Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Harda461331

हरदा में किसान धरना: खाद और मूंग की खरीद में भारी परेशानी!

ADArjun Devda
Jul 25, 2025 10:53:11
Harda, Madhya Pradesh
हरदा जिले में लगातार खाद एवं मूंग की खरीदी में लगातार किसान परेशान हुआ इसी को लेकर हरदा जिला मुख्यालय पर किसान कांग्रेस के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर एक दिवसी धरना प्रदर्शन किया गया, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्षमोहन विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदा जिले में इन दिनों किसानों को खाद एवं मूंग की खरीदी में काफी दिक्कत होगा सामना करना पड़ा लगता बारिश का दौर जारी है जिसके चलते किसानों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जो खरीदी केंद्र बनाए वहां पर किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है जिसके चलते किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है इस समस्या को लेकर हरदा जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी में एक दिवसी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, बाइट 01 राहुल पटेल,किसान बाइट 02 मोहन विश्नोई ,जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस बाइट 02 जेपी सिंह नयाब तहसीलदार हरदा
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPankaj Kumar
Jul 26, 2025 06:32:06
Motihari, Bihar:
मोतिहारी के रामगढ़वा में कल एसबीआई सीएसपी संचालक से पैसे लूटकांड में निडर ग्रामीणों के हौसलों ने हथियारबन्द अपराधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। ज़ी मीडिया को ग्रमीणों ने पूरी कहानी बताई। ग्रामीणों एवं पुलिस के सर्च अभियान में अपराधियों के टूटे हुए मोबाइल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। बीती रात तीन बजे पुलिस ने गन्ने के खेत मे सर्च ऑपरेशन चलाया । पुलिस के सर्च अभियान में गन्ने के खेत से अपराधियों के टूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ।वही ग्रामीणों ने अहले सुबह गन्ने के खेत मे सर्च अभियान चलाया तो गन्ने के खेत से ग्रामीणों को दो जिंदा कारतूस , एक मास्क, एक चाभी मिला है । लूटकांड को तीन अपराधीयो ने घटना को अंजाम दिया है । एक अपराधी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटनास्थल से अपराधीयो का बाइक भी बरामद हुआ। सीएसपी संचालक सुनील कुमार ने बताया की एसबीआई बैंक से पैसे निकासी कर घर जा रहे थे। इसी दौरान रामगढ़वा से 1 km दूर तीन की संख्या में अपराधीयों ने मेरे बाइक में टक्कर मार दिया। और हथियार के बल पर पैसे से भरे बैग लूट लिया।शोर करने पर आसपास 5 गाँव के ग्रामीण पहुँच कर गन्ने के खेत को घेर लिया। करीब 3 घण्टे के बाद ग्रामीणों के हौसलों के सामने अपराधियों ने हाथ उठा कर सरेंडर कर दिया। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की सभी अपराधियों के पास हथियार था. फायरिंग भी कर रहे थे. एसडीपीओ रक्सौल और चार थानो की पुलिस ने गन्ने की खेत की किलेबंदी कर लिया था। गन्ने के खेत से अपराधियों को छुपने में मदद मिल रही थी और अंधेरा भी हो रहा था. इसके लिए ट्रेक्टर मंगाया गया. ड्रैगन लाइट मंगाया गया . पुलिस डटी रही. मैं पटना ट्रेनिंग में था , फ़ोन से लगातार मॉनिटर किया जा रहा था. विषम परिस्थितियों में पुलिस को गोली चलाने का आदेश दिया गया था बता दे रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुशहरी गाँव के पास तीन हथियार बन्द अपराधीयो ने कट्टे के बल पर सीएसपी सञ्चालक से 5 लाख 35 हजार रुपया लूट लिया था। लेकिन निहत्थे ग्रामीणों के हौसलों ने हथियार बन्द अपराधी को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया। बाईट - सुनील कुमार - सीएसपी संचालक उजला टीशर्ट बाईट - नन्दकिशोर महतो - ग्रामीण ब्लू टीशर्ट बाईट - अवधेश शर्मा - ग्रामीण पिला शर्ट
0
Report
HKHitesh Kumar
Jul 26, 2025 06:31:59
Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगड़िया पुलिस ने एक ठग को छह लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग के द्वारा  परबता के रहने बाले एक सिपाही से नोट डबल करने के नाम पर बीस लाख रुपये का ठगी करके फरार हो गया था।पुलिस के द्वारा गिरफ्तार ठग गोपाल कुमार कटिहार जिला के बरारी गांव का रहने बाला है । जबकि दूसरा ठग अनवर अभी फरार  है । बताया जा रहा है की दो महीने पूर्व सिपाही अंकेश कुमार झा ने  परबता थाना में नोट को डबल करने के चक्कर में ठगी का शिकार होने का मामला दर्ज करबाया था जिसके बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी । बताया जा रहा है की सिपाही अंकेश कुमार झा एक ठग  गोपाल कुमार के झांसे में आ गए उसके बाद उन्होने बैंक से 15 लाख रुपये लोन लिए और घर में जमा पांच लाख मिलाकर बीस लाख उस ठग अनवर को दिए थे। ठग अनवर  ने कहा था की वह बीस लाख रुपये से कम के नोट को डबल नही करता है। जब बीस लाख रुपये दिए तो वह कागज का बंडल देकर चला गया खोलने पर मालुम हुआ की वह कागज सिर्फ भरा हुआ है। गोगरी डीएसपी ने बताया की ठग अनवर की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है। Byte रमेश कुमार, डीएसपी गोगरी।
0
Report
RSRAKESH SINGH
Jul 26, 2025 06:31:50
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: छपरा शहर के अनुपयोगी माने जाने वाले सरयू नदी तट बनेगा छपरा का मैरीन ड्राइव, जो बहुलोकोपयोगी के साथ शहर को आधुनिक और यात्रा को सुलभ बनाएगा, जिला प्रशासन के इस परियोजना से शहर की सूरत बदल जाएगी। जिसकी लोग जम कर तारीफ कर रहे है, छपरा में पथ निर्माण विभाग द्वारा जिला प्रशासन के प्रयास से दियारा किनारे निचले इलाके में डोरीगंज से लेकर रिवीलगंज तक 228 करोड़ की राशि से 21 किलोमीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग बनाने का काम शुरू हुआ है, इस मार्ग से ना सिर्फ लोगो को शहर की जाम से मुक्ति मिलेगी,साथ ही डोरीगंज से मांझी बलिया और यूपी जाने का एक सुलभ मार्ग बन जायेगा, एक और जहां यह उफनती हुई नदियों से आम लोगो का बचाव होगा, बल्कि सरयू नदी किनारे बन रहा यह मार्ग पटना के तर्ज पर मरीन ड्राइव जैसा नजारा अब छपरा में भी देखने को मिलेगा, इस मार्ग के निर्माण के बाद रोजगार के भी अवसर होंगे, इस वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने सारण डीएम अमन समीर दूरगामी सोच की सराहना की है, BYTE: अमन समीर डीएम सारण मौके से जायजा लिया हमारे संवाददाता राकेश कुमार सिंह Wt राकेश कुमार सिंह
0
Report
VMVimlesh Mishra
Jul 26, 2025 06:31:32
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - नगर में आवारा पशुओं का आतंक है जबकि नगर पालिका प्रशासन उदासीन है । नगर के बाजार, गली - चौराहे इन आवारा पशुओं के आतंक से परेशान है आये दिन इन पशुओं की शहर में चहलकदमी, लड़ाई भिड़ाई से लोग या तो चोटिल हो रहे हैं या तो दुकानदारों का नुकसान हो रहा है बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन उदासीन है । उक्त वीडियो नगर के बिंझिया क्षेत्र का है जंहा दो सांडों की लड़ाई से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई । सांडों की लड़ाई से आटोपर्ट्स की दुकान ओर वंहा खड़ी गाड़ियों को नुकसान हुआ ।
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jul 26, 2025 06:31:19
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर रामानुजगंज में छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बहने वाली कन्हर नदी उफान पर है बीती रात से हो रही है क्षेत्र में मूसलाधार बारिश, झमाझम बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित, जिला प्रशासन ने आम जनता से बाढ़ की स्थिति में नदी नालों को पार नही करने के लिए अपील की है कनहर नदी के किनारे बढ़ाई गई सुरक्षा।
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 26, 2025 06:31:04
