Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274403

खेत पर विवाद: चाकू हमला, भीड़ ने आरोपी को रस्सी से बांध पिटाई की

PKPramod Kumar Gour
Sept 22, 2025 15:32:14
Kushinagar, Uttar Pradesh
Slug- कहासुनी में चली चाकू फिर भीड़ ने बांधकर की पिटाई एंकर/विओ:- - कुशीनगर में बीते दिन खेत में केले की कटाई के दौरान पिकअप खड़ी करने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया... अजहरुद्दीन नाम के युवक ने रितेश नामक युवक और उसके पिता पर चाकू से हमला कर दिया... घटना के बाद नाराज भीड़ ने आरोपी को पकड़कर रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी...जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो..विशुनपुरा पुलिस मौके पर पहुँचकर आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले आई...जानकारी के मुताबिक... विशुनपुरा थाने के कुबेरा भुआल पट्टी गाँव का मामला है... रितेश अपने खेत में केले की कटाई करा रहा था और केले लादने के लिए खेत के पास रोड पर पिकअप खड़ी थी... इसी दौरान मोटरसाइकिल से जा रहे अजहरुद्दीन ने पिकअप हटाने की बात कही... लेकिन रितेश ने उसे बगल से जाने की बात कह दी... इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई...कहासुनी बढ़ते ही अजहरुद्दीन ने चाकू से रितेश और उसके पिता पर हमला कर दिया... हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए... रितेश को लहूलुहान देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी अजहरुद्दीन को पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी... इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया... वहीं घायल रितेश और उसके पिता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहाँ उनका इलाज जारी है...फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है... बाइट- राकेश प्रताप सिंह,सीओ
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Sept 22, 2025 17:32:21
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर। जिले में फाइनेंस कर्मियों को लगातार निशाना बनाने वाले शातिर लूट गिरोह का एसपी विकास सांगवान के निदेशक में कंचनपुर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कंचनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना गौरव जाटव समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल जाटव, जोगेश जाटव और विवेक ठाकुर शामिल हैं, जबकि अनिल गुर्जर, आशीष गुर्जर, लवकुश जाटव, नीरज और अजय अब भी फरार बताए जा रहे हैं। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि इस गिरोह ने जिले में लूट व स्नैचिंग के करीब 20 वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों ने फाइनेंस कंपनियों के कलेक्शन एजेंटों को निशाना बनाकर करीब 40 लाख रुपए, मोबाइल, टैबलेट और बायोमैटिक मशीनें लूटीं। आरोपी जानते थे कि फाइनेंस कर्मियों का पैसा बीमा होता है, इसलिए उन्हें लगा कि कंपनियां ज्यादा गंभीरता से मामले नहीं लेंगी। कंचनपुर थाना की 3 वारदात, कौलारी थाना की 11 व सैपऊ थाना की 6 शामिल हैं गिरोह का तरीका बेहद सुनियोजित था। पहले दो सदस्य एजेंट की रेकी करते, फिर बाकी टीम सुनसान जगह पर एजेंट को गिराकर या हथियार दिखाकर बैग छीन लेती। पुलिस ने इस गिरोह से वारदातों में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली हैं। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा और लूटी गई रकम व इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया जाएगा। बाइट 1 विकास सांगवान एसपी धौलपुर
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Sept 22, 2025 17:31:44
