Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

अमरोहा में खुला पहला मुख्यमंत्री मॉडल विद्यालय, बच्चों का भविष्य रोशन!

VINEET AGARWAL
Jul 01, 2025 12:00:44
Amroha, Uttar Pradesh
स्लग 0107ZUP_AMR_SCCHOOL_R एंकर अमरोहा को मिला पहला मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय, हसनपुर में 1500 बच्चों की होगी पढ़ाई की व्यवस्था अमरोहा जिले को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। हसनपुर तहसील के करनपुर सकतपुर गांव में 24 करोड़ की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय का भूमि पूजन आज विधिवत पूजा-अर्चना और हवन के साथ किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी और ब्लॉक प्रमुख ममता गुर्जर मौजूद रहे। करीब 17.50 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में बनने वाले इस अत्याधुनिक विद्यालय में 1500 बच्चों के पढ़ने की सुविधा होगी। निर्माण कार्य सीएंडडीएस और जल निगम (नगरीय), मुरादाबाद द्वारा किया जाएगा। विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने इसे क्षेत्र के लिए “सुनहरा दिन” बताते हुए कहा कि यह विद्यालय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शिक्षा और विकास पहुंचाने को प्रतिबद्ध है। बाइट महेंद्र खड्ग वंशी भाजपा विधायक Vo जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि यह जनपद का पहला विद्यालय होगा जहां प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा एक ही परिसर में दी जाएगी। साथ ही खेलों के लिए स्टेडियम और विज्ञान लैब जैसी सुविधाएं भी होंगी। शिक्षकों के लिए रुकने की व्यवस्था भी परिसर में ही की जाएगी, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। बाइट निधि गुप्ता वत्स डीएम अमरोहा रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement