Back
किसानों ने इंद्र हवन से मांगी बारिश, जानें क्या है स्थिति?
HUHITESH UPADHYAY
Jul 28, 2025 05:03:30
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 2807ZRJ_PRTP_HAVAN_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बारिश की कामना में उज्जैनी और इंद्र हवन, फसल बचाने को इंद्रदेव से प्रार्थना
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी क्षेत्र में बारिश की कमी से चिंतित किसानों ने उज्जैनी और इंद्र हवन का आयोजन किया। ग्रामीणों ने खेतों में भोजन बनाकर देवी-देवताओं का पूजन किया और चूरमा-लड्डू का भोग लगाकर अच्छी वर्षा की कामना की। यादव समाज ने राधाकृष्ण मंदिर परिसर में इंद्र हवन कर इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए भजन-कीर्तन भी किए। लगातार सूखे के कारण सोयाबीन जैसी फसलें खराब होने की कगार पर हैं। समय पर बारिश नहीं होने से किसानों में गहरी चिंता व्याप्त है, और वे विभिन्न धार्मिक उपायों से वर्षा की गुहार लगा रहे हैं।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RVRaunak Vyas
FollowJul 28, 2025 11:02:28Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
अक्कासर इलाके में जमीन विवाद को लेकर मारपीट,
महिला के साथ हुई पिटाई का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल,
कोलायत थाना क्षेत्र का है मामला,
पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार,
zee media नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 28, 2025 11:02:23Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां नासरीगंज में एक पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को नोच लिया। साथ ही कई मवेशी को भी काट खाया है। इसके बाद मोहल्ले के लड़कों ने पागल कुत्ते को घेर कर लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। बता दे की नासरीगंज के अतमगंज, जमालपुर, हरिहरगंज में कुत्ते ने आतंक मचाया है। लेकिन अंतत: वार्ड नंबर-14 में कुछ लड़कों ने पागल कुत्ते को घेर कर उसे मार डाला। कुत्तों का आतंक ऐसा देखने को मिला कि सड़क पर जो भी लोग चलता फिरता मिले, कुत्ता उसे दबोच लिया। कई बुजुर्गों और महिलाओं को कुत्ते ने घायल कर दिया। कुत्ते ने कई लोगों के हाथ पैर यहां तक की चेहरे और नाक में भी काट लिया। सभी को एंटी रेबीज वैक्सीन दिया जा रहा है। बता दे कि जिले में आवारा कुत्तों से लगातार लोग परेशान हैं। ऐसे में कुत्ता के पागल हो जाने के बाद समस्या और बढ़ गई और नासरीगंज के कई टोला में कुत्ता ने कई लोगों को काट-काट कर घायल कर दिया। ऐसे में नसीरगंज के रेफरल अस्पताल में कई लोगों का इलाज भी कराया गया। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि चुकी नासरीगंज के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन की कमी हो गई। जिसके बाद आसपास के दूसरे अस्पतालों से एंटी रेबीज वैक्सीन मंगाना पड़ा है। लेकिन फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।
बाइट -- डॉ मणिराज रंजन (सिविल सर्जन) सासाराम।
0
Report
ASAmit Singh
FollowJul 28, 2025 11:02:12Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में तिहाड़ जेल से बेल पर आए राहुल यादव का आज अहले सुबह जिरादेई के खड़गीरामपुर में पुलिस ने एनकाउंटर किया है।इस मामले में सीवान एसपी मनोज तिवारी ने सबसे पहले ZEE मीडिया से जानकारी साझा की है।सीवान एसपी ने बताया कि कुख्यात राहुल यादव दिल्ली के द्वारकापुरी चर्चित गोलीकांड में तिहाड़ जेल में बंद था।वह बेल पर सीवान आया हुआ था।वह सुपारी किलर के तौर पर घटना को अंजाम देता था। जिसके ऊपर सीवान में भी कई संगीन कांड दर्ज है।उसके पास से एक देशी पिस्टल और 2 खोखा बरामद किया गया है। वह हत्या, रंगदारी, अवैध शराब का कारोबार और निर्मम तरीके से पिटाई किया करता था।वह लोगों को तालिबानी सजा दिया करता था। उसका दहशत ऐसा था कि पिटाई करने के बाद वीडियो बना कर भेजता था,जिस वजह से पीड़ित एफआईआर नहीं करते थे।जिसका वीडियो भी सामने आया है। कई कांडों को लेकर जब STF और पुलिस टीम जब उसके घर पर पहुंची तो देख कर भागने लगा।जब पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने फायरिंग कर दी।पुलिस के जवाबी कार्रवाई में उसे 2 गोली लगी है।उसे बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।
WT- अमित सिंह, संवाददाता सीवान।
0
Report
MKMANISH KUMAR
