Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
FASTag Annual Pass Hits 5 Lakh Users in Just 4 Days!
APAmbarish Pandey
Aug 18, 2025 14:02:51
Delhi, Delhi
FASTag Annual Pass Crosses Landmark of Five Lakh Users Within Four Days of Launch Rajmargyatra App Achieves Milestone of Becoming Top Ranking Government App New Delhi, 18th August 2025: Providing commuters with convenient and efficient tolling experience, the newly introduced FASTag Annual Pass facility has crossed the landmark figure of five lakh users across the country. The FASTag Annual Pass was launched on 15th August 2025 and received an overwhelming response from the National Highway users. Tamil Nadu led the most number of Annual Pass purchased over last four days, followed by the states of Karnataka and Haryana. Also, maximum transactions through FASTag Annual Pass at the toll plazas were recorded in Tamil Nadu, Karnataka and Andhra Pradesh. The Rajmargyatra app has reached rank #23 in Google’s Playstore ranking overall and #2 in travel category with over 15 lakh downloads and has a rating of 4.5 stars. The app has also achieved a milestone to become top government app within four days of launch of FASTag Annual Pass. Providing a seamless and economical travel option to the National Highway users, the FASTag Annual Pass facility was introduced on 15th August 2025. Applicable on about 1,150 toll plazas on National Highways and National Expressways, the Annual Pass eliminates the need to frequently recharge FASTag through one-time fee payment of Rs. 3,000 for one year validity or 200 toll plaza crossings. The pass is applicable for all non-commercial vehicles with a valid FASTag and gets activated within two hours of the one-time fee payment through Rajmargyatra App or NHAI website for a smooth travel experience on National Highways across the country. ####
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SNSWATI NAIK
Aug 18, 2025 17:31:24
Navi Mumbai, Maharashtra:
Story slug - गणेश नाईक ऑन ठाणे जनता दरबार  बीजेपी के वनमंत्री का जनता दरबार  Ftp slug - nm ganesh naik on janta darbar Shots- ganesh naik Reporter- swati naik Navi mumbai  Anchor - वनमंत्री गणेश नाईक हे 22 तारखेला ठाण्यात जनता दरबार घेत आहेत  यावर गणेश नाईक यांनी सांगितले की जनता दरबार आणि माझे नाते आहे,  यातून प्रश्न सुटतात पालघर मधील 88 टक्के प्रश्न जनता दरबारात मार्गी लावले आहेत ,या जनता दरबारात मला अधिकारी देखील साथ  देतात ,तासन्तास बसतात याच मला समाधान असल्याचे वनमंत्री गणेश नाईक यांनी सांगितले । बाईट- गणेश नाईक - वनमंत्री 
0
comment0
Report
SNSWATI NAIK
Aug 18, 2025 17:30:51
Navi Mumbai, Maharashtra:
Story slug - 32 वर्षीय तरुणाने  वाहत्या  नाल्यात मारली उडी  32 वर्षीय युबक ने मारी पानी छलाँग Ftp slug - nm man suisied Shots-  Reporter- swati naik Navi  mumbai  Anchor - नवी  मुंबई मद्ये  मानसिक संतुलन हरवलेल्या एका 32 वर्षीय तरुणाने आपल्या पित्या समोर  नाल्यात उडी मारली यामद्ये पावसमुले नाला तुडुंब भरून वाहत असल्याने  तरुण देखील वाहून गेला ,निकुंज भानुशाली असे तरुणाचे नाव असून , तो ड्रग अड्डीक्ट होता त्याच्यावर उपचार  सुरू होते  ,त्याचे मानसिक संतुलन  हरवले होते ,नेकुंज आणि त्याचे वडील वाशी सेकटर 28 येथुन  रस्त्याने जात असताना हे कृत्य केले। याबाबत वडिलांनी पोलिसांना कळवताच पोलीस आणि नवी मुबई महापालिका आपत्ती व्यवस्थापन विभागाने बोटीच्या सहाय्याने त्याचा शोध घेईल  सायंकाळ पर्यत त्याना निकुंज चा पत्ता लागला नाही ।  Gf -  -------------
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Aug 18, 2025 17:30:37
Washim, Maharashtra:
वाशिम : File:1808ZT_WSM_CYCLIST_KILLED रिपोर्टर: गणेश मोहळे, वाशिम अँकर: वाशिम जिल्ह्यातील रिसोड-मालेगाव मार्गावर करडा फाटा परिसरात आज झालेल्या भीषण अपघातात सायकलस्वाराचा जागीच मृत्यू झाला असून पिकअपमधील दोघेजण गंभीर जखमी झाले आहेत.तुकाराम धोंगडे हे सायकलवरून जात असताना भरधाव वेगाने येणाऱ्या पिकअपने त्यांना जोरदार धडक दिली.या अपघातात धोंगडे यांचा जागीच मृत्यू झाला.धडकेनंतर पिकअप डिव्हायडरवर आदळून पलटी झाला.या दुर्घटनेत पिकअपमधील दोघेजण गंभीर जखमी झाले असून त्यांना उपचारासाठी रुग्णालयात हलविण्यात आले आहे.या घटनेमुळे परिसरात एकच खळबळ उडाली असून पोलिसांनी घटनास्थळी धाव घेऊन तपास सुरू केला आहे.
