Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
जम्मू-कश्मीर ACB भ्रष्टाचार विरोध सप्ताह का उद्घाटन, साझा जिम्मेदारी पर जोर
WMWaqar Manzoor
Oct 27, 2025 08:49:27
Ganderbal,
The Anti-Corruption Bureau (ACB) Jammu and Kashmir today inaugurated the Vigilance Awareness Week at Dak Bungalow Khanabal, Anantnag. The event was held under the theme “Vigilance: Our Shared Responsibility. DIG South Kashmir, Javed Iqbal Matoo, graced the occasion as the Chief Guest. The event was also attended by Deputy Commissioner Anantnag, Dr Syed Fakhruddin Hamid, SSP Anantnag Amrit Pal , SSP South Range ACB, Manzoor Ahmad Mir, Gohar Ahmad Mir, former Director Prosecution, khurshid Ahmad Seytari CPO ACB , besides several senior civil and police officers. The event was conducted and hosted by DSP (ACB South Kashmir) Mudasir Ahmad Tramboo. Meanwhile, the students also delivered speeches against bribery, while the participants actively took part in the question and answer session. A large number of local citizens, members of the Traders Federation, civil society representatives, students, and officials from various departments participated in the event. During the function, the DIG South Kashmir administered the integrity pledge to all participants, reaffirming their commitment to a corruption-free society. The speakers on the occasion emphasized the importance of public awareness and collective responsibility in eradicating corruption. The ACB representatives also shared details regarding the number of corruption cases investigated during the year, highlighting the Bureau’s continuous efforts to curb the menace of bribery and ensure transparent governance. In conclusion, while speaking to the media, SSP ACB South Range, Manzoor Ahmad Mir, Rouf Bazaz Veglince officer pledged to intensify the bureau’s actions against bribery and urged people to come forward and lodge complaints against those who demand bribes.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PDPAWAN DURGAM
Oct 27, 2025 11:45:43
Vijayapura, Karnataka:सुरक्षा बलों ने 20 फीट ऊँचा माओवादी स्मारक किया ध्वस्त बीजापुर बीजापुर- जिला बीजापुर के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पील्लूर में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार, 26 अक्टूबर को डीआरजी, केरिपु 214 और कोबरा 206 बटालियन की संयुक्त टीम ने पील्लूर के घने जंगलों में अभियान चलाकर माओवादियों के द्वारा निर्मित करीब 20 फीट ऊँचे माओवादी स्मारक को ध्वस्त कर दिया। यह कार्यवाही नेशनल पार्क क्षेत्र में चलाए जा रहे माओवाद विरोधी विशेष अभियान का हिस्सा थी। बताया जा रहा है कि यह स्मारक माओवादियों द्वारा अपने मारे गए साथियों की याद में बनाया गया था, जिसका उपयोग वे अपनी विचारधारा फैलाने के प्रतीक स्थल के रूप में करते थे। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई माओवादियों के मनोबल को कमजोर करने और क्षेत्र में शासन की पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों का कहना है कि माओवादियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Oct 27, 2025 11:45:32
Noida, Uttar Pradesh:मल्हारगंज थाना क्षेत्र का वीडियो वायरल, घरों पर पटाखे फेंकते दिखे युवक – मल्हारगंज थाने की पुलिस जांच में जुटी दिवाली के दिन कुछ युवक लापरवाहीपूर्वक पटाखे जलाकर घरों की ओर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी मल्हारगंज थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिवाली के दिन कुछ युवक लापरवाहीपूर्वक पटाखे जलाकर घरों की ओर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। यह हरकत न केवल खतरनाक थी बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर जोखिम पैदा करने वाली थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और तुरंत जांच शुरू कर दी। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में दिख रहे युवकों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है। डीसीपी लालकृष्ण चांदनी ने बताया कि इस प्रकार की लापरवाही और सार्वजनिक शांति भंग करने वाले कार्य किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमों को अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया है ताकि संबंधित युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहारों के अवसर पर पटाखों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें और किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल न हों जिससे दूसरों की जान या संपत्ति को खतरा पहुंचे। साथ ही, इस तरह की घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। यह मामला एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि त्योहार खुशी मनाने का अवसर हैं, न कि लापरवाही से दूसरों को खतरे में डालने का। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 27, 2025 11:41:55
