Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
अनंतनाग में ALC कार्यालय और Labour सराय की आधारशिला
WMWaqar Manzoor
Oct 16, 2025 11:52:20
Ganderbal,
Anantnag, October 16: Deputy Chief Minister today laid the foundation stone for the Office of the Assistant Labour Commissioner (ALC) and a Labour Sarai at Wanpoh in Anantnag. The event was attended by MLA Anantnag West Advocate Majeed Larmi, Labour Commissioner J&K S. Charandeep Singh, Assistant Labour Commissioner Anantnag Zameer Ahmad Shah, and representatives of various labour associations. On the occasion, the Deputy Chief Minister also released an amount of ₹31 lakh as educational assistance for the children of labourers. Speaking on the occasion, the Deputy Chief Minister said that the government is committed to fulfilling the aspirations of the people and ensuring equal development across all sections of society in every part of Jammu and Kashmir. He added that the Labour Sarai and the ALC office will help empower the labour community and make welfare services more accessible. The Deputy CM further emphasized the need to popularize the schemes of the Labour Department so that their benefits reach the deserving workers. He also said that the National Conference (NC) is competent enough to represent and fulfill the aspirations of the people. Meanwhile, on the sidelines of the event, Labour Union President Ashiq Tantay alleged that the demands of the labour community were not properly addressed. He added that he has more faith in the leadership of Lieutenant Governor Manoj Sinha than in the present government.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 16, 2025 14:10:17
Noida, Uttar Pradesh:भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा, जिसमें सांसद, कई विधायक और नगर अध्यक्ष शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद को लेकर चर्चा की. यह मुलाकात बीती रात एक पक्ष के 24 किन्नरों द्वारा फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की घटना के बाद हुई. इस मामले में हो चुकी है एक गिरफ्तारी. दरअसल इस मुलाकात को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि सभी किन्नरों के बीच चल रहे विवाद को समाप्त कराया जाए और असली तथा नकली किन्नरों के विवाद को खत्म करने के लिए सभी किन्नरों के मेडिकल जांच और पंजीकरण की व्यवस्था की जाए. साथ ही जो अवैध वसूली के आरोप इस समुदाय पर लगते आए है, उसको लेकर भी कोई रास्ता निकाले. सचिन सोनकर ने कहा कि मुस्लिम किन्नरों द्वारा हिंदू किन्नरों पर दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, और बात न मानने पर उन्हें एचआईवी का इंजेक्शन भी लगाया गया है. इन्हीं सब बातों को लेकर आज वे पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने आए थे. सोनम भास्कर ने कहा कि यह विवाद ट्रेन में नेग वसूलने को लेकर शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने नेग में हिस्से की मांग की थी. हिस्सा न दिए जाने पर धमकी दी गई थी और उनके साथ मारपीट भी की गई.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 16, 2025 14:09:59
Noida, Uttar Pradesh:
2
comment0
Report
NSNeha Sharma
Oct 16, 2025 14:09:53
