Back
वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया!
JPJai Pal
Aug 04, 2025 04:02:58
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी में गंगा ने खतरे का निशान पार कर लिया है। गंगा का मौजूदा जलस्तर का 72.20 मीटर दर्ज किया गया गंगा। बढ़ते जलस्तर के कारण वाराणसी के तटवर्ती इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। अब बीएचयू ट्रॉमा सेंटर तक पानी पहुंच चुका है। सामने घाट से होते हुए नगवा, अस्सी और लंका से सटा हुआ BHU ट्रॉमा सेंटर अब बाढ़ की चपेट में है।
सड़कें पूरी तरह जलमग्न होने से लोग घुटने भर पानी में आवाजाही कर रहे हैं। बाढ़ के पानी में कईयों की गाड़ियां बंद हो जा रही हैं तो कई घर-बार छोड़कर अब पलायन कर रहे हैं।
WT- BHU ट्रॉमा सेंटर रोड सामने घाट से लोगों से बातचीत करते हुए.
Jai Pal Varanasi
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSsubhash saheb
FollowAug 04, 2025 09:18:30Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - अज्ञात वाहन की चपेट मे आये कावड़िये, दो की मौत
एंकर...... श्रावण मास की शिवभक्ति में डूबे कांवड़िए उस वक्त हादसे का शिकार हो गए, जब वे रुद्रेश्वर धाम की ओर जलाभिषेक करने बढ़ रहे थे..... पुराना रायपुर-धमतरी मार्ग के तेलीनसत्ती मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कांवड़ यात्रा कर हैं 3 युवकों को टककर मार दिया.... इस दर्दनाक हादसे में पीपरछेड़ी गांव के दो युवा — राहुल साहू और कन्हैया साहू की मौके पर ही मौत हो गई..... और एक अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी हुआ, जिसे तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया है.... वही घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.... वही घटना की सूचना मिलते ही महापौर रामू रोहरा पीड़ित परिवारों से मिलने पहुँचे.... उन्होंने गहरा अफसोस जताते हुए हर मुमकिन मदद का यकीन दिलाया और कहा कि हम इस मुश्किल घड़ी में साथ हैं..... इधर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.... और सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए जांच जारी है.... वही आरोपी को जल्द पकड़ने की बात पुलिस कह रही है
बाईट - रामू रोहरा मेयर धमतरी
बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 04, 2025 09:18:24Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर के शाहकुंड थाना इलाके के शाहकुंड सुल्तानगंज मार्ग पर हादसा मामले में स्थानीय विधायक एसडीओ डीएसपी के समझाने के बाद और मुआवजा के आश्वासन के बाद परिजनों का आक्रोश शांत हुआ। उसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं इस मामले में मोड़ आया है। परिजनों ने करंट से मौत का आरोप लगाया था अधिकारियों ने एक्सीडेंट बताया है। एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना है अनियंत्रित होकर वैन पलट गई थी जिसमें 5 श्रद्धालुओ की मौत हुई है। एसडीओ के समझाने के बाद परिजनों ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मौत हुई उसका मुआवजा मिलेगा। एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि सारी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मुआवजा मिलेगा। बता दें कल रात शाहकुंड से 10 श्रद्धालुओ की टोली सुल्तानगंज जा रही थी इस बीच शाहकुंड सुल्तानगंज मार्ग पर हादसा हुआ था। हादसे में 5 श्रद्धालुओ की मौत हुई थी। परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया आगजनी की एसडीओ के पहुँचने के बाद परिजनो ने एसडीओ पर भी आक्रोश व्यक्त किया था विधायक और अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ शवों को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
Byte - विकास कुमार, एसडीओ भागलपुर
Byte- नवनीत कुमार, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी
Byte- ललित नारायण मंडल , सुल्तानगंज विधायक
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowAug 04, 2025 09:17:57Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Updated baite Gorakhpur
बाईट:योगेन्द्र सिंह, सीओ कैंट,गोरखपुर
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
Date: 4-08-2025
स्थान: गोरखपुर:
स्लग: वेज थाली में युवक का हड्डी डालते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