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट झालावाड़ में हुई घटना के बाद प्रदेश स्तर से निकले शिक्षा विभाग के आदेशों से जर्जर और टूटे हुए स्कूलों की गिनती हो गई है शुरू. सरकारी आंकड़े के अनुसार अलवर में करीब 1280 कक्षा कक्षा सात ब्लॉकों में है जर्जर और क्षतिग्रस्त अवस्था में. ZEE Media की जीरो ग्राउंड रिपोर्ट जाडला स्कूल से. पोखर के किनारे बने सरकारी स्कूल की हालत जर्जर अवस्था में होने के चलते अंतिम सांसें ले रहा है. कभी भी गिर कर बड़े हादसे का रूप ले सकता है. सन 1996 से पूर्व बने इस सरकारी स्कूल में बच्चे डरते हुए स्कूल पढ़ने के लिए आते हैं. और कक्षा कक्ष की पट्टियों की तरफ देखते रहते हैं. कहीं कभी हादसा ना हो जाए. और डरते हुए ही अपने घर पहुंचते हैं. खुले में बैठकर पढ़ने को मजबूर. गर्मी और बरसात की मार झेल रहे विद्यार्थी. बारिश आने पर स्कूल की करनी पड़ती है छुट्टी. झालावाड़ में हुई दुखद घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार वीसी बैठकों का आयोजन कर कागजी निर्देश दे रही है. जबकि धरातल पर हादसे का इंतजार किया जा रहा है. उच्च अधिकारियों द्वारा उपप्रधानाचार्य को अटल सेवा केंद्र पर स्कूल चलाने के निर्देश दिए गए. जबकि रेवेन्यू विलेज बदलने के अधिकार नहीं होने के चलते उपप्रधानाचार्य द्वारा असमर्थता जाहिर करते हुए खुले में ही बरामदे में खतरों के बीच बैठकर पढ़ाया जा रहा है. छात्र-छात्राओ ने बताया कि स्कूल की स्थिति जर्जर होने के चलते डरते हुए स्कूल आते हैं. और डरते हुए ही अपने घर को जाते हैं. स्कूल आने से भी अब डरने लगा है. एक छात्र ने कहा स्कूल के लिए पैसा आता है और नेता ठेकेदार मिल बैठ कर बांट लेते हैं. विशेष__उप प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार ने कहा मैं अभी 15 दिन पहले स्कूल में स्थानांतरण होकर आया हूं. और कार्यभार संभाला है. उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में सबसे असुरक्षित बिल्डिंग जाडला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है. मैंने आते ही स्कूल की बिल्डिंग का अवलोकन किया और सीबीओ, एसीबीओ, डीओ,सीडीओ को पत्राचार के माध्यम से जर्जर अवस्था की स्थिति से अवगत कराया, अभी तक नहीं हुई कोई सुनवाई. स्कूल के बच्चे सत् प्रतिशत असुरक्षित माहौल में शिक्षा ले रहे हैं. विशेष बात यह है जिस बरामदे की दीवाल और छत गिर गई है. उसमें भी खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कराई जा रही है. सीडीओ ने एक आदेश पत्र भेजा है. जिसमें स्कूल को अटल सेवा केंद्र बनाने की सरकार के आदेश की मंशा बताई. हेल्पर रामरतन शर्मा ने बताया कि मैं 2005 से इस स्कूल में कार्यरत हूं. 2015 में है इस स्कूल के एक कमरे की छत और दीवाल गिर गई पर अभी तक नए निर्माण का नहीं मिला आदेश.जबकि पूरे स्कूल की बिल्डिंग गली हुई पड़ी है. क्षेत्र के आधा दर्शन से अधिक स्कूल जर्जर अवस्था में. बाइट__वीरेंद्र कुमार ,उप प्रधानाचार्य झाड़ला स्कूल (सफेद टीशर्ट में चढ़ने में) बाइट__रामरतन शर्मा, हेल्पर जाड़ला स्कूल (सफेद बाल चश्मा में बुर्जुग) बाइट__सरपंच प्रतिनिधि (गले में स्वपी डाले हुए) बाइट__छात्रा _दक्षा 12 the क्लास बाइट__प्रिंस, 7 the क्लास
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 26, 2025 06:30:48
Bhilwara, Rajasthan:
जिला -भीलवाड़ा विधानसभा मांडल खबर लोकेशन- मांडल रिपोर्टर -सुरेश चंद्र मेघवंशी मोबाइल-9680425516 मांडल , सरकारी सिस्टम की नाकामी का दंश झेल रहे हैं सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मासूम, बारिश होते ही बच्चों पर आई आफत स्कूलों में टपकने लगी छतें, मांडल क्षेत्र के 50 प्रतिशत से अधिक सरकारी स्कूलों की जर्जर हालात में पढ़ने को मजबूर हैं मासूम , सरकारी तंत्र की लापरवाही से मांडल क्षेत्र के विद्यालयों में कभी भी हो सकते हैं हादसे,
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Jul 26, 2025 06:30:36
Bihar:
मंटून कुमार रॉय, समस्तीपुर समस्तीपुर में ऑटो चालक की घर में खून से लथपथ लाश बरामद, पत्नी को पुलिस ने लिया हिरासत में, ससुर ने कहा बहु की अवैध संबंध के कारण हुई हत्या ।जांच में जुटी पुलिस। एंकर :समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनियाँ रघुकंठ में एक युवक का शव उसके घर से ही खून से लत पथ हालत में पुलिस ने बरामद किया । साथ ही पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।शव की पहचान लगूनिया रघुकंठ निवासी टुनटुन झा के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है ।जो ऑटो चलाने का काम करता था । मृतक सोनू कुमार के पिता का बताना है कि छह साल पहले अपने बेटे की शादी घटोत थाना क्षेत्र के माधो बिशनपुर में किया था ।शादी के बाद से ही बेटे और बहू में विवाद चल रहा था । उस विवाद को लेकर बहु के मायके में पंचायत बैठक कर एक बॉन्ड पेपर बनवाकर बहु को गांव लाए थे ।जिसके बाद दो बच्चे भी हुए ।वही बच्चे को पढ़ाने गांव के ही हरिओम कुमार ट्यूशन देने आया करता था ।एक दिन मेरा बेटा सोनू ने मेरी बहू और ट्यूशन शिक्षक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।जिसके बाद से ही विवाद शुरू हुआ । कुछ दिन तक उसका आना-जाना बंद रहा लेकिन फिर वह मेरे बड़े बेटे के बच्चों को ट्यूशन देने आने लगा इसके बाद से मेरे बेटी और बहू में विवाद बढ़ गया और कल रात जब 12:00 बजे ऑटो चला कर आया तब तक मैं सो गया था लेकिन सुबह में देखा कि मेरे बेटे के कमरे में बहू कोने में बैठी थी और मेरा बेटा का शव खून से लतपथ पड़ा हुआ था ।जब पास जाकर देखा तो गले भी निशान पाया ।मुझे लगता है कि मेरी बहू स्मिता झा ने दो तीन लोगों के साथ मिलकर इसकी हत्या कर दी है । इस मामले को लेकर पुलिस पिता के बयान पर मृतक के पत्नी को हिरासत में लेकर,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है। वाइट: टुनटुन झा,मृतक के पिता
0
Report
SRSANJAY RANJAN
Jul 26, 2025 06:30:27
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
गया जी में महासभा में शामिल होने अरवल से सैकड़ों गाड़ियों का काफिला रवाना ANC _बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज़ होती जा रही है। गया जी के गांधी मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की 'नव-संकल्प महासभा' को लेकर जोरदार तैयारी हुई। इस महासभा में शामिल होने के लिए अरवल जिले से सैकड़ों गाड़ियों का काफिला रवाना हुआ। पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील यादव के नेतृत्व में निकले इस काफिले ने रास्ते में खूब शक्ति प्रदर्शन किया। सुनील यादव ने दावा किया है कि मगध क्षेत्र की सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत होगी और महागठबंधन को करारी शिकस्त मिलेगी। उन्होंने कहा कि गया की धरती से लोजपा रामविलास जनता के बीच नया संकल्प लेकर उतरेगी और इस बार मगध में महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर देगी। BYTE सुनील यादव प्रदेश महासचिव लोजपा रामविलास
0
Report
FWFAROOQ WANI
Jul 26, 2025 06:30:14
Srinagar, :
सरकार ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी के दौरान एप्रन और नेमप्लेट पहनने का निर्देश दिया* श्रीनगर, 26 जुलाई: जम्मू-कश्मीर सरकार ने सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी के दौरान सफेद एप्रन और नेमप्लेट पहनने संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश तब जारी किया गया है जब यह देखा गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और आयुष के अंतर्गत कार्यरत चिकित्सा पेशेवरों सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा पेशेवर एप्रन नहीं पहनते हैं या अपनी पहचान ठीक से प्रदर्शित नहीं करते हैं, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों में भ्रम की स्थिति पैदा होती है। "यह देखा गया है कि विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी के दौरान एप्रन पहनने और नेमप्लेट लगाने संबंधी निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। इस तरह के उल्लंघन से मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान करने में असुविधा हो रही है।" इसमें लिखा है कि एनएचएम और आयुष के अंतर्गत कार्यरत सभी डॉक्टरों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में कार्यरत सभी पैरामेडिकल कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने कार्य समय के दौरान उचित सफेद एप्रन पहनें और ड्यूटी के दौरान हर समय अपना पूरा नाम और पदनाम प्रदर्शित करने वाली सुपाठ्य नेमप्लेट पहनें। सभी संस्थानों के प्रमुखों, चिकित्सा अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने संस्थान में निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें," इसमें लिखा है—