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Aug 18, 2025 17:30:26
Raipur, Chhattisgarh:
*रायपुर: बिहार दौरे से वापस लौटे EX CM भूपेश बघेल* राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए थे भूपेश बघेल EX CM भूपेश बघेल ने कहा_ बिहार गहरबंधन के सभी नेता मौजूद रहे वोट कटने वाले लोग अब बाहर आ रहे है गरीब,दलित वर्ग के लोगों का वोट काटा गया है EC निष्पक्ष होता है,BJP ने EC की प्रतिष्ठा खत्म कर दी EC वोट चोरी में सहयोगी है *रायपुर: सांसद बृजमोहन ने अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा एक और पत्र* मामले में EX CM भूपेश बघेल ने कहा कांग्रेस सरकार ने तो ऑक्सीजोन बनवाया सरकार और मंत्री पुराने रायपुर का मोह तो छोड़े बृजमोहन तो चिट्ठी भी लिख दिए दूसरे यह भी नहीं कर पा रहे हैं सबके मन में यही बात है कि सरकार कुछ नहीं कर पा रही है
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 18, 2025 17:30:12
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद: संजय कॉलोनी में निगम का बुलडोजर, अवैध निर्माण ढहाए गाजियाबाद के अर्थला स्थित संजय कॉलोनी में आज नगर निगम का बुलडोजर अवैध निर्माणों पर चलता हुआ नजर आया। अभियान के तहत कॉलोनी में बनी कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, नगर निगम ने इन दुकानदारों को पहले ही नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर आज निगम का दस्ता मौके पर पहुंचा और बुलडोजर से तोड़फोड़ शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। स्थानीय लोगों ने पूरे अभियान को करीब से देखा, वहीं दुकानों के टूटने से प्रभावित व्यापारी निराश नजर आए। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बुलडोजर किस तरह दुकानों को जमींदोज करता हुआ आगे बढ़ा। निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 18, 2025 17:17:18
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट एवं मारपीट में लिप्त पुलिस कर्मी हुए लाइन अटैच दिनेश यादव के पुत्र राजन यादव के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट के चलते नागरिकों के आक्रोश को देखते हुए एडिशनल एसपी संदीप भूरिया ने करेली थाना प्रभारी सहित मारपीट में लिफ्ट पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया बाइट- संदीप भूरिया ( एडिशनल एसपी नरसिंहपुर)
7
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 18, 2025 17:17:11
Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi  Reporter :-... Assignment  Informer :-...Mahesh  Sharma.....  Mo. 8107977978 maheshS92719670 Breaking.....बस्सी (जयपुर ग्रामीण) बस्सी(जयपुर ग्रामीण), एंकर - बस्सी कस्बे के डॉ. नीतिश शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयन किया गया है,,,,, मुख्यमंत्री कार्यालय में डायरेक्टर पद पर कार्यरत रहे डॉ. शर्मा का IAS में चयन होने की खबर जैसे ही क्षेत्र में पहुंची, पूरे बस्सी में खुशी की लहर दौड़ गई,,,,, परिवार व समाज के लोगों ने इस उपलब्धि पर डॉ. शर्मा के पिता जगदीश नारायण शर्मा व माता मोहनी देवी शर्मा का फूल-मालाओं और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया,,,,, कस्बे में जगह-जगह आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया,,,, समाज के लोगों ने डॉ. नीतिश शर्मा को "बस्सी का कोहिनूर" बताते हुए गर्व व्यक्त किया,,,,, स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉ. शर्मा की उपलब्धि से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा बस्सी गौरवान्वित हुआ है,,,,,, उनकी सफलता से क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी कि मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है,,,,, जानकारी के अनुसार, अन्य सेवाओं से प्रमोशन पाकर कुल 4 अधिकारियों को IAS कैडर में शामिल किया गया है,,,, इनमें बस्सी के डॉ. नीतिश शर्मा का नाम भी शामिल है,,,, मुख्यमंत्री कार्यालय में सांख्यिकी विभाग में डायरेक्टर पद पर अब तक उन्होंने अपनी कार्यकुशलता व ईमानदारी से सेवा दी है, जिसे देखते हुए यह उपलब्धि उनके लिए एक मील का पत्थर साबित होगी,,,, स्थानीय नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने डॉ. शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की,,,,  बाइट - परिजन
