Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Sopore में ट्रैफिक नियमों के लिए DySP Nazir की विशेष ड्राइव; चालान और जब्ती
WMWaqar Manzoor
Oct 17, 2025 11:01:11
Ganderbal,
DySP Traffic Nazir Ahmad, along with his team, carried out a special drive against traffic violators in Sopore town. Speaking about the initiative, DySP Nazir stated, “The primary objective of this drive is to raise awareness among the public about traffic rules and regulations. We have been regularly conducting such drives and issuing challans to those who violate traffic laws. Our aim is to reduce road accidents and ensure public safety.” He further informed that several vehicles and bikes were seized during the drive, and strict action will continue to be taken against habitual offenders. “In addition to enforcement, we are also organizing awareness camps to educate drivers on the importance of following traffic rules. Our goal is to ensure that people reach their destinations safely, without any inconvenience or accidents,” he added. Expressing concern, he said that despite repeated warnings and fines, some individuals continue to disregard traffic laws. “If necessary, we will implement stricter measures, including the suspension of driving licenses and registration certificates (RCs),” he warned. While a substantial amount has been collected in fines, DySP Nazir emphasized that revenue generation is not the priority. “Our focus is on saving lives and ensuring a safer road environment. We urge everyone to follow traffic rules, especially avoiding overspeeding, which remains one of the leading causes of road accidents,” he said. The traffic department has reaffirmed its commitment to strict enforcement of traffic laws to maintain order and safety on the roads.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHARVAN SHARMA
Oct 17, 2025 13:19:03
Shamli, Uttar Pradesh:शामली के जनपद शामली कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसान गन्ना समर्थन मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किए जाने सहित किसान एवं जनहित से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. इसके उपरांत किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. भाकियू के पदाधिकारियों ने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है, पर किसान अब बर्दाश्त नहीं करेगा और अगर उनकी मांगें पूरी न हों तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. संगठन के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाकियू के पदाधिकारीयों के साथ सैकड़ों किसान जिला मुख्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इनमें गन्ना समर्थन मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल की मांग, आवारा पशुओं से निजात, शामली की सभी मिलों का गन्ना बकाया भुगतान समय से दिलाना, छोटे किसानों को कृषि यंत्र मुफ्त उपलब्ध कराना, स्मार्ट मीटर प्रणाली समाप्त कराना, किसानों को मुफ्त या सस्ती बिजली देना आदि प्रमुख मांगें शामिल हैं. भाकियू के पदाधिकारी कपिल खाटियान ने बताया कि मौजूदा समय में गन्ना किसान आर्थिक कठिनाई से गुजर रहे हैं और उत्पादन लागत बढ़ी है; आवारा पशु दिन-रात किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पहले भी भाकियू इन मांगों के लिए प्रदर्शन कर चुकी है; अगर सरकार मांगें पूरी नहीं करती तो किसान फिर से प्रदर्शन करेंगे. कपिल खटियान (भाकियू पदाधिकारी)
1
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 17, 2025 13:18:48
Noida, Uttar Pradesh:अयोध्या दीपोत्सव 2025 महाकुंभ के तर्ज पर एआई कैमरों से होगी निगरानी - श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन में लगेगी अत्याधुनिक तकनीक - लता चौक, धर्म पथ, राम पथ और राम की पैड़ी पर लाइव रहेंगे 11 एआई कैमरे - भीड़ अधिक होने पर तुरंत इन कैमरों से अलर्ट भेजा जाएगा, जिसके जरिए तुरंत क्राउड मैनेजमेंट किया जाएगा - योगी सरकार पहली बार इतने बड़े आयोजन का कर रही डिजिटलीकरण - ये एआई कैमरे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान भी करेंगे - समारोह में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी अयोध्या, 17 अक्टूबर। दीपोत्सव 2025 इस बार न सिर्फ भव्यता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बनेगा, बल्कि यह तकनीकी प्रबंधन का भी अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पहली बार दीपोत्सव में महाकुंभ के तर्ज पर एआई कैमरों से इतने बड़े पैमाने पर निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए पूरे मेला क्षेत्र में 11 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कैमरे तैनात किए जा रहे हैं, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। ये