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 26, 2025 06:30:06
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner नोखा, बीकानेर अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पांचू पुलिस की बड़ी कार्रवाई एक ही रात्रि में दो स्थानों पर की गई NDPS की कार्रवाई 54 किलो डोडा पोस्त के साथ 4 तस्करो को पकड़ा, दो गाड़ियों को किया गया जब्त
0
Report
SLSanjay Lohani
Jul 26, 2025 06:22:12
Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के भंवर गांव के शासकीय स्कूल में तैनात शिक्षक सुंदर लाल लड़िया और विरान प्रजापति की लापरवाही ने शिक्षा विभाग को कटघरे में ला खड़ा किया है। ड्यूटी के दौरान टेबल पर पैर रखकर आराम फरमाते इन शिक्षकों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। यह नजारा न केवल शर्मनाक है, बल्कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहा है। जब सरकार शिक्षा सुधार के लिए लाख जतन कर रही है, तब ऐसे शिक्षकों की करतूत सरकारी स्कूलों की बदहाली की कहानी बयां कर रही है। ग्रामीण बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। क्या शिक्षा विभाग ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई कर पाएगा, या यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?
1
Report
SPSatya Prakash
Jul 26, 2025 06:21:57
Raipur, Chhattisgarh:
सचिन पायलट के रायपुर दौरे और सेंट्रल जेल जाकर चैतन्य बघेल से मुलाकात मामले पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का बयान, कहा- प्रदेश प्रभारी को परिवार की चिंता, कांग्रेस की चिंता नहीं. सचिन पायलट को पप्पू और बिट्टू की चिंता है. जिसतरह पायलट भूपेश बघेल का बचाव करते दिखते हैं, ऐसे में लगता है शराब घोटाले में वो भी भागीदार हैं जलभराव की स्थिति पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का बयान, कहा- हमें साल भर समझने में लग गया है, हम अब काम मुस्तैदी से कर रहे हैं, अधिकारियों को निर्देशित किया गया है मुस्तैदी से इस दिशा में काम करे, पिछले 5 सालों में कब्जा करने की छूट थी जिस वजह से ये हालात हुए बाईट- पुरंदर मिश्रा, विधायक, भाजपा.....
1
Report
BBBindu Bhushan
Jul 26, 2025 06:21:52
Madhubani, Bihar:
2607 ZBJ MDB PENSHAN R1 LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर पत्रकार सम्मान मासिक पेंशन योजना की राशि 6000 से बढ़ाकर 15000 बढ़ाने को लेकर बिहार के खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह ने बड़ा बयान दिया है लेशी सिंह ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री बिहार के सभी वर्गों का ख्याल रखते है और इसी दौरान उन्होंने ये फैसला लिया है। बाइट लेसी सिंह मंत्री
1
Report
ADAnkush Dhobal
Jul 26, 2025 06:21:38
Mandi, Himachal Pradesh:
आपदा के बाद सिराज घाटी में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी का काले झंडों के साथ विरोध हुआ. यहां पहुंचने पर जगत सिंह नेगी को लोगों ने काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे लगाकर यहां से वापस जाने को कहा. यह विरोध थुनाग हॉर्टिकल्चर कॉलेज को शिफ्ट करने के लिए झेलना पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने काले झंडे दिखाने के बाद मंत्री की सरकारी गाड़ी पर जूते भी फेंके. जगत सिंह नेगी ने भी इस विरोध को ग़लत करार दिया. बीजेपी ने सरकार के इस रवैये को ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने वाला बताया है. Elements Visuals- विरोध प्रदर्शन, काले झंडे दिखाना और गाड़ी पर जूते फैंकना बाइट—- मंत्री जगत सिंह नेगी और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल
2
Report
Advertisement
Back to top