एंकर: गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में वेज थाली में हड्डी मिलने की घटना झूठी निकली। रेस्टोरेंट संचालक रविकर सिंह ने मामले के रेस्टोरेंट का एक सीसीटीवी फुटेज सामने लाया है। इस फुटेज के आधार पर रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि खाना खाने आए कुछ युवक खुद नॉनवेज प्लेट से हड्डी उठाकर वेज प्लेट में डाल रहे थे। उनका कहना है कि बिल अधिक आने के कारण जानबूझकर युवकों ने हड्डी मिलने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो गया है। रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को सीसीटीवी की वीडियो सौंप दिया है और तहरीर देने की बात कही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं । वहीं वायरल सीसीटीवी कैमरे की वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक नॉनवेज प्लेट से कुछ उठाकर वेज प्लेट में डालता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक जानबूझकर वेज थाली में कुछ डाल रहा था। मामले में एक तरफ जहां रेस्टोरेंट संचालक का आरोप है कि युवक बिल ज्यादा आने के कारण पैसा नहीं देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने जान बूझकर यहां हड्डी दिखाकर हंगामा शुरू कर दिया था। तो वहीं रेस्टोरेंट में खाना खाने गए युवक वीडियो में दिख रही चीज को हरी मिर्च बता रहे हैं। मगर सीसीटीवी फुटेज आने के बाद कुछ लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं कि वेज खाना खाने वाला युवक नॉनवेज खाने वाले युवक की प्लेट में से भला हरी मिर्च क्यों मांगेगा?
फिलहाल दोनों ही तरफ से एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाईट: योगेन्द्र सिंह, सीओ कैंट, गोरखपुर।
थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत बिरयानी वे रेस्टोरेंट में 31 जुलाई को कुछ लोग जो यूनिवर्सिटी से सम्बंधित थे ये वाले लोग खाना खाने के लिए गए हुए थे वहां पर उनके द्वार आर्डर किया गया उसके बाद में पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद उत्पन्न हुआ पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था कायम की अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
0
Report
RSRahul shukla
FollowAug 04, 2025 09:17:52Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- अमेठी जिले में पिछले 24 घन्टे से अधिक समय से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह जल भराव की स्थिति हो गई। तेज बारिश के चलते अमेठी के संग्रामपुर मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के लिए बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से पानी में बह गया है जिसके चलते आस पास के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। वहीं साइकिल से जा रहा एक युवक नहर में गिर गया फिर नहर में गिरी साइकिल को खोजता हुआ नजर आ रहा है। वहीं ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाया है ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र बलभद्रपुर गांव के पास का है।
वी0ओ0- अमेठी जिले पिछले 24 घंटे से अधिक समय से हो रही तेज बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। तेज बारिश के चलते बलभद्रपुर गांव के पास बने निर्माणाधीन पुल का वैकल्पिक मार्ग पानी में बह गया है। इसके चलते अमेठी-संग्रामपुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। ये मार्ग संग्रामपुर ब्लॉक मुख्यालय को अमेठी जिला मुख्यालय से जोड़ता है, जिससे आस पास के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।मार्ग बाधित होने से राहगीरों व ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों की तलाश में भटकते नजर आ रहे हैं। वहीं स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर निर्माणाधीन पुल पर लगे सरिया के जाल के सहारे नाला पार करने को मजबूर हैं। बलभद्रपुर गांव के लोगों ने कहा कि अमेठी जाने का यही एकमात्र मार्ग था, जो अब पूरी तरह बन्द हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसके साथ ही बलभद्रपुर गांव के ओम प्रकाश जो समोसे की दुकान लगाते हैं और साइकिल से वैकल्पिक मार्ग से जा रहे थे। रास्ता बह जाने के कारण वो साइकिल समेत नहर में गिर गए। उनकी साइकिल बह गई, जिसे वह नहर में खोजते नजर आए।
बाइट- ओम प्रकाश- ग्रामीण- बलभद्रपुर गांव-अमेठी
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 04, 2025 09:17:41Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
सावन के आख़िरी सोमवार पर कावड़ लेकर जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, मचा कोहराम
एंकर :-- फर्रुखाबाद : थाना जहानगंज के ग्राम अहमिलापुर निवासी अजीत पाल पुत्र शेर सिंह पाल कावड़ लेकर पुठरी मंदिर जा रहा था। इसी दौरान इटावा-बरेली हाईवे पर जावा मोटरसाइकिल शोरूम के पास उसकी तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में अजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल कावड़िया को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कावड़िया को मृत घोषित कर दिया। बाइक पर साथ बैठे दो अन्य युवक भी घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि अजीत की शादी को अभी मात्र तीन महीने ही हुए थे। उनकी असमय मृत्यु से परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया है। गांव वालों ने शोक में कावड़ यात्रा रोक दी और डीजे को वापस लौटा दिया।