एआई कैमरे लता चौक, धर्म पथ, राम पथ और राम की पैड़ी पर लाइव रहेंगे, जिससे चारो तरफ से आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। कैमरे न केवल भीड़ का हेड काउंट करेंगे, बल्कि संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान भी करेंगे डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि इस बार दीपोत्सव में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने अभूतपूर्व कदम उठाया है। एआई कैमरे न केवल भीड़ का हेड काउंट करेंगे, बल्कि संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान भी कर सकेंगे। अगर किसी क्षेत्र में भीड़ अधिक होती है, तो तुरंत इन कैमरों के जरिए अफसरों तक अलर्ट भेजा जाएगा। जिसके जरिए तुरंत क्राउड मैनेजमेंट कर लिया जाएगा。 पूरे आयोजन क्षेत्र को एआई कैमरों से कवर कर लिया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 11 एआई कैमरे एक्टिव मोड में रहेंगे। मेला क्षेत्र में इन कैमरों की टेस्टिंग हो गई है। पूरे आयोजन क्षेत्र को 11 एआई कैमरों से कवर कर लिया जाएगा। दीपोत्सव के दौरान इन कैमरों के माध्यम से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी。 तकनीकी सुरक्षा, अनुशासन और सुविधा तीनों सुनिश्चित करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में इस बार महाकुंभ की तर्ज पर एआई क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है। इससे न सिर्फ भीड़ का वैज्ञानिक विश्लेषण होगा, बल्कि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई भी की जा सकेगी। कैमरों से प्राप्त आंकड़े प्रशासन के पास लाइव अपडेट के रूप में पहुंचेंगे। यह तकनीक सुरक्षा, अनुशासन और सुविधा तीनों सुनिश्चित करेगा। आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से सुरक्षा व्यवस्था बनेगी मिसाल अयोध्या के डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि योगी सरकार की मंशा है कि दीपोत्सव का आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो, बल्कि आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी मिसाल बने। इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में एआई कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं।
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 17, 2025 13:18:35
Sikar, Rajasthan:सीकर नानी बाईपास से बढ़ाडर हाईवे पर जल भराव। नानी बांध का पानी सड़क पर आने से हुआ जल भराव। सीकर। नानी बांध का पानी सड़क तक आ जाने से सड़क पर पानी भर गया है, जिससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लगातार बारिश और नानी बांध में पानी का स्तर बढ़ने के कारण बांध की निकासी भी रास्ते की ओर हो रही है, जिसके कारण सड़क पर जल भराव हो रहा है। सड़क के कई हिस्सों में पानी इतना अधिक भरा है कि वाहन फंसने लगे हैं और चलना मुश्किल हो गया है। नगर परिषद जल निकासी का काम करने में लगे हैं ताकि जल्द से जल्द सड़क का जल निकासी किया जा सके और यातायात बाधित न हो। यह हाईवे बीकानेर से आगरा मार्ग है
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 17, 2025 13:18:18
Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नामांकन का अंतिम दिन रहा उत्साहपूर्ण, मोहिउद्दीननगर से बीजेपी के राजेश सिंह और राजद की एज्या यादव, तो मोरवा से जदयू के विद्या सागर निषाद ने भरा पर्चा, जीत का दावा बुलंद बिहार चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन जिला के दस विधानसभा सीट पर NDA, इंडिया गठबंधन और अन्य पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन किया. इस दौरान मोहिउद्दीननगर से बीजेपी के राजेश कुमार सिंह, राजद की एज्या यादव, मोरवा से NDA के विद्या सागर निषाद मुख्य रूप से शामिल थे. जबकि अन्य पार्टियों सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण करते हुए नामांकन किया और एक दूसरे को माला पहनाते हुए जीत का नारा लगाते दिखे. भाजपा उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारी जो जनता है उसे काफी विश्वास है डेवलपमेंट में, विकास में, NDA के नेतृत्व में, इसके लिए आम मतदाताओं का जो आज जन सैलाब देखा है अपने साथ इस नामांकन में तो मुझे लगता है कि यहां लड़ाई नहीं रह जाएगी. मैं निश्चित रूप से बता रहा हूं. यह मेरा अपना विश्वास है. यह जनता से जुड़ा हुआ विश्वास है. काम तो कभी समाप्त नहीं होता है लेकिन जितना हमलोगों ने डेवलपमेंट किया है सड़क, पुल, पुलिया, स्वास्थ्य के क्षेत्र में और काम करने की आवश्यकता है. इस पर मेरा ध्यान रहेगा. जनता के बीच में कोई नया चेहरा नहीं है. हमें भी ठीक से जनता जानती है और अपना निर्णय सुना देती है. वहीं राजद की एज्या यादव ने कहा कि मुद्दे वही हैं जो हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद के मुद्दे हैं. जहां तक मोहिउद्दीननगर की बात है यहां पे हमें एग्रो बेस इंडस्ट्री लगानी है. पलायन रोकना है. स्वास्थ्य की सुविधा अच्छी नहीं है. यहां दवाई नहीं मिलती है. डॉक्टर्स कम हैं तो हमलोगों को स्वास्थ्य की सुविधा, शिक्षा की सुविधा, महिलाओं की सुरक्षा ये हमारे