Back
आंध्र प्रदेश में पहली बार ₹25 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी!
DSDM Seshagiri
Aug 08, 2025 13:16:58
Hyderabad, Telangana
First time in ACB history officers list of raide an incident made them shock,
Written by: DM Seshagiri, Hyderabad
Vijayawada(AP): In a first-of-its-kind incident in Andhra Pradesh’s history, an official was caught red-handed while accepting a bribe of ₹25 lakh an amount never previously recorded in such operations.
Andhra Pradesh: The Chief Engineer of the Tribal Welfare Department, Srinivas, was caught by Anti-Corruption Bureau (ACB) officials while accepting the bribe.
The case involves Krishnaraju, a contractor from Bhimavaram, who was awaiting clearance of a ₹35 crore bill from the Tribal Welfare Department. To facilitate the release of the funds, Chief Engineer Srinivas allegedly demanded ₹5 crore as a bribe.
Today, as the contractor handed over an advance amount of ₹25 lakh, ACB officials arrested Srinivas red-handed.
According to ACB officials, this is the first time since the formation of Andhra Pradesh that such a large bribe ₹5 crore was demanded, and that an official was caught in the act with ₹25 lakh in hand.
Officers mr BV Subbarao DSP, ACB Vijayawada range and Vishakapatnam range ACB DSP Mr Ramana Murthy while speaking to media said, `` such a huge amount is first time in these days this officer demanded 5cr and he gave 24 lkhs as first payment. `` Mr rao said.
And Ramana murthy said `` it's not the first time this officer demanded a bribe from the public with a perfect plan we trapped him and will present him in ACB court with evidence.``
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 08, 2025 17:15:35Delhi, Delhi:
न्यूज फ्लैश--
दिल्ली के तिहाड़ जेल में 2 विचारधीन कैदियों की मौत
जेल नम्बर 9 में सीवर की सफाई करने के दौरान हुआ हादसा
2 कैदी जब सीवर की सफाई कर रहे थे ..तभी वो नीचे बेहोश हो गए ..उन्हें अस्पताल ले जाया गया...जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया
तिहाड़ प्रशासन, जेल अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही के तहत एक्शन ले सकता है
आज सुबह करीब 9 बजे हादसा हुआ है
जेल प्रशासन जांच करवा रहा है
2
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowAug 08, 2025 17:15:29Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - अधौरा के जंगल में भेड़ चराने गए पशुपालक का दो दिन बाद गम्हरिया में हाथ पैर बंधा मिला शव, 200 भेड़ का हुआ चोरी
वियो - कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड के जंगल में भेड़ चराने गए पशुपालक का गम्हरिया के जंगल में हाथ पैर बंधा और गले में कपड़ा कसा मिला शव। जंगल में कुछ लोगों ने उनके शव को झाड़ि में देखा तो हल्ला किया। फिर घटना अधौरा पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस शव का पहचान करते हुए कागजी कार्य करने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया है। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के पीहरा गांव के 55 वर्षीय रामायण पाल के रूप में की गई है। इनका कोई अपना जगह जमीन नहीं था 200 भेड़ रखे हुए थे उसी को चरा कर परिवार का पालन पोषण करते थे। तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके सभी भेड़ की चोरी करते हुए उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी।
कमला प्रसाद कुशवाहा ने बताया रामायण पाल की 300 भेड़ दो दिन पहले चोरी हो गई थी। जिसमे से 50 भेड़ उत्तर प्रदेश बार्डर पर मिल गई है और पशुपालक रामायण पाल का निर्मम तरीके से अपराधियों ने हाथ पैर बांधकर हत्या कर दिया है । सरकार से मांग करते हैं इनका क्षतिपूर्ति मिले और जो हत्यारे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई हो। घटना के बाद से पुलिस हम लोगों के साथ सहयोग कर रही है अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
भभुआ डीएसपी ने बताया रामायण पाल दो दिन पूर्व भेड़ चराने के लिए निकले हुए थे । उसके बाद वह लापता हो गए। आज शुक्रवार को उनका डेड बॉडी अधौरा थाना के गम्हरिया के जंगल में फेंका हुआ था। इनका हाथ पर बंधा हुआ था गले में कपड़ा कसा हुआ था। fsl के द्वारा सैंपल लिया गया है जांच की जा रही है । 200 की संख्या में भेड़ से चराने की बात सामने आई है , 30 से 35 भेड़ बरामद कर ली गई है । घटना के बाद अपराधी यूपी की तरफ भागे हैं अनुसंधान किया जा रहा है ।