वाइट :-- अंकित पाल, मृतक का भाई
वाइट :-- मृतक का पड़ोसी
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowAug 04, 2025 09:17:35Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
बाईट: योगेन्द्र सिंह, सीओ कैंट, गोरखपुर।
थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत बिरयानी वे रेस्टोरेंट में 31 जुलाई को कुछ लोग जो यूनिवर्सिटी से सम्बंधित थे ये वाले लोग खाना खाने के लिए गए हुए थे वहां पर उनके द्वार आर्डर किया गया उसके बाद में पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद उत्पन्न हुआ पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था कायम की अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
0
Report
ASAmit Singh01
FollowAug 04, 2025 09:17:26Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : बारिश लगातार जारी, उफान पर गंगा
एंकर : बीते 24 घंटे से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से गंगा का उफान पर है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के पास बह रही है, यूं ही बारिश लगातार होती रही तो गंगा का जलस्तर खतरे के निशान तक भी पहुंच सकता है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है और लगातार आपदा संभावित क्षेत्रों आपदा टीम तैनात की गई है। वही नदी - नालों के तट पर बसे लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।
ओपन वॉक थ्रू : अमित कंडियाल ( संवाददाता ऋषिकेश )
वी.ओ : बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है, जिसको देखते हुए बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट किया गया है। तहसील प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम मिलकर आपदा राहत बचाव कार्य के लिए ग्राउंड जीरो पर तैनात है। जिसके चलते उपजिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहरा, नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल और सीओ संदीप नेगी ने गंगा तट से लगे क्षेत्रों का मुआयना भी किया और अधीनस्थ अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। वहीं गंगा घाटों पर पुलिस लगातार अलाउंसमेंट कर चेतावनी दी जा रही है। वहीं जल पुलिस और एसडीआरएफ को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।
बाइट : योगेश मेहरा ( उपजिलाधिकारी, ऋषिकेश)
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 04, 2025 09:17:14Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
हुसैनपुर हड़ाई में मकान का छज्जा गिरने से 5 बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर
फर्रुखाबाद : अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर हडाई में धनपाल पुत्र भूरे के मकान का छज्जा अचानक गिरने से पांच बच्चे घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब ये बच्चे घर के दरवाजे पर खड़े थे। छज्जा गिरते ही बच्चों के दबने से हड़कंप मच गया।
घायल बच्चों में धनपाल की 7 वर्षीय पुत्री आराध्या, 6 वर्षीय पुत्र कुशल, महीपाल की 12 वर्षीय पुत्री पालकी और रघुपाल की 10 वर्षीय पुत्री शशि शामिल हैं। सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला। सभी घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर ले जाया गया। वहां से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया गया।
सीएचसी राजेपुर में तैनात डॉ प्रमित राजपूत ने बताया कि बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण सभी को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
स्थानीय निवासी बबलू सिंह ने बताया कि अचानक उन्हें जोरदार आवाज सुनाई दी, तब वह भागे तो देखा कि 5 बच्चे छज्जा गिरने से मलवे में दबे थे, आनन फानन में 3/4 साथियों संग मिलकर बच्चों को मलवे से बाहर निकाला, बच्चे अलाहदपुर भटौली सरकारी स्कूल में पढ़ने जा रहे थे।
पटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जिला अस्पताल लोहिया में पहुंचकर घायल बच्चों से हाल-चाल जाना और घटना के संबंध में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को जिला अस्पताल लोहिया से सैफई रेफर किया गया है शेष बच्चों का उपचार जारी है।
बाइट :-- बबलू सिंह स्थानीय निवासी
वाइट :-- आशुतोष द्विवेदी, डीएम फर्रुखाबाद
0
Report
DPdnyaneshwar patange
FollowAug 04, 2025 09:17:02Dharashiv (Osmanabad), Maharashtra:
धाराशिव ब्रेकिंग
DHARA_ATTACK
वैद्यकीय महाविद्यालयात डॉक्टराला सत्तुर लावून जीवे मारण्याची धमकी; आरोपी निलंबित
धाराशिवच्या शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयात एक धक्कादायक प्रकार घडला आहे. गाडीला कट मारल्याच्या किरकोळ कारणावरून इंटरशिप करणाऱ्या डॉक्टराच्या गळ्याला सत्तुर लावून जीवे मारण्याची धमकी देणारा व्यक्ती रुग्णालयातीलच कंत्राटी कर्मचारी असल्याचं उघड झालं आहे.
