Back
आतंकवाद के शिकार परिवारों को मिला नौकरी का तोहफा!
SBShowket Beigh
Aug 05, 2025 12:30:26
Srinagar,
Lieutenant Governor Manoj Sinha distributed appointment letters among 250 families of terror victims at a function held at Sher-e-Kashmir International Convention Centre (SKICC) in Srinagar.
out of the 250 families, 158 received their appointment letters directly from the LG, while the remaining will be handed over at the district level in the coming days.
The beneficiaries, who lost their loved ones to terrorist violence over the past three decades, belong to different regions of the Valley — Baramulla, Bandipora, and Kupwara in north Kashmir; Budgam, Ganderbal, and Srinagar in central Kashmir; and Pulwama, Shopian, and Anantnag in south Kashmir.
Speaking on the occasion, some of the appointees shared their emotional experiences. “I was only six months old when my father became a victim of terrorism. Our family members left us alone. When Manoj Sinha Sahab announced that within 30 days we would be given jobs, and today when we are receiving them, it feels like my father is alive again,” said one of the beneficiaries with tears in her eyes.
Another appointee expressed gratitude, saying, “We knocked on every door for years, but no one helped us. Today, this support has given us new hope for the future.”
The immense suffering of these families and assured them of continued support from the administration. These families have endured pain and hardships in silence for decades. It is our moral duty to stand by them and provide them with justice, recognition, and meaningful rehabilitation.
This is part of a series of outreach initiatives for the next of kin of terror victims. Earlier, 40 appointment letters were distributed in Baramulla on July 13 and 80 families were provided jobs in Jammu on July 28.
The LG reiterated that the administration is determined to ensure dignity and secure livelihoods for those who bore the brunt of terrorism in Jammu and Kashmir.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 06, 2025 05:47:55Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी अनुमंडल प्रशासन के द्वारा त्योहारो से पहले शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसके द्वारा प्रत्येक सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। डेहरी के मुख्य बाजार, पाली रोड, स्टेशन रोड, थाना चौक, अंबेडकर चौक आदि को जाम से मुक्त करने के लिए यह विशेष टीम का गठन किया गया है। एसडीएम निलेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का काम करेगी। साथ ही फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की समस्याओं को देखते हुए उनके लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। फुटपाथ की दुकानदारों को परेशानी नहीं हो तथा शहर भी अतिक्रमण मुक्त हो जाए। इस तरह अभियान पर काम शुरू किया जाएगा। डेहरी के एसडीएम निलेश कुमार ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर लगातार बैठक किया जा रहा है और बैठक से निकले मुद्दों को अमल में लाने के लिए टीम का गठन किया गया है। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतुलेश झा, पुलिस उपअधीक्षक, यातायात डीएसपी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम डेहरी, अंचलाधिकारी संजय महतो, नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, सहित अन्य लोगों को इस दल में शामिल किया गया है।
बाइट -- निलेश कुमार (एसडीएम) डेहरी, रोहतास।
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowAug 06, 2025 05:47:38Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-6-8-25
Slug-Marrege
Anchor-दो बच्चों की मां ने रिश्ते के भांजे संग रचाई शादी। पति ने थाने में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।
Vo-बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां दो बच्चों की मां का दिल अपने रिश्ते के भांजे के ऊपर आ गया। इस खबर ने रिश्तों की मर्यादा को तोड़ा ही नहीं बल्कि एक परिवार को बिखेर कर रख दिया। पीड़ित पति शिवम कुमार ने बताया कि 2014 में उनकी शादी हुई थी तथा उन्हें दो पुत्र 10 वर्षीय आकाश 8 वर्षीय ऋषि है। परिवार के भरण पोषण हेतु दिल्ली में मजदूरी करता था तथा उनकी पत्नी रघुनाथपुर में रहती थी।
Vo-इस बीच उनके बहनोई का भतीजा अंकित कुमार का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया धीरे-धीरे पूनम और अंकित की बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। कुछ दिन पहले ही वो दिल्ली से घर आया था। बीते चार दिनों पहले पूनम दोनों बच्चों के साथ अचानक गायब हो गई तथा अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया सोमवार की दिन रात पूनम ने उन्हें मोबाइल पर चौंकाने वाला फोटो भेजो जिसमें वह अंकित के साथ मंदिर में शादी करती नजर आई तथा बताया कि अंकित के साथ उसने विवाह कर लिया मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई ।
Report-Birendra banka
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 06, 2025 05:47:09Ganderbal, :
Anantnag, August 6, 2025:
In a commendable initiative aimed at promoting national integration and broadening the horizons of young minds, Anantnag Police today flagged off a group of 80 students for a Bharat Darshan tour. The students, hailing from various schools across district Anantnag, will visit prominent historical and cultural landmarks in Mumbai and Kolkata.