Delhi, Delhi:Second Meeting of the India-France Special Task Force on Civil Nuclear Energy (September 22, 2025) बैठक 22 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित हुई। बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के विदेश सचिव श्री विक्रम मिस्री और फ्रांस के विदेश मंत्रालय की सचिव-जनरल सुश्री ऐन-मैरी डेसकोट्स ने की। दोनों पक्षों ने बीते एक वर्ष में हुई प्रगति और बैठकों/परामर्शों की व्यापक समीक्षा की। द्विपक्षीय नागरिक परमाणु सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर करीबी संपर्क बनाए रखने पर सहमति बनी। छोटे और उन्नत मॉड्यूलर रिएक्टर (SMRs/AMRs) जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग को महत्व दिया गया। फरवरी 2025 में SMRs और AMRs पर हस्ताक्षरित घोषणा-पत्र की पुनर्पुष्टि की गई। विदेश सचिव और सचिव-जनरल ने द्विपक्षीय सहयोग को और मज़बूत करने तथा रक्षा, अंतरिक्ष, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी, आतंकवाद-निरोधक सहयोग और त्रिपक्षीय प्रारूप में तृतीय देशों के साथ सहयोग पर चर्चा की। वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रमों (जैसे रूस-यूक्रेन संघर्ष और पश्चिम एशिया की स्थिति) पर भी विचार-विमर्श किया गया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 22, 2025 17:31:33
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह मोबाइल नंबर:- 9982211773 जिला संवाददाता - दिलशाद खान मोबाइल नंबर- 9784859773 Twitter:- @ मांडल विधायक ने दिखाई मानवता, निजी वाहन से मरीज को पहुँचाया जिला चिकित्सालय मांडल कस्बे के बस स्टैंड पर सोमवार को अचानक खड़े-खड़े टेम्पो चालक को साइलेंट अटैक आ गया। करीब एक घंटे तक इमरजेंसी एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध नहीं होने से वह जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। घटना की सूचना पर मौके पर तत्काल मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना पहुंचे , भड़ाना कस्बे में जी एस टी में राहत मिलने को लेकर धन्यवाद जनसंपर्क कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली वह स्वयं चिकित्सालय पहुंचे और उपचार संबंधित जानकारी ली वही उन्होंने ने तत्काल मानवता का परिचय देते हुए अपने निजी वाहन से मरीज को जिला चिकित्सालय भिजवाया। मरीज की पहचान बाल किशन (25) मांडल क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी, नन्हे से बच्चे और भाई के साथ मांडल सामान छोड़ने आया था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों और आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन जानकारी के अनुसार 108 एंबुलेंस अन्यत्र मरीज को सुविधा देने गई हुई थी। इस दौरान मांडल उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर पीयूष उपलब्ध थे, वहीं अन्य चिकित्सक डॉ. रोहित सराफ को ऑन कॉल बुलाया गया। इमरजेंसी एंबुलेंस वाहन की कमी के कारण देरी हुई, जिससे ग्रामीणों ने चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। बाइट - उदयलाल भड़ाना, विधायक
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Sept 22, 2025 17:31:20
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Sept 22, 2025 17:31:08
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर -- यमुनानगर के सडोरा में इमिग्रेशन सेंटर मालिक के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी बदमाश को टूटा पैर होने के बावजूद निशानदेही के लिए लेकर पहुंची। बदमाश का बायां पैर प्लास्टर में था और वह जमीन पर घिसटते हुए पुलिस को घटना स्थल की जानकारी दे रहा था। यह नजारा देखने के लिए आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। वीओ -- घटना 13 सितंबर की रात की है, जब सढौरा थाना क्षेत्र के कच्चा किला इलाके में बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे थे। हेलमेट पहनकर आए इन बदमाशों ने इमिग्रेशन सेंटर संचालक नीरज कुमार के घर के बाहर लगभग 8-10 फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। फायरिंग के बाद आरोपी भाग निकले। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिसार जिले के बरवाला निवासी साहिल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय वह पुलिस को देखकर बाइक पर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी असंतुलित होकर गिर पड़ा और उसका पैर टूट गया। बाद में पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वीओ -- पूछताछ में साहिल ने खुलासा किया कि उसने यह वारदात गैंगस्टर वेंकट के कहने पर की थी। वेंकट ने उसे फायरिंग करने के बाद जर्मनी भेजने का लालच दिया था। साहिल ने बताया कि फायरिंग में उसका दूसरा साथी गांव का ही था। 7 महीने पहले उससे दोस्ती हुई थी। इसके बाद वे दोनों सोशल मीडिया पर गैंगस्टर वेंकट के संपर्क में आ गए। तभी वेंकट ने उसे कहा कि फायरिंग का काम कर दिया तो वह उसे जर्मनी भेज देगा। इसलिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। बाइट -- साहिल, आरोपी वीओ -- पुलिस ने बताया कि आरोपी से गैंगस्टर के नेटवर्क और अन्य संभावित वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले से जुड़े बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। बाइट -- अरुण कुमार, जाँच अधिकारी
