दमोह में चाकूबाजी का खौफ: युवक घायल, बदमाशों का आतंक!
MDMahendra Dubey
Jul 28, 2025 02:46:52
Damoh, Madhya Pradesh
देर रात फिर चली चाकू युवक घायल..
एंकर/ दमोह में लगातार सामने आ रही चाकूबाजी की घटनाये थमने का नाम नही ले रही हैं देर रात फिर एक घटना में युवक घायल हुए है। मामला दमोह के वार्ड नं 39 धरमपुरा का है जहां विकास अहिरवाल नाम का युवक अपने घर के सामने खड़ा था और बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे पहले विकास से गाली गलौच की और फिर एक ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। विकास चीखा तो उसकी मां घर से बाहर निकली और घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आई। पीड़ित के मुताबिक कई दिनों से ये आरोपी बदमाश उसे तंग कर रहे है धमका रहे है और इलाके में अपना बर्चस्व बनाना चाहते है। घटना के दौरान भी वो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर गोली मारने की धमकी देकर गए हैं। फिलहाल अस्पताल से पहुंची जानकारी के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
बाईट- विकास अहिरवाल ( घायल)
बाईट- शीला बाई ( घायल युवक की मां)
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ पुलिस ने आवारा पशुओं के सिंग पर रेडियम लगाने का अभियान जोधपुर ग्रामीण एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर थानाधिकारी सीआई मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने चलाया।थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि बारिश के मौसम में पशु सड़कों पर बैठते हैं ,जिसके कारण दुर्घटनाएं होती है । दुर्घटना से बचने के लिए आवारा पशुओं के सिंग पर रेडियम लगाए जा रहे हैं।
चौमूं
बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ चौमूं के तत्वाधान मे कावड़ यात्रा का आयोजन
मालेश्वर धाम से सैंकड़ो कावड़ियों की पैदल यात्रा पहुंची चौमूं
हाथी, 21 घोड़े, 21 ऊंट, 10 झांकी, 5 रथ,11 डीजे के साथ निकली कावड़ यात्रा
आतिशबाजी, अखाड़ा प्रदर्शन, संजीव झांकियां रही आकषर्ण का केंद्र
जगह जगह पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का किया गया स्वागत
पूर्व विधायक रामलाल शर्मा कावड़ यात्रा में हुए शामिल
सुरक्षा के लिहाज से SHO प्रदीप शर्मा सहित पुलिस जाप्ता रहा तैनात
एंकर- राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ चौमूं के तत्वावधान में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन हुआ। मालेश्वर धाम से रवाना हुई हजारों श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा सोमवार को चौमूं पहुंची। कावड़ यात्रा में एक हाथी, 21 घोड़े, 21 ऊंट, 10 झांकियां, 5 रथ और 11 डीजे शामिल रहे, जिससे पूरा माहौल शिवमय हो गया। यात्रा के दौरान आतिशबाजी, अखाड़ा प्रदर्शन और अघोरी जीवन पर आधारित झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। नगर में जगह-जगह 21 मंचों द्वारा पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से SHO प्रदीप शर्मा सहित पुलिस जाब्ता जाप्ता तैनात रहा। धार्मिक आस्था और उत्साह का संगम इस आयोजन में देखने को मिला।
बाइट रामलाल शर्मा पूर्व विधायक
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हरवन इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत सेना ने तीन आंतकियों को ढेर कर दिया है। सोर्सेज के मुताबिक, इन तीन आंतकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल हैं। यह मुठभेड़ जवरवन रिज और महादेव रिज के बीच के क्षेत्र में चल रही है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे जब सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी नियमित गश्त पर थी, तभी उन्हें तीन सस्पेक्ट आतंकी दिखाई दिए। इसके बाद तुरंत मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि और भी इनपुट का इंतजार किया जा रहा है
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ के राउमावि बारनि खुर्द के सरकारी विद्यालय का भवन पूरी तरीके से जर्जर व खंडहर हो गया है। यह भवन विद्यार्थियों के लिए खतरा के रूप में मंडरा रहा है। विभाग की ओर से कई बार इसे गिराने की परमिशन मांगी गई लेकिन अभी तक परमिशन नहीं मिलने के कारण विद्यार्थी परेशान है। बारनि खुर्द विकास समिति अध्यक्ष गुमानराम पारासरिया ने प्रशासन से इसे गिराने की अनुमति मांगी है।
