की चौखट तक नहीं निकल पा रहे।और यही वजह है कि बेटियां अब कह रही हैं— "धन्यवाद कुशीनगर पुलिस।"
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 05, 2025 03:03:51Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा सेक्टर 135 में बाढ की पानी पहुंचने से स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई हैं वही पानी नोएडा के सेक्टर 134 और 136 जैसे पॉश इलाकों में भी यमुना का पानी घुसने लगा है। सेक्टर 135 के करोड़ों रुपये की कीमत वाले बंगलों में चार फीट से ज्यादा पानी भर चुका है। लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। कई स्थानों पर रेस्क्यू बोट्स की मदद ली जा रही है।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 05, 2025 03:02:570
Report
VTVinit Tyagi
FollowSept 05, 2025 03:02:43Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग से हुई 40 हजार रुपये की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 40 हजार की नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक भी बरामद कर ली है।
घटना उस समय की है जब एक बुजुर्ग अपनी पेंशन की 40 हजार रूपये बैंक से निकालकर घर लौट रहा था तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें धक्का देकर उनसे नकदी और बैंक से जुड़े दस्तावेज लूट लिए। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी।वही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक नशे के आदी हैं और अपनी लत को पूरा करने के लिए अपराध की ओर बढ़े। पुलिस अब दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 05, 2025 03:02:27Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा सेक्टर 135 में बाढ की पानी पहुंचने से स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई हैं वही पानी नोएडा के सेक्टर 134 और 136 जैसे पॉश इलाकों में भी यमुना का पानी घुसने लगा है। सेक्टर 135 के करोड़ों रुपये की कीमत वाले बंगलों में चार फीट से ज्यादा पानी भर चुका है। लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। कई स्थानों पर रेस्क्यू बोट्स की मदद ली जा रही है।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 05, 2025 03:01:33Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--- धनबाद में लंबित अपराध के मामलों के त्वरित निपटारे और पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए धनबाद पुलिस ने विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत एसएसपी प्रभात कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों ने अलग-अलग थानों को गोद लिया है। 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में लंबित मामलों सहित कई महत्वपूर्ण प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा।
इसी क्रम में एसएसपी प्रभात कुमार ने धनबाद थाना परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मुकदमों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का स्पष्ट निर्देश दिया।एसएसपी ने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों की कार्यशैली और अनुशासन से ही जनता का भरोसा बढ़ता है। साफ-सुथरा वातावरण और त्वरित कार्रवाई से ही जनता को न्याय और सुरक्षा की भावना मिलती है।
बाइट --- प्रभात कुमार,एसएसपी धनबाद
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowSept 05, 2025 03:01:11Bihar:
समस्तीपुर में हुए चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी में शामिल आठ आरोपी गिरफ्तार, सभी सामान बरामद ।
एंकर : समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के भटौरा पंचायत के आखतवारा गांव के शांति चौक स्थित एक बंद घर से 30 अगस्त की रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घर के सभी सदस्य दिल्ली में थे, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने गैस कटर से ताला काटकर घर में घुसकर बाइक, साइकिल, गैस चूल्हा, पंखा, सिलेंडर समेत कीमती सामानों की चोरी कर ली। इस घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी में संलिप्त आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अधिकांश चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। घटना की जानकारी तब सामने आई जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा और इसकी सूचना पीड़ित परिवार को दी। पीड़ित रोहित कुमार, जो शांति चौक निवासी लाल बाबू मंडल का पुत्र है, ने 3 