6
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 18, 2025 17:17:02
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh राहुल गांधी को कर्नाटक सरकार से इस्तीफा दिला देना चाहिए, जिसने पूजा पाल के पति की हत्या कराई उसे सपा ने विधायक बनाया- ओमप्रकाश राजभर। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के नेहरू हाल सभागार में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा चुनाव आयोग का विरोध करने वालों को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पूजा पाल के पति की जिसने हत्या कराई, समाजवादी पार्टी ने उसे विधायक बनाया, समाजवादी पार्टी को सच सुनने की आदत नहीं है। V.O. :- आजमगढ़ जिले में पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 22 साल से चल रहे राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना अभियान के तहत बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम तथा पार्टी के संगठन में हो रही कमियों की समीक्षा किया। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जो बच्चे पढ़ तो रहे हैं लेकिन उनके अभिभावकों को यह पता नहीं कि वह अपने बच्चों को क्या बनना चाहते हैं। जिसके लिए इस बैठक के माध्यम से रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा अभिभावकों को यह जानकारियां प्रदान की जाती है कि अगर उनका बच्चा डॉक्टर बनना चाहता है या इंजीनियर तो किस विषय की पढ़ाई करनी चाहिए, इस प्रकार की जानकारी के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि सबसे पहले तो राहुल गांधी को कर्नाटक से इस्तीफा दे देना चाहिए और जो भी प्रत्याशी उनके जीते हैं उनको भी इस्तीफा दे देनी चाहिए। यह लोग साबित तो करें कि हम चुनाव आयोग की गलती से जीत गए हैं। उन्होंने सपा पर हमलावर होकर कहा सपा को सच सुनने की आदत नहीं है जिसने पूजा पाल के पति को मरवाया सपा ने उसे विधायक बनाया, अखिलेश यादव पिछड़ों के पक्ष में कभी नहीं बोलते। रोहणी आयोग, सामाजिक न्याय समिति पर कभी नहीं बोलते, अखिलेश को पिछड़ों से केवल वोट चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी मदरसा बोर्ड में सभी विषयों को पढ़ाया जाएगा। शिक्षकों की नियुक्ति आयोग द्वारा की जाएगी, योगी सरकार 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय खोलकर सभी गरीबों के बच्चों को समान शिक्षा देने का कार्य कर रही है। Bite :- ओमप्रकाश राजभर, पंचायती राज मंत्री, यूपी
8
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Aug 18, 2025 17:16:55
Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला के साहा में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर बड़े स्तर पर चल रहे एक फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का खुलासा किया है। पुलिस ने सेंटर से 23 युवकों को रेस्क्यू करवा उन्हें अंबाला कैंट सिविल हस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है सेंटर फर्जी है और उसके संचालक पंजाब से है।  वीओ :-- अंबाला के साहा खण्ड के गांव लंगर छलनी गांव में बड़े स्तर पर चल रहे एक फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस की टीम ने नशा मुक्ति केंद्र पर रेड की तो वहां से 23 युवकों को मुक्त करवाया गया और उन्हें अंबाला कैंट के नागरिक हॉस्पिटल में पहुंचा उनका मेडिकल करवाया गया। पुलिस की माने तो नशा मुक्ति केंद्र के पास कोई भी दस्तावेज सेंटर चलाने का नही था। सेंटर चला रहे 10 से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सेंटर के संचालक पंजाब के रहने वाले हैं। जिनकी जांच की जा रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग करेगा। बाईट :-- कर्मबीर सिंह - थाना प्रभारी - साहा। वीओ :-- अंबाला में फर्जी नशा मुक्ति केंद्र मिलने का यह कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी कई फर्जी नशा मुक्ति केंद्र यहां पकड़े जा चुके हैं। उसके बावजूद प्रशासन ने कोई सख्ती नही की। जिसके चलते यह अवैध धंधा यहां आसानी से फल फूल रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग का कहना है इस मामले को डीसी अंबाला के समक्ष रखा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाईट :-- डॉ मुकेश : डिप्टी सिविल सर्जन।