मेन मुद्दे हैं. चुनाव में चुनौती नहीं हो तो मजा नहीं आता है. इस बार परिवर्तन होगा. वहीं मोरवा से NDA प्रत्याशी विद्या सागर निषाद ने कहा कि मैं NDA का एक सिपाही के तौर पर यहां से प्रत्याशी हूं. हमलोगों के नेता प्रधानमंत्री मोदी जी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, मंत्री चिराग पासवान जी, मंत्री जीतन राम मांझी जी, लोकमोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा जी के प्रतिनिधि के तौर पर मैं चुनाव लड़ रहा हूं. यहां जो भी नामांकन हुआ है उसमें NDA का कोई दूसरा प्रत्याशी नहीं है. जो लोग हैं वह नाम लेकर के चुनाव लड़ते हैं. जो आदमी एक बार NDA से बाहर जाता है कोई कार्यकर्ता उनके साथ नहीं होता है. NDA के सभी कार्यकर्ता हम लोगों के साथ हैं. बाइट : राजेश कुमार सिंह, बीजेपी प्रत्याशी, मो. नगर बाइट : एज्या यादव, राजद प्रत्याशी, मो. नगर बाइट : विद्या सागर निषाद, जदयू प्रत्याशी, मोरवा
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 17, 2025 13:18:02
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर में एक कंटेनर ट्रक के तहखाने से approximately 250 किलो गांजा बरामद किया गया है. ट्रक चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बरामद गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ 25 लाख के आसपास बताई जा रही है. इसे सिलीगुड़ी से दिल्ली में डिलीवर किया जाना था और वहां से इंटरनेशनल मार्केट में खपत करने की योजना थी. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. सूचना मिलने पर कांटी थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर एक कंटेनर ट्रक को रोका गया, ट्रक के भीतर तहखाना से गांजे की खेप को बरामद किया गया. चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया, और अब गिरफ्तारी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जप्त गांजे की कीमत 국제 बाजार में 1.25 करोड़ बताई जा रही है. विभाग की टीम अब कारोबारियों के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 17, 2025 13:17:12
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन जबरदस्त सियासी गहमागहमी देखने को मिली। लखीसराय और सूर्यगढ़ा दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर चुनावी माहौल को पूरी तरह गर्मा दिया है। लखीसराय सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सुरज कुमार ने अपना नामांकन किया। वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार प्रेम सागर चौधरी ने नामांकन दाखिल कर महागठबंधन की ओर से चुनावी बिगुल फूंक दिया। इसके अलावा सूर्यगढ़ा से निर्दलीय उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद सिंह ने भी पर्चा दाखिल कर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ नामांकन स्थल पहुंचे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान में तेजी लाने की तैयारी शुरू कर दी है। लखीसराय और सूर्यगढ़ा में अब बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। बाइट- प्रेम सागर चौधरी,राजद उम्मीदवार, सूर्यगढ़ा विधानसभा। बाइट-अजय कुमार सिंह,राजद,विधान पार्षद। बाइट- सूरज कुमार,जन सुराज, उम्मीदवार, लखीसराय। अशोक कुमार सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार, सूर्यगढ़ा विधानसभा। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Oct 17, 2025 13:16:26
Bihar:ATTN :- BIHAR DESK/17.10.2025 FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ SLUG:- 1710_ZBJ_GOP_RJD_CONGRESS_R ANCHOR:- GOAPALGANJ में आज महागठबंधन समर्थित राजद व कॉंग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया बरौली विधानसभा क्षेत्र से राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया वही सदर विधानसभा से ओमप्रकाश गर्ग ने नामांकन दाखिल किया जबकि कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से हरिनारायण कुशवाहा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया बरौली से राजद उम्मीदवार दिलीप सिंह ने कहा कि मैंने राजद के सिंबल पर बरौली से नामांकन दाखिल किया है उनकी लड़ाई बेरोजगारी व भ्रस्टाचार से है वही सदर से कॉंग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि कोई चुनौती नही है महागठबंधन से टिकट मिलते ही जनता का प्यार मिल रहा है 14 नवम्बर को रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे बाइट 1 दिलीप सिंह, राजद, बरौली बाइट 2 ओमप्रकाश गर्ग, कांग्रेस, सदर
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Oct 17, 2025 13:16:16
Bihar:गोपालगंज में आज महागठबंधन समर्थित राजद व कॉंग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बरौली विधानसभा क्षेत्र से राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया, वही सदर विधानसभा से ओमप्रकाश गर्ग ने नामांकन दाखिल किया जबकि कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से हरिनारायण कुशवाहा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बरौली से राजद उम्मीदवार दिलीप सिंह ने कहा कि मैंने राजद के सिंबल पर बरौली से नामांकन दाखिल किया है, उनकी लड़ाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से है। वही सदर से कॉंग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि कोई चुनौती नहीं है, महागठबंधन से टिकट मिलते ही जनता का प्यार मिल रहा है, 14 नवम्बर को रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 17, 2025 13:15:54