Noida, Uttar Pradesh:इन्वेस्टीगेशन के दौरान वो लड़के identify कर लिए गए हैं उनके स्टेटमेंट्स के हिसाब से कुछ different versions सामने आ रहे हैं जितेंदर से पूछताछ हो चुकी हैं जितेंदर बता रहा हैं वो वहां पर नहीं था और वो कहीं और था उस समय फिलहाल जितेंदर से और गहनता से पूछताछ हो रही हैं इस केस में कुछ झोल है。 जैसा दिखाया जा रहा है वैसा नहीं है। दोनों आरोपी ईशान और अरमान पीड़ित छात्रा के रिश्तेदार है। छात्रा के पिता पर कुछ दिन पहले जितरेन्द्र नाम के आरोपी की पत्नी ने रेप का केस दर्ज करवाया था। जितेंद्र की पत्नी पीड़ित छात्रा के पिता की जुराबों की फैक्ट्री में काम करती थी। जितेंद्र पुलिस के पास ही है वो खुद चलकर पुलिस के पास आया था। उसकी लोकेशन को वेरिफाई किया जा रहा है। इसलिए अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Oct 27, 2025 11:41:31
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर --यमुनानगर जिले के शिवालिक पर्वत श्रृंखला से सटे भगवानपुर गांव में बाबा बंदा सिंह बहादुर की स्मृति में विश्व स्तरीय स्मारक और संग्रहालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उनके जन्मदिवस 27 अक्टूबर के अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने भव्य परियोजना का भूमि पूजन किया। यह स्मारक खालसा साम्राज्य के साहसी नेतृत्व और वीरता की गौरवशाली गाथा को साकार रूप देगा। लगभग 20 एकड़ भूमि में बनने वाले इस स्मारक में 70 फुट ऊंची प्रतिमा, भव्य किला, थिएटर, मार्शल आर्ट्स कक्षा और गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा। इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा ताकि लोग बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन और योगदान को समझ सकें। वीओ --कार्यक्रम में मनोहर लाल ने बताया कि स्मारक निर्माण के लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जबकि अब तक ट्रस्ट के खाते में श्रद्धालुओं से मिले दान सहित करीब 14 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। यह राशि निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पर्याप्त है। लगभग 75 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का टेंडर जल्द जारी होगा। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने स्मारक हेतु 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा की और जनता से भी अधिकाधिक सहयोग की अपील की। सम्बोधन -- मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सम्बोधन -- श्याम सिंह राणा कृषि मंत्री हरियाणा वीओ --बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी एवं पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि स्मारक का थ्री-डी नक्शा और मास्टर प्लान तैयार हो चुका है। पहले चरण में किलेनुमा दीवार, संग्रहालय भवन, भू-दृश्यांकन और प्रवेश द्वार का निर्माण होगा, जबकि दूसरे चरण में बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी और आधुनिक तकनीकी सेट विकसित किए जाएंगे। स्मारक का प्रवेश द्वार पंजाब की किला वास्तुकला से प्रेरित होगा, जिसमें पारंपरिक और आधुनिकता का सुंदर संगम झलकेगा, जो अजेय लोहगढ़ किले की विरासत को श्रद्धांजलि देगा। बाइट -- मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 27, 2025 11:41:11
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कल से राज्यस्तरीय रत्नावली समारोह का आगाज होगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोक संपर्क विभाग के डारेक्टर डॉ महासिंह पुनिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 28 से 31 अक्टूबर तक होने वाले रत्नावली हरियाणा दिवस राज्य स्तरीय समारोह का उद्घाटन हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। समारोह में जहां हरियाणवी सांझी कला व हरियाणवी बोली को स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा वहीं सांस्कृतिक दृष्टि से प्रदेशभर के 3000 के करीब युवा कलाकार 6 मंचों पर चार दिन हरियाणवी लोक संस्कृति की धमाल मचाएंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है तभी से हरियाणा दिवस सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के रूप में आयोजित होता था। राज्य स्तरीय महोत्सव में 6 मंचों से 34 विधाओं में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 3000 प्रतिभागी प्रतिभागिता करेंगे। रत्नावाली महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले संगीत कार्यक्रमों में हरियाणवी ग्रुप सांग, हरियाणवी लोकगीत, हरियाणवी भजन, हरियाणवी रागनी, पॉप सोंग हरियाणवी, हरियाणवी फॉक इंस्ट्रूमेंट सोलो, हरियाणवी फोक आरकेस्ट्रा, ड्यूट रागनी, हरियाणवी गजल शामिल है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 27, 2025 11:40:40
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़  छठ का त्यौहार पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। चंडीगढ़ में सेक्टर 42 की लेक छठ का आयोजित किया जा रहा है।  छठ की पूजा के लिए हजारों लोग  एकत्रित हुए। इस मौके पर पुलिस की ओर से भी प्रदेश सुरक्षा व्यवस्था की गई थी चंडीगढ़ की एसपी कुमरदीप कौर ने बताया कि में के चारों तरफ पुलिसकर्मी तरह किए गए हैं हर एंट्री पॉइंट पर लोगों की चेकिंग की जा रही है और उसके बाद ही उन्हें लेक पर आने दिया जा रहा है। क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीच शरारती तत्व भी हो सकते हैं। इसको लेकर पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हैं । उन्होंने कहा कि सेक्टर 42 की लेक  पर करीब 600 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।    इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग लेक पर पहुंचे हैं लोग अपने साथ पूजा पाठ का सामान भी लेकर आए हैं। आज सूर्यास्त के समय पूजा पाठ किया जाएगा। 121- कंवरदीप कौर, एसएसपी, चंडीगढ़  वॉकथ्रू
