Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalanda803108

बाढ़ से त्रस्त नालंदा: विधायक चुनाव में व्यस्त, किसान बेहाल!

RKRishikesh Kumar
Aug 15, 2025 01:17:48
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग: बाढ़ त्रस्त इलाका न्यूज लोकेशन: नालंदा मोबाइल: 9304231471 डेस्क: बिहार एंकर:अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के ओन्दा और आसपास के कई पंचायत इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति से बुरी तरह जूझ रहे हैं। खेत जलमग्न हैं, घरों में पानी घुस चुका है और किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है।वहीं अस्थावां विधानसभा के जेडीयू विधायक डॉ जितेंद्र इन दिनों बाढ़ पीड़ितों से मिलने और समस्या से रूबरू होने के बजाय चुनावी समर की तैयारी में जुट हुए है और लगातार शिलान्यास उद्घाटन में जेडीयू विधायक मसगुल है। उन्हें शायद किसानों का दर्द नहीं दिख रहा है। इस बीच जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष त्रिनयन कुमार ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर किसानों को सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि सदरपुर के पास हाल ही में एक नया छिलका बनाया गया है, जो जमीन के स्तर से काफी ऊंचा है। इसी वजह से बारिश का पानी आसपास के इलाकों में रुक नहीं पा रहा और तेजी से ओंदा गांव व अन्य निचले क्षेत्रों की ओर बह रहा है। ओन्दा, उतरथू, अंदी, नेरूत, सदरपुर, वरहोग समेत कई पंचायतों में हालात गंभीर हैं। पूरा गांव पानी में जलमग्न है। ग्रामीण और किसान बताते हैं कि जल निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण करीब 3000 एकड़ कृषि भूमि पर खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं।स्थानीय विधायक से मदद नहीं मिलने के कारण किसानों ने जल संसाधन मंत्री को पत्र भेजकर तत्काल मदद की गुहार लगाई है। किसान नेता त्रिनयन कुमार का कहना है यह एक प्राकृतिक आपदा है और नुकसान की भरपाई के लिए वे जल संसाधन मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री और जिला पदाधिकारी के समक्ष यह मामला गंभीरता से उठाएंगे। जब तक समाधान नहीं निकलता, आंदोलन और प्रयास जारी रहेंगे। बाइट 1: त्रिनयन कुमार, किसान नेता (जेडीयू) बाइट 2: स्थानीय किसान ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DBDEBASHISH BHARATI
Aug 15, 2025 03:46:08
Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा – जामताड़ा के पटेल चौक पर पिछले 25 वर्षों से पटेल सेवा संघ द्वारा यह परंपरा निभाई जा रही है, जिसमें वंचित और शोषित वर्ग के लोगों से झंडोतोलन कराया जाता है। इस वर्ष का कार्यक्रम खास रहा, क्योंकि पहली बार किसी दबे-कुचले वर्ग की महिला ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। इस बार झंडोतोलन का सम्मान सफाईकर्मी सोनिया देवी को दिया गया। झंडा फहराने के बाद सोनिया देवी ने भावुक होकर कहा – यह मेरे लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम के आयोजक और पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष राजेंद्र राउत ने कहा – इस परंपरा को 25 साल पूरे हो गए हैं, और आज हमें गर्व महसूस हो रहा है। बाइट – सोनिया देवी बाइट – राजेंद्र राउत, अध्यक्ष, पटेल सेवा संघ
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 15, 2025 03:45:52
Ganderbal, :
Chief Minister Omer Abdullah extends warm wishes on the 79th Independence Day. May this land continue to shine in peace, harmony, and prosperity.
