Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
पीएम मोदी से मुलाकात: Fayaz Ganaie ने सेब में लीफ मिनर बीमारी पर कार्रवाई मांगी
WMWaqar Manzoor
Oct 14, 2025 04:00:51
Ganderbal,
Fayaz Ahmad Ganaie, a progressive farmer from the Zazna area of district Ganderbal, interacted with Hon’ble Prime Minister Narendra Modi during the launch of the PM Dhan Dhaanya Krishi Yojana held in New Delhi. Ganaie, who is a beneficiary of the Rural Business Service Hub (RBSH) under Project 04 – Strengthening of Agriculture Marketing of the Holistic Agriculture Development Programme (HADP) in Jammu and Kashmir, has emerged as a successful entrepreneur. At present, Ganaie employs 14 workers and earns an annual profit of nearly ₹15 lakh. Speaking to Salaam TV after the interaction, Ganaie said he raised concerns with the Prime Minister regarding the leaf miner disease affecting Kashmiri apples, which significantly reduces their shelf life despite the use of various pesticides. “I told the Prime Minister that the real reason behind the immediate damage to apples is the leaf miner disease, not transportation or road issues. I appealed to him to initiate measures to control this disease,” Ganaie said. He added that Prime Minister Modi gave a positive response and assured that necessary steps would be taken. “We are thankful to the Hon’ble Prime Minister for his encouraging words and continuous support to farmers,” Ganaie said.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVISHAL KAROLE
Dec 08, 2025 02:15:21
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:नायलॉन मांजा मूळ गंभीर जखमी झालेल्या एक चिमुकल्याचा जीव थोडक्यात बचावला मात्र या घटनेनंतर संभाजी नगर पोलीस झोपेतून जागे झाल्याचं चित्र दिसतंय... नायलॉन आणि चायनीज मांजाने होणारे अपघात आणि जीवितहानी पाहता शहर पोलिसानी कलम १६३ अंतर्गत मांजावर पूर्णपणे बंदी घातली. नायलॉन मांजा बाळगणारे सज्ञान तसेच अल्पवयीन मुलांच्या पालकांवर थेट कलम ११० नुसार 'सदोष मनुष्यवध करण्याचा प्रयत्न' गुन्ह्याखाली कारवाई केली जाईल असे आदेश काढण्यात आले आहेत... ४ डिसेंबर रोजी ३ वर्षांचा चिमुकला स्वरांशाचा गळा मांजामुळे चिरल्याप्रकरणी सिडको ठाण्यात अज्ञाताविरोधात गुन्हा दाखल झाला आहे. यापुढे असेच गुन्हे दाखल करू असा इशारा पोलिसांनी दिलाय...
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Dec 08, 2025 02:00:49
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारियां तेज़ होती दिख रही हैं.....निर्वाचन आयोग ने प्री-SIR चरण की गतिविधियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाने पर जोर है......इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने प्रवासियों समेत प्रदेशवासियों से खास अपील की है.......महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा SIR प्रक्रिया का पूर्ण समर्थन करती है....उन्होंने बताया कि कई ऐसे नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें विदेशी नागरिकों के मतदाता सूची में दर्ज होने की आशंका है....ऐसे नाम हटाने की दिशा में प्रयास जारी हैं उन्होंने कहा कि मेरी गणना, मेरा गांव की भावना के साथ सभी प्रवासियों को अपने गांवों में नाम जोड़ने चाहिए ताकि सही जनगणना और भविष्य में होने वाले परिसीमन पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़े...... उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग देश-विदेश में रह रहे हैं, लेकिन उनका मूल गांव से संपर्क बना हुआ है। इसलिए सभी को चाहिए कि वे अपने मतदाता अधिकार को मजबूत करने के लिए गांव में ही नाम दर्ज करवाएं, जिससे राज्य को किसी भी प्रकार की क्षति न हो। बाइट — महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
34
comment0
Report
Dec 08, 2025 01:55:36
130
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Dec 08, 2025 01:46:14
Lakhimpur, Uttar Pradesh:धान खरीद में लापरवाही और धीमी गति को लेकर अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगे तथा धान खरीद में तेज़ी के निर्देश दिए हैं। सेंट्रो पर की जा रही लापरवाही पर एडीएम ने खरीद प्रक्रिया से जुड़े विभागों को कड़ी फटकार लगायी है। एटीएम में किसानों से बेहतर समन्वय कर खरीद में आ रही समस्याओं को पारदर्शी तरीके से निस्तारण करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 33% खरीद हो सकी है जबकि 30 जनवरी तक लक्ष्य पूरा करने की समय-सीमा निर्धारित है। खाद एवं विपणन अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में धान खरीद में तेजी आएगी। जिले में 146 धान क्रय केंद्र खोले गए हैं। अब तक 75000 में 1 टन धान की खरीद हो चुकी है जबकि 2 लाख 22 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संवाददाता ने जिओ ग्राउंड जाकर धान खरीद का हाल जाना तो दावों के विपरीत स्थिति दिखी: कुछ सेंटर इंचार्ज समय से नदारद मिले और कहीं-कहीं सिर्फ कागजों पर खरीद होती नजर आई।
168
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Dec 08, 2025 01:45:23