घटना सीसीटीव्हीत कैद झाल्यानंतर प्रशासनाने तत्काळ कारवाई करत आरोपी कर्मचाऱ्याला निलंबित केलं आहे.
या प्रकारावर वंचित बहुजन आघाडीचे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नितीन ढेपे यांनी तीव्र प्रतिक्रिया देत महाविद्यालय प्रशासनाला इशारा दिला आहे.
बाहेर राज्यातून आलेल्या डॉक्टरांना सुरक्षा पुरवावी, अशी मागणी ढेपे यांनी केली आहे.
याप्रकरणी धाराशिव शहर पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला असून, पोलिसांनी आरोपीला अटक केली आहे. पुढील तपास सुरू आहे.
Byte – डॉ. शैलेंद्र चव्हाण, अधिष्ठाता, वैद्यकीय महाविद्यालय
Byte – डॉ. नितीन ढेपे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, वंचित
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 04, 2025 09:16:40Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0408ZRJ_PRTP_HADSA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बीती रात दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक ही मौत, चार व्यक्ति घायल
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में बीती रात दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में चार व्यक्ति घायल हो गए और एक की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।
सालमगढ़ थाने के जांच अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि चंदेरा पाड़ा निवासी गोपाल मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि उसका बेटा कन्हैयालाल दलोट से कोचिंग करके अपने साथियों कारू और सुमित के साथ बाइक पर अपने गांव की ओर आ रहा था तभी खेड़ापति हनुमान मंदिर के निकट बाइक सवार पारखंदा निवासी रामलाल प्यारचंद मीणा ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, बाइक पर उसके साथ एक और युवक रामलाल शिवलाल मीणा सवार था। दोनों बाइक में हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पर सवार पांचो व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस से प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने से उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान कन्हैयालाल की मौत हो गई जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 04, 2025 09:16:24Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल.. 14 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ईडी विशेष कोर्ट मे किया गया था पेश.. 18 अगस्त को किया जाएगा पेश.. 7 दिनों के भीतर करना होगा ईडी को चालान पेश.. बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने दी जानकारी.. शराब घोटाले के आरोप मे चैतन्य बघेल को किया गया था गिरफ्तार..