Jaipur, Rajasthan:मंत्री हीरालाल नागर देर रात झाड़ आमली पहुंचे और स्कूल भवन की छत के घटिया निर्माण की शिकायतों की जांच की। ऊर्जा मंत्री सांगोद विधानसभा क्षेत्र के तहत लगातार दौरे कर रहे हैं और गांव-गांव जाकर ग्राम चौपाल करते हैं। ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित समाधान भी उनके प्राथमिकताओं में है। छत को तोड़कर पुनर्निर्माण के निर्देश दिए गए। छत को सरिया के द्वारा खुदवाया गया पर mér cement के बदले मिट्टी की मात्रा और बजरी की जगह क्रशर डस्ट का प्रयोग पाया गया, जबकि छत नहीं तोड़ी गई थी। पुरानी छत पर ही पिलर लगाकर निर्माण आगे बढ़ाया गया। मंत्री ने निर्माण सामग्री के नमूनों को लेकर पीडब्ल्यूडी में जांच के लिए भेज दिया। अधिकारी यदि लीपा-पोती करें तो थर्ड पार्टी से जांच कराई जाएगी और उस आधार पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों का देश का भविष्य है और उच्च गुणवत्ता का निर्माण हमारी प्राथमिकता है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार नियमों के अनुसार निगरानी रहेगी और घटिया निर्माण मिलने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 14:09:51
Orai, Uttar Pradesh:ग्राम डकोर में भूमाफिया पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 2.5 बीघा सरकारी भूमि मुक्त ग्राम डकोर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमाफिया सुरेन्द्र पाल सिंह यादव पुत्र भागीरथ द्वारा कब्जाई गई लगभग 2.5 बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया। सुरेन्द्र पाल ने ग्राम सभा के तालाब की भूमि गाटा संख्या 3045/2, नई परती की गाटा संख्या 2944/39 तथा 1911 पर अवैध कब्जा कर रखा था। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटवाया और भूमि को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया। मुक्त कराई गई नई परती भूमि पर गायों के लिए चारे की बुवाई कराई गई है। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार उरई शिरीष मिश्रा, नायब तहसीलदार राहुल यादव, क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार और लेखपाल मुक्तेंद्र सिंह सहित राजस्व टीम मौजूद,
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 16, 2025 14:09:39
Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबंद के मैनपुर में हाथी प्रभावित इलाके के ग्रामीण, प्रभावित किसान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में उचित मुआवजा और हाथियों के विचरण क्षेत्र को हाथी विहीन करने के साथ 10 सूत्रीय मांग के लिए जंगी प्रदर्शन हुआ। लगभग 30 गांव के 2 हजार से अधिक पुरुष–महिला पहले मैनपुर दुर्गा मंच के सामने एकत्रित हुए फिर वन कार्यालय के घेराव के लिए रैली के शक्ल में निकले। भारी पुलिस बल ने ग्रामीणों को प्रवेश द्वार के सामने रोक दिया। पुलिस बल और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हुआ। अंत में वन परिसर के बाहर आए वन अफसरों से ग्रामीण बातचीत के लिए तैयार हुये। चर्चा में अफसर हाथी प्रभावित इलाके में सुरक्षा के अलावा हाथियों के विचरण के पर्याप्त इंतजामात करने की दलील देते रहे और हाथियों के विचरण क्षेत्र को सीमित करने के साथ प्रभावित ग्रामीणों के लिए रोजगार सृजन की भी बात की गई; पर ग्रामीण मृतक परिवार को 50 लाख के अलावा वर्तमान दर पर फसल का आंकलन कर प्रति एकड़ 75 हजार रुपए की मांग पर अड़े रहे। 15 दिन में मांगे पूरी न होने पर ग्राम स्तर पर विरोध की चेतावनी देकर प्रदर्शन समाप्त किया गया।
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 16, 2025 14:09:24
