Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193503
Razdan Pass पर हल्की बर्फबारी, गोज़ घाटी में तापमान गिरा; Bandipora–Gurez सड़क खुली नहीं
SBShowket Beigh
Oct 06, 2025 05:30:26
Forest Block,
Razdan Pass Receives Fresh Light Snowfall, Temperature Drops in Gurez Valley The Gateway to Gurez Valley, Razdan Top, received a fresh spell of light snowfall on Monday, marking the onset of the winter season in the higher reaches. The snowfall brought a noticeable dip in temperature, adding a chill to the air across the region. Razdan Pass, the only road link connecting Gurez Valley with Bandipora district headquarters, often experiences early snowfall due to its high altitude. The 84-kilometre-long Bandipora–Gurez road has not yet been opened for regular travel, as authorities continue to monitor weather and road conditions closely to ensure the safety of commuters. Officials said that while the snowfall was light and did not cause immediate disruption, continuous monitoring is underway to assess any possible impact on the road connectivity. Locals in Gurez said the fresh snow, though beautiful, signals the beginning of the cold season when the valley often remains cut off for months due to heavy snowfall. Authorities have advised residents and travellers to stay updated on weather advisories and avoid unnecessary travel along higher reaches until the conditions stabilize.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VTVinit Tyagi
Oct 06, 2025 07:33:40
Roorkee, Uttarakhand:रुडकी। एंकर - आईआईटी रुड़की में अंतर्राष्ट्रीय जलविज्ञान संघ की बारहवीं वैज्ञानिक 6 दिवसीय कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हो गई है। जिसमें उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी पहुंचे। वही इस कॉन्फ्रेंस में 40 देशों के 700 से अधिक वैज्ञानिक भाग ले रहे है। जिसका मुख्य उद्देश्य विश्वभर के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है। आईआईटी निदेशक के प्रो केके पंत ने बताया कि 6 दिवसीय अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस में पानी की समस्या, जलविज्ञान से जुड़े शोध, लैंडस्लाइड, अर्थ क्विक, नई तकनीक और जल प्रबंधन सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर वैज्ञानिकों के साथ चर्चा होगी। साथ ही कांफ्रेंस में जलवायु परिवर्तन, बाढ़, सूखा, भूजल संरक्षण और जल संसाधनों के बेहतर उपयोग जैसे मुद्दों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। वही मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि उत्तराखंड के लिहाज से यह अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसी अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस से वैज्ञानिको के लिए न सिर्फ जल संकट के समाधान की दिशा में मददगार साबित होंगी, बल्कि देशों के बीच वैज्ञानिक सहयोग और ज्ञान साझा करने का भी मार्ग प्रशस्त करेंगी। बाईट - आनंद वर्धन ( मुख्य सचिव उत्तराखंड) बाईट - प्रो. केके पंत ( निदेशक IIT रुड़की )
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 06, 2025 07:32:55
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Oct 06, 2025 07:32:44
Mumbai, Maharashtra:रामदास कदम के बालासाहेब निधन आरोप पर - रामदास कदम अपनी बात कह चुके है । ये बात सत्य है को बालासाहेब ठाकरे की तबीयत जब ज़्यादा बीमार थे वो चार डॉक्टर उनके साथ थे । वो डॉक्टर ही सही बात बता पाएंगे और डॉक्टरों को सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए । एकनाथ शिंदे के लिए बालासाहेब ठाकरे भगवान की तरह थे । उनका नाम ख़राब करने की सोच भी नहीं सकते ।