बाइट- फैजल रिजवी, वकील, बचाव पक्ष
0
Report
RKRaj Kishore
FollowAug 04, 2025 09:16:02Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-HOSPITAL
DATE:-04.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। स्ट्रेचर पर स्वास्थ्य सिस्टम! जी हां सुनकर भले हैरानी हो रही है लेकिन ये हकीकत है लखीसराय सदर अस्पताल का। जहां पूरा सदर अस्पताल में झील में तब्दील हो गया है। हर तरफ पानी ही पानी। हालात यह है कि मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए जाने के लिए स्ट्रेचर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।क्योंकि जलजमाव के कारण नीजि वाहन,बाइक तक नहीं अस्पताल के अंदर नहीं जा पड़ रहा है। मजबूरी में मरीज के परिजनों को स्ट्रेचर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। वहीं स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साध रखी है।
बाइट- परिजन।
बाइट -मरीज।
बाइट -परिजन।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowAug 04, 2025 09:15:52Nawada, Bihar:
नवादा में बारिश और बाढ़ के बीच कुछ युवक अपनी जान जोखिम में डालकर लापरवाही दिखा रहे हैं।
बैठकर सेल्फी ले रहे हैं। खेमचंद बीघा में चार युवक सेल्फी लेते हुए कैमरे में कैद हुए।
हाल ही में डूबने से नदी में दो लोगों की मौत भी हुई थी। दो स्थानों पर यह तस्वीर को देखा गया है. वही वायरल वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग जान जोखीम में डालकर गहरी नदी में सेल्फी ले रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वहां पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा सभी को मना करने के बावजूद भी गहरी नदी में जाकर लोग सेल्फी बना रहे हैं। हाल ही में जिले में नदी में डूबने से लगभग 15 लोगों की मौत हो चुकी है उसके बावजूद भी लोग जान जोखी में डालकर नदी में सेल्फी बना रहे हैं।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 04, 2025 09:15:45Jhalawar, Rajasthan:
चौमहला (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के राजकीय महाविद्यालय चौमहला में छात्रों की सीटे बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया और कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की और पुतला फूंक दिया।
प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के पदाधिकारीयो ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय चौमहला में सीटें कम होने के चलते छात्रों को रेगुलर एडमिशन नहीं मिल पा रहा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र भी चौमहला महाविद्यालय में नहीं रखा जाता। जिसके चलते विद्यार्थियों को परीक्षा के समय दूरदराज के भवानीमंडी अथवा झालावाड़ कॉलेज जाकर परीक्षा देनी होती है। इसलिए गवर्नमेंट कॉलेज चौमहला में छात्रों की 100 सीटे बढ़ाने तथा परीक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय चौमहला को ही रखने की मांग की गई है।
उधर एबीवीपी कार्यकर्ताओं की जायज मांग को नजरअंदाज करते हुए कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अथवा कॉलेज का नुमाइंदा नहीं पहुंचा। ऐसे में नाराज छात्रों ने कॉलेज गेट पर ही प्रदर्शन जारी रखा और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक दिया।
एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज गेट के सामने मार्ग को अवरुद्ध कर धरने पर बैठे हुए हैं। उधर सूचना पर गंगधार थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एबीवीपी कार्यकर्ताओं की समझाइश की जा रही।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 04, 2025 09:15:35Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
रेलवे स्टेशन का डीआरएम गौरव गोविल ने किया निरीक्षण
चूरू। रेलवे विभाग बीकानेर डिवीजन के डीआरएम गौरव गोविल ने अमृत भारत योजना के तहत रेलवे के निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। डीआरएम गौरव गोविल दोपहर 12.15 पर चूरू पहुंचकर रेलवे स्टेशन में बन रही निर्माणाधीन बिल्डिंग व शौचालयो का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि चूरू स्टेशन हमारे मंडल का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। यंहा पर अमृत भारत योजना के तहत रेलवे बिल्डिंग कार्य प्रगति पर चल रहा है। इसके पूर्णतया बनने के बाद यात्रियों को फायदा मिलेगा। चूरू में एक नया स्टेशन बनकर हमारे सामने आएगा। डीआरएम ने कहा कि मैं मंडल के मुख्य कार्यो का निरीक्षण कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ छोटी छोटी समस्याए सामने आई है। उन समस्याओं का निवारण जल्द ही किया जाएगा। मंडल के कुछ रेलवे स्टेशनों पर कार्य चल रहा है, जिनमे में बिल्डिंग की सरंचनात्मक बिंदु सामने आए है। जिनमे जल्द ही सुधार करके बिल्डिंगो को नया रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी व जीआरपी व आरपीएफ पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले डीआरएम ने रतनगढ़ रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
बाइट _गौरव गोविल, DRM बीकानेर।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Report