The flag-off ceremony was held with great enthusiasm at DPL Anantnag, where DIG SKR, Shri Javid Iqbal Matoo-IPS, along with SSP Anantnag Shri Amritpal Singh, graced the occasion and extended their best wishes to the students.
This educational tour, under the Civic Action Programme of Jammu and Kashmir Police, is designed to expose students to the diverse cultural heritage and development of the country. It provides an opportunity for the youth to learn about the history, culture, and progress of different regions, thereby fostering a sense of unity and national pride.
Speaking on the occasion, DIG SKR Shri Javid Iqbal Matoo emphasized the importance of such exposure visits in shaping the personality of young students and instilling in them values of discipline, confidence, and patriotism. SSP Anantnag also encouraged the students to make the most of this opportunity and return with enriching experiences and new perspectives.
Anantnag Police remains committed to engaging with the youth through such constructive initiatives and will continue to work towards their empowerment and development.
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 06, 2025 05:47:04Jammu, :
Breaking
जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर में पेश आया सड़क हादसा , एक की मौत कई घायल,
जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा पेश आया जब चिनेनी से उधमपुर जा रही एक मिनी बस खेरी इलाके में सड़क एक मिक्सचर वाहन से टकरा कर सड़क पर पलट गई,
इस दौरान मिनी बस में सवार कई यात्री घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई,
जैसे ही यह सड़क हादसा पेश आया राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद सीआरपीएफ व ट्रैफिक पुलिस के जवान तुरंत मदद के लिए सामने आए और घायलों को बाहर निकाला
और जीएमसी उधमपुर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने महिला को मृत लाया घोषित कर दिया !
वही कुछ समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा !
मगर बाद में इसे खोल दिया गया,
वही पुलिस ने भी इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है !!
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 06, 2025 05:46:30Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग
- तीन माह से वेतन न मिलने पर आक्रोशित हुए सफाई कर्मी और गार्ड
- सिविल सर्जन कार्यालय के सामने कर्मियों ने किया हंगामा
- सिविल सर्जन कार्यालय के अंदर घुसे सभी कर्मी
- जोरदार नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
- जिला अस्पताल के सभी सफाई कर्मी एवं गार्ड ने काम बंद किया
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 06, 2025 05:46:14Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
*नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान*
*तहसीलदार ने नायब तहसीलदार के VIP ड्यूटी के विरोध पर बोले*
*VIP ड्यूटी से कलेक्टर को भी करे मुक्त*
VIP ड्यूटी की बात है सरकार को अलग से अधिकारी वीआईपी ड्यूटी के लिए नियुक्त करनी चाहिए
तहसीलदार की बात है पर कलेक्टर भी वीआईपी ड्यूटी पर लगे रहते हैं
कलेक्टर हो चाहे तहसीलदार हो या उन्हें राजस्व का काम दिया जाए या इसे और कुछ काम करना चाहते हैं तो स्पष्ट करें
*किसान की बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस उठे कि मुद्दा बोले सिंघार*
किसान बिजली को लेकर परेशान रहता है बिजली विभाग में ऐसे कई लाइनमैन है जो परेशान करते हैं क्या सरकार ऐसे लोगों की मॉनिटरिंग कैसे करेगी बिजली विभाग का बिल ज्यादा आ रहा है तो उसकी जवाबदारी होनी चाहिए
सरकार अपना राजकीय कोष भरना चाहती है किसान के साथ अन्याय हो रहा है जिसके चलते आज कांग्रेस पार्टी ने मुद्दा उठाया है
*भाजपा विधायक की खदानों पर पेनल्टी पर बोले*
सरकार के रॉयल्टी की हानि हो रही है तो कोई भी व्यक्ति हो कार्रवाई होना चाहिए
