Back
पटना में गणेश चतुर्थी: मूर्ति खरीदने वालों की लगी लंबी कतारें!
SKSundram Kumar
Aug 27, 2025 03:32:30
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है
राजधानी पटना में भी गणेश पूजा को लेकर के तैयारी पूरी कर ली गई है
सुबह से ही लोग मूर्ति की खरीदारी कर रहे हैं
छोटे और बड़े आकार में मूर्ति की बिक्री हो रही है
खरीदार करने वाले लोगों ने बताया कि मूर्ति हम लोग आस्था से ले जाते हैं और उसके बाद पूजा करते हैं. हर साल विधिवत पूजा की जाती है
पटना के विभिन्न जगहों से लोग मूर्ति की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं सभी लोगों ने कहा कि हम लोग पूजा पाठ करते हैं आज गणेश चतुर्थी है और अच्छे से धूमधाम से भगवान की पूजा करते हैं
बाइट : ग्राहक
वही मूर्ति बेच रहे दुकानदार ने कहा कि पिछले साल से इस बार कम मूर्ति की बिक्री हो रही है, कइ इलाके मे पानी भरा है जिस कारण लोग काम पहुंच रहे हैं
बाइट : दुकानदार
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSundram Kumar
FollowAug 27, 2025 06:34:06Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
*मोतीहारी-चुनावी रण में प्रशांत किशोर की चाल.. लालू के MY समीकरण में सेंधमारी शुरू---- भाजपा और नीतीश से डरके उनको लालू जी को वोट देना पडता था लेकिन अब जनसुराज का रास्ता दिख रहा है...MY समीकरण नही चाहिए विचारधारा आधिकरित समीकरण चाहिए..भाजपा को शिक्स्त देगें*
इसको लेकर के बिहार में सियासत तेज हो गई है बिहार बीजेपी के प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर और तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार की जनता ठग और लोभी के रूप में देखती है. राजनीति में एक ठग के रूप में काम कर रहे हैं और एक लोभी के रूप में काम कर रहे हैं. एक को बिहार की जनता ने पिछले 15 वर्षों में जंगल राज के रूप में भुगतने का काम किया है और दूसरे को आज लोभी के रूप में बिहार की जनता को झूठ वादे करने का काम कर रहे हैं. बिहार की जनता समझ रही है. अगर मुसलमान के सच्चे हीतैसी कोई है तो बिहार की एनडीए सरकार है. हमारा नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और हम उसके सिद्धांत पर काम करने वाले पार्टी हैं. आज देश के पसमंदा मुसलमानो के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने क्या-क्या करने का काम किया है कितनी योजनाएं देने का काम किया है वह सारे मुसलमान भाइयों को पता है. यह लोग केवल वोट की राजनीती के लिए मुसलमान भाइयों को ठगने का काम करते हैं एक ठग है और दूसरा लोभी है
बाइट : पीयूष शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
वही जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि अल्पसंख्यकों को डराकर प्रशांत किशोर उनका राजनैतिक वोट लेना चाहते हैं. प्रशांत किशोर जी आप उनको डराए नहीं 20 वर्षों के शासनकाल में एक भी कहीं दंगा नहीं हुआ बिहार में. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सफलतम राजकाज में अल्पसंख्यक भाइयों का विकास हो रहा है सड़के बन रही है बिजली की व्यवस्थाएं हैं स्वास्थ्य की सुविधाएं बहाल हुई है. राज्य में चौतरफा विकास हो रहा है. इन सारे विकास की गति और विकास की जो लाभ है वह अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी मिल रहा है. सिर्फ आपके बहकावे को छोड़कर बाकी सब चीज उनको मिल रहा है. अल्पसंख्यक आपके बहकावे में नहीं आने वाले हैं कि PK महोदय जान लीजिए
बाइट : अरविंद निषाद प्रवक्ता जनता दल यूनाइटेड
वही बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कई प्रशांत किशोर जी का असली चेहरा अब धीरे-धीरे परेशान किशोर की तरह आने लगा है. परेशान किशोर जी बार-बार अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए कहते फिरते थे कि मैं बिहार की विकास की बात करने आया हूं लेकिन वह जाति धर्म संप्रदाय में उलझ कर रह गए हैं. भारतीय जनता पार्टी से मिले पत्ते पर ठेकेदारी को वह पूरे तन्मयता के साथ निभाना का काम कर रहे हैं इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी के सेट एजेंडे पर बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
वही राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जो व्यक्ति यह कहता हो कि बिना अल्पसंख्यक समाज के हम अपनी राजनीति को आगे बढ़ने का काम करेंगे उससे उम्मीद कहां से किया जा सकता है. अल्पसंख्यक समाज का कौन सा नेता उनके यहां सामान पा रहा है. ये प्रशांत किशोर पांडे भारतीय जनता पार्टी की B टीम है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने स्वयं स्वीकार किया है कि प्रशांत किशोर पांडे के बातों को अल्पसंख्यक समाज किस तरह से समझ सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी और प्रशांत किशोर एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इसलिए इनकी राजनीति का आधार भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करना और भारतीय जनता पार्टी की राजनीति को आधार और जाकर देना है. जबकि लालू प्रसाद जी ने संकल्पों के साथ विचारों के साथ सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ न सिर्फ लोहा लेने का काम किया बल्कि जितने भी कठिनाइयां आई विचारों के आधार पर टिके रहकर सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ मजबूत संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का काम किया. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का गठन किया, अल्पसंख्यक आयोग का कानून मान्यता दी, सारे 12000 उर्दू टीचरों की बहाली की. बिहार विधानसभा का अध्यक्ष और विधान परिषद का सभापति मुस्लिम समाज को बनाया. लालू प्रसाद जी ने अल्पसंख्यकों को सत्ता में भागीदारी दी
बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद
2
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowAug 27, 2025 06:33:06Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
आगरा
माँ वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे आगरा और धौलपुर के पांच युवकों के साथ जम्मू में दर्दनाक हादसा हो गया, मंगलवार को कटरा से जम्मू आते समय किशनपुर-डोमेल रोड पर अचानक हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से तीन युवक लापता हो गए, जबकि दो युवकों ने किसी तरह एक पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई, घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है...
आगरा के खेरागढ़ निवासी शिव बंसल और धौलपुर (राजस्थान) के यश गर्ग, प्रांशु मित्तल, आदित्य परमार और दीपक मित्तल, पाँचों दोस्त 23 अगस्त को वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे, इन सभी को मंगलवार को घर वापस लौटना था, ट्रेन में देरी होने के कारण वे कटरा से जम्मू की तरफ लौट रहे थे, ताकि दूसरी ट्रेन पकड़ सकें,
इसी दौरान गरनई लोटा के पास पहाड़ी से भारी पत्थर और मलबा गिरने लगा, युवकों ने खुद को बचाने के लिए सड़क से नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन पीछे से लैंडस्लाइड के साथ आए तेज पानी के बहाव में सभी बह गए...
इस भयानक हादसे में आदित्य और दीपक किसी तरह पानी में तैरकर एक पेड़ को पकड़ने में कामयाब रहे और उनकी जान बच गई। वहीं, यश गर्ग, प्रांशु मित्तल और शिव बंसल पानी के तेज बहाव में बह गए और लापता हो गए,
हादसे के दो घंटे बाद पहुंची स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तीनों की तलाश में जुट गईं, लेकिन भारी बारिश के चलते नदी में बहे युवकों को तलाशने में दिक्कत आ रही है,
Byte || विनोद बंसल, लापता शिव बंसल के पिता
bite।। सुधीर गर्ग गुड्डू, अध्यक्ष नगर पालिका खेरागढ़ आगरा
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 27, 2025 06:33:00Pali, Rajasthan:
पीडब्लूडी विभाग की अनदेखी !
शिवसागर के रहवासियों के लिए मुसीबत की राह,
सैकड़ो की आबादी वाले गांव के साथ क्यों अपनाया दोहरा रवैया ?