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थान गरियाबंद एंकर गरियाबंद के मैनपुर में आज हाथी प्रभावित इलाके के ग्रामीण, प्रभावित किसान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में उचित मुआवजा और क्षेत्र को हाथी विहीन करने के साथ 10 सूत्रीय मांग को लेकर जंगी प्रदर्शन हुआ. लगभग 30 गांव के 2 हजार से भी ज्यादा महिला पुरुष पहले मैनपुर दुर्गा मंच के सामने एकत्रित हुए फिर वन कार्यालय के घेराव के लिए रैली के शक्ल में निकले. लेकिन तैनात भारी पुलिस बल ने ग्रामीणों को प्रवेश द्वार के सामने रोक दिया. पुलिस बल और प्रदर्शन कारियो के बीच भारी झूमा झटकी हुआ. अंत में वन परिसर के बाहर आए वन अफसरों से ग्रामीण बात चित को तैयार हुए. चर्चा में अफसर हाथी प्रभावित इलाके में सुरक्षा के अलावा हाथियों के विचरण के पर्याप्त इंतजामात करने की दलील देकर हाथियों के विचरण इलाके को सीमित करने के अलावा प्रभावित ग्रामीणों के लिए रोजगार सृजन की दलील देते रहे पर ग्रामीण मृतक परिवार को 50 लाख के अलावा वर्तमान दर पर फसल का आंकलन कर प्रति एकड़ 75 हजार रुपए की मांग पर अड़े हुए हैं. 15 दिवस में उनकी मांगें नहीं मानी गई तो ग्राम स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी देकर आज के प्रदर्शन को समाप्त किया. बाइट 1 संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य दाढ़ी वाला बाइट 2 लोकेश्वरी नेताम, महिला आदिवासी नेतृ बाइट 3 वरुण जैन, उपनिदेशक उदंति सीता नदी अभ्यारण ग्रे कलर के टी शर्ट पहने हुए
0
comment0
Report
APANOOP PRATAP SINGH
Oct 16, 2025 14:05:57
Ambad, Maharashtra:अम्बेडकरनगर में तीन माह पहले दफनाई गयी महिला की कब्र आज मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव का है, मृतका का नाम नाजरीन था, उसका मायका शाहगंज, जौनपुर में है, आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित करता था, तीन महीने पहले नाजरीन की मौत हो गई, लेकिन मायके वालों को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई, और उसके शव को दफना दिया गया, मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि नाजरीन की हत्या के बाद ससुराल वालों ने मामले को छुपाने के लिए जल्दबाज़ी में उसे दफ़ना दिया, परिजन न्याय की गुहार लेकर थाने और पुलिस अधिकारियों तक पहुंचे लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, थक हार कर मृतका के परिजन अदालत की शरण मे पहुँचे, तो कोर्ट ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया, लेकिन आदेश के बाद भी कार्रवाई में देरी होती रही और 30 दिन तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, इसके बाद परिजन पुनः न्यायालय पहुँचे तो कोर्ट ने टांडा थाना प्रभारी को तलब किया, तब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया, कब्र खुदवाने के लिए नामित मजिस्ट्रेट अमरीश कुमार सिंह ने डीएम के निर्देश पर आज कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकाला गया। अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई करेगी.
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 16, 2025 14:05:38
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दीपोत्सव मनाने की अनुमति के लिए हिंदू छात्र नेता ने प्रॉक्टर को पत्र दिया। एएमयू के छात्र अखिल कौशल ने विश्वविद्यालय के NRC क्लब में दीपोत्सव (दीपावली) मनाने के लिए प्रॉक्टर को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को जोड़ने और भारतीय त्योहारों की परंपरा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा। पत्र मिलने के बाद एएमयू इंतजामिया ने अखिल कौशल को मिलने के लिए बुलाया, साथ में सीओ सर्वन सिंह भी मौजूद रहे। काफी देर तक बैठक चली। प्रॉक्टर वसीम अली का कहना है कि 17 अक्टूबर को एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खान की जयंती है और काफी संख्या में छात्र-Old स्टूडेंट टीचर रहते हैं; खाने-पीने का एक बड़ा आयोजन होता है। अगले दिन NRSC क्लब की 18 अक्टूबर को दिवाली के लिए साफ-सफाई नहीं हो पाएगी, इसलिए हमने कहा है कि 19 को इसे मना लें।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 16, 2025 14:05:12
