Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
अनंतनाग में ALC कार्यालय और Labour सराय की आधारशिला
WMWaqar Manzoor
Oct 16, 2025 11:52:20
Ganderbal,
Anantnag, October 16: Deputy Chief Minister today laid the foundation stone for the Office of the Assistant Labour Commissioner (ALC) and a Labour Sarai at Wanpoh in Anantnag. The event was attended by MLA Anantnag West Advocate Majeed Larmi, Labour Commissioner J&K S. Charandeep Singh, Assistant Labour Commissioner Anantnag Zameer Ahmad Shah, and representatives of various labour associations. On the occasion, the Deputy Chief Minister also released an amount of ₹31 lakh as educational assistance for the children of labourers. Speaking on the occasion, the Deputy Chief Minister said that the government is committed to fulfilling the aspirations of the people and ensuring equal development across all sections of society in every part of Jammu and Kashmir. He added that the Labour Sarai and the ALC office will help empower the labour community and make welfare services more accessible. The Deputy CM further emphasized the need to popularize the schemes of the Labour Department so that their benefits reach the deserving workers. He also said that the National Conference (NC) is competent enough to represent and fulfill the aspirations of the people. Meanwhile, on the sidelines of the event, Labour Union President Ashiq Tantay alleged that the demands of the labour community were not properly addressed. He added that he has more faith in the leadership of Lieutenant Governor Manoj Sinha than in the present government.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 07, 2025 15:18:15
Manpur, Madhya Pradesh:जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा रेंज के गड़रिया हार-चिल्हारी में एक बाघिन ने डेरा जमा लिया है जिसके द्वारा मनोज गुप्ता की एक बकरी का शिकार किया गया है जिससे इलाके में दहशत है। घटना की जानकारी लगने पर फारेस्ट टीम देर शाम से घटनास्थल पर पहुंचै है और बाघिन को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास में जुट गई है यहां भारी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ लग गई है जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।बता दें कि BTR में बाघों की बढ़ती आबादी और घटते क्षेत्रफल के चलते मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में इजाफा हुआ है वहीं वन अमला लोगों से अपील कर रहा कि वे सतर्क रहें और जंगल के इलाकों में कतई न जाएं।
78
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 07, 2025 15:15:43
Katihar, Bihar:आजमनगर महानंदा बांध के दोनों किनारे अतिक्रमण से भरा हुआ है और ग्रामीण अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं. प्रशासन की मौन सहमति से बांध से अतिक्रमण नहीं हट रहा है। बांध के किनारे फसल अवशेष के बड़े-बड़े पाल और अतिक्रमण के कारण बांध जर्जर हो रहा है. अवैध बसावट के चलते कई बार आपसी झगड़े-झंझट की घटनाएं घट चुकी हैं. असामाजिक तत्व बांध के किनारे सरकारी भूमि पर झोपड़ियों का निर्माण कर रहे हैं, जिससे करोड़ों की कीमत वाली भूमि पर खतरा बढ़ रहा है. केलाबाड़ी पंचायत अंतर्गत इमाम नगर गांव के समीप महानंदा बांध किनारे अवैध अतिक्रमण से खेत खलिहान से घर बन रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार मियां टोली बांध ढाला से लेकर जोकर बांध ढाला तक बांध किनारे टाटी से घेर कर कृषि कार्य कर रहे हैं और अतिक्रमण कर रखा है. प्रशासन द्वारा इन अतिक्रमणों को मुक्त करने के लिए गुहार लगाई गई है, पर स्थिति नहीं सुधर रही. लगातार बढ़ते अतिक्रमण से मनोबल बढ़ रहा है और दिन-प्रतिदिन दायरा बढ़ रहा है, जिससे किसी भी दिन बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है. बाढ़ के समय बांध टूटने का डर बना रहता है.
90
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Dec 07, 2025 15:15:17
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आज प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहे। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन तापमान में हल्का बदलाव के साथ थोड़ा ऊपर जा सकता है और शीतलहर से राहत मिल सकती है। प्रदेश में सर्दी अपने चरम पर है। इसी बीच एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हुआ है। जिसका असर अगले दो से_three दिन तक देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहे, लेकिन कहीं भी बारिश की एक्टिविटीज रिकॉर्ड नहीं हुई। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी भी हुई। राजधानी जयपुर में दिन के तापमान में 3 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज हुई, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री बढ़ोतरी के साथ फतेहपुर में 3.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। बाड़मेर में 13 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ रात सबसे गर्म रही। वहीं जोधपुर में सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। जहां 32.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ, जयपुर में दिन में 28.2 डिग्री सेल्सियस वही रात का तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान: सीकर 6.1°C, चूरू 6.3°C, फतेहपुर 3.5°C, पिलानी 7.6°C, जयपुर 10.6°C, बीकानेर 10.2°C, कोटा 9.7°C, जोधपुर 12.5°C, जैसलमेर 11.9°C, बाड़मेर 13.0°C, उदयपुर 8.9°C, चित्तौड़गढ़ 8.3°C. अधिकतम तापमान: जोधपुर 32.3°C, बाड़मेर 32.0°C, जैसलमेर 29.6°C, बीकानेर 28.4°C, जयपुर 28.2°C, अजमेर 28.8°C, कोटा 27.2°C, सीकर 25.6°C, श्रीगंगानगर 25.4°C. यानी कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि शेखावाटी में पारा लगातार नीचे बना हुआ है, अगले तीन–चार दिन में तापमान 4 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहेगा। अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। सर्द हवाओं की रफ्तार भी कम हो सकती है, जिससे सुबह-शाम की कड़ाके की ठंड में कमी महसूस होगी। फिलहाल मौसम में हल्का बदलाव लोगों को राहत दे सकता है, लेकिन ठंड का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है, अगले हफ्ते फिर से तापमान गिर सकता है..
