Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
पीएम मोदी से मुलाकात: Fayaz Ganaie ने सेब में लीफ मिनर बीमारी पर कार्रवाई मांगी
WMWaqar Manzoor
Oct 14, 2025 04:00:51
Ganderbal,
Fayaz Ahmad Ganaie, a progressive farmer from the Zazna area of district Ganderbal, interacted with Hon’ble Prime Minister Narendra Modi during the launch of the PM Dhan Dhaanya Krishi Yojana held in New Delhi. Ganaie, who is a beneficiary of the Rural Business Service Hub (RBSH) under Project 04 – Strengthening of Agriculture Marketing of the Holistic Agriculture Development Programme (HADP) in Jammu and Kashmir, has emerged as a successful entrepreneur. At present, Ganaie employs 14 workers and earns an annual profit of nearly ₹15 lakh. Speaking to Salaam TV after the interaction, Ganaie said he raised concerns with the Prime Minister regarding the leaf miner disease affecting Kashmiri apples, which significantly reduces their shelf life despite the use of various pesticides. “I told the Prime Minister that the real reason behind the immediate damage to apples is the leaf miner disease, not transportation or road issues. I appealed to him to initiate measures to control this disease,” Ganaie said. He added that Prime Minister Modi gave a positive response and assured that necessary steps would be taken. “We are thankful to the Hon’ble Prime Minister for his encouraging words and continuous support to farmers,” Ganaie said.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Oct 14, 2025 07:36:11
Ghaziabad, Uttar Pradesh:जहां हिंदू महिलाओं में चुनाव आयोग की प्रक्रिया को सही ठहराते हुए कहा के वह भी अपने घर में अपने बड़ों से घूंघट करती हैं ऐसे में उन्हें चुनाव के समय घुंघट हटाने से कोई समस्या नहीं है, मुस्लिम महिलाओं ने चुनाव आयोग के इस प्रक्रिया को गैरमजहबी भी बताते हार हुए कहा मुस्लिम महिलाएं किसी गैर मर्द के सामने नकाब नहीं हटती है ऐसे में चुनाव के समय वहां घर के बुजर्ग पास पड़ोसी भी रहते हैं चुनाव आयोग निर्देश सही नहीं है समाजवादी पार्टी सही मांग कर रही है और उनकी मांगों को मांगा जाना चाहिए वॉक्पॉप बुर्के वाली मुस्लिम महिलाओं की और हिंदू महिलाओंकी राष्ट्रीय secretary आशु अब्बासी छात्र सभा ने कहा समाजवादी पार्टी की मांग सही है ऐसे में चुनाव आयोग को उसका गौर करना चाहिए मुस्लिम महिलाएं वैसे ही कम वोट डालने जाती है ऐसे में बीजेपी और चुनाव आयोग चाहते हैं कि कम से कम वोट डाले इसके लिए वह ऐसा नियम लागू करना चाहते हैं ऐसे में समाजवादी पार्टी की मांग पर यदि विचार नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। बाइट आशु अब्बासी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी छात्र सभा
2
comment0
Report
Oct 14, 2025 07:36:07
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 14, 2025 07:35:23
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधान सभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा कारण: ब्लास्टिंग से विद्यालय परिसर में कुएं dug किया गया; ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और काम रोक दिया गया। शिक्षण विभाग तथा प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पंचायत की बैठक के बाद जल जीवन मिशन के तहत कुएं की योजना बन दी गई थी; 8 अक्टूबर को स्कूल की चारदीवारी तोड़कर भूमिगत कुएं का कार्य शुरू किया गया। विभागीय अनुमति के बिना कुएं की खुदाई रोक दी गई। स्कूल प्रशासन ने बताया कि ब्लास्ट की सूचना मिलते ही कार्य रोक दिया गया, जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऐसी जानकारी नहीं थी। सोमवार को ब्लास्ट की गहराई से ग्रामीणों का रोष सामने आया। परिसर में कुआं आंगनबाड़ी के नजदीक होने से भवन को खतरा बताया गया। मामले में अब जिला कलक्टर से बात की जाएगी।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 14, 2025 07:34:39
Jaipur, Rajasthan:जयपुर VDO भर्ती 2021 के लंबित 644 पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी करवाने की माँग को लेकर राजस्थान बेरोजगार यूनियन के नेतृत्व में सोमवार को कानून मंत्री जोगाराम पटेल के आवास पर अभ्यर्थियों ने मंत्री से मुलाकात की। यूनियन पदाधिकारियों और अभ्यर्थियों ने मंत्री का न्यायिक बाधा दूर करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। यूनियन अध्यक्ष हनुमान किसान ने बताया कि VDO भर्ती 2021 में 644 पद प्रतीक्षा सूची तथा 69 मूल पदों पर परिणाम न्यायिक प्रक्रिया के कारण अभी तक जारी नहीं हो पाया था। इस मुद्दे पर आज कानून मंत्री जोगाराम पटेल से विस्तृत वार्ता की गई। उन्होंने बताया कि वार्ता सकारात्मक रही और मंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि न्यायिक बाधा दूर होने के बाद शीघ्र ही परिणाम जारी करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हनुमान किसान ने कहा कि अब कुल 713 पदों पर परिणाम जारी करवाने की माँग सरकार के समक्ष रखी गई है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 14, 2025 07:33:58