बाइट - डीएसपी भभुआ
बाइट - कमला प्रसाद कुशवाहा ग्रामीण
3
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowAug 08, 2025 17:15:14Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व पेड़ में इको फ्रेंडली राखी बांध पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
वियो - आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय भभुआ में स्थित बन विभाग के पास बिसाल पीपील के पेड़ में ईको फ्रेंडली राखी बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कलाकृति मंच के कलाकार अमरीश तिवारी ने लगातार पिछले चार सालो से रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व ही इस कार्यक्रम को करते आ रहे है। खासियत है की यह राखी इको फ्रेंडली बनाते है जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान न हो, राखी निर्माण में कागज का कूट, नारियल का रस्सी, लकड़ी का चम्मच, तेजपत्ता पर ॐ नमः शिवाय का उल्लेख , बास का डलिया, भूसी, चावल इत्यादि से राखी को निर्मित करते है।
अमरीश का कहना है की जैसे रक्षाबंधन पर बहने अपने भाई के कलाई पर राखी बांध कर उसकी कामयाबी और बढ़ोतरी का संकल्प लेती है उसी तरह हम रक्षा बंधन के दिन अगर राखी नहीं बना पा रहे है तो एक रक्षा सूत्र ही पेड़ में बांध कर संकल्प लेनी चाहिए की हम पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पेड़ो का संरक्षण करेंगे, और देश हित में कार्य करते रहेंगे।
कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुमन सौरभ और जिला युवा अधिकारी के हाथो से राखी को पीपल के पेड़ में बंधवाया गया। सुमन सौरभ ने कहा की ऐसी योजना युवाओ के लिए प्रेरणादायक है। अमरीश के ऐसे कामों का युवाओ को सीखना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए।
जिला युवा पदाधिकारी सुशील करोलिया ने अमरीश के कामों का सराहना करते हुए कहा की मेरे जानकारी में अमरीश पिछले चार सालो से करते आ रहे है जो काफ़ी सराहनीय है। ऐसे में सभी स्वंसेवको को भी ऐसे ही कार्य कर के पर्यावरण के बचाव के लिए चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेनी चाहिए।
राखी को बनाने में सहयोगी मुकेश पाल का भी भूमिका रही, मुकेश अभी MGKVP से कला विभाग से शिक्षा ले रहे है, मौक़े पर बिद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संयोजक चन्दन तिवारी, पूर्व जिला संयोजक अलोक श्रीवास्तव,विवेक तिवारी, और कइ लोग उपस्थित रहे।
बाइट - अमरेश कुमार इको फ्रेंडली राखी निर्माता
बाइट - कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुमन
4
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 08, 2025 17:00:53Jalore, Rajasthan:
जालोर-
जालोर में कथावाचक अभयदास महाराज ने 9 दिन कथा करने के बाद शुक्रवार को विदाई ली। जालोर से अभयदास महाराज को विदा करने के लिए शोभायात्रा निकली। लोग 5 किमी तक पैदल चले। इस दौरान एक सांड शोभायात्रा में घुस गया। सांड के अटैक से 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया।
जालोर में अभयदास के विदाई समारोह के दौरान जुलूस के रूप में विदाई देने जाते समय कॉलेज चौराहा पर एक सांड ने भीड़ पर दौड़ते हुए हमला कर दिया। जिसमें करीब 10 लोगों घायल हो गए। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को पुलिस वाहन में डालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज कर कई लोगों को छुट्टी दे दी।
सांड के हमले में जालोर के शांतिनगर बी ब्लॉक निवासी पन्नालाल (76) पुत्र थानाराम माली को सिर में चोट आई है। रामदेव कॉलोनी निवासी पानी देवी (50) पत्नी पोलाराम मीणा के चेहरे पर चोट लगी, उनके दांत टूट गए। राजेन्द्र नगर निवासी भावना पत्नी (33) राजेन्द्र कुमार सुथार सिर व दाहिने फैर में चोट आई। सर्किट हाउस निवासी निम्बाराम (40) पुत्र नेकाराम माली, रूप नगर निवासी कौशल्या पत्नी मदनलाल माली के सिर में चोट लगी, रामदेव कॉलोनी निवासी गोमती (45) पत्नी चौथाराम माली को पेट में सांड का सींग लगा। जशोदा (42) पत्नी जयन्तीलाल माली व छठी देवी पत्नी प्रकाश माली के दाहिने पैर में चोट लगी।
बता दें कि अभयदास महाराज का जालोर प्रवास विवादों में रहा। 11 जुलाई से 8 अगस्त तक अभयदास महाराज का श्रावणमासीय चातुर्मास था। लेकिन बायोसा मंदिर विवाद के बाद उन्हें जालोर छोड़ना पड़ा। इसके बाद वे बिना परमिशन जालोर लौटे और एक 31 जुलाई से 8 अगस्त तक समर्थक के घर पर ही कथा पूरी की।
2
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 08, 2025 17:00:35Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर सड़क हादसा, 8 घायल 3 की स्थिति नाजुक..
