Back
बलिया में बाढ़ की विभीषिका: मंत्री दयाशंकर का राहत कार्यों का दौरा!
MKManoj Kumar Chaturvedi
Aug 05, 2025 14:05:16
Ballia, Uttar Pradesh
Slug- बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे बलिया का नाव से मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया दौरा, बाढ़ पीड़ितों से की बातचीत
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
स्थान-बलिया
दिनाँक-05-08-2025
एंकर- बलिया में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने की वजह से तटवर्ती इलाकों में भी भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वोट के जरिए बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया। रामगढ़, दुबे छपरा ,नौरंगा सहित कई गांव में बाढ़ राहत एवं बचाव के कार्यों की स्थिति देखी और बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात की। मंत्री दयाशंकर सिंह ने जी मीडिया से खास बातचीत ने कहा कि बलिया में कई इलाके ऐसे है जहां रहता और बचाव कार्य में मुश्किल आ रही हैं क्योंकि वह इलाके गंगा के दूसरी तरफ है। वही मंत्री जयशंकर सिंह ने कहा कि 24 घंटे कंट्रोल रूम के जरिए जनपद के सभी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है।
वन टू वन - दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री ,यूपी सरकार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RNRandhir Nidhi
FollowAug 06, 2025 08:46:19Gumla, Jharkhand:
ब्रेकिंग न्यूज़ गुमला
*15 लाख के इनामी PLFI कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर!*
*गुप्त सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन, हथियार बरामद, गुमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
गुमला पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता
15 लाख का इनामी PLFI कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर
कामडारा थाना क्षेत्र के चंगाबाड़ी ऊपरटोली में हुई मुठभेड़
मारे गए उग्रवादी के पास से हथियार बरामद
मार्टिन केरकेट्टा था पीएलएफआई की केंद्रीय समिति का सदस्य
दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद संभाली थी संगठन की कमान
गुमला SP हरिश बिन जमा के नेतृत्व में चली कार्रवाई
ऑपरेशन में QRT, कामडारा और अन्य थाना की पुलिस रही शामिल
गुमला से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सल विरोधी अभियान में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पीएलएफआई का कुख्यात कमांडर और 15 लाख का इनामी उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, कामडारा थाना क्षेत्र के चंगाबाड़ी ऊपरटोली में उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।
जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मार्टिन केरकेट्टा मारा गया।
इस पूरे ऑपरेशन में गुमला QRT और स्थानीय थानों की पुलिस की अहम भूमिका रही।
आपको बता दें कि मार्टिन केरकेट्टा पीएलएफआई की केंद्रीय समिति का सदस्य था और दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद संगठन की कमान उसी ने संभाली थी।
मार्टिन करकटा झारखंड के कई जिलों में आतंक का पर्याय था
मार्टिन केरकेट्टा के ऊपर गुमला खूंटी, सिमडेगा, चाईबासा, रांची व चतरा जिले जिले के विभिन्न थाने में दर्जनों मामले लंबित हैं
वाइट - हरीश बिन जमा, एसपी गुमला
0
Report
VKVishal Kumar
FollowAug 06, 2025 08:45:56Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड स्थित इमामबाड़ा के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शख्स को आनन - फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल शख्श की पहचान सचिन कुमार के रूप में की गई है जो बिहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर - 6 का रहने वाला है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पीड़ित शख्स बाइक पर सवार होकर बिहरा से सहरसा आ रहा था इसी दौरान नरियार इमामबाड़ा के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर सड़क पर गिर गया और हाइवा का पिछला चक्का उसके हाँथ पर चढ़ गया जिससे उसका एक हाँथ पूरी तरह फैक्चर हो गया. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहयोग से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. लोगों ने हाइवा गाड़ी को पकड़ कर घटना की जानकारी पुलिस को दी है. वहीं पुलिस छानबीन में जुट गई है.
बाइट - मो. सलाहुद्दीन, प्रत्यक्षदर्शी.....