Churu, Rajasthan:चूरू - रतनगढ़: NH 11 पर आज सुबह ईंटों से भरे ट्रेलर के पलटने से चालक की मौत हो गई। घटना संगम चौराहा के पास बीकानेर रोड ओवरब्रिज के पास की है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबी कतार लग गई; मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू किया। ट्रेलर चालक ट्रेलर में फंस गया था; कांग्रेस नेता रामवीर रायका सहित अन्य लोगों ने क्रेन से ट्रेलर के कैबिन को तोड़कर चालक को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीसर (बीकानेर) निवासी 27 वर्षीय पवन कुमार पुत्र दिलीप कुमार जाट ट्रेलर में ईंट भरकर फतेहपुर की ओर जा रहा था; रतनगढ़ में घुसते समय उसे नींद की झपकी आ गई, जिससे ट्रेलर पलट गया। मौके पर पुलिस ने शव को चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है; पोस्टमार्टम किया जाएगा।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Oct 14, 2025 07:33:29
Pali, Rajasthan:पाली में घर में सो रहे पति-पत्नी पर अज्ञात युवक ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर फरार हो गया। हादसे में पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए। इलाज के लिए उन्हें पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां बर्न वार्ड में उनका इलाज जारी है। घटना पाली शहर के जोधपुर रोड चिमनपुरा एरिया में अल सुबह हुई। घर में सो रहे 50 साल के अशोक साहू व पत्नी मुन्नी देवी पर अज्ञात युवक ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर फरार हो गया। उनके चिल्लाने की आवाज सुन कर दूसरे कमरे में सो रही उनकी बेटी और बेटा और उसकी पत्नी उठे और उन्हें संभाला। दोनों को तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया जहां उनका बर्न वार्ड में इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि दीपावली की साफ-सफाई को लेकर घर के पीछे का दरवाजा गलती से खुला रह गया। जिससे अज्ञात युवक घर में घुसा।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Oct 14, 2025 07:32:52
Patna, Bihar:पटना सिटी - पटना छठ महापर्व 2025 को लेकर पटना प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने रविवार को दीघा घाट से कंगनघाट तक लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर घाटों की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा, नगर आयुक्त यशपाल मीणा और अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने घाटों की भौगोलिक स्थिति, जलस्तर, एप्रोच रोड, कटाव, ढलान और गड्ढों की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करें। आयुक्त ने घाटों पर बैरिकेडिंग, साइनेज, नियंत्रण कक्ष, वॉच टावर, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम, पेयजल, शौचालय, पार्किंग और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती, नाव-नाविक एवं गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। जल संसाधन विभाग के अनुसार इस वर्ष गंगा नदी का जलस्तर सामान्य से अधिक है, हालांकि घटने की प्रवृत्ति बनी हुई है। इस पर आयुक्त ने कहा कि जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखी जाए और खतरनाक घाटों को लाल कपड़े से घेरकर चिन्हित किया जाए। बाइट - अनिमेष कुमार पराशर, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना बाइट - कार्तिके के शर्मा, एसएसपी, पटना उन्होंने कहा, “प्रशासन का लक्ष्य है कि छठ महापर्व पूरी तरह से सुरक्षित, सुव्यवस्थित और दुर्घटनारहित तरीके से संपन्न हो। सभी घाटों पर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.”
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 14, 2025 07:32:31
Delhi, Delhi:सुल्तानपुरी डकैती मामले में वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की पश्चिमी रेंज-II को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज डकैती के मामले में फरार चल रहे आदतन अपराधी साहिल उर्फ पहलवान (26 वर्ष) पुत्र अंग्रेज निवासी किराड़ी सुलेमान नगर, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली और एनसीआर में हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे 10 से अधिक जघन्य अपराधों में शामिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, 10 अक्टूबर 2025 को एएसआई श्रीओम को सूचना मिली कि साहिल किराड़ी सुलेमान नगर आने वाला है। निरीक्षक सतीश मलिक की देखरेख और एसीपी राजपाल डबास के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक रविंदर सिंह व टीम ने रमेश एन्क्लेव इलाके में जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा। साहिल सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में दर्ज एफआईआर संख्या 632/2025 में वांछित था, जिसमें उसने अपने साथियों ऋषभ उर्फ अम्मा और रोहित उर्फ बहादुर के साथ मिलकर दुकान संचालक जान मोहम्मद पर हमला किया था। आरोपियों ने बेसबॉल बैट और डंडों से पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल किया और ₹12,000 नकद व अन्य सामान लूट लिया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि साहिल पहले भी राजौरी गार्डन इलाके के हैंगओवर क्लब में हुई गोलीबारी में शामिल था। इस घटना में उसके दो साथी पकड़े गए थे, जबकि वह फरार हो गया था। आरोपी थाना अमन विहार का BC (Bad Character) घोषित अपराधी है और लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस से बच रहा था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और घटनाओं की कड़ी जोड़ने में जुटी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top