एंकर/ दमोह से इस वक़्त की बड़ी खबर है जहां दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर सिग्रामपुर के पास एक सड़क हादसा हुआ है जिसमे 8 लोग घायल हुए हैं। हादसा कार और ऑटो की आमने सामने भिड़ंत से हुआ है। सिग्रामपुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी जिसमे सवार आठ लोग घायल हुए है जिन्हें जबेरा के सिविल अस्पताल लाया गया है जहाँ तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
बाईट- कमलेश ( 108 चालक)
3
Report
MGManoj Goswami
FollowAug 08, 2025 17:00:25Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया
दतिया के भाजपा सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने दतिया नगर के अलावा सेवढ़ा क्षेत्र में चोरी, लूट, सट्टा, जुआ और अवैध खनन जैसी घटनाओं पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए है।
उन्होंने कहा कि अपराध खुलेआम हो रहे हैं और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है
भाजपा विधायक अग्रवाल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए तो वे मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई कराएंगे और जनआंदोलन भी करेंगे।
6
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 08, 2025 17:00:11Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - रक्षाबंधन के खास मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। बिना रिजर्वेशन यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर 3 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ये सभी ट्रेन आज से संचालन में आ चुकी है।
Vo 01 - कटनी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर संजय दुबे ने जानकारी दी कि रक्षाबंधन के दौरान भोपाल से रीवा और रीवा से भोपाल आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है। इसी को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।स्टेशन मास्टर के अनुसार, गाड़ी संख्या 01661/01662 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 8 अगस्त यानी आज रानी कमलापति से और 9 अगस्त को रीवा से एक ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। इस ट्रेन के अलावा दो अन्य विशेष ट्रेनें भी रक्षाबंधन पर चलेंगी, ताकि त्योहार के समय यात्रियों की भीड़ को आसानी से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इन ट्रेनों का रूट रानी कमलापति, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना और रीवा।
इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं। इस ट्रेन में 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी,5 तृतीय वातानुकूलित इकॉनमी,5 शयनयान श्रेणी,2 सामान्य श्रेणी है।
बाइट – संजय दुबे, स्टेशन मास्टर, कटनी रेलवे स्टेशन
5
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 08, 2025 16:46:44Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर ,बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल मंडल आज एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे। उनके आगमन पर आरजेडी नेता राजदीप उर्फ मुकुल सरदार और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराध और घोटाले चरम पर हैं। सरकार जनता को गुमराह कर रही है।आने वाले चुनाव को लेकर जनता अब जागरूक हो रही है। विशेष पुनरीक्षण अभियान के नाम पर 65 लाख से ज़्यादा वोटरों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है।यह सीधे तौर पर लोकतंत्र पर हमला है। प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों नेता बार-बार बिहार आकर प्रशासन पर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मांगीलाल मंडल ने कहा की प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बिहार आकर केवल आरोप लगाते हैं।लेकिन जनता सब समझ चुकी है।आने वाले समय में यह सरकार उखड़ जाएगी। मंडल ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं। लेकिन सरकार उन्हें छिपाने का प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज बिहार में हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं।इस दौरान मांगीलाल मंडल ने कहा की लालू यादव के शासन में गरीबों का काम बिना डर के होता था।लेकिन आज गरीब गुरबा दिनदहाड़े मारे जा रहे हैं। बिहार में जंगलराज की स्थिति पैदा हो गई है।आरजेडी नेता का यह बयान आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक सरगर्मी को और तेज कर सकता है।
बाइट मंगनी लाल प्रदेश अध्यक्ष आरजेडी
10
Report
IAImran Ajij
FollowAug 08, 2025 16:46:07Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION - BAGAHA
REPORT - IMRAN AZIZ
FORMAT - WT VISUAL BYTE PIC
0808ZBJ_BAGA_DHAM_WT
ANCHOR -आज बिहार के लिए एक ऐतिहासिक दिन है वर्षों से लोगों की उम्मीद रही पुनौरा धाम में भव्य माता जानकी मंदिर के निर्माण का शिलान्यास गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा किया गया जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सहभागी रहे ।
दरअसल अयोध्या धाम की तर्ज़ पर पुनौरा धाम को विकसित करने से बिहार में धार्मिक पर्यटन को एक बहुत बड़ा आयाम है जो राजस्व प्राप्ति और विकास के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर प्रदान करने वाला है। रामायण सर्किट से जोड़ने की क्वायद में माता जानकी की शरणस्थली वाल्मीकिनगर में पर्यटन को पँख लगेगा क्योंकि बिहार के कश्मीर कहें जाने वाले वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व को अब रेलगार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है वहीं राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को भी इस रूट स मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर चलवाने की पहल में रेल अधिकारी समेत केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे जुटे हुए हैं।
बताया जा रहा है की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मस्थली से माता जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम को जोड़ने के साथ हीं आज इस रेलखंड पर चौथी अमृत भारत स्पेशल ट्रेन का विधिवत शुभारंम किया गया जिससे लोगों में ख़ुशी का माहौल है। लिहाजा आज एक और खुशखबरी खास तौर से चंपारण के लोगों को मिली है इसके तहत मधुबनी से दिल्ली तक आज से अमृत भारत ट्रेन का नियमित प्रचलन शुरू किया गया है, वैसे इस ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मोतिहारी में सांकेतिक उद्घाटन किया गया था जो की आज मूर्त रूप लेता हुआ दिख रहा है।
सबसे खास बात यह है कि यह पुनौरा धाम जो की माता जानकी की जन्मस्थली है और रामलाल की जन्मस्थली अयोध्या धाम को जोड़ते हुए बाल्मीकिनगर को भी जोड़ने वाली अमृत भारत ट्रेन है जो माता सीता के वनवास के साथ जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण स्थान है जहां महर्षि वाल्मीकि आश्रम में सीता के वनवास काल की शरणस्थली रही है यह वहीं स्थान है जहां लव कुश का जन्म हुआ था, इस तरह से देखें तो यह ट्रेन रामायण सर्किट के तीन जन्मस्थली को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण गाड़ी है जो पर्यटन के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि रामायण सर्किट के साथ-साथ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व प्रकृति प्रेमी और खास तौर से टाइगर प्रेमी यहाँ नदी,पहाड़,झरना सहित तमाम ऐसे ऐतिहासिक और प्राकृतिक सौंदर्य जिसको देखने के लिए पर्यटकों को एक आवागमन का बहुत बड़ा साधन उपलब्ध होगा, यहीं वज़ह है की स्थानीय लोग, रेल यात्री समेत स्टेशन अधीक्षक औऱ रेल यूनियन के नेता तक गदगद हैं ।
बता दें की अमृत भारत ट्रेन जैसे हीं पुनौरा धाम से बगहा पहुंची माता जानकी के शरणस्थली पर पूर्व जेडीयू विधायक प्रभात रंजन, बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिंतय लल्ला, डिप्टी चेयरमैन रश्मि रंजन समेत समस्तीपुर डिवीज़न के ACM राजेश कुमार औऱ एसएस संतोष पाण्डेय ने भव्य स्वागत कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया ।
गोरखपुर - मुजफ्फरपुर रेलखंड के बगहा रेल्वे स्टेशन से जायजा लिया हमारे संवाददाता ने,
WT इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया बगहा
बाइट - जयकुमार प्रसाद, प्रभारी, पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन
बाइट - संतोष कुमार पाण्डेय, स्टेशन अधीक्षक, बगहा
बाइट - अविनाश कुमार, स्थानीय
बाइट - प्रभात रंजन, पूर्व जेडीयू विधायक बगहा
बाइट - रश्मि रंजन, डिप्टी चेयरमैन, नगर पालिका परिषद बगहा
11
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 08, 2025 16:46:00Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पुनौरा धाम में बन रहे भव्य राम मंदिर लेकर कहा कि यह तो एक परंपरा है और बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा जब नीति आयोग ने मना किया की हम किसी को नहीं देंगे उसको कंपनसेट करने के लिए प्रधानमंत्री जी अनेको उपाय चला रहे हैं. आज सीतामढ़ी में माता जानकी के मंदिर का शिलान्यास हुआ साथ-साथ आपने सुना होगा लोग पूछे कि आप मिथिलांचल के लिए क्या किए हैं तो अमित शाह जी ने दर्जनों दर्जनों योजनाओं का नाम बताया . जिसमें मखाना बोर्ड का पश्चिमी कैनाल का कोशि कैनाल का और कई रेलवे की बात की. इससे हम समझते हैं कि विरोधी लोगों का मुंह बंद होना चाहिए.