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Sept 22, 2025 17:30:55
Dhar, Madhya Pradesh:स्लग: शादी से इंकार...तो युवती पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार! एंकर :- धार जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है… जहां इश्क में पागल एक शादीशुदा आशिक दरिंदे में बदल गया! शादी से इंकार सुनते ही उसने अपनी प्रेमिका और उसके पिता को चाकुओं से गोद डाला… मामला गंधवानी थाना क्षेत्र के बेहड़दा गांव का है। वीओ :- जानकारी के मुताबिक 31 साल का आरोपी दिनेश पहले से शादीशुदा है… लेकिन उसका 23 साल की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिवार वालों ने शादी से साफ इंकार कर दिया और पंचायत भी बिठाई गई। लेकिन जब पंचायत ने आरोपी के पक्ष में फैसला नहीं दिया… तो वह आगबबूला हो उठा।दिनदहाड़े आरोपी ने युवती और पिता पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। युवती अपने पिता के साथ जीराबाद चौकी पर रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहे थे तभी बीच रास्ते में आरोपी ने पिता पुत्री पर हमला कर दिया गंभीर हालत में युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धार एसपी मयंक अवस्थी ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 109 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल युवती की स्थिति स्थिर बनी हुई है.... बाइट :-मयंक अवस्थी SP धार क्लोज़िंग:- इश्क के नाम पर जुनून की यह हैवानियत… जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। सवाल यह है कि क्या समाज में ऐसे जुनूनी आशिकों पर सख्त लगाम लगेगी… या फिर प्यार के नाम पर चलते रहेंगे खून-खराबे? ब्यूरो रिपोर्ट कमल सिंह सोलंकी जी मीडिया धार
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 22, 2025 17:30:46
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 22, 2025 17:17:16
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। Date: 22-09-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत डीआईजी ने महिलाओं को किया जागरूक एंकर: नारी शक्ति के सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। गोरखपुर रेंज के पुलिस उप निरीक्षक (डीआईजी) एस. चनप्पा ने मिशन शक्ति टीम के साथ शहर क्षेत्र में भ्रमण कर बालिकाओं और महिलाओं को महिला सशक्तिकरण एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। इस दौरान टीम ने महिलाओं को आत्मरक्षा, हेल्पलाइन नंबरों तथा ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी दी। बाइट: एस. चनप्पा, डीआईजी रेंज गोरखपुर। "मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को न केवल सुरक्षित माहौल देना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।
2
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 22, 2025 17:17:05
Etawah, Uttar Pradesh:स्लग:- न्यायलय परिसर में मौत/इटावा/अन्नू चौरसिया/22/09/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा के न्यायालय में जमानत के लिए बुजुर्ग का शव बाथरूम में मिलने से हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना सिविल लाइन इलाके के न्यायालय कोर्ट परिसर में अपने परिचिति के साथ जमानत कराने के लिए आए बुजुर्ग का शव न्यायलय परिसर में बने बाथरूम में शव मिलने से हड़कंप मच गया है इकदिल इलाके के कृपालपुरा गांव के रहने वाले सुंदरलाल अपने परिचित किसन लाल के साथ में किसनलाल के बेटे के जमानत के लिए गए थे जब काफी देर तक सुंदरलाल नहीं दिखे तो काफी खोजबीन की गई काफी देर बाद बाथरूम में शव मिलने से हड़कंप मच गया सब मिलने की जानकारी जैसे ही न्यायालय पर सर में अधिवक्ताओं को लगी तो हुजूम लग गया वही मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान मृत घोषित करते हुए शव को सब गृह में रखाया गया है वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। बाइट:-बाइट:-किसनलाल -परिचित बाइट: डॉ.सौरभ गुप्ता - ईएमओ