0
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 06, 2025 08:45:40Mumbai, Maharashtra:
मुंबई में कबूतरखानो को बंद करने के हाई कोर्ट के फैसले के बाद जैन समाज काफ़ी दिन से नाराज़ था साथ ही कबूतरों को दान डालने पर fir दर्ज करने के आदेश के बाद लोगो में काफ़ी नाराज़गी थी
इसी नाराज़गी के चलते दादर के कबूतर खाने के पास बड़ी संख्या में हिंदू और जैन समाज से जुड़े लोगो ने प्रोटेस्ट किया इस प्रोटेस्ट के दौरान लोगो ने कबूतरख़ाने को जिस तड़पतरी से कवर किया गया था उसे भी हटा दिया ,पुलिस ने इन प्रोटेस्टर्स को रोकने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए देखते ही देखते लोगो ने कवर को हटा कर कबूतरख़ाने में दाना डाल दिया .
वॉक थ्रू - अश्विनी कुमार पांडेय ( प्रोटेस्ट की तस्वीर दिखाते हुए लोगो से और डीसीपी से बातचीत )
कवर हटते हुए शॉट्स और दाना डालते हुए शॉट्स
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 06, 2025 08:45:33Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक में निगोही ब्रांच नहर कटने से कई गांव की फसलों में पानी भर गया है किसानों का आरोप है कि सैंकड़ो एकड़ धान की फसल पानी में डूब गई और बालू से ढक गई है। फसल बर्बाद होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें छाने लगी है। किसानों का आरोप है
नहर विभाग के अधिकारी मौके पर भी नहीं आ रहे हैं। आरोप है सिल्ट सफाई के लिए आया पैसा अधिकारियों ने बंदर बाट कर लिया। बताया जा रहा है इस नहर का डिवीजन शाहजहांपुर डिवीजन है इसके एसडीओ शाहजहांपुर में बैठते हैं और पीलीभीत नहीं आते हैं जिससे किसानों को काफी दिक्कत है।किसानों का आरोप है बीते चार दिन से लगातार नहर का पानी खेतों में जा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्र के बढ़ेपुरा,हेमुपुरा,पसगवां समेत आधा दर्जन गांव पानी की चपेट में आने से फसल बर्बाद हो गई है। फोन पर एसडीओ सियाराम निमेष ने बताया कि वह संबंधित गांव में पहुंच रहे हैं और जल्द किसानो की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
बाइट-किसान,1,2,3,4,5
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 06, 2025 08:33:13Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग --
प्रेम संबंध के शक में एक महिला -पुरुष को खूटे से बांधकर पीटा, बाल मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया
दोनों को खूटे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया
तालिबानी फरमान: सुनीता और शकील को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद गांव वालों ने दिया शर्मनाक सजा
पंचायत के फरमान पर बाल मुंडवाकर, मुंह पर कालिख पोतकर और गले में जूते की माला एवं ढोल डालकर पूरे गांव में जुलूस निकाला
घटना की सूचना मिलते ही फलका पुलिस तत्काल हरकत में आई
शकील की पत्नी ने फलका थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई
पुलिस भीड़ से पीड़ित जोड़ा को छुड़ाकर थाना पर ले आई है और आगे की कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुटी
दोनों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर सुरक्षित थाना ले आई
कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र अंतर्गत रहटा पंचायत के छपन्ना भक्कू टोला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के ही लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में एक पुरुष और एक विवाहित महिला को पकड़कर तालिबानी तरीके से सजा दी। दोनों को खूटे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया । इसके बाद पंचायत के फरमान पर बाल मुंडवाकर, मुंह पर कालिख पोतकर और गले में जूते की माला एवं ढोल डालकर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया।
महिला की पहचान सुनीता देवी , उम्र 32 वर्ष, पति तालेश्वर मुर्मू के रूप में हुई है, जो दो बच्चों की मां है और आदिवासी टोला की निवासी है।
पुरुष मोहम्मद शकील , उम्र 40 वर्ष, पिता मोहम्मद रज्जाक, सालेपुर पंचायत के महेशपुर गांव वार्ड संख्या 11 का निवासी बताया गया है, जो स्वयं भी विवाहित है और दो बच्चे हैं के पिता हैं ।
