Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222001

जौनपुर में छात्रों के बीच फायरिंग: क्या है असली वजह?

ASAJEET SINGH
Aug 18, 2025 09:36:35
Jaunpur, Uttar Pradesh
जौनपुर: सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में दो छात्र गुटों में मारपीट और फायरिंग, मुकदमा दर्ज खबर अपडेट जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धिकपुर के पास दो छात्र गुटों में मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई। मामले की जानकारी देते हुए सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि छात्रों के बीच कुछ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों गुट दर्जनों की संख्या में इकट्ठा हो गए और पथराव व फायरिंग की घटना हुई। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने तीन बाइक और कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। इस मामले में 9 नामजद और 10 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। बाईट परमान्द कुशवाहा सीओ सदर
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 18, 2025 11:32:36
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत 1808ZUP_BGPT_MAUT_UPDATE_R1 इस आईडी से आई खबर का अपडेट है । बागपत :: मदरसे में 11 माह के मासूम की हत्या का मामला,हत्या आरोपी नाबालिक बच्ची का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,घटना के दौरान मदरसे में घूमती बच्ची का सीसीटीवी वीडियो आया समाने,14 साल की नाबालिक ने बच्चे की कम्बल में दबाकर की थी हत्या,पुलिस आरोपी नाबालिक को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल,छपरौली थाना के टांडा गांव के मदरसे में कल हुई थी घटना
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 18, 2025 11:32:26
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slug ZBJ_RNC_Guru_Prasad_R दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके पैतृक गांव नेमरा में श्राद्ध कर्म का आयोजन किया गया जिसमें लाखों लोग उनको श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। जो लोग किसी कारण नेमरा नहीं पहुंच पाए उन लोगों के बीच रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची महानगर के द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोग प्रसाद लेने और दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बाइट ... आशुतोष वर्मा , नेता झामुमो बाइट .. मुश्ताक आलम, जिला अध्यक्ष, झामुमो
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Aug 18, 2025 11:32:21
Keonjhar, Odisha:
ମାଲକାନଗିରି ଜିଲ୍ଲାରେ ଲଗାଣ ବର୍ଷା ଯୋଗୁଁ ବୁଡ଼ିଲା ପୋଟେରୁ ପୋଲ ମାଲକାନଗିରି ରୁ କାଲିମେଳା ଯାତାୟାତ ଠପ ୩୨୬ ନମ୍ବର ଜାତୀୟ ରାଜପଥ ରେ ଥିବା ଏହି ପୋଟେରୁ ପୋଲ ଟି ପ୍ରତିବର୍ଷ ବର୍ଷା ଦିନେ ରେ ବୁଡ଼ିଥାଏ। ଏହାର ଉଚ୍ଚତା ବୃଦ୍ଧି ପାଇଁ ନୂତନ ପୋଲ କାର୍ଯ୍ୟ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଥିଲେ ହେଁ ଆଜି ଯାଏଁ ତାହା ସମ୍ପୂର୍ଣ୍ଣ ହୋଇନି ଫଳ ରେ ଲୋକେ ନାନା ସମସ୍ୟା ଭୋଗୁଛନ୍ତି।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 18, 2025 11:32:13
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में डूबने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक किसान की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बाओ लाल पासवान के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि किसान बाओ लाल पासवान अपने खेत पर पशु चारा लाने किया गया था। उसी दौरान बाओ लाल पासवान के द्वारा शौच करने के लिए गए थे। तभी किसान बाओ लाल पासवान का पैर फिसल गया ।जिससे पानी भरे गड्ढे में डूब गया। परिजनों बताया है कि काफी खोज दिन के बाद उनका सब अपनी बड़े गड्ढे से बरामद किया हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने भगवानपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर भगवानपुर थाने की पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बाइट परिजन
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Aug 18, 2025 11:31:59
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-18-8-25 Slug-Wine Anchor-बांका के रजौन थाना पुलिस ने 17लीटर अंग्रेजी  शराब किया जप्त।तीन तस्कर गिरफ्तार। Vo-गिरप्तार तस्कर प्रीतम कुमार लैया पिता जिलेबी लैया ,सोमदेव कुमार पिता जगदीश राउत , हरिओम कुमार पिता मनोज राउत तीनों ग्राम बैंगा कैथा थाना रजौन का है ।जिसके पास जांच के दौरान  17.48 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया है।  तीनो शराब झारखंड के  हंसडीहा से लेकर आ रहा था ।अग्रिम कारवाई की जा रही है। Report-Birendra banka
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Aug 18, 2025 11:31:46
Mau, Uttar Pradesh:
स्लग - ओमप्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर, 2019 लोकसभा चुनाव में अपशब्द मामले में हुए पेश कोर्ट ने की जमानत मंजूर प्रकाश पाण्डेय /मऊ 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बाजार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपशब्दों और भद्दी गालियों का प्रयोग किया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंका आजाद के कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई बाइट डिटेल - ओ पी राजभर ने कहा आचार सहित का मामला था जिसके बाद हम लो न्याय मानने वाले लोग है कोर्ट आए है अदालत ने नोटिस दिया था जिसके बाद हम हाज़िर हो गए 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उलघन मामले दर्ज हुआ था अधिवक्ता बाइट डिटेल - 2019 में चुनाव के दौरान आचार संहिता के उलंघन में हलधरपुर में दर्ज किया गया था न्यालय द्वारा उन्हें समन किया गया था न्यालय के आदेश पर आज मंत्री उपस्थित हुए जिसमे जमानत के किए दाखिल किया गया था जिसके बाद न्यायालय ने जमानत मंजूर की है (एम ख़ान ) *उड़नदस्ते के अधिकारी ने दर्ज कराया था मामला* इस घटना के बाद उड़न दस्ते के अधिकारी रुद्राभन पांडे ने हलधरपुर थाने में लिखित तहरीर देकर ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला आचार संहिता उल्लंघन और अभद्र भाषा के उपयोग से संबंधित था। इस प्रकरण में राजभर को आज मऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना पड़ा, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंका आजाद के समक्ष सुनवाई हुई
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 18, 2025 11:31:41
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या से प्रयागराज तक प्रस्तावित ग्रीन फील्ड 6 लेन हाईवे निर्माण कार्य के प्रथम चरण में प्रतापगढ़ तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। हाईवे का मार्ग विधानसभा क्षेत्र अयोध्या के भदोखर और बिरौली गांव से होकर गुजर रहा है लेकिन हाल के दिनों में कन्सलटेंट द्वारा पुराने स्वीकृत एलाइनमेंट को बदलने की कोशिश की जा रही थी जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि पहले किसानों की जमीन चौड़ीकरण में ली गई फिर रिंग रोड में गई और अब अयोध्या से प्रतापगढ़ सिक्स लेन में किसानों की जमीन ली जा रही है जिसमें बिरौली और भदोखर गांव के लगभग 500 घर प्रभावित हुए होंगे। किसानों ने कहा कि जो पुराने प्रस्ताव थे कि गांव के बगल झील है उस झील से सिक्स लेन मार्ग को निकाला जाए लेकिन सर्वे के अनुसार अब उसको चेंज करके गांव से निकाला जा रहा है जिसमें लगभग 500 घर प्रभावित होंगे। डीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से बैठक कर समस्या का समाधान निकालेंगे। किसानों ने कहा कि अगर उनके घर गिराए गए तो वह आंदोलन की राह पकड़ेंगे। किसानों के साथ में समाजवादी पार्टी भी खड़ी नजर आई। सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के घर गिरने नहीं दिए जाएंगे। जो झील खाली पड़ी हुई है उसे झील से सिक्स लेन को ले जाया जाए।ग्रामवासियों का कहना था कि अचानक एलाइनमेंट बदलने से बड़ी संख्या में किसानों की जमीन प्रभावित होगी और उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो जाएगा। Byte - पारसनाथ यादव, सपा जिला अध्यक्ष Byte - लाल बहादुर शुक्ला, स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 18, 2025 11:31:24
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धानेपुर नगर पंचायत के ठठेरी नगर बाजार में एक युवक हिंदू वेशभूषा धारण करके अपने आप को हिंदू बात कर लोगों से भीख मांग रहा था। ठठेरी नगर के लोगों को जब युवक पर शक हुआ तो पकड़ करके उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोहेल खान अपने पिता का नाम अब्बान खान निवासी टिकरिया सालपुर बताया है। इसके बाद लोगों ने और कड़ाई से पूछताछ किया तो युवक ने बताया कि हमसे गलती हो गई। हम हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं हम दोबारा इस तरीके से नहीं करेंगे। हम आप लोगों के पैर पर गिर जाए आप माफ कर दीजिए दोबारा इस तरीके से नहीं करेंगे। इसके बाद वीडियो बना रहे दिव्यांश कौशल नाम के युवक ने कहा कि कपड़ा उतार करके दिखाओ इसके बाद हिंदू वेशभूषा धारण कर भीख मांग रहा मुस्लिम युवक सुहेल खान अपने कपड़े को उतार करके अपने शरीर को दिखाया। इसके बाद अपने दोनों कानों को पकड़ कर खुद उठक बैठक किया है और कहा कि आज से अपने धर्म मे रहकर भीख मांगेंगे कहिये जिसकी कसम खा लूं। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि ZEE MEDIA नहीं करता है।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Aug 18, 2025 11:31:13
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के थाना माधोटांडा क्षेत्र के भैरो खुर्द गांव में भाजपा नेता धर्मेंद्र लोधी अपने पिता से जुड़ी पुरानी मारपीट की घटना का बदला लेने अपने करीब 25 अज्ञात साथियों के साथ पहुचे और आरोपी पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और उत्पात मचाया गया। दरअसल दरअसल धर्मेंद्र लोधी के पिता का 10 दिन पहले मेडिकल स्टोर संचालक सोहन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि सोहन ने अपने साथियों के साथ मिलकर गयादीन से मारपीट कर दी। पुलिस ने हालांकि उस समय सोहन पर कार्रवाई भी की। इसी बात का बदला लेने के लिए भाजपा नेता धर्मेंद्र लोधी पहुंचे थे और सोहन के साथ मारपीट की। इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए व ग्रामीणों ने धर्मेंद्र लोधी उनके साथियों को बुरी तरह खदेड़ दिया और जमकर पीटा। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को किसी तरह अलग किया। थानाध्यक्ष अशोक पाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 18, 2025 11:31:06
Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में पुलिस ने लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार साथी लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने लूट और चोरी का शपथ प्रतिशत माल बरामद किया है। आपको बता दें कि हर गांव में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है व्यापारी से लूटे गए सोने चांदी के जेवरात बरामद किए।सकरन में लूट कांड लहरपुर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है इन साथी लुटेरे पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपराधिक मामले दर्ज हैं। वही इस खुलासे पर ए एस पी आलोक सिंह का कहना है चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में पता चला हर गांव थाना क्षेत्र में लूट की घटना लहरपुर में चोरी की घटना खीरी जनपद खीरी में लूट और सकरन में लूट की घटना में शामिल चारों लुटेरों के पास से सत प्रतिशत माल बरामद हुआ।यह लुटेरे एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए थे जिसका नाम कोहिनूर मिशन था। बाइट- आलोक सिंह ASP सीतापुर
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Aug 18, 2025 11:30:50
Hamirpur, Himachal Pradesh:
सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन,सड़क न होने से दलदल भरे रास्ते मे चारपाई पर मरीज लादकर अस्पताल पहुंचने को मजबूर ग्रामीण। ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले में सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है ग्रामीण बीते कई सालों से सड़क की मांग को लेकर दर दर भटकने को मजबूर है लेकिन उनकी कहि भी अभी तक सुनवाई नहीं हुई है जिसके चलते वह लाचार औऱ परेशान है हालात ये है कि बरसात के दिनों में लोगों सड़क आना जाना दूभर हो जाता है साथ ही किसी के बीमार होने पर ग्रामीण चारपाई या ट्रैक्टर जैसे वाहन पर मरीज को लादकर अस्पताल ले जाने को मजबूर हैं। V/O:- जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे मौदहा तहसील क्षेत्र के मदारपुर डेरा गाँव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि करीब 100 साल पहले बसे डेरा में आजादी के 78 साल बीत जाने के बाद भी पक्की सड़क नहीं बनी है डेरे की 500 से अधिक आबादी होने के बाद भी गांव आज भी पक्की सड़क के लिए तरस रहा है,गांव में बरसात के दिनों में एंबुलेंस पहुंचना मुश्किल हो जाती है ऐसे में गांव में अगर कोई बीमार पड़ता है या जो गर्भवती महिलाएं होती है उन्हें खटिया(चारपाई) पर रख के गांव से बाहर तक लेकर जाना पड़ता है,गांव में पक्की सड़क न होने से बच्चों की पढाई पर भी असर पड़ रहा है।। BYTE:- गुड्डू (पूर्व प्रधान) BYTE:-आशीष सिंह (समाजसेवी)
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Aug 18, 2025 11:30:41
Fazilka, Punjab:
ਇਹ ਤਸਵੀਰਾਂ ਪਿੰਡ ਘੁਰਕਾ ਦੇ ਇਲਾਕੇ ਦੀਆਂ ਨੇ । ਜਿੱਥੇ ਸਤਲੁਜ ਦੇ ਵਿੱਚ ਓਵਰਫਲੋ ਹੋਏ ਪਾਣੀ ਨੇ ਇਲਾਕੇ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਘਰਾਂ ਨੂੰ ਆਪਣੀ ਚਪੇਟ ਵਿੱਚ ਲੈ ਲਿਆ ਹੈ । ਕਈ ਢਾਣੀਆਂ ਤੇ ਘਰ ਚਾਰੋਂ ਪਾਸੋਂ ਪਾਣੀ ਦੇ ਨਾਲ ਘਿਰ ਗਏ ਨੇ । ਹਾਲਾਤ ਇਹ ਨੇ ਕਿ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੇ ਲਈ ਚਾਰਾ ਨਹੀਂ ਬਚਿਆ ਤੇ ਨਾ ਹੀ ਘਰ ਲਈ ਰਾਸ਼ਨ ਬਚਿਆ ਹੈ । ਮੁਸੀਬਤ ਉਦੋਂ ਹੋਰ ਵੱਡੀ ਹੋ ਗਈ ਹੈ ਜਦੋਂ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਵੱਲੋਂ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਕਿਸ਼ਤੀ ਵੀ ਟੁੱਟੀ ਹੋਈ । ਤੇ ਦਰਿਆ ਦੇ ਆਰ ਪਾਰ ਰੱਸੀ ਬੰਨ ਕੇ ਰੱਸੀ ਨੂੰ ਫੜ ਕੇ ਇਸ ਕਿਸ਼ਤੀ ਦੇ ਜ਼ਰੀਏ ਲੋਕ ਦਰਿਆ ਦਾ ਰਸਤਾ ਪਾਰ ਕਰ ਰਹੇ ਨੇ । ਜਦੋਂ ਇਹ ਰਾਸਤਾ ਪਾਰ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਸੀ ਤਾਂ ਕਿਸ਼ਤੀ ਪਲਟਨ ਕਿਨਾਰੇ ਹੋ ਗਈ । ਜੋ ਕਿ ਕਿਸਮਤ ਚੰਗੀ ਸੀ ਕਿ ਇਲਾਕੇ ਦੇ ਲੋਕ ਬਾਲ ਬਾਲ ਬਚ ਗਏ । ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਹੈ ਕਿ ਅਗਰ ਕਿਸ਼ਤੀ ਦੇ ਨਾਲ ਰੱਸੀ ਨਾ ਬੰਨੀ ਹੁੰਦੀ ਤਾਂ ਪਾਣੀ ਦੇ ਤੇਜ ਵਹਾ ਨੇ ਕਿਸ਼ਤੀ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਨਾਲ ਰੋੜ ਕੇ ਲੈ ਜਾਣਾ ਸੀ । ਸਥਾਨਕ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਸਵਾਲ ਖੜੇ ਕੀਤੇ ਨੇ ਕਿ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਤੇ ਸਰਕਾਰਾਂ ਕਿੱਥੇ ਨੇ ਜੋ ਉਨਾਂ ਦਾ ਸਾਰ ਨਹੀਂ ਲੈ ਰਹੀਆਂ ।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 18, 2025 11:21:55
Sawai Madhopur, Rajasthan:
अरविंद सिंह जी मीडिया सवाई माधोपुर एंकर -सवाई माधोपुर जिले में प्रस्तावित ईआरसीपी योजना के तहत बनाए जाने वाले डूंगरी बांध के विरोध में अब ग्रामीणों का आंदोलन और अधिक न सिर्फ जोर पकड़ने लगा है बल्कि आंदोलन के दौरान कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के खिलाफ भी ग्रामीण मुखरित होने लगे हैं। आंदोलन के साथ ही राजनेताओं पर भी ग्रामीणों का गुस्सा फूट रहा है। आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट पर डूंगरी बांध के विरोध में सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। डूंगरी बांध के विरोध को लेकर लगातार ग्रामीणों की महापंचायत हो रही है। कल बाडोलास गांव में हुई ग्रामीणों की बैठक में आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया था। जिसके चलते सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण महावीर पार्क में एकत्रित हुए। जहां वक्ताओं ने प्रस्तावित डूंगरी बांध से होने वाले नुकसान को लेकर ग्रामीणों को संबोधित किया ग्रामीणों का कहना था कि 76 गांव के लोग डूंगरी बांध बनने से प्रभावित होने वाले हैं ।साथ ही हजारों की तादाद में ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ेगा। हजारों की तादाद में ग्रामीण बेघर होंगे। ऐसे में ग्रामीणों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सवाई माधोपुर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा भी इस मामले में ग्रामीणों के साथ कुठाराघात कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि किरोड़ी जिले की जनता को गुमराह कर रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों के साथ-साथ डॉक्टर किरोड़ी को भी भुगतना पड़ेगा। ग्रामीण महावीर पार्क में आयोजित सभा के बाद रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने यहां तक चेतावनी दे डाली कि डूंगरी बांध नहीं बनाए जाने को लेकर ग्रामीण आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अब सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो मजबूरन उग्र आंदोलन होगा। बाइट 1 मुकेश मीणा, पूर्व सरपंच ग्रे शर्ट बाइट 2 मोतीलाल, पूर्व विधायक सफेद बाइट 3 ग्रामीण मूछें दाढ़ी
4
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Aug 18, 2025 11:21:41
Hanumangarh, Rajasthan:
लापता बच्ची का शव मामा के घर से बरामद हत्या के बाद बक्से में छिपाया गया था शव आरोपी परिजनों के साथ रहा बच्ची कि तलाश में हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में रिश्तों के कत्ल कि दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी का महौल है,जन्माष्टमी वाले दिन से लापता हुईं 8 वर्षीय बच्ची का शव उसके रिश्ते में लगने वाले मामा के घर बोरी में पैक लोहे के बक्से से बरामद हुआ है,घटना कि जानकारी मिलते ही एसपी हरी शंकर सहित अन्य अधिकारी और FSL कि टीम मौके पर पहुँची है जों साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है,जिसने भी घटना सुनी वो स्तब्ध ऱह गया,पुलिस के अनुसार शिवानी की हत्या कर उसका शव एक बक्से में बंद करके छिपाया गया था।शव से बदबू आने के बाद इस जघन्य अपराध का खुलासा हुआ,जिसके बाद पूरे घर और बस्ती में कोहराम मच गया,और वही आरोपी इस दौरान बच्ची के परिजनों के साथ बच्ची कि तलाश करता रहा और परिवार को सांत्वना भी देता रहा,हलाँकि शुरुआत में बच्ची के बस्ती में बने एक बड़े नाले में गिरने का अंदेशा जताया जा रहा था,जिसपर बच्ची कि नाले में भी तलाश कि गईं,वही बच्ची के साथ दुष्कर्म कि खबरें भी सामने आई थी लेकिन SHO सुभाष कच्छावा ने बताया कि दुष्कर्म जेसी घटना कि पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगी,फिलहाल आरोपी को डिटेन कर लिया गया है,और हत्या कि वजह और पूरे मामले कि जाँच और आरोपी से पूछताछ कि जा रही है
1
comment0
Report
SBShowket Beigh
Aug 18, 2025 11:21:33
Srinagar, :
The Krishi Vigyan Kendra Srinagar SKUAST-K organized 3rd phase of Kisan Sampark Abhiiyan- Rural Credit Workshop for the farming community under the banner of JKCIP-IFAD (Jammu and Kashmir Competitiveness Improvement of Agriculture and Allied Sectors) today on 18th August 2025 at Khunmoh. Kissan Sampark Abhiyan was jointly presided by Mr. Ajaz Hussian and Mr. Manzoor Ahmad Bhat DDC Members Balhama and Khunmoh, respectively and graced by Prof. R.H Kanth (Director extension SKUAST-K) as Guest of honour in august presence of Prof S. A. Simnani and Chairman Public Welfare Trust Mr. Zahoor Ahmad Shah.Rural credit workshop aimed to strengthen farmers’ competitiveness and climate resilience by enhancing production, productivity, and incomes through sustainable value chain support, value addition, and improved market linkages, with a special focus on high-value niche crops for national and global competitiveness. The DDC members (Mr. Manzoor Ahmad Bhat and Mr. Ajaz Hussain Bhat) in their inaugural address commended the farmer centric outreach initiatives of the KVK Srinagar for their socio economic upliftment and livelihood security in cohesive and coordinated approach with Agriculture and allied departments. The public representatives appealed the participating farmers to get well acquainted with the schemes and the encourage them for active interface with the resource persons to get insight of the schemes Prof. Rihana Kanth, Director Extension appealed the farming community of the area to reap the benefits of the JKCIP- IFAD and other state/central schemes for socio-economic upliftment of the community to become self reliant and self-empowered. Director also assured the early redressal of the issues confronting the farming inhabitants of the Khonmoh area with regards to the losses by wild animals to the standing crops. The kendra sensitize the gathering about the upcoming CFLD Oilseed Rabi 2025-26 program under NEMO to become self sufficient in oilseeds and suggested them to register with the KVK for the same. On the occasion, Head KVK Srinagar welcome the dignitaries, officials and participants to the 3rd leg of Kissan Sampark Abhiyan held at Khunmoh C, Block Khunmoh. He further stated that the workshop aims to create awareness among farmers about modern agricultural practices, government schemes, and innovative projects of J&K Govt. and urged the farmers to take register on the JKCIP Portal to get benefited from the scheme. The technical session began with the awareness on the govt. schemes with the focus on agricultural schemes by Syed Gulzar Officer, DAO (Ext) followed by active farmer-scientist interface in which the scientists of the Kendra (Dr. I. A. Mir, Dr. Aasima. Dr. Haseeb & Dr. Showket) and officers of the Agriculture and allied departments (Dr. Anjum, Mr. Maqbool (HDO) & Mrs. Sabreena) gave on spot solutions to the farmers queries. The district lead bank Officer Ms. Neelofar and other resource persons from Agriculture, Horticulture, Animal and sheep Husbandry, Fisheries and JK RSETI dealt in depth about the financial component and the procedural methodology about their respective schemes.
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top