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 15, 2025 03:45:47
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा देशभर में वोट चोरी के खुलासे के बाद जिला कांग्रेस कमेटी, अलवर ने ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ कैण्डल मार्च निकाला. कांग्रेसजनों ने सुभाष चौक स्थित पुराने कांग्रेस कार्यालय से नगर निगम स्थित गांधी प्रतिमा तक मार्च किया नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह संविधान के अस्तित्व का सवाल है और कांग्रेस इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी.उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग की साख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थी. लेकिन अब उस पर जनता का भरोसा टूट रहा है. कांग्रेस ने राजस्थान की चार लोकसभा सीटें—अलवर, जयपुर ग्रामीण, बीकानेर और कोटा—वोट चोरी से बीजेपी द्वारा जीतने का आरोप लगाया. कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. वही मुंडावर विधायक ललित यादव ने कहा एक-एक लाख वोट से हम जीत रहे थे. लेकिन चुनाव में घोटाला किया गया है. बाइट.... नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बाइट..... ललित यादव मुंडावर विधायक
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 15, 2025 03:31:35
Jamui, Bihar:
जमुई में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता और लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला को सिकंदरा रेफरल अस्पताल में टूटी हड्डी जोड़ने के लिए प्लास्टर के बजाय कार्टून का इस्तेमाल किया गया। उस पर बैंडेज लपेटकर इलाज के नाम पर केवल एक इंजेक्शन लगाया गया और कोई दवा नहीं दी गई। इसके बाद महिला को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फर्श पर घंटों पड़ी रही महिला जमुई सदर अस्पताल में गुरुवार को एक दर्दनाक दृश्य सामने आया। अज्ञात महिला कई घंटे तक अस्पताल के बाहर जमीन पर पड़ी दर्द से कराहती रही, लेकिन न अस्पताल प्रबंधन ने उसे बेड मुहैया कराया, न ही समय पर इलाज किया। मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में न कोई डॉक्टर आगे आया, न ही स्वास्थ्यकर्मी ने मदद की। जी मीडिया कर्मी के द्वारा मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को देने के बाद ही महिला को बेड पर लिटाया गया और प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक महिला की कहानी सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामडीह गांव निवासी स्वर्गीय भोलाराम की पत्नी कालो देवी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। परिजन उसे इलाज के लिए सिकंदरा रेफरल अस्पताल लाए, जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने टूटी हड्डी पर कार्टून लपेट दिया। मृतक के पुत्र उमेश राम ने बताया— “इलाज के नाम पर सिर्फ एक इंजेक्शन लगाया गया, दवाई तक नहीं दी गई। फिर उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।” अस्पताल प्रशासन की सफाई सिकंदरा रेफरल अस्पताल के प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा— “मामला संज्ञान में आया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी कि ड्यूटी पर कौन था और ऐसी लापरवाही किसके समय में हुई।” जमुई सदर अस्पताल के प्रबंधक रमेश पांडे ने कहा— “महिला बाहर पड़ी है, इसकी जानकारी मुझे नहीं थी। आपके द्वारा बताया गया, अब तुरंत बेड और इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।” यह घटना न केवल स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, बल्कि बिहार में ‘वर्ल्ड क्लास’ स्वास्थ्य व्यवस्था के सरकारी दावों की भी पोल खोल देती है। बाइट..... उमेश राम,मृतक कालो देवी का पुत्र
1
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 15, 2025 03:31:19
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1508ZUP_FZB_SCROLL_R) Date--15/08/2025 न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डंफर का पहिया चलते समय निकलकर बाइक से टकराया, तीन घायल। फिरोजाबाद -- जिले में मशाल जुलूस निकालने को लेकर कांग्रेस नेताओं को किया नजरबंद। फिरोजाबाद -- जिले के जेल अधीक्षक, थाना प्रभारी समेत पांच को शासन द्वारा किया जाएगा सम्मानित। फिरोजाबाद -- जिले में नारखी बीडीओ, अरांव जसराना और चार बीईओ का वेतन रोक डीएम ने रोका। फिरोजाबाद -- जिले क मेडिकल कालेज के वार्ड में क्षमता से 6 गुने ज्यादा भर्ती मरीज,संक्रमण का खतरा। फिरोजाबाद -- जिले में बेकार को आकर की थीम पर बनेगा बेस्ट टू वंडर पार्क। फिरोजाबाद-- जिले में क्रांतिकारियों की स्मृति को भूला रही सरकारें, गुदाऊ के ग्रामीण धरने पर बैठे। फिरोजाबाद- जिले के नारखी थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत पर खेलने गए बच्चे के साथ कुकर्म। फिरोजाबाद - जिले में श्रम विभाग ने कारखाने पर लगाया 1.76 लाख का जुर्माना। Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
1
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Aug 15, 2025 03:31:10
Nawada, Bihar:
नवादा के टेंट हाउस में लगी आग 50 लाख की संपत्ति जलकर राख, आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित बस्ती बीघा गांव में एक टेंट हाउस में आग लग गई। टेंट हाउस के मालिक हेमंत कुमार फंटूश के अनुसार इस घटना में लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना थाना प्रभारी प्रभा कुमारी को दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। शुक्रवार सुबह तक टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पुलिस और प्रशासन घटना की जांच कर रहे हैं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि यह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण था। बाइट हेमंत कुमार फंटूश