Sitapur, Uttar Pradesh:जैसे जैसे त्यौहार नजदीक आते हैं वैसे वैसे साइबर ठगी और फाइनेंस के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में ग्राहकों को जागरूक करने के लिए यूपी के सीतापुर में सीओ सिटी विनायक भोसले ने अपील की है कि ऐसे ठगो से सावधान रहें। किसी भी प्रकार की कोई व्हाट्सएप की संदिग्ध फाइल आदि को न खोले या कोई संदिग्ध लिंक पर क्लिक करें। क्योंकि त्योहारों का सीजन आता है तो साइबर ठग फाइनेंस कराने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहें और उन लोगों से बचें ताकि किसी प्रकार की कोई ठगी का शिकार ग्राहक ना हो सके। ग्राहकों को जागरूक रहने की जरूरत है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 17, 2025 13:15:35
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के रहने वाले पंजाब के लेने के कारण मौत हो गई। घटना पुलिस को दिए गए बयान में परिवा कि 35 साल के अकील ने गुरुवार को किसी दवा का सेवन किया था। परिवार के लोगों को वे बेसुध हालत में मिले। इसके बाद उपचार के लिए उन्हें नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। मौत के बाद शव को हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया गया। परिजन शव को सहारनपुर से लेकर पहुंच गए हैं। इस दौरान हरड़ाखेड़ी गांव में सांसद इमरान मसूद के दामाद शायन मसूद, पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं। शव को शाम करीब 5 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। हरियाणा के पंचकूला में रहने वाले अकील हाईकोर्ट में वकील थे। उनकी मां पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना हैं। पिता साल 2021 में पंजाब के डीजीपी पद से रिटायर होने के बाद कांग्रेस में सक्रिय हो गए थे। नवजोत सिंह सिद्ध के साथ उनकी काफी नजदीकियां रही हैं। वे सिद्धू के सलाहकार भी रहने चुके हैं। 2 बच्चों के पिता थे अकील, हाईकोर्ट में करते थे प्रैक्टिस अकील के परिवार के लोगों ने बताया कि अकील शादीशुदा था। उसका एक बेटा और एक बेटी है। अकील वर्तमान में हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। मौत के बाद उनके शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिवार के मुताबिक, पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा सहारनपुर जिले के गांव में हरड़ा खेड़ी के रहने वाले है। अपने बेटे के सब को लेकर गांव हरड़ा खेड़ी पहुंच चुकेहैं। जहां अब लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रहीहै। 1985 बैच के आईपीएस मोहम्मद मुस्तफा कभी कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेहद करीबी थे। मगर, धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। वह सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए, जब उन्होंने पंजाब के तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि उन्हें डीजीपी न बनाए जाने को लेकर अमरिंदर सिंह ने साजिश रची थी। उन्होंने कहा था कि मेरे जैसे निडर, देशभक्त, राष्ट्रवादी और खुद्दार व्यक्ति की खुद्दारी पर चोट की गई। मुस्तफा अपने से जूनियर दिनकर गुप्ता को पंजाब का DGP बनाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी गए थे। मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना हैं। वह कांग्रेस की चन्नी सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं। रजिया को कांग्रेस ने 2022 में भी अपना प्रत्याशी बनाया था। मलेरकोटला के विधानसभा चुनाव 2022 में आप से मोहम्मद जमील उर रहमान ने कांग्रेस की रजिया सुल्ताना को 21686 वोटों के अंतर से हराया। मोहम्मद मुस्तफा को पांच वीरता पुरस्कार भी मिल चुके हैं। वह 28 फरवरी 2021 को रिटायर हुए थे। उनके रिटायरमेंट के बाद सिद्धू ने उन्हें अपना सलाहकार नियुक्त किया था।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 17, 2025 13:15:16
Banda, Uttar Pradesh:बांदा के कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के लोग पहुंचे. इन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया. ज्ञापन लेकर पहुंचे उमेश यादव नाम के एक सपा नेता ने बताया कि हमारे किसानों को वर्तमान समय में खाद नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते रवि की फसल की बुवाई नहीं हो पा रही है और किसान परेशान है. इसलिए हमारी मांग है कि किसानों के लिए खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और उन्हें समय से खाद दी जाए. जिससे कि वह भी अपने कृषि का कार्य समय से कर सकें. इन्होंने बताया कि आए दिन किसान खाद के लिए धरना प्रदर्शन व सड़क जाम करने को मजबूर है. लेकिन जिले के किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top