सितंबर को शिवाजीनगर थाना में चार नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार एवं अपर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 घंटे के भीतर ही शिवाजीनगर और आसपास के गांवों से चोरी में शामिल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निम्न रूप से हुई है: 1. रितिक रोशन (पुत्र - स्व. अजय मंडल, आखतवारा गांव, 2. रौशन कुमार (पुत्र - रामाकांत सिन्हा, कटघारा गांव, 3. सुनील कुमार (पुत्र - राम चंद मंडल, आखतवारा छपकी गांव, 4. मिठू कुमार (पुत्र - रामबरण मंडल, आखतवारा गांव, 5. रामकुमार (पुत्र - रामसोगारथ मंडल, डुमरा मोहन गांव, 6. प्रवीण मंडल (पुत्र - स्व. लोचाइ मंडल, सिसई डुमरा गांव, 7. प्रमोद कुमार (पुत्र - राम चरण महतो, बेलही गांव, बेहेरी थाना, दरभंगा, 8. संजय कुमार यादव (पुत्र - जिवछ यादव, बहेरी, दरभंगा सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है और उनकी निशानदेही पर चोरी के सामान भी बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि बरामद सामानों में दो गैस सिलेंडर, दो सीलिंग फैन, एक साइकिल, एक मोटर, दो गैस चूल्हा, बाइक के विभिन्न पार्ट्स जैसे वाइजर, इंडिकेटर, हेडलाइट ब्रैकेट, शॉकर, चेसिस, इंजन, ब्रेक शू, पेट्रोल टंकी, गियर, स्पॉकेट, चेन कवर आदि शामिल हैं। गैरेज में बेची गई थी बाइक, आरोपी को मिला था 1500 रुपये पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि चोरी की गई स्प्लेंडर बाइक को दरभंगा जिला के बहेरी क्षेत्र स्थित एक गैरेज में मात्र 2500 रुपये में बेच दिया गया था। गैरेज मालिक ने बेचने वाले आरोपी को 1500 रुपये देकर 1000 रुपये खुद को कमीशन के रूप में रखा।
बाईट:- मनोज कुमार ,सर्किल इंस्पेक्टर
0
Report
MKMohammed Khan
FollowSept 05, 2025 03:01:03Ajmer, Rajasthan:
सारे आलम में एक ही गूंज सुनाई पड़ रही है। सरकार की आमद मरहबा,ज़रा झूम कर बोलो मरहबा। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पाकीज़ा मौका पर जुलूसे मोहम्मदी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम हर शहर और रियासतो में निकाला जाएगा। ऐसे में सुल्तानुल हिन्द अता ऐ रसूल की बारगाह अजमेर शरीफ में भी जबरदस्त धूम और नूरानी मनाज़िर दिखाई दे रहे है। हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को फूलो और रंगीन लाइट से सजाया संवारा गया है और मिलादे मुस्तफ़ा का अहतेमाम किया गया है। ऐसे में दरगाह में महफिले कव्वाली और मिलाद शरीफ का प्रोगाम भी किया जा रहा है। दरगाह की ख़ुद्दामें ख़्वाजा अंजुमन शैख़ ज़ादगान की जानिब से जुलूस के दरमियान लंगर का अहतेमाम किया गया है तो जुमे की नमाज़ बाद मिलादे मुस्तफ़ा भी होगी। खास बात ये है कि सरकार की 1500वे यौमे पैदाइश पर 1500 चिराग़ भी रौशन किये जायेंगे।
बाईट,1.. शैख़ज़ादा अज़ीम मोहम्मद चिश्ती,सदर,अंजुमन शेख ज़ादगान,दरगाह अजमेर ( काली दाढ़ी, महंदी कलर कुर्ता,काली टोपी)
बाईट,2....सैय्यद मोइन हुसैन चिश्ती, साबिक़ सदर अंजुमन सैय्यद ज़ादगान,दरगाह,अजमेर ( सफेद बड़ी दाढ़ी मुछ,रंगीन टोपी)
बाईट,3.... सैय्यद जान मोहम्मद चिश्त, साबिक मेम्बर, अंजुमन सैय्यद ज़ादगान, दरगाह, अजमेर ( काली टोपी,सफेद दाढ़ी,धारीदार वेस्कॉट )
Wt.... मोहम्मद रईस खान, रिपोर्टर, सलाम टीवी,अजमेर
0
Report
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
FollowSept 05, 2025 03:00:57Pune, Maharashtra:
Reporter name : Chaitralli Raajapurkar
Location : Maval
File.name : 0509ZT_MAVAL_DJ_STORY
Total files : 05
Headline : तळेगावात डीजे दणदणाटापुढे पोलिस हतबल
-राजकीय हस्तक्षेपामुळे नियमांना हरताळ
Anchor :
राज्यात डीजे वापरावर बंदी असतानाही डीजेचा दणदणाट सुरूच आहे. प्रशासनाच्या आदेशाला धाब्यावर बसवण्यात आले. मावळ तालुक्यातील तळेगाव दाभाडे येथे सातव्या दिवशी गणपती विसर्जन मिरवणुका पार पडल्या. मात्र या मिरवणुकांमध्ये डीजे चा दणदणाट पहायला मिळाला. या दणदणाटापुढे पोलीस प्रशासन देखील हतबल झाल्याचे दिसून आले. गणेशोत्सवा पूर्वी पोलीस प्रशासनाने घेतलेल्या बैठकांमध्ये डिजेमुक्त मिरवणूक करण्याचा संकल्प मंडळांनी पोलिसांसमोर केला होता. मात्र याच संकल्पाला केराची टोपली मंडळांनी दाखवली आणि डीजेचा दणदणाट केला. राजकीय छत्रछायेखाली असणाऱ्या काही मंडळांनी डीजे आणि लेझर लाइटचा उघडपणे वापर करून मिरवणुका काढल्या. डीजेच्या दणदणाटापुढे पोलिस प्रशासन निद्रावस्थेत दिसलं, तर नियम तोडणाऱ्यांवर कारवाई करण्यात ते अपयशी ठरले.
