Back
गंडरबल पुलिस ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत भव्य बाइक रैली आयोजित की!
WMWaqar Manzoor
Aug 12, 2025 11:01:10
Ganderbal,
In a spectacular display of patriotism, unity, and national spirit, *Ganderbal Police* today organized a *Mega Tiranga Bike Rally* as part of the nationwide "Har Ghar Tiranga" campaign ahead of Independence Day celebrations.
The grand rally was flagged off by *SSP Ganderbal, Khalil Ahmad Poswal from Manigam and culminated at the scenic Manasbal Lake, covering several key locations en-route. Participants proudly carried the Tricolour, spreading the message of unity, peace, and love for the nation among the masses.
Hundreds of riders, including senior police officers, Jawans and enthusiastic youth from different parts of the district, took part in the rally. The roads echoed with patriotic slogans and chants, while the vibrant sight of the Tricolour fluttering in the wind stirred emotions of pride among onlookers.
Speaking on the occasion, *SSP Ganderbal Shri Khalil Ahmad Poswal emphasized that the event was aimed at fostering a deeper sense of patriotism and collective responsibility towards the nation. He highlighted that such initiatives not only celebrate the country’s glorious heritage but also inspire citizens to uphold its unity and integrity.
The rally received a warm welcome from the public at various points along the route, with people waving flags and joining in patriotic songs. The event concluded at Manasbal, where participants pledged to uphold the values of freedom, brotherhood, and national harmony.
*Ganderbal Police* reaffirmed its commitment to nurturing a strong bond between the police and the community through such inclusive and inspiring events.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 12, 2025 13:19:25Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर की घासा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता की हत्या के आरोपी बेटे किशन को गिरफ्तार कर लिया। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी किशन के पिता बाबूलाल ने कुछ दिन पहले जमीन बेची थी। जिसके पैसे लेने को लेकर किशन लाल का अपने पिता से विवाद चल रहा था। किशन पैसो को लेकर अपने पिता पर दबाव डाल रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा हुआ और आवेश में आकर किशन लाल ने अपने पिता पर लकड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जहां शुरू की और आरोपी बेटे किशन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही है।
बाइट- योगेश गोयल, एसपी, उदयपुर
14
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 12, 2025 13:19:16Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर :
अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलोरो गाड़ी पानी भरे ताल में जा गिरी,
बोलेरो में सवार थे 6 लोग,
पानी में गाड़ी के गिरते ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी छह लोगों को ताल से निकाला बाहर,
हाईवे पर किसी जानवर के आने से अनियंत्रित हुई गाड़ी,
घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर,
पानी से बोलेरो को निकाला जा रहा
14
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 12, 2025 13:19:06Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
भारतीय वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने मंगलवार को झुंझुनूं जिले का दौरा कर मंडावा उपखंड के मेहरादासी गांव पहुंचे। यह उनका जिले का पहला दौरा था, जो पूरी तरह शहीद सार्जेंट सुरेंद्र मोगा की स्मृति को समर्पित रहा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए मोगा के घर पहुंचकर एयर चीफ मार्शल ने वीरांगना सीमा देवी, मां नानू देवी, पुत्री वर्तिका और पुत्र दक्ष से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वायुसेना हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर उन्होंने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को देश की अमूल्य धरोहर बताया। एयर चीफ मार्शल ने भरोसा दिलाया कि शहीद का बैटल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट जल्द जारी होगा, स्कूल का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा और वीरांगना को नौकरी देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस दौरान एयर कमोडोर दीपक कुमार शर्मा, ग्रुप कैप्टन प्रदीप, ग्रुप कैप्टन एल.एस. चारण और ग्रुप कैप्टन विनय भारद्वाज भी मौजूद रहे।
बाइट 1 सीमा देवी वीरांगना
बाइट 2 संजीव भाई
बाइट 3 नानू देवी शहीद की माँ
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
14