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर की प्रशंसा, उमा भारती ने कहा कि योगी लोहे का बना व्यक्ति है उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया। प्रयागराज पहुंची मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यूपी के सीएम योगी के कार्यों की जमकर तारीफ की है। उमा भारती ने कहा है कि योगी जी लोहे के बने व्यक्ति हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया है। लोग निश्चय और निर्भय होकर रह रहें हैं। उमा भारती ने कहा कि 2017 में जब योगी को मुख्यमंत्री बनाया गया था, तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई थी, तभी हमने कह दिया था यह व्यक्ति प्रदेश को लंबे समय के लिए बहुत आगे लेकर जाएगा। वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वदेशी को लेकर दिए गए बयान पर उमा भारती ने पलटवार किया। उमा भारती ने कहा कि स्वदेशी क्या होता है ये परिवारवादी लोग नहीं समझेंगे, जो परिवारवादी लोग होते हैं उन्हें सिर्फ चुनाव दिखता है कि कहीं इनका वर्चस्व न खत्म हो जाए। उमा भारती ने सवाल किया कि स्वदेशी पर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का एटीट्यूड क्या था। उमा भारती ने कहा कि स्वदेशी पर सवाल उठाकर तो यह अपनी ही पार्टी के संस्थापक की विचारधारा का अपमान कर रहें हैं। वहीं नरेंद्र मोदी के कितने साल तक प्रधानमंत्री रहने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि 370 हो गया, राम मंदिर उद्घाटन हो गया और यूनिफॉर्म सिविल कोड आ जाए। वन नेशन वन इलेक्शन गंगा जी के एक घूंट पानी पीकर ही तर्पण हो मोदी जी की मन यह वह चाहती हैं। तभी दस बीस साल बाद हम मान लेंगे कि मोदी जी को रिटायर होना चाहिए। उमा भारती ने कहा कि 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट को लेकर कहा यह मोदी जी ने कभी नहीं कहा, कभी किसी ने भी 75 साल का कोई क्राइटेरिया नहीं एनाउंस किया। उमा भारती ने कहा कि नेपाल में आंदोलन 27 साल के युवा ने किया और वहां की बागडोर जिसको सौंपी गई वह सभी जानते हैं। इसी तरह युवा कभी कोई लालसा नहीं रखता है, बल्कि देश का कल्याण चाहता है, मेरे देश के युवा भी कोई लालसा नहीं रखते हैं, बल्कि वह मोदी जी की अगुवाई में ही देश का कल्याण चाहता है। वहीं ट्रंप को लेकर उमा भारती ने कहा कि वह उन्हें तब से जानती हैं जब टीवी शो किया करते थे। लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि यह मशखरा आदमी कभी अमेरिका का राष्ट्रपति बनेगा। उन्होंने भारतीय फिल्मों में कॉमेडियन का रोल करने वाले महमूद की तरह ट्रंप भी मशखरा था। उमा भारती ने कहा कि अमेरिका की पॉलिसी को सीरियस लिया जा सकता है, लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति को कितना सीरियस लिया जाए यह उनके परिवार के लोग भी नहीं बता सकते हैं। वहीं राहुल गांधी और ट्रंप की तुलना के सवाल पर उमा भारती ने कहा दोनों में उम्र का अंतर है। लेकिन वह तो राष्ट्रपति बन गए लेकिन ये तो मोदी जी की वजह से वह भी नहीं बन पा रहें हैं। वहीं संत प्रेमानंद को लेकर उमा भारती ने कहा कि वह तो बच्चों की तरह सरल हैं। संतो को कभी राजनैतिक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए, संत राजनीति से परे होते हैं। उमा भारती ने कहा कि बाकी के संतो और प्रेमानंद महराज में अंतर है। क्योंकि बाकी संत समाज की क्रूतियो के चलते आक्रामक हो गए थे, लेकिन प्रेमानंद बच्चों की तरह बेहद सरल हैं। उमा भारती ने कहा कि प्रेमानंद महराज मधुरता का अवतार हैं।
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Oct 16, 2025 14:04:46