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 15, 2025 03:31:02
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां पत्नी मायके चले जाने से नाराज पति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद इलाके में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी राजेंद्र नगर की है। मृतक युवक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी राजेंद्र नगर के रहने वाले कपिल देव साह का पुत्र हरेंद्र शाह के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि हरेंद्र कुमार नशा का आदी था। इससे अजीज होकर पत्नी मायके जा रही थी। तभी हरेंद्र शाह ने पत्नी को मायके जाने से मना किया। पति का बात नहीं मानकर पत्नी अपने मायके चली गई। पत्नी के मायके जाने से आहत होकर पति ने अपने ही घर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पत्नी मायके से वापस आकर पति को देखकर रो रो कर हाल बुरा हो गया। इस दौरान लोगों ने बताया है कि हरेंद्र शाह नशा का काफी ज्यादा सेवन करता था। नशे के हालात में ही पत्नी को मायके जाने से मना किया। परिजनों ने बताया है कि हरेंद्र शाह के द्वारा अपने पत्नी को कह रहा था कि अगर तुम मायके जाओगी तो हम अपना जान दे देंगे। यही हुआ हरेंद्र के पत्नी जैसे ही घर से मायके के लिए निकली वैसे ही हरेंद्र कुमार ने घर में ही गले में फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में काफी चर्चा का विषय बन गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना फुलवरिया थाना पुलिस को दी।मौके पर फुलवरिया थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बाइट परिजन बाइट परिजन
2
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 15, 2025 03:30:32
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ पाली एसपी पूजा अवाना ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झंडारोहण किया, इस दौरान मौजूद सभी स्टाफ को शुभकामनाएं दी तो वही अपने हाथों से पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों को मिठाई बाटी, इस अवसर पर एसपी अवाना ने कहा कि पूरा देश आज आजादी का 79 वा वर्ष मना रहा है हमारे लिए गर्व की बात है तो वही पाली जिले में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस व्यवस्था के माकूल होने की बात की करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के चलते चप्पे पर पुलिस मौजूद है तो वही आम लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है । बाईट पूजा अवाना SP पाली
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 15, 2025 03:30:26
Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 न्यायालय परिसर में बने बालाजी मंदिर को किया प्रतिमाओं सहित खण्डित, सम्पूर्ण बाजार मंदिर को किया ध्वस्त,देर रात्रि में जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली लगाकर किया गया मंदिर को ध्वस्त व प्रतिमाओं को किया खण्डित,अधिवक्ता ने जताया विरोध, न्यायालय परिसर में देर रात्रि से बैठे धरने पर, अधिकारिओं व पुलिस की मौजूदगी में मंदिर तोड़ने का लगाया आरोप, एंकरः सीकर के श्रीमाधोपुर के न्यायालय परिसर में स्थित बालाजी मंदिर को देर रात जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से प्रतिमाओं सहित तोड़ दिया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए धरना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, यह मंदिर न्यायालय भवन में मौजूद था। कोर्ट संचालन शुरू होने के बाद अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने मिलकर मंदिर का पुनर्जनोद्धार कराया था और विधि-विधान से प्रतिमाओं की स्थापना की थी। देर रात जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर पूरे मंदिर को ढहा दिया तथा प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। मंदिर तोड़े जाने की सूचना मिलते ही अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। अधिवक्ताओ का आरोप है कि घटना न्यायिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में हुई। विरोध के दौरान ट्रैक्टर और जेसीबी के चालक मौके से फरार हो गए। अधिवक्ताओं ने वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी और अपनी गाड़ियां आड़ी-तिरछी लगाकर उन्हें रोक लिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि मंदिर हटाने को लेकर कोई आदेश था, तो दिन में बातचीत कर प्रतिमाओं को सम्मान पूर्वक दूसरी जगह स्थापित किया जा सकता था। मंदिर तोड़ने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इस घटना के विरोध में न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं का धरना जारी है। 01_BITE_दिनेश सिंह शेखावत अधिवक्ता 02_BITE_मनीष कुमार अधिवक्ता
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Aug 15, 2025 03:16:51
Tamil Nadu:
In independent India, the very first national flag hoisted at the Red Fort in Delhi was made in Tamil Nadu. Here’s a brief history of it: Historical records state that the national flag made in Gudiyatham, Vellore district, Tamil Nadu, was the very same flag hoisted at the Red Fort in Delhi when our country attained independence. In Gudiyatham, Vellore district, R. Venkatasalam served as the municipal chairman for 10 consecutive years starting in 1932. At that time, he was engaged in the handloom weaving industry. During that period, a central government official approached him and entered into a contract to produce one million national flags to be hoisted across the country. Based on this request, under Venkatasalam’s leadership, more than 300 weavers from Gudiyatham worked day and night to weave a one-million