Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
गांदरबल पुलिस ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदर्शनी-बैंड शो का आयोजन किया
WMWaqar Manzoor
Oct 22, 2025 09:36:53
Ganderbal,
As part of the ongoing Police Commemoration Week and to pay rich tributes to the Police Martyrs who laid down their lives in the line of duty, Ganderbal Police today organized an Exhibition-Cum-Band Show at the Clock Tower, Duderhama Ganderbal. The event was chaired by SSP Ganderbal Shri Khalil Ahmad Poswal who emphasized the importance of remembering the supreme sacrifices of police personnel and fostering greater police-public understanding. Families of Police Martyrs, a large number of students and local residents attended the event with great enthusiasm. The District Police Pipe Band and Sainik School Manasbal Pipe Band presented captivating performances, filling the atmosphere with patriotic fervor and reverence for the martyrs. As part of the exhibition, a wide range of arms and police equipment were showcased for the students, offering them insight into the operational capabilities and role of the police in maintaining peace and security. The initiative received overwhelming appreciation from the participants and the public, who lauded *Ganderbal Police* for organizing such meaningful and educational events that not only honor the fallen heroes but also inspire the younger generation towards discipline, service, and patriotism. SSP Ganderbal Shri Khalil Ahmad Poswal in his address, reiterated the department’s commitment to safeguarding public peace and urged youth to contribute positively towards the development of society while remembering the sacrifices of those who ensured a safe and secure nation. The event concluded amid applause and patriotic tunes, reflecting the spirit of unity and gratitude towards the brave hearts of the J&K Police.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Oct 22, 2025 12:05:35
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे एंकर - हटा दिया गया अजमेर के नेहरू नगर मदर क्षेत्र में मंगलवार रात व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने उत्पात मचाया। बदमाशों ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई। वही, परिवार को जान से मारने की धमकी देकर सोने की चेन और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से जैन समाज में आक्रोश है। बुधवार सुबह समाज के लोगों ने अलवर गेट थाने पहुंचकर शिकायत देकर मामले में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित पीयूष जैन ने बताया कि वह अपने भाई सुमित जैन के साथ नेहरू नगर मदर क्षेत्र में रहते हैं। दोनों का घर पास में है। मंगलवार रात वह घर के बाहर बच्चों और परिवार के साथ आतिशबाज़ी कर रहे थे। तभी प्रेम नाम का व्यक्ति आया और गाली गलौज करने लग गया। इस दौरान हाथापाई भी की गई। परिवार के लोगों ने बीच बचाव किया तो उसके बाद मामला शांत हुआ।पीड़ित ने बताया कि आरोपी प्रेम अपने साथ 20 से ज्यादा लोगों को लेकर भाई के घर के बाहर पहुंच गया। हाथों में डंडे और अन्य हथियार लेकर भाई के घर में घुस गए। घर में तोड़फोड़ की गई। गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट की गई। परिवार में डर का माहौल है।पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान उन्होंने तुरंत अपने दरवाज़े बंद कर दिए। लेकिन आरोपियों ने तीन सोने की चेन तोड़ी, 20 हजार नगदी लूट कर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि भाई के घर के पास में उसका भी घर है, वहां भी घुसने की कोशिश की थी। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर बदमाश वहां से भाग गए।पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने अलवर गेट थाने में दी है। दोनों भाइयों की तरफ से अलग-अलग शिकायत दी गई है। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है..जैन परिवार पर हुए हमले को लेकर जैन समाज में आक्रोश है। बुधवार सुबह जैन समाज के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में पीड़ित अलवर गेट थाने पहुंचे और शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। जैन समाज के प्रतिनिधि नितिन जैन ने बताया कि मंगलवार रात जो जैन परिवार के साथ जो घटना हुई वह निंदनीय है। अगर पुलिस की ओर से कोई जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो एक उग्र आंदोलन किया जाएगा।बाइट - गौरव जैन, पीड़ित के परिचितबाइट - नितिन जैन, पूर्व पार्षद
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 22, 2025 12:04:59
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में मिश्रिख कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है; दबंगों ने एक महिला को जमकर मारा-पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित पक्ष मिश्रिख कोतवाली में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा; इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित महिला नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर के पास पहुंची, जहां उसने पूरी घटना बताई. घटना सुनने के बाद नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया. नगर विकास राज्य मंत्री ने बताया दीपावली पर कोई विवाद हुआ है, उसको लेकर पुलिस को निर्देशित किया गया है; दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 22, 2025 12:03:38
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में पुलिस ने ऑपरेशन खुशी के तहत दो माह पहले लापता हुई एक मासूम को दस्तयाब किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को डिटेन कर पूछताछ शुरू की है। पीपलखूंट थाना अधिकारी मनीष वैष्णव ने बताया कि 2 महीने पहले 29 अगस्त को पंथोल निवासी फनिया निनामा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी अपनी 3 साल की मासूम बच्ची को घर पर ही छोड़ नदी पर नहाने गई थी। वापस आकर देखा तो उसकी बच्ची घर पर मौजूद नहीं थी। उसने आसपास तलाश की और परिचितों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि उसकी बच्ची घंटाली रोड की ओर जा रही थी। काफी तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच के बाद सुहागपुरा निवासी अतंरी मीणा के कब्जे से मासूम बालिका को दस्तयाब किया। इस विषय में अतंरी मीना को डिटेन कर पुलिस ने पूछताछ शुरू की है.
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 22, 2025 12:03:27
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - बैतूल में ताप्ती नदी के पावन तट खेड़ी घाट पर स्थित सूर्य परिवार मंदिर को लोग प्यार से “भाई-बहन का मंदिर” कहते हैं। इस अनोखे मंदिर की खासियत यह है कि यहां सूर्य देव के पुत्र शनिदेव और यमराज के साथ उनकी बहन मां ताप्ती और यमुना जी की प्रतिमाएं एक साथ विराजमान हैं। मान्यता है कि भाई दूज के पावन अवसर पर जब भाई-बहन एक साथ ताप्ती नदी में स्नान करते हैं और इस मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं, तो शनिदेव और यमराज के प्रकोप से मुक्ति मिलती है। कहा जाता है कि ऐसा करने से भाई-बहन के जीवन में सुख, शांति और दीर्घायु बनी रहती है। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यह स्थान सूर्य भगवान के पूरे परिवार का प्रतीक है जहां एक साथ यम, शनि, ताप्ती और यमुना जी विराजमान हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाई दूज या यम दूज के दिन यहां स्नान और दर्शन करने से यम बाधाएं दूर होती हैं और मृत्यु उपरांत के कष्टों से मुक्ति मिलती है। हर साल भाई दूज पर यहां श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ती है। दूर-दूर से आए भाई-बहन ताप्ती तट पर स्नान कर सूर्य परिवार के दर्शन करते हैं और यम-शनि के कोप से रक्षा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यह मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि भाई-बहन के अटूट स्नेह और पारिवारिक प्रेम का भी जीवंत प्रतीक माना जाता है।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Oct 22, 2025 12:03:06
Jhabua, Madhya Pradesh:झाबुआ के लोग मौसम के अंदाज़े के लिए वर्षों से परंपरा पर टिके हैं. वैज्ञानिक करोड़ों रुपयों का खर्च कर अंतरिक्ष में सैटेलाइट भेजते हैं, फिर भी झाबुआ के ग्राम चुई में दीपावली के बाद ऊँची पहाड़ी पर स्थित कुल देवता के स्थान पर भैंसे की बलि दी जाती है. भैंस का धड़ पहाड़ी से नीचे लुढ़कता है, उसी अनुपात में बारिश की संभावना मानी जाती है. यहां वाग डूंगर की 300 फिट ऊँची पहाड़ी है, जहाँ आदिवासी लोक देवता वगेला कुंवर देव का स्थान है. हजारों श्रद्धालु गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश से आकर इस अनोखी परंपरा को देखते हैं. पुजारी कीर्तन करते हैं, देवता का आह्वान किया जाता है, दर्शन करने व मन्नत मांगने वालों का जमावड़ा होता है. नवजात भैंसे की बलि के बाद धड़ नीचे लुढ़कता है; अगर बीच में धड़ रुक जाए तो बारिश कम होगी, और अगर धड़ तेजी से नीचे गिरे तो बारिश अच्छी होगी. इस परंपरा में हजारों लोग हिस्सा लेते हैं और मेले जैसा माहौल रहता है; पुलिस भी मौजूद रहती है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 22, 2025 12:01:41
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे अजमेर के नेहरू नगर मदार क्षेत्र में मंगलवार रात व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने उत्पात मचाया। बदमाशों ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई। वही, परिवार को जान से मारने की धमकी देकर सोने की चेन और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से जैन समाज में आक्रोश है। बुधवार सुबह समाज के लोगों ने अलवर गेट थाने पहुंचकर शिकायत देकर मामले में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पीयूष जैन ने बताया कि वह अपने भाई सुमित जैन के साथ नेहरू नगर मदर क्षेत्र में रहते हैं। दोनों का घर पास में है। मंगलवार रात वह घर के बाहर बच्चों और परिवार के साथ आतिशबाजी कर रहे थे। तभी प्रेम नाम का व्यक्ति आया और गाली गलौज करने लग गया। इस दौरान हाथापाई भी की गई। परिवार के लोगों ने बीच बचाव किया तो उसके बाद मामला शांत हुआ। पीड़ित ने बताया कि आरोपी प्रेम अपने साथ 20 से ज्यादा लोगों को लेकर भाई के घर के बाहर पहुंच गया। हाथों में डंडे और अन्य हथियार लेकर भाई के घर में घुस गए। घर में तोड़फोड़ की गई। गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट की गई। परिवार में डर का माहौल है। पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान उन्होंने तुरंत अपने दरवाजे बंद कर दिए। लेकिन आरोपियों ने तीन सोने की चेन तोड़ी, 20 हजार नगदी लूट कर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि भाई के घर के पास में उसका भी घर है, वहां भी घुसने की कोशिश की थी। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर बदमाश वहां से भाग गए। पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने अलवर गेट थाने में दी है। दोनों भाइयों की तरफ से अलग-अलग शिकायत दी गई है। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है..जैन परिवार पर हुए हमले को लेकर जैन समाज में आक्रोश है। बुधवार सुबह जैन समाज के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में पीड़ित अलवर गेट थाने पहुंचे और शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। जैन समाज के प्रतिनिधि नितिन जैन ने बताया कि मंगलवार रात जो जैन परिवार के साथ जो घटना हुई वह निंदनीय है। अगर पुलिस की ओर से कोई जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो एक उग्र आंदोलन किया जाएगा।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 22, 2025 12:01:17