FollowJul 28, 2025 11:01:41Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद पुलिस ने बहुचर्चित प्रियांशु हत्याकांड की गुत्थी न सिर्फ सुलझा ली है बल्कि हत्याकांड के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी फूफा जीवन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे जीवन सिंह को राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है जहां वह छिपकर रह रहा था। इस घटना के उद्भेदन को लेकर गठित एसआईटी ने तकनीकी तौर पर अनुसंधान करते हुए उसके छिपे होने के ठिकाने का पता कर लिया और फिर राजस्थान पुलिस की मदद से उसे धर दबोचा।उन्होंने कहा कि गूंजा के आशिक उसके सगे फूफा जीवन सिंह ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है वहीं गोली मारने वाले अन्य दो शूटरों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने की बात भी उन्होंने कही।
बाइट - अम्बरीष राहुल,एसपी,औरंगाबाद।
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 28, 2025 11:00:57Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
ग्रीन पानीपत मिशन के तहत एक मिलियन पौधे लगाने का लक्ष्य
वेब पोर्टल के जरिए पौधों का संरक्षण होगा
ऑर्गेनिक खाद व 80 करोड़ लीटर पानी पौधों के संरक्षण के लिए प्रयोग में लाया जाएगा
पानीपत प्रशासन द्वारा ग्रीन पानीपत मिशन में तहत आने वाले 3 सालों में एक मिलियन पौधे लगाए जाएंगे । प्रशासन ऑर्गेनिक खाद मुफ्त में उपलब्ध करवाएगा वहीं ट्रीट किया जा रहा 80 करोड़ लीटर पानी को पौधों के संरक्षण के लिए प्रयोग में लाया जाएगा है।
अतिरिक्त उपायुक्त व निगम कमिश्नर डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि आने वाले 3 सालों में एक मिलियन पौधे लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने जानकारी दी कि पहले साल एक लाख दूसरे साल 3 लाख व तीसरे साल 6 लाख पौधे लगाए जाएंगे ।
उन्होंने बताया कि ग्रीन पानीपत मिशन आम जनता की भागीदारी के साथ लगाया जाएगा जिसके चलते 30 एनजीओ, स्कूल कॉलेज व औद्योगिक इकाइयों के साथ बैठक हो चुकी है। कमिश्नर ने बताया कि एचएससीडीसी और एचएसवीपी की ग्रीन बेल्ट को चिन्हित कर लिया है। डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि नैनो जंगल के तर्ज पर 5-5 हजार पौधे लगाने की शुरुआत करेंगे। उन्होंने जानकारी दी की ग्रीन पानीपत मिशन में 20 तरह के औषधि गुणों वाले पौधों के साथ नीम पीपल बरगद व बेल के पौधे भी लगाए जाएंगे ।
डॉक्टर पंकज यादव ने कहा कि पौधों के संरक्षण के लिए पहली बार वेब पोर्टल बनाया जा रहा है जिसे जिओ ट्रैकिंग साथ जोड़ा जाएगा। कमिश्नर ने बताया कि जो भी पौधा लगाएगा उसकी लॉगिन आईडी बनाई जाएगी जिसमे ओटीपी के माध्यम से हर महीने पौधे को चेक करने रिमाइंडर आएगा।
बाइट डॉक्टर पंकज यादव अतिरिक्त उपायुक्त
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 28, 2025 11:00:25Jaipur, Rajasthan:
सरकार कहती है कि बच्चों का बचपन मजबूत हो, पोषण बेहतर हो और शिक्षा की नींव पक्की हो... लेकिन हकीकत ये है कि आंगनबाड़ी केंद्र हो या स्कूल भवन सभी में भी सुविधाओं की कमी, जर्जर भवन और अव्यवस्था से जूझना पड़ रहा है। बच्चे खतरे के बीच बैठकर पढ़ने को मजबूर है... देखिए हमारी संवाददाता प्रीति सैनी ने जाना सरकारी स्कूल का हाल
स्लग
2807ZRJ_JPR_REALITY_R
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 28, 2025 11:00:20Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र:शाहबाद के गांव शांति नगर कुरड़ी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या के लगाए आरोप
कुरुक्षेत्र:- शाहाबाद के गांव शांति नगर कुरड़ी में एक व्यक्ति अजैब सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं मृतक अजैब सिंह के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। वहीं परिजनों ने पुलिस पर भी कार्यवाही ना करने के आरोप लगाए हैं। मृतक अजैब सिंह के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अजैब सिंह को कल गांव के ही दो लोग पूछने के लिए आए थे और उन्होंने कहा था कि वह अजैब सिंह को जान से मार देंगे। और उसके बाद अजैब सिंह का गांव में शव बरामद हुआ था। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है।
मौके पर मौजूद झांसा थाना प्रभारी गुलाब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास कल एक शव की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे थे। और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर गांव के ही दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। और मामले में आगामी कार्यवाही की जा रही है।