सरकार कभी वसूली नहीं करती बैक डोर से सेटलमेंट कर लेती है इसका हाल भी यही होगा
*राहुल गांधी के चीन के बयान पर बोले प्रियंका गांधी के बचाओ पर बोले*
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहना ठीक नहीं
राहुल गांधी ने जो कहा उनका संदर्भ अलग था
PM को देखना चाहिए देश के निर्यातक में जो ट्रेड वॉर चल रहा अमेरिका जिस तरीके से टैरिफ बढ़ा रहा उसे देखना चाहिए
क्या हम अमेरिका से डरते हैं
क्या कारण है अमेरिका लाखों डॉलर के हथियार पाकिस्तान को दे रहा
ट्रंप ने कई बार ट्वीट किया पूरे विश्व ने देखा पर प्रधानमंत्री ने कोई खंडन नहीं किया
पाकिस्तान के दो टुकड़े होते तो पाक अधिकृत कश्मीर हमारा होता
*पुलिस पर हो रहे हमले की रिपोर्ट पर बोले*
*पुलिस को दी सलाह*
पुलिस पर हमले हो रहे तो दोनों पक्ष को दे देखना चाहिए पुलिस की दबंगई और न्याय नहीं मिल रहा आम व्यक्ति को कारण है
पुलिस को भी विचार करना चाहिए की कैसे मित्रता और अपनापन रहे जनता से
बाइट.. उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 06, 2025 05:45:59Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली। गंगा की बाढ़ में सकलडीहा तहसील क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नौघरा गांव में भी बाढ़ का पानी घुस चुका है। इसी बीच मंगलवार की सुबह गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। बाढ़ के पानी भरे खेत में एक साथ चार कोबरा दिखाई दिए, जिनमें से दो कोबरा आमने-सामने फन फैलाए एक-दूसरे पर फुफकारते नजर आए। बाकी दो कोबरा उनके आसपास ही मौजूद रहे। पास के ही एक घर में रहने वाली महिला ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा और तुरंत अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के कारण जहरीले सांपों का खेतों और आबादी वाले क्षेत्रों में आना बढ़ गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 06, 2025 05:45:43Bhilwara, Rajasthan:
\BFOR KGR NEWS\B
\BFOR KGR NEWS\B
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@ Bherulalluxkar
राज्य सरकार ने किया रक्षा बंधन पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान
भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ ने ने राजस्थान सरकार का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश विधि सलाहकार प्रभास चौधरी स्थानीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष तारा चस्ता इंद्र गुर्जर ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में 501 रुपए कार्यकर्ता सहायिकाओं को मिठाई के डिब्बा एवं एक-एक छाता रक्षाबंधन के त्यौहार के उपलक्ष में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को राजस्थान सरकार की ओर से दिया गया इसके लिए भारतीय मजदूर संघ से संबंध भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बाइट
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 06, 2025 05:45:36Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--धामपुर कालागढ़ मार्ग पर मरीज को लेने जा रही है एंबुलेंस पानी में फंसी। मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक पर आई थी ग्राम सरकडा़ चकराज मल से कॉल। ट्रैक्टर चालक गाड़ी को निकालने के लिए ले रहे हैं ₹500 का चार्ज। ट्रैक्टर चालक कर रहे हैं गाड़ी वालों से अवैध वसूली।इकड़ा नदी का का पानी आने से धामपुर के चारों ओर भरा पानी। लोगों के घरों में चार-चार फीट पानी है भरा हुआ। जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त।
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 06, 2025 05:45:28Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- आटा मिल मे हादसे से एक मजदूर की मौत
- आटा मशीन के फटने से पत्थर मजदूर के उपर गिरा
- मौके पर पहुंची पुलिस. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- आजमगढ़ निवासी 42 वर्षीय मुख्तार 15 सालो से मिल मे करता था काम
- मुख्तार की मौत की सुचना मिलने पर परिजनों मे मचा कोहराम
- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत इलाके की घटना.