Dehradun, Uttarakhand:गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: उत्तराखंड के नागरिकों के संभावित प्रभावित होने की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से वार्ता गोवा के अरपोरा क्षेत्र में हुए गंभीर नाइटक्लब अग्निकांड को लेकर प्राप्त मीडिया रिपोर्टों एवं स्थानीय स्तर की सूचनाओं के अनुसार, इस घटना में उत्तराखंड के कुछ नागरिकों के संभावित रूप से प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई है। इस स्थिति को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से दूरभाष पर वार्ता कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री धामी ने गोवा सरकार से अनुरोध किया है कि यदि किसी भी प्रभावित व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड निवासी के रूप में होती है, तो उनके परिजनों से तुरंत संपर्क स्थापित किया जाए तथा आवश्यक सहायता—विशेष रूप से पहचान, उपचार, सहायता राशि एवं अन्य औपचारिकताओं—को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए। गोवा के मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी प्रभावितों को आवश्यक चिकित्सा एवं प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड सरकार के सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे घटना पर लगातार नजर रखें और यदि राज्य के किसी नागरिक के प्रभावित होने की पुष्टि होती है तो परिजनों को हर आवश्यक सहायता—चिकित्सा, कानूनी, परामर्श अथवा अन्य किसी भी प्रकार की—तत्परता से प्रदान की जाए। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूर्ण संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है। उत्तराखंड सरकार गोवा प्रशासन से सतत संपर्क में है और घटना से जुड़ी अद्यतन जानकारी प्राप्त होते ही आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे。
154
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Dec 08, 2025 01:32:08
Dehradun, Uttarakhand:एंकर राज्य सरकार की मेधावी छात्रों के लिए शुरू की गई पहल “भारत दर्शन” के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाईस्कूल परीक्षा में ब्लॉक स्तर पर अव्वल रहे 240 छात्र-छात्राओं के दल को शैक्षिक भ्रमण पर आज 8 नवंबर को रवाना करेंगे। निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुकुल सती ने जानकारी देते हुऐ बताया कि यह योजना विद्यार्थियों को देश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता से अवगत कराकर उनके संवेदनशीलता एवं ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी योजना के तहत 153 विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा भारत भ्रमण पर भेजा गया था। गौरतलब है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है और यदि सूत्रों की मानें तो उनके अनुसार आने वाले समय में यह संख्या और भी बढ़ सकती है। जिस से यह भी कयास लहगाये जा रहे हैँ कि ऐसे कार्यक्रम सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को परीक्षा में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करेंगे और उन्हें समग्र विकास के अवसर मिलेंगे।
153
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 08, 2025 01:31:57
Sagar, Madhya Pradesh:बुलंद है सागर ने बदमाशों के हौसले, बीच सड़क शराब कंपनी के कर्मचारियों पर हमला.. चार घायल सागर जिले में बदमाशों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं और आलम ये है कि बेखौफ बदमाश सरेआम बीच सड़क पर हमलावर हैं। कुछ दिन पहले बीच बाज़ार एक कार ड्राइवर की निर्मम हत्या हुई थी और लोग दहशत में आ गए। अब एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जब बीच सड़क आए बदमाशों ने शराब कंपनी के कर्मचारियों की गाड़ियां रोकीं, गाली-गलौच की, लाठी-डंडे से मारपीट की और फरार हो गए। हमलावरों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। इस हमले में चार कर्मचारी घायल हुए हैं जिन्हें सागर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित कैंट थाना पहुंचे जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। कैंट थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी है।
110
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 08, 2025 01:31:37
CHANDI, Harnaut, Bihar:जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत एक संवैधानिक व्यवस्था वाला देश है, जहाँ हर धर्म और जाति के लोगों को समान अधिकार प्राप्त हैं। संविधान सभी नागरिकों को न केवल जीने का अधिकार देता है, बल्कि अपने-अपने धर्म का पालन और प्रचार करने की स्वतंत्रता भी प्रदान करता है। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि “बंगाल में बाबरी मस्जिद का निर्माण होना एक अच्छी बात है। जो लोग उस धर्म को मानते हैं, उनके लिए यह सकारात्मक पहल है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने बाबर को कभी देखा नहीं है, बल्कि केवल इतिहास के पन्नों में ही उनके बारे में पढ़ा है। इसलिए बाबर के प्रति वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब भारत को आज़ादी मिली और संवैधानिक व्यवस्था बनी, तब से हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार मिला। ऐसे में अगर बंगाल में मुस्लिम समुदाय बाबरी मस्जिद का निर्माण कर रहा है, तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिये. बंगाल मे बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर ममता सरकार ने भी विरोध करना शुरू कर दिया हैं तभी तो ममता बनर्जी ने अपने टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
191
comment0
Report
Advertisement
Back to top