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 27, 2025 11:40:24
Jaipur, Rajasthan:सीएम भजनलाल शर्मा ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र Modi से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात को प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल से जोड़ा जा रहा है। इस मुलाकात के बाद प्रदेश के सियासी हलकों में सरगर्मियाँ तेज हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सूबे में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की चर्चाएं तेज़ हो गईं। सियासी गलियारों में इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की अटकलें जारी हैं। जानकार इसे सामान्य शिष्टाचार मुलाकात के बजाय बेहद महत्वपूर्ण मुलाकात मान रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का दावा है कि सही समय पर सही फैसले लिए जायेंगे; पीएम से मुलाकात प्रदेश के विकास पर केंद्रित थी, उन्होंने इशारा जरूर किया कि मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल का समय अभी दूर है। उधर भजनलाल सरकार के तमाम मंत्रियों की निगाह दिल्ली में हुई इस मुलाकात पर टिकी थी; अधिकांश मंत्री एक दूसरे से संपर्क साधकर ताजा स्थिति के आकलन में जुटे थे; कई मंत्रियों ने आपस में मुलाकात भी की। मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने गजेंद्र सिंह खींवसर के आवास पर जाकर मुलाकात की। जो बिहार दौरे पर थे, उन्होंने अपने साथी मंत्रियों से संपर्क साधा तो कई मंत्रियों का फोन रिसीव नहीं हो पाया। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विस्तार और फेरबदल को वक्त की जरूरत करार दिया; मंत्री गौतम कुमार दक ने इसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विशेषाधिकार बताया। जाहिर है मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की कवायद अंतिम दौर में दिखाई दे रही है। इसलिए सियासी गलियारों में हलचलें भी तेज नजर आने लगीं। भजनलाल कैबिनेट में छह मंत्री पद खाली हैं; इसके लिए करीब डेढ़ दर्जन विधायकों के बीच प्रतिस्पर्धा बताई जाती है; पर पार्टी का आलाकमान 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर फैसला लेगा; इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल में गुजरात मॉडल नहीं तो उसकी छाया जरूर दिखाई दे सकती है।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 27, 2025 11:40:08
Almora, Uttarakhand:लोक निर्माण विभाग तथा अल्मोड़ा जिले के प्रभारी सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय दो दिवसीय जिले के दौरे पर हैं। प्रभारी सचिव ने आज विकास भवन में जिला योजना के साथ राज्य व केंद्र सेक्टर की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। पीडब्ल्यूडी समेत कई विभागों द्वारा सात माह बाद भी शून्य बजट खर्च करने पर प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके अलावा आधी अधूरी काटी गई सड़कों का कार्य पूरा न होने पर भी सचिव ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूरा करने की हिदायत दी। प्रभारी सचिव ने कहा जिन ठेकेदार द्वारा कार्य करने में लापरवाही बरती जा रही है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सचिव ने सभी सेक्टर की योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही गड्ढामुक्त अभियान को गंभीरता से लेते हुए सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढामुक्त करने की निर्देश दिए।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Oct 27, 2025 11:39:51
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर में दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत, बैलगाड़ी समेत दोनों बैल भी मरे बलरामपुर जनपद के ललिया थाना क्षेत्र के मदरहवा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। चारा भरने जा रही उनकी बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बैलगाड़ी के दोनों बैल की भी डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय सहज राम और उनके 24 वर्षीय पुत्र भोलाराम उर्फ दीपक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 7 बजे पिता-पुत्र बैलगाड़ी से खेतों की ओर चारा लाने गए थे। लौटते समय तालाब किनारे बना संकरा और गड्ढों से भरा रास्ता हादसे का कारण बन गया। बताया जा रहा है कि बैलगाड़ी का पहिया फिसलने से वह सीधे तालाब में जा गिरी。 हादसा इतना अचानक हुआ कि पिता-पुत्र को संभलने का मौका नहीं मिला। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनकर तालाब की ओर दौड़ लगाई और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पाकर ललिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव निकालने का प्रयास शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद सहज राम का शव बरामद कर लिया गया, जबकि उनके पुत्र भोलाराम का शव बाद में गोताखोरों की मदद से निकाला गया。 ग्रामीणों ने बताया कि बैलगाड़ी पूरी तरह तालाब में समा गई थी। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक सहज राम के दो बेटें हैं—भोलाराम और स्वामीनाथ। स्वामीनाथ बाहर मजदूरी करते हैं, जबकि भोलाराम अपने पिता के साथ गांव में ही खेती-बारी में मदद करता था। भोलाराम के दो छोटे बच्चे हैं。 घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे。
2
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top