Byte : परिजन
0
Report
SYSUNIL YADAV
FollowAug 06, 2025 05:45:22Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ANCHOR -------- प्रतापगढ़ से खबर है जहा अंतर्जपदीय चोरों और प्रतापगढ़ पुलिस से मुठभेड़ हुई है,ताजा मामला फतनपुर थाना के छानापार नहर का है जहा बीती रात चेकिंग के दौरान चोरों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई,मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर चोरों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया,एक चोर सुरेन्द्र गुप्ता के पैर में गोली लगी है,जिसको इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया,पुलिस ने इनके पास से चोरी की 5 बाइक,तमंचा ,कारतूस भी बरामद किया है,गिरफ्तार चोर प्रतापगढ़ शहर और अन्य जनपद में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे,जिसके बाद चोरी की बाइक को गांव इलाके में बेच दिया जाता था, बीती रात पुलिस चेकिंग कर रही थी,बाइक से तीन संदिग्ध आते हुए दिखाई पड़े,पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया,पुलिस की जवाबी फायरिंग में सुरेन्द्र के पैर में गोली लगी जबकि अन्य दो हरिओम और अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया गया,
बाइट ---- विनय प्रभाकर साहनी (सीओ रानीगंज)
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowAug 06, 2025 05:45:15Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name_Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के खमरिया थाना इलाके में शारदा नदी के पुल पर महिला अपनी मासूम बच्ची को छोड़कर लापता हो गई है। महिला ने बच्ची के पास पायल और 10 रुपए छोड़े है।आशंका जताई जा रही है कि महिला ने नदी में छलांग लगा कर तेज बहाव में बह गई है। बच्ची के सहारे पुलिस उसकी मां की पहचान में जुट गई है। सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर लोगों से पुलिस ने बच्ची से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है । फिलहाल अभी तक लापता अज्ञात महिला की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है ।
0
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowAug 06, 2025 05:38:23Mirzapur, Hathazari, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र (मीरजापुर) :गङ्गा अब भी खतरे के निशान से 2 फिट ऊपर है ।इस बाढ़ के बीच बच्चों का जानलेवा स्टंट देखने को मिल रहा है मीरजापुर में गंगा नदी खतरे की निशान से ऊपर बह रही है लेकिन जगह जगह कही राजपुर में हाई टेंशन पोल से तो कही नार घाट के छत से बाढ़ के पानी में छलांग लगा रहे है बच्चे । सब जगह गङ्गा का पानी भरा हुआ है कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना इस तरह कई घटना घट चुकी है ।
3
Report
STSumit Tharan
FollowAug 06, 2025 05:36:22Jhajjar, Haryana:
बहादुरगढ़ में बालाजी मंदिर तोड़ने के ख़िलाफ़ एकजुट हुए सामाजिक संगठन।
कसार गांव के पास बन रहा था बालाजी मंदिर।
डीटीपी विभाग ने मंदिर को अवैध बताते हुए तोड़ा है।
भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य जसबीर सैनी पर मंदिर की शिकायत कर तुड़वाने के आरोप।
जसबीर सैनी के ख़िलाफ़ शिकायत देने सेक्टर छह थाने पहुंचे सामाजिक संगठन।
मंदिर तोड़ने और तुड़वाने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग।
मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को भी की शिकायत।
भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मंदिर तोड़ने के ख़िलाफ़ हुए थाने मैं इकट्ठा।
मुख्यमंत्री से जसबीर सैनी और डीटीपी की शिकायत भी की।
एंकर:-