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Oct 22, 2025 12:01:00
Noida, Uttar Pradesh:President Droupadi Murmu, who visited Kerala’s Sabarimala, had the darshan of Lord Ayyappa by ascending through the 18 sacred steps. A portion of the helipad tarmac at the Pramadam Stadium in Kerala sank after the helicopter carrying President Droupadi Murmu landed on Wednesday during her visit to the Sabarimala temple. According to officials present at the site, the helipad surface partially caved in moments after the chopper touched down. Personnel from the police and fire departments immediately rushed to the spot and manually pushed the aircraft out of the sunken area to ensure safety. The President was en route to offer prayers at the Sabarimala temple as part of her official four-day visit to Kerala, which began on October 21 and will conclude on October 24. President Murmu arrived at Thiruvananthapuram Airport on Tuesday. She was received by Kerala Governor Rajendra Vishwanath Arlekar, Chief Minister Pinarayi Vijayan, and union Minister of State for Minority Affairs and Fisheries, Animal Husbandry & Dairying, George Kurian. The President’s official X account posted that the Governor of Kerala and the Chief Minister received President Murmu on her arrival at Thiruvananthapuram. Kerala CM Vijayan also shared a post on X regarding the President's visit. According to a release, the President will perform darshan and aarti at the Sabarimala Temple on October 22. On October 23, she unveiled the bust of former President of India, K.R. Narayanan, at Raj Bhavan, Thiruvananthapuram. Later, she inaugurated the observance of the Mahasamadhi Centenary of Sree Narayana Guru at Sivagiri Mutt, Varkala, and also graced the valedictory function of the Platinum Jubilee celebrations of St. Thomas College, Palai. On October 24, President Murmu attended the centenary celebrations of St. Teresa's College, Ernakulam. Meanwhile, a BJP delegation led by the party's Kerala President, Rajeev Chandrasekhar, met President Murmu at Raj Bhavan in Thiruvananthapuram and apprised her of public concerns regarding various issues, including the Sabarimala gold theft incident, according to a party release.
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Oct 22, 2025 12:00:40
Shamli, Uttar Pradesh:शामली जिला के कांधला थाना और झिंझाना थाना पुलिस ने बाइक चोरों के गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो दर्जन से ज्यादा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। इनके पास से यूपी, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड आदि प्रदेशों के आरटीओ की मोहरे और आरसी बरामद की गई। एक साथी फरार है। उन्होंने सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। तस्वीरों में दिख रहे शख्स गैंग चलता है जो यूपी, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड आदि में सैकड़ों बाइक चोरी करता रहा है। चोरी कर मोटरसाइकिलें इकट्ठा कर फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचा जाता है। झिंझाना थाना व कांधला थाना ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कांड थाना पुलिस ने दो आरोपियों से 21 बाइक बरामद की, झिंझाना थाना ने एक आरोपी से पांच बाइक बरामद की। एक आरोपी फरार रहा। सरगना कस्बा करना का रहने वाला है, जो उत्तरप्रदेश के गैंग को लीड करता है। पुलिस ने अंतरराज्य गैंग का खुलासा किया है। झिंझाना पुलिस ने रोहित पुत्र रिशीपाल निवासी गांव तोंड, झिंझाना; कांधला थाना पुलिस ने कैफ पुत्र शराफत और शोएब पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला अल्काला कस्बा कैराना को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो देसी तमंचे, जिंदा कारतूस, और 26 मोटरसाइकिल बरामद हुईं। सभी मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थीं। एसपी एनपी सिंह ने कहा कि यह तीन गिरफ्तार आरोपियों ने 26 मोटरसाइकिल बरामद कीं, जो सभी चोरी की थीं; कुछ यूपी के अन्य जिलों और प्रदेशों की भी थीं। पकड़े गए चोर अंतरराज्य गैंग के सक्रिय सदस्य थे, जिन्होंने यूपी, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दिया। चोरी की बाइकों के फर्जी कागजात बनाकर 10-12 हजार में बेचते थे। सरगना कैराना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है जिसने गोदाम बनाकर चोरी की बाइकों को इकट्ठा किया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पूछताछ के लिए दोबारा लाकर अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top