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 12, 2025 13:18:47Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी में जी मीडिया की खबर का असर देखने को मिला। जिले अधवारा समूह की नदियों में आई अचानक बाढ़ से सुरसंड प्रखंड के दिवारी मतौना पंचायत के सीमियाही गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया इसके बाद सुप्पी प्रखंड के रसलपुर और जमला परसा गांव में बागमती नदी के तेज कटाव से हो रही क्षति और लोगों की परेशानी से अवगत हुए और जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से बात कर यहां की स्थिति से अवगत कराया गया और तत्काल कटाव निरोधक कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
बाइट - रिची पांडे डीएम सीतामढ़ी
बाइट - स्थानीय
14
Report
RSRAKESH SINGH
FollowAug 12, 2025 13:18:39Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से छपरा के 5 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं में से 4 लाख 13 हजार परिवार को सीधे मुफ्त का लाभ
छपरा के प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना समारोह के दौरान प्रेक्षागृह में डीएम अमन समीर , भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक जनक सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू सहित सैकड़ों की संख्या में बिजली उपभोक्ताओ मुख्यमंत्री का संवाद सुना, इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि छपरा में कुछ 5 लाख 50 हजार उपभोक्ता है, जिनमें से 4 लाख 13 हजार ऐसे परिवार उपभोक्ता है, जिनकी बिजली की खपत 125 यूनिट से कम आंकी गई है। कुछ परिवारों को थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है, लेकिन इसका जायदा से ज्यादा लाभ लोगों को मिलने लगा है।
Byte - अमन समीर जिलाधिकारी सारण।
14
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 12, 2025 13:18:31Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले नगर परिषद क्षेत्र के टाऊन हॉल में बिजली उपभोक्ता से संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का डीएम आरिफ अहसन ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया।जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली उपभोक्ताओं से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से
संवाद कार्यकम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री संवाद को लेकर बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता टाऊन हाल के कार्यक्रम में पहुंच सीएम का लाइव टेलीकास्ट देखा। लोगो का लक्ष्य है कि हर घर रोशनी से जगमगाए और बिजली का खर्च किसी परिवार पर बोझ न बने। उन्होंने घोषणा की है कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा हर घर में मुफ्त सोलर पैनल लगवाएगी ताकि लोग स्थायी और सस्ती ऊर्जा का लाभ उठा सकें।125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लाभ गिनाते हुए कहा कि बिजली सिर्फ सुविधा नहीं। बेहद प्रसन्न हैं,ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया,जिनके संयुक्त प्रयासों से यह योजना संभव हो पाई है। गांव के बुजुर्गों से लेकर युवा वर्ग तक सभी ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया। कई ग्रामीणों ने कहा कि इससे उन्हें मासिक खर्च में बड़ी राहत मिली है।और बच्चों की पढ़ाई तथा घरेलू जरूरतों में सुधार आएगा। यह आम लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। गांव की एक महिला ने कहा कि अब बिजली का बिल नहीं आएगा तो हम बच्चों की पढ़ाई और दूसरी ज़रूरतों पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे,बल्कि यह ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
वाईट - अनीता देवी - विद्युत उपभोक्ता
वाईट - राकेश कुमार - विद्युत कार्यपालक अभियंता शेखपुरा
वाईट - आरिफ अहसन - डीएम शेखपुरा
14
Report
MSManish Singh
FollowAug 12, 2025 13:18:23Mumbai, Maharashtra:
date/-12.08.25
report/-manish kumar singh ara bihar
Anchor/भोजपुर जिले के मानचित्र से गंगा में विलीन हुए शाहपुर थाना के जवैनिया गांव के लोग अब अपने पुनर्स्थापन के लिए लोगों की बांट जोह रहे हैं। आज शाहपुर प्रखंड के जवैनिया गांव में अरिष्टो फार्मा कंपनी के सी एस आर के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया। अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मलिक भोला बाबू के द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद शाहपुर प्रखंड के जवैनिया गांव में राहत सामग्री का पैकेट लगभग एक हजार लोगों के बीच वितरण किया गया।इस दौरान अपने लगभग 300 घरों को खो चुके लोगों के बीच बड़ी राहत देने का काम अरिष्टो फार्मा कंपनी ने किया है।कंपनी के द्वारा इस राहत सामग्री को पाकर बाड़ पीड़ितों के बीच खसा खुशी की लहर देखने को मिली ।वहीं इन बाढ़ पीड़ितों के एक गहरे घाव पर मरहम लगाने का काम किया है जो अपने आप में स्थानीय है।
बाइट)-राहुल कुमार(सी एस आर विभाग अरिष्टो फार्मा)
14
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 12, 2025 13:18:08Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
शेयर ट्रेडिंग, क्रीप्टो ट्रेडिंग में निवेश करने के नाम पर झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला फरार आरोपी अभिषेक सिंह मसीह गिरफ्तार.. पीड़ित से 1 करोड़ 11 लाख रुपए की ठगी की गई थी.. पीड़ित ने राजेंद्र नगर थाना में अपराध दर्ज कराया था.. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला..