Jaipur, Rajasthan:मंत्री हीरालाल नागर ने देर रात झाड़ आमली में स्कूल भवन की छत के हालात की जांच की। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण की शिकायत की थी। निरीक्षण के बाद पाया गया कि छत को सीमेंट की जगह मिट्टी और बजरी की जगह क्रेशर डस्ट का प्रयोग हुआ था; पुरानी छत पर ही पिलर लगाकर आगे का निर्माण शुरू कर दिया गया था। मंत्री ने निर्माण सामग्री का samples लेकर पीडब्ल्यूडी में जांच के लिए भेज दिए और छत को तोड़कर पुनर्निर्माण कराने के निर्देश दिए। कहा गया कि बच्चों का भविष्य देश का भविष्य है और गुणवत्ता ही प्राथमिकता है; भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के साथ निगरानी की जाएगी, और जहाँ घटिया निर्माण मिला वहां कार्रवाई होगी तथा ठेकेदार कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 16, 2025 14:04:36
Jaipur, Rajasthan:दीपावली नजदीक है, लेकिन पुराने जयपुर का सबसे व्यस्त कपड़ा बाजार पुरोहितजी का कटला इस त्योहार पर भी सुरक्षा के नाम पर आश्वस्त नहीं है। करीब 600 दुकानों और बेहद संकरी गलियों वाले इस मार्केट में आग लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस बाजार में हाई-टेक फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया था। घाटगेट फायर स्टेशन से जोड़ी गई करीब 5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन और 2.5 लाख लीटर पानी की क्षमता वाला टैंक बनाकर सिस्टम तैयार किया गया। मकसद था भीड़भाड़ वाले इस इलाके में किसी भी आगजनी की स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाना। लेकिन आज यह पूरा सिस्टम धूल फांक रहा है। दीपावली की रौनक के बीच ‘अदृश्य खतरा’ पिंकसिटी के बाजार दीपावली की चकाचौंध में सजा है। झालरों से रोशन गलियां और भीड़भाड़ भरे रास्ते देखने में उत्सव जैसे लगते हैं। लेकिन इन रौशनियों के पीछे एक अदृश्य खतरा पल रहा है। चारदीवारी का सबसे बड़ा पुरोहितजी का कटला बाजार सुरक्षा नहीं, ‘लापरवाही की आग’ में झुलस रहा है। यहां कपड़ों से लेकर प्लास्टिक तक का थोक कारोबार होता है। आग लगने की स्थिति में दमकल की गाड़ियां अंदर तक पहुंच ही नहीं सकतीं। इन्हीं खतरों को देखते हुए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया था। इसके बाद इसे जयपुर नगर निगम हेरिटेज को 2023 में सुपुर्द कर दिया गया। लेकिन उसके बाद कोई सुध लेने वाला नही है। सिस्टम लगा, पर कभी चला नहीं जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने यह सिस्टम लगाकर नगर निगम फायर शाखा को सौंप दिया। लेकिन अब स्थिति यह है कि पाइपलाइन सूखी पड़ी हैं, नोजल जंग खा चुके हैं, और कई जगह तो हाइड्रेंट बॉक्स तक गायब हैं। व्यापारियों का कहना है । सिस्टम तो लगा जरूर, लेकिन शायद केवल फोटो सेशन के लिए। मॉकड्रिल तक नहीं हुई। ‘हम तैयार हैं’ कहकर चैन से बैठा प्रशासन। त्योहारों और शादी के सीजन में यहां इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने की जगह नहीं बचती। तीन संकरे रास्तों, सैकड़ों दुकानों और ठेलों-ई-रिक्शों के कारण हर समय मिनी ट्रैफिक जाम रहता है। व्यापारियों का कहना है सूरत के कपड़ा बाजार में लगी आग ने दर्जनों जिंदगियां निगल लीं। लेकिन जयपुर का प्रशासन आज भी ‘हम तैयार हैं’ कहकर चैन से बैठा है। स्मार्ट सिटी, पर स्मार्ट मैनेजमेंट गायब विडंबना यह है कि यह पूरा इलाका स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आता है। सिस्टम लगाया गया, लेकिन ना उसका ट्रायल हुआ, ना रखरखाव का बजट तय हुआ। अब यह ‘स्मार्ट इंस्टॉलेशन’ जंग और धूल में तब्दील हो चुका है। दीपावली पर खरीदारी बढ़ने के साथ जोखिम भी कई गुना बढ़ गया है। कपड़ा, प्लास्टिक और होजरी की दुकानों से भरे इस बाजार में जरा सी चिंगारी भी पूरे इलाके को लपटों में बदल सकती है। फिलहाल यहां ना दमकल की एंट्री का रास्ता है, ना वैकल्पिक निकासी मार्ग।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top