वोट चोरी के आरोप पर जीतन राम मांझी ने कहा कि आरोप लगाना एक अलग है साबित करने के लिए तो इलेक्शन कमीशन ने कहा है साबित कीजिए और आप एफिडेविट करके दीजिए इसमें उनको दिक्कत हो रही है इसका मतलब है कि वह झूठ-मुट का हल्ला कर रहे हैं.
दलितों के वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि चिंता नहीं करें वो दलितों के लिए जितना हीतैसी हमारे नरेंद्र मोदी जी हैं हम लोग हैं एनडीए के लोग हैं उतना हीतैसी वह लोग नहीं है इसलिए उसकी चिंता ना करें वे लोग
जीतन राम मांझी ने एनडीए बैठक को लेकर कहा कि हम लोग सब एकजुट होकर के उपराष्ट्रपति जी के कैंडिडेट का चयन करेंगे उसके लिए नड्डा साहब को और प्रधानमंत्री जी को ऑथराइज्ड कर दिया गया है. यही एनडीए बैठक का मुद्दा था. सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई
बाइट : जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
9
Report
ASAmit Singh
FollowAug 08, 2025 16:45:50Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक की गोली मार हत्या कर दी है।हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
विपेन्द्र सिंह अपनी बहन द्वारा भेजी गई राखी को दोस्त के साथ बाइक से लाने जा रहा था।इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश 2 अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी।हत्या की वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए।घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गैस एजेंसी के समीप की है।मृतक की पहचान जीरादेई निवासी स्व. चंद्रिका सिंह के पुत्र वीपेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि वीपेंद्र की बहन ने राखी भेजी थी, जिसे लेने वह एक अन्य युवक के साथ रेपुरा गांव जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। इस गोलीबारी में वीपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उनके साथ मौजूद युवक गिरने के बाद भाग निकला। उसने ही परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और वीपेंद्र को सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई हैं।
बाइट- परिजन।
13
Report
RZRajnish zee
FollowAug 08, 2025 16:45:43Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
रक्षाबंधन पर बिहार सरकार की बड़ी सौगात: महिलाओं एवं छात्राओं को मुफ्त बस यात्रा
रक्षाबंधन के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने महिलाओं और छात्राओं के लिए बड़ी सौगात की घोषणा की है। 9 और 10 अगस्त को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) द्वारा संचालित सभी बसों में महिलाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा 9 अगस्त (शनिवार) को सुबह से 10 अगस्त (रविवार) देर शाम तक लागू रहेगी। इस पहल के तहत, सभी आयु की महिलाएं बिना किसी शुल्क के निगम की साधारण और डीलक्स बसों में यात्रा कर सकेंगी।
बीएसआरटीसी के छह क्षेत्रीय कार्यालयों एवं 18 डिपो में मिलेगी यह सुविधा
निगम ने पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया और गया के प्रबंधकों को इसके संबंध में निर्देश पत्र जारी किया है। विशेष रूप से महिलाओं के लिए संचालित पिंक बसों में भी मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि बीएसआरटीसी की बसों में 65 प्रतिशत सीटें पहले से ही महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और यह नई पहल त्योहार के दौरान उनकी यात्रा को और सुगम बनाएगी। रक्षाबंधन पर अपने परिवार और प्रियजनों से मिलने की चाह रखने वाली महिलाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है ।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को मिलेगा लाभ
बीएसआरटीसी की बसें बिहार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ती हैं, जिससे यह सुविधा व्यापक स्तर पर महिलाओं को लाभान्वित करेगी। निगम ने चालकों और कंडक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे महिला यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें तथा उनसे व्यवहार कुशलता से पेश आयें। साथ ही इस महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर चलाई जा रही निःशुल्क बस सेवा को सुचारू रूप से लागू करें।
9
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 08, 2025 16:45:27Tonk, Rajasthan:
एंकर:- प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को निशुल्क यात्रा करने की सौगात भले ही दी हो लेकिन टोंक जिले में रोडवेज की लापरवाही इन बहनों पर जबरदस्त भारी पड़ रही है।