Vo
याउलट, शिस्त आणि परंपरेचा मान राखत काही मंडळांनी पारंपरिक ढोल-ताशांच्या गजरात विसर्जन मिरवणुकीत सहभाग घेतला. अशा मंडळांनी पोलिस प्रशासनाच्या दुटप्पी भूमिकेवर ताशेरे ओढले असून नागरिकांमध्ये प्रचंड नाराजी व्यक्त होत आहे. तळेगावात राजकीय हस्तक्षेपामुळे कायद्यापुढेच प्रश्नचिन्ह निर्माण झाल्याचं चित्र समोर आलंय.
बाईट : डॉ. अनंत परांजपे, अध्यक्ष, ध्वनी प्रदूषण विरोधी संस्था, मावळ (file no.03)
बाईट : दिलीप डोळस, नागरिक (file.no.04)
बाईट : विठ्ठल कांबळे, नागरिक (file no.05)
End vo :
डीजे बंदी असतानाही डीजेचा दणदणाट सुरू आहे. प्रशासनाचे आदेश मोडणाऱ्यांवर आता खरंच कठोर कारवाई होते का याकडे सर्वांचं लक्ष लागलं आहे.
0
Report
SPSohan Pramanik
FollowSept 05, 2025 03:00:32Pakur, Jharkhand:
सलग - बिग एक्शन / 5 SEP
एरिया - पाकुड़
रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है...एसपी को मिली गुप्त सुचना आधार पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने अवैध लॉटरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है...पुलिस ने मुफ्फसील थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव से दो लॉटरी माफिया को गिरफ्तार किया है...जिसके पास से प्रतिबंधित अवैध लॉटरी बरामद हुआ है... जिसकी क़ीमत एक लाख 25 हज़ार रुपए बताई जा रही है...साथ ही नकद रूपये भी जब्त हुए है...इस बड़ी कार्रवाई से लॉटरी माफियाओ में हड़कम मच गया है...
मामले की जानकारी देते हुए पाकुड़ एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि एसपी निधि द्विवेदी को मनीरामपुर में अवैध लॉटरी बिकने की सूचना मिली थी...इस पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया...टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार, समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे...इस दौरान पुलिस टीम ने मनीरामपुर गांव में सरफूल शेख के नाश्ता दुकान पर छापेमारी की...वहां से दो संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया...पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीरामपुर गांव के मंजरुल शेख और डालिम मोमिन के रूप में हुई है...लॉटरी माफियाओ के पास से 1210 पीस प्रतिबंधित अवैध लॉटरी टिकट बरामद किए गए हैं,..जिनकी कीमत करीब एक लाख लाख 25 हज़ार बताई जा रही है...मामले में थाने में कांड दर्ज किया गया है... इस क्षेत्र में कई माफिया लॉटरी की छपाई कर रहे हैं और ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर इस धंधे में शामिल कर रहे हैं...
बाइट-1-2-डीएन आज़ाद, एसडीपीओ, पाकुड़
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowSept 05, 2025 03:00:20Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय मे उधार का बीस हजार रुपया मांगने दो भाइयों को मांगा पड़ गया जहां दबंगों ने पैसा मांगने से नाराज होकर जमकर मारपीट और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। इस मारपीट और चाकू बाजी की घटना मे दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में दोनों भाई का इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है। इस दौरान पीड़ित युवक का आरोप है की उधार का बीस हजार रुपया मांगने पर दबंगों ने लोहे के रॉड और चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना तेघरा थाना क्षेत्र के दनियालपुर वार्ड नंबर 6 की है। घायलों मे तेघरा थाना क्षेत्र के दानियालपुर वार्ड नंबर 6 के रहने वाले जोगेंद्र दास के पुत्र रजनीश कुमार और राजा दास के रूप मे हुई है। इस रजनीश कुमार ने बताया की आरोपियों ने उनसे बीस हजार रूपया उधार लिया था। जब वो लोग आरोपियों से पैसे की मांग की तो उन लोगो ने दोनों भाई को चाकू और लोहे के रॉड से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने दबंगों के खिलाफ हरिजन थाना मे लिखित शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाया है।
बाइट - रजनीश कुमार - पीड़ित
बाइट राजा कुमार भाई
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowSept 05, 2025 03:00:09Danapur, Bihar:
Anchor_दानापुर से है जहां दानापुर पुलिस ने सगुन मोड़ स्थित जीवा ज्वेलरी दुकान में हुई लूट कांड में एक और अपराधी परमजीत और परमवीर को भोजपुरी से गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है कि जीवा में 31 जनवरी को अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में दर्ज हुई थी उसी के आधार पर पुलिस ने लगातार छापेमारी कर पहले सात लोगों को लूटी गई ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया था जिसमें परमजीत उर्फ़ परमवीर फरार चल रहा था पुलिस ने परमजीत की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी और अंततः पुलिस ने उसे धर दबोचा जब पूछताछ किया तो उसनें अपनी संलिप्ता पुलिस को बताई फिलहाल पुलिस उसे जेल भेज रही है इसमें सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पहले ही हमने जीवा लूट कांड में सात लोगों को जेल पहुंचा चुके हैं अब परमवीर को भी गिरफ्तार किया गया और इसे जेल भेजा जा रहा है.