शकील की पत्नी सितारा खातून , उम्र 25 वर्ष ने फलका थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सुनीता देवी और मोहम्मद शकील के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही फलका पुलिस तत्काल हरकत में आई और दोनों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर सुरक्षित थाना ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं जिला के पुलिस कप्तान शिखर चौधरी ने टेलिफोनिक बताया कि घटना की जानकारी मिली है । पुलिस भीड़ से पीड़ित जोड़ा को छुड़ाकर थाना पर ले आई है और आगे की कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुट गई ह
बाइट -- सितारा खातून, शकील की पत्नी
बाइट -- मो० रईस , शकील का ससुर
--- बांधकर मारने पीटने, बाल मुड़ाकर बाजार में घुमाने फिराने सहित थाना में परिजनों का विजुअल--
3
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 06, 2025 08:33:04Morena, Madhya Pradesh:
Breaking ग्वालियर
शराब कारोबारी के मुनीम से बंदूक की नोक पर लूट
दो बाइक सवार बदमाशों ने शराब कारोबारी के मुनीम से करीब 25 लाख की लूट की
विनय नगर सेक्टर नंबर 2 में मुनीम जा रहा था बैंक में पैसे जमा करने
तभी बंदूक की नोक से बदमाशों ने की लूट
मौके पर एसपी, सीएसपी थाना प्रभारी पहुंचे।
आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पुलिस ने लगाई चेकिंग
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बाइट अरविंद सक्सेना आई जी ग्वालियर
4
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 06, 2025 08:32:39Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के तलवाड़ा कस्बे के पेट्रोल पंप के पास एक ट्रोले में बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास के लोगों ने एंबुलेंस कों सूचना दी जिस पर घायल दंपति को एंबुलेंस की मदद से एमजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,जहां पर इलाज के दौरान पत्नी मनीषा की मौत हो गई जबकि पति अरविंद गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस चिकित्सालय पहुंची और महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया,आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है,वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीओ - परिजन और पुलिस
बाइट - जांच अधिकारी - सदर थाना
2
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 06, 2025 08:32:05Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक को गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस हत्या की खबर लगते ही परिजनों एवं ग्रामीणों में काफी पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखाई गई। यह पूरा मामला बखरी थाना क्षेत्र के चकहमीद गांव के पास की है। मृतक युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के बहौरचक गांव के रहने वाले बिंदेश्वरी पासवान का पुत्र ललन कुमार पासवान के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मृतक ललन कुमार सुबह 8:00 बजे घर से चाय पीकर अपने खेत के लिए निकला था। आधे घंटे के बाद गांव के एक बच्चे ने सूचना दिया कि एक युवक का शव चकहमीद पास पड़ा हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा मृत अवस्था में ललन कुमार पड़ा हुआ है। इस दौरान परिजनों बताया है कि अपराधियों ने उसे गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। फिलहाल इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की काफी भीड़ घटनास्थल पर लग गई। जबकि स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पर बखरी थाने के पुलिस एवं बखरी डीएसपी कुंदन कुमार पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर के पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। इस घटना के बाद लोगों के बीच काफी पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी देखी जा रही है।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
3
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 06, 2025 08:31:59Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि उनकी यात्रा कब लगता है कब कैंसिल होता है यह उनके नेताओं जानेंगे. पूरी तरह से बिहार की जनता और बिहार के लोगों के लिए हम लोगों ने जो 20 सालों से काम किया है नीतीश कुमार जी के 2025 का जो मिशन है उसको कामयाब करने में बिहार की जनता का पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है दूसरे दल के जो नेता आ रहे हैं वह घबराहट में कभी प्रोग्राम बनाते हैं कभी कैंसिल करते हैं उनको समझ में आ गया है कि आने-जाने से बिहार में उनको लाभ मिलने वाला नहीं है.