8
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 18, 2025 17:16:47
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - 22 वर्षीय युवती ने नहर में लगाई छलांग - छलांग लगाने के बाद युवती नहर में डूबी - नहर में लापता युवती तलास में जुटी पुलिस - युवती के परिजनों ने डोल मेला में जाने से किया था मना - गोताखोरों की मदद से युवती के बरामदगी के लिए शुरू हुआ रेस्क्यू - पड़रौना कोतवाली अंतर्गत बड़ी गंडक नहर के बलुचहा पुल की घटना।
4
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Aug 18, 2025 17:16:43
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- न्याय के लिए डीएम के सामने जहर की पुड़िया लेकर पहुंची महिला, बोली- अब इंसाफ न मिला तो करूंगी आत्मदाह -बाराबंकी की हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला न्याय मांगने डीएम के सामने चूहामार दवा लेकर पहुंच गई। फरियाद न सुने जाने पर महिला बिलखते हुए डीएम के पैरों पर गिर पड़ी और कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो वह जहर खा लेगी। -जानकारी के अनुसार कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी सत्यभामा सिंह पुत्री स्व. तेज बहादुर सिंह वर्षों से नाली पर अवैध कब्जे को लेकर न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है। सत्यभामा का आरोप है कि करीब 22 वर्ष पूर्व तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा घर के पास पक्की नाली का निर्माण कराया गया था, लेकिन गांव के कुछ दबंग लोगों ने उस पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी गई। -सत्यभामा का कहना है कि शिकायतें करने के बावजूद न तहसील प्रशासन और न ही पुलिस ने कार्रवाई की। यहां तक कि 112 पुलिस भी दबंगों का पक्ष लेकर लौट गई। महिला ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से अवकाश के दौरान अवैध निर्माण कराया गया है। उसने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होगी। इस मामले में उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि विवाद आबादी की भूमि से संबंधित है और न्यायालय में विचाराधीन है। अदालत ने पूर्व में जल निकासी बाधित न करने और यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। न्यायालय के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट- सत्यभामा, पीड़ित।
4
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 18, 2025 17:16:24
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली.... - संपूर्ण समाधान दिवस के समापन के बाद हुआ हंगामा - डीएम के जाते ही मनबढ़ लोगो ने बरबसपुर गांव के लेखपाल वैभव सिंह को घेरा - लेखपाल के साथ करने लगे बदतमीजी, बनाने लगे दबाव - लेखपाल पर पैसे लेने का आरोप लगाकर पत्रक देने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे थे कुछ युवक - 2 दिन पूर्व बरबसपुर गांव में बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने को लेकर एक युवक की शिकायत निरीक्षण करने पहुंचे थे लेखपाल - गांव के जाने वाली दो रास्तों पर पानी भरने के कारण नहीं पहुंच पाया लेखपाल - सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस के बाद गिरे हुए मकान का सर्वे करने का लेखपाल ने शिकायतकर्ता से कही थी बात - इसी बात से नाराज होकर संपूर्ण समाधान दिवस में अराजक तत्वों के साथ शिकायतकर्ता ने लेखपाल का किया घेराव - मामले में लेखपाल ने शिकायतकर्ता तथा कथित पत्रकार पर लगाया बदतमीजी का आरोप - शिकायतकर्ता सिराजुद्दीन के खिलाफ एसडीएम से शिकायत करने के की लेखपाल ने कही बात - नौगढ़ तहसील क्षेत्र के बरबसपुर गांव का मामला। Byte : वैभव सिंह, लेखपाल, बरबसपुर, नौगढ़, चंदौली.