batch of national flags, each measuring 12 feet in width and 18 feet in length. In addition, they made three special flags exclusively for hoisting at the Red Fort in Delhi and sent them separately. Historical records say that one of these special flags was the one hoisted at the Red Fort on 15th August 1947. At that time, the national flags produced in Gudiyatham, Tamil Nadu, were distributed to various parts of the country. On Independence Day, the flags fluttering across the nation were all made in Gudiyatham, Tamil Nadu. This remarkable achievement earned Venkatasalam high praise from leaders of that era. In particular, after assuming office, the first Prime Minister of independent India, Jawaharlal Nehru, sent a letter of thanks to Venkatasalam. The then Chief Minister of Tamil Nadu, Bhaktavatsalam, also sent him a letter of appreciation. Thus, Tamil Nadu’s contribution holds a place of great importance in the history of the first national flag hoisted in Delhi in independent India. R.Amarvannan For Zee News From Chennai
4
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Aug 15, 2025 03:16:38
Kondagaon, Chhattisgarh:
जहां पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है वहीं कोंडागांव मस्जिदों में भी तिरंगा फहराया गया साथ ही देशवासियों को आजादी के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई मुस्लिम समाज के पदाधिकारी ने बताया कि मस्जिद में तिरंगा फहराने के बाद मदरसों में भी 8:30 में तिरंगा फहराया जाएगा बाइट -मुस्लिम समाज अध्यक्ष
5
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Aug 15, 2025 03:16:18
Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - कांकेर के जामा मस्जिद में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया। दरअसल मस्जिद में पहली बार तिरंगा फहराया गया है। झंडा फहराने का निर्णय छत्तीसगढ़ वफ्फ बोर्ड ने लिया था जिसके तहत वफ्फ बोर्ड ने पूरे छत्तीसगढ़ में सभी मस्जिदों और मदरसों में झंडा फहराने का निर्देश दिया था। इसी तारतम्य में कांकेर के मस्जिदों और मदरसों में झंडा वंदन किया गया। कांकेर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन का कहना है कि पहली बार मस्जिद में झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया है जो हमारे लिए गर्व की बात है। मस्जिद से झंडा फहराना राष्ट्रीयता का प्रतीक होता है हम देश में एक संदेश देना चाहते हैं और हमेशा राष्ट्रीय पर्व में झंडा फहराएंगे। बाइट - जावेद मेमन - अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया कमेटी कांकेर
7
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 15, 2025 03:15:52
Ujjain, Madhya Pradesh:
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के जश्न की विशेष झलक देखने को मिली। भगवान महाकाल को केसरिया, हरा और सफेद – तिरंगे के तीनों रंगों के वस्त्र अर्पित किए गए। भगवान के मस्तक पर भांग से बने चंद्र पर भी तिरंगा सजाया गया। तड़के भस्म आरती के समय मंदिर के कपाट खुलते ही उत्सव का माहौल नजर आया। सबसे पहले सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन कर घंटी बजाकर भगवान से आज्ञा ली गई। इसके बाद सभा मंडप के चांदी के पट खोले गए और फिर गर्भगृह के पट खोलकर पुजारियों ने भगवान का श्रृंगार उतारकर पंचामृत पूजन किया। अंत में कर्पूर आरती के साथ भस्म आरती संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
5
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Aug 15, 2025 03:15:43
Mau, Uttar Pradesh:
प्रकाश पाण्डेय /मऊ मऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग किसान को पुलिस ने उस समय पकड़ लिया, जब वह डीएम कार्यालय में कोबरा सांप छोड़ने की योजना बना रहा था। कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील निवासी राधेश्याम मौर्य के पास से पुलिस ने पॉलिथीन में रखा दूध का डिब्बा और कोबरा का बच्चा बरामद किया। पुलिस चौकी ब्रह्मस्थान के इंचार्ज विवेक राव सूर्यवंशी को बुजुर्ग की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद तलाशी में यह खुलासा हुआ। पूछताछ में राधेश्याम ने बताया कि पत्नी की मृत्यु के बाद से पिछले दो वर्षों से उनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा था। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय और वरिष्ठ अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद समस्या का समाधान न होने से आक्रोशित होकर वह सांप छोड़कर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करना चाहते थे। पुलिस ने कोबरा के बच्चे को नदी किनारे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। वहीं, पूछताछ के दौरान बुजुर्ग ने पूर्ति विभाग के एक कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।
4
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 15, 2025 03:15:32
Ujjain, Madhya Pradesh:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय क्रिकेटर, टीम इंडिया के हेड कोच एवं लोकसभा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर सपरिवार महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भस्मारती में सम्मिलित होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान अभिनेत्री एवं गायिका सोनल चौहान भी भस्मारती में मौजूद रहीं और उन्होंने भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर बाबा महाकाल से देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। बाइट -गौतम गंभीर बाइट - सोनल चौहान
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top