रामदास कदम के बयान पर शिंदे साहब का कोई लेना देना नहीं है । UBT की माँग है की रामदास कदम की पत्नी की मौत पर जांच होनी चाहिए । ऐसे विषय पर एकनाथ शिंदे निर्णय लेंगे। बिहार की तरह महाराष्ट्र में SIR - बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में SIR की प्रक्रिया हुई । चुनाव आयोग ने फ़र्ज़ी वोटर निकालने की प्रक्रिया पूरी की । बिहार में 40 लाख फ़र्ज़ी वोटर थे जिनका नाम SIR प्रक्रिया से हटाया गया। महाराष्ट्र के भी फ़र्ज़ी वोटर हटाने के लिए SIR प्रक्रिया होनी चाहिए । फ़र्ज़ी , बांग्लादेशी वोटर हटाने चाहिए । अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग , बॉम विष्फोट के आरोपी मतदाता , संदेहास्पद लोगो की SIR के माध्यम से जाँच होनी चाहिए । UBT के उम्मीदवार ऐसे ही फ़र्ज़ी मतदाताओं के नाम पर चुनकर आए । पाकिस्तानी ख़्वाजा आसिफ़ को जवाब - ऑपरेशन सिंदूर में एयरफोर्स ने आतंकी ठिकाने नष्ट किए । १०0 से ज़्यादा आतंकी मारे गए । एयरबेस तबाह किए । उन्हें याद रखना चाहिए जी पिछली बार ठिकाने बच गए थे अगली बार उनके बचे एयरबेस के हिस्से उड़ जाएँगे । पाकिस्तान में जितने ऐसे ख़्वाजा है उससे ज़्यादा खाजा हम खा जाते है । राज ठाकरे - उद्धव ठाकरे साथ साथ - उद्धव ठाकरे को शिवसैनिकों का साथ छूट गया । अब उद्धव , मनसे की बैसाखी का सहारा लेकर चलना चाहते है । उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी खड़ी नहीं कर सकते । राज ठाकरे को साथ लेने पर भी कोई चमत्कार नहीं होने वाला है । शिंदे की शिवसेना अमित शाह की B टीम : राउत - UBT , कांग्रेस के तलवे चाटने वाली पार्टी है । कांग्रेस की नौकरानी बन गई उद्धव ठाकरे की पार्टी । हमारी शिवसेना हिंदुत्व की पार्टी है । इसी विचार पर BJP के साथ है और मजबूती के साथ गठबंधन है । उद्दव ठाकरे की पार्टी ने कांग्रेस और शरद पवार के साथ बालासाहेब ठाकरे के साथ वैचारिक गद्दारी की । उद्धव ठाकरे की दशहरा रैली में शिंदे पर आरोप - पिछले चार साल से रोने वाले उद्दव ठाकरे ने पुणे में जाकर एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाया की उन्होंने पक्ष , चिन्ह और बाप चुरा लिया । उद्धव ठाकरे का ये कुविचार है । पार्टी चुराई नहीं , पार्टी बचाई ।बालासाहेब ठाकरे के विचार को बचाया । उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और शरद पवार NCP साथ अनैतिक गठबंधन किया । विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे 109 सीट पर लड़े और 20 विधायक जीते । एकनाथ शिंदे ने 80 सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया जिसके 60 विधायक जीतकर आए । जनता के जनादेश का सीधा जवाब है की एकनाथ शिंदे ने सही निर्णय लिया था । अब उद्धव ठाकरे रोना बंद करे और विकास के मुद्दे पर बात करें । धनुष बाण चुनाव चिह्न शिवसेना की थी और आज भी शिवसेना की है । ऐसे संबंधित मामले सुप्रीम कोर्ट में लंबित है इसलिए उद्दव या तो रोना बंद करे या कह दे सुप्रीम कोर्ट को वो नहीं मानते । उद्दव ठाकरे , एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम नहीं मानते । संविधान के अनुसार शिंदे डिप्टी सीएम है । जब संविधान पर भरोसा नहीं है तो संविधान बचाओं की रैली क्यो निकालते है । बालासाहेब ठाकरे , रक्त के वारिस हो सकते है पर विचारों के वारिस नहीं है । एकनाथ शिंदे सहित शिवसैनिक बालासाहेब ठाकरे के शिष्य है । संजय राउत का शिंदे पर संपत्ति का आरोप - संजय राउत का कहना है ki एकनाथ शिंदे के पास 5 लाख करोड़ को संपत्ति है । एक व्यक्ति ने बालासाहेब ठाकरे पर 100 करोड़ की संपत्ति का आरोप लगाया था उन्होंने उसे कहा काग़ज़ पत्र लेकर आओ और आधा संपत्ति लेकर जाओ । उद्धव ठाकरे को भी यही कहना चाहते है , काग़ज़ लेकर आइए आधी समाप्ति लेकर जाइए । जैसी हालत विधानसभा चुनाव में हुई वैसी ही हालत स्थानीय निकाय में भी वही हालत होगी । बाइट- संजय निरुपम ( प्रवक्ता शिवसेना )
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 06, 2025 07:32:04
Churu, Rajasthan:राजलदेसर में भीषण सड़क हादसा एक व्यक्ति की मौत ,एक गम्भीर घायल जीप व बस की हुई जबरदस्त टक्कर राजलदेसर राजकीय महाविद्यालय के सामने नेशनल हाईवे 11 पर करीब 10 बजे एक जीप व बस की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गयी । टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप करीब 40 फुट दूरी पर जाकर गिरी । जीप चालक 50 वर्षिय दस्ससुसर निवासी मदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी । जानकारी के अनुसार मृतक के पिता विशाल सिंह गंभीर घायल है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है । सूचना मिलते ही राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को एंबुलेंस की सहायता से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया । बस रतनगढ़ से बीकानेर की तरफ जा रही थी वही जीप राजलदेसर से रतनगढ़ की ओर जा रही थी । समाचार लिखे जाने तक मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया परिजन आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा बाइट - कृष्ण देव सिंह हेड कांस्टेबल