2
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 18, 2025 17:16:14
Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- पिता ने दो बेटियों को यमुना में फेंककर लगाई छलांग, बड़ी बेटी बचकर भागी, तलाश जारी, पत्नी से चल रहा था विवाद रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-18-08-2025 एंकर जालौन में सोमवार को पत्नी से विवाद के बाद युवक अपनी तीन बेटियों को लेकर यमुना नदी के जूहिका पुल पर पहुंचा। वहां उसने दो बेटियों को नदी में फेंक कर खुद भी छलांग लगा दी। वहीं बड़ी बेटी किसी तरह बचकर भाग निकली। मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के मढ़ेपुरा गांव का है। रामपुरा थाना क्षेत्र के मढ़ेपुरा गांव के रज्जन ने सोमवार सुबह बाइक से अपनी तीन बेटियों सुनैना (6), अला (4) और छोटी (2) को लेकर जूहिका पुल पहुंचा। पहले उसने अला और छोटी को नदी में फेंका। जब बड़ी बेटी सुनैना को फेंकने लगा तो वह हाथ छुड़ाकर भाग गई। दोनों बच्चियों को फेंकने के बाद रज्जन ने भी यमुना में छलांग लगा दी। देखते ही देखते तीनों तेज बहाव में बह गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से तलाश में जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ माधौगढ़ अंबुज सिंह, तहसीलदार गौरव कुमार और थानाध्यक्ष रामपुरा रजत कुमार सिंह पुलिस बल व गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे थे। तीनों की तलाश जारी रही। लेकिन किसी का शव बरामद नहीं हो सका है। पुलिस जांच में सामने आया कि रज्जन का पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी कुछ दिन पहले मायके चली गई थी। जन्माष्टमी पर भी उसने पत्नी को फोन कर बुलाया। लेकिन वह नहीं लौटी। इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। बाइट- अंबुज यादव--सीओ माधौगढ़
3
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 18, 2025 17:16:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
न्यूज़ स्क्रिप्ट गोरखपुर पीटीसी वॉक थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी Date: 18-8-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर महानगर के खुले नाले में गिरा साइकिल सवार बुजुर्ग,वीडियो वायरल एंकर: गोरखपुर में खुले नालों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। गोरखनाथ इलाके में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग साइकिल समेत खुले नाले में गिर गए। गहरे नाले में गंदे पानी में खड़े बुजुर्ग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाल लिया और उनकी जान बच गई। गोरखनाथ क्षेत्र के राजेंद्र नगर कॉलोनी में 60 साल का बुजुर्ग सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे साइकिल से बरगदवा रोड की ओर जा रहा था। चंद्रा पेट्रोल पंप से भगवती चौक जाने वाले मार्ग पर, यूनियन बैंक से करीब 100 कदम आगे, जायसवाल आटा चक्की के सामने उनकी साइकिल अचानक असंतुलित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी वाहन से बचने के प्रयास में बुजुर्ग सीधे खुले नाले में जा गिरे। करीब 7 फीट चौड़े और 8 फीट गहरे इस नाले में बुजुर्ग पेट तक गंदे पानी में खड़े होकर बाहर निकालने की गुहार लगाने लगे। आसपास के दुकानदार और मोहल्लेवाले दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद बुजुर्ग साइकिल लेकर घर के लिए रवाना हो गए। लोगों का कहना है कि यह पहला हादसा नहीं है। इस नाले में पहले भी वाहन चालक, पशु और यहां तक कि हाल ही में एक बच्ची की भी जान जा चुकी है। बावजूद इसके नगर निगम की लापरवाही जारी है। सूचना पाकर नगर निगम के निर्माण विभाग के अवर अभियंता अवनीश कुमार भारती मौके पर पहुंचे और नाले की बैरिकेडिंग करवाई। उन्होंने दावा किया कि नाला ढकने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है और धन स्वीकृत होते ही काम शुरू होगा। पीटीसी। गोरखपुर में खुले नालों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। सवाल यही है कि नगर निगम आखिर कब जागेगा और लोगों को इस खतरे से राहत दिलाएगा?
4
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 18, 2025 17:15:55
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C :::::::: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने 1 सितंबर से शुरु होने जा रहे विधानसभा के आगामी चतुर्थ सत्र को लेकर सभी विभागों को 25 अगस्त तक प्रश्नों के जवाब और अन्य जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। सचिवालय में कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज़ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंत ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रश्नों के जवाब सटीक और पूरी सावधानी से तैयार हों। मुख्य सचिव ने आरजीएचएस (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) का अनुचित लाभ लेने वाले कार्मिकों की सूची का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे सभी कार्मिकों को एक सप्ताह में निलंबित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्मिक गुड गवर्नेंस की अहम कड़ी हैं, इसलिए उनके पदोन्नति और सेवा संबंधी कार्य समय पर पूरे हों। समय पर पदोन्नति मिलने से काम के प्रति उत्साह बढ़ता है और सुशासन में उनकी भूमिका और मजबूत होती है। पंत ने पशुपालन विभाग को आगामी रोजगार उत्सव की पूरी तैयारी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में बताया गया कि राजस्थान ने इस साल हर घर तिरंगा अभियान में 2,80,447 वॉलिंटियर्स की सक्रिय भागीदारी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह प्रदेशवासियों की सोशल मीडिया अपलोडिंग ने भी राज्य को देशभर में दूसरा स्थान दिलाया। कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज़ की बैठक में पेंडिंग कैबिनेट नोट, विभागों में नई भर्तियों की स्थिति, नई नीतियों की घोषणाओं की प्रगति समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, अखिल अरोड़ा, संदीप वर्मा, कुलदीप रांका, श्रेया गुहा, प्रवीण गुप्ता, भास्कर ए. सावंत सहित संबंधित विभागों के प्रमुख शासन सचिव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top