बाइट भानू प्रताप सिंह, एसपी पटना वेस्ट
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 05, 2025 02:47:15Kushinagar, Uttar Pradesh:
0109ZUP_KSN_MAJNU_R
0209ZUP_KSN_PKG_MAFI
0309zup_ksn_majnu_r
0409zup_ksn_molest_viral
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug:- सीएम योगी की सख़्ती का असर… ऑपरेशन मजनूं के तहत 300 गिरफ्तार
एंकर:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ… जिनके नाम से ही अपराधियों में दहशत और बेटियों के दिल में भरोसा जागता है।सीएम योगी के मिशन शक्ति को कुशीनगर पुलिस ने ऑपरेशन मजनूं से जोड़ा और फिर जो नतीजे आए… उसने पूरे प्रदेश को चौंका दिया..अब तक 300 मजनू… कान पकड़कर माफी मांग चुके हैं। ये तस्वीरें बता रही हैं कि योगी राज में बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों का हश्र क्या होता है।
देखिए प्रमोद कुमार की ये खास रिपोर्ट।
विओ:- कुशीनगर की ये तस्वीरें कोई नई नही हैं बल्कि पिछले तीन दिनों से कुशीनगर पुलिस का शुरू किया गया ऑपरेशन मजनूं के तहत रोजाना मजनुओं को पकड़ा जा रहा हैं..पहली तस्वीर कुशीनगर के बुद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज से जुड़ी हैं.. जहां कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा ने मिशन शक्ति के तहत छात्राओं से सवांद किया और कॉलेज के अंदर बाहर हो रही परेशानी जिनमें छिटाक़सी,छेड़खानी या अन्य किसी समस्या को लेकर भरोसा दिलवाया की आप की सुरक्षा की जिमेदारी पुलिस की हैं..फिर क्या पुलिस को तुरंत शिकायत मिली और तत्काल पुलिस ने 5 मजनुओं पर एक्शन लेते हुए उन मजनुओं को पकड़ा गया जो बेटियों की सुरक्षा में सेंधमारी कर रहे थे..उनके साथ छेड़खानी और छिटाक़सी कर रहे थे..पुलिस ने अब यही मजनू कान पकड़ माफी मांग रहे हैं.. शिकायत में एक छात्रा ने कोचिंग सेंटर चलाने वाले टीचर को भी गिरफ्तार किया जो कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ बेड टच करता था..उन्हें गलत निगाह से छेड़छाड़ करता था..लेकिन अब यह गुरु जी भी कान पकड़ माफी मांग रहे हैं..बुद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा अब पुलिस के ऑपरेशन मजनू की तारीफ कर रही हैं और बता रही है कि वह कितनी सुरक्षित महसूस कर रही हैं.. अब कोई आवारा लड़का स्कूल के बाहर नही दिख रहा।
बाइट:- कोचिंग सेंटर शिक्षक
बाइट:- छात्रा
बाइट:- छात्रा
विओ:- दूसरी तस्वीर उदित नारारायन इंटरमीडिएट कॉलेज से जुड़ी हुई हैं जहाँ भी एसपी कुशीनगर ने मिशन शक्ति के छात्राओं के सवांद किया और उनसे शिकायत भी मिली और तत्काल एक्शन भी हुआ...और 7 मजनुओं को गिरफ्तार भी किया गया जिसमें एक अंकल भी शामिल थे जो अक्सर बेटियों के साथ छेड़खानी करते थे अब हाथ जोड़ कान पकड़ माफी मांग रहे हैं...