वहीं दूसरी और लगभग सभी कमरे भी जर्जर हाल में नजर आ रहे है। विद्यालय प्रशासन की ओर से रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी गई हैं। इस दौरान विद्यालय की ज्यादातर छीने भी बीच मे से टूटी हुई नजर आ रही है। विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है।
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
रामदेवरा बीरमदेवरा एका सड़क मार्ग पर भी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पेच वर्क के नाम पर की जा रही खानापूर्ति
रामदेवरा, जैसलमेर
आगामी भादवा बाबा रामदेव के मेल को देखते हुए प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है सबसे आवश्यक आवागामन क़ो बेहतर बनाये रखने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा सड़कों पर इस बार डामरीकरण करने के बजाय जगह-जगह पेच वर्क का कार्य किया जा रहा है ईसी के तहत रामदेवरा से बीरम देवरा व एका तक पेच वर्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसमें भी महज खाना पूर्ति ही की जा रही है नियम कायदे कानून को ताक में रखकर कुछ स्थानों पर डामर डाल कर खड्डो को भरा जा रहा है....वहीं कुछ स्थान पर खड्डो को खाली ही छोड़ दिया जा रहा है इससे इस सड़क पर से प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री पदयात्रा यात्रा करते हुए रामदेवरा तक आते हैं ऐसे में उनकी राह काफी कठिन व तकलीफ देह हो सकती है इस संबंध में विभाग के द्वारा पैच वर्क को गुणवत्ता के साथ नहीं करवाया जा रहा है इसको लेकर ग्रामीणों में भी काफी रोश देखने को मिल रहा है..... लेकिन विभाग की तरफ से कार्यरत ठेकेदारों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ना ही उन्हें किसी तरह से पाबंद किया जा रहा है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाए.....हल्की बारिश में डाला गया डामर व कंक्रीट तुरंत ही उखड़ जा रहा है ऐसे में यह मेला तक टिक पाएगा इसको लेकर भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है....
बाइट-उम्मेद सिंह -एका ग्रामीण
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ क्षेत्र में हरियालो राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत स्कूलों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरपी भागीरथ कड़वासड़ा के नेतृत्व में ब्लॉक की अलग-अलग स्कूलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 20 हजार के आसपास पौधे लगाए गए। साथ ही सभी पौधों की जिओ टेकिंग की गई।
बाड़ी, धौलपुर-
धौलपुर की तालाबशाही झील पर कब भी एक बड़ा हादसा हो सकता है? चांदनी चौक घाट पर बड़ी संख्या में लोग झील का नजारा देखने आ रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर प्रशासन ने सिर्फ टूटी बबूल की डाली लगा रखी है।
सोचिए, बिना गार्ड, बिना गोताखोर और बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के, लोग बेधड़क इस घाट पर पहुंच रहे हैं। छोटे बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी जान जोखिम में डालकर यहां आ रहे हैं।
करनाल जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि लोकसभा में आज 16 घंटे की है चर्चा कल राज्यसभा में भी होगी चर्चा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जो भी बातें हैं जितना भी देश के लिए मोदी जी ने किया है वह सब सामने आ जाएगा वही कांडा द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि 36 बिरादरी के सहयोग से हरियाणा के लोगों के सहयोग से और नायब सैनी के नेतृत्व में मोदी जी के साथ से तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनी है, बढ़ते अपराध पर मंत्री जी ने कहा हमारी सरकार में साथ के साथ लिया जाता है एक्शन।
कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरेंद्र कल्याण भी मौजूद
एंकर - शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा के जेल मंत्री अरविंद शर्मा । दरअसल करनाल के इंद्री में आज बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें शहीद उधम सिंह जी की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि उनकी देशभक्ति को आज हमने सब ने याद किया है जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने जो नरसिंगार किया था कितने लोगों की जान ले ली थी उसी दिन जो है शहीद उधम सिंह जी ने ठान लिया था जनरल डायर से बदला लिया जाएगा और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया विदेशी धरती पर जाकर उन्होंने जो थाना था उसे फैसले को करके भी दिखाया उन्होंने कहा कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं उनकी शहादत को सलामी देते हैं जिनकी वजह से हमें आजादी मिली है जिनकी बस से आज आजादी बरकरार है।