श्रवण कुमार ने आगे कहा कि घोषणाएं तो समस्या के हिसाब से होता है बिहार में जो लोग हैं उनके लिए हम लोग काम करते हैं और जो कमिटमेंट हम लोगों ने किया है बिहार के लोगों के लिए एक एक करके पूरा करते हैं. जब हम कमिटमेंट पूरा करते हैं तब विपक्ष के सीने में दर्द होता है. विपक्ष को कब खुशी होगा और कब काम होगा यह पता नहीं चलता है. उनको तो प्रशांत होनी चाहिए की बिहार के गरीब लोगों के लिए और गरीब तबके के लिए काम करने वाले लोग के लिए बिहार के सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जो कदम उठाया है तुमको स्वागत करना चाहिए. जब गरीब को कोइ राहत मिलती है सुविधा मिलती है तो विपक्ष के लोगों को दर्द होता है.
श्रवण कुमार ने आगे कहा कि मेरे हिसाब से जो भी बिहार मे NDA के साथ है पूरी तरह से इंपैक्ट है एक-एक विधायक प्रसन्न है एक एक जनता प्रसन्न है. और बिहार में जो मतदाता सूची बना है प्रकाशन हुआ है उससे बिहार की जनता भी खुश है. जो मरे हुए लोग हैं जो दो जगह तीन जगह अपना नाम रखे हुए थे उनका नाम हटा कुछ अगर छूट गया है तो उनका भी इस महीने दावा पेश होगा. इलेक्शन कमीशन ने जो काम किया है उसके पक्ष में बिहार की सरकार और हमारी पार्टी खड़ी है, हमारे सांसद में जो बयान दिया है वह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है
बाइट : श्रवण कुमार, मंत्री बिहार सरकार
1
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 06, 2025 08:31:45Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। एक और जहां सरकारी स्कूलों के भवनों को लेकर इतना बवाल मच रहा हे और सभी अधिकारी स्कूल भवनों की स्थिति को जानने में लगे हुए हैं, ऐसे में बारां शहर में एक स्कूल ऐसा है जिसमें 1 से 8 वीं तक के बच्चे बिना किताबों के पढ़ने को मजबूर हैं, यह हालात हैं बारां जिला मुख्यालय के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडोला वार्ड बारां के। 15 अगस्त के बाद बच्चों का प्रथम परीक्षण भी होने वाला है ऐसे में अब बच्चे बिना किताबों के ही प्रथम परीक्षण देना होगा। बच्चों का कहना है कि अभी बिना किताबों के ही पढ़ रहे हैं कोई बच्चा पुरानी किताबों से पढ़ रहा है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि अभी 2 से 5 वीं किताबें नहीं आई है और कक्षा 6 से 8 वीं तक की भी पूरी नहीं आई है।
बाइट _नरेंद्र गुप्ता, प्रधानाध्यापक।
बाइट _स्कूल के बच्चे।
3
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 06, 2025 08:31:36Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
कोटडी भीलवाड़ा
पुलिस की बड़ी कामयाबी लंबे समय से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
आरोपी पर दर्ज हैं 11 आपराधिक प्रकरण
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे शातिर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर कुंदन जाट को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी कुंदन जाट थाना सदर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और गंभीर वारदात के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया है की बीती 10 जुलाई को सरसिया निवासी नरेश कुमार मीणा आनन्दा होटल पर वेटर का काम कर रहा था। उसी दौरान निलेश बलाई, खाना कीर व 5-6 अन्य आरोपी वहां आए और खाने के बाद भुगतान मांगने पर जातिगत अपमान करते हुए उसके साथ लाठी, डंडों और लात-घूंसे से जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से प्रार्थी लहूलुहान हो गया। आरोपी जाते-जाते जान से मारने और होटल में आग लगाने की धमकी भी दे गए। इसको लेकर पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला कर जाँच शुरू की । जिसके बाद एक आरोपी खाना उर्फ कन्हैयालाल कीर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। वहीं आरोपी कुंदन जाट फरार था। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर मुखबिरों की मदद से कुंदन की लोकेशन ट्रेस की और सदर थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक रविंद कुमार सहित थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा शामिल
रहे ।
पुलिस ने बताया की आरोपी कुंदन जाट एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पुलिस थाना सदर में 11 संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर है।
1
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 06, 2025 08:31:26Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश सहारा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- - जर्जरहाल स्कूल का नया भवन बनाने की मांग, गांव के लोगों ने कहा हादसे का डर
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की ग्राम पंचायत मेंताली के डचकी गांव के ग्रामीणों ने स्कूल के जर्जर भवन को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया | इस मौके पर ग्रामीणों ने डचकी उप्रावि के जर्जरहाल भवन से हादसे का डर जताया। वही कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए ग्रामीणों ने डीएमएफटी योजना के तहत स्कूल के नए भवन का बजट दिलाने की मांग रखी है।
बॉडी- मेंताली डचकी गांव के लोगों ने आज कलेक्ट्री पहुंचकर आक्रोश जताया। लोगो ने कहा कि डचकी उच्च प्राथमिक स्कूल का भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है। 1972 में बने 4 कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। स्कूल में 170 बच्चे पढ़ाई करते है। लेकिन कमरों की खराब हालत से उसमें बैठकर पढ़ाई करना भी मुश्किल है। हमेशा में स्कूल में हादसों का डर रहता है। गांव के लोगों ने कहा कि उनके क्षेत्र में माइनिंग एरिया है। जबकि आज तक उनके क्षेत्र में डीएमएफटी के तहत एक भी रुपए का काम नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए डीएमएफटी योजना में बजट की स्वीकृति देने की मांग रखी है।
बाईट- स्थानीय ग्रामीण
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
2
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 06, 2025 08:30:58Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
दो दिग्गाज नेताओ की मुलाकात !
केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की मुलाक़ात,
अर्जुनराम मेघवाल के नई दिल्ली स्थित निवास पर हुई शिष्टाचार भेंट,
मुलाकात के दौरान हुई विविध सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा,
जनकल्याण से जुड़े विषयों पर भी हुआ विचार-विमर्श,
दोनों ने राज्य से जुड़े विषयों पर रखे विचार
1
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 06, 2025 08:30:53Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - शहर के धोलाभाटा क्षेत्र में बुधवार को एक इमारत में अचानक आग लग गई। यह आग इमारत के तीसरी मंजिल पर लगी, जहां स्कूल संचालक का निजी आवास भी है। बताया जा रहा है कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक निजी स्कूल संचालित होता है। गनीमत रही कि समय रहते आग लगने की सूचना मिल गई और स्कूल में मौजूद बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।आग लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग को अन्य मंजिलों और आस-पास की इमारतों तक फैलने से रोक लिया गया।इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। न ही स्कूल के बच्चों और स्टाफ को कोई नुकसान पहुंचा। हालांकि, आग से तीसरी मंजिल पर बने आवास में कुछ घरेलू सामान जलकर खाक हो गया है।,अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। अग्निशमन विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बाइट :- डॉ. रंजीता तंवर, स्कूल डायरेक्टर
4
Report
SMSandeep Mishra
FollowAug 06, 2025 08:30:46Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor - डिंडोरी में चंद्रविजय महाविद्यालय के सामने सीनियर आदिवासी छात्रावास के बच्चों ने हाथ मे खाने के साथ थाली लेकर जमकर हंगामा किया और व्यवस्थाऐं सुधारने की मांग को लेकर धरने पर बैठे गए ।आरोप है कि छात्रावास में बच्चों को मेन्यू के हिसाब से खाना नही मिल रहा है बच्चे घटिया खाना देखकर भड़क गए और गुस्साए बच्चों ने कॉलेज परिसर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया.. बताया जा रहा है इस छात्रावास में करीब 50 आदिवासी बच्चे रहकर चंद्रविजय महाविद्यालय में अध्ययन करते है.. मौक़े पर पहुंचे विकासखंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि छात्रावास के अधीक्षक को बदल दिया गया है लेकिन नये अधीक्षक ने अपनी उपस्थिति नहीं दी...पर सवाल तो यही है की इस तरह से छात्र सड़क पर उतर विरोध जता रहे है और जिम्मेदार कार्यवाई का आश्वासन दे रहे हैं।वहीं रसोइया ने बताया कि छात्रावास में भोजन सामग्री खत्म हो गई है इसलिए उसके पास जो व्यवस्था है उसके हिसाब से भोजन बनाकर परोस रही है।
byte उषा रसोइया
Wkt... छात्र / B. D सोनी विकासखंड शिक्षा अधिकारी
1
Report