बाइट:- आरोपी
बाइट:- आरोपी
विओ:- तीसरी तस्वीर पड़रौना कोतवाली के नगर कस्बे की हैं जहां रोशन आलम नाम का मुस्लिम युवक रोजाना एक हिन्दू बेटी के साथ छेड़खानी करता था..भाई के सामने जब मुस्लिम युवक ने नम्बर मांगा तो वीडियो बन गया और जब वायरल हुआ तो कुछ घण्टों में मुस्लिम आवारा मजनू को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर जो हुआ आपके सामने हैं।..कान पकड़ माफी मांग रहे हैं
बाइट:- आरोपी
विओ:- अब बात करते हैं ऑपरेशन मजनू की शुरुआत कैसे हुई तो यह तीसरी तस्वीर भी देख लीजिए जहां से इसका शुभारंभ हुआ..मामला यू था कि रामकोला थाना क्षेत्र के एक कॉलेज की छात्रा ने पुलिस को शिकायत किया कि दो आवारा लड़के उसे रोजाना छेड़ते हैं..पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की तो छेड़खानी करने वाले दोनो लड़के 25 25 हज़ार के इनामिया बदमाश असलम और जुल्फिकार निकले..पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो यह धरे गए लेकिन गिरफ्तारी से पहले यह इनकी कुशीनगर पुलिस से मुठभेड़ हुई..मुठभेड़ के बाद दोनो के पैरों में गोली लगी.. और पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया..और ऑपरेशन व्हील चेयर को रिटेन्स कर इन दोनों सड़क छाप गुंडों की माफी मांगते हुए व्हील चेयर परेड करवाया...जिसके बाद कुशीनगर पुलिस ने शुरू कर दिया ऑपरेशन मजनू और ऑपरेशन के पहले दिन 124 मजनुओं को गिरफ्तार कर ऐसी माफी परेड करवाई की अब पुलिस तो छोड़िए अब वह अपने घर के गली मोहल्लों में नही दिख रहे हैं।..कुशीनगर पुलिस ने ऑपरेशन मजनू के तीनों दिनों के अभियान में अब तक 300 के करीब मजनुओं को सबक सिखाते हुए गिरफ्तार किया हैं.. और इस अभियान को लगातार चलाने की बात कहते हुए यह साफ कर दिया है कि यूपी में बेटियों को छेड़ा तो उसका अंजाम इससे बुरा होगा..कुशीनगर पुलिस के ऑपरेशन मजनू को लेकर स्थानीय महिलाएं सराहना कर रहे हैं तारीफ कर रहे है और पुलिस के इस एक्शन को सही ठहरा रहे हैं..ये है सीएम योगी आदित्यनाथ की मजबूत कानून व्यवस्था की असली तस्वीर।जहां बेटियों की सुरक्षा है सबसे ऊपर…और जहां मजनुओं का ठिकाना है सिर्फ जेल...यूपी अब योगी राज में सचमुच सुरक्षित प्रदेश बन रहा है।
बाइट:- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर
बाइट:- स्थानीय
बाइट:- स्थानीय
एंकर:- तो आपने देखा… ऑपरेशन मजनूं कैसे बन चुका है कुशीनगर में उन मजनुओं के लिए खौफ का दूसरा नाम।जहां पहले स्कूल-कॉलेज के बाहर खड़े होकर बेटियों की राहें रोकने वाले लड़के… अब घर की चौखट तक नहीं निकल पा रहे।और यही वजह है कि बेटियां अब कह रही हैं— "धन्यवाद कुशीनगर पुलिस।"
4
Report
RKRampravesh Kumar
FollowSept 05, 2025 02:46:41Noida, Uttar Pradesh:
देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। आज के दिन को हम सभी ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाते हैं। समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देश प्रेम, भाईचारे और सद्भाव की भावना विकसित हो तथा वे अपनी योग्यता, ज्ञान एवं व्यक्तित्व के सहारे देश का नाम उज्ज्वल करें।
1
Report
AZAmzad Zee
FollowSept 05, 2025 02:46:31Mumbai, Maharashtra:
पुणे में पहली मर्तबा 1500 साला जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी के मौके पर मेंबर्स ऑफ सीरत कमेटी की जानिब से पुणे के ईदगाह मैदान पर 7 सितंबर को सवा करोड़ दरूद शरीफ पढ़ने का और 1500 किलों खाने का इंतेज़ाम किया है दरअसल यह प्रोग्राम 5 सितंबर को होना था लेकिन गणेश विसर्जन के चलते पोलिस ने इस प्रोग्राम को परमिशन नहीं दी इसी लिए ये प्रोग्राम 5 सितंबर को तय किया गया है इस प्रोग्राम में पूरे पुणे शहर से बड़ी तादाद में मर्द और खवातीन शिरकत करने वाले हैं
2
Report