बाईट:- मृतक के परिजन
बाईट:- झांसा थाना प्रभारी गुलाब सिंह
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 28, 2025 11:00:09Jaipur, Rajasthan:
बच्चों को पढ़ाने की बात करने वाले जिम्मेदार क्या ये जानते है कि इन स्कूलों और आंगनबाड़ियों की हालत क्या है? क्या यही है "बेहतर शिक्षा व्यवस्था" का दावा, जहां बच्चे जान जोखिम में डालकर जर्जर इमारतों में पढ़ने आते हैं?पंचायत हो, शिक्षा विभाग हो या महिला एवं बाल विकास – हर कोई जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डाल रहा है। पूछा जाएगा जिम्मेदारों से की बताए.... बच्चों की जान जाए या इंतज़ार करें मरम्मत का आदेश आने का? क्यों हर बरसात में सवाल भीगते हैं, और जवाब बह जाते हैं कागज़ी दावों में?
slug
2807ZRJ_JPR_SCHOOL_R
इसमें wt है
0
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा जिले के सीएचसी जैतपुर में एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अखिलेश राजपूत ने बताया कि उनकी बहू किरन को डिलेवरी के लिए सीएचसी जैतपुर लाया गया था, लेकिन जन्म के करीब दस मिनट बाद ही शिशु की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व किरन का चेकअप कराने के बावजूद डॉक्टरों ने समय पर उचित कार्रवाई नहीं की और न ही उन्हें हायर सेंटर रेफर किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ पवन राजपूत ने बताया कि नवजात शिशु मृत पैदा हुआ , शिशु का शरीर नीला पड़ा हुआ था आरोप गलत है
2
Report
STSumit Tharan
FollowJul 28, 2025 10:49:03Jhajjar, Haryana:
नेशनल गेम्स के लिए हरियाणा की वाटर पोलो टीम का हुआ चयन।
हरियाणा सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा।
बैंगलोर में 13 अगस्त से 17 अगस्त तक होगी प्रतियोगिता।
हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में किया गया टीम का चयन।
बॉयज और गर्ल्स की टीम के लिए 14-14 खिलाड़ियों का हुआ चयन।
अनिल खत्री बोले- जल्द दोनो टीमों का कैम्प लगा कर दिया जाएगा प्रशिक्षण।
देश भर में टॉप 8 में शामिल है हरियाणा की टीम।
नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों से हैं काफी उम्मीदें।
एंकर:-
बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकादमी में हरियाणा वॉटर पोलो टीम का चयन किया गया। हरियाणा की सीनियर वॉटर पोलो बॉयज और गर्ल्स टीम में 14-14 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में टीम के चीन की प्रक्रिया पूरी की गई। अनिल खत्री ने बताया कि सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप बेंगलुरु में 13 से 17 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के स्विमर भी हिस्सा लेने जा रहे हैं।
हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव और हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री का कहना है कि जल्द ही चयनित बॉयज और गर्ल्स दोनों ही टीमों का कैंप लगाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें खेल किट भी प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं खिलाड़ियों के आने जाने और ठहरने की व्यवस्था भी हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से की जाएगी।
अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा की वाटर पोलो खिलाड़ियों की टीम देशभर में टॉप 8 में शामिल है। इस बार होने जा रहे जूनियर नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा।
बाइट:- अनिल खत्री महासचिव हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन।
सुमित कुमार
झज्जर
6
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 28, 2025 10:48:43Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
मकान में लाखों की चोरी का मामला,
मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज आए सामने,
22 जुलाई को चोरों ने दिया था वारदात को अंदाज,
पीड़ित का दावा घर से 300 ग्राम सोने-चांदी के जेवर, 7 किलो चांदी व 5 लाख रुपये नकदी हुई चोरी,
पीड़ित मदनलाल सोनी ने पुलिस अधीक्षक से की त्वरित जांच की मांग,
जेएनवीसी थाने में दर्ज है मुकदमा ,
पीड़ित ने चोरों की जल्द गिरफ्तारी और माल बरामदगी की लगाई गुहार
6