1
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Sept 22, 2025 17:16:52
Bulandshahr, Uttar Pradesh: बुलंदशहर एनकाउंटर में ढेर गैंगस्टर बलराम ठाकुर का शव उसके घर जहांगीराबाद पहुंचते ही उमड़ी भीड़ ने की नारेबाजी, नारेबाजी करने वाले लोगो के खिलाफ थाना जहांगीराबाद पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, बलराम का शव उसके घर पहुँचने पर स्थानीय लोगों द्वारा बलराम ठाकुर अमर रहें और बलराम ठाकुर जिंदाबाद के लगाये थे नारे, बदमाश के पक्ष में नारे लगाने का वीडियो हो गया था सोशल मीडिया पर वायरल, नारेबाजी के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वायरल वीडियो के आधार पर नारेबाजी करने वाले लोगो की पहचान में जुटी, बलराम ठाकुर पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती और फिरौती समेत 40 मुकदमे दर्ज थे, ग़ाज़ियाबाद पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया बलराम ठाकुर, अनिल दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जाता है बलराम ठाकुर, बाईट - डॉ तेजवीर सिंह - एसपी देहात बुलन्दशहर
3
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 22, 2025 17:16:38
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 22, 2025 17:15:47
Delhi, Delhi:काबुल से दिल्ली आए विमान में छिपकर पहुंचा 13 साल का बच्चा दिल्ली एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है काबुल से दिल्ली आई कम एयरलाइंस की फ्लाइट (RQ-4401) में करीब 13 साल का एक बच्चा लैंडिंग गियर के हिस्से में छिपकर दिल्ली पहुंच गया 21 सितंबर की सुबह करीब 11:10 बजे एयरलाइन के सिक्योरिटी स्टाफ ने इस बच्चे को विमान के पास घूमते देखा पूछताछ में पता चला कि वह अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का रहने वाला है और बिना टिकट विमान में लैंडिंग गियर के हिस्से में छिपकर आया था एयरक्राफ्ट की पूरी तलाशी के दौरान एयरलाइन सुरक्षा और इंजीनियरिंग टीम को लैंडिंग गियर एरिया से एक छोटा लाल रंग का ऑडियो स्पीकर भी मिला बाद में बच्चे को पूछताछ के लिए लाया गया, जहां सभी संबंधित एजेंसियों ने उससे सवाल-जवाब किए सभी प्रक्रियाओं के बाद उसी दिन दोपहर कम एयरलाइंस की वापसी फ्लाइट (RQ-4402) से उसे काबुल वापस भेज दिया गया
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 22, 2025 17:15:38
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह मोबाइल नंबर:- 9982211773 जिला संवाददाता - दिलशाद खान मोबाइल नंबर- 9784859773 Twitter:- @ मांडल विधायक ने दिखाई मानवता, निजी वाहन से मरीज को पहुँचाया जिला चिकित्सालय मांडल कस्बे के बस स्टैंड पर सोमवार को अचानक खड़े-खड़े टेम्पो चालक को साइलेंट अटैक आ गया। करीब एक घंटे तक इमरजेंसी एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध नहीं होने से वह जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। घटना की सूचना पर मौके पर तत्काल मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना पहुंचे , भड़ाना कस्बे में जी एस टी में राहत मिलने को लेकर धन्यवाद जनसंपर्क कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली वह स्वयं चिकित्सालय पहुंचे और उपचार संबंधित जानकारी ली वही उन्होंने ने तत्काल मानवता का परिचय देते हुए अपने निजी वाहन से मरीज को जिला चिकित्सालय भिजवाया। मरीज की पहचान बाल किशन (25) मांडल क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी, नन्हे से बच्चे और भाई के साथ मांडल सामान छोड़ने आया था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों और आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन जानकारी के अनुसार 108 एंबुलेंस अन्यत्र मरीज को सुविधा देने गई हुई थी। इस दौरान मांडल उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर पीयूष उपलब्ध थे, वहीं अन्य चिकित्सक डॉ. रोहित सराफ को ऑन कॉल बुलाया गया। इमरजेंसी एंबुलेंस वाहन की कमी के कारण देरी हुई, जिससे ग्रामीणों ने चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। बाइट - उदयलाल भड़ाना, विधायक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top