बहादुरगढ़ में बालाजी मंदिर तोड़ने के खिलाफ सामाजिक संगठन एकजुट हो रहे हैं। डीटीपी विभाग ने कसार गांव के पास बन रहे बालाजी मंदिर को अवैध बता कर पीला पंजा चलाया था और निर्माणाधीन मंदिर को तोड़ दिया गया। अब इसके खिलाफ शहर भर के सामाजिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारी सदस्य एवं बहादुरगढ़ नगर परिषद का चुनाव हार चुके एक पार्षद पर यह मंदिर तुड़वाने का आरोप लगा है। इसके खिलाफ बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 पुलिस स्टेशन में एक शिकायत भी दी गई है। इसके साथ ही डीटीपी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
दरअसल बहादुरगढ़ के कसार गांव के पास एक अवैध कालोनी काटी जा रही है और इसी के परिसर में एक बालाजी मंदिर भी बनाया जा रहा था। डीटीपी विभाग अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करने के लिए गयी थी। विभाग की टीम ने कॉलोनी के साथ-साथ निर्माणाधीन बालाजी मंदिर की दीवारों और पिलरों को गिरा दिया। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा। बहादुरगढ़ शहर के सामाजिक संगठनों ने डीटीपी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और बहादुरगढ़ के पूर्व पार्षद एवं नगर परिषद का पिछला चुनाव हार चुके भाजपा नेता जसबीर सैनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सामाजिक संगठनों ने मंदिर तोड़ने और तुड़वाने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 थाने में शहर भर के भाजपा नेता और सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। मंदिर तोड़ने और तुड़वाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली को भी शिकायत सौंपी गई है। एक तरफ जहां डीटीपी विभाग की टीम ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया है। जिसमें निर्माणाधीन बालाजी मंदिर पर भी कार्रवाई की गई है। तो वहीं इस कार्रवाई के पीछे भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं नगर परिषद का चुनाव हार चुके पूर्व परिषद जसवीर सैनी का नाम सामने आया है। ऐसे में अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।
बाइट:- सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय भाजपा नेता।
झज्जर
सुमित कुमार
4
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 06, 2025 05:35:40Dholpur, Rajasthan:
खेत में चर रही भैंसो के विवाद को लेकर झगड़ा,लाठी-डंडो के हमले में युवक घायल
सदर थाना क्षेत्र के तामोटी गांव की घटना,पुलिस कर रही मामले की जांच
बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र के तामोटी गांव में खेत में चर रही भैंसों को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग का मामला सामने आया है। घटना में एक पक्ष का युवक बुरी तरह घायल हुआ है। जिसे बाड़ी अस्पताल से धौलपुर जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा सदर थाने में रिपोर्ट दी है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार तामोटी गांव निवासी उदयभान का 21 वर्षीय पुत्र राहुल गुर्जर कछपुरा मोड तिवरिया के पास स्थित अपने खेतों में बाजरे की फसल को देखने गया था। जहां पास के गांव इब्राहिमपुर के मदन पुत्र प्यारे गुर्जर की भैंस खेत में चर रही थी। जिसका उसने विरोध किया और भैंसों को भागने लगा तो पास में खड़े लोगों द्वारा गालियां दी गई। जिससे झगड़ा हो गया।
इस दौरान इब्राहिमपुर से फोन करके कुछ लोगों को बुलाया और लाठी डंडों एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें राहुल पुत्र उदयभान बुरी तरह घायल हो गया। बाद में पहुंचे परिजनों ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया और घायल को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया है। घटना को लेकर घायल राहुल के ताऊ विजय सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है। सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
4
Report