रोडवेज लापरवाही और अनदेखी के चलते जिला मुख्यालय के केंद्रीय बस स्टैंड पर बहनों को अपने भाई के घर जाने के लिए बस नहीं मिल पा रही, सुबह से ही टोंक बस स्टैंड पर ये बहने धक्के खा रही है.... हद तो तब हो गई जब इन बहनों की सुनने वाले एक भी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी बस स्टैंड पर मौजूद नहीं है भले ही यह बहने अपने भाई के घर नहीं जा पा रही हो
आपको बता दें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राखी के महा त्योहार को देखते हुए प्रदेश की बहनों को राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सौगात दी है लेकिन टोंक जिला मुख्यालय पर निःशुल्क को तो छोड़िए रुपए खर्च करने के बावजूद राजस्थान रोडवेज की बसें बहनों के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रही जिम्मेदार अधिकारियों के फोन तक स्विच ऑफ है रोडवेज के प्रभारी भी बस स्टैंड पर मौजूद तक नहीं है
बाइट महिला यात्री
बाइट महिला यात्री
6
Report
STSharad Tak
FollowAug 08, 2025 16:33:02Sirohi, Rajasthan:
एंकर : राजस्थान के पर्यटन स्थल माउंट आबू में गुजराती पर्यटक की हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया... लूट के विरोध में युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। लेकिन इस ब्लाइंड मर्डर केस को सिरोही पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे में सुलझा कर मिसाल पेश की है। एक आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिग हिरासत में… इसके लिए 20 पुलिस टीमों की सतर्कता ने आरोपियों सलाखों में भेज दिया।
VO : माउंट आबू जा रहे गुजरात के धानेरा से आए नरेश चौधरी और उनके मौसेरे भाई हितेश 7 अगस्त को माउंट आबू के वाघनाला क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार छह बदमाश वहां पहुंचे और मोबाइल लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने हितेश पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिरोही एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान, एएसपी प्रभूदयाल धानिया और डीएसपी गोमाराम चौधरी मौके पर पहुंचे। मौके से फॉरेंसिक और मोबाइल यूनिट की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। 20 टीमें गठित कर आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।"
बाइट - डॉ प्यारेलाल शिवरान, एसपी, सिरोही
VO : पुलिस ने आस पास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध की पहचान हुई। उसी आधार पर मुदरला निवासी भूराराम गरासिया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने वारदात में शामिल होने की बात कबूली और बताया कि वह अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ लूट की योजना बनाकर आया था।" मुख्य आरोपी भूराराम को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीनों नाबालिगों को बाल संरक्षण गृह भेजा गया है। पुलिस ने हत्या, डकैती और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले में बरामदगी और अन्य अभियुक्तों की तलाश के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।"
बाइट - डॉ प्यारेलाल शिवरान, एसपी, सिरोही
VO: वारदात के खुलासे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने साफ कहा है कि पर्यटकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए लगातार निगरानी और पेट्रोलिंग की जा रही है। माउंट आबू जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल की सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की जा रही है।"
बाइट - डॉ प्यारेलाल शिवरान, एसपी, सिरोही
VO : गुजराती पर्यटक के साथ लूट के बाद ब्लाइंड मर्डर केस का सिर्फ 12 घंटे में खुलासा कर सिरोही पुलिस ने साबित किया है कि कानून के डंडे के आगे कोई भी बच नहीं सकता। सवाल अब यही है कि आने वाले दिनों में माउंट आबू फिर से सुरक्षित बन पाए इसके लिए पुलिस क्या ठोस कदम उठाएगी।
जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
11
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 08, 2025 16:32:46Udaipur, Rajasthan:
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आज शाम उदयपुर पहुंचे। जहां महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। राज्यपाल कटारिया कल परिवार के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाएंगे। इस मौके पर राज्यपाल कटारिया ने पंजाब और राजस्थान प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन के पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत करता है।
बाइट- गुलाबचंद कटारिया, राज्यपाल, पंजाब
12
Report