क्योंकि किसान, कृषि, घर परिवार और बच्चों से जुड़ा है मामला,
विभाग ने नदी पर पुल तो बना दिया लेकिन सर्विस रोड़ छोड़ दी,
और यही मुसीबत शिवसागर के ग्रामीणों को कर रही है परेशान,
ऐसे में ग्रामीणों के आक्रोशित होकर किया प्रदर्शन,
प्रशासन को चेतावनी भी दी कि समाधान नही होने पर करेंगे उग्र प्रदर्शन,
क्योंकि अब बारिश के मौसम में नदी से होकर गुजरने को है ग्रामीण मजबूर ।
बाईट
ग्रामीण
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 27, 2025 06:32:51Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2708ZRJ_PRTP_STRIKE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : अरनोद में सफाईकर्मियों की हड़ताल से ठप हुई व्यवस्था, पूरे कस्बे में कचरे के ढेर, बदबू और गंदगी से लोग बेहाल
एंकर/इंट्रो : अरनोद नगर में इन दिनों सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। नगर पालिका क्षेत्र में सफाई कार्य ठप होने से सड़कों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर कचरे के ढेर लग गए हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पूरे कस्बे में बदबू फैल रही है और लोग गंदगी से परेशान हो उठे हैं। यह स्थिति सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण बनी है, जिन्होंने बकाया भुगतान नहीं मिलने पर काम बंद कर दिया है।
दरअसल, राज्य सरकार ने मार्च माह में ग्राम पंचायत अरनोद के अंतर्गत सफाई व्यवस्था के लिए ठेका प्रक्रिया द्वारा 1 लाख 41 हजार रुपए प्रतिमाह पर सफाई कार्य का जिम्मा एक ठेकेदार को सौंपा था। तब कस्बे की सफाई व्यवस्था व्यवस्थित ढंग से चल रही थी। लेकिन अप्रैल माह में सरकार ने अरनोद को ग्राम पंचायत से नगर पालिका में क्रमोन्नत कर दिया। इसके बाद प्रशासनिक प्रक्रिया के चक्रव्यूह में सफाई व्यवस्था पूरी तरह उलझ गई। ग्राम पंचायत को सरकार ने कार्यमुक्त कर दिया और नवगठित नगर पालिका का प्रशासनिक चार्ज उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को सौंप दिया गया। छह माह का लंबा समय बीत जाने के बावजूद न तो नगर पालिका में कर्मचारियों की स्थायी नियुक्तियां हो पाईं और न ही नगर पालिका को पर्याप्त बजट आवंटित किया गया। इससे सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। सफाई ठेकेदार का कहना है कि पिछले छह महीने से भुगतान नहीं मिलने के कारण वह कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ हो चुका है। कर्मचारियों को भी पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला, जिसके चलते उनके सामने रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में मजबूर होकर 32 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर उतर आए हैं। ठेकेदार का साफ कहना है कि जब तक बकाया भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक सफाई कार्य शुरू नहीं होगा। इस हड़ताल का असर अब पूरे कस्बे पर साफ नजर आ रहा है। बस स्टैंड, मुख्य बाजार और मोहल्लों में कचरे के बड़े ढेर जमा हो गए हैं। कचरा सड़कों तक फैलने लगा है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है। गंदगी से मच्छर और अन्य संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। कचरा उठाने वाले वाहन कई दिनों से बंद पड़े हैं, जिससे स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई है। सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका आयुक्त के रूप में कार्यरत तहसीलदार से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने बजट की कमी का हवाला देकर असमर्थता जता दी। इससे कर्मचारियों और ठेकेदार में आक्रोश व्याप्त है। वहीं, कस्बे के नागरिकों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार और प्रशासन से मांग की है कि नगर पालिका को शीघ्र बजट उपलब्ध कराया जाए और सफाई कर्मचारियों का बकाया भुगतान किया जाए, ताकि हड़ताल समाप्त हो और कस्बे की सफाई व्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सके।
बाईट- नगरवासी
0
Report
RSRahul shukla
FollowAug 27, 2025 06:32:28Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
देर रात चोर समझकर कर ग्रामीणों ने दो युवकों को जमकर पीटा
ग्रामीणों ने जमकर की दोनों युवकों की पिटाई ,पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल वीडियो में ग्रामीणों द्वारा दो युवकों की कर रहे है पिटाई
देर रात गांव में संदिग्ध युवकों को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा
पिटाई के बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को किया पुलिस के हवाले
अमेठी जामो थाना क्षेत्र के रामगढ़िया का बताया जा रहा है वायरल वीडियो
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 27, 2025 06:32:19Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
CCTV में कैद हुई बेखौफ़ चोर की Live करतूत,
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच तेल व्यापारी के ऑफिस में घुसकर चोरी की वारदात
ऑफिस में घुसे चोर ने उड़ाए 4 लाख रुपए कैश
ऑफिस में लगे CCTV मे कैद हुई चोरी की वारदात
नोटो की गड्डियां टीशर्ट में भरता देखा गया चोर
शहर निवासी सतीश माहेश्वरी नामक व्यापारी के ऑफिस में हुई चोरी
बहराइच कोतवाली नगर इलाके के वजीरबाग का मामला
*CCTV*
0
Report
ARAarti Rai
FollowAug 27, 2025 06:32:05Coimbatore, Tamil Nadu:
At the ongoing All India Basketball Tournament in Coimbatore, with the league rounds concluded, the final clash today will be between Indian Bank and Kerala State Electricity Board teams.
The 59th Annual PSG Trophy All India Men’s Basketball Tournament has been taking place at the indoor stadium of PSG Engineering College, Coimbatore, since the 23rd.
For the past four days, several rounds were held in an exciting manner.