बाइट- राजेश देवांगन, सीएसपी, पुरानी बस्ती थाना
14
Report
PSPramod Sinha
FollowAug 12, 2025 13:18:00Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर...
खंडवा में बाल संप्रेक्षण ग्रह के अधीक्षक को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित बाल संरक्षण गृह के अधीक्षक ने बच्चों के लिए खाना बनाने वाली महिला अस्थाई कर्मचारियों से दो हजार रु प्रति महीने लेने की मांग की थी। दो माह के 4000 रुपए लेते हुए आज इंदौर से आई लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।
वी ओ ,खंडवा में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और वर्तमान में बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक हरजिंदर सिंह अरोरा के खिलाफ बाल संप्रेक्षण गृह में नाबालिक अपाचारियों के लिए खाना बनाने का काम करने वाली अस्थाई महिला कर्मचारी ने लोकायुक्त अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। फरियादी महिला ने बताया कि उसे काम के बदले 12 हजार रु महीना भुगतान होता था। अधीक्षक ने महिला कर्मचारी को काम से हटाने की धमकी देते हुए दो हजार रु हर महीने रिश्वत की मांग की थी। आज 2 महीने के 4000 रुपए लेते हुए इंदौर से आई लोकायुक्त टीम ने कार्यालय में ही उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला ने बताया कि हरजिंदर सिंह अरोरा दो महीने पहले ही ट्रांसफर होकर वापस खंडवा आए हैं। इससे पहले 2 वर्ष पूर्व जब वह यहां पदस्थ थे उस समय भी 2 हजार रु महीना लेते थे। तब महिला की तनख्वाह मात्र 9000 रुपए ही थी।
बाइट, ज्योति पाल,फरियादी महिला
महिला की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने सत्यता की पुष्टि की और आज योजनाबद्ध तरीके से अधीक्षक अरोरा को रंगे हाथ पकड़ लिया। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बाइट, आशुतोष मिठास निरीक्षक लोकायुक्त
13
Report
RKRishikesh Kumar
FollowAug 12, 2025 13:17:47CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।सस्पेंस मर्डर न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गुलज़ार बाग बड़ाई गांव में पत्नी की निर्मम हत्या के आरोपी की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक स्वर्गीय रामदेव मांझी के 65 वर्षीय पुत्र संजय मांझी है। आरोपी रविवार की देर रात अपनी दूसरी पत्नी गिरानी देवी की गर्दन कुदाल से काटकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुदाल बरामद कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी थी।
मंगलवार को मामला तब और रहस्यमय हो गया जब बाबा ईंट भट्ठा के पास उसकी लाश बरामद हुई। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या उसने गिरफ्तारी के डर से आत्महत्या कर ली, या फिर प्रतिशोध में किसी ने उसकी हत्या कर दी?