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 06, 2025 07:30:29
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान से आज एक दुःखद खबर आई है… वो दहाड़ जो कभी जंगल को हिला देती थी… अब हमेशा के लिए ख़ामोश हो गई है… बब्बर शेर भरत जिसकी एंट्री खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कराई थी अब इस दुनिया में नहीं रहा! गोरखपुर जू में गूंजा सन्नाटा… भरत की मौत ने सबको झकझोर दिया! जिस शेर की दहाड़ थी पहचान, अब रह गई बस यादें… मई 2024 में इटावा लायन सफारी से गोरखपुर लाए गए बब्बर शेर भरत की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ी… वो नाइट सेल में टहल रहा था, बिल्कुल सामान्य था… लेकिन दोपहर होते-होते हालात ऐसे बिगड़े कि जू डॉक्टर भी उसे नहीं बचा सके। शाम करीब चार बजे, भरत ने आख़िरी सांस ली… और पूरा चिड़ियाघर शोक में डूब गया! साल 2024 में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद भरत और शेरनी गौरी को बाड़े में छोड़ा था तो पूरा गोरखपुर गर्व से भर गया था… लेकिन उसी बाड़े से अब ये दुखद खबर आई है। वहीं शेर की मौत को लेकर डीएफओ विकास यादव का कहना है कि भरत को एक बार पहले भी मिर्गी का दौरा पड़ा था लेकिन उसकी हालत ठीक हो गई थी। मगर अब अचानक उसकी मौत हो गई। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह ‘मिर्गी का दौरा’ बताई गई है। भरत सिर्फ सात साल का था… मई 2025 में उसे पहली बार दौरा पड़ा था, इलाज के बाद वह बिल्कुल ठीक हो गया था… लेकिन रविवार को किसे पता था कि ये दौरा उसकी जिंदगी का आख़िरी होगा। अब सवाल ये उठता है कि भरत की मौत महज़ मिर्गी का असर थी या कुछ और छिपा है इस मौत के पीछे? क्योंकि गोरखपुर जू में ये पहला मामला नहीं है… इस साल पहले ही 5 और वन्यजीवों की रहस्यमयी मौत हो चुकी है! एक-एक कर जंगल के जीव चले जा रहे हैं… भरत चला गया… लेकिन उसकी दहाड़ गोरखपुर की मिट्टी में हमेशा गूंजती रहेगी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 06, 2025 07:30:19
Sikar, Rajasthan:श्रीमाधोपुर में भारी बारिश, शहर के अंडरपास और गलियां बारिश के पानी से लबालब हो गईं, जिम्मेदार अधिकारी नदारद, एक भी अधिकारी फोन नहीं उठा रहा है। पंचावली फाटक के अंडरपास में स्कार्पियो गाड़ी पानी में डूब गई; चालक ने सूझबूझ दिखाकर कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। नगरपालिका प्रशासन ने अंडरपास पर चेतावनी बोर्ड या बेरिकेट नहीं लगाए, हर साल ऐसी स्थिति बनती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश शुरू होते ही अधिकारी गायब हो जाते हैं और फोन नहीं उठाते। शहर की गलियां, बाजार और आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त है। लोगों ने कहा कि अगर समय रहते निकासी की व्यवस्था और चेतावनी बोर्ड लगाए जाते, तो ऐसे हादसे से बचा जा सकता था। लगातार हो रही लापरवाही से नागरिकों में रोष है। नगरपालिका ने बारिश के पानी के निकासी के बारे में कोई सूचना नहीं जारी की।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 06, 2025 07:21:14
Motihari, Bihar:नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद नेपाल का तराई क्षेत्र एवं बिहार के सीमाई इलाके पूरी तरह बाढ़ में डूब गए है। बाढ़ में घिरे लोगो को पुलिस रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा रही है। नेपाल पुलिस ने 5 फीट गहरे पानी मे जान जोखिम में डालकर एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया है। वही बाढ़ से घिरे गांव से लोगो का रेस्क्यू जारी है। नेपाल के पर्सा, बारा, रौतहट, सर्लाही जिलों में बाढ़ ने काफी तबाही मचाया है। बाढ़ का मंजर ऐसा है की लग रहा है नदियों की धार गांव के तरफ बह रही है। बाढ़ के तेज बहाव में हुलाकी राज मार्ग को काफी नुकसान हुआ है। कही जगह हुलाकी राजमार्ग बाढ़ में बह गए है। तो कई जगह सड़क के ऊपर से तीन फीट पानी बह रहा है। घरों में पानी प्रवेश कर गया है। लोगों की जान बचाना मुश्किल है। बाढ़ का ऐसा रौद्र रूप की सबकुछ अपने साथ बहा ले जाने पर आमादा है। बिरगंज से ड्राइपोर्ट जाने वाले हुलाकी राजमार्ग पर तीन फीट पानी बह रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top