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 28, 2025 10:47:37CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।जलजमाव न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:नालंदा में देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिहार शरीफ शहर के कई रिहायशी इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सबसे अधिक असर मॉडल अस्पताल परिसर,रांची रोड डीएम आवास एसपी आवास और आसपास के वीआईपी इलाकों में देखने को मिला,जहां पानी भीतर तक घुस गया। इलाज और अन्य कार्यों के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों को घुटनों तक पानी पार कर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। पुराने सदर अस्पताल और मॉडल अस्पताल दोनों के परिसर में कई घंटों तक पानी जमा रहने से लोगों को भारी दिक्कत हुई।स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में यही हालात बनते हैं, क्योंकि जल निकासी की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। इस मामले में नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा विभागीय निर्देशानुसार जलजमाव से निपटने की पूरी तैयारी है। जहां ज्यादा पानी जमा हो रहा है, वहां पंपसेट का उपयोग किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि प्रभावित इलाकों में जलजमाव लगभग 45 मिनट में खत्म हो जा रहा है।
बाइट।दीपक कुमार मिश्रा नगर आयुक्त
बाइट।स्थानीय
बाइट।मरीज के परिजन
पीटीसी
ऋषिकेश संवाददात नालंदा
6
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 28, 2025 10:47:04Sidhi, Madhya Pradesh:
*सीधी जिले में वन विभाग की चेतावनी*
एंकर नागपंचमी के अवसर पर सीधी जिले के वन विभाग ने एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। वन विभाग ने कहा है कि अगर कोई सपेरा या व्यक्ति वन प्राणियों, खासकर सांपों को कैद करके रखता है या उन्हें घर-घर घुमाकर पैसे कमाता है, तो यह प्रकृति के साथ छेड़छाड़ माना जाएगा और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Vo 1*वन विभाग की सख्ती*
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी तरह की वन्यजीवों की तस्करी या उन्हें कैद करने की अनुमति नहीं देगा। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*नागपंचमी पर विशेष अपील*
नागपंचमी के अवसर पर वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सांपों और अन्य वन्यजीवों का सम्मान करें और उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में रहने दें। वन विभाग ने कहा है कि सांप और अन्य वन्यजीव हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के महत्वपूर्ण हिस्से हैं और हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए।
बाइट पंकज मिश्रा वन पाल
4
Report
GSGovind Soni
FollowJul 28, 2025 10:46:37Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले में दो दिनों से हो रही बारिश कलेक्टर एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण
राजगढ़ जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश को देखते हुए राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी अमित कुमार तोलानी के द्वारा राजगढ़ जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि देखिए कल से राजगढ़ जिले में काफी बारिश हो रही है और हम लोग आज तो रेड अलर्ट पर है। 15 MM पर घंटे बारिश का अनुमान है। कल हमारे यहां लगभग 120 से 130 एमएम बारिश हुई है। आज राजगढ़, खिलचीपुर, ब्यावरा और मोहनपुरा डैम का निरीक्षण किया गया। जो लो लाइन एरिया है वहां निकायों को सेफ्टी बरतने के साथ ही बैरिकेडिंग, पब्लिक को अवेयर करने शिविर चलाने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को करने और अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।
बाइट
गिरिश कुमार मिश्रा, कलेक्टर
3
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 28, 2025 10:46:26Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ जिले कि भादरा तहसील कि सिरसा रोड पर देर रात्रि करीब 2 बजे एक प्लाजा मे चल रहे रेस्टोरेंट मे अचानक से आग लग गई,हादसे के बाद आसपास अफरातफरी का महौल हो गया,भी मौके पर पहुँची फायर बिर्गेड द्वारा काफ़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया और ऊपर की मंजिल में फंसे हुए एक युवक को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला गया,हलाँकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है,वही रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि आगजनी से काफ़ी नुकसान हो गया है,रेस्टोरेंट का फर्नीचर और वहा रखा डेकोरेशन का समान आदि जलकर खाक हो गया है।गणिमत ये रहा कि आगजनी मे कोई जनहानि नही हुईं
7
Report