वही गोपाल कांडा द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा के जनता का 36 बिरादरी का योगदान है तभी सब कुछ जाकर बनता है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है मोदी जी का इसमें मार्गदर्शन रहा है हम सब पूरे हरियाणा की छत्तीसगढ़ बिरादरी का धन्यवाद करते हैं । वही विपक्ष द्वारा बढ़ते क्राइम पर सवाल खड़े करने पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार पूरी सख्त है जहां भी जो पता लगता है सख्त कार्रवाई की जाती है।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा पर उन्होंने कहा कि कल से राज्यसभा में भी चर्चा होगी उन्होंने कहा की चर्चा में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मोदी जी के नेतृत्व में जो भी बात है और जितना देश के लिए मोदी जी ने किया है वह सब सामने आ जाएगी।
बाइट - अरविंद शर्मा जेल मंत्री
सिकंदरपुर में स्वच्छता अभियान के तहत आदर्श नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडे ने दुकानदारों और नागरिकों से अपील की है कि वे सुखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखें और कूड़ा कूड़ेदान या नगर के कूड़ा वाहन में ही दें। सड़क पर कूड़ा फेंकने से गंदगी और बीमारियां फैल सकती हैं। अधिकारी ने लोगों से एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया है। इस अभियान का उद्देश्य नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है ¹.
पटना के मसौढ़ी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बना दिया गया। बिहार सरकार की ओर से जारी किए गए इस निवास प्रमाण पत्र में जो जानकारी दी गई है वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें कुत्ते का नाम डॉग बाबू लिखा गया है। वहीं इसके पिता का नाम कुत्ता बाबू लिखा गया है। इसकी मां का नाम कुतिया देवी लिखा गया है। यह निवास प्रमाण पत्र मसौढ़ी अंचल कार्यालय से निर्गत हुआ है। इतना ही नहीं इस प्रमाण पत्र पर एक कुत्ते की तस्वीर भी लगी हुई है।
अजमेर। पुष्कर क्षेत्र में आबादी इलाके में आदमखोर जानवर के घुस जाने से सनसनी फैल गई। जिसके चलते आम इंसानों में दहशत का माहौल बन गया। पुष्कर की लीलासेवडी निवासी महेंद्र ने इस आदमखौर कि जानकारी कोबरा टीम राजस्थान को दी। कुछ ही देर में कोबरा टीम राजस्थान के संस्थापक सुखदेव भट्ट मय टीम मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू हुआ। क्षेत्र वन अधिकारी मानसिंह राठौर को सूचना मिलने पर इस आदमखौर को बड़ी मुश्किल से पकड़ कर पिंजरे में कैद किया गया। सुखदेव भट्ट के अनुसार राजस्थान में इसे आदमखौर भी कहा जाता है और अन्य राज्यो में कब्र बिच्छू भी कहा जाता है । सुखदेव भट्ट ने जानकारी में बताया कि यह जानवर पशुओं के मल के रास्ते से शरीर में प्रवेश कर जाता है और अंदर से आते काट देता है और अधिकतर यह आदमखोर कब्रिस्तान और शमशान घाट में रहता है, इंसानों के सडेगले मास को खाता रहता है। इस आदमखौर को पकड़ने वाली टीम में महेंद्र, धर्मराज शर्मा, सुखदेव सिंह पवार शामिल रहे।
बाईट, सुखदेव सिंह पंवार,संस्थापक, कोबरा टीम राजस्थान
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी श्रद्धा सिंह चौधरी ने सोमवार को उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। साथ ही मरीजों से भी चर्चा कर उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान लेबर रूम,डीडीसी,मरीज काउंडर सहित लेब व अन्य व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। साथ ही अव्यवस्था को देखकर थोड़ी नाराजगी भी जताई।
*मंदिर पर ताला मस्जिद वाला,बीजामंडल पर सबसे बड़ा खुलाशा औरँगजेब के जमाने की खंडित सैकड़ो मूर्तिया पहली बार कैमरे पर*
- बीजामंडल पर ताला बर्दाश्त नहीं... हिंदुओं ने कहा प्रशासन ताला खोले या वह ताला तोड़कर पूजन करेंगे... हिंदू भड़के हुए हैं...जामंडल को मस्जिद बताने पर हिंदुओं ने कहा बाबरी की तरह कारसेवा करने की जरूरत...