In the first semifinal held yesterday, Indian Bank played against Indian Overseas Bank. Indian Bank won the match with a score of 88–58, thus becoming the first team to qualify for the finals.
Following this, in the second semifinal, Kerala State Electricity Board defeated Indian Air Force with a score of 78–71, entering the finals as the second team.
In today’s final, Indian Bank and Kerala State Electricity Board will battle it out.
It is noteworthy that the winning team of the finals will receive a cash prize of ₹1,00,000 as the first prize.
R.Amarvannan
Zee News From Chennai
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 27, 2025 06:31:16Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर विधानसभा
दिलीप चौहान
9252160080
ब्यावर । ग्राम पंचायत शिवपुरा घाटा ब्यावर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूर स्थित है। गांव को शहीद मेजर हवलदार ताजू काठात के गांव से भी जाना जाता है। ताजू काठात 18 सितम्बर 2002 को पुंछ के राजौरी सेक्टर में देश की रक्षा करते शहीद हो गए थे। ताजू काठात अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गये थे पत्नी मदीना बानो 2 लड़के और 4 लड़किया परिवार में थी इनकी पत्नी मदीना बानो ने अपने अथक प्रयास से अपने परिवार को संभालते हुए अपने बच्चों को अच्छी तालीम दी ।पूर्व सरपंच किशन काठात ने बताया कि गांव में हिंदू मुस्लिम एकता का भी अनूठा संगम देखने को मिलता है। शिवरात्रि, ईद पर गांव में सामूहिक भोज आयोजित किया जाता है जिसमें पूरा गांव आमंत्रित होता है। खास बात यह है कि इस दौरान सभी धर्म को मानने वाले ग्रामीण इसमें शामिल होते हैं। सामूहिक भोज का खर्चा भी आपसी सहयोग से ही किया जाता है। गांव में एक मस्जिद भी है जो 1930 में निर्मित की गई थी। गांव के करीब 50 युवा भारतीय सेना में भी कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी महकमों में भी कार्यरत हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण कृषि कम भाग में ही हो पाती है। गांव में एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है जिसका नाम 2019 में शहीद ताजू काठात के नाम पर किया गया है। वहीं पंचायत में तीन प्राथमिक विद्यालय व एक उच्च प्राथमिक विद्यालय है। स्कूल 1927 से संचालित की जा रही है।
बाइट_आच्युकी काठात । शहीद की बेटी
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 27, 2025 06:31:07Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर प्रथम पूज्य गणेश को लेकर लोगो में अपार श्रद्धा नजर आ रही है ना केवल आमजन बल्कि बीएसएफ के जवानों में भी इस बार विशेष उत्साह नजर आया है। मंदिरों में गणेश पूजन के साथ दर्शन के लिए उमड रहे है तो वही दस दिनों तक घरों में प्रतिष्ठानों में भगवान गणेश का पूजन करने के लिए सडको के किनारे एवं दुकानों से आमजन भगवान गणेश की मूर्तिया खरीद रहे है। बीएसएफ के जवान जो बोर्डर पर देश की रक्षा की अंग्रिम पंक्ति है लेकिन भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा भी दिखाई दी। बीएसएफ के जवान बडी सी गणेश प्रतिमा को ढोल धमाके एवं नाचते गाते हुए बीएसएफ मुख्यालय ले जाकर स्थापित करेंगे। वहा पर दस दिन तक आईजी बीएसएफ एमएल गर्ग के सानिध्य में इसका पूजन करते हुए देश की खुशहाली की कामनाए की जाएगी। जवानों ने बताया कि वे भलई अलग अलग प्रांतों से आए है लेकिन बीएसएफ उनका पूरा परिवार है और वहा पर गणेश प्रतिमा स्थापित करते हुए दस दिन तक पूजन किया जाएगा। इस तरह से आमजन भी भगवान गणेश की रंग बिरंगी प्रतिमाओं को खरीदते हुए नजर आ रहे थे।
वॉक थ्रू राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 27, 2025 06:31:02Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर
सांडों की लड़ाई में युवक घायल
सीकर के फतेहपुर कस्बे में आवारा सांडों के आतंक से आमजन परेशान है। दो सांडों की लड़ाई में मिथुन भोजक घायल हो गया। मिथुन मोटरसाइकल के पास खड़ा था दो सांड लड़ते हुए आए और मिथुन को टक्कर मार कर घायल कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 27, 2025 06:30:50Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2708ZRJ_PRTP_GANESH_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : गणेश चतुर्थी पर नेनिहालों की अनोखी पहल, मिट्टी से बनाए पर्यावरण हितैषी गणेशजी
एंकर/इंट्रो : गणेश चतुर्थी के अवसर पर छोटीसादड़ी नगर के नौनिहालों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मिट्टी के गणेशजी की आकर्षक प्रतिमाएं तैयार कीं। बच्चों ने संकल्प लिया कि वे घर में केवल मिट्टी से बने गणेशजी की ही स्थापना करेंगे, ताकि प्लास्टर ऑफ पेरिस और केमिकल रंगों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचा जा सके। नकुल, दिव्यांश और मुस्कान यादव ने उत्साहपूर्वक मिट्टी से गणेशजी की प्रतिमाएं बनाईं। नौनिहालों ने स्टेप-बाय-स्टेप आकार गढ़कर भगवान गणेश की प्रतिमा को रूप दिया। दो से तीन दिन की मेहनत से मिट्टी की प्रतिमा तैयार की। उसकी लगन और उत्साह से प्रभावित होकर परिजनों ने तय किया कि गणेश चतुर्थी पर उसी प्रतिमा की विधिवत स्थापना कर पूजा-अर्चना की जाएगी।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 27, 2025 06:30:27Sikar, Rajasthan:
रींगस सीकर
मकान की दीवार गिरने से कार हुई क्षतिग्रस्त,
एंकर
सीकर जिले के रींगस उपखंड क्षेत्र में बारिश के चलते हादसों का दौर जारी है, सोमवार को जहां दिन में वार्ड नंबर 19 में एक मकान की दीवार बरसात के पानी से भरभराकर गिरी, वहीं पर देर रात वार्ड संख्या 25 में एक और मकान की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि उस समय दीवार के आसपास में कोई मौजूद नहीं था, लेकिन दीवार के पास खड़ी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक कुछ समय पहले ही कार खड़ी करके गाड़ी से बाहर निकला था।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 27, 2025 06:30:20Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2708ZRJ_PRTP_MELA_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : तीन दिवसीय रामदेव जी मालवीका मेले का समापन
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र की स्वरूपगंज ग्राम पंचायत के रामदेव जी गांव स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक मेले का समापन पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने बताया कि यह मेला वर्षों से आस्था और परंपरा का प्रतीक बनकर आयोजित होता आ रहा है। बाबा रामदेव जी पंचपीरों में से एक माने जाते हैं, जिनकी पूजा हिन्दू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी रामसा पीर के रूप में करते हैं। समापन अवसर पर समिति संरक्षक घनश्याम आंजना सहित कार्यकारिणी ने पधारे अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 27, 2025 06:30:15Chittorgarh, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर - अभिषेक शर्मा
मो.न. - 8278662011
#कपासन, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के नौ सदस्य भीलवाड़ा से दर्शन कर लौट रहे थे और रास्ता देखने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया। मैप ने उन्हें सोमी-उपरेड़ा पुलिया की ओर पहुंचा दिया, जो पिछले तीन साल से बंद पड़ी थी और उस पर तेज बहाव था। ड्राइवर ने वैन पुलिया पर उतारी, लेकिन गड्ढे में फंसकर वाहन नदी में बह गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची अब भी लापता है। मृतकों में चंदा पत्नी हेमराज, ममता पत्नी मदन और चार साल की खुशी शामिल हैं। वैन पर सवार पांच लोगों को ग्रामीणों और पुलिस ने नाव की मदद से सुरक्षित निकाल लिया। हादसे की सूचना पर प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। बुधवार सुबह तक तीन शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक बच्ची की तलाश जारी है।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 27, 2025 06:30:06Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
सोशल मीडिया पर बीकानेर जेल के नाम से वीडियो वायरल,
2019-20 के दौरान 11 महीने बीकानेर जेल में रहे कैदी द्वारा वीडियो डालने की बात,
बीछवाल थाने में मामला दर्ज,
पुलिस कर रही मामले की पड़ताल,
अब केंद्रीय कारागार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल,
वीडियो में हत्या के मामले में सजा काट चुका बंदी राममेहर उर्फ धोलू जाट जेल के भीतर के दृश्य दिखाता नजर आ रहा,
जेल में मोबाइल पहुंचना और वहां से वीडियो बनाकर बाहर लाना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहा,
पुलिस में किया साफ़ - आरोपी अब जेल से बाहर है, लेकिन वीडियो हाल ही में अपलोड किया गया,
बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई,
क़ैदी हरियाणा का,आख़िरी बार 2022 में श्रीगंगानगर जेल में रहा क़ैदी,
उसके बाद से राजस्थान की किसी जेल में नहीं रहा,
वही फिलहाल पुलिस कर रही सभी सवालों को लेकर पड़ताल
0
Report