36
comment0
Report
Dec 07, 2025 15:05:53
53
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Dec 07, 2025 15:02:54
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात एटीएस के साथ जोधपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई MD ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी 6 लोगों को भी किया गिरफ्तार सोइन्त्रा गाव में की कार्रवाई मौके से कई केमिकल भी जप्त यहां आते और ड्रग्स बनाते सुबह होने से पहले हो जाते रफू चक्कर 2 करोड़ की एमडी ड्रग्स बनाने जितना माल किया जप्त गुजरात एटीएस के साथ जोधपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई MD ड्रग्स को लेकर राजस्थान पुलिस के साथ गुजरात ATS का संयुक्त ऑपरेशन। गुजरात ATS का ऑपरेशन, राजस्थान पुलिस के साथ जोधपुर ग्रामीण जिले के सोइन्त्र्रा–शेरगढ़ गाँव में। संयुक्त ऑपरेशन में 40 लीटर मेफेड्रोन ज़ब्त किया गया है।
203
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 07, 2025 15:01:57
Begusarai, Bihar:जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव आज फिर बेगूसराय पहुंचे। जहां लोहियानगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित गरीब परिवारों से मुलाकात कर उन्होंने प्रशासन पर सीधा हमला बोला। इस दौरान सांसद पप्पू यादव लोहियानगर की उस झोपड़पट्टी पहुंचे जहां हाल ही में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान सैकड़ों गरीबों के घर ढहा दिए गए थे। उन्होंने पीड़ित महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया।जहां पीड़ितों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि यह कार्रवाई क्रूर और अमानवीय है। बिना महिला पुलिस के महिलाओं और बच्चों पर बेरहमी से लाठीचार्ज किए जाने का आरोप।घटना की तुलना जलियांवाला बाग से की है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि वैकल्पिक व्यवस्था के बाद ही हटाया जाए, लेकिन यहां गरीबों को बिना किसी विकल्प के बेघर कर दिया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि 1971 की बाढ़ से ही ये परिवार यहां बसे हुए थे, ऐसे में उन्हें यूं उजाड़ना पूरी तरह गलत है।पप्पू यादव ने متاثرित परिवारों को भरोसा दिलाया है हम यह मामला सोमवार को संसद में उठाएंगे ।जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों में लड़ाई लड़ेंगे। यदि प्रशासन ने जल्द वैकल्पिक जमीन नहीं दी तो बिहार बंद का आह्वान करेंगे।पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार में पूरा इंस्पेक्टर राज चल रहा है।अमीरों को बसाया जा रहा है, गरीबों को हटाया जा रहा है। सरकार संवेदनहीन है… सिर्फ पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है।उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई को कठोरता की पराकाष्ठा बताते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से बुलडोजर के माध्यम से करके की ठंड में घर को तोड़कर हटा दिया गया है लोग इस ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है。
149
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 07, 2025 14:45:46
Jamui, Bihar:जमुई जिले में सोमवार को खैरा थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अनोखा जागरूकता अभियान चलाया। थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में खैरा थाना चौक से कैंडीह चौक तक वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाते पाए गए चालकों को पुलिसकर्मियों ने दंडित करने के बजाय गुलाब का फूल और माला पहनाकर स्वागत किया। पुलिस की यह अनूठी पहल लोगों में यातायात नियमों के प्रति सकारात्मक संदेश देने और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता बनाने के उद्देश्य से की गई। थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने मौके पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि “बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें और यातायात नियमों का पालन करें। आपकी सुरक्षा सबसे ज़रूरी है, क्योंकि घर पर आपकी पत्नी और बच्चे आपकी सुरक्षित वापसी का इंतज़ार करते हैं。” लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और इसे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया。 बाइट –– थाना प्रभारी मिंटू सिंह
167
comment0
Report
SASARWAR ALI
Dec 07, 2025 14:45:37
Muju, Jeonbuk State:मनेंद्रगढ़ ब्रेक। आवारा मवेशियों को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान... स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहा कि मेरी गाय हर रोज 1 किलो दूध देती है... अपने विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर मे भूमि पूजन कार्यक्रम मे पहुचे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गांव के लोगो को कहा घर मे एक गाय बांधने का टिप्स... गाय को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल नें कहा गांव मे करीब दो हजार गाय होंगे .... मंत्री ने कहा गांव में एक दिन आदमी और गाय को जुटाए... मंत्री ने कहा एक,एक मुड़ गाय शुरू मे बांधे मैंने इसकी शुरुवात कर लिया है, जाकर देख लीजिए मेरी गाय हर 1 किलो दूध देती है चारा पानी दे रहा हूं... सड़कों पर छोड़ने से अच्छा अपने घरों में बांधे गाय मैं अपने घर में शुरुआत कर चुका हूं जाकर देख लीजिए आप लोग भी... वही ग्रामीणों नें मंत्री से कहा सभी गाय को आपके घर मे बाँध देते हैं। मंत्री ने कहा सब मेरे घर में बंधेंगे सब कैसे होगा। स्पीच -स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल。
134
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 07, 2025 14:45:23
104
comment0
Report
Dec 07, 2025 14:40:20
161
comment0
Report
Advertisement
Back to top