- बीजा मंडल में ताला खोलने की मांग हुई तेज...
- विदिशा के प्राचीन बीजामंडल को अनलॉक करने की मांग फिर पकड़ने लगी जोर... नाग पंचमी के दिन ताला खुलवाकर पूजन पर अड़ा हुआ हिंदू संगठन...पुरातत्व विभाग के अधीन है बीजा मंडल...1500 मूर्तियों को समेटे बीजा मंडल को पुरातत्व विभाग मानता है मस्जिद..
*पुरातत्व का बीजा मंडल को लेकर दोहरा रवैये आया सामने*
- बीजा मंडल विवाद...औरंगजेब की मस्जिद विरासत को बनाये रखे पुरातत्व विभाग...ग्यारहवीं - बारहवीं शताब्दी परमार कालीन मंदिर को औरंगजेब ने मंदिर को मस्जिद में कन्वर्ट किया था...ज़ी मीडिया के पास पुरातत्व विभाग की लिखित कॉपी जिसमें पुरातत्व विभाग साफ कह रहा है कि बीजा मंडल स्मारक की वास्तुगत बनावट वहां मौजूद मूर्तियां अभिलेख के आधार पर पुरातत्व विभागों और इतिहासकारों ने इसे परमार कालीन मंदिर माना है... इससे संबंधित साक्ष्य स्थल पर मौजूद है...पुरात्तव विभाग अपने पत्र में आखिर में बीजा मंडल को मस्जिद भी बता रहा है...
(पुरातत्व विभाग का लेटर आरटीआई)
- 11-12ईसवी शताब्दी निर्मित विदिशा का बीजा मंडल को 1607 ईसवी में औरंगजेब में मंदिर को तोड़ा मूर्तियों को तोड़ा और बीजा मंडल यानी विजय मंदिर को मस्जिद में कन्वर्ट कर दिया...ये खुद बीजा मंडल का बोर्ड कह रहा है...
(ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा पुरातत्व विभाग का बोर्ड दिखाते हुए)
- विदिशा के जिस बीजामंडल पर मस्जिद का ताला है उसकी सबसे सच्चाई आज ज़ी न्यूज़ दिखा रहे है...ये बीजा मंडल के अंदर पुरात्तव विभाग ने ताले में बंद करके औरंगजेब के द्वारा तोड़ी गयी मूर्तियां है...एक दो नही दर्जनों मूर्तियां विथ टैग के कह रही है कि बीजा मंडल मंदिर में भगवान की मूर्तियां है...
(वॉक थ्रू - EXCLUSIVE TEG के मूर्तियां दिखाते हुए)
- यह बीजामंडल है बीजा मंडल में हिंदुओं ने बवाल करते हुए कहा कि इस साल नाग पंचमी पर ताले की पूजा नहीं होगी... ताला खुलकर ही पूजन होगी... हिंदुओं ने कहा जैसे अयोध्या में बाबरी तोड़ने के लिए कार सेवा करनी पड़ी वैसी कार सेवा से बार बीजा मंडल मुक्ति के लिए हिंदू करेंगे...हिन्दू समाज ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है हम वीजा मंडल के लिए जान दे देंगे ... जिस वक्त हम बीजा मंडल में लॉक से हिंदुओं से बातचीत कर रहा कर रहे थे इस दौरान एक छोटा सा मासूम बच्चा पत्थर लेकर आता है और जिस ताले का विवाद है उस ताले को तोड़ने लगता है...
(वॉक थ्रू -हिन्दुओ से बातचीत लॉक बीलामण्डल से)