मृतक के पुत्र धनतेरस मांझी ने बताया कि मां की हत्या के बाद पिता गांव छोड़कर भाग गया था। परिवार वाले पत्नी का अंतिम संस्कार कर देर रात लौटे थे। इसी बीच, मवेशी चरा रहे किसानों ने खेत के पास शव देखने की सूचना दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पहचान की। ग्रामीणों में चर्चा है कि संजय मांझी ने गिरफ्तारी के भय से जहर खाकर जान दी।थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बाइट।मृतक का पुत्र
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
14
Report
PSParmeshwar Singh
FollowAug 12, 2025 13:17:16Sheopur, Madhya Pradesh:
सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर अभ्यारण्य क्षेत्र में पहुंचे मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क की मादा चीता ‘ज्वाला’ को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू कर लिया गया। मंगलवार तड़के बहरावंडा कलां थाना क्षेत्र के करीरा गांव में ज्वाला ने दो बकरियों का शिकार किया, जिसके बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
रेडियो कॉलर की मदद से लोकेशन ट्रैक करते हुए कुनो की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जहां विशेषज्ञों ने ज्वाला को बेहोश कर वाहन से सुरक्षित कुनो ले जाया। रविवार कों ज्वाला अपने शावक को मानपुर गांव के पास छोड़कर सीप नदी पार कर राजस्थान की रणथंभौर सीमा तक पहुंच गई थी। शावक पहले से ही कुनो अधिकारियों की देखरेख में हैं और अब ज्वाला कों अभ्यारण्य में छोड़ा जाएगा।
14
Report
PSPreeti Srivastava
FollowAug 12, 2025 13:16:50Lucknow, Uttar Pradesh:
behrich में जो गांव की देवी का चबूतरा तोड़ा गया है गांव की महिलाएं बताती हैं कि ये लगभग २०० साल पुराना है यहाँ ये परम्परा चली आ रही है कि यहां गांव में अगर लड़का या लड़की की शादी होती है तो दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पहले इस जगह पर अपनी माँ के साथ जाता है और वहाँ पूजा अर्चना करता है और उसके बाद बारात में जाता है साथ ही कोई दुल्हन agr गांव में ब्याह कर आती है तो वो अपने ससुराल जाने से पहले उसे यहाँ लाया जाता है उसके बाद वो अपने पति के साथ ससुराल जाती है ।
यहाँ रहने वाली बहुत से महिलाएं ये परम्परा निभा रही है
wkt
14
Report
TDTRILOCHAN DAS
FollowAug 12, 2025 13:16:37Pattamundai, Odisha:
SLUG - 1208ZO_PTM_BJD_PROTEST_R
TRILOCHAN DAS
PATTAMUNDAI
12-08-25
Anchor - ରାଜନଗର ରେ ଦଶମ ଶ୍ରେଣୀ ଛାତ୍ରୀ ଗଣବଳାତ୍କାର ଘଟଣା ରେ ବିଜେଡି ତରଫରୁ ରାଜନଗର ହଂସୁଆ ସେତୁ ଉପରେ ଟାୟାର ଜାଳି ରାସ୍ତା ଅବରୋଧ।ଶତାଧିକ ବିଜେଡି କର୍ମୀ ଏହି ହରତାଳ ରେ ସାମିଲ ହୋଇଛନ୍ତି। ବିଜେପି ସରକାର ଓଡିଶା ରେ ନାରୀ ମାନଙ୍କୁ ସୁରକ୍ଷା ଦେବାରେ ଫେଲ ମାରିଚି। ପ୍ରତ୍ୟେକ ଦିନ ରାଜ୍ୟ ରେ ନାରୀ ନିର୍ଯାତନା ର ଦୃଶ୍ୟ ସାମ୍ନା କୁ ଆସୁଛି। ତୁରନ୍ତ ସରକାର ପୀଡିତା ଙ୍କୁ ନ୍ୟାୟ ଦେବା ସହ ଦୋଷୀ ଙ୍କୁ ଦଣ୍ଡ ପ୍ରଦାନ କରନ୍ତୁ। ବୋଲି ବିଜେଡି ଦାବି କରିଛି।
ବାଇଟ 1- ବିଜୟ ନାୟକ ବିଜେଡି ନେତା
ବାଇଟ 2- ସୁଶାନ୍ତ ବେହେରା ବିଜେଡି ଯୁବ ନେତା
14
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 12, 2025 13:16:29Jalore, Rajasthan:
जसवन्तपुरा- जालोर
जिले के जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन हुआ जिसमें थाना अधिकारी गुमान सिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस थाने से तिरंगा रैली आयोजित की गई जिसमें पुलिस थाना परिषद से शुरू होकर मुख्य बस स्टैंड में बाजार माताजी मंदिर होते हुए रेवदर 3 रास्ता पेट्रोल पंप होते हुए पुलिस थाने में विसर्जित हुई।
14
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 12, 2025 13:16:22Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@ manishpurohit9
नवजात की मौत पर सियासत तेज, पूर्व विधायक ने लगाए सरकार पर गम्भीर आरोप
खाखड़की ग्राम की टूटी सड़क के कारण नवजात की मौत को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी
राजस्व मंत्री से ज्यादा उनकी पत्नी व बेटे की चलती है प्रशासन में- महेंद्र चौधरी
जल्द समस्या समाधान नही हुआ तो हजारो लोग होंगे धरने में शामिल,कांग्रेस पार्टी ने दिया समर्थन
एंकर_ डीडवाना जिले के नावां में दो दिन पूर्व एक नवजात शिशु की जन्म लेने के कुछ देर बाद ही खाखड़की ग्राम की टूटी सड़क के कारण मौत हो गई थी। 12 किमी की सड़क में हजारो की संख्या में गहरे गड्ढों के चलते अब तक दो नवजातों को मौत हो चुकी है जिसको लेकर अब खाखड़की ग्राम के लोगो ने 12 किमी की डबल सीसी सड़क बनवाने की ठान ली है। SDM कार्यालय के सामने आज खाखड़की के ग्रामीणो ने दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। आज धरने को पूर्व विधायक व पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ समर्थन दिया। महेंद्र चौधरी गर्ल्स स्कूल चौराहे से पैदल मार्च करते हुए धरना स्थल पहुचे। धरना स्थल पर मृतक नवजात के परिजनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का भरोषा दिलाया। महेंद्र चौधरी ने अपने सम्बोधन में र आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में प्रसाशनिक अधिकारी हावी है जो किसी की सुनते नही है। उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री से ज्यादा मंत्री के पुत्र व पत्नी की चलती है और वही हर कामो का निर्णय लेते है ये तो नाम के मंत्री बने हुए है। महेंद्र चौधरी ने पूर्व सरकार द्वारा कराए गए अपने कार्यकाल के कार्यो को गिनाया। महेंद्र चौधरी ने प्रसाशन को आगाह करते हुए कहा कि जल्द समस्या समाधान किया जावे अन्यथा विधानसभा क्षेत्र से हजारो की संख्या ग्रामीण यहां धरना देने पहुच जायेगे। धरना स्थल पर मृतक नवजात के परिजन भी उपस्थित थे। सड़क निर्माण के साथ साथ अब नवजात की मौत पर सियासत गर्म होने लगी है । सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए ,विकाश कार्यो को गिनाया लेकिन मृतक के परिजनों को कोई सहायता प्रदान नही की।
वही लोग दबी जुबान में कर रहे हैं कि खाखड़की ग्राम की 12 किमी सड़क कांग्रेस के कार्यकाल व महेंद्र चौधरी के विधायक रहते ही स्वीकृत करवाई गई थी और जिस ठेकेदार के सड़क का निर्माण किया वह भी कांग्रेस समर्थित था । सड़क निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार किया गया जिसका खामियाजा खाखड़की ग्राम के दो नवजात शिशुओ की मौत से चुकाना पडा है। ग्रामीणो ने तीन मांगे रखते हुए नवजात मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा, 12 किमी डबल सीसी सड़क निर्माण और पूर्व में सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार की न्यायिक जांच करवाकर ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है। ग्रामीणो ने जमकर प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की।
बाईट 01 महेंद्र चौधरी- पूर्